Current affairs June 2019
31 जुलाई करंट अफेयर्स
👉🏿हाल ही में मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस कब मनाया गया - 23 जुलाई
👉🏿 हाल ही में रसगुल्ला को GI टैग दिया गया है यह किस राज्य के लोकप्रिय मिठाई है - ओडिशा
👉🏿 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ रक्षा सहयोग पर समझौता किया है - म्यानमार
👉🏿 हाल ही में किस देश के पूर्व डिफेंडर पैट्रिस एवला ने सन्यास की घोषणा की है - फ्रांस
👉🏿हाल ही में किस राज्य ने अपने सचिवालय का नाम बदलकर लोक सेवा भवन रखने की घोषणा की है - ओडिशा
👉🏿हाल ही में आयोजित वर्ल्ड डेट यूथ बैडमिंटन चैंपियनशिप में जेरलिन अनिका ने कौन सा पदक जीता - स्वर्ण
👉🏿हाल ही में 400 मीटर की बाधा दौड़ में विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया है - डालिलाह मोहम्मद ( इसके पहले यूलिया पेचोनकीना थी)
👉🏿 हाल ही में जीने दो नामक हेल्पलाइन किस राज्य सरकार ने शुरू की है - जम्मू कश्मीर
👉🏿हाल ही में मिस डेफ वर्ल्ड 2019 का खिताब किसने जीता- विदिशा बालियान
👉🏿हाल ही में स्काईडाइव करने वाले भारतीय सशस्त्र बल के पहले पायलट कौन बने हैं - तरुण चौधरी
👉🏿हाल ही में भारत नेपाल रसद शिखर सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया गया - नेपाल की राजधानी काठमांडू में
👉🏿हाल ही में हिमालयन कांक्लेव 2019 का आयोजन कहां किया गया है - उत्तराखंड
👉🏿 डोपिंग टेस्ट में नाकाम रहने के कारण बीसीसीआई ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को कितने महीने के लिए क्रिकेट से सस्पेंड किया - 8 महीना
👉🏿हाल ही में बीसीसीआई ने किस केंद्र शासित प्रदेश की टीम को मान्यता दी है - चंडीगढ़
👉🏿खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन किस शहर में किया जाएगा - गुवाहाटी
👉🏿किस भारतीय महिला मुक्केबाज ने 23वे प्रेसिडेंट्स कप में 51 kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है - मैरी कॉम
30 जुलाई करंट अफेयर्स
👉🏿हाल ही में विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया गया है - 28 जुलाई
👉🏿हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 का आयोजन कहाँ किया जाएगा - गुवाहाटी
👉🏿हाल ही में डोनकुपर राय का निधन हुआ है वह किस राज्य के मुख्यमंत्री थे - मेघालय
👉🏿हाल ही में जर्मन ग्रां किसने जीती है - मैक्स वरस्टप्पेन
👉🏿हाल ही में किसने पीपल्स चॉइस अवार्ड जीता - सुदर्शन पटनायक
👉🏿हाल ही में पांचवा अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है - राजगीर
👉🏿हाल ही में भारतीय सेना का अगला सैन्य संचालन महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है - एलजी परमजीत सिंह
👉🏿 हाल ही में किस राज्य में सातवें आर्थिक जनगणना शुरुआत हुई है - त्रिपुरा
👉🏿हाल ही में जर्मन टेनिस चैंपियनशिप किसने जीती है- निकोलस बेसिलाशविली
👉🏿 हाल ही में सीमा सुरक्षा बल के अगले महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा - V K जौहरी
👉🏿हाल ही में 44 में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ट्रिब्यूट एक्टर अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया जाएगा - मेरील स्ट्रीप
👉🏿हाल ही में गीता जयंती महोत्सव 2019 के लिए भागीरथी देश के रूप में किसे आमंत्रित किया गया है - नेपाल
👉🏿 भारतीय वायुसेना को कितने अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्राप्त हुए हैं - 4
👉🏿राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद हाल ही में कितने अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना हुए हैं - 3
👉🏿किस आईआईटी के द्वारा लो कास्ट सोलर सेल्स का निर्माण किया गया है- IIT हैदराबाद
👉🏿हाल ही में प्रकाशित बाघ अनुमानित रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल कितने बाघ हैं- 2967 (यह गणना प्रत्येक 4 वर्ष के अंतराल पर होता है )
👉🏿हाल ही में किस देश की कंपनी द्वारा भारतीय वायुसेना को 4 अपाचे हेलीकॉप्टर दिए गए हैं- USA कि बोइंग कंपनी
👉🏿हाल ही में किस न्यूज़ चैनल को चैंपियंस ऑफ इन्थोपी अवार्ड दिया गया है -डीडी न्यूज़ ( हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए)
👉🏿 विश्व गोल्फ चैंपियनशिप का का खिताब किस देश ने जीता है- ब्रुक्स कोएप्पा
👉🏿हाल ही में किस राज्य की क्रिकेट टीम को बीसीसीआई द्वारा मान्यता दी गई है- चंडीगढ़
👉🏿भारत नेपाल लॉजिस्टिक्स सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ - काठमांडू
👉🏿हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस देश के तीन दिवसीय यात्रा पर गए हैं - मोजांबिक
👉🏿किस महिला ने भारत के लिए पहली बार मिस डिफ वर्ल्ड 2019 का खिताब जीता है- विदिशा बलियाँन
👉🏿46 वां राष्ट्रीय महिला शतरंज चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता - भक्ति कुलकर्णी
29 जुलाई करंट अफेयर्स
👉🏿हाल ही में देश के सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी कौन बनी है- रिलायंस जिओ (दूसरे नंबर पर है- वोडाफोन आइडिया तीसरे नंबर पर - एयरटेल)
👉🏿 हाल ही में GIIS में भारत में कहाँ अपना स्मार्ट स्कूल शुरू करने की घोषणा की है - पुणे
👉🏿 हाल ही में सरकार ने कब से सभी टोल प्लाजा लेना को फास्टैग लेन बनाने की घोषणा की है - 1 दिसंबर
👉🏿हाल ही में शार्क व्यापार पर वैश्विक बैठक की मेजबानी किसने की है - कोची
👉🏿हाल ही में किस देश ने अंतरिक्ष आधारित निगरानी प्रणाली के लिए एयरइऑन के साथ समझौता किया है -भारत
👉🏿 हाल ही में आदित्य एल सौर मिशन लॉन्च करने की घोषणा किसने की है - इसरो
👉🏿हाल ही में बैंकिंग ढांचा आकर्ष 2022 किसने शुरू किया है - RBI
👉🏿हाल ही में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के कार्यान्वयन में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है- उत्तर प्रदेश
👉🏿हाल ही में विप्रो ने अपनी डिजिटल उत्पाद अनुपालन लैब कहाँ लांच की है - हैदराबाद
👉🏿 हाल ही में संजीव नारायणी को किस बैंक ने अपने कारोबार प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है- बंधन बैंक
👉🏿हाल ही में 32 वे इंटरनेशनल कांग्रेश ऑफ साइकोलॉजी 2020 का आयोजन कहां शुरू किया जाएगा - प्राग
👉🏿हाल ही में किस देश ने अपने तियागोंग 2 नामक प्रयोगशाला को नष्ट किया है - चीन
👉🏿हाल ही में कारगिल विश्व दिवस कब मनाया गया है - 26 जुलाई
👉🏿इसरो वर्ष 2020 तक कौन सा सौर मिशन लॉन्च करेगा- आदित्य L1
👉🏿हाल ही में किस कंपनी ने डिजिटल उत्पाद अनुपालन लैब लॉन्च किया है - विप्रो
👉🏿किस देश ने हाल ही में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है - इरान
👉🏿हाल ही में देश के सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी कौन बनी है- रिलायंस जिओ (दूसरे नंबर पर है- वोडाफोन आइडिया तीसरे नंबर पर - एयरटेल)
👉🏿 हाल ही में GIIS में भारत में कहाँ अपना स्मार्ट स्कूल शुरू करने की घोषणा की है - पुणे
👉🏿 हाल ही में सरकार ने कब से सभी टोल प्लाजा लेना को फास्टैग लेन बनाने की घोषणा की है - 1 दिसंबर
👉🏿हाल ही में शार्क व्यापार पर वैश्विक बैठक की मेजबानी किसने की है - कोची
👉🏿हाल ही में किस देश ने अंतरिक्ष आधारित निगरानी प्रणाली के लिए एयरइऑन के साथ समझौता किया है -भारत
👉🏿 हाल ही में आदित्य एल सौर मिशन लॉन्च करने की घोषणा किसने की है - इसरो
👉🏿हाल ही में बैंकिंग ढांचा आकर्ष 2022 किसने शुरू किया है - RBI
👉🏿हाल ही में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के कार्यान्वयन में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है- उत्तर प्रदेश
👉🏿हाल ही में विप्रो ने अपनी डिजिटल उत्पाद अनुपालन लैब कहाँ लांच की है - हैदराबाद
👉🏿 हाल ही में संजीव नारायणी को किस बैंक ने अपने कारोबार प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है- बंधन बैंक
👉🏿हाल ही में 32 वे इंटरनेशनल कांग्रेश ऑफ साइकोलॉजी 2020 का आयोजन कहां शुरू किया जाएगा - प्राग
👉🏿हाल ही में किस देश ने अपने तियागोंग 2 नामक प्रयोगशाला को नष्ट किया है - चीन
👉🏿हाल ही में कारगिल विश्व दिवस कब मनाया गया है - 26 जुलाई
👉🏿इसरो वर्ष 2020 तक कौन सा सौर मिशन लॉन्च करेगा- आदित्य L1
👉🏿हाल ही में किस कंपनी ने डिजिटल उत्पाद अनुपालन लैब लॉन्च किया है - विप्रो
👉🏿किस देश ने हाल ही में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है - इरान
26 जुलाई करंट अफेयर्स
👉🏿हाल ही में जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है -स्वीटजरलैंड (दूसरे नंबर पर है - स्वीडनऔर तीसरे नंबर पर है - यूएसए और भारत है - 52 वा नंबर पर )
👉🏿हाल ही में किस राज्य सरकार ने विधानसभा में ओबीसी आरक्षण विधेयक पास किया है- मध्य प्रदेश
👉🏿हाल ही में गृह सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- अजय कुमार भल्ला
👉🏿हाल ही में किस राज्य में पहली बार ड्रैगन पेड़ की प्रजाति पाई गयी है - असम
👉🏿हाल ही में रटगर हाउर का निधन हुआ है वह कौन थे- अभिनेता
👉🏿हाल ही में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कहाँ 100 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है- नोएडा
👉🏿 हाल ही में 15वें वित्त आयोग ने किस राज्य का तीन दिवसीय दौरा किया है- छत्तीसगढ़
👉🏿 हाल ही में किस राज्य सरकार ने निशागांधी संगीत पुरस्कार प्रदान किया है - केरल
👉🏿 हाल ही में DCC ने किस कंपनी पर 3050 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है - एयरटेल और वोडाफोन आइडिया
👉🏿हाल ही में एशियाई विकास बैंक ने किस राज्य में बिजली परियोजनाओं के लिए 1925 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है - त्रिपुरा
👉🏿हाल ही में चंद्रशेखर द लास्ट आईकॉन ऑफ आईडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स नामक पुस्तक का विमोचन किया है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
👉🏿हाल ही में भारतीय प्रीति पटेल को किस देश के गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है - ब्रिटेन
👉🏿हाल ही में बोरिस जॉनसन किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं - ब्रिटेन
👉🏿आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में कौन सा बल्लेबाज नंबर वन पर बरकरार है - विराट कोहली
👉🏿हाल ही में फायर एंड फ्यूरी वॉरियर्स पर एक पुस्तक को किसने जारी किया है - जनरल रणबीर सिंह
👉🏿कजाकिस्तान कप में शिव थापा ने कौन सा पदक जीता है - स्वर्ण पदक
👉🏿वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर रहा है - 52वां
👉🏿 हाल ही में ब्रिटेन के गृह सचिव कौन बनी है -भारतीय प्रीति पटेल
👉🏿यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए बनाई गई मंत्री स्तरीय समिति की अध्यक्षता कौन करेंगे - गृहमंत्री अमित शाह
👉🏿 किन खिलाड़ियों को मोहन बागान रत्न अवार्ड 2019 के लिए चुना गया है - केशव दत्त और प्रसून बनर्जी
👉🏿राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस संघ का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है - विवेक कोहली
25 जुलाई करंट अफेयर्स
👉🏿हाल ही में आयकर दिवस कब मनाया गया- 24 जुलाई
👉🏿हाल ही में जारी नवीनतम ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है - विराट कोहली (दूसरे नंबर पर है -केन विलियमसन )
👉🏿हाल ही में आईसीसी समिति का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया - अहसान मणि
👉🏿 हाल ही में एनपीसीआई ने वैश्विक Rupay कार्ड के लिए किसके साथ समझौता किया है - JCB इंटरनेशनल
👉🏿हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हुआ है - चीन
👉🏿हाल ही में Pay pal ने भारत में कहाँ अपने वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र की शुभारंभ किया है- हैदराबाद
👉🏿हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक जैसी जूट सामग्री विकसित की है - बांग्लादेश
👉🏿हाल ही में भारत में पहली बार अंतरिक्ष युद्ध अभ्यास Ind space Ex का संचालन करने की घोषणा किसने की है - रक्षा मंत्रालय
👉🏿हाल ही में सरकार ने कब तक 40000 मेगावाट की रूपटॉप सोलर परियोजना स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया - 2022
👉🏿हाल ही में डेजन पापिक को किस देश के टेबल टेनिस के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है - भारत
👉🏿हाल ही में फॉर्चून ग्लोबल 500 सूची में शामिल होने वाले शीर्ष भारतीय कंपनी कौन बनी है - RIL
👉🏿 हाल ही में बंगाल ओपन स्क्वैश पुरुष खिताब किसने जीता - अभय सिंह
👉🏿हाल ही में जगदीप धनखड़ हो किस राज्य का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया- पश्चिम बंगाल
👉🏿 हाल ही में भारत में डेजन पापिक को किस खेल के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है - टेबल टेनिस
👉🏿हाल ही में गुटनिरपेक्ष आंदोलन के मंत्री स्तरीय बैठक कहां आयोजित की गई है- वेनेजुएला
👉🏿फॉर्चून ग्लोबल 500 कंपनी की सूची में कौन से कंपनी शीर्ष भारतीय कंपनी बनी है - रिलायंस इंडस्ट्रीज
👉🏿हाल ही में आचार्य देवव्रत किस राज्य के नए राज्यपाल बने हैं - गुजरात
👉🏿हाल ही में कलराज मिश्र किस राज्य के नए राज्यपाल बने हैं - हिमाचल प्रदेश
24 जुलाई करंट अफेयर्स
👉🏿हाल ही में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया गया - 23 जुलाई
👉🏿हाल ही में स्थानीय लोगों के लिए 75% निजी नौकरियां आरक्षित करने वाला पहला राज्य कौन बना है - आंध्र प्रदेश
👉🏿 हाल ही में ब्रिटिश ओपन गोल्फ खिताब किसने जीता है- शेन लॉरी
👉🏿 हाल ही में आयी RBI की रिपोर्ट के अनुसार ATM धोखाधड़ी में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है - महाराष्ट्र
👉🏿हाल ही में पीटर मैकनामारा का निधन हुआ है वे कौन थे- टेनिस खिलाड़ी
👉🏿हाल ही में किस कंपनी ने क्लिक्स फाइनेंस के साथ साझेदारी की है - Paytm
👉🏿 हाल ही में बोरियस जॉनसन किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं- ब्रिटेन
👉🏿हाल ही में हुए 21 वें राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में हरमीत देसाई ने कौन सा पदक जीता - स्वर्ण पदक
👉🏿हाल ही में अगले थल सेना के उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया - एमएम नरवाना
👉🏿हाल ही में हॉल ऑफ फेम टेनिस चैंपियनशिप खिताब किसने जीता -जॉन इस्नर
👉🏿 हाल ही में जापान ओपन BWF वर्ल्ड टूर में भारत की मेजबानी कौन करेगा - पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत
👉🏿हाल ही में किस देश ने क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है - भारत
👉🏿भारतीय राष्ट्रीय ध्वज किस दिन मनाया गया - 22 जुलाई
👉🏿 चंद्रयान 2 मिशन के लिए किस ईंधन का प्रयोग किया गया है - UDMH
👉🏿ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री किनको नियुक्त किया गया - बोरिस जॉनसन
23 जुलाई करंट अफेयर्स
👉🏿हाल ही में जगदीश धनगड़ को किस राज्य का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है - पश्चिम बंगाल
👉🏿हाल ही में चंद्रयान 2 को सफलतापूर्वक कहां से लांच किया गया है - श्री हरिकोटा (आंध्र प्रदेश)
👉🏿 हाल ही में संगीत कलानिधि पुरस्कार के लिए किसे नियुक्त किया गया है - एस सौम्या
👉🏿हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार FDI प्रवाह में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है - 79%
👉🏿हाल ही में पांचवें अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो का शुभारंभ कहां हुआ है - नई दिल्ली
👉🏿हाल ही में राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया है - अजय भादू
👉🏿हाल ही में मिस्टर साउथ एशिया का खिताब किसने जीता है - रविंद्र कुमार मलिक
👉🏿हाल ही में मेडिसिन फॉर्म स्कार्क नामक प्रोजेक्ट किस राज्य सरकार ने शुरू किया - तेलगांना
👉🏿 हाल ही में प्रेसिडेंट्स कप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बॉक्सर कौन बने हैं- शिवा थापा
👉🏿 हाल ही में इंडोनेशिया ओपन खिताब किसने जीता है - अकाने यामागुची
👉🏿हाल ही में हिमा दास ने चेक गणराज्य में 400 मीटर दौड़ में कौन सा पदक जीता - स्वर्ण
👉🏿हाल ही में Def Expo 2020 की मेजबानी कौन सा शहर करेगा - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
👉🏿हाल ही में फागू चौहान को किस राज्य के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है - बिहार
👉🏿 शूटिंग जूनियर विश्वकप में ऐश्वर्या प्रताप सिंह ने कौन सा पदक जीता - स्वर्ण पदक
👉🏿हाल ही में किस भारतीय बॉडी बिल्डर ने मिस्टर साउथ एशिया का खिताब जीता है - रविंद्र कुमार मलिक
👉🏿 प्रेसिडेंट्स कप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बॉक्सर कौन बने हैं - शिव थापा
👉🏿 हाल ही में भारत का दूसरा चन्द्रमा अभियान चंद्रयान 2 कब लॉन्च किया गया - 22 जुलाई 14 बजकर 43 मिनट पर
👉🏿हाल ही में पांचवें अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो का आरंभ कहां किया गया -नई दिल्ली
👉🏿हाल ही में संगीत कलानिधि पुरस्कार किसे प्रदान किया गया- एस सौम्या
22 जुलाई करंट अफेयर्स
👉🏿हाल ही में किस IIT ने टेक MBA प्रोग्राम शुरू किया है - मद्रास
👉🏿हाल ही में भारत का पहला गार्वेज कैफे कहां शुरू किया गया है - छत्तीसगढ़
👉🏿हाल ही में दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस बॉर्डर पाइप लाइन भारत और किस देश के बीच शुरू होगी - नेपाल
👉🏿हाल ही में MSME की ऋण क्षमता में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है - गुजरात
👉🏿हाल ही में भारत पे ने अपना उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया है - अभिषेक शर्मा (भारत पे का ब्रांड अंबेसडर हैं - सलमान खान)
👉🏿 हाल ही में NSG सुविधा का उद्घाटन किया है - स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह
👉🏿हाल ही में भारत का पहला स्पेस टेक पार्क कहाँ स्थापित किया जाएगा - केरल
👉🏿हाल ही में ISSF जूनियर विश्वकप में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने कौन सा पदक जीता है- स्वर्ण पदक (यह जर्मनी में हो रहा है )
👉🏿हाल ही में किस बैंक ने मनी बैंक क्रेडिट कार्ड लांच किया है- HDFC बैंक
👉🏿हाल ही में किस बैंक ने इंस्ट्रा BIZ बैंकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है - ICICI बैंक
👉🏿 हाल ही में किस राज्य के स्कूलों में हैपिनेस उत्सव शूरू हुआ है- दिल्ली
👉🏿हाल ही में ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय हैं - सचिन तेंदुलकर
👉🏿एक महीने के भीतर पांचवा स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन बनी - हिमा दास
👉🏿 एयर इंडिया को बेचने के लिए पुनर्गठीत की गई समिति के नए अध्यक्ष कौन है- गृह मंत्री अमित शाह
👉🏿भारत को TB मुक्त कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने किसके साथ समझौता किया है - आयुष मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय और रेलवे मंत्रालय
👉🏿अंतरमहाद्वीपीय 2019 फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता - उत्तर कोरिया
👉🏿 वैश्विक नवाचार सूचकांक किसके द्वारा लांच किया जाएगा- रेल मंत्री पीयूष गोयल
👉🏿 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किस योजना का शुभारंभ किया जाएगा -परामर्श
[20/07, 10:25 PM] Prem Kumar: विभिन्न राज्य के नये राज्यपाल
1.बिहार के नए राज्यपाल - फागु चौहान
2.बंगाल के नए राज्यपाल- दिप धनखड़
3.उत्तर प्रदेश के नए राज्यपाल- आनंदीबेन पटेल 4.मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल- लालजी टंडन
5.नागालैंड के नए राज्यपाल- आर एन रवि
6.त्रिपुरा के नए राज्यपाल - रमेश बैश
7.छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल- अनुसुइया उईके
8.आंध्रप्रदेश के नए राज्यपाल- विश्व भूषण हरिचंद्रन
[21/07, 10:18 AM] Prem Kumar:
👉🏿हाल ही में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस कब मनाया गया है- 20 जुलाई
👉🏿हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने विजय ज्योति प्राप्त की है- हिमाचल प्रदेश
👉🏿हाल ही में भारत और किस देश के बीच हैंड इन हैंड सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया है- चीन
👉🏿हाल ही में फागू चौहान को किस राज्य का राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया- बिहार
👉🏿 हाल ही में अफ्रीका कप ऑफ नेशंस का खिताब किसने जीता- अल्जीरिया
👉🏿 हाल ही में इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट किसने जीता - उत्तर कोरिया को (ताजिकिस्तान को हराकर)
👉🏿 हाल ही में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स कौन लांच करेगा - उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
👉🏿हाल ही में किसे पनामा में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है - उपेंद्र सिंह रावत
👉🏿 हाल ही में 21वीं कोमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप किसने जीती है - भारत (इंग्लैंड को हराकर)
👉🏿 हाल ही में AIFF गोल्डन बेबी लीग हैंड बुक किसने लांच किया है - खेल मंत्री किरण रिजिजू
👉🏿हाल ही में संजीव कुमार सिंगला को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया - इजराइल
👉🏿हाल ही में गरुड़ 6 अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया है - फ्रांस
👉🏿हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं - बर्नार्ड अरनॉल्ट
1.बिहार के नए राज्यपाल - फागु चौहान
2.बंगाल के नए राज्यपाल- दिप धनखड़
3.उत्तर प्रदेश के नए राज्यपाल- आनंदीबेन पटेल 4.मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल- लालजी टंडन
5.नागालैंड के नए राज्यपाल- आर एन रवि
6.त्रिपुरा के नए राज्यपाल - रमेश बैश
7.छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल- अनुसुइया उईके
8.आंध्रप्रदेश के नए राज्यपाल- विश्व भूषण हरिचंद्रन
[21/07, 10:18 AM] Prem Kumar:
👉🏿हाल ही में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस कब मनाया गया है- 20 जुलाई
👉🏿हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने विजय ज्योति प्राप्त की है- हिमाचल प्रदेश
👉🏿हाल ही में भारत और किस देश के बीच हैंड इन हैंड सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया है- चीन
👉🏿हाल ही में फागू चौहान को किस राज्य का राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया- बिहार
👉🏿 हाल ही में अफ्रीका कप ऑफ नेशंस का खिताब किसने जीता- अल्जीरिया
👉🏿 हाल ही में इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट किसने जीता - उत्तर कोरिया को (ताजिकिस्तान को हराकर)
👉🏿 हाल ही में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स कौन लांच करेगा - उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
👉🏿हाल ही में किसे पनामा में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है - उपेंद्र सिंह रावत
👉🏿 हाल ही में 21वीं कोमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप किसने जीती है - भारत (इंग्लैंड को हराकर)
👉🏿 हाल ही में AIFF गोल्डन बेबी लीग हैंड बुक किसने लांच किया है - खेल मंत्री किरण रिजिजू
👉🏿हाल ही में संजीव कुमार सिंगला को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया - इजराइल
👉🏿हाल ही में गरुड़ 6 अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया है - फ्रांस
👉🏿हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं - बर्नार्ड अरनॉल्ट
20 जुलाई करंट अफेयर्स
👉🏿 हाल ही में भारत का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर कौन बना है- रिलायंस जिओ
( पहले नंबर पर है -वोडाफोन आइडिया , तीसरा नंबर पर- एयरटेल )
👉🏿हाल ही में कारगिल द अनटोल्ड स्टोरी फ्राम द वार नामक पुस्तक का विमोचन किया गया है इसके लेखक कौन हैं - रचना बिष्ट रावत
👉🏿हाल ही में किस देश ने रेलवे लाइन अपग्रेडेशन के लिए भारत के साथ समझौता किया है- श्रीलंका
👉🏿हाल ही में किस राज्य सरकार ने 2 नए जिलों के गठन की घोषणा की है - तमिलनाडु
👉🏿 हाल ही में IAAF वेटरन पिन के लिए किसे नामांकित किया गया है - पीटी ऊषा
👉🏿हाल ही में ICC ने किस देश के क्रिकेट को निलंबित किया है - जिंबाब्वे
👉🏿हाल ही में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम दीछारम्य का अनावरण किसने किया है - रमेश पोखरियाल निशंक
👉🏿हाल ही में प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -विवेक कुमार
👉🏿हाल ही में ISSF जूनियर विश्व कप में सरबजोत सिंह ने कौन सा पदक जीता है - स्वर्ण पदक (यह जर्मनी में खेला जा रहा है )
👉🏿हाल ही में किस राज्य सरकार MSME ने विकास के लिएNSE के साथ समझौता किया है- हरियाणा
👉🏿हाल ही में ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय कौन बने हैं -सचिन तेंदुलकर (इसके पहले पांचवें थे राहुल द्रविड़ )
👉🏿हाल ही में 10 वें जागरण फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कहां हुआ है - नई दिल्ली (उद्घाटन किसने किया है - प्रकाश जावडेकर )
👉🏿राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद 28 जुलाई 2019 से कितने अफ्रीकी देशों का दौरा किया है - 3
👉🏿US क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच किसे नियुक्त किया गया है- किरण मोरे
👉🏿केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कब तक टीवी मुक्त भारत के दिशा में प्रयासों को मजबूत करने के लिए आयुष , रक्षा और रेलवे के मंत्रालयों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - 2025
👉🏿किस राज्य सरकार ने ब्रिटिश काउंसिल के साथ पॉलिटेक्निक छात्रों को अंग्रेजी कौशल प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - पश्चिम बंगाल
👉🏿 2880 मेगावाट के दिबांग बहुउदेशिय परियोजना के व्यय के लिए मंत्रिमंडल ने 1600 करोड़ रुपये की मंजूरी किए हैं यह परियोजना किस भारतीय राज्य में है - अरुणाचल प्रदेश
👉🏿प्रधान मंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना किसके परिवहन से संबंधित है - कुकिंग गैस
👉🏿 ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी भ्रष्टाचार सूचकांक 2018 में भारत की रैंकिंग क्या है - 81 वाँ
👉🏿हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस देश के साथ पारे ( मरकरी ) के प्रभाव को रोकने के लिए एक नई परियोजना शूरुआत की है - जापान
👉🏿डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु किस बैंक ने ऑनलाइन लेन-देन पर लागू सभी शुल्क हटाने की घोषणा की है- एस बी आई
19 July current affairs
👉🏿हाल ही में नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है - 18 जुलाई
( नेल्सन मंडेला साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति थे)
👉🏿 हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं -- बर्नार्ड अर्नोल्ट
( पहले नम्बर पर बने हैं- पेफ बेरोस
तीसरे पर बिल गेट्स है)
👉🏿हाल ही में इंटरनेट साथी कार्यक्रम का विस्तार किस राज्य में किया जाएगा - पंजाब और उड़ीसा
👉🏿हाल ही में ए डी बी ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत के जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है- 7%
👉🏿 हाल ही में डब्ल्यू एच ओ ने किस देश में वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया- कांगो
👉🏿 हाल ही में ISA में शामिल होने वाला 76 वां देश कौन बना है - पलाऊ ( ISA- international solar Alliance)
👉🏿हाल ही में ISSF जूनियर विश्व कप में अनीश भनवाला ने कौन सा पदक जीता है - स्वर्ण
👉🏿हाल ही में किस राज्य में दिबांग बहुउद्देश्यीय परियोजना को मंजूरी दी गई है - अरुणाचल प्रदेश
👉🏿हाल ही में ताबोर एथलेटिक्स में हीमा दास ने कौन सा पदक जीता - स्वर्ण
👉🏿हाल ही में हिमालयी राज्य सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा - उत्तराखंड
👉🏿हाल ही में किस राज्य सरकार ने शहीद जवानों के परिवार के लिए आर्थिक सहायता में वृद्धि की है - महाराष्ट्र
👉🏿हाल ही में हायी ब्रांड फिनेन्स इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड कौन बना है - टाटा
(दूसरे नंबर पर है - एलआईसी
👉🏿 ISSF विश्व कप 2020 की मेजबानी कौन करेगा - भारत
👉🏿 हाल ही में किसे सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यकरण न्यायालय के अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है- ए के सिकरी
👉🏿घाना, युगाना और पाकिस्तान के 21वें राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप से बाहर होने के बाद कुल कितने देश में इसमें भाग ले रहे हैं - 12
👉🏿हाल ही में चेक गणराज्य में टाबोर एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है - हिमा दास
👉🏿 इसरो द्वारा चंद्रयान 2 किस तारीख को लांच करेगा- 22 जुलाई
👉🏿प्रत्येक वर्ष 18 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है- नेलसन मंडेला दिवस
👉🏿 भारत ने किस देश के साथ चिकित्सा , 3D बायोप्रिंटिंग एवं सूचना प्रौद्योगिकी आदान प्रदान हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किया है - अमेरिका
👉🏿हाल ही में जलवायु और स्वच्छ वायु संघ शामिल होने वाला विश्व का 65 वां देश कौन सा बन गया है- भारत
👉🏿हाल ही में किस राज्य सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवार को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 25 लाख से बढ़ाकर ₹1 करोड़ कर दिया है - महाराष्ट्र
👉🏿 किस भारतीय खिलाड़ी ने बीते 15 दिन में चौथा स्वर्ण पदक जीत लिया है- हिमा दास
👉🏿 हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने 15वें वित्त आयोग के कार्यकाल को कब तक बढ़ाने में बढ़ाने की मंजूरी दे दी है- 30 नवंबर
👉🏿 एशियाई विकास बैंक ने वित्त वर्ष 2019- 20 के लिए जीडीपी वृद्धि दर को 7.2% से घटाकर कितना कर दिया है - 7%
👉🏿किस दिन को विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के रूप में मनाया गया है - 17 जुलाई
👉🏿 किस भारतीय ने जर्मनी में आयोजित ISSF जूनियर विश्वकप के शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है - अनीश भनवाला
👉🏿 भारत के किस अभियान को पेसिफिक एशिया ट्रेबल एसोसिएशन गोल्ड अवार्ड 2019 दिया गया है - फाहद द इनक्रेडिबल
प्रश्न का जवाब दें कमेंट बॉक्स में
1. हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने आयुष कल्याण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है? -
2. केंद्र सरकार ने किस वायरस के लिए सितंबर 2019 तक सभी राज्यों में टीकाकरण अभियान लागू करने की घोषणा की है?-
3.हाल ही में किस देश ने फेसबुक पर मार्ग 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है?
18 जुलाई 2019
👉🏿हाल ही में अनुसुइया उइके को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है - छत्तीसगढ़
👉🏿 हाल ही में अमेरिका ने किस देश के सेना प्रमुख पर प्रतिबंध लगाया है- म्यानमार
👉🏿हाल ही में क्रिस्टीन लेगार्ड ने किसके एम डी के पद से इस्तीफा दिया - IMF
👉🏿हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने आयुष कल्याण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है - 4200
👉🏿 हाल ही में पर्नेल वाईटेकर का निधन हुआ है वह कौन थे- मुक्केबाजी
👉🏿हाल ही में किस देश के एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने भारतीय नौसेना के लिए साथ समझौता किया है - इजराइल
👉🏿हाल ही में भारत ब्रिटेन संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की 13 वीं बैठक कहां आयोजित हुई है - लंदन
👉🏿हाल ही में चीन ने किस देश को P625 युद्धपोत उपहार में दिया - श्रीलंका
👉🏿हाल ही में किसे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - रोहन बोपना और स्मृति मंधाना
👉🏿हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहाँ जन जागृति अभियान शुरू किया है - दिल्ली
👉🏿हाल ही में हुए 21 वें कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत कहां हुई है - कटक (ओडिशा)
👉🏿 हाल ही में यूरोपियन संघ आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया - उर्सुला वान डेर लेवन
👉🏿ISSF विश्व कप 2020 की मेजबानी कौन देश करेगा - भारत
👉🏿हाल ही में 21 वीं कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत किस स्थान में हुई है - कटक (उड़ीसा)
👉🏿 हाल ही में सिंगापुर इंटरनेशनल कमर्शियल कोर्ट का अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है -जस्टिस एके सीकरी
👉🏿किस मंत्रालय ने दिल्ली में जन जागृति अभियान शुरू किया - स्वास्थ्य मंत्रालय
👉🏿भारत ब्रिटेन संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की 13 वीं बैठक कहां आयोजित की गई है- लंदन
👉🏿हाल ही में छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया- अनुसुइया उइके
👉🏿भारत तथा उज्वेकिस्तान के बीच आतंकवाद पर संयुक्त बैठक का आयोजन कहां किया गया है- नई दिल्ली
👉🏿हाल ही के खबरों में रहे सुबनसिरी जल विद्युत परियोजना का संबंध किस देश से है - असम अरुणाचल प्रदेश
👉🏿हाल ही में चर्चा में रहे व्हाइट लेबल एटीएम का क्या आश्य है- गैर बैंक संस्था द्वारा संचालित एटीएम
👉🏿केंद्र सरकार ने किस वायरस के लिए सितंबर 2019 तक सभी राज्यों में टीकाकरण अभियान लागू करने की घोषणा की है- रोटा वायरस
👉🏿किस देश की एयरोस्पेस एजेंसी ने भारतीय नौसेना के साथ $50 मिलियन का समझौता किया है - इजरायल
👉🏿किस देश ने डाटा सुरक्षा कारणों को लेकर फेसबुक पर 5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है- अमेरिका
👉🏿हाल ही में अनुसुइया उइके को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है - छत्तीसगढ़
👉🏿 हाल ही में अमेरिका ने किस देश के सेना प्रमुख पर प्रतिबंध लगाया है- म्यानमार
👉🏿हाल ही में क्रिस्टीन लेगार्ड ने किसके एम डी के पद से इस्तीफा दिया - IMF
👉🏿हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने आयुष कल्याण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है - 4200
👉🏿 हाल ही में पर्नेल वाईटेकर का निधन हुआ है वह कौन थे- मुक्केबाजी
👉🏿हाल ही में किस देश के एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने भारतीय नौसेना के लिए साथ समझौता किया है - इजराइल
👉🏿हाल ही में भारत ब्रिटेन संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की 13 वीं बैठक कहां आयोजित हुई है - लंदन
👉🏿हाल ही में चीन ने किस देश को P625 युद्धपोत उपहार में दिया - श्रीलंका
👉🏿हाल ही में किसे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - रोहन बोपना और स्मृति मंधाना
👉🏿हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहाँ जन जागृति अभियान शुरू किया है - दिल्ली
👉🏿हाल ही में हुए 21 वें कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत कहां हुई है - कटक (ओडिशा)
👉🏿 हाल ही में यूरोपियन संघ आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया - उर्सुला वान डेर लेवन
👉🏿ISSF विश्व कप 2020 की मेजबानी कौन देश करेगा - भारत
👉🏿हाल ही में 21 वीं कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत किस स्थान में हुई है - कटक (उड़ीसा)
👉🏿 हाल ही में सिंगापुर इंटरनेशनल कमर्शियल कोर्ट का अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है -जस्टिस एके सीकरी
👉🏿किस मंत्रालय ने दिल्ली में जन जागृति अभियान शुरू किया - स्वास्थ्य मंत्रालय
👉🏿भारत ब्रिटेन संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की 13 वीं बैठक कहां आयोजित की गई है- लंदन
👉🏿हाल ही में छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया- अनुसुइया उइके
👉🏿भारत तथा उज्वेकिस्तान के बीच आतंकवाद पर संयुक्त बैठक का आयोजन कहां किया गया है- नई दिल्ली
👉🏿हाल ही के खबरों में रहे सुबनसिरी जल विद्युत परियोजना का संबंध किस देश से है - असम अरुणाचल प्रदेश
👉🏿हाल ही में चर्चा में रहे व्हाइट लेबल एटीएम का क्या आश्य है- गैर बैंक संस्था द्वारा संचालित एटीएम
👉🏿केंद्र सरकार ने किस वायरस के लिए सितंबर 2019 तक सभी राज्यों में टीकाकरण अभियान लागू करने की घोषणा की है- रोटा वायरस
👉🏿किस देश की एयरोस्पेस एजेंसी ने भारतीय नौसेना के साथ $50 मिलियन का समझौता किया है - इजरायल
👉🏿किस देश ने डाटा सुरक्षा कारणों को लेकर फेसबुक पर 5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है- अमेरिका
करंट अफेयर्स 17 जुलाई 2019
👉🏿हाल ही में सिंगापुर इंटरनेशनल कमर्शियल कोर्ट का अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है - जस्टिस ए के सीकरी
👉🏿हाल ही में इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा- पीवी सिंधु
👉🏿 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया भर में कितने मिलियन लोगों को भूख से पीड़ित घोषित किया है - 821 मिलियन
👉🏿हाल ही में भारत के कितने समुद्र तटों को बल्लू फ्लैग प्रमाणीकरण के लिए चुना गया है- 12
👉🏿हाल ही में फर्नांडो कार्बेटो का निधन हुआ है वह कौन थे- वैज्ञानिक (जिन्होंने कंप्यूटर और मोबाइल में पासवर्ड का आविष्कार किया)
👉🏿हाल ही में बाबा गुरु नानक विश्वविद्यालय की आधारित किस देश में रखी गई है - पाकिस्तान
👉🏿ISSF विश्व कप 2020 की मेजबानी कौन करेगा - भारत
👉🏿 हाल ही में किस देश ने फेसबुक पर मार्ग 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है - US
👉🏿हाल ही में किसे IOC स्पोर्टस पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में चुना गया है- शरथ कमल
👉🏿हाल ही में ला ट्रॉब विश्वविद्यालय ने किसे मानद की उपाधि से सम्मानित करने की घोषणा की है - शाहरुख खान
👉🏿 हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने किस राज्य को 250 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया है - केरल
👉🏿 हाल ही में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों की सूची में भारत के कितने हवाई अड्डों को शामिल किया गया है - 2
👉🏿 राष्ट्रीय कौशल विकास निगम को साथ साझेदारी में किस ऐप ने skills 4 all इन ऐप का अभियान शुरू किया है - टिक टॉक
👉🏿हाल ही में किस शहर ने पहले इबोला मामले की पुष्टि की गई है - गौमा
👉🏿किस भारतीय को वर्ल्ड बैंक का एमडी और CFO नियुक्त किया गया है - अंशुला कांत
👉🏿हाल ही में किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने आठवीं से बारहवीं तक वैकल्पिक विषय के तौर पर मैथिली को शामिल किए जाने की घोषणा की है- दिल्ली सरकार
👉🏿आईसीसी ने हाल ही में विश्व कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा की है इस में किन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया -जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा
👉🏿खर्ची पूजा किस राज्य में मनाया गया -त्रिपुरा
👉🏿हाल ही में किस देश ने 5 महीने बाद अपना एयर स्पेस भारत के लिए खोल दिया है - पाकिस्तान
👉🏿कौन सा देश अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी विश्व कप 2020 की मेजबानी करेगा - भारत
Current affairs 2019 16 जुलाई
👉🏿हाल ही में विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया गया है -15 जुलाई
👉🏿हाल ही में कलराज मिश्र को किस राज्य के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है - हिमाचल प्रदेश
👉🏿हाल ही में चंद्रकांत कावलेकर को किस राज्य का उप मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है - गोवा
👉🏿हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार PMSYN में कितने लाख लोगों का नामांकन किया है- 30 लाख
👉🏿 हाल ही में किस देश ने 14 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया है - फ्रांस
👉🏿हाल ही में किरण मोरे को किस देश के क्रिकेट टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है - US
👉🏿 हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 किसने जीता - इंग्लैंड
👉🏿 हाल ही में HM इरशाद का निधन हुआ है वह किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे - बांग्लादेश
👉🏿हाल ही में ब्रिटिश ग्रां प्री 2019 किसने जीता है - लुइस हैमिल्टन
👉🏿हाल ही में ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में गौरव राणा ने कौन सा पदक जीता - स्वर्ण
👉🏿हाल ही में कहां इंडिया हाउस की स्थापना की जाएगी - टोकयो
👉🏿हाल ही में IFFI का गोल्डन जुबली संस्करण कहां मनाया जाएगा - पणजी
👉🏿हाल ही में जल नीति बनाने वाला पहला राज्य कौन है - मेघालय
👉🏿US क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच किसे नियुक्त किया गया है- किरण मोरे
👉🏿एम श्री शंकर ने एथलेटिक्स में लंबी कूद में कौन सा पदक जीता- स्वर्ण पदक
👉🏿 आई सी सी वर्ल्ड कप 2010 का किस देश में खेला जाएगा - भारत
15 जुलाई 2019
👉🏿हाल ही में जल नीति बनाने वाला पहला राज्य कौन बना है- मेघालय
👉🏿हाल ही में वार्षिक गांधी मंडेला शांति पदक 2019 किसे दिया गया है - थिंच नाथ खान
👉🏿हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत में होमीसाइड की दर में कितने प्रतिशत की कमी आई है - 10%
👉🏿हाल ही में किस देश ने GAFA ( Google Apple Facebook Amazon) कर लागू किया है- फ्रांस
👉🏿हाल ही में किस देश में पोर्ट इंटीग्रिटी कैंपेन शुरू किया गया है- भारत
👉🏿हाल ही में भारत की पहली इथेनॉल आधारित मोटरसाइकिल किसने लांच की है-TVS
👉🏿 हाल ही में किस देश ने सौर प्रणाली की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए हायाबुसा 2 अंतरिक्ष यान उतारा है - जापान
👉🏿 हाल ही में किस देश ने स्पेस टेलीस्कोप लॉन्च किया है- रूस
👉🏿हाल ही में वित्तीय उत्पादों के लिए सैमसंग ने किस कंपनी के साथ समझौता किया है -पैसा बाजार डॉट कॉम
👉🏿हाल ही में एक्सिस बैंक ने किस देश के साथ 124 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण समझौता किया है - पापुआ न्यू गिनी और सेनेगल
👉🏿हाल ही में 2019 का महिला एकल विंबलडन खिताब किसने जीता है - सिमोन हेलेप
👉🏿 हाल ही में किस देश ने अपने संविधान में संशोधन किया है- उत्तर कोरिया
👉🏿हाल ही में शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य कौन बना है -चंडीगढ़
👉🏿जल संरक्षण को सुनिश्चित करने वाला पहला राज्य कौन बना है - मेघालय
👉🏿हाल ही में किस बॉक्सर ने लगातार 11वीं बार प्रो बाउट खिताब जीता है - विजेंद्र सिंह
👉🏿हाल ही में किस महिला खिलाड़ी ने पहला विम्बलडन खिताब जीता - सिमोना हालेप
👉🏿UN के अनुसार भारत ने वर्ष 2006 से 2016 के बीच कितने मिलियन लोगो को गरीबी से बाहर निकाला हैं- 271
👉🏿हाल ही में पैसा bazar.com के साथ किस कंपनी ने साझेदारी की है - सैमसंग
👉🏿गांधी मंडेला शांति पदक 2019 किसे प्रदान किया गया है- चिथ नात हन
👉🏿महिला स्टार्टअप शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन कहां किया जाएगा- कोच्चि (केरल)
👉🏿भारत और USTR के बीच 2 पछिय वार्ता कहां आयोजित की गई- नई दिल्ली
14 जुलाई 2019
👉🏿हाल ही में शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य कौन बना है - चंडीगढ़
👉🏿हाल ही में अंतरिक्ष सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है - रूस
👉🏿हाल ही में अंशुला कांत को किस बैंक का एमडी एंड CFO नियुक्त किया गया है - वर्ल्ड बैंक
👉🏿हाल ही में किस राज्य सरकार ने जल बचाओ दिवस मनाया है - पश्चिम बंगाल
👉🏿हाल ही में सी कपूर का निधन हुआ है यह कौन थे - पूर्व BSFI सचिव
👉🏿हाल ही में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत पहली ट्रेन का शुभारंभ कहां से हुआ - सफदरजंग दिल्ली
👉🏿 हाल ही में किसने अमेरिकन सॉफ्टवेयर कंपनी रैड हैड इंक अधिग्रहण किया-IBM
👉🏿 हाल ही में रशीद खान को किस देश के क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है- अफगानिस्तान
👉🏿हाल ही में आस्ट्रेलियन ओपन में किसने कांस्य पदक जीता है - जी सचियान एवम एंथनी अमलराज
👉🏿हाल ही में डॉक्यूमेंट्री फिल्म क्लब का शुभारंभ कहां किया गया है - मुंबई
👉🏿हाल ही में किस राज्य सरकार ने 8.3 लाख घरों के निर्माण की घोषणा की है- पश्चिम बंगाल
👉🏿हाल ही में कृषि व्यवस्था उध्वन केंद्र का शुभारंभ कहां किया गया है- छत्तीसगढ़
👉🏿हाल ही में किस देश ने अपने संविधान में संशोधन किया है - उत्तर कोरिया
13 जुलाई
👉🏿हाल ही में किस राज्य में महिला स्टार्टअप शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन हुआ है- केरल
👉🏿हाल ही में किस देश ने अपने संविधान में संशोधन किया है- उत्तर कोरिया
👉🏿 हाल ही में प्रवासी भारतीय मामलों के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -विकास स्वरूप
👉🏿हाल ही में किस राज्य सरकार ने राजघाट पावर प्लांट को सोलर पार्क में बदलने की घोषणा की है- दिल्ली
👉🏿हाल ही में सोमेंद्रनाथ कुंडू का निधन हुआ है वह कौन थे- क्रिकेटर
👉🏿हाल ही में ऑडी इंडिया के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -बलबीर सिंह दिलन
👉🏿हाल ही में मीडिया की स्वतंत्रता पर पहला वैश्विक सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है -लंदन
👉🏿हाल ही में वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक किसने जारी की है - UNDP
👉🏿हाल ही में CONCACAF गोल्ड कप फाइनल किसने जीता है- मैक्सिको
👉🏿हाल ही में 19 वें राष्ट्रमंडल विदेश मंत्रियों के बैठक कहां आयोजित की गई है -लंदन
👉🏿हाल ही में किस बैंक के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लांच करने की घोषणा की है -BOB
👉🏿हाल ही में किस राज्य सरकार ने विमानन उद्योग में कौशल विकास के लिए उत्कृष्ट केंद्र विकसित करने की घोषणा की है -गुजरात
👉🏿हाल ही में विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया गया है -11 जुलाई
👉🏿 हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया गया - 29 जून
👉🏿 हाल ही में अनौपचारिक ब्रिक्स (BRICS) बैठक कहां आयोजित की गई है -ओसाका (जापान)
👉🏿 हाल ही में दो दिवसीय नॉर्थ ईस्ट कांक्लेव 2019 कहां हुई है- शिलांग (मेघालय)
👉🏿 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में उद्यमिता के पाठ्यक्रम को शामिल किया है- दिल्ली
👉🏿 हाल ही में अब्बूरी छाया देवी का निधन हुआ है वह कौन थी- लेखिका (तेलुगु भाषा)
👉🏿 हाल ही ही में FIEO का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है - शरद कुमार
👉🏿 हाल ही में सिंघी सब्बास सिंधु महोत्सव कहां आयोजित किया गया है -लेह
👉🏿 हाल ही में किस राज्य सरकार ने लोकतंत्र सेनानियों के लिए वार्षिक स्वास्थ्य सहायता की घोषणा की है - हरियाणा सरकार
👉🏿 हाल ही में चर्च ऑफ इंग्लैंड की पहली अश्वेता महिला बिशप के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- हडसन विलकिन
👉🏿 हाल ही में NDMA ने भूकंप पर एक बहु राज्य अभ्यास का आयोजन कहां किया है- दिल्ली NCR
👉🏿 हाल ही में IIT कानपुर ने किसे मानद डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है - पुलेला गोपीचंद
👉🏿 हाल ही में भारत सरकार ने किस राज्य के लिए वर्ल्ड बैंक के साथ 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण समझौता किया है- केरल
👉🏿 हाल ही में फ्रांस ग्रां पी 2019 किसने जीता -लुईस हैमिल्टन
👉🏿 हालही में अंतरराष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस कब मनाया गया है- 29 जून
👉🏿 BCCI ने भारत की अवे जर्सी का अनावरण कब किया -28 जून
👉🏿 किस राज्य में हाल ही में 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन को बढ़ा दिया गया है -जम्मू कश्मीर
👉🏿 राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को किसने मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है- IIT कानपुर
👉🏿 जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किस वर्ष तक गंगा को स्वच्छ बनाने का लंच रखा है- वर्ष 2022
👉🏿 RBI का 13 वां वार्षिक सम्मेलन कब आयोजित हुआ - 28 जून
👉🏿 वर्ष 2020 के लिए QSE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग में भारत की शीर्ष पर रहा है - IIT बॉम्बे👉🏿 The third पिलर नामक पुस्तक के लेखक कौन है -रघुराम राजन
👉🏿 हाल ही में स्पेस एजेंसी ने अब तक का सबसे छोटा ग्रह L98-59b खोजा हैं- नासा
👉🏿 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बीज परीक्षण संघ का 32 वां सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है- हैदराबाद
👉🏿 हाल ही में भारत सरकार केरल सरकार और किसके बीच में प्रथम केरल अनुकूलता कार्यक्रम के लिए 250 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता हुआ है- विश्व बैंक
👉🏿 हाल ही में शिमला और मंगलूर को जीरो डे का सामना करने के लिए चिन्हित किया गया है जीरो डे का संबंध है -जल संकट
👉🏿 हाल ही में प्रसिद्ध व्यक्ति बाबू नारायण का निधन हो गया यह किस क्षेत्र से संबंधित है- फिल्म निर्देशक
13 जुलाई
👉🏿हाल ही में किस राज्य में महिला स्टार्टअप शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन हुआ है- केरल
👉🏿हाल ही में किस देश ने अपने संविधान में संशोधन किया है- उत्तर कोरिया
👉🏿 हाल ही में प्रवासी भारतीय मामलों के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -विकास स्वरूप
👉🏿हाल ही में किस राज्य सरकार ने राजघाट पावर प्लांट को सोलर पार्क में बदलने की घोषणा की है- दिल्ली
👉🏿हाल ही में सोमेंद्रनाथ कुंडू का निधन हुआ है वह कौन थे- क्रिकेटर
👉🏿हाल ही में ऑडी इंडिया के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -बलबीर सिंह दिलन
👉🏿हाल ही में मीडिया की स्वतंत्रता पर पहला वैश्विक सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है -लंदन
👉🏿हाल ही में वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक किसने जारी की है - UNDP
👉🏿हाल ही में CONCACAF गोल्ड कप फाइनल किसने जीता है- मैक्सिको
👉🏿हाल ही में 19 वें राष्ट्रमंडल विदेश मंत्रियों के बैठक कहां आयोजित की गई है -लंदन
👉🏿हाल ही में किस बैंक के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लांच करने की घोषणा की है -BOB
👉🏿हाल ही में किस राज्य सरकार ने विमानन उद्योग में कौशल विकास के लिए उत्कृष्ट केंद्र विकसित करने की घोषणा की है -गुजरात
👉🏿हाल ही में विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया गया है -11 जुलाई
Current affairs july 2019
1. हाल ही में विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया गया है - 11 जुलाई
2. हाल ही में फीफा अंडर 17 विश्व कप 2019 का उद्घाटन कहां हुआ - ब्राज़ील
3. हाल ही में किसने ICJ इंटर्नशिप प्रोग्राम पूरा किया - ईसा कंठ
4. हाल ही में सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 फ़ोबर्स सेलिब्रिटी की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है - टेलर स्विफ्ट
5. हाल ही में प्रसार भारती ने अनुसंधान सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है- IIT कानपुर
6. हाल ही में किस देश के दुनिया के सबसे बड़े मेटल डोम का उद्घाटन किया है- यूक्रेन
7. हाल ही में केंद्रीय अप्रेंटिसशिप परिषद के 36 वां बैठक कहां आयोजित हुई है - नई दिल्ली
8. हाल ही में एक दिवस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 350 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं- महेंद्र सिंह धोनी
9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गाय कल्याण कोष की घोषणा की है - मध्य प्रदेश
10. हाल ही में केविन केयर ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है- सोनाक्षी सिन्हा
11. हाल ही में किस ने ऑपरेशन थ्रस्ट लॉन्च किया है- R P F
12. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ मादक पदार्थ की तस्करी पर रोकथाम के लिए समझौता किया है - म्यानमार
13. हाल ही में भारत का पहला हाथी पुनर्वास केंद्र कहां खोला जाएगा - केरल
14. हाल ही में प्रसिद्ध खार्ची पूजा त्यौहार कहां शुरू हुआ है - त्रिपुरा
15. हाल ही में 2020 में विश्व विरासत समिति के अगले सन की मेजबानी कौन सा देश करेगा - चीन
16. हाल ही में दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में खसरा को समाप्त करने वाला पांचवा देश कौन बना है - श्रीलंका
17. हाल ही में दुनिया का सबसे महंगा कार्यालय स्थल किसे घोषित किया गया है - सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट
18.हाल ही में A.U. सेलेस्टाइन का निधन हुआ है वह कौन थे - फुटबॉलर
19. हाल ही में UNCCD के 14 वे COP की मेजबानी कौन सा देश करेगा - भारत
20. हाल ही में दूसरी सामरिक आर्थिक वार्ता कहां शुरू हुई है -नई दिल्ली
21. हाल ही में समर यूनिवर्सिटी गेम्स में दुती चंद ने कौन सा पदक जीता है - स्वर्ण
22. हाल ही में किस देश ने 33 उपग्रहों के साथ सोयूज रॉकेट लॉन्च किया है - रूस
23. हाल ही में किस देश ने 2020 से हवाई जहाज के टिकटों पर ग्रीन टैक्स लगाने का फैसला किया है - फ्रांस
24. हाल ही में DGCA के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - अरुण कुमार
25.हाल ही में किस देश के बुडज कल्चर लैंडस्कोप को UNESCO की सूची में शामिल किया गया है - ऑस्ट्रेलिया
26. हाल ही में किस राज्य में ऐतिहासिक बोनालू उत्सव शुरू हुआ हैं - तेलगाना
Social Plugin