4. Use of A , An and The
( 1 ) इन वाक्यों में प्रयुक्त a / an के प्रयोग पर ध्यान दें ।
1. यह एक गाय है । This is a cow .
2. वह एक बैल है । That is an ox .
3. मैं एक शिक्षक हूँ । I am a teacher .
4. मैं एक कलाकार हूँ । I am an artist .
5. वह चोर है । He is a thief .
6. वे एक हाकिम हैं । He is an officer .
7. यह पानी है । This is water .
8. यह तेल है । This is oil .
9. वह मोहन है । That is Mohan .
इन उदाहरणों से स्पष्ट है कि A/ An का प्रयोग Singular Countable Noun ( एकवचन गणनीय संज्ञा ) के पहले होता है । Plural Noun / Uncountable Noun / Proper Noun के पहले A / An का प्रयोग नहीं होता है । जहाँ A का प्रयोग वैसे शब्द के पहले होता है जिसका उच्चारण व्यंजन ध्वनि ( consonant sound ) से शुरू हो वहीं An का प्रयोग वैसे शब्द के पहले होगा जिसका उच्चारण स्वर ध्वनि ( vowel sound ) से शुरु हो ।
Exercise 26
Translate into English : :
यह एक घोड़ा है । वह एक हाथी है । यह एक अंडा है । वह एक सेब है । यह छाता है । वह दबात है । यह बैल है । वह गदहा है । यह उल्लू है । यह चींटी है । वह कुल्हाड़ी है । यह नारंगी है । वह आम है । मैं एक लेखक हूँ । तुम एक कलाकार हो । आप एक ऑफिसर हैं । राम एक हिन्दुस्तानी है । तुम एक हिन्दू हो । वह एक सम्पादक है । आप एक अंग्रेज है । यह पानी है । वह आटा है । यह तेल है । यह चाय है । वह सीता है । मैं मदन हूँ । मैं कवि हूँ । तुम रवि हो । मैं छात्र हूँ ।
Note : " यह छाता है " और " यह एक छाता है " - इन दोनों ही वाक्यों की अंग्रेजी " This is an umbrella " है । यहाँ आप ध्यान दें कि हिन्दी के ऐसे वाक्यों में ' एक ' का प्रयोग Singular Countable Noun के साथ हो या न हो , परन्तु अंग्रेजी के वाक्यों में A /An का प्रयोग होगा । इसी प्रकार " मैं लड़का हूँ " का अंग्रेजी अनुवाद ' I am boy नहीं होगा , बल्कि I am a boy होगा । I am boy एक गलत वाक्य है ।
Vocabulary : अंडा- egg , छाता- umbrella , दवात- ink - pot , उल्लू - owl , चींटी- ant , कुल्हाड़ी- axe , नारंगी- orange , लेखक- writer , कलाकार - artist , ऑफिसर- officer , हिन्दुस्तानी— Indian , हिन्दू- Hindu , सम्पादक- editor ,अंग्रेज- Englishman , पानी- water . आटा- flour , तेल- oil , चाय- ca , कवि poet , छात्र- student
( II ) यदि Noun के पहले Adjective हो तो V+An का प्रयोग Adjective के पहले होगा । यदि Noun के पहले Adverb + Adjective हो तो N+An का प्रयोग Adverb के पहले होगा । साथ ही ध्यान में यह भी रखना है कि Jan का प्रपोग अपने से सबसे नजदीक आने वाले शब्द के उच्चारण के अनुसार होगा । जैसे-
He is a man .
He is an old man .
He is a good man .
He is a very good man .
Ram is an editor .
Ram is a good editor .
Ram is an honest editor .
Ram is a very honest editor .
Solved Examples :
1. एक लड़का है । I am a boy .
2. मैं एक ईमानदार लड़का हू । I am an honest boy .
3. एक बहुत ईमानदार लड़का हूँ । I am a very honest boy .
4. वह एक आदमी है । He is a man .
5. वह एक दयालु आदमी है । He is a kind man .
6. वह एक तेज आदमी है । He is an intelligent man .
7. यह एक अंडा है । This is an egg.
8. यह एक सड़ा अंडा है । This is a rotten egg
9. वह एक बहुत मजबूत बैल है । That is a very strong ox .
10. यह लाल इंक है । This is red ink .
Exercise 27
Translate into English :
आप एक कवि हैं । आप एक आदर्श कवि हैं । आप एक प्रसिद्ध कवि हैं । आप एक शिक्षक हैं । आप एक ईमानदार शिक्षक हैं । आप एक बेईमान शिक्षक हैं । आप एक बहुत अच्छे शिक्षक हैं । वह एक धनी व्यक्ति है । वह एक ईमानदार व्यक्ति है । तुम एक तेज विद्यार्थी हो । यह एक लाल कलम है । वह एक मजबूत बैल है । यह एक अच्छी पुस्तक है । तुम एक ईमानदार लड़के हो । वह एक आदर्श अभिनेता है । राम बाबू एक अच्छे कलाकार हैं । वे एक आदर्श कलाकार हैं । यह एक सुन्दर छाता है । यह एक बहुत सुन्दर छाता है । यह एक काला छाता है । यह काली इंक है । यह गंदा पानी है । वह सड़ा अंडा है । यह मीठा सेब है ।
Vocabulary : कवि- poet , आदर्श- ideal , प्रसिद्ध- famous , ईमानदार- honest , बेईमान- dishonest , तेज- intelligent , अभिनेता- actor , कलाकार- artist , गंदा- dirty , सड़ा- rotten .
आप जानते हैं कि a , e , i , o , u को vowels कहा जाता है । परन्तु आप पायेंगे कि बहुत शब्द vowel letter से प्रारम्भ होते हैं , परन्तु उनका उच्चारण consonant की तरह होता है । अतः उनके पहले a का ही प्रयोग होता है , an का नहीं । अर्थात् आप vowel letter तथा vowel - sound में अंतर समझे । आपको vowel - sound के पहले an लगाना है । शब्द a , e , i , o या u से शुरु हो सकते हैं परन्तु यह आवश्यक नहीं कि उनके उच्चारण स्वर ध्वनि से शुरु हों । अतः आप याद रखें कि A / An के प्रयोग के लिए शब्द के spelling पर ध्यान नहीं देकर उसके उच्चारण पर ध्यान देना होता है ।
आवश्यक नोट - कोई शब्द vowel - sound से शुरु हो रहा है या consonant sound से इसे निश्चित रूप से जानने के लिए एक बहुत ही सरल नियम है । जिस शब्द के पहले A / An का प्रयोग करना हो , उसे हिन्दी में लिखें । यदि उसका पहला अक्षर ( letter ) हिन्दी में व्यंजन हो , तो उसके पहले A का प्रयोग करें । यदि उसका पहला अक्षर ( letter ) हिन्दी में स्वर हो , तो An का प्रयोग करें हिन्दी में स्वर - अ आ इ ई हिन्दी में व्यंजन - क ख कुछ शब्द लें : agg ( एग ) -इसका पहला अक्षर ' ए ' हिन्दी में स्वर है , अतः इसके पहले an का प्रयोग होगा ।
( ii ) table ( टेबुल ) यहाँ पहला अक्षर ' ट ' व्यंजन है , अतः a का प्रयोग होगा । कुछ परेशानी में डालने वाले उदाहरण लें
European यहाँ E ' को देखकर आप ' an ' लगा देंगे , जो गलत होगा । कैसे ? आप खुद हिन्दी में लिख कर देखें - ' यूरोपियन ' । यहाँ ' य ' हिन्दी का व्यंजन है , अतः A European होगा । निम्नलिखित शब्दों के साथ An के प्रयोग को ध्यान से देखकर समझें । a university ( यूनिवर्सिटी ) व्यंजन - ध्वनि ( य ) an hour ( आवर ) स्वर - ध्वनि ( आ ) an honest man ( ऑनेस्ट ) स्वर - ध्वनि ( ओं ) an M.A. ( एम ० ए ० ) स्वर - ध्वनि ( एक a one - rupee note ( वन - रुपी नोट ) व्यंजन - ध्वनि ( व ) a union ( यूनियन ) व्यंजन - ध्वनि ( य ) a young man ( यंग ) व्यंजन - ध्वनि ( य )
Exercise 28
निम्नलिखित शब्दों के पहले An का प्रयोग करें ( जहाँ आवश्यक हो ) --S.D.O. , horse , N.C.C. , officer , artist , house , editor , F.O. , ink - pot , L. P. , School , small , ink - pot , Urdu poet , hotel , one - sided game , one - rupee note , egg , honest boy , M. A. , one - eyed man , rotten egg , B.A. , unique , sight eggs , I.A , European , intelligent , horse , I.A.S. , , university , professor , S. P. , Indian , apple , M.Sc. , useful , animal , M. L. A , ant , very honest boy , M. L. C , M.P. , old house , oil ELS , honest man , umbrella , unique idea , one - man committee , Europeans etc.
Solved Examples :
1. राम यूरोप का है । Ram is a European .
2. तुम एक ईमानदार आदमी हो । You are are an honest man .
3. तुम एम० ए० हो । You are an M. A.
4. तुम एक बी० ए० हो । You are a B. A.
5. वह एस० डी० ओ० है । He is an S. D. O.
6. वह एक आँख वाला आदमी है । He is a one - eyed man .
Exercise 29
Translate into English :
वह एक ईमानदार आदमी है । तुम एक उर्दू के कवि हो । श्याम बाबू एक एम० पी० हैं । आप एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर हैं । राम यूरोपियन है । यह मजदूरों का यूनियन है । यह अद्वितीय दृश्य है । यह एक - तरफा खेल था । यह एक रुपये का नोट है । सीता एक आदर्श लड़की है । तुम एक एम० ए० हो । पाण्डेय जी एम० एल० ए० हैं । यह लाभदायक पुस्तक है । गाय एक लाभदायक जानवर है । यह एक होटल है । यह एक अच्छा बैल है । तुम एक अच्छे कलाकार हो ।
Vocabulary : ईमानदार आदमी- honest man , उर्दू के कवि- Urdu poet , यूनिवर्सिटी प्रोफेसर- university professor , यूरोपियन- European , मजदूरों का यूनियन- union of labourers , अद्वितीय दृश्य- unique sight , एक-तरफा खेल- one - sided game , एक रुपये का नोट- one - rupee note , आदर्श लड़की- ideal girl , लाभदायक पुस्तक- useful book , होटल— hotel , छाता- umbrella , कलाकार artist .
The का प्रयोग
1. The का प्रयोग वैसे Singular Common Noun (एकवचन जातिवाचक संज्ञा) के पहले होता है जिससे पूरी जाति का बोध हो । जैसे-
गाय एक जानवर है । The cow is an animal .
गाय दूध देती है । The cow gives milk .
घोड़ा उपयोगी होता है । The horse is useful .
सिंह बहादुर होता है । The lion is brave .
बिल्ली मांस खाती है । The cat cats meat .
परन्तु पूरी जाति का बोध कराने के लिए Plural Common Noun के साथ the का प्रयोग नहीं होता है । जैसे -
घोड़े उपयोगी होते हैं । Horses are useful .
लड़के नटखट होते हैं । Boys are naughty .
गायें दूध देती हैं । Cows give milk .
2. The का प्रयोग सामान्य अर्थ में Proper Noun तथा Uncountable Noun ( अगणनीय संज्ञा ) के साथ नहीं होता है । जैसे -
राम एक लड़का है । Ram is a boy.
दूध लाभदायक होता है । Milk is useful .
शहद मीठा होता है । Honey is sweet
शराब हानिकारक होता है । Wine is harmful .
सोना पीला होता है । Gold is yellow .
3. The का प्रयोग वैसे Noun के पहले होगा जो खास / निश्चित / पूर्व परिचित हो जिसे वक्ता तथा श्रोता पहले से जानते हो । इस स्थिति में Noun Singular हो या Plural Countable हो या Uncountable ' the ' का प्रयोग होगा । जैसे -
( a ) बच्चे नटखट होते हैं। Children are naughty .
( यहाँ the children नहीं होगा , क्योंकि पूरी जाति का बोध कराना है । )
( b ) बच्चे नटखट हैं।- The children are naughty .
( यहाँ children से पूरी जाति का बोध नहीं हो रहा है । हमारा तात्पर्य कुछ निश्चित बच्चे से है । अतः the का प्रयोग आवश्यक है । )
( c ) कुर्सी टूटी है । The chair is broken .
( कोई निश्चित कुर्सी – अतः the का प्रयोग )
( d ) कुर्सियाँ टूटी हैं । The chairs are broken .
( निश्चित कुर्सियाँ - अतः the का प्रयोग )
( e ) कुर्सियाँ उपयोगी होती हैं।- Chairs are useful .
( यहाँ chairs से पूरी जाति का बोध हो रहा है । चूँकि यह Plural Number में है इसके पहले the का प्रयोग नहीं होगा । )
( f ) गायें बीमार हैं । -The cows are ill .
( खास / निश्चित गायें - अतः the का प्रयोग )
( g ) गायें सीधी होती हैं । -Cows are gentle .
( पूरी जाति का बोध कराने के लिए Plural Noun के साथ the का प्रयोग नहीं होगा । )
( h ) पानी गंदा है ।- The water is dirty.
( खास / निश्चित पानी - अतः the का प्रयोग )
( i ) पानी उपयोगी होता है । -Water is useful .
( सामान्य अर्थ में the का प्रयोग नहीं होगा । )
( j ) आदमी पागल था।- The man was mad .
( खास / निश्चित व्यक्ति की चर्चा है । )
( k ) घोड़े अच्छे नहीं थे । - The horses were not good .
( खास / निश्चित / पूर्व चर्चित घोड़े )
( l ) घोड़ा मजबूत था।- The horse was strong.
( m ) चावल अच्छा नहीं है।- The rice is not good .
( n ) दूध मीठा है । -The milk is sweet .
( o ) दूध मीठा होता है । Milk is sweet .
( p ) लड़के तैयार हैं।- The boys are ready .
( q ) कलम लाल थी।- The pen was red .
( r ) कलमें लाल थीं।- The pens were red .
Exercise 30
Translate into English :
हाथी मजबूत होता है । घोड़ा उपयोगी होता है । गाय एक जानवर है । कुत्ता एक वफादार जानवर है । गाय एक चौपाया जानवर है । गाय नेक होती है । घोड़े उपयोगी होते हैं । गायें नेक होती हैं । बच्चे नटखट होते हैं । बिल्लियाँ फुर्तीली होती हैं । दूध लाभदायक होता है । शहद मीठा होता है । सोना पीला होता है । कोयला काला होता है । लोहा मजबूत होता है । नमक उपयोगी होता है । चाँदी उजली होती है । [ B ] बच्चे ईमानदार होते हैं । बच्चे ईमानदार हैं । गायें काली हैं । गायें उपयोगी होती हैं । कुत्ते बफादार हैं । कुत्ते वफादार होते हैं । पानी गर्म है । पानी उपयोगी होता है । चाय गर्म है । चाय गर्म होती है । सोना अच्छा नहीं था । सोना कीमती होता है । घोड़ा तेज था । लड़का चालाक है । घोड़े कमजोर हैं । शहद अच्छा है । कुर्सी नयी है । घड़ी पुरानी थी । कलमें अच्छी हैं । लड़के तैयार हैं । आदमी ईमानदार था । स्कूल अच्छा है । दूध अच्छा है | दूध उजला होता है । किसान लोग मेहनती हैं । किसान मेहनती होते हैं ।
Vocabulary : मजबूत- strong , उपयोगी- useful , वफादार- faithful , चौपाया- footed , फुर्तीला- active , शहद- honey , सोना- gold , पीला - yellow , कोयला- coal , लोहा- iron , नमक- salt , चाँदी- silver , गर्म- hot , कीमती- costly , चालाक- clever , नया- new , पुराना- old , मेहनती- laborious .
Some Special Uses of ' The '
(1) समुद्र ( sea ) , महासागर ( ocean ) , नदी ( river ) , खाड़ी ( gull ) , पर्वत श्रेणी ( ranges of mountains ) , द्वीप पुंज ( group of islands ) , मरुभूमि ( descri ) , महाकाव्य ( epic ) , जहाज , हवाई जहाज , समाचार पत्र , वाद्य - यंत्र ( musical instrument ) , ऐतिहासिक स्थान / मकान ( historical place / building ) इत्यादि के नामों के पहले the लगता है । जैसे -
The Pacific Ocean , The Ganges , The Himalayas , The West Indies , The Ramayana , The Times of India , The tabla , The Taj Mahal , The Red Fort .
Solved Examples : :
1. रामायण हिन्दुओं का एक धर्मग्रन्थ है ।
The Ramayana is a religious book of the Hindus .
2 . गंगा एक पवित्र नदी है ।
The Ganges is a holy river .
3. इण्डियन नेशन एक लोकप्रिय दैनिक थी ।
The Indian Nation was a popular daily .
4. एवरेस्ट हिमालय की सबसे ऊँची चोटी है ।
Everest is the highest peak of the Himalayas .
( Everest चोटी है ; चोटी के नाम के पहले the नहीं लगता है । )
5 . तबला बिहार में प्रसिद्ध है ।
The tabla is famous in Bihar .
6. ताजमहल बहुत सुन्दर है ।
The Taj Mahal is very beautiful .
Exercise 31
Translate into English :
रामायण एक महाकाव्य है । बाईबल , गीता और कुरान भी महाकाव्य हैं । गंगा एक लम्बी नदी है । गंगा बहुत प्रसिद्ध है । यमुना , बूढ़ी गंडक और बागमती भी प्रसिद्ध नदियाँ हैं । हिमालय भारत के उत्तर में है । ' आज ' एक प्रसिद्ध समाचार पत्र है । तबला बिहार में प्रसिद्ध है । हारमोनियम एक वाद्य - यंत्र है । ताजमहल बहुत प्रसिद्ध है । लाल किला लाल है । ताजमहल संगमरमर से बना है । रिपल्स एक जहाज था । प्रशान्त महासागर बहुत गहरा है । बंगाल की खाड़ी बहुत गहरी है ।
Vocabulary : बाईबल— the Bible , गीता— the Gita , कुरान— the Koran , महाकाव्य- cpic , गंगा— the Ganges , लम्बा- long , नदी- river , प्रसिद्ध- famous , हिमालय- the Himalayas , भारत के उत्तर में- in the north of India , समाचार पत्र- newspaper , तबला- tabla , हारमोनियम- harmonium , वाद्य - यंत्र- musical instrument , लाल किला— the Red Fort , संगमरमर- marble , बना है- is made of , रिपल्स- the Repulse , जहाज- ship , प्रशान्त महासागर- the Pacific Ocean , गहरा- deep , बंगाल की खाड़ी— the Bay of Bengal .
( II ) Superlative degree के पहले the लगता है जैसे-
राम सबसे अच्छा लड़का है- Ram is the best boy .
( III ) जब Adjective का प्रयोग Noun की तरह किया गया हो तो उसके पहले the लगता है । जैसे -
गरीब ( लोग ) ईमानदार होते हैं ।
The poor are honest .
अंघे ( लोग ) देख नहीं सकते हैं ।
The blind can't see .
Note : ऐसी स्थिति में the + adjective को Plural Number में होना समझा जाता हैं ।
( IV ) आकाशीय पिंड के नाम ( names of heavenly bodies ) के पहले the का प्रयोग होता है । जैसे --
The earth moves round the sun .
The moon is beautiful .
The sky is blue .
( V ) Ordinal numbers ( क्रमसूचक संख्याएँ ) जब अक्षरों में लिखी जाती हैं तब उनके पहले the का प्रयोग होता है । जैसे :
पहला लड़का- the first boy
दसवाँ लड़का- the lenth boy .
Some Solved Examples :
1. वह वर्ग का सबसे तेज लड़का है ।
He is the most intelligent boy of the class .
2. गरीब लोग मेहनती होते हैं ।
The poor are laborious .
( ध्यान दें the rich , the old , etc का प्रयोग Plural nouns की तरह होता है । )
3. बूढ़े लोग अक्लमंद होते हैं
The old are wise .
2. गरीब लोग मेहनती होते हैं ।
The poor are laborious .
( ध्यान दें the poor , the rich , the old , etc का प्रयोग Plural nouns की तरह होता है । )
3. बूढ़े लोग अक्लमंद होते हैं ।
The old are wise .
4. चाँद सुंदर है ।
The moon is beautiful .
5. पृथ्वी सुन्दर है ।
The earth is beautiful .
6. मैं पहला लड़का था ।
I was the first boy .
7. वह पाँचवाँ आदमी था ।
He was the fifth man .
Exercise 32
Translate into English :
श्यामा मेरे मोहल्ले की सबसे सुन्दर लड़की है । वह मेरे वर्ग का सबसे तेज लड़का है । यह परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण प्रश्न है । गरीब लोग ईमानदार होते हैं । अमीर लोग घमंडी होते हैं । बूढ़े लोग कमजोर होते हैं । युवा लोग परिश्रमी होते हैं । अंधे आशाहीन होते हैं । गरीब की मदद करो । अमीर लोग दयालु नहीं होते हैं । अंधे लोग मूर्ख नहीं होते हैं । सूर्य गोल है । सूर्य गर्म रहता है । पृथ्वी हमारी माँ है । पृथ्वी गोल नहीं है । पृथ्वी अमर नहीं है । चाँद प्यारा है । चाँद आकर्षक है । आकाश नीला है । तारा चमकीला होता है । सीता पहली लड़की है । जनवरी साल का पहला महीना होता है । ईमानदारी अच्छे लोगों की पहली नीति होती है । यह दसवाँ प्रश्न ( question ) है ।
Vocabulary : सबसे सुन्दर लड़की- the most beautiful girl , सबसे तेज लड़का -the most intelligent boy , परीक्षा के लिए- for the examination , सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण प्रश्न— the most important question , युवा- young , परिश्रमी laborious , अंधा- blind , आशाहीन— hopeless , मदद करना- to help , सूर्य- sun , गोल- round , गर्म- hot , पृथ्वी- earth , अमर- immortal , चाँद- moon , प्यारा -lovely , आकर्षक- attractive , आकाश- sky , नीला- blue , तारा- star , चमकीला- bright , पहली लड़की— the first girl , साल का पहला महीना- the first month of the year , ईमानदारी- honesty , नीति- policy .
The Omission of Articles ( Articles का लोप )
( 1 ) Plural Countable Nouns के पहले an कभी नहीं लगता है । जहाँ तक the का सवाल है , आप यह ध्यान रखें कि अगर Plural Countable Noun को सामान्य अर्थ में प्रयोग किया जाए तो उसके साथ the का प्रयोग नहीं होगा ।
यदि Plural Noun से निश्चित व्यक्तियों या वस्तुओं का बोध हो तो the का प्रयोग अवश्य होगा । जैसे --
( a ) बच्चे निर्दोष होते हैं। Children are innocent .
( सभी बच्चे सामान्य रूप से )
( b ) बच्चे निर्दोष हैं।
The children are innocent .
( निश्चित / खास बच्चे )
( c ) इस जगह के बच्चे अच्छे हैं ।
The children of this place are good .
( निश्चित / खास वो - अतः यहाँ the का प्रयोग आवश्यक है । )
( II ) Uncountable Noun ( material abstract ) और Proper Noun के पहले सामान्य अर्थ में articles का प्रयोग नहीं होता है । जैसे --
( a ) राम अच्छा लड़का है । Ram is a good boy .
( यहाँ a / the Ram लिखना गलत होगा । )
( b ) दूध उजला होता है । Milk is white .
( milk material noun है , अतः सामान्य अर्थ में article का प्रयोग नहीं होगा । )
( c ) ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है ।
Honesty is the best policy .
( honesty abstract noun है । अतः the का प्रयोग सामान्य अर्थ में honesty के पहले नहीं होगा । परन्तु जब इनको निश्चित बनाने के लिए इनके बाद preposition + noun रहे तो इनके पहले the का प्रयोग होता है , जैसा कि नीचे दिए गए उदाहरणों से स्पष्ट है ।
1. रामायण के राम एक आदर्श मानव हैं ।
The Ram of the Ramayana is an ideal man .
2. कालिदास भारत के शेक्सपियर हैं ।
Kalidas is the Shakespeare of India .
3. भारत का सोना अच्छा होता है ।
The gold of India is good .
ऊपर के वाक्यों में Ram , Shakespeare , gold के बाद of Preposition आने से ये Countable Nouns की भाँति हो गये हैं । ये particularised हो गये हैं । अतः इस प्रकार के वाक्यों में nouns के पहले the आना आवश्यक है । इसी प्रकार-
4. एक गरीब आदमी की ईमानदारी संदेहात्मक होती है ।
The honesty of a poor man is doubtful .
5. कश्मीर की सुन्दरता प्रशंसा के लायक है ।
The beauty of Kashmir is praise worthy .
6. दूध अच्छा है ।
The milk is good .
7. इस गाय का दूध अच्छा है ।
The milk of this cow is good .
8. दूध अच्छा होता है ।
Milk is good .
9. बिहार के लोग अच्छे होते हैं ।
The people of Bihar are good .
( III ) बीमारियों / पर्वो | ऋतुओं / सप्ताह के दिनों / महीनों | द्रव / पदार्थ / भोजन / खेल - कूद / भाषा इत्यादि के नाम के पहले सामान्य अर्थ में articles का प्रयोग नहीं होता है । जैसे--
1. हिन्दी एक धनी भाषा है ।
Hindi is a rich language .
2. कॉलरा एक खतरनाक बीमारी है ।
Cholera is a dangerous disease .
3. मैं फुटबॉल खेलता हूँ ।
I play football .
4. होली हिन्दुओं का धार्मिक पर्व है ।
Holi is a sacred festival of the Hindus .
5. जनवरी साल का पहला महीना है ।
January is the first month of the year .
Exercise 33
Translate into English :
राम एक लड़का है । रामायण के राम बहादुर हैं । कालिदास एक महान् कवि हैं । वे भारत के शेक्सपियर हैं । दूध लाभदायक होता है । गाय का दूध लाभदायक होता है । सोना आकर्षक होता है । भारत का सोना आकर्षक होता है । सोना आकर्षक है । पानी गंदा है । इस नदी का पानी गंदा है । कुत्ते खतरनाक होते हैं । इस शहर के कुत्ते खतरनाक हैं । कुत्ते खतरनाक हैं । सुन्दरता एक कीमती रत्न है । कश्मीर की सुन्दरता प्रसिद्ध है । ईमानदारी एक अच्छी नीति है । श्याम की ईमानदारी प्रसिद्ध है । सच्ची दोस्ती दुर्लभ है । सच्ची दोस्ती दुनिया में सबसे अच्छी चीज है । राम और सुग्रीव की दोस्ती अनुकरणीय है । कृष्ण और सुदामा के बीच की दोस्ती बहुत प्रसिद्ध है । अंग्रेजी एक समृद्ध भाषा है । हिन्दी एक रोचक भाषा है । उत्तर प्रदेश की हिन्दी अच्छी है । फुटबॉल विश्व में प्रसिद्ध है । क्रिकेट विश्व में प्रसिद्ध है । रविवार सप्ताह का अंतिम दिन है । इस माह का रविवार मेरे लिए ( for me ) अच्छा नहीं है । जनवरी साल का पहला महीना है । 1990 का जनवरी मेरे लिए अच्छा था । जनवरी , फरवरी और मार्च पर्व से भरे रहते हैं । जाड़ा , गर्मी और बरसात तीन महत्त्वपूर्ण ऋतुएँ हैं । जाड़ा दुःखदायी होता है । बरसात का मौसम कठिनाइयों से भरा रहता है । लकवा बहुत खतरनाक बीमारी है ।
Vocabulary : आकर्षक- attractive , गंदा- dirty . खतरनाक- dangerous , शहर- town , सुन्दरता- beauty , कीमती- costly , ईमानदारी- honesty , नीति- policy , भारत का सोना— the gold of India ,दोस्ती- friendship ,दुर्लभ- rare , सच्चा- true , सबसे अच्छी चीज -the best thing , अनुकरणीय- imitable , कृष्ण और सुदामा के बीच की दोस्ती- the friendship between Krishna and Sudama , अमीर - rich , भाषा — language , रोचक- interesting , फुटबॉल- football , विश्व- world , क्रिकेट- cricket , सप्ताह - week , अंतिम दिन— the last day ,माह- month , पर्व से भरे- full of festivals , जाड़ा- winter , गर्मी- summer , बरसात- rainy season , महत्त्वपूर्ण- important , ऋतु- season , कठिनाइयों से भरा- full of difficulties , दुःखदायी- painful , लकवा- paralysis , खतरनाक- dangerous , बीमारी- disease .
Exercise 34
Translate into English :
आप कवि थे । वह एक बूढ़ा आदमी था । तुम एक ऑफिसर थे । आप एक बेईमान ऑफिसर थे । सीता एक तेज लड़की थी । वह एक हाथी था । तुम एक आदर्श पुत्र थे । मैं एक कलाकार था । तुम एक मूर्ख कलाकार थे । आप एक तेज डॉक्टर थे । वह एक एम० ए० था । श्याम बाबू एक एम० पी० थे । तुम्हारा दोस्त एक यूरोपियन था । मैं एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर था । वह पुस्तक लाभदायक थी । लड़के नटखट थे । कमरा साफ था । गाय बहुत काली थी । उस कुएँ का पानी मीठा था । इस गली ( lane ) के कुत्ते खतरनाक थे । गरीब लोग बेसहारा थे । आकाश नीला था । राम मेरे वर्ग का सबसे तेज लड़का था । ताजमहल विश्व के सात आश्चर्यों में से एक था । सीता पहली लड़की थी । वह दसवाँ उड़का था । कालिदास महान् कवि थे । भारत का सोना प्रसिद्ध था । वह एक कवि होगा । तुम एक ऑफिसर बनोगे । वह एक एम०पी० बनेगा । तुम्हारे पिता एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर बनेंगे ।भारत के बच्चे ईमानदार बनेंगे । तुम पहले भारतीय होगे । ईमानदारी सबसे अच्छी नीति होगी । तुम मेरे वर्ग के सबसे तेज लड़के होगे । गरीब लोग बेसहारा रहेंगे । मैं भारतीय हूँ , मैं भारतीय था और में हमेशा एक भारतीय रहूँगा । लड़के बुरे थे । तबला बिहार में प्रसिद्ध या । क्रिकेट बिहार में प्रसिद्ध होगा । कश्मीर की सुन्दरता प्रशंसा के लायक थी । सच्ची दोस्ती दुर्लभ न थी ।
Vocabulary : ऑफिसर- officer , बेईमान ऑफिसर- dishonest officer , आदर्श- ideal , कलाकार- artist मूर्ख- foolish , साफ- clean , बेसहारा- helpless , सबसे तेज लड़का- the most intelligent boy , विश्व के सात आश्चर्यों में से एक - one of the seven wonders of the world ,दसवाँ- tenth , सबसे अच्छी नीति - the best policy , भारतीय- Indian , हमेशा- always , प्रशंसा के लायक- praise worthy , सच्ची दोस्ती- true friendship , दुर्लभ- rare ,
Negative & Interrogative Sentences : :
1. आप एक एम ० पी ० नहीं हैं ।
You are not an M.P.
2. तुम एक तेज लड़के नहीं हो ।
You are not an intelligent boy .
3. तुम एक कलाकार नहीं थे ।
You were not an artist .
4. गरीब लोग बेसहारा नहीं थे ।
The poor were not helpless .
5. क्या आप भारतीय हैं ?
Are you an Indian
6. क्या आपलोग भारतीय हैं ?
Are you Indians ?
7. क्या वह कमरा साफ नहीं था ?
was the room not clean ?
8. क्या आप एक आदर्श नागरिक नहीं बनेंगे ?
Will you not be an ideal citizen ?
Exercise 35
Translate into English :
सीता एक तेज लड़की नहीं थी । तुम एक एम० पी० नहीं थे । वह एक अमेरिकन नहीं था । तुम सबसे तेज लड़के नहीं हो । सोना कीमती नहीं है । वह लड़का कलाकार नहीं है । तुम बेसहारा नहीं रहोगे । सीता पहली लड़की नहीं थी । मैं एक पूनिवर्सिटी प्रोफेसर नहीं था । यह एक - तरफा खेल नहीं था । तुम एक आदर्श नागरिक नहीं बनोगे । क्या आप यूरोपवासी हैं ? क्या सीता आदर्श पत्नी है ? क्या आप एम ० पी ० नहीं बनेंगे ? क्या तुम एक कलाकार नहीं हो ? क्या वह एक ईमानदार व्यक्ति बनेगा ? क्या भारत का सोना प्रसिद्ध नहीं था ? क्या भारतीय किसान परिश्रमी नहीं हैं ? क्या सूर्य गर्म नहीं रहेगा ? क्या दूध उजला नहीं था ? क्या आकाश साफ नहीं था ? क्या इस शहर के कुत्ते खतरनाक थे ? क्या आप मानवता के लिए खतरा होंगे ? क्या राम बाबू एक एम ० पी ० नहीं हैं ? क्या तुम एफ ० ओ ० थे ? क्या आप फॉरेस्ट ऑफिसर बनेंगे ? क्या मेरा माई बिहार का दारा सिंह नहीं है ? क्या मैं एक तेज लड़की नहीं हूँ ? क्या लकवा खतरनाक नहीं रहेगा ? क्या होली एक महत्त्वपूर्ण पर्व नहीं है ? क्या फुटबॉल अच्छा खेल नहीं है ? क्या बधे तैयार नहीं है ? क्या हिन्दी राष्ट्रभाषा नहीं है ? क्या सोना महँगा होता है ? क्या मार्च साल का तीसरा महीना नहीं है ? क्या रामायण लोकप्रिय नहीं थी ? क्या गंगा नदी नहीं है ? क्या माउन्ट एवरेस्ट हिमालय की सबसे ऊंची चोटी नहीं है ? क्या ताजमहल प्रसिद्ध है ? क्या इंडियन नेशन लोकप्रिय नहीं थी ? क्या जाड़ा सुहावना नहीं होता है ? क्या बच्चे नटखट नहीं होते हैं ?
Vocabulary : अमेरिकन- American , सबसे तेज लड़के- the most intelligent boy , कीमती- costly , कलाकार- artist , एक तरफा खेल- one - sided game , आदर्श- ideal , नागरिक- citizen , यूरोपवासी- European , साफ- clear , मानवता के लिए खतरा- [ -adanger for humanity , लकवा- paralysis , महत्त्वपूर्ण - important , पर्व- festival , खेल- game , play , राष्ट्रभाषा- national language , महँगा– dear , लोकप्रिय- popular , माउन्ट एवरेस्ट- Mount Everest , चोटी- peak , सबसे ऊँची- the highest , सुहावना- pleasant , मछली- fish .
Some More Examples :
1. आप एक आदर्श नागरिक क्यों नहीं हैं ?
Why are you not an ideal citizen ?
2. तुम कैसे एक तेज लड़के हो ?
How are you an intelligent boy ?
3. ( वह ) पुस्तक क्यों लाभदायक थी ?
Why was the book useful ?
4. आप एक एम. पी. क्यों नहीं होंगे ?
Why will you not be an M.P. ?
5 . भारत का सोना क्यों प्रसिद्ध है ?
Why is the gold of India famous ?
6. आप एक कलाकार क्यों नहीं होंगे ?
Why will you not be an artist ?
7. राम तुम्हारे वर्ग का सबसे तेज लड़का क्यों था ?
Why was Ram the most intelligent boy of your class ?
8. तुम कैसे हमेशा ईमानदार आदमी रहोगे ?
How will you always be an honest man ?
9. वह कैसे एक भारतीय है ?
How is he an Indian ?
Exercise 36
Translate into English :
राम एक हाकिम क्यों नहीं होगा ? आप कैसे एम० पी० बनेंगे ? वह एक कलाकार क्यों नहीं था ? तुम एक आदर्श पुत्र क्यों नहीं रहोगे ? आकाश क्यों लाल था ? चाँद क्यों उदास है ? सूर्य हमेशा गर्म क्यों रहता है ? ईमानदारी सबसे अच्छी नीति क्यों और कैसे है ? वह कैसे एक भारतीय नहीं है ? तुम कैसे एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर हो ? तुम कैसे यूरोप निवासी हो ? तुम कैसे एक ईमानदार व्यक्ति हो ? गरीब क्यों गरीब रहेंगे ? कालिदास कैसे भारत के शेक्सपियर हैं ? ताजमहल क्यों आकर्षक है ? भारत का सोना क्यों प्रसिद्ध है ? दूध क्यों गर्म है ? लड़के क्यों उदास हैं ? नदी कैसे गंदी है ? क्या सोना कीमती नहीं होता है ? क्या सोना अच्छा है ? क्या गायें नेक हैं ? क्या घोड़ें उपयोगी हैं ? मानव - जाति क्यों खतरे में हैं ? बूढ़े लोग क्यों अक्लमंद होते हैं ? प्रशान्त महासागर क्या सबसे गहरा महासागर नहीं है ? उस कुआँ का पानी क्यों मीठा था ? चाय अच्छी थी । चाय गर्म थी । चाय गर्म होती है । होली हिन्दुओं का धार्मिक पर्व क्यों है ? अंग्रेजी सबसे लोकप्रिय भाषा क्यों नहीं है ? बुधवार सप्ताह का पहला दिन क्यों नहीं होता है ? क्या क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल नहीं है ? क्या जनवरी सुहावना होता है ?
Social Plugin