1. Use of Am , Is and Are जब वाक्य के अंत में हूँ , है , हो या हैं रहे और ये वाक्य में मुख्य क्रिया का काम करते हों , तो वाक्य के कर्ता के अनुसार am / is / are का प्रयोग होता है , जैसा कि आप नीचे उदाहरणों में पायेंगे ।
अब इन वाक्यों को ध्यान से देखें :
1. मैं गरीब हूँ । I am poor .
2 : मैं चालाक हूँ । I am clever .
3. हमलोग धनी हैं । We are rich .
4. आप बुद्धिमान हैं । You are wise .
5. आपलोग स्वस्थ हैं । You are healthy .
6. तुम / तुमलोग वीर हो । You are brave .
7. वह ( पु ० ) ईमानदार है । He is honest .
8. वह ( स्त्री ) लम्बी है । She is tall .
9. वह ( निर्जीव ) मज़बूत है । It is strong .
10. वह ( स्त्री ) सुन्दर है । She is beautiful .
11. राम दुबला है । Ram is thin .
12. वे लोग मेहनेती हैं । They are laborious .
13. लड़के नटखट है । The boys are naughty .
14. मेरा दोस्त उदास है ।My friend is sad .
15. तुम और मैं प्रसन्न हूँ । You and I are happy .
16. राम और श्याम अच्छे हैं । Ram and Shayam are good .
17. गीता कमजोर है । Geeta is weak .
18. भारतीय बहादुर हैं । Indians are brave .
19. आप सही हैं । You are right .
20. तुम गलत हो । You are wrong .
21. मैं सही हूँ । I am right .
Note : ऊपर के वाक्यों में अगर भूतकालिक समयसूचक शब्द रहे तो वाक्यों का अनुवाद have been / has been के प्रयोग से होगा । जैसे : मैं दो दिनों से बीमार हूँ I have been ill for two days . परन्तु " मैं बीमार हूँ " का अनुवाद “ I am ill " होगा । इस अन्तर को ध्यान में रखें । has been / have been का प्रयोग Present Perfect Tense तथा Present Perfect Continuous Tense में विस्तारपूर्वक किया गया है ।
Exercise 1
Translate into English :
मैं खुश हूँ । मैं स्वस्थ हूँ । मैं चालाक हूँ । तुम बुद्धिमान हो । आपलोग मेहनती हैं । तुमलोग ईमानदार हो । आप बहादुर हैं । हमलोग अमीर हैं । हमलोग दयालु हैं । राम तेज है । श्याम उदास है । वह मोटा है । वह दुबला है । वह मोटी है । वह दुबली है । ललन मजबूत है । वह ( निर्जीव ) कड़ा है । राम और श्याम अमीर हैं । बच्चे उदास हैं । वे लोग स्वस्थ हैं । वे लोग भूखे हैं । तुम पागल हो । वह पागल है । सीता सुन्दर है । राम दयालु है । लड़के अच्छे हैं । मोहन डरपोक है । मेरा भाई चालाक है । सीता कमजोर है । वह दुष्ट है । वे कठोर हैं । तुम और मैं भूखा हूँ । राम और मैं प्रसन्न हूँ । तुम और सीता अमीर हो । राम और श्याम तेज हैं । वे लोग मजबूत और मेहनती हैं । राम और मदन बहादुर और तेज हैं ।
Vocabulary : खुश- happy , स्वस्थ Chealthy , चालाक , clever , बुद्धिमान wise , मेहनती- laborious , ईमानदार— honest , बहादुर— brave , अमीर- rich , दयालु- kind , तेज- intelligent , उदास— sad , मोटा— fat , दुबला- thin , मजबूत —strong , कड़ा- hard , भूखा— hungry , पागल— mad , सुन्दर– beautiful , कमजोर weak , दुष्ट- wicked , कठोर- cruel , डरपोक- timid , अच्छा- good , प्रसन्न— happy .
ऊपर आपने am / is / are के बाद adjective का प्रयोग किया है । अब am / is / are के बाद noun के प्रयोग को देखें
1. मैं एक विद्यार्थी हूँ । I am a student .
2. तुम एक गायक हो । You are a singer .
3. आप एक डॉक्टर हैं । You are a doctor .
4. वह एक अभियंता है । He is an engineer .
5. वह एक गायिका है । She is a singer .
6. सीता एक नर्स है । Sita is a nurse .
7. हमलोग विद्यार्थी हैं । We are students .
8. आपलोग किसान हैं । You are farmers .
9. राम और श्याम डॉक्टर हैं । Ram and Shayam are doctors .
10. वे लोग शिक्षक हैं । They are teachers .
11. तुमलोग लड़के हो । You are boys .
12. सीता और गीता गायिका हैं । Sita and Geeta are singers .
Note : यहाँ ध्यान दें कि कहाँ Singular Noun प्रयुक्त हुआ है और कहाँ Plural Noun . साथ में यह भी ध्यान रखें कि Singular Noun के पहले a / an प्रयुक्त हुआ जो आवश्यक है । अतः आप ऐसा न लिखें
Exercise 2
Translate into English :
मैं एक किसान हूँ । मैं एक विद्यार्थी हूँ । आप एक कवि हैं । आप एक शिक्षक हैं । तुम एक नौकर हो । बम पक छात्र हो । वह एक नर्स है । वह एक कलाकार है । वह एक गायिका है । वह एक अभियन्ता है । वे एक शिक्षक हैं । राम एक नेता है । श्याम एक डाकिया है । सीता एक डॉक्टर हैं । हमलोग शिक्षक हैं । तुमलोग छात्र हो । आपलोग डॉक्टर हैं । वे लोग किसान हैं । राम और गोपी नौकर हैं । तुम एक किसान हो । तुमलोग किसान हो । आप एक ऑफिसर हैं । आपलोग ऑफिसर हैं । राम एक लेखक है । राम और श्याम लेखक हैं । मैं कवि हूँ । हमलोग कवि हैं । वह नर्तकी है । वे नर्तर्कियाँ हैं । मेरे पिता नेता हैं । मेरे दोस्त लोग नेता हैं ।
Vocabulary: किसान- farmer , विद्यार्थी— student , कवि- poet , शिक्षक—teacher , नौकर- servant , नर्स- nurse , कलाकार- artist , गायिका- singer , अभियन्ता- engineer , नेता- leader , डाकिया- postman , डॉक्टर- doctor , ऑफिसर- officer , लेखक- writer , नर्तकी- dancer.
Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य )
अब ऐसे वाक्यों पर विचार करें जो नकारात्मक ( negative ) हैं, जैसे — मैं खुश नहीं हूँ । वे लोग किसान नहीं हैं । ऐसे वाक्यों का अनुवाद करना बहुत ही आसान है । बस , आप am / is / are के बाद not लगा दें ।
Solved Examples :
1. मैं बुरा नहीं हूँ । I am not bad
2. तुम चालाक नहीं हो । You are not clever .
3. हमलोग कठोर नहीं हैं । We are not cruel .
4. राम धनी नहीं है । Ram is not rich .
5. वे ईमानदार नहीं हैं । They are not honest .
6. राम और श्याम मेहनती नहीं हैं । Ram and Shayam are not laborious .
7. लड़के कमजोर नहीं हैं । The boys are not weak .
8. वह चोर , नहीं है । He is not a thief .
9. तुम छात्र नहीं हो । You are not a student .
10. हमलोग नेता नहीं हैं । We are not leaders .
11. आपलोग मंत्री नहीं हैं । You are not ministers .
12. वे लोग शिक्षक नहीं हैं । They are not teachers .
Exercise 3
Translate into English :
मैं दुःखी नहीं हूँ । मैं डरपोक नहीं हूँ । हमलोग भूखे नहीं हैं । हमलोग तैयार नहीं हैं । तुम अस्वस्थ नहीं हो । आप मोटे नहीं हैं । आपलोग मेहनती नहीं हैं । वह पागल नहीं है । वह मोटी नहीं है । राम आलसी नहीं है । गीता कुरूप नहीं है । वे लोग अशिक्षित नहीं हैं । बच्चे भूखे नहीं हैं । मेरा भाई बहरा नहीं है । भारतीय किसान धनी नहीं हैं। मदन और गणेश फुर्तीले नहीं हैं । वह ( स्त्री ) प्रसन्न नहीं है । मैं नौकर नहीं हूँ । हमलोग नेता नहीं हैं । तुम किसान नहीं हो । आप चोर नहीं हैं । आपलोग शिक्षक नहीं हैं । वह नर्स नहीं है वह छात्र नहीं है । लता डॉक्टर नहीं है । वे लोग अभियन्ता नहीं हैं । विजय और मोहन गायक नहीं हैं । मेरे पिताजी डॉक्टर नहीं हैं । मेरे शिक्षकगण नेता नहीं हैं ।
Vocabulary : दुःखी- sad , डरपोक- timid , भूखा- hungry , तैयार- ready अस्वस्थ- unhealthy , Aapwell , मोटा- fat , मेहनती- laborious , पागल- mad , आलसी- idle , lazy , कुरूप- ugly , अशिक्षित- uneducated , बच्चे- children , बहरा– deaf , भारतीय- Indian , धनी- rich , फुर्तीला- active , प्रसन्न- happy , चोर- thief , नेता- leader , अभियन्ता- engineer , गायक- singer .
Interrogative Sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य )
Interrogative Sentence में आप पायेंगे कि वाक्य ' क्या " से शुरू होता है । जैसे क्या तुम चालाक हो ? क्या आप डॉक्टर हैं ? ऐसे वाक्य जो ' क्या ' से शुरू हो , उन्हें Subject के अनुसार Am / Is / Are से शुरू करें और वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिह्न ( ? ) दें । जैसे -
1. क्या मैं अंधा हूँ ? Am I blind ?
2. क्या आप बहरे हैं ? Are you deaf ?
3. क्या वह मोटी है ? Is she fat ?
4. क्या तुम गरीब हो ? Are you poor ?
5. क्या बच्चे भूखे हैं ? Are the children hungry ?
6. क्या वह नाविक है ? Is he a sailor ?
7. क्या तुम छात्र हो ? Are you a student ?
8. क्या आपलोग किसान हैं ? Are you farmers ?
Negative Interrogative Sentences
9. क्या आप भाग्यशाली नहीं हैं ? Are you not lucky ?
10. क्या तुम डरपोक नहीं हो ? Are you not timid ?
11. क्या वह मोटी नहीं है ? Is she not fat ?
12. क्या वह चोर नहीं है ? Is he not a thief ?
13. क्या वे लोग नेता नहीं हैं ? Are they not leaders ?
14. क्या आपके चाचा डॉक्टर नहीं हैं ? Is your uncle not a doctor ?
Exercise 4
Translate into English :
क्या मैं पागल हूँ ? क्या मैं अंधा हूँ ? क्या तुम तैयार हो ? क्या हमलोग गलत हैं ? क्या वह विनम्र है ? क्या वे लोग थके हैं ? क्या सीता निर्दोष है ? क्या आपका भाई तेज है ? क्या राम दुष्ट नहीं है ? क्या मैं भाग्यशाली नहीं हूँ ? क्या वह बेईमान नहीं है ? क्या बच्चे नटखट नहीं हैं ? क्या आपकी पत्नी शर्मीली नहीं है ? क्या तुम बेईमान नहीं हो ? क्या हमारे देश के नेता महान् नहीं हैं ? क्या हमलोग क्रूर नहीं हैं ? क्या मैं नौकर हूँ ? क्या मैं छात्र नहीं हूँ ? क्या हमलोग शिक्षक हैं ? क्या हमलोग अभियन्ता नहीं हैं ? क्या तुम डाकिया हो ? क्या तुम एक किरानी नहीं हो ? क्या आपलोग डॉक्टर हैं ? क्या आपलोग शिक्षक नहीं हैं ? क्या वह गायिका है ? क्या वह नर्तकी नहीं है ? क्या वे लोग चोर हैं ? क्या वे लोग डाकू नहीं हैं ?
Vocabulary : पागल— mad , अंधा– blind , तैयार- ready , गलत- wrong , विनम्र- humble , थका- tired , निर्दोष- innocent , .तेज- intelligent , दुष्ट–wicked , भाग्यशाली— lucky , बेईमान- dishonest , नटखट–naughty , पत्नी –wife , शर्मीली- shy , हमारे देश के नेता— the leader of our tountry , महान् great , क्रूर- cruel , नौकर- servant , डाकिया- postman , किरानी - clerk , गायिका–singer , नर्तकी- dancer , चोर- thief , डाकू- robber .
Why तथा How का प्रयोग जब वाक्य में क्यों ( Why ) तथा कैसे ( How ) का प्रयोग हो , तो वाक्य का ढाँचा इस प्रकार हो जाता है : Why How + am / is / are + Subject + ( not ) + Complement ? Complement का अर्थ ' पूरक ' होता है । आप यहाँ Complement के स्थान पर adjective / noun दें ।
Solved Examples :
1. मैं कैसे भाग्यशाली नहीं हूँ ? How am I not lucky ?
2. हमलोग कैसे गरीब हैं ? How are we poor ?
3. वे लोग कैसे बुरे हैं ? How are they bad ?
4. वह क्यों दुःखी है ? Why is he sad ?
5. तुम तैयार क्यों नहीं हो ? Why are you not ready ?
6. वे लोग उपस्थित क्यों नहीं हैं ? Why are they not present ?
7. आप कैसे बेईमान नहीं हैं ? How are you not dishonest ?
8. मैं कैसे एक चोर हूँ ? How am I a thief ?
9. हमलोग कैसे नेता नहीं हैं ? How are we not leaders ?
10. आपके पिताजी कैसे एक कवि नहीं हैं ? How is your father not a poet ?
11. तुम एक डॉक्टर क्यों नहीं हो ? Why are you not a doctor ?
Exercise 5
Translate into English :
मैं कैसे बेईमान हूँ ? वह क्यों तैयार है . ? सीता क्यों अनुपस्थित है ? आप कैसे निर्दोष हैं ? तुम क्यों रंज हो ? वे लोग क्यों गरीब हैं ? तुम क्यों परेशान हो ? लड़के क्यों भूखे हैं ? मरीज क्यों दुःखी है ? हमलोग कैसे क्रूर हैं ? वह कैसे कुरूप है ? वह क्यों बीमार है ? आप क्यों गरीब हैं ? वह उपस्थित क्यों नहीं है ? सीता कैसे सुन्दर नहीं है ? वे लोग संतुष्ट क्यों नहीं हैं ? मैं कैसे दयालु नहीं हूँ ? विद्यार्थीगण कैसे नेक और विनम्र नहीं हैं ? तुम प्रसन्न क्यों नहीं हो ? आप क्यों नियमित नहीं हैं ? मैं कैसे नियमित नहीं हूँ ? पिताजी तैयार क्यों नहीं हैं ? आपलोग कैसे बेईमान नहीं हैं ? वह कैसे धनी नहीं है ? मैं कैसे एक अच्छा आदमी नहीं हूँ ? वह कैसे एक चोर है ? आप एक नेता क्यों नहीं हैं ? आप एक डॉक्टर क्यों नहीं हैं ? हमलोग क्यों चोर हैं ? वह क्यों एक नर्स हैं ?
Vocabulary : बेईमान- dishonest , अनुपस्थित- absent , निर्दोष- innocent , रंज- angry , annoyed , गरीब- poor , परेशान— troubled , disturbed , anxious , भूखा— hungry रीजः- patient , दुःखी- sad , क्रूर- cruel , कुरूप— ugly , बीमार — ill , उपस्थित- present , सुन्दर- beautiful , संतुष्ट— satisfied , दयालु- kind , नेक gentle , विनम्र— humble , प्रसन्न — happy , glad , नियमित- regular , अच्छा आदमी— good man , चोर- thief , नेता- leader , नर्स- nurse .
अब आपको पिछले Exercises में दिए गए sentence patterns को मिश्रित करके दिया जा रहा है । जैसे
1. वह गरीब है । He is poor .
2. वह गरीब नहीं है । He is not poor .
3. क्या वह गरीब है ? Is he poor ?
4. क्या वह गरीब नहीं है ? Is he not poor ?
5. वह कैसे गरीब है ? How is he poor ?
6. वह कैसे गरीब नहीं है ? How is he not poor ?
Exercise 6
Translate into English :
बच्चे क्यों भूखे हैं ? आप मूर्ख और घमण्डी हैं । क्या वह तैयार नहीं है ? वे लोग क्यों उदास हैं ? मेरा दोस्त दोषी नहीं है । वे लोग शिक्षित नहीं हैं । क्या आप पागल हैं ? वह कैसे बेईमान नहीं है ? तुमलोग क्यों थके हो ? वह कैसे सुन्दर नहीं है ? आप अशिक्षित हैं । क्या तुम्हारा भाई मेहनती नहीं है ? वे लोग विनम्र क्यों नहीं हैं ? आप क्यों उदास हैं ? मोहन एक नेता नहीं है । वे एक शिक्षक हैं । क्या हमलोग किसान नहीं हैं ? आप कैसे एक कलाकार हैं ? आपलोग कैसे चोर नहीं हैं ? क्या तुम्हारे भाई लोग नाविक हैं ? क्या मेरे पिताजी गायक नहीं हैं ? क्या हमलोग खिलाड़ी हैं ? आपलोग अच्छे विद्यार्थी हैं । मेरे पड़ोसी लोग हाकिम हैं ।
Vocabulary : भूखा- hungry , मूर्ख- foolish , घमण्डी- proud , तैयार ready , दोषी- guilty , शिक्षित- educated , अशिक्षित- uneducated , पागल— mad, बेईमान- dishonest , थका- tired , सुन्दर- beautiful , मेहनती— laborious , विनम्र humble , कलाकार- artist , नाविक- sailor , गायक- singer , खिलाड़ी- player , पड़ोसी- neighbour , हाकिम- officer .
अब हम कुछ ऐसे वाक्यों पर विचार करें जिसके अंत में होता है ' , ' रहता है ' ,लगता है ' इत्यादि रहते हैं । ऐसे वाक्यों से जब किसी का स्वभाव सूचित हो तो उसकी अंग्रेजी is / am / are से बनती है । जैसे
1. दूध उजला होता है । Milk is white .
2. दूध मीठा होता है । Milk is sweet .
3. पानी ठंढ़ा होता है । Water is cold .
4. चीनी मीठी होती है । Sugar is sweet .
5. आदमी मरणशील होता है । Man is mortal .
6. शिक्षक दयालु होते हैं । Teachers are kind .
7. बच्चे नटखट होते हैं । Children are naughty .
8. सूर्य गर्म होता है । The sun is hot .
9. सिंह बहादुर होता है । The lion is brave .
10. दूध लाभदायक होता है । Milk is useful .
[ milk , water और sugar Material Nouns हैं ; अतः सामान्य अर्थ में इनके पहले ' the ' का प्रयोग नहीं होगा । ] ...
Exercise 7
Translate into English :
साधु दयालु होते हैं । गाय नेक होती है । बिल्ली फुर्तीली होती है । गरीब ईमानदार होते हैं । किसान परिश्रमी होते हैं । आम मीठा लगता है । घोड़े और कुत्ते वफादार होते हैं । शिक्षक दयालु होते हैं । कोयला काला होता है । चीनी मीठी होती है । पानी ठंढ़ा होतो है । बर्फ ठंढ़ी होती है । आग गर्म होती है । साँप डरावना होता है । भारतीय किसान मेहनती होते हैं । मनुष्य मरणशील होता है । सिंह मजबूत होता है । बच्चे नटखट होते हैं । माँ दयालु होती है । बच्चे सीधे होते हैं । चाँदनी रात ठंढ़ी होती है । सूर्य गर्म होता है ।
Vocabulary : साधु- saint , दयालु— kind , नेक- gentle , फुर्तीली- active , गरीब लोग— the poor ( poor का अर्थ है गरीब तथा the poor का अर्थ है गरीब लोग और यह plural number में है । इस वाक्य में गरीब का अर्थ है - गरीब लोग ) , किसान farmer , परिश्रमी- laborious , मीठा- sweet , वफादार- faithful , शिक्षक- teacher , कोयला- coal , काला- black , चीनी- sugar , बर्फ- snow , ice , ठंढ़ी- cold , आग fire , गर्म— hot , साँप- snake , डरावना— fearful , भारतीय किसान— Indian farmer , मनुष्य- man , मरणशील- mortal , सिंह- lion , माँ- mother , सीधा- simple , innocent , चाँदनी रात- a moon - lit night , सूर्य- sun .
Negative Sentences
1. सोना काला नहीं होता है । Gold is not black .
2. माँ क्रूर नहीं होती है । The mother is not cruel .
3. बर्फ गर्म नहीं होती है । Ice is not hot .
Interrogative Sentences
1. क्या दूध लाभदायक होता है ? Is milk useful ?
2. क्या साधु दयालु होते हैं ? Are saints kind ?
3. क्या बच्चे बुरे होते हैं ? Are children bad ?
Negative Interrogative Sentences
1. क्या दूध लाभदायक नहीं होता है ? Is milk not useful ?
2. क्या साँप डरावना नहीं होता है ? Is a snake not fearful ?
How तथा Why के साथ प्रयोग
1. माँ दयालु क्यों होती है ? Why is a mother kind ?
2. चीनी मीठी क्यों लगती है Why is sugar sweet ?
3. दूध लाभदायक कैसे होता है ? How is milk useful ?
4. भारतीय किसान मेहनती क्यों नहीं होते हैं ? Why are Indian farmers not laborious ?
Exercise 8
Translate into English :
[ A ]
गरीब लोग बेईमान नहीं होते हैं । साँप वफादार नहीं होता है । साधु बेईमान नहीं होते हैं । मनुष्य अमरणशील नहीं होता है । कोयल उजली नहीं होती है । दूध काला नहीं होता है । सोना काला नहीं होता है । कुछ गायें सीधी नहीं होती हैं । माँ क्रूर नहीं होती है । मनुष्य जन्म से ( by birth ) बुरा नहीं होता है ।
[ B ]
क्या गायें सीधी होती हैं ? क्या फल लाभदायक होता है ? क्या कुत्ता वफादार होता है ? क्या गरीब लोग परिश्रमी होते हैं ? क्या सोना पीला होता है ? क्या दूध मीठा होता है ? क्या बच्चे नटखट होते हैं ? क्या धनी प्रसन्न रहते हैं ? क्या साधु दयालु होते हैं ? क्या आदमी मरणशील होता है ?
[ C ]
क्या साँप डरावना नहीं होता है ? क्या शिक्षक दयालु नहीं होते हैं ? क्या बर्फ ठंढ़ी नहीं होती है ? क्या अंग्रेजी दवा लाभदायक नहीं होती है ? क्या आम मीठा नहीं होता है ? क्या भारतीय किसान मेहनती नहीं होते हैं ? क्या बनावटी फूल सुन्दर नहीं होते हैं ? क्या कोयला काला नहीं होता है ?
[ D ]
दूध क्यों मीठा होता है ? साधु क्यों दयालु होते हैं ? साँप कैसे डरावना होता है ? बनावटी फूल सुन्दर कैसे नहीं होते हैं ? दूध क्यों लाभदायक होता है ? चीनी क्यों मीठी लगती है ? सिंह क्यों मजबूत होता है ? भारतीय छात्र कैसे मेहनती नहीं होते हैं ? गायें क्यों सीधी होती हैं ? मनुष्य क्यों मरणशील होता है ?
Vocabulary : गरीब लोग— the poor , साँप- snake , वफादार- faithful . बेईमान- dishonest , अमरणशील- immortal , कोयल- koel , उजला- white . दूध milk , काला black , सोना- gold , फल- fruit , लाभदायक- useful , पीला- yellow , मरणशील- mortal , डरावना- fearful , बर्फ- snow , ice , अंग्रेजी दवा- English medicine , बनावटी फूल artificial flower , कोयला- coal , सीधी- gentle .
Exercise 9
Translate into English :
फूल सुन्दर क्यों होते हैं ? क्या तुम गरीब हो ? दवा लाभदायक कैसे होती है ? क्या तुम तैयार नहीं हो ? क्या सौंप सुन्दर नहीं होता है ? दूध क्यों उजला होता है ? वह क्यों गरीब है ? क्या राम उदास नहीं है ? क्या कुत्ते वफादार नहीं होते हैं ? क्या राम नेक है ? गाय नेक होती है । क्या भारतीय किसान मेहनती नहीं होते हैं ? क्या चीनी मीठी नहीं होती है ? क्या साधु बुरे नहीं होते हैं ? राम कैसे तैयार नहीं है ? बर्फ सफेद होती है । भेड़िये खतरनाक होते हैं । आकाश नीला होता है । सूर्य क्यों गर्म रहता है ? क्या संगीत मधुर नहीं होता है ? क्या बच्चे भूखे नहीं हैं ? तुमलोग क्यों निर्दयी हो ? मनुष्य मरणशील होता है । सोना चमकीला क्यों होता है ? क्या आकाश नीला नहीं होता है ? क्या मनुष्य मरणशील नहीं होता है ? क्या आपलोग ईमानदार नहीं है ? मैं कैसे सही नहीं हूँ ? क्या तुम गलत हो ? क्या हमलोग बुरे आदमी हैं ?
Vocabulary : फूल- flower , सुन्दर- beautiful , दवा- medicine , लाभदायक– useful , वफादार- faithful , नेक- gentle , चीनी- sugar , भेड़िया wolf , खतरनाक- dangerous , आकाश- sky , नीला— blue , सूर्य- sun , संगीत music , मधुर- sweet , pleasant , निर्दयी- cruel , heartless , मरणशील- mortal , सही- right , गलत- wrong , चमकीला- bright , बुरा– bad , ईमानदार— honest .
Advanced Learner's Exercise Translate into English :
राम और श्याम दोस्त हैं । राम उदास है , परन्तु ( but ) श्याम प्रसन्न है ।
श्याम : तुम उदास क्यों हो ? तुम प्रसन्न क्यों नहीं हो ?
राम : मैं उदास हूँ , क्योंकि मेरा भाई बीमार ( iil ) है ।
श्याम : तुम्हारा भाई क्यों बीमार है ? क्या वह हमेशा ( always ) बीमार रहता है ? क्या वह अस्वस्थ ( unhealthy ) है ? -
राम : हाँ , वह अस्वस्थ और कमजोर है । वह मजबूत नहीं है । क्या वह नेक ( gentle ) और विनम्र ( humble ) है ? राम : हाँ , वह नेक और विनम्र है । वह घमंडी ( proud ) नहीं है ।
[ 2 ]
भारतीय किसान मेहनती हैं । वे फुर्तीले और मजबूत हैं । वे गरीब हैं, परन्तु वे आलसी ( lazy ) और बेकार ( useless ) नहीं हैं । मैं तैयार हूँ , परन्तु आप तैयार नहीं हैं । आप क्यों तैयार नहीं हैं ? वह पागल नहीं है । वह असन्तुष्ट ( dissatisfied ) है । वह क्यों नियमित नहीं है ? वह अस्वस्थ और कमजोर है, इसलिए वह नियमित नहीं है । क्या तुम्हारी माँ दयालु नहीं है ? वह दयालु है । क्या आप थके हैं ? नहीं , मैं थका नहीं हूँ । मैं बूढ़ा और कमजोर हूँ , परन्तु ( but ) थका नहीं हूँ । क्या बच्चे नटखट नहीं होते हैं ? हाँ , बच्चे नटखट होते हैं , परन्तु मेरे बच्चे नटखट नहीं हैं । तुम्हारे शिक्षक दयालु हैं , परन्तु वे कड़े ( strict ) हैं । क्या भारतीय किसान गरीब हैं , क्योंकि वे मेहनती नहीं हैं ? . नहीं , भारतीय किसान गरीब हैं , क्योंकि वे शिक्षित नहीं हैं । क्या सोना काला होता है ? नहीं , सोना काला नहीं होता है । यह पीला होता है । क्या आपलोग शिक्षक हैं ? नहीं , हमठोग शिक्षक नहीं हैं । हमलोग नेता हैं ।
Vocabulary : मेहनती— laborious , फुर्तीला- active , मजबूत- strong , परन्तु– but , कमजोर- weak , इसलिए- so , बूढ़ा- old , नटखट- naughty , शिक्षित educated , लाभदायक- useful .
2. Use of Was & Were
जब वाक्य के अंत में था, थी, थीं या ये मुख्य क्रिया के रूप में रहते हैं तो was / were का प्रयोग होता है , जैसा कि आप नीचे उदाहरणों में पायेंगे ।
अब इन वाक्यों को ध्यान से देखें :
1. मैं गरीब था I was poor .
2. हमलोग तैयार थे We were ready .
3. आप थके थे You were tired .
4. सीता लाचार थी Sita was helpless .
5. वह लम्बी थी She was tall .
6. वे लोग अशिक्षित थे They were uneducated .
7. लड़के तैयार थे The boys were ready .
8. मैं एक किरानी था I was a clerk .
9. हमलोग हाकिम थे We were officers .
10. आपलोग किसान थे You were farmers .
11. वह एक चालक था He was a driver .
12. वे लोग डॉक्टर थे They were doctors .
13. लड़के विद्यार्थी थे The boys were students .
14. रामू और गोपी किसान थे Ramu and Gopi were farmers .
15. वे एक डॉक्टर थे He was a doctor .
Exercise 10
Translate into English :
मैं खुश था । हमलोग गरीब थे । आप मेहनती थे । आपलोग संतुष्ट थे । तुम तैयार थे । तुमलोग अनुपस्थित थे । वह बूढ़ा था । वह उदास थी । भिखारी भूखा था । वे लोग अमीर थे । बच्चे उदास थे । मेरा भाई उपस्थित था । तुम और मदन अमीर थे । राम और श्याम उपस्थित थे । भारत धनी था । आपका भाई मूर्ख था । आपके भाई लोग मूर्ख थे । महात्मा गाँधी महान् थे । वे लोग बुद्धिमान थे । हमलोग खिलाड़ी थे । आपलोग विद्यार्थी थे । वे लोग शिक्षक थे । राम और मदन किसान थे । मैं एक डॉक्टर था । तुम एक कवि थे । आप एक लेखक थे । वह एक शिक्षिका थी । श्याम बाबू एक वकील थे । मेरे दोस्त लोग नेता थे ।
Vocabulary : मेहनती- laborious , संतुष्ट- satisfied , अनुपस्थित- absent , बूढ़ा- old , भिखारी- beggar , भूखा- hungry , बीमार- ill , उपस्थित- present , मूर्ख- foolish , महान्- great , बुद्धिमान- wise , खिलाड़ी- player , कवि- poet , लेखक- writer , शिक्षिका- teacher , वकील-- advocate , lawyer , नेता- leader .
Negative Sentences
Negative Sentences बनाना आप सीख चुके हैं । बस, was / were के साथ वैसा ही सलूक करें , यानी was / were के बाद not लगा दें । जैसे : :
1. मैं दोषी नहीं था I was not guilty .
2. आप बेईमान न थे You were not dishonest .
3. मोहन गरीब नहीं था Mohan was not poor .
4. वे लोग कमजोर न थे They were not weak .
5. हमलोग भिखारी न थे We were not beggars .
6. तुम एक चालक न थे You were not a driver .
7. सीता एक नर्स नहीं थी Sita was not a nurse .
8. लड़के छात्र न थे The boys were not students .
Exercise 11
Translate into English :
मैं तैयार नहीं था । तुम उपस्थित नहीं थे .। आपलोग वफादार न थे । हमलोग गरीब नहीं थे । सीता गोरी न थी । मेरा भाई विद्वान नहीं था । तुम नियमित नहीं थे । वह मूर्ख नहीं थी । डाकू निर्दयी नहीं था । वह दोषी न था । वह अशिक्षित नहीं थी । कहानी रोचक नहीं थी । वह सही नहीं था । में गलत नहीं था । तुम्हारी माँ उपस्थित नहीं थी । वे लोग शिक्षित नहीं थे । लड़के बुरे नहीं थे । पिताजी व्यस्त नहीं थे । मैं कलाकार नहीं था । हमलोग खिलाड़ी नहीं थे । तुम एक अभियन्ता नहीं थे । आपलोग नेता नहीं थे । वह गायक नहीं था । मैं टंकक नहीं था । वे लोग चोर नहीं थे । राम एक साधु नहीं था । वे लोग राजा नहीं थे । वह रानी नहीं थी । मेरा भाई एक अभिनेता नहीं था । Vocabulary : वफादार- faithful , गोरी- fair , विद्वान learned , नियमित- regular , मूर्ख- foolish , डाकू- robber , निर्दयी— cruel , heartless , दोषी- guilty , अशिक्षित- uneducated , कहानी- story , रोचक interesting , सही- right , गलत- wrong . शिक्षित- educated , बुरा– bad , व्यस्त -busy , कलाकार- artist , खिलाड़ी- player , अभियन्ता- engineer . गायक- singer , टंकक- typist , चोर- thief , साधु- saint , राजा- king , रानी- queen , अभिनेता- actor .
Interrogative Sentences
कुछ प्रश्नवाचक वाक्य ' क्या ' से शुरु होते हैं , आप ऐसे वाक्यों को subject के अनुसार Was / Were से शुरु करें ।
Solved Examples : :
1. क्या मैं गलत था ? Was I wrong ?
2. क्या मैं पागल था ? Was I mad ?
3. क्या वे दुःखी थे ? Were they sad ?
4. क्या सीता सुन्दर थी ? Was Sita beautiful ?
5. क्या लड़के चालाक ये ? Were the boys clever ?
6. क्या राम और श्याम दोषी थे ? Were Ram and Shyam guilty ?
7. क्या आप कवि थे ? Were you a poet ?
Negative Interrogative Sentences
8. क्या वे लोग नेता ये ? Were they leaders ?
9. क्या तुम पागल नहीं थे ? Were you not mad ?
10. क्या सीता बहरी न थी ? Was Sita not dea ?
11. क्या मैं भाग्यशाली न था ? Was I not lucky ?
12. क्या भारतीय किसान मेहनती न थे ? Were Indian farmers not laborious ?
13. क्या वे लोग किसान न थे ? Were they not farmers ?
Exercise 12
Translate into English :
क्या मैं गलत था ? क्या तुम सही थे ? क्या सीता पागल थी ? क्या नेता लोग ईमानदार ये ? क्या भारतीय जनता जागरुक थी ? क्या आम कच्चे थे ? क्या आप बीमार थे ? क्या सेब स्वादिष्ट था ? क्या उसका चेहरा चमकीला था ? क्या तुमलोग सतर्क थे ? क्या शिक्षक लोग उपस्थित थे ? क्या भारतीय नेता ईमानदार थे ? क्या पुस्तकें अच्छी थीं ? क्या वे लोग पागल नहीं थे ? क्या तुम तैयार नहीं थे ? क्या मौसम सुहावना नहीं था ? क्या हमलोग प्यासे नहीं थे ? क्या वे लोग ग्रामवासी थे ? क्या मैं एक अच्छा विद्यार्थी नहीं था ? क्या आपलोग डॉक्टर थे ? क्या आपलोग पुस्तक विक्रेता थे ? क्या वह एक छात्र नहीं था ? क्या वे लोग दोस्त नहीं थे ? क्या वे लोग दुश्मन थे ?
Vocabulary : गलत- wrong , सही- right , पागल— mad , ईमानदार- honest , भारतीय जनता— Indian people , जागरुक- cautious , कच्चा- unripe , स्वादिष्ट- tasty , tasteful , चेहरा- face , चमकीला- bright , सतर्क- alert , मौसम- weather , सुहावना- pleasant , प्यासे— thirsty , ग्रामवासी- villager , पुस्तक विक्रेता- book seller , दुश्मन- cnemy तथा इसका plural - enemies .
When ( कब ) , Why ( क्यों ) , How ( कैसे ) इत्यादि का प्रयोग
आपने am / is / are के साथ why / how का प्रयोग सीखा है । अगर आपको Exercise 5 में कोई दिक्कत नहीं है तो इस lesson में भी आपको कोई दिक्कत नहीं होगी ।
जब प्रश्नवाचक वाक्य में कब / कैसे / क्यों इत्यादि रहे तो वाक्य का ढाँचा इस प्रकार हो जाता है ।
Why
How + was / were + S + ( not ) + complement ?
When
Solved Examples :
1. तुम क्यों उदास थे ? Why were you sad ?
2. वे लोग कैसे बुरे थे ? How were they bad ?
3. मैं क्यों क्रूर था ? Why was I cruel ?
4. सीता क्यों परेशान थी ? Why was Sita troubled ?
5. हमलोग क्यों तैयार थे ? Why were we ready ?
6. आप कब बीमार थे ? When were you all ?
7. तुम क्यों तैयार नहीं थी ? Why were you not ready ? ? ?
8. सीता कैसे दयालु नहीं थी ? How was Sita not kind ?
9. वे लोग कब थके थे ? When were they tired ?
10. आप कब एक डॉक्टर थे ? When were you a doctor ?
11. वे लोग चौर क्यों थे ? Why were they thieves
Exercise 13
Translate into English :
वह क्यों तैयार था ? वह कैसे निर्दयी थी ? राम क्यों थका था ? वह कब थकी थी ? सीता क्यों लाचार थी ? राम का भाई कब बीमार था ? तुम क्यों उदास थे ? आप कब उपस्थित थे ? वह क्यों बुरा था ? वे लोग क्यों अशिक्षित थे ? आप कैसे भाग्यशाली थे ? वे लोग क्यों आश्चर्यचकित थे ? मैं कैसे नियमित नहीं था ? आप कैसे दोषी नहीं थे ? राम कैसे गलत था ? महात्मा गाँधी कैसे महान् नहीं थे ? तुम क्यों उपस्थित नहीं थे ? वह कब रंज था ? राम कब बीमार नहीं था ? तुमलोग तैयार क्यों नहीं थे ? वह संतुष्ट क्यों नहीं थी ? दरवाजा क्यों खुला था ? हमलोग कैसे लाचार नहीं थे ? आप कब एक डॉक्टर थे ? वह कब एक डाकू था ? वह कब एक नर्स थी ? वे लोग कब मेरे दोस्त थे ? मैं कैसे एक अच्छा आदमी नहीं था ? आपलोग अच्छे खिलाड़ी क्यों नहीं थे ?
Vocabulary : निर्दयी -cruel , heartless , थका- tired , लाचार- helpless , अशिक्षित- uneducated , भाग्यशाली- lucky , भाग्यशाली- lucky , आश्चर्यचकित- surprised , astonished , नियमित- regular , दोषी- guilty , गलत- wrong , महान्- great , रंज - angry , annoyed , संतुष्ट- satisfied , दरवाजा- door , खुला- open , डाकू- robber , खिलाड़ी- player .
Exercise 14
Translate into English :
वे लोग बुद्धिमान हैं । वे लोग बुद्धिमान थे । क्या आप संतुष्ट नहीं हैं ? क्या आप संतुष्ट नहीं थे ? मेरा नौकर वफादार और परिश्रमी नहीं है । मेरा नौकर वफादार और परिश्रमी नहीं था । आप क्यों चुप हैं ? आप क्यों चुप थे ? क्या तुम घमण्डी नहीं हो ? क्या तुम घमण्डी नहीं थे ? वह धनी क्यों नहीं था ? वह धनी क्यों नहीं है ? क्या हमलोग बेवकूफ हैं ? क्या हमलोग बेवकूफ थे ? उसका व्यवहार बुरा था । उसका व्यवहार बुरा है । हमलोग अभिनेता नहीं हैं । हमलोग अभिनेता नहीं थे । वे लोग मेरे भाई हैं । वे लोग मेरे भाई थे । क्या वह एक चालक है ? क्या वह एक चालक था ? क्या आप नेता नहीं हैं ? क्या आपलोग नेता नहीं थे ? क्या मैं एक शिक्षक नहीं हूँ ?. क्या हमलोग शिक्षक नहीं थे ? दूध क्यों लाभदायक होता है ? क्या बच्चे नटखट नहीं होते हैं ?
Vocabulary : बुद्धिमान- wise , संतुष्ट- satisflod , वफादार- faithful , , परिश्रमी- laborious , चुप- silent , घमण्डी- proud , बेवकूफ- foolish , व्यवहार- behaviour , बुरा– bad , indecent , अभिनेता- actor , चालक- driver , लाभदायक useful , नटखट- naughty .
Exercise 15
Translate into English :
मैं दयालु हूँ । मैं दयालु था । क्या तुम दयालु नहीं हो ? मेरा स्कूल अच्छा है । मेरे दोस्त सब अच्छे हैं । वे दयातु हैं । विद्यार्थी दयालु होते हैं । मैं थका हूँ । आप भी ( also ) यके हैं । इसलिए हमलोग तैयार नहीं है । क्या आप तैयार हैं ? क्या तुम्हारे पिताजी नेक हैं ? हाँ , ये नेक हैं । क्या तुम घमंडी हो ? नहीं , मैं घमंडी नहीं हूँ । क्या ये लोग उदास हैं ? हाँ , वे लोग उदास हैं । वे लोग खुश क्यों नहीं हैं ? मेरी माँ क्यों नहीं रंज है ? मेरी माँ दयालु है । माँ दयालु होती है । मेरा भाई दयालु था । वह कैसे दयालु था ? क्या तुम तैयार नहीं थे ? नहीं , मैं तैयार था । आप कैसे तैयार थे ? क्या मैं सही नहीं या ? हाँ , आप सही थे । हमलोग गलत थे । क्या भारतीय किसान मेहनती नहीं थे ? क्या भारत गरीब था ? क्या भारत गरीब नहीं है ? क्या तुम्हारे रहन - सहन का स्तर ऊँचा है ? क्या रोगी लाचार होता है ? क्या प्रत्येक व्यक्ति महान् नहीं होता है ? क्या प्रत्येक फूल आकर्षक नहीं होता है ? क्या आपके दोस्त लोग नेता हैं ? नहीं , वे लोग नेता नहीं हैं ।
Vocabulary : थका- tired , नेक- gentle , रंज- angry , annoyed , सही right , गलत- wrong , तुम्हारे रहन - सहन का स्तर -the standard of your living , ऊँचा- high , रोगी- patient , लाचार- helpless , प्रत्येक व्यक्ति- every man , महान् great , आकर्षक- attractive .
Advanced Learner's Exercise 3
Translate into English :
कल ( yesterday ) आप उदास थे , परन्तु आज ( today ) आप प्रसन्न है । कल शिक्षक महोदय उपस्थित थे , परन्तु आज वे अनुपस्थित हैं । कल आप तैयार क्यों नहीं थे ? आज क्यों तैयार हैं ? कल मैं थका था , इसलिए तैयार नहीं था । नहीं , कल आप उदास थे , इसलिए तैयार नहीं थे । मेरा भाई वर्ग में ( fit the class ) उपस्थित था । मैं अनुपस्थित था , क्योंकि में अस्वस्थ और कमजोर था । कल आप रंज थे । आप क्यों रंज ( angry ) थे ? मैं रंज नहीं था । मैं उदास था । मैं उदास और भूखा था । भारतीय किसान गरीब और लाचार थे , क्योंकि वे बेवकूफ और अशिक्षित थे । आप धनी क्यों नहीं हैं ? मैं धनी नहीं हूँ , क्योंकि मैं चालाक और परिश्रमी नहीं हूँ । क्या आपका कुत्ता वफादार है ? हाँ , मेरा कुत्ता वफादार है , परन्तु मेरा नौकर वफादार नहीं है । अंग्रेज ( The English ) चालाक और मेहनती थे , इसलिए वे हमारे शासक थे । क्या आप तैयार थे ? मैं तैयार नहीं था , परन्तु अब ( now ) मैं तैयार हूँ । तुम क्यों तैयार नहीं हो ? मैं तैयार नहीं हूँ , क्योंकि मैं थका हूँ । क्या साधु महान् होते हैं ? कुछ ( some ) साधु महान् होते हैं , परन्तु कुछ साधु तो बहुत बुरे होते हैं । ( शासक- ruler , लाचार- helpless )
3. Use of Shall be and will be
जब क्रिया के अंत में गा / गे / गी रहता है और वाक्य के भाव से स्पष्ट रहता है कि दी गयी स्थिति भविष्य में स्थायी रूप से बनी रहेगी , तब shall be / will be का प्रयोग किया जाता है , जैसा कि आप नीचे उदाहरणों में पायेंगे । साधारणतः I / we के साथ shall be तथा अन्य सभी के साथ will be का प्रयोग किया जाता है ।
Solved Examples :
1. मैं खुश रहूँगा I shall be happy .
2. मैं तैयार रहूँगा I shall be ready .
3. हमलोग भूखे रहेंगें We shall be hungry .
4. तुम उपस्थित रहोगे You will be present .
5. सीता बीमार रहेगी Sita will be ill .
6. वे लोग ईमानदार रहेंगे They will be honest .
7. वह भूखा रहेगा He will be hungry .
8. वह महान् आदमी बनेगा He will be a great man .
9. वह एक नेता होगा He will be a leader .
10. हमलोग नेता बनेंगे We shall be leaders .
11. सीता एक नर्स बनेगी Sita will be a nurse .
Note : आप यह ध्यान रखेंगे कि shall be तथा will be का प्रयोग यह दर्शाता है कि कोई स्थिति भविष्य में स्थायी रूप से बनी रहेगी । अगर आप किसी को देखकर वेशभूषा से किसान होने का अंदाज लगाते हैं और कहते हैं , " वह एक किसान होगा । तो इसका अनुवाद " He would be a farmer " होगा और यह वर्तमान समय का बोध करायेगा । यहाँ इसकी अंग्रेजी He will be a farmer नहीं होगी । He will be a farmer का अर्थ है कि आनेवाले समय में वह एक किसान बनेगा और अपनी स्थिति को कायम रखेगा ।
Exercise 16
Translate into English :
में तैयार रहूँगा । आप दयालु रहेंगे । तुम अनुपस्थित रहोगे । मैं बीमार रहूँगा । मैं स्वस्थ रहूँगा । , सीता उदास रहेगी । तुम दोघी होगे । श्याम धनी रहेगा । आप प्रसन्न रहेंगे । वह बीमार रहेगी । तुम बेकार रहोगे । वह अनुपस्थित रहेगा । वै दुःखी रहेंगे । तुम भूखे रहोगे । भारतीय ईमानदार रहेंगे । गरीब किसान गरीब रहेंगे । अमीर लोग अमीर रहेंगे । तुम एक डॉक्टर बनोगे । मैं एक डॉक्टर बनूँगा । तुम एक अच्छे आदमी ' बनोगे । वह महान् बनेगा । तुम भाग्यशाली रहोगे । वह नेता होगा । वह तेज होगा । मैं संतुष्ट रहूँगा । तुम परेशाने रहोगे । वह थका रहेगा । वे आश्चर्यित रहेंगे । तुम्हारा भाई तेज होगा । गरीब लोग गरीब रहेंगे ।
Vocabulary : दोषी- guilty , बेकार –useless , अमीर लोग— the rich , भाग्यशाली— lucky , नेता- leader , संतुष्ट- satisfied , परेशान- troubled , आश्चर्यित - surprised , astonished , गरीब लोग— the poor .
Note : प्रतिज्ञा ' तथा ' दृढ़ निश्चय ' दिखाने के लिए we के साथ will तथा You / she / They के साथ shall का प्रयोग किया जाता है । आप हिन्दी के वाक्यों में अवश्य कर्ता के बाद लिखा पायें , तो समझें कि प्रतिज्ञा या दृढ निश्चय का भाव है । और तब First Person के साथ will तथा Second / Third Person के साथ shall का प्रयोग करें ।
Solved Examples : :
1. अवश्य तैयार रहूँगा I will be ready .
2. वे लोग अवश्य उपस्थित रहेंगे They shall be present .
3. तुम अवश्य तेज होगे You shall be intelligent .
4. में अवश्य संतुष्ट रहूँगा I will be satisfied .
5. मैं एक डॉक्टर अवश्य बनूँगा I will be a doctor .
Exercise 17
Translate into English :
वह अवश्य प्रसन्न रहेगा । तुम अवश्य स्वस्थ रहोगे । मैं अवश्य तैयार रहूँगा । मैं अवश्य यका रहूँगा । मैं अवश्य महान् बनूँगा । हमलोग अवश्य भूखे रहेंगे । तुम अवश्य परेशान रहोगे । वे लोग अवश्य दोषी होंगे । सीता अवश्य भाग्यशाली होगी । राम अवश्य उपस्थित रहेगा । तुम अवश्य उपस्थित रहोगे । वे लोग अवश्य उदास होंगे गरीब लोग अवश्य दुःखी रहेंगे । तुम अवश्य एक अच्छे आदमी बनोगे । वे अवश्य नेता बनेंगे । वे लोग अवश्य परेशान रहेंगे । सीता अवश्य सुन्दर होगी । मैं अवश्य आपका सेवक ( servant ) बनूँगा । मेरा भाई ' अवश्य नैक होगा । वे लोग अवश्य भूखे रहेंगे । तुम अवश्य एक बड़ा आदमी ( a great man ) बनोगे । वह अवश्य तैयार रहेगा । बच्चे अवश्य ' प्रसन्न होंगे ।
1. मैं तैयार नहीं रहूँगा I shall not be ready
2. वह महान् नहीं होगा He will not be great .
3. सीता परेशान नहीं रहेगी Sita will not be troubled .
4. वे लोग भूखे नहीं रहेंगे They will not be hungry
5. मैं किसान नहीं बनूँगा I shall not be a farmer .
Negative Sentences लगाना पड़ता है और ' not के बाद To be के बाद कोई पूरक आता है । जैसे Negative Sentences का अनुवाद करने के लिए shall / will के बाद ' not . .
Exercise 18
Translate into English :
मैं प्रसन्न नहीं रहूँगा । मैं उपस्थित नहीं रहूँगा । मैं भूखा नहीं रहूँगा । हमलोग थके नहीं रहेंगे । हमलोग प्रसन्न नहीं रहेंगे । तुमलोग दोषी नहीं रहोगे | आप बीमार नहीं रहेंगे । वह महान् नहीं बनेगा । सीता सुन्दरं नहीं होगी । तुम्हारा भाई तेज नही होगा । मैं संतुष्ट नहीं रहूँगा । गरीब लोग गरीब नहीं रहेंगे । अमीर लोग अमीर नहीं रहेंगे । वह एक डॉक्टर नहीं बनेगा । वह भाग्यशाली नहीं होगा । तुम दोषी नहीं होगे । सीता बीमार नहीं होगी । वह तेज नहीं होगा । मैं योग्य नहीं रहूँगा । वे लोग अनपढ़ नहीं रहेंगे । मेरा रहन - सहन साधारण नहीं रहेगा । मैं व्यस्त नहीं रहूँगा ।
Hints : योग्य- competent , qualified , अनपढ़- illiterate , रहन - सहन mode of living , साधारण- simple , व्यस्त- busy .
Interrogative Sentences
प्रश्नात्मक वाक्यों के शुरू में जब ' क्या ' लगा रहे तो आप अनुवाद की शुरूआत Subject के अनुसार Shall / Will से करें ; जैसे
1. क्या राम तैयार रहेगा ? Will Ram be ready ?
2. क्या मैं परेशान रहूँगा ? Shall I be troubled ?
3. क्या वे लोग भूखे रहेंगे ? Will they be hungry ?
4. क्या तुम महान् बनोगे ? Will you be great audiopy
5. क्या वे लोग नेता बनेंगे ? Will they be leaders ?
6. क्या तुम एक डॉक्टर बनोगे ? Will you be a doctor ?
Exercise 19
Translate into English :
क्या राम महान् बनेगा ? क्या वे ईमानदार बनेंगे ? क्या मैं परेशान रहूँगा ? क्या सीता तैयार रहेगी ? क्या बच्चे भूखे रहेंगे ? क्या तुम्हारा भाई एक डॉक्टर बनेगा ? क्या भारतीय ईमानदार होंगे ? क्या वह नेक होगा ? क्या सीता लम्बी होगी ? क्या राधा बीमार रहेगी ? क्या मैं संतुष्ट रहूँगा ? क्या मेरे रहन - सहन का स्तर साधारण रहेगा ? क्या तुम प्रसन्न रहोगे ? क्या सभी विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे ? क्या बच्चे उदास रहेंगे ? क्या आप दोषी होंगे ? क्या मैं स्वस्थ रहूँगा ? क्या आप नेक रहेंगे ? क्या तुम थके रहोगे ? क्या सीता सुन्दर होगी ? क्या बच्चे तैयार रहेंगे ? क्या वे उदास रहेंगे ? क्या आपलोग शिक्षक बनेंगे ? क्या वह नर्स बनेगी ?
Hints : रहन - सहन का स्तर- standardof living , mode of living , साधारण- simple , परेशान- troubled , संतुष्ट- satisfied .
Negative Interrogative Sentences Solved Examples :
1. क्या मैं स्वस्थ नहीं रहूँगा ? Shall I not be healthy ?
2. क्या सीता बीमार नहीं रहेगी ? Will Sita not be ill ?
3. क्या वे लोग उपस्थित नहीं रहेंगे ? Will they not be present ?
4. क्या आप नेक नहीं रहेंगे ? Will you not be gentle ?
5. क्या आप नेक नहीं बनेंगे ? Will you not be gentle ?
6. क्या आप एक शिक्षक नहीं बनेंगे ? Will you not be a teacher ?
ऊपर के वाक्यों का अनुवाद इस प्रकार से किया गया है
Shall will } subject } not } be } complement ?
Exercise 20
Translate into English :
क्या आप परेशान नहीं रहेंगे ? क्या सीता दोषी नहीं होगी ? क्या वे किसान नहीं बनेंगे ? क्या आप प्रसन्न नहीं रहेंगे ? क्या आप एक डॉक्टर नहीं बनेंगे ? क्या आप भाग्यशाली नहीं रहेंगे ? क्या ये लोग परेशान नहीं रहेंगे ? क्या वह बीमार नहीं होगी ? क्या आप क्रिकेट के खिलाड़ी नहीं बनेंगे ? क्या रामू किसान नहीं होगा ? क्या वह क्रुद्ध नहीं रहेगा ? क्या वह दुःखी नहीं होगा ? क्या तुम्हारा दोस्त उपस्थित नहीं रहेगा ? क्या वह मेरा मददगार नहीं होगा ? क्या सीता शिक्षित नहीं रहेगी ? क्या श्यामा खुश नहीं रहेगी ?
Vocabulary : क्रिकेट के खिलाड़ी- player of cricket , क्रुद्ध- angry
कब ( When ) , क्यों ( Why ) , कैसे ( How ) , कहाँ ( Where ) , इत्यादि का प्रयोग
shall be / will be के साथ Interrogative Sentences में कब , क्यों , कहाँ , कैसे इत्यादि रहे तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी लिखें , फिर shall / will ; फिर क्रमशः subject , be तथा complement ( पूरक ) दें । इस सारणी को ध्यान में रखें When Why How Where shall / will subject ( not ) , be complement ?
Solved Examples :
1. वे लोग क्यों अनुपस्थित रहेंगे ? Why will they be absent ?
2. राम क्यों धका रहेगा ? Why will Ram be tired ?
3. मैं क्यों बीमार रहूँगा ? Why shall I be ill ?
4. आप कैसे प्रसन्न रहेंगे ? How will you be happy ?
5. वह कब थकी रहेगी ? When will she be tired ?
6. राम क्यों यंका नहीं रहेगा ? Why will Ram not be tired ?
7. तुम एक डॉक्टर क्यों नहीं बनोगे ? Why will you not be a doctor ?
8. वह कहाँ प्रसन्न रहेगा ? Where will he be happy ?
Exercise 21
Translate into English :
तुम क्यों भूखे रहोगे ? वह क्यों रंज रहेगा ? वह कब विद्वान होगा ? आप कब और कैसे मेहनती रहेंगे ? मैं कैसे परेशान रहूँगा ? आपलोग क्यों दुःखी रहेंगे ? वह क्यों किसान बनेगा ? तुम क्यों नहीं नेता होगे ? सीता बीमार क्यों नहीं रहेगी ? वे लोग कैसे दयालु रहेंगे ? अमीर लोग क्यों अमीर रहेंगे ? मेरी पत्नी कैसे भाग्यशाली होगी ? वह क्यों नहीं तैयार रहेगा ? तुम क्यों दोषी होगे ? वह क्यों यकी रहेगी ? वे लोग कब भूखे रहेंगे ? मेरा देश कब महान् होगा ? मैं कैसे स्वस्थ रहूँगा ? वह कहाँ प्रसन्न रहेगा ? वह कृब डॉक्टर बनेगी ? मैं कब एक अभियन्ता बनूंगा ? वे लोग कैसे नेता बनेंगे ? आप एक चालक ( driver ) क्यों बनेंगे ?
Vocabulary : विद्वान- learned , पत्नी- wife , मेरा देश- my country . महान्- great .
Exercise 22
Translate into English :
मैं दयालु रहूँगा । आप अंधे होंगे । मेरा देश महान् होगा । क्या तुम ईमानदार रहोगे ? क्या सीता तैयार रहेगी ? क्या मैं परेशान रहूँगा ? क्या वे लोग थके रहेंगे ? क्या तुम उदास नहीं रहोगे ? क्या राम दोषी नहीं होगा ? क्या मैं उदास नहीं रहूँगा ? क्या मैं परेशान नहीं रहूँगा ? क्या हमलोग भूखे नहीं रहेंगे ? क्या गरीब लोग स्वस्थ नहीं रहेंगे ? सीता बीमार नहीं रहेगी । वे लोग क्यों उदास रहेंगे ? मैं क्यों दोषी रहूँगा ? वे कैसे भाग्यशाली होंगे ? मेरा दोस्त क्यों दुःखी रहेगा ? वह क्यों थकी रहेगी ? तुम गरीब क्यों नहीं रहोगे ? वह भूखा क्यों नहीं रहेगा ? आपलोग कैसे स्वस्थ नहीं रहेंगे ? वह एक डॉक्टर क्यों नहीं बनेगा ? आप कैसे थकी नहीं रहेंगी ? वह प्रसन्न क्यों नहीं रहेगा ? आप कब ईमानदार होंगे ? तुम कब अच्छे आदमी बनोगे ? तुम कब परिश्रमी ( laborious ) बनोगे ? वह कब सुखी रहेगा ? हमलोग कब मंत्री ( minister ) बनेंगे ?
Exercise 23
Translate into English :
मैं शिक्षित हूँ । मेरे पिता शिक्षित थे । मेरा पुत्र शिक्षित होगा । आप गरीब हैं । गरीब लोग ईमानदार होते हैं । क्या गरीब लोग ईमानदार रहेंगे ? क्या भारतीय धनी नहीं बनेंगे ? आप दोषी नहीं थे । वे लोग दोषी नहीं रहेंगे । आप खुश रहेंगे । क्या तुम ईमानदार नहीं हो ? वह क्यों अप्रसन्न था ? बच्चे कैसे नटखट होते हैं ? दूध क्यों उजला होता है ? माता दयालु होती है । सोना चमकीला होता है । क्या सूर्य गर्म नहीं होता है ? आप क्यों ईमानदार है ? मेरा भाई क्यों दोषी था ? आप तैयार नहीं रहेंगे । यह क्यों भूखा रहेगा ? गरीब लोग गरीब नहीं रहेंगे । अमीर लोग अमीर होंगे और गरीब लोग गरीब होंगे । हम तैयार हैं । हम सदा तैयार रहेंगे । Hints : नटखट- naughty , चमकीला— bright , सदा- always , शिक्षित educated .
Exercise 24
Translate into English :
मेरा स्कूल अच्छा है । सभी विद्यार्थी नेक हैं । वे तेज और ईमानदार हैं । वे मेहनती हैं वे अच्छे थे । वे अच्छे हैं और अच्छे संम । वे कभी उदास नहीं रहते थे । क्या तुम प्रसन्न रहते हो ? क्या तुम अच्छे हो ? क्या तुम मेहनती हो ? मेरा दोस्त मेहनती न था । वह सुस्त था । वह घमण्डी था । परन्तु अब वह सुस्त और घमण्डी नहीं है । क्या तुम नेक नहीं बनोगे ? क्या तुम तेज नहीं बनोगे ? तुम क्यों उदास रहोगे ? क्या तुम खुश नहीं रहते हो ? तुम कब तेज बनोगे ? क्या तुम बीमार थे ? वह क्यों तैयार नहीं है ? तुम कब तैयार रहोगे ? क्या वह उदास नहीं था ? क्या राम मूर्ख नहीं था ? क्या वह सही था ? क्या तुम एक डॉक्टर नहीं बनोगे ? क्या वे लोग ईमानदार नहीं थे ? क्या तुम्हारा भाई उदास रहेगा ? आप कैसे गरीब थे ? क्या आप गरीब नहीं हैं ? क्या हम नेक और ईमानदार नहीं बनेंगे ? वह क्यों खुश नहीं था ? वह कैसे तेज बनेगा ? हम कैसे अच्छे आदमी बनेंगे ?
Hints : कभी नहीं- never , सुस्त- idle , lazy .
Exercise 25
Correct the sentences which are incorrect.
1. You and I am kind .
2. They are kind not .
3. Why is you kind ?
4. Why Ram are laborious ?
5. How I am guilty ?
6. Was you ready ?
7. Why was I not ready ?
8. Sita were not happy ?
9. You will not ready ?
10. Will be you ready ?
11. Will I happy ?
12. You and I will not be happy ?
13. How I shall be ready ?
14. How will be they ready ?
15. How you are ready ?
16. Why Ram and Shyam was ready ?
17. Will she be laborious ?
Advanced Learner's Exercise 4
Translate into English :
क्या कल तुम उदास थे ? मैं कल उदास नही था । मैं प्रसन्न हूँ और मैं प्रसन्न रहूँगा । कुछ लड़के ( Some boys ) तुमसे अप्रसन्न थे । मैं प्रसन्न हूँ , क्योंकि मेरा बेटा भाग्यशाली होगा । क्या आप कल तैयार रहेंगे ? हाँ , मैं तैयार रहूँगा , परन्तु आप तैयार नहीं रहेंगे । क्या भारत के लोग ( The people of India ) दुःखी रहेंगे ? नहीं , वे प्रसन्न रहेंगे , क्योकि वे ईमानदार बनेंगे । भारत एक महान् देश बनेगा । हम महान् बनेंगे । महात्मा गाँधी क्या महान् नहीं थे ? वे महान् थे । वे कैसे महान् थे ? वे महान् थे , क्योंकि वे सत्यवादी ( truthful ) और ईमानदार थे । क्या आप भाग्यशाली नहीं हैं ? मैं भाग्यशाली नहीं हूँ , परन्तु मैं परिश्रमी हूँ , और मैं अवश्य सफल ( successful ) रहूँगा । मैं मेहनती हूँ और इसलिए मैं धनी बनूँगा । मैं बूढ़ा नहीं हूँ ; मैं थका हूँ । कुछ समय ( some time ) के बाद में सक्रिय ( active ) होऊँगा और मैं एक अच्छा आदमी बनूँगा । कोई आदमी भूखा नहीं रहेगा , क्योंकि हम मेहनती हैं । मैं एक डॉक्टर क्यों नहीं बनूँगा ? तुम एक डॉक्टर नहीं बनोगे , क्योंकि तुम मेहनती नहीं हो और तुम भाग्यशाली भी नहीं हो । चूँकि ( Since ) तुम दयालु नहीं हो , तुम साधु नहीं बनोगे । मैं दृढ़ हूँ और मैं दृढ़ ( rigid ) रहूँगा । मैं यह जानकर ( to know ) आश्चर्यित हूँ कि वह एक नेता बनेगा ।
Next Part -- Use of Is, Am and Are .
Social Plugin