जो खुद के कल से आज को बेहतर बनाना चाहता है, जो प्राप्त हो चुका उस उपलब्धि पर नहीं इठलाता जाता है, बल्कि प्राप्त हो गई हर उपलब्धि के वर्तमान क्षण को सजाता है, वह व्यक्ति जीवन के श्रेष्ठतम संभावना का साक्षात्कार कर पाता है
हम में से प्रत्येक व्यक्ति को सतत आगे बढ़ना होता है, हर दिन अपने कर्म क्षेत्र में खुद की योग्यता को विकसित करना होता है, अन्यथा हम पिछड़ जाएंगे और पछाड़ दिए जाएंगे हमें हार नहीं जीत पसंद है अपमान नहीं स्वमान है, तो निश्चित है कि हर हाल में हमारा विकास को, हम अपने कल से आज को
बेहतर बनाएं इसके लिए हमें प्रेरणा तो चाहिए ही परंतु हमारी प्रेरणा टीवी के विज्ञापन न हो, स्कूल-कॉलेज या नगर राज्य के इलेक्शन ना हो, बढ़ती महंगाई के मार या गला काट प्रतिस्पर्धा माहौल ना हो हमारी प्रेरणा का स्रोत बाहरी चुनौतियां या दबाव न हो, हमारी प्रेरणा किसी दुखद घटना का, मृत्यु शोक या वियोग का इंतजार न करें हमारे विकास की प्रेरणा किसी परीक्षा की घड़ी को मोहताज ना बने
बेहतर बनाएं इसके लिए हमें प्रेरणा तो चाहिए ही परंतु हमारी प्रेरणा टीवी के विज्ञापन न हो, स्कूल-कॉलेज या नगर राज्य के इलेक्शन ना हो, बढ़ती महंगाई के मार या गला काट प्रतिस्पर्धा माहौल ना हो हमारी प्रेरणा का स्रोत बाहरी चुनौतियां या दबाव न हो, हमारी प्रेरणा किसी दुखद घटना का, मृत्यु शोक या वियोग का इंतजार न करें हमारे विकास की प्रेरणा किसी परीक्षा की घड़ी को मोहताज ना बने
हमें हर दिन को अपना अंतिम दिन समझते हुए अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ कृतियों को आज ही पूरा कर लेना है और इसके लिए हमारी प्रेरणा कोई और नहीं हम स्वयं बने हम ही अपने हालातों को बोने हमारे जीवन का पथ हम चुने
Social Plugin