Type Here to Get Search Results !

Railway science question




प्रकाश वर्ष किसका मात्रक होता हैं?








   दूरी का







‘एम्पियर-सेकेण्ड’ किसका मात्रक हैं?





आवेश की मात्रा का






सोडियम और पोटेशियम धातु जो बहुत अभिक्रियाशील होती हैं कहां रखी जाती हैं –







  •  मिट्टी के तेल मे






  • ठंडी हवा जो भूमि से समुद्र की ओर चलती है क्या कहलाती है



 – 
थल समीर






  • कौन से ग्रह पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमा करते हैं




 – शुक्र और अरुण





एक बल्ब में एक पतला तार होता है , इसे क्या कहते  है





– फिलामेंट




वह लघुत्तम समय अंतराल जिसे सामान्य रूप से उपलब्ध घड़ियों से मापा जा सकता है






 – एक सेकंड







6 से 8 साल की उम्र के बीच बच्चों के जो दांत गिरते हैं उन्हें क्या कहा जाता है 






– दूध के दांत






पेरिस्कोप में किस दर्पण का प्रयोग होता है 






– समतल दर्पण का









मौसम के पूर्वानुमान हेतु किसका प्रयोग किया जाता है 





– अधिकतम न्यूनतम तापमापी का






सूरज की ऊष्मा हम तक इस प्रक्रिया के द्वारा पहुंचती है 







– विकिरण






टोर्च में किस दर्पण का प्रयोग होता है 







अवतल दर्पण





जब मृदा में बालू के बड़े कणों का ज्यादा अनुपात रहता है तो इसे – 







बलुई मिट्टी कहा जाता है






विद्युत प्रतिरोध को किसमें मापा जाता है 







ओम में







विशिष्ट सूक्ष्मजीवों का उपयोग करके बनाई गई दवा जिससे अलग-अलग रोगों का उपचार किया जाता है उसे क्या कहा जाता है





– एंटीबायोटिक






किस प्रक्रिया द्वारा लोहे की रॉड के गर्म सिरे से ठंडी सिरे पर ऊष्मा का संचरण होता है 






 चालन ( Conduction )

लकड़ी , कागज जैसे ठोस ईंधनों के दहन से उत्पन्न आग को बुझाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे सामान्य अग्निशामक कौन सा है







 – जल अग्निशामक






वे प्रतिबिंब जिन्हें पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है 






 – वास्तविक प्रतिबिंब








कॉपर सल्फेट के विलियन में बिजली के बाहक क्या है








 – आयन





पानी के गिलास में रखा गया एक चम्मच पानी के पृष्ठ पर मुड़ा हुआ दिखाई देता है , इसका क्या कारण है







 – प्रकाश का अपवर्तन






किस जीव में परिसंचरण तंत्र (Circulation System) नहीं होता






 –हाइड्रा








धूमकोहरा (SMOG) किसका मिश्रित रूप है





 – धुंआ और कोहरे ( Smoke and Fog )






खाद्य वस्तुओं जैसे अनाज और दालों को सामान्यतः सूर्य के प्रकाश में सुखाकर संरक्षित किया जाता है इस विधि को क्या कहते हैं 








– निर्जलीकरण





द्रव द्वारा लगाया गया दबाव







 – गहराई के साथ बढ़ जाता है






जुकाम और फ्लू में एंटीबायोटिक प्रभावित नहीं होती क्योंकि इनके होने का कारण है 







– वायरस







अपरिष्कृत क्रूड पेट्रोलियम आयल किस प्रक्रिया द्वारा परिष्कृत किया जाता है 








प्रभाजी आसवन







उस रक्षा यंत्र का नाम बताइए जो विद्युत उपकरणों को क्षतिग्रस्त होने से रोकता है 






फ्यूज








पौधों की जड़ों में पाए जाने वाला बैक्टीरिया जो वायुमंडलीय नाइट्रोजन को विलेय रूप में रूपांतरित कर सकता है जिससे उसका प्रयोग पौधों द्वारा किया जा सके 








– राइजोबियम








यदि एक वस्तु का द्रव्यमान बढ़ता है तो घर्षण बल पर क्या प्रभाव पड़ेगा









  द्रव्यमान के बढ़ने पर घर्षण बल बढ़ता है









मासिक धर्म से ग्रसित लड़कियों को इससे भरपूर भोजन खाने की आवश्यकता होती है






 – लोहे और कैल्शियम






आंवले में कौन सा अम्ल पाया जाता है








एस्कार्बिक एसिड






धूल और चट्टानों के विशिष्ट छल्लों से गिरा हुआ ग्रह कौन सा है








 – शनि






लोहे में जंग लगने की प्रक्रिया इसमें तेज होती है







 – तटीय क्षेत्रों मे






पानी को विसंक्रमित होने से रोकने के लिए किसका इस्तेमाल होता है 





– क्लोरीन





समुद्री हवा किसका परिणाम है 







– संवहन का








श्वेत प्रकाश में प्रकाश के कितने रंग उपस्थित होते हैं 






– सात रंग







मानसून पवन तब चलती है जब






– गर्मी में पवन महासागर से भूमि की ओर चलती है।











छाया बनने का क्या कारण है 





– प्रकाश सीधी रेखा में यात्रा करता है







वह सूक्ष्म जीव जो परपोषित जीव के शरीर के अंदर ही प्रजनन करते हैं क्या कहलाते हैं 







– वायरस






जंग किसका ऑक्साइड है






 – लोहे का





 
जब वर्षा जल का इस्तेमाल भूजल के पुनर्भरण के लिए किया जाए तो इसे क्या कहते है








 – जल संचयन ( Water Harvesting )







माचिस की तीली को गिलास पाउडर और बहुत थोड़ी मात्रा में लाल फास्फोरस लगी माचिस की डिब्बी पर रगड़ा जाता है इस दौरान जो पहली अभिक्रिया होगी 








– लाल फास्फोरस सफेद फास्फोरस में परिवर्तित हो जाएगा







जमीन पर लुढ़कती गेंद धीमी हो जाती है और अंत में रुक जाती है क्योंकि






 – जमीन और गेंद के बीच घर्षण है








 
आवर्धक लेंस ( Magnify Glass ) कौन सा लेंस होता है






– अवतल लेंस





कौनसा जीव अपनी त्वचा से श्वसन करता है 







 केंचुआ





जंग लगना कौन सा परिवर्तन है





 –रासायनिक परिवर्तन





एक सतह पर चलती हुई गेंद इसका उदाहरण है 




 बेलन घर्षण





नेत्र दोष से पीड़ित व्यक्ति आसपास की वस्तुओं को नहीं देख सकता लेकिन बहुत दूर की वस्तुओं को देख सकता है इस तरह का व्यक्ति किससे पीड़ित हैं







  – दीघ्र दृष्टि दोष से (Hypermetropia )






बिजली के तारों और डोरियों को ढकने के लिए प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि









– प्लास्टिक बिजली का कुचालक होता है






वह प्लास्टिक जिनका कोई रंग नहीं होता और भोजन संग्रह करने में प्रयोग की जाती है क्या कहलाते हैं 






– ल्यूकोप्लास्ट






प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान








 –सौर ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है









 
वृद्धिकर हार्मोंस इसमें उत्पादित होते हैं










 –पीयूष ग्रंथि में






शुक्र ग्रह का वातावरण बहुत मोटा है , ऐसा इसलिए क्योंकि वहाँ 








– 97 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड समाहित है









एक प्राकृतिक परिघटना जिसमें आसमान से एक गहरा कीपदार बादल जमीन पर पहुंच जाता है क्या कहलाती है 





– बवंडर ( Tornado )






जब एक पदार्थ गर्म हो जाता है तब इसकी कणों की गतिज ऊर्जा





 बढ़ जाती है








थर्मामीटर में पारे का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह





 – ऊष्मा का सुचालक है



CNG गैस का मुख्य संघटक क्या है 





मेथेन








एक विद्युत सेल में कितने टर्मिनल होते हैं





 –2





 

तरल दबाव को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण कौन सा है 






मैनोमीटर





डेंगू वायरस का वाहक है







 – मादा एडीज मच्छर।









 
प्रतिबंध दर्पण के पीछे बना है, प्रतिबिंब सीधा और समान आकार का है , यह प्रतिबिंब इसकेे द्वारा बनाया जाता है 






समतल दर्पण






वायु का वेग को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण क्या कहलाता है






 –एनीमोमीटर





पवनों के चलने का मुख्य कारण क्या है 








पृथ्वी का असमान ताप







 
लाइकेन इसका उदाहरण है






 – सहजीवी संबंध





अग्नाशय रस क्या काम करता है 





कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन और वसा को सरल पदार्थों में विभाजित करता है







बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया





 – थॉमस अल्वा एडीसन







 
रक्त में उपस्थित कौन सी कोशिका रोगाणुओं से लड़ने में मदद करती हैं 






सफेद रक्त कोशिकाए






पित्त रस जो मानव शरीर में वसा के पाचन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , किसके द्वारा निर्मित होता है 





 यकृत के द्वारा





हृदय गति को मापने के लिए डॉक्टर द्वारा इ प्रयोग किया जाता है स यंत्र का




स्टेथोस्कोप





कौन सा लेंस उस पर पड़ रही प्रकाश को अभिसरित करता है 






– उत्तल लेंस
 विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण ट्रिक्स –  
दोस्तो आप मुझे ( prem kumar ) को Facebook पर Follow कर सकते हैं !दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें

ads