भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न
51 . भारत में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के निर्धारण का आधार क्या है ? - उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
52. UTI का औपचारिक विभाजन कब किया गया ? - 1 फरवरी , 2003 को
53 . मूल्यांकन की किस यूनिट को 'पेपर गोल्ड ' कहा जाता है ? - एस . डी . आर
54 . प्रतिदिन भारतीय रुपए की विनिमय दर कौन तय करता है ? - विदेशी मुद्रा की माँग और आपुर्ति पर आधारित बाजार की शक्तियाँ
55 . मुद्रा गुणक क्या होता है ? - कुल धन और आधारभूत धन के बीच का अनुपात
56 . भारत में राष्ट्रीय आय का संकलन कौनसा संस्थान करता है ? - केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
57 . भारत के बाहर अपनी शाखा स्थापित करने वाला देश का पहला प्रबन्धकीय संस्थान कौनसा है ? - एसपी जैन सेंटर ऑफ मैनेजमेंट
58 . 1990 से भारत में मुद्रापूर्ति की उच्च संवृद्धि का मुख्य कारण रहा है ? - आर . बी . आई . द्वारा सरकार को साख प्रदान करना
59 . ' चुंगी ' एक कर है - नगरपालिका द्वारा या स्थानीय निकायों द्वारा शहर में लाए गए माल पर लगाया जाता है
60. भारत सरकार की कौनसी एजेंसी भारत की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए गेहूँ , चावल और चीनी मुहैया कराने में लगी हुई - फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया
Google pay apps install करने के लिए यहाँ क्लिक करे👈👈👈👈👈👈👈
Social Plugin