भूकंप एवं ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न
![]() |
भूकंप एवं ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न |
👉🏿रिक्टर स्केल किसकी तीव्रता नापता है ? - भूकंप का
👉🏿भूकंप किस से नापते हैं ? - सिस्मोग्राफ
👉🏿पैसिफिक रिंग ऑफ फायर किससे संबंध है ? - ज्वालामुखी एवं भूकंप
👉🏿भूगर्भ में जिस स्थान पर भूकंपीय तरंगों की उत्पत्ति होती है उस स्थान को क्या कहते हैं ? - भूकंप मूल
👉🏿धरातल के जिस स्थान पर सर्वप्रथम भूकंप का अनुभव किया जाता है, कहलाता है - भूकंप अधिकेंद्र
👉🏿भूकंप में धरातलीय तरंगे होती है - L तरंगें
👉🏿भूकंपीय तरंगे सर्वाधिक क्षति पहुंचाती है - L तरंगें
👉🏿अन्तःसागरीय भूकंप द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है ? - सुनामी
👉🏿विश्व के सर्वाधिक (63% के लगभग) भूकंप किस पेटी में आते हैं ? - परीप्रशांत महासागरीय
👉🏿सुनामी किस भाषा का शब्द है ? - जापानी
👉🏿भूकंप का अध्ययन कहलाता है - सिस्मोलॉजी
👉🏿समान भूकंप तीव्रता अर्थात समान बर्बादी वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को क्या कहा जाता है - आइसोसिसमल रेखा
![]() |
भूकंप एवं ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न |
👉🏿 किसे 'पृथ्वी का सुरक्षा वाल्व' कहा जाता है ? - ज्वालामुखी
👉🏿वह कौन सा महाद्वीप है जहां एक भी ज्वालामुखी नहीं है ? - ऑस्ट्रेलिया
👉🏿विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी पाया जाते हैं - नवीन मोडदार पर्वतीय क्षेत्रों में
👉🏿विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी किस क्षेत्र में पाए जाते हैं ? - परीप्रशांत पेटी
👉🏿विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहां स्थित है ? - इक्वेडोर
👉🏿स्ट्रांबोली(Stramboli) किस प्रकार का ज्वालामुखी है? - जागृत
👉🏿मृत ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ? - तंजानिया
👉🏿फ्यूजीयामा किस देश का ज्वालामुखी पर्वत है ? - जापान
👉🏿किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ कहा जाता है ? - स्ट्रांबोली
👉🏿माउंट एरेक्स ज्वालामुखी कहां स्थित है ? - अंटार्कटिका महाद्वीप
👉🏿माउंट एटना ज्वालामुखी किस द्विप पर स्थित है ? - सिसली
👉🏿विसुवियस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ? - इटली
👉🏿मोनालोआ उदाहरण है - मृत ज्वालामुखी का
👉🏿फिलीपींस में कौन सा ज्वालामुखी लगभग 6 शताब्दियों तक सुसुप्त रहने के बाद फट पड़ा था ? - माउंट पिनेटुबी
👉🏿विश्व का सर्वाधिक ज्वालामुखी वाला क्षेत्र है - जापान द्वीपसमूह
👉🏿स्ट्रांबोली ज्वालामुखी कहां स्थित है ? - लिपारी द्वीप में
👉🏿दस हजार धुआओं की घाटी पाए जाती है - अलास्का में
👉🏿पृथ्वी की सतह के नीचे द्रवीभूत शैल कहलाता है - मैग्मा
👉🏿कोकिला ज्वालामुखी कहां स्थित है ? - मेक्सिको
Social Plugin