सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी
[17/01, 1:14 PM] Prem Kumar:
1 . साबुनी घोल के बुलबुले रंगीन प्रतीत क्यों होते हैं ? - प्रकाश के व्यतिकरण ( Interference of light ) के कारण
2 . विटामिन A का संग्रह किस अंग में होता है ? - यकृत में
3 . यदि हवा में O2 सामान्य मात्रा के साथ - साथ CO भी हो, तो मनुष्य का दम घुटने लगता है , क्योंकि - हीमोग्लोबिन O2 , के बजाय CO से अधिक तत्परता से संयोग करता है
4 . किस रोग से पीडित व्यक्ति प्रायः सैकरीन ( Sacchrin का प्रयोग करते हैं ? - मधुमेह
5 . जीवाणु ( Bacteria ) को किन कारणों से एक पादप माना गया है - कोशिकाभित्ति ( Cellwall की उपस्थिति के कारण
6 .मधुमक्खी की भाषा का अनुवाद करने वाला वह कौन वैज्ञानिक था , जिसे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ? - कार्ल वान फ्रिश्च ( Karl E . Von Frisch )
7 . किस विटामिन की कमी से सूखा रोग होता है ? - विटामिन D की कमी से
8 . खसरा रोग किससे फैलता है ? - वायरस से
9 . हाइड्रोपोनिक्स ( Hydroponics ) किससे सम्बन्धित है ? - बिना मिट्टी पानी की खेती से
10 . कॉड-लिवर तेल किस विटामिन का प्रचुर स्रोत होता है ? - विटामिन A , विटामिन D का
[17/01, 1:19 PM] Prem Kumar:
1 . न्यूट्रास्यूटिकल्स उत्पाद है जिनमें होते हैं - पोषक और औषधि प्रभाव
2 . रुधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एन्टीबॉडी निर्मित होती है ? - लिम्फोसाइट
3 . यदि एक पिता का रक्त वर्ग A है और माता का O है तो उसके पुत्र का रक्त वर्ग हो सकता है - O
4 . कौनसा हॉर्मोन स्तन ग्रंथियों से दुग्ध का स्राव होने में भूमिका निभाता है ? - ऑक्सीटोसिन
5 . कोहरे में कौनसा कोलाइडी तंत्र अभिव्यवत्व होता है - गैस में द्रव
6 . मोती के मुख्य अवयव हैं । - कैल्सियम कार्बोनेट ( एरागोनाइट ) 81 % जल - 2 - 4 % तथा कांचियोलिन - 0 - 10 %
7 . माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते हैं ? - एल्युमीनियम ऑक्साइड
8 . जब पानी में साधारण नमक मिलाया जाता है , तो पानी के क्वथनांक बिन्दु और हिमांक बिन्दु - क्रमशः बढ़ेंगे और घटेंगे
9 . यदि हवा का तापमान बढ़ता है , तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता - बढ़ती है
10 . जीन के भीतर अनुक्रम - आधार परिवर्तन कहलाता है - उत्परिवर्तन
[17/01, 1:26 PM] Prem Kumar:
1 . एलपीजी का पूरा नाम क्या है ? - लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
2 . लाल , नारंगी , पीले , हरे रंग के प्रकाश के फोटॉन में सबसे अधिक ऊर्जा किसमें होगी ? - हरा रंग
3 . चिकित्सा विज्ञान का जनक ( Father of Medicines ) किस जन्तु वैज्ञानिक को कहा जाता है? - हिप्पोक्रेट्स ( Hippocrates ) को
4 . ओजोन गैस में किस तरह की गन्ध आती है ? - सड़ी मछली की तरह की
5 . दूध के pH का मान कितना होता है ? - 6.6
6 . हीलियम को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं ? - 8
7 . मक्खी का लार्वा क्या कहलाता है ? - मैगेट ( Maggor )
8 . बरगद के पेड़ की नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती हैं ? - प्रॉप जड़े ( Prop Roots )
9 . फार्माकोग्नोसी ( Pharmacognosy ) में अध्ययन किया जाता हैं ? - औषधीय पौधे का
10 . कैलोमल का रासायनिक नाम है - मर्क्युरस क्लोराइड ( Mercurous Chloride )
[17/01, 1:31 PM] Prem Kumar:
1 . ' ओन्डोमीटर ' से किसका मापन किया जाता है ? - विद्युत चुम्बकीय तरंगों की आवृति
2 . यदि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाये तो - वस्तु का भार शून्य हो जायेगा , परन्तु द्रव्यमान वही रहेगा
3 . बादलों के वायुमंडल में तैरने का कारण उनका - कम घनत्व है
4 . क्रायोजेनिक ताप से आशय उस ताप से है - जो ( - ) 150°C से कम होता है
5 . रोडेन्टीसाइट एक प्रकार का कीट नियंत्रक रसायन है जिसका प्रयोग किया जाता है - चूहा , गिलहरी आदि कुतरने वाले जानवरों के नियंत्रण हेतु
6 . जिस रूप में पौधे नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं , वह है - नाइट्रेट
7 . दूध में पाए जाने वाले पोषण दायक तत्व हैं । - वसा , प्रोटीन , कार्बोहाइड्रेट , कैल्सियम ( Ca ) एवं पोटैशियम ( K )
8 . मानव वृक्क अशमरी ( Kidney Stones ) में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक है - कैल्सियम ऑक्जलेट
9 . मानव मस्तिष्क के भागों में से कौनसा भाग भोजन निगरण Swallowing ) और उल्टी ( Vomiting ) का नियमन केन्द्र है । - मेडुला - ऑब्लागेंटा
10 . मानव के मस्तिष्क में स्मरण क्षमता कहाँ संगृहीत होती है - सेरीब्रम में
[17/01, 1:38 PM] Prem Kumar:
1 . एक व्यक्ति एक संवेदनशील ( Sensitive ) तराजू पर खड़ा है , यदि वह गहरी सांस अन्दर लेता है , तो तराजू की रीडिंग - घटेगी
2 . वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धान्त है - अपकेन्द्रण
3 . पृथ्वी के चारों और परिक्रमा कर रहा कृत्रिम उपग्रह इसलिए पृथ्वी पर नीचे नहीं गिरता क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण - उसकी गति के लिए आवश्यक त्वरण प्रदान करता है
4 . किस गैस को ' स्ट्रैंजर गैस ' के नाम से भी जाना जाता है - जीनॉन( Xe )
5 . नान - स्टिक फ्राइंग कड़ाही में लेप होता है - टेफ्लॉन का
6 . रेशम का कीड़ा ( Silk Worm ) अपने जीवनचक्र किस चरण में वाणिज्यिक तंतु का निर्माण करता है ? - कोशित ( Pupa )
7 . कौनसा विटामिन किसी स्वप्न को पर्याप्त अवधि तक याद रखने में सहायक होता है ? - विटामिन B- 6
8 . हमारे शरीर में त्वचा तल के नीचे विद्यमान वसा किसके विरुद्ध अवरोधक का काम करती है ? - शरीर की ऊम्मा का क्षय
9 . पीत पिंड कहाँ पाई जाने वाली कोशिकाओं की संहति है ? - अण्डाशय Ovary )
10 . तृतीयक प्रतिजन डीपीटी ( DPT ) बच्चों को किन बीमारियों से बचाव के लिए दी जाती है ? - रोहिणी , कुकर खाँसी , टिटनेस से
[17/01, 2:13 PM] Prem Kumar:
1 . मानव - मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौनसा होता है ? - सेरेब्रम
2 . शृंगार - मेज में किस तरह के दर्पण का उपयोग होता है ? - समतल दर्पण
3 . इलेक्ट्रॉनिकी में सोल्डरन प्रक्रिया में सोल्डर के रूप में प्राय कौनसे पदार्थ प्रयोग में लाए जाते है ? - सीसा एवं टिन
4 . शुष्क मानव शरीर के विद्युत् प्रतिरोध के परिणाम की कोटि होती है । - 10^6 ओम
5 . मधुसूदनी ( Insulin ) है एक - एक पेप्टाइड हॉर्मोन
6 . मानव शरीर के कौनसे अंग से लासिका कोशिकाए ( Lymphocyte ) बनती है ? - दीर्घ अस्थि ( Long - Bone )
7 . पशुओं में खुर एवं मुँह पका ( Foot & Mouth ) रोग किसके द्वारा फैलता है ? - विषाणु ( Virus द्वारा
8 . जैव विकास के संदर्भ में , साँपों में अंगों का लोप होने को स्पष्ट किया जाता है - अंगों का उपयोग न होने से
9 . नाभिक के अलावा कोशिका के किस कोशिकांग ( Organelle ) में DNA होता है - माइटोकॉन्ड्रिया एवं क्लोरोप्लास्ट में
10 . ' एथलीट फुट ' बीमारी होती है - फफुंद से
[17/01, 2:18 PM] Prem Kumar:
1 . पसीने का मुख्य उपयोग है - शरीर का ताप नियंत्रित करने में
2 . द्रव का अणुभार बढ़ने से उसकी श्यानता - बढ़ेगी
3 . शीघ्रोत्पादी रिएक्टर ( Fast - Breeder Reactor ) बिजली पैदा करने वाला एक नाभिकीय रिएक्टर है , जो बिजली उत्पन्न करता है - विखंडन प्रक्रिया के द्वारा
4 . वायु भरे गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है , क्योंकि यह - वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाते
5 . बैकेलाइट किसके संघनन से बनता है ? - फिनॉल एवं फार्मेल्डिहाइड
6 . फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ? - सोडियम बेंजोएट
7 . यूरिया है - एक नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक
8 . धारावाही कुंडली में ऊर्जा संग्रहीत होती है । - चुम्बकीय क्षेत्र में
9 . एपिफाइट वे पौधे हैं , जो अन्य पौधों पर निर्भर हैं । - यांत्रिक अवलंब के लिए
10 . इन्सुलिन प्राप्त होता है । - झालिया की जड़ों से
[17/01, 2:24 PM] Prem Kumar:
1 . स्वस्थ मनुष्य का रक्तचाप ( सिस्टॉलिक व डाइस्टॉलिक ) होता है । - 120 मिमी व 80 मिमी
2 . AB रक्त वर्ग वाले व्यक्ति को . कभी - कभी सार्विक रक्त अदाता कहा जाता है , क्योंकि - उसके रक्त में प्रतिपिंड ( एंटीबॉडी ) का अभाव होता है
3 . व्यस्कों में अतिसार का प्रमुख कारण नोरोवायरस है , जबकि बच्चों में अतिसार का प्रमुख कारण है - रोटा वायरस
4 . ' रेड रिबन एक्सप्रेस ' चलता फिरता दृश्य साधन है । - एड्स ' जागरूकता का
5 . कोलेस्ट्रॉल है - जन्तु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहॉल
6 . नेत्रदान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित ( Transplant ) किया जाता है ? - कॉर्निया
7 . कम वोल्टेज पर कार्य करने पर विद्युत् मोटर प्रायः जल जाते हैं , क्योंकि - ये अधिक विद्युत् धारा खींचते हैं, जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होते हैं
8 . 100°C की वाष्प द्वारा उत्पन्न जलन उसी ताप के पानी द्वारा उत्पन्न जलन से अधिक गम्भीर होती है , क्योंकि - वाष्प द्वारा अधिक ऊष्मा दी जाती
9 . परमाणु जिनमें प्रोटॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न - भिन्न रहती है , कहलाते हैं - समस्थानिक ( Isotopes )
10 . अल्फा कण के दो धनावेश होते हैं , इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है - हीलियम के एक परमाणु के नाभिक में
[17/01, 2:30 PM] Prem Kumar:
1 . यदि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाए , तो वस्तु के भार एवं द्रव्यमान पर क्या अन्तर पड़ेगा ? - वस्तु का भार शून्य हो जाएगा , परन्तु द्रव्यमान वही रहेगा ।
2 . पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा कर रहा कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी पर नीचे नहीं गिरता , क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण - उसकी गति के लिए आवश्यक त्वरण प्रदान करता है ।
3 . प्रकाश तरंगों के वायु से काँच में जाने पर जो चर प्रभावित होते हैं , वे हैं - तरंगदैर्घ्य और वेग
4 . वे कौनसे मूल वर्ण हैं , जिनसे टीवी के पर्दे पर विभिन्न रंग प्रकट होते हैं ? - लाल , हरा और नीला
5 . किस एक प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है ? - अवरक्त तरंग ( Infra Red Waves )
6 . लम्बे समय तक कठोर शारीरिक कार्य के पश्चात् मांसपेशियो में थकान अनुभव होने का कारण है । - लैक्टिक एसिड का संचय
7 . अन्य पशुओं के मांस की तुलना में मछली का उपयोग स्वास्थकर माना जाता है , क्योंकि मछली में होता है - बहुसंतृप्त वसा अम्ल
8 . इन्सुलिन होता है - प्रोटीन
9 . पोलियो का वाइरस शरीर में प्रवेश करता है । - दूषित भोजन एवं जल से
10 . असुरक्षित पेय जल और स्वच्छता की कमी के कारण विकासशील देशों में प्रचलित संचारी रोग है । - मलेरिया ( Maleria ) , तीव्र प्रवाहिका ( Acute Diarrhea ) , शिस्टोसोमारुग्णता ( Schistosomiasis )
[17/01, 2:34 PM] Prem Kumar:
1 . पानी में साबुन घोलने से पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता - पृष्ठ तनाव कम हो जाता है
2 . पटाखों में लाल रंग किस तत्व की उपस्थित के कारण होता हैं - स्ट्रांशियम की उपस्थिति कारण
3 . फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ? - एथिलीन ( Ethylene )
4 . फलों का अध्ययन किया जाता है - पोमोलॉजी ( Pomology ) में
5 . रक्त कोष में रक्त किस रसायन के साथ मिलाकर रखा जाता - सोडियम नाइट्रेट व डेक्सट्रेट के साथ
6 . प्रकाश में ध्रुवण की घटना क्या सिद्ध करती है ? - प्रकाश की तरंगें अनुप्रस्थ तरंगे ( Tranverse Waves होती हैं
7 . एक प्रकाश वर्ष में होते हैं - 9.46 x 10^12 किमी.
8 . विटामिन C अम्ली है या क्षारीय - अम्लीय
9 . बैलिस्टिक गेल्वेनोमीटर से क्या नापते हैं ? - क्षणिक आवेश ( Transient Charge )
10 . ' शण्ट ' का स्थायी रूप से उपयोग किस यंत्र में किया जाता हैं - अमीटर में
[17/01, 2:38 PM] Prem Kumar:
1 . डॉब्सन इकाई का प्रयोग किया जाता है । - ओजोन पर्त की मोटाई नापने में
2 . विद्युत् चुम्बकीय तरंगों की आवृत्ति मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है ? - आन्डोमीटर
3 . कौनसी धातु सामान्य अवस्था में द्रव अवस्था में पाई जाती हैं ? - पारा
4 . पदार्थों की अम्लीयता एवं क्षारीयता प्रकट होती है । - pH मान द्वारा
5 . स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया बनाया जाता हैं - नाइट्रिक अम्ल एवं हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
6 . श्वसन तंत्र में अधिकतम एटीपी ( ATP ) अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद है - क्रेब्स चक्र
7 . जीवों में आनुवंशिक लक्षण संतान में ले जाए जाते हैं । - क्रोमोसोम द्वारा
8 . मानव शरीर में सबसे मजबूत माँसपेशियाँ होती हैं - जबड़े में
9 . अधिकांश प्राणियों के जीवित पदार्थ का लगभग 80 % पदार्थ है - प्रोटीन
10 . मानव शरीर का कौनसा भाग शरीर ताप को नियंत्रित रखता है ? - फेफड़ा
[17/01, 2:43 PM] Prem Kumar:
1 . झोल में फेंके हुए पत्थर के डूबने पर उत्क्षेप ( Upthrust ) बल का क्या होता है ? - नियत रहता है
2 . बिजली के बल्ब फिलामेंट से काँच तक ऊष्मा किस विधि से संचारित होती हैं ? - विकिरण से
3 . अगर वायुमण्डल न होता , तो दिन की लम्बाई पर क्या प्रभाव पड़ता है ? - कम हो जाती है
4 . किसके कारण खुले में रखा दूध कुछ देर बाद खट्टा हो जाता है ? - लेक्टिक अम्ल बन जाने के कारण
5 . अभ्रक ( Mica ) ऊष्मा और विद्युत् के लिए क्रमशः होता है - सुचालक , कुचालक ( अचालक )
6 . जब दो हल्के नाभिक मिलकर भारी नाभिक की रचना करते हैं , तो उनमें कौनसी प्रक्रिया होती है ? - नाभिकीय संलयन
7 . पृथ्वी से पलायन वेग Escape velocity ) का मान कितना है ? - 11.2 किमी/सेकण्ड
8 . अत्यन्त निम्न ताप पर भौतिकी के अध्ययन को क्या कहते हैं - क्रायोजेनिक्स ( Cryogenics )
9 . किसी तारे का रंग किससे निर्धारित होता है ? - तारे के ताप से
10 . रासायनिक दृष्टि से ' भारी जल ' ( Heavy Water ) क्या है - ड्यूटेरियम ऑक्साइड
[17/01, 9:07 AM] Prem Kumar:
1 . ट्रांसफॉर्मर का क्रोड किस धातु का बना होता है ? - नर्म लोहे ( Soft Iron ) का
2 . रेडियो एक्टिविटी की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ? - हेनरी बैकुरल ( Henry Becquerel ) ने
3 . यदि किसी कोनकेव दर्पण को पानी में डुबाया जाए तो उसकी फोकस दूरी पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? - अपरिवर्तित रहेगी
4 . पेस मेकर किसकी गति को सामान्य बनाने के लिए लगाया जाता है ? - हृदय की गति को
5 . हृदय सम्बन्धी असामान्यताओं का पता किससे लगाते हैं ? - इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ से
6 . मेण्डल के द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त को क्या कहा जाता हैं ? - आनुवांशिकता का सिद्धान्त
7 . रेबीज नामक रोग में मनुष्य का कौनसा तंत्र प्रभावित होता है - तंत्रिका तंत्र
8 . पाचन की दृष्टि से आहारनाल का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौनसा है ? - छोटी आंत
9 . शरीर के किस भाग द्वारा ताप का नियन्त्रण होता है ? - त्वचा के द्वारा
10 . धनुस्तम्भ ( Tetanus ) नामक बीमारी के बचाव के लिए कौनसा इंजेक्शन लगाया जाता है ? - ए . टी . एस . ( Anti Toxin Serum )
[17/01, 9:13 AM] Prem Kumar:
1. घूमती हुई चकती के केन्द्र के पास एक पत्थर का टुकड़ा रखा है , पत्थर को परिधि की ओर ले जाने पर उसकी घूर्णन गति - यथावत् होगी
2. ऐसी अन्तःस्रावी ग्रन्थि कौनसी है , जो हॉर्मोन्स का उत्सर्जन करती है ? - थायरॉइड ग्रन्थि
3. द्रव का अणुभार बढ़ने से उसकी श्यानता - बढ़ेगी
4. सबसे ऊँचा वृक्ष कौनसा है ? - सिकोइया
5. कंक्रीट को फिनिश करने के बाद उसे कुछ समय तक आर्द्र बनाए रखने की प्रक्रिया कहलाती है । - कंक्रीट क्योरिंग करना
6. इन्सुलिन प्राप्त होता है । - झालिया की जड़ों से
7. प्रकाश के किस रंग की तरंग लम्बाई सबसे अधिक होती है ? - लाल
8. फ्लोरोसेन्ट ट्यूब ( प्रतिदीप्ति बल्ब ) में कौनसी गैस भरी होती है ? - आर्गन गैस तथा पारे की कुछ बूंदें
9. अधूरे प्रज्ज्वलन के कारण सिगरेट से निकलने वाली रंगहीन गैस है - कार्बन मोनोक्साइड
10. अल्फा किरेटिन नामक प्रोटीन शरीर में कहाँ उपस्थित होता है - त्वचा में
[17/01, 9:17 AM] Prem Kumar:
1 . फेरेल का नियम हवा के किस भौतिक कार्य से सम्बन्धित है ? - दिशा
2 . ' फोबोस ' एवं ' डायोस ' किस ग्रह के उपग्रह हैं ? - मंगल
3 . इंजेक्शन देते समय प्रयुक्त जल किस विधि द्वारा तैयार होता ? - आसवन
4 . गंधक के साथ रबर को गर्म करने की क्रिया को क्या कहते - वल्फनीकरण ( Vulcanisation )
5 . ध्वनि की प्रबलता का मात्रक है । - डेसीबल
6 . रेडियो एक्टिवता में बीटा किरणें होती हैं - ऋणावेशित
7 . द्रव का अणुभार बढ़ने से उसकी श्यानता - बढ़ेगी
8 . शुद्ध सोना कितने कैरट का होता है ? - 24 कैरट
9 . " किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है . यह नियम है । - ओम का नियम
10 . स्टार्च को माल्टोज में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम है । - एमिलेस ( Amylase )
[17/01, 9:24 AM] Prem Kumar:
1 . छ : फीट लम्बे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी ? - 6x30.5x10^7 = 183 x 10^7 नैनोमीटर
2 . चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है । - चन्द्रमा पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता हैं
3 . बत्ती वाले स्टोव में किरोसिन के बत्ती के ऊपर चढ़ने का कारण है - पृष्ठ तनाव
4 . " टैकियान ' से तात्पर्य है - प्रकाश गति से तीव्र गति वाले कण
5 . प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है - पारा वाष्प एवं ऑर्गन
6 . बुलेटप्रूफ खिड़की बनाने में उपयोग किए जाने वाला बहुलक है - पॉलिकार्बोनेट
7 . गर्म रुधिर वाले जन्तु वे होते हैं , जो अपने शरीर के तापक्रम को - हमेशा एकसा बनाए रखते हैं
8 . किस प्राणी के जीवद्रव्य में हीमोग्लोबिन का विलय हो जाता है ? - केचुआ
9 . प्रकाश संश्लेषण में कौनसा प्रकाश सबसे अधिक प्रभावकारी होता है ? - लाल
10 . माँ और शिशु के बीच गले लगना या चूमना किस हॉर्मोन के मोचन को प्रेरित करता है - ऑक्सीटोसिन
[17/01, 9:30 AM] Prem Kumar:
1 . जीव विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत जीवधारियों और उनके वातावरण के पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन किया जाता है , क्या कहलाता है ? - पारिस्थितिकी
2 . ' ऑस्टियोमैलेशिया ' नामक रोग में शरीर का कौनसा तन्त्र प्रभावित होता है ? - कंकाल तन्त्र
3 . यदि किसी वस्तु को पानी में डुबोया जाता है , तो उसका वजन कम क्यों लगता है ? - उत्प्लावन बल के कारण
4 . बिजली की घण्टी में विद्युत धारा के किस प्रभाव का उपयोग किया जाता है ? - चुम्बकीय प्रभाव
5 . अस्थियों एवं कंकाल तन्त्र के अध्ययन से कौनसी शाखा सम्बन्धित है ? - ऑस्टियोलॉजी
6 . चूने की पुताई से उत्पन्न चमक किसके बनने से होती है ? - कैल्सियम कार्बोनेट
7 . प्याज ( Onion ) किस वानस्पतिक कुल से सम्बन्धित है ? - लिलिऐसी
8 . हृदयपेशियों को किस धमनी के द्वारा रक्त पहुँचाया जाता है ? - कोरोनरी धमनी
9 . शरीर के सन्तुलन के लिए मस्तिष्क का कौनसा भाग उत्तरदायी होता है ? - सेरीवेलम
10 . खुर , नाखून , सींग एवं दाँत किस प्रकार के कंकाल के उदाहरण है ? - बाह्य कंकाल
[17/01, 9:35 AM] Prem Kumar:
1 . ऑस्टियोमैलेशिया नामक रोग में शरीर का कौनसा तंत्र प्रभावित होता है ? - कंकाल तंत्र
2 . किसी तारे का रंग किससे निर्धारित होता है ? - तारे के ताप से
3 . शरीर के द्रव में जल और नमक के मिश्रण के नियमन को क्या कहा जाता है ? - ओसमो रेग्यूलेशन
4 . प्रतिकण ( Antiparticle ) के अस्तित्व की सैद्धान्तिक घोषणा सर्वप्रथम किसने की ? - पी . ए . एम . डिराक ने
5 . ध्रुवण ( Polarization ) किस प्रकार की तरंगों का गुण है ? - अनुप्रस्थ ( Transverse ) तरंगों का
6 . लार ( Saliva ) किसके पाचन में सहायक है ? - स्टार्च के पाचन
7 . इन्सुलिन रक्त में किसकी मात्रा नियंत्रित करती है ? - ग्लूकोज की
8 . डायबिटीज के मरीज के लिए इंसुलिन का क्या कार्य है ? - रक्त में चीनी के स्तर पर नियंत्रण करना
9 . उस एक अधातु का नाम बताइए , जो प्रकाश को परावर्तित कर सकती है ? - हीरा
10 . ग्रहों की गति के नियम किसने प्रतिपादित किए ? - केप्लर
[17/01, 8:16 AM] Prem Kumar:
1. प्लैग्रा रोग किसकी कमी से होता है ? - नियासिन
2. 14 वाष्प घनत्व वाली गैस का अणु भार कितना होगा ? - 28
3. सोने के आभूषण बनाने के लिए सोने में कौनसी धातु मिलाई जाती हैं ? - ताँबा
4. विषाणु को क्रिस्टल के रूप में सबसे पहले प्राप्त करने के लिए किस वैज्ञानिक को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? - स्टैनले को
5. अम्लीय मृदा ( Acid soil ) को सुधारने के लिए प्रयोग में लाते हैं - चूना
6. स्टार्च को माल्टेज में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम है । - एमाइलेज
7. किस अंग की गड़बड़ी से मधुमेह की बीमारी होने की सम्भावना हैं ? - अग्न्याशय ( Pancreas )
8. प्रेरित विद्युत वाहक बल फ्लक्स परिवर्तन की ऋणात्मक के दर के बराबर होता है , यह किसका नियम कहलाता है ? - फैराडे का विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण का नियम
9. पॉजीट्रॉन की खोज कब और किसने की ? - 1932 में , एण्डरसन ने
10. किस प्रकार के लोहे में कार्बन की मात्रा सबसे कम होती है ? - पिटवाँ लोहे ( Wrought Iron ) में
[17/01, 8:22 AM] Prem Kumar:
1 . ' जीन ' शब्द का प्रतिपादन किसने किया ? - डब्ल्यू . जोहन्नसेन ने ( W . Johannsen )
2 . काँच की समतल प्लेट की फोकस दूरी कितनी होगी ? - अनन्त
3 . यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है , तो उसकी दृष्टि में कौनसा दोष होगा ? - निकट दृष्टि Myopia )
4 . मानव शरीर की सबसे छोटी मांसपेशी का क्या नाम है ? - स्टेपिडियस ( Stapedius )
5 . पौधे के किस भाग में प्रायः परागकणों का निर्माण होता है ? - फूल
6 . 1 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं ? - 25.4
7. एल . पी . जी . का पूरा नाम क्या है ? - लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
8 . लाल, नारंगी , पीले , हरे रंग के प्रकाश के फोटॉन में सबसे अधिक ऊर्जा किसमें होगी ? - हरा रंग
9 . चिकित्सा विज्ञान का जनक Father of Medicines ) किस जन्तु वैज्ञानिक को कहा जाता है ? - हिप्पोक्रेट्स ( Hippocrates ) को
10 . ओजोन गैस में किस तरह की गन्ध आती है ? - ओजोन विशेष गंध वाली गैस है
[17/01, 8:30 AM] Prem Kumar:
1 . अस्थियों एवं कंकाल तन्त्र के अध्ययन से सम्बन्धित शाखा है । - ऑस्टियोलॉजी
2 . बड़ी आँत का पहला भाग कहलाता है । - कोलोन
3 . दूध को दही में कौनसा बैक्टीरिया परिवर्तित करता है ? - लैक्टो बैसिलस
4 . यकृत ( Liver ) उत्सर्जन क्रिया में किस प्रकार सहायता करता हैं ? - अमोनिया को यूरिया में बदलकर
5 . स्मरण शक्ति एवं चिन्तन का कार्य मस्तिष्क का कौनसा भाग करता है ? - सेरिब्रम
6 . खींचकर किसी तार की लम्बाई दूनी कर देने से उसके विशिष्ट प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? - अपरिवर्तित रहेगा
7 . तत्वों के रासायनिक और भौतिक गुण उनकी परमाणु संख्या के आवर्त फल होते हैं . यह नियम किसने प्रतिपादित किया है ? - मोस्ले ( Moseley )
8 . आवर्त सारणी के चतुर्थ आवर्त में कितने तत्व हैं ? - 18
9 . किसी वस्तु के जल - तुल्यांक ( Water equivalent ) तथा ऊष्माधारिता ( Thermal capacity ) के संख्यात्मक मानों में क्या सम्बन्ध है ? - बराबर होते हैं
10 . आँख के किस भाग द्वारा आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा नियन्त्रित की जाती है ? - आइरिस ( Iris ) द्वारा
[17/01, 8:37 AM] Prem Kumar:
1. अग्निशमन यन्त्रों में भरा सोडियम बाइकार्बोनेट घोल किससे क्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड बनाता है ? - गन्धक के अम्ल से
2. यदि दो चुम्बकीय ध्रुवों के बीच शक्ति और दूरी दोगुनी हो जाए , तो उनके बीच लगने वाला बल कितना बढ़ जाएगा - चौगुना बढ़ जाएगा
3. भारत के प्रथम अन्तरिक्ष यात्री राकेश शर्मा 3 अप्रैल , 1984 को किस अन्तरिक्ष यान में गए थे ? - सोयुज - टी-11
4. ' केन्द्रीय शुष्क जोन अनुसन्धान संस्थान ' ( CAZRI ) कहाँ स्थित है ? - जोधपुर में
5. ' कोशिका ' की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ? - रॉबर्ट हुक ने
6. अपश्रव्य ( Infrasonic ) तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है ? - 20 हर्ट्स से कम
7. श्वेत रक्त कणिकाओं का प्रमुख कार्य क्या है ? - रोगों से रक्षा करना
8. रक्त - स्पन्दन में कौनसा विटामिन क्रियाशील होता है ? - विटामिन K
9. पास्कल मात्रक में वायुमण्डलीय दाब कितना होता है ? - 10^5 पास्कल
10. साइटोकाइनेसिस में किसका विभाजन होता है ? - कोशिकाद्रव्य का
1 . जैव ऑक्सीकरण के फलस्वरूप उत्पन्न होने वाली ऊर्जा का संचय कहाँ होता है ? - ATP अणुओं में
2 . प्रकाश के ध्रुवीकरण प्रभाव का पता लगाने वाले भारतीय वैज्ञानिक का नाम क्या है ? - चंद्रशेखर वेंकटरमन ( सी . वी . रमन )
3 . जब रक्त में ऑक्सीजन की सांद्रता में कमी आती है , तो श्वांस की गति - बढ़ जाती है
4 . रेडियो के आविष्कारक मार्कोनी कहाँ के रहने वाले थे ? - इटली
5 . माइक्रोबायलॉजी किससे सम्बन्धित है ? - अतिसूक्ष्म जीवों के अध्ययन से
6 . शराब का अत्यधिक सेवन करने से मानव के किस अंग की क्षति होती है ? - यकृत ( Liver ) की
7 . धुले हुए सफेद कपड़ों में ' नील ' लगाने से वह अधिक सफेद व चमकीले हो जाते हैं , इसका क्या कारण है ? - प्रकाश का प्रकीर्णन
8 . स्कर्वी ( Scurvy ) रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है ? - विटामिन C की कमी के कारण
9 . रवों के रूप में सबसे पहले किस एन्जाइम को तैयार किया गया ? - यूरिएज को
10 . यूजेनिक्स ( Eugenics ) किसके अध्ययन का विज्ञान है ? - मानवों के आनुवंशिक अध्ययन का
[16/01, 10:49 AM] Prem Kumar:
1 . मानव तन्त्र में पाचक एन्जाइम हैं - ट्रिप्सिन, टॉयलिन एवं पेप्सिन
2 . मानव शरीर के किस भाग में शुक्राण , डिम्ब को निपचित ( Fertilize ) करता है ? - डिम्बवाहिनी नली ( Fallopian Tube )
3 . मानव शरीर में कौनसा हॉर्मोन रक्त कैल्सियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है ? - परावटु हॉर्मोन ( Para Thyroid )
4 . मानव शरीर में पुच्छ , कौनसी संरचना में संलग्न रहता है ? - वृहदान्त्र ( Large Intestine )
5 . जर्मन सिल्वर एक मिश्र धातु है जिसमें रजत ( AL ) नहीं पाया जाता , के अन्य नाम हैं - निकेल सिल्वर , न्यू सिल्वर , अलपक्का , पैकटॉग
6 . जिंक आक्साइड ( ZnO ) को अन्य किस नाम से जाना जाता - यशद पुष्प ( Philosopher ' s Wool )
7 . एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत होता है - सौर सेल
8 . किसी पिण्ड का भार सर्वाधिक कहाँ होता है ? - ध्रुवों पर
9 . प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं - रेक्टीफायर
10 . ट्रान्सफॉर्मर प्रयुक्त होते हैं - AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
[16/01, 11:00 AM] Prem Kumar:
1 . साबुन के बुलबुले में प्रकाश की किस घटना के कारण रंग दिखाई देते हैं ? - व्यतिकरण के कारण
2 . गतिमान आवेश उत्पन्न करता है - चुम्बकीय क्षेत्र तथा विधुत क्षेत्र दोनों
3 . 'डायनामाइट ' का आविष्कार किसने किया था ? - अलफ्रेड नोबेल ने
4 . किसी तारे का रंग किसका परिचायक होता है ? - तारे के ताप का
5 . 'अर्जेन्टाइट ' किस धातु का अयस्क ( Ore ) है ? - चाँदी का
6 . दूध का pH मान होता है - 6.6
7 . मनुष्य के शरीर में पित्त कहाँ बनता है तथा कहाँ इकट्ठा होता है ? - पित्त यकृत में बनता है तथा गाल ब्लैडर में एकत्रित होता है
8 . मानव शरीर की सबसे छोटी माँसपेशी का क्या नाम है ? - स्टेपिडयस ( Stapedius )
9 . हिस्टोलॉजी ( Histology ) में किसका अध्ययन किया जाता ? - ऊतकों ( Tissues ) का
10 . न्यूटन / किग्रा किस भौतिक राशि का मात्रक है ? - त्वरण ( Acceleration ) का
[16/01, 11:07 AM] Prem Kumar:
1 . नाभिकीय विखण्डन में कौनसी किरणें नहीं निकलती हैं ? - अवरक्त किरणें
2 . हरे पौधों द्वारा प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में प्रयुक्त सौर ऊजा का रूपान्तरण किस रूप में होता है ? - रासायनिक ऊर्जा
3 . यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक् किया जाता ? - गुर्दा ( Kidney )
4 . कलपक्कम किसके लिए प्रसिद्ध है ? - परमाणु शक्ति परियोजना के लिए
5 . पागल कुत्ते के काटने से भयानक रोग कौनसा है - हाइड्रोफोबिया
6 . गैमेक्सीन का रासायनिक नाम क्या है ? - बेंजीन हेक्साक्लोराइड
7 . सर्य के द्रव्यमान के 1.4 गुना से कम की द्रव्यमान सीमा को क्या कहते हैं ? - चन्द्रशेखर - सीमा
8 . पॉजीट्रान की खोज किसने की थी ? - एण्डरसन ने
9 . संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है ? - बल के
10 . एक बीटा कण के उत्सर्जन से परमाणु संख्या तथा परमाणु द्रव्यमान में क्या परिवर्तन होता है ? - परमाणु संख्या 1 से बढ़ जाता है , परमाणु द्रव्यमान अपरिवर्तित रहती है
Social Plugin