Type Here to Get Search Results !

Railway NTPC/ SSC CHSL Exam questions Answer


1. रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त विकल्प भरें ।
 वे पौधे जिनमें पौधे के विभिन्न भाग उपस्थित नहीं होते हैं , वे......... समूह से संबंधित हैं ।
( A ) फेनरोगेम्स
( B ) थैलोफाइटा
( C ) टेरिडोफाइटा
( D ) ब्रायोफाइटा

2. मेंडेलीव की आवर्त सारणी में, तत्वों के गुणों को उनके ..........का आवधिक स्वभाव माना जाता है ।
( A ) परमाणु संख्या
( B ) परमाणु द्रव्यमान
( C ) परमाणु के आकार
( D ) आयनीकरण इंथेलेपी

3. जब एक परिपथ में कई प्रतिरोध श्रृंखला में जुड़े हुए होते हैं , तो करंट का मान :
( A ) बढ़ता है
( B ) कम होता है
( C ) आधा हो जाता है
( D ) एक ही रहता है

4. एक परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या किसके बराबर होती है ?
( A ) द्रव्यमान संख्या
( B ) द्रव्यमान संख्या - परमाणुओं की संख्या
( C ) परमाणु संख्या
( D ) इलेक्ट्रॉनों की संख्या

5. किस सांविधिक कानून के माध्यम से भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र राष्ट्रों में विभाजित किये गये थे ?
( A ) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947
( B ) पाकिस्तान स्वतंत्रता अधिनियम 1947
( C ) भारतीय विभाजन अधिनियम 1947
( D ) पाकिस्तान विभाजन अधिनियम 1947

6. सर्च लाइट का परावर्तक कौन - सा है ?
( A ) उत्तल दर्पण
( B ) अवतल दर्पण
( C ) बेलनाकार दर्पण
( D ) समतल दर्पण

7. पानी को ब्लीचिंग पाउडर में मिलाने पर कौन - सी गैस निकलती है ?
( A ) कार्बन डाई आक्साइड
( B ) हाइडोजन
( C ) ऑक्सीजन
( D ) क्लोरीन

8. निम्नलिखित में से किस अभिक्रिया द्वारा उच्च प्रतिक्रिया वाली धातुओं का निष्कासन होता है ?
( A ) उपयुक्त एजेंट द्वारा अपचयन
( B ) इलेक्ट्रोलिसिस
( C ) कैलसिनेशन
( D ) रोस्टिंग

9. चिन्तावान उपन्यास ' हाफ ऑफ वाट आई से ' के लेखक कौन हैं ?
( A ) शशि थरूर
( B ) अनिल मेनन
( C ) नमिता गोखले
( D ) के . आर . मीरा

10. अलैंगिक प्रजनन लैंगिक प्रजनन से भिन्न है , अलैंगिक प्रजनन में ...........
 ( A ) प्रजनन में युग्मक पैदा होते हैं ।
( B ) वंश विविधताओं को दर्शाता है ।
( C ) नए जीव जनक माता - पिता के समान होते हैं ।
( D ) युग्मक के केंद्रकों का संलयन होता है ।

11. उस धातु का नाम बताएं जिसे आसानी से चाकू से काटा जा सकता है :
( A ) सोडियम
( B ) तांबा
( C ) सोना
( D ) एल्युमीनियम

12.रैनवियर के नोड्स सूक्ष्म रिक्त स्थान होते हैं , जो .........में पाया जाता है ।
( A ) मायेलिनकृत एक्सोन
( B ) ऑस्टिओब्लास्ट्स
( C ) ग्रंथि कोशिकाओं
( D ) कोन्ड्रोब्लास्ट्स

13. इनमें से कौन - सा एक सेप्रोट्रोफ है ?
( A ) कबूतर
( B ) कुकुरमुता
( C ) पुरुष
( D ) शैवाल

14. संवेग को किसके गुणनफल के रूप में व्यक्त किया जाता है ?
( A ) द्रव्यमान और बल
( B ) द्रव्यमान और त्वरण
( C ) द्रव्यमान और वेग
( D ) द्रव्यमान और जड़ता

15. नकारात्मक त्वरण निम्न में से किसकी  दिशा के विपरीत होता है ?
( A ) वेग
( B ) गति
( C ) बल
( D ) दूरी

16. (NH4)2 SO4 , के एक अणु में कितने परमाणु होते हैं ?
( A ) 14
( B ) 15
( C ) 13
( D ) 12

17. ओक्टेक्स वर्गीकरण के न्यूलैंइस लॉ में निम्नलिखित में से कौन - सा अंतिम तत्व है ?
( A ) रेडियम
( B ) थोरियम
( C ) लोहा
( D ) रोडियम

18. निम्नाकित में से कौन - सा अम्ल लाल चींटियों में उपस्थित होता है ?
( A ) फॉर्मिक अम्ल
( B ) टैनिक अम्ल
( C ) ऑक्जैलिक अम्ल
( D ) मैलिक अम्ल

19 . पीर पंजाल रेलवे सुरंग .........में स्थित है ।
( A ) हिमाचल प्रदेश
( B ) उत्तराखंड
( C ) सिक्किम
( D ) जम्मू - कश्मीर

20. प्रतिरोध की एस.आई. इकाई है :
( A ) कूलम्ब
( B ) ओम
( C ) जूल
( D ) न्यूटन

 22. ओडिशा को अधिकतर . . . . . . . के कारण प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है ।
( A ) भूकंप
( B ) चक्रवात
( C ) वर्षा
( D ) बूंदा बांदी

29. निम्नलिखित में से किसने रासायनिक संयोजन के दो महत्वपूर्ण नियमों की स्थापना करके रासायनिक विज्ञान की नींव रखी थी ?
( A ) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
( B ) डेमोक्रिटस
( C ) जोसेफ एल . प्रोउस्ट
( D ) एंटीयन एल . लेवोयजीयर

24. यदि आप एक दर्पण में देखते हैं और पाते हैं कि छवि ( आपका परावर्तन ) आपसे छोटा है , तो दर्पण का प्रकार है ।
( A ) समतल - उत्तल दर्पण
( B ) अवतल दर्पण
( C ) समतल दर्पण
( D ) उत्तल दर्पण

25. ' मध्य प्रदेश का संबंध हीरे ' से ठीक वैसा ही है , जैसा कि ' कर्नाटक ' का संबंध . . . . . . से है ।
( A ) चांदी
( B ) प्लैटिनम
( C ) सोना
( D ) तांबा

26. किस राज्य सरकार ने योग गुरु रामदेव बाबा को योग और आयुर्वेद का ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?
( A ) हरियाणा
( B ) उत्तर प्रदेश
( C ) हिमाचल प्रदेश
( D ) राजस्थान

27 . खाद्य पदार्थों में दुर्गंध आने मुख्य कारण वसा और तेलों का . . . . है ।
( A ) हाइड्रोलिसिस
( B ) ऑक्सीकरण
( C ) शोधन
( D ) अवकरण

28. निम्नलिखित में से कौन बढ़ते भ्रूण के लिए पोषक ऊतक का कार्य करता है ?
( A ) बीजांड
( B ) अंडाशय
( C ) एण्डोस्पर्म
( D ) युग्मनज

29. 2016 में ओलपिक खेल कौन - से शहर में आयोजित हुए थे ?
( A ) पेरिस
( B ) मेक्सिको
( C ) रियो डी जिनेरियो
( D ) लंदन '

30. कठोपनिषद में नचिकेता नामक एक किशोर और देवता के बीच हुए बातचीत दर्ज है । ' निम्नलिखित में से कौन - सा देवता नचिकेता से बात कर रहे है ?
( A ) भगवान यम
( B ) भगवान शिव
( C ) भगवान इंद्र
( D ) भगवान कार्तिकेय

20 . 20.0cm की वक्रता के त्रिज्या वाले एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी होगी ।
( A ) 15 cm
( B ) 20 cm
( C ) 5 cm
( D ) 10 cm

32 . युद्ध के मैदान में हमेशा . . . . . रहते हैं ।
( A ) तीर
( B ) हाथी
( D ) सैनिक

33. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र में महत्वपुर्ण सार्वजनिक उपलब्धि के लिए दिया जाता है ?
( A ) फिल्म
( B ) पत्रकारिता
( C ) साहित्य
( D ) खेल

34. एक कंडक्टर का प्रतिरोध किसके व्युत्क्रमानुपाती होता है ?
( A ) तापमान
( B ) प्रतिरोधकता
( C ) अनुप्रस्थ भाग का क्षेत्रफल
( D ) लंबाई

35. थाइरोक्सिन के संश्लेषण के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है ?
( A ) पोटैशियम
( B ) सोडियम
( C ) कैल्शियम
( D ) आयोडीन

36. एक पौधे के तने या जड़ का घेरा किस कारण बढ़ता है ?
( A ) लेटरल मेरिस्टेम
( B ) इन्टरकेलेरी मेरिस्टेम
( C ) एक्सट्रा  मेरिस्टम
( D ) एपिकल मेरिस्टेम

37. निम्नलिखित में से कौन सी धातु केरोसीन तेल में संग्रहित होती है ?
( A ) प्लैटिनम
( B ) तांबा
( C ) सोडियम
( D ) सोना

38. कौन से भारतीय मुख्यमंत्री के पिता ' महाराजा ' थे ?
( A ) चंद्रबाबू नायडू
( B ) देवेंद्र फडनवीस
( C ) के . चंद्रशेखर राव
( D ) अमरिंदर सिंह

 41. सेल्सियस से केल्विन पर तापमान को बदलने के लिए . आपको निम्न में से क्या करना होगा ?
( A ) दिए गए तापमान को 273 से गुना करें
( B ) दिए गए तापमान में 273 जोड़े
( C ) दिए गए तापमान को 273 से विभाजित करें
( D ) दिए गए तापमान में से 273 घटाएं

42. ' भोजन ' वैसे ही ' फ्रिज ' से संबंधित है , जैसे ' कपड़े ' . . . . . . . से संबंधित हैं । . .
( A ) गेराज
( B ) अलमारी
( C ) तह
( D ) सामग्री

निम्नलिखित में से कौन सा प्रकृति में कभी अकेले नहीं होता है ?
( A ) जड़त्व
( B ) बल
( C ) संवेग
( D ) वेग

 44. निम्नलिखित गैसों में से कौन सी गैस बायोगैस संयंत्र में उत्पन्न नहीं होती है ?
( A ) CO
( B ) H2S
( C ) CH4
( D ) CO2

 46. जीएसटी लागू करने वाला पहला देश कौन सा था ?
( A ) कैनेडा
( B ) फ्रांस
( C ) ऑस्ट्रेलिया
( D ) जर्मनी

47. क्लोरीन गैस का उपयोग निम्न में से किसके निर्माण में किया जाता हैं
( A ) बेकिंग पाउडर
( B ) बेकिंग सोडा
( C ) ब्लीचिंग पाउडर
( D ) धुलाई सोडा

48. धातुएं अम्लों के साथ अभिक्रिया द्वारा उत्पन्न करती हैं
( A ) लवण और क्लोरीन
( B ) लवण और क्षार
( C ) लवण और हाइड्रोजन
( D ) लवण और पानी

49. यदि . . . . . . . शामिल हो तो और भी अधिक विविधता उत्पन्न हो जाएगी ।
( A ) लैंगिक प्रजनन
( B ) बाइनरी विखंडन
( C ) वानस्पतिक जनन
( D ) अलैंगिक प्रजनन

50.  M कक्ष में शामिल हो सकने वाले इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या कितनी होती है ?
( A ) 8
( B ) 2
( C ) 18
( D ) 32

 52. स्वाद का पता लगाने के लिए अभिग्राहक को क्या कहते हैं ?
( A ) संवेदिक अभिग्राहक
( B ) रासायनिक अभिग्राहक
( C ) घ्राण अभिग्राहक
( D ) रस्वेदी अभिग्राहक

सार्वभौमिक गुरुत्वाकर्षण कॉनस्टैन्ट ( G ) के मूल्य की खोज किसके द्वारा की गई :
( A ) हेनरी कंवेन्डिश
( B ) एंटोनी एल लेवोजियर
( C ) आइजैक न्यूटन
( D ) जॉन हाल्टन

54 . निम्नलिखित में से कौन - सा एक अम्ल का गुण नहीं है ?
( A ) अम्ल का स्वाद खट्टा होता है
( B ) अम्ल का स्वाद कड़वा होता है
( C ) अम्ल क्षार के साथ मिलकर लवण बनाता है
( D ) अम्ल नीले लिटमस को लाल में परिवर्तित कर देता है

55 . निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सार्वजनिक उपलब्धि के लिए भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार दिए जाते हैं ?
( A ) साहित्य
( B ) गरीबी उन्मूलन
( C ) खेल
( D ) अर्थशास्त्र

56 . . . . . . . . . . . . . की प्रक्रिया में , लोहे को जस्ता की एक कोटिंग द्वारा संरक्षित किया जाता है ।
( A ) चिकनाई
( B ) मिश्रधातुकरण
( C ) गल्वोनाइजेशन
( D ) एनोडाईजिंग

56. ऊपर उठाए गए हथौड़े के पास क्या होता है ?
( A ) गतिज ऊर्जा
( B ) यांत्रिक ऊर्जा
( C ) मांसपेशीय ऊर्जा
( D ) स्थितिज ऊर्जा

57. नोबेल पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र भारतीय अर्थशास्त्री कौन है ।
( A ) अविनाश दीक्षित
( B ) अमित मिश्रा
( C ) अमत्यं सेन
( D ) अभिजीत बनर्जी

59. जब हम आवधिक तालिका के समूहों में नीचे जाते हैं तो क्या होता है ?
( A ) शेल की संख्या घट जाती है
( B ) वैलेंस इलेक्ट्रॉन कम हो जाते है
( C ) शेल की संख्या बढ़ जाती है
( D ) परमाण्विक आकार कम हो जाता है

61. दांतों में सड़न शुरू हो जाती है जब मुंह का पी.एच. ( pH ) . . . . . . . . . से कम होता है ।
( A ) 5.7
( B ) 5.5
( C ) 5.6
( D ) 5.4

62. अमेरिकन ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन के टीवी कार्यक्रम ' क्वांटिको ' में कौन - सी प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री ने अभिनय किया है ?
( A ) आलिया भट्ट
( B ) दीपिका पादुकोण
( C ) प्रियंका चोपड़ा
( D ) मलाइका अरोरा

63. निम्नलिखित में से कौन - सा एक एम्फोटेरिक ऑक्साइड है ?
( A ) एल्यूमिनियम ऑक्साइड
( B ) आयरन ( II ) ऑक्साइड
( C ) मैग्नीशियम ऑक्साइड
( D ) कार्बन डाइऑक्साइड

65. प्रारंभिक भारतीय दार्शनिक के अनुसार , प्रत्येक वस्तु . . . . . . . . . . . मूल तत्वों से बनी है ।
( A ) 2
( B ) 4
( C ) 3
( D ) 5

66. ऊतक क्या होता है ?
( A ) वे कोशिकाएं जो मूल रूप से समान होती हैं , परन्तु दिखने और कार्य करने में भिन्न होती हैं ।
( B ) वे कोशिकाएँ जो मूल रूप से भिन्न होती हैं , परन्तु दिखने और कार्य करने में समान होती है
( C ) वे कोशिकाएं जो मूल रूप से , दिखने में और कार्य करने में भिन्न होती है
( D ) व कोशिकाएँ जो मूल रूप से , दिखने में और कार्य करने में समान होती हैं

67.  बंगाल का पहला विभाजन वर्ष . . . . . . . . . . में हुआ था ।
( A ) 1906 ईसवी ( AD )
( B ) 1903 ईसवी ( AD )
( C ) 1904 ईसवी ( AD )
( D ) 1905 ईसवी ( AD )

68. एक प्रकार मके अलैंगिक प्रजनन को पहचानें जिसमें जड़ , तने और पनियों जैसे पौधे के कुछ हिस्सों के माध्यम से प्रजनन शामिल है ?
( A ) मुकलन
( B ) वानस्पतिक प्रजनन
( C ) विखंडन
( D ) अणुओं का विभाजन

72. ईसाई धर्म में सबसे प्रसिद्ध चर्चा में से एक , सेंट पीटर्स बेसिलिका किस शहर में स्थित है ?
( A ) मैड्रिड
( B ) लिस्वॉन
( C ) पीसा
( D ) वेटिकन

73 . . . . . . . . . . . एक मुस्लिम संत थे , जो उस जगह पर रहते थे जहाँ फतेहपुर सीकरी का निर्माण किया गया था ।
( A ) नसीरूद्दीन चिराग देहलवी
( B ) निजामुद्दीन औलिया
( C ) बाबा फखरूद्दीन
( D ) शेख सलीम चिश्ती

74 . निम्नलिखित में से कौन सी धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
( A ) सोडियम
( B ) तांबा
( C ) लोहा
( D ) एल्युमिनियम

75. जब प्रकाश की एक किरण एक सघन माध्यम से विरल माध्यम में यात्रा करती है , तो यह किम दिशा में मुडती है ?
( A ) अभिलम्ब की ओर तथा धीमी हो जाती है
( B ) अभिलम्ब से दूर तथा गति बढ़ जाती
( C ) अभिलम्ब से दूर तथा धीमी हो जाती है
( D ) अभिलम्न की ओर तथा गति बढ़ जाती है

76 . भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने , विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय विजेता बनकर इतिहास रचा है । उनका खेल क्या था ?
( A )लम्बी कूद
( B ) गोला फेंक
( C ) भाला फेंक
( D ) चक्का फेंक

77 . ओजोन के एक अणु में कितने परमाणु होते हैं ?
( A ) 2
( B ) 3
( C ) 1
( D ) 4

78 . जब किसी संकुचित स्लिंकी को छोड़ा जाता है तो स्थितिज ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिवर्तित करती है ?
( A ) यांत्रिक ऊर्जा
( B ) उष्मीय ऊर्जा
( C ) रासायनिक ऊर्जा
( D ) गतिज ऊर्जा

 82. . . . . . . . . . . . . . . . बहु विखंडन द्वारा उत्पन होता है ।
( A ) प्लेनेरिया
( B ) प्लाज्मोडियम
( C ) राइजोपस
( D ) खमीर

83. कम लागत वाली एयरलाइन स्पाइसजेट के सह - संस्थापक और मालिक . भारतीय उद्यमी का नाम बताइए
( A ) कैप्टन जी . आर . गोपीनाथ
( B ) रतन टाटा
( C ) विजय माल्या
( D ) अजय सिंह

84 . खाद्य पदार्थों का ऑक्सीकरण होने से रोकने के लिए निम्न में से किस गैस का उपयोग किया जाता है ?
( A ) नाइट्रोजन
( B ) हाइड्रोजन
( C ) ऑक्सीजन
( D ) क्लोरीन

85 . साइकिल की सवारी करते समय निकलने वाली ऊर्जा , निम्न में से किस का रूप नहीं होता है ?
( A ) गतिज ऊर्जा
( B ) रासायनिक ऊर्जा
( C ) उष्पीय ऊर्जा
( D ) यांत्रिक कर्जा

86. तेलगू फिल्म अभिनेता चिरंजीवी ने किम राजनीतिक दल की शुरूआत की थी , जिसका बाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ उन्होंने विलय कर दिया था ?
( A ) आंध्रा प्राइड पार्टी
( B ) नव निर्माण पार्टी
( C ) तेलुगू देशम पार्टी
( D ) प्रजा राज्यम पार्टी

87. निम्नलिखित में से कौन सा एक परजीवी के रूप में पौधे से पोषण प्राप्त करता है ?
( A ) मलेरिया का परजीवी
( B ) जू
( C ) ब्रायोफायलम
( D ) कसक्यूट

88. निम्नलिखित में से कौन मा फूल के केंद्र में मौजूद होता है ?
( A ) अंडप
( B ) बाह्यदल
( C ) पुष्प केसर
( D ) पंखुड़ियों

89. कल्पित विज्ञान पुस्तक ' एक्स्ट्रा टेरेस्ट्रियल डिलीवरी ' किस भारतीय लेखक द्वारा लिखी गई है ?
( A ) नमिता गोखले
( B ) सुदीना दास
( C ) समित बसु
( D ) अनोष ईरानी

90 . व्यवस्थित वस्तुओं की वो प्रवृत्ति जो उसे स्थिर या समान गति से गतिमान रहने के लिए प्रवृत्त करता है क्या कहलाता है ?
( A ) जडत्व
( B ) बल
( C ) ऊर्जा
( D ) संवेग

91. निमलिखित में से कौन से क्षेत्रों में पवन ऊर्जा के लिए उच्चतम क्षमता है ?
( A ) हिमालय पर्वत
( B ) गंगा के मैदान
( C ) पश्चिमी घाट
( D ) दक्कन के पठार

92.  ' फ्रीडम ट्रेल ' एक 2.5 मील लंबा दर्रा है जो अमेरिकी क्रांति को बेहतर तरीके से दर्शाता है । आपको यह प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मार्ग किस अमेरिकी शहर में मिलेगा ?
( A ) कनेक्टिकट
( B ) मेम्फिस
( C ) बोस्टन
( D ) डेनवर

93. ओम के नियम के अनुसार , यदि करंट ( I ) बढ़ता है और संभावित अंतर ( V ) स्थिर रहता है , तो :
( A ) प्रतिरोध कम हो जाता है
( B ) विभवांतर घट जाता है
( C ) प्रतिरोध अपरिवर्तित रहता है
( D ) प्रतिरोध बढ़ता है

94. ध्वनि हवा में 333 m/s की चाल से यात्रा करती है , इस प्रकार , 1 सेकंड में , 333 मीटर की दूरी किसके द्वारा तय की जाती है ?
( A ) अशांति
( B ) स्रोत
(C ) कण
( D ) रिसीवर

95. हीलियम को छोड़कर , सभी नोबल गैसों में बाहरी शेल में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
( A ) 4
( B ) 10
( C ) 6
( D ) 8

96. फूलों वाले किस पौधे में पत्तियों के मार्जिन के दर्रों में कलियाँ पैदा होती है ?
( A ) गुलाब का फूल
( B ) ब्रायोफाइलम
( C ) केला
( D ) ब्रायोफाइटा

97. रासायनिक गुणों में से मैंडलीव ने कौन से तत्वों द्वारा बनाये गये  यौगिकों पर ध्यान केंद्रित किया ?
( A ) हाइड्रोजन और सोडियम ,
( B ) कार्बन और हाइड्रोजन
( C ) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
( D ) कार्बन और सोडियम 

98. रविन्द्रनाथ टैगोर द्वारा निम्न में से किस संस्था की स्थापना की गयी ?
( A ) विश्व भारती
( B ) ज्ञानधाम विद्यालय
( C ) संघाग्राम विद्यालय
( D ) रवीन्द्र विद्यालय

99 . रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त विकल्प भरें ।
ध्वनि की पिच इसके . . . . . . . . . . . . . . पर निर्भर करती है ।
( A ) आवृत्ति
( B ) लय
( C ) आयाम
( D ) तरंगदैर्घ्य

100 . . . . . . . . . वास्तु कला में मुख्य रूप से चैत्य , बिहार , स्तुप   और स्तम्भ होते हैं ।
( A ) हिंदू
( B ) मुगल
( C ) मौर्य
( D ) बौद्ध

103. निम्न में से कौन सा एक बार्डर लाइन तत्व नहीं है ?
( A ) पोलोनियम
( B ) सिलिकॉन
( C ) बिस्मथ
( D ) बोरान

104. गति का पहला समीकरण , किसके बीच संबंध दर्शाता है :
( A ) स्थिति और समय
( B ) वेग और समय
( C ) स्थिति और वेग
( D ) वेग और त्वरण

105 . यौन प्रजनन में माता - पिता का योगदान होता है
( A ) सभी जीन
( B ) अपने जीन का आधा हिस्सा
( C ) अपने जीन का एक - चौथाई हिस्सा
( D ) अपने जीन का तीन - चौथाई हिस्सा

106 . निम्नलिखित में से कौन सा कथन प्रयोग करने के लिए गलत होगा ?
( A ) एक तत्व का एक मोल
( B ) एक यौगिक का एक मोल
( C ) एक तत्व का एक परमाणु
( D ) एक यौगिक का एक परमाणु

108. निम्न में से कौन सा जीव पुनर्जनन और मुकुलन ( regeneration and budding ) द्वारा प्रजनन कर सकता है ?
( A ) खमीर
( B ) प्लाज्मोडियम
( C ) प्लेनेरिया
( D ) हाइड्रा

109 . गोलाकार दर्पण की प्रतिबिंबित सतह के केंद्र को क्या कहा जाता है ?
( A ) पोल ( धुव )
( B ) त्रिज्या
( C ) वक्रता का केंद्र
( D ) फोकस

110. निम्नलिखित में से कौन से वैज्ञानिक ने दो आवेशित कणों के बीच आकर्षण प्रतिकर्षण के बल को नियंत्रित करने वाला नियम दिया है ?
( A ) चार्ल्स कूलम्ब
( B ) आर्किमिडीज
( C ) माइकल फैराडे
( D ) चार्ल्स डुफे

111 . निम्नलिखित में से कौन सा एक धनायन है ?
( A ) हाइड्रोक्साइड
( B ) नाइट्रेट
( C ) कार्बोनेट
( D ) अमोनियम

119. विश्व के सबसे बड़े खारे रेगिस्तानों में से एक , ' कच्छ का रण ' भारत के किस राज्य में स्थित है ?
( A ) गुजरात
( B ) असम
( C ) तेलंगाना
( D ) मध्य प्रदेश

120. यान्त्रिक ऊर्जा , गतिज ऊर्जा और . . . . . . . . . . . . का संयोजन है ।
( A ) स्थितिज ऊर्जा
( B ) परमाणु ऊर्जा
( C ) ऊष्मीय ऊर्जा
( D ) रसायनिक ऊर्जा

121. निम्नलिखित में से मानव मस्तिष्क का वह हिस्सा कौन सा है जिसमें विचारों का संग्रह होता है ?
( A ) सेरिबेलम
( B ) अग्र मस्तिष्क
( C ) अनु मस्तिष्क
( D ) मध्य मस्तिष्क

122 . जब मैग्नेशियम रिबन हवा में जलाया जाता है तो कौन सा यौगिक उत्पन्न होता है ?
( A ) मैग्नीशियम नाइट्राइड
( B ) मैग्नीशियम नाइट्रेट
( C ) मैग्नीशियम ऑक्साइड
( D ) मैग्नीशियम कार्बोनेट

123 . महासागरों में मौजूद शैवालों की विशाल मात्रा किसका अंतहीन स्रोत उत्पन्न कर सकती है ?
( A ) नाभिकीय ऊर्जा
( B ) मिथेन
( C ) महासागर तापीय ऊर्जा
( D ) सागर लहर ऊर्जा

125. न्यूटन द्वारा गणित की निम्नलिखित शाखाओं में से किसका आविष्कार किया गया था ?
( A ) तर्क
( B ) ज्यामिति
( C ) गणना
( D ) बीजगगित

126. एक मिश्र घात किसका एक उदाहरण है :
( A ) विविध मिश्रण
( B ) पायस
( C ) गेस विलयन
( D ) कोलॉपडल निलयन

128 . निम्नलिखित तत्वों में से किसका परमाणु द्रव्यमान सबसे कम है ?
( A ) नाइट्रोजन
( B ) हाइड्रोजन
( C ) लीथियम
( D ) हीलियम

129. विधुत आवेश को Si  इकाई क्या है ?
( A ) वोल्ट
( B ) एम्पियर
( C ) कूलम्ब
( D ) ओम

131 . निम्नलिखित में से कौन सी एक गैर - चमकदार वस्तु है ?
( A ) जुगनू
( B ) चांद
( C ) जलती हुई मोमबत्ती
( D ) जगमगाता बल्ब

132 . निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
( A ) ठोस पदार्थों का आकार अनिश्चित होता है
( B ) ठोस पदार्थों का आयतन निश्चित होता है
( C ) ठोस पदार्थ कठोर होते हैं
( D ) ठोस पदार्थ लगभग असंपीडनीय होते हैं ।

133 . पृथ्वी के चारों ओर एक पूरा चक्कर लगाने में चन्द्रमा द्वारा किया गया कार्य निम्नलिखित में से किसके बराबर है ?
( A ) गुरुत्वाकर्षण बल x चंद्रमा की कक्षा की परिधि
( B ) शून्य
( C ) केन्द्राभिमुख बल x चंद्रमा की कक्षा की त्रिज्या
( D ) गुरुत्वाकर्षण बल x चन्द्रमा की कक्षा का व्यास

135 . वाहनों की हेडलाइट में प्रयुक्त दर्पण ?
( A ) समतल दर्पण
( B ) समतल उत्तल दर्पण
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) अवतल दर्पण

136. 1962 में स्थापित डॉ . बी . सी . रॉय पुरस्कार मुख्य रूप में किस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने वाले प्रख्यात व्यक्तियों को दिया जाता है ?
( A ) चिकित्सा
( B ) पत्रकारिता
( C ) विधि
( D ) खेल

138.  गति के दूसरे समीकरण द्वारा किसके बीच संबंध को दर्शाया गया है :
( A ) वेग और समय
( B ) स्थान और समय
( C ) स्थान और वेग
( D ) वेग और त्वरण

139 . निम्नलिखित में से कौन सा एक धातु और अधातु दोनों के रूप में ही कार्य नहीं करता है ?
( A ) बोरॉन
( B ) आर्सेनिक
( C ) बिस्मथ
( D ) जर्मेनियम

142. दक्षिण गंगोत्री भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा स्थापित एक रिसर्च बेस स्टेशन है । यह कहां स्थित है ?
( A ) कावेरी बेसिन
( B ) श्री लंका
( C ) अंटार्कटिका
( D ) सुंदरवन डेल्टा

143 . निम्नलिखित में से कौन सी गैस चुने के पानी को दूधिया बना देती है ?
( A ) O2
( B ) O3
( C ) CO2
( D ) CO

144. निम्नलिखित ट्रायर्ड में से कौन सा एक , डोंबरेनर ट्रायड का प्रतिनिधित्व करता है ?
( A ) Li , Na , K
( B ) Li , Ca , Cl
( C ) Na , Sr , Br
( D ) Li , K , Na

146. . . . . . . . . . . . . मनुष्यों में अंत : स्रावी ग्रंथि नहीं है ।
( A ) शीर्षग्रंथि
( B ) अधिवृक्क ग्रंथि
( C ) पीयूष ग्रंथि
( D ) यकृत

147.  पौधों में , वे कार्वोहाइड्रेट जिन्हें तुरंत उपयोग नहीं किया जाता है , उन्हें निम्नलिखित में से किस रूप में संग्रहित किया जाता है :
( A ) वसामुक्त अम्ल
( B ) अमीनो अम्ल
( C ) स्टार्च
( D ) वसा

148. निम्नलिखित में से कौन सा एक आयनिक यौगिक का गुण नहीं है ?
( A ) पानी में घुलनशील और पेट्रोल में अघुलनशील
( B ) कम गलनांक और क्वथनांक
( C ) ठोस और मजबूत
( D ) उच्च गलनांक और क्वथनांक

149. निम्नलिखित में से कौन गर्म पानी के कुण्डों , गहरे समुद्र , तप्त कंदराओं और अंटार्कटिका की बर्फ जैसे जीवन यापन हेतु अति जटिल निवास स्थान में भी निवास कर सकता है ?
( A ) विषाणु
( B ) जीवाणु
( C ) अमीबा
( D ) यूग्लीना

150 . किस भारतीय महिला पर्वतारोही ने 5 दिनों के भीतर लगातार दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने का सबसे तेज कीर्तिमान बनाया ?
( A ) अंशु जमसेंपा
( B ) बछेन्द्री पाल
( C ) अरुणिमा सिन्हा
( D ) प्रेमलता अग्रवाल

151 . स्थायी ऊतकों के निर्माण के लिए एक स्थायी संरचना , आकार और क्रिया अपनाने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
( A ) विभेदन
( B ) एकीकरण
( C ) विरचन
( D ) खटीकरण

152. निम्नलिखित में से किन ऊत्तकों में कोशिकाएँ जीवित होती है और कोनों पर अनियमित रूप से स्थूल होती है ?
( A ) पैरेनकाइमा
( B ) स्क्ले रेनकाइमा
( C ) एरेनकाइमा
( D ) कॉलेनकाइमा

153. निम्न में से कौन से भौतिकविदा ने  उत्प्लावक बल ( Buoyant force ) के अस्तित्व की व्याख्या की ?
( A ) आर्किमिडिज
( B ) ब्लेस पास्कल
( C ) चार्ल्स अगस्टिन डी कूलम्ब
( D ) आइजैक न्यूटन

154 . निम्न में से कौन सी एक सतहीय घटना है ?
( A ) उबलना
( B ) पिघलना
( C ) वाष्पीकरण
( D ) जमना

ads