लोकसभा अध्यक्ष
• लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है -लोकसभा सदस्य
• लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष कौन नियुक्त करता है -राष्ट्रपति
• लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग पत्र किसे देता है -लोकसभा उपाध्यक्ष को
• लोकसभा का सचिवालय किससे नियंत्रित होता है -लोकसभा अध्यक्ष
• भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे -जी ० वी ० मावलंकर
• भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है -लोकसभा अध्यक्ष
• लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है -लोकसभा अध्यक्ष
• किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है -नियम समिति
• लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता है -लोकसभा स्पीकर
• किस स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया -के ० एस ० हेगड़े
• लोकसभा का जनक किसे माना जाता है -जी ० वी ० मावलंकर
• लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे -अनंतशयनम आयंगर
• किस लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकाल सबसे लंबा रहा -बलराम जाखड़
• लोकसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है -लोकसभा का वरिष्ठ सदस्य
• राष्ट्रमंडल अध्यक्षों के सम्मेलन का पदेन महासचिव कौन होता है -लोकसभा महासचिव
• भारत के लोकसभा अध्यक्ष किस देश के हाऊस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष की तरह होते हैं -इंग्लैण्ड के
• भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं -मीरा कुमार
निर्वाचन आयोग
• निर्वाचन आयोग का गठन कौन करता है -राष्ट्रपति
• प्रत्यक्ष निर्वाचन क्या है -जनता द्वारा मतदान
• निर्वाचन आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है -अनुच्छेद -324
• भारत की निर्वाचन पद्धति किस देश से ली गई है -ब्रिटेन से
• मतदाताओं के पंजीयन का उत्तरदायित्व किसका है -निर्वाचन आयोग का
• निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कौन होता है -मुख्य निर्वाचन आयुक्त
• भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे - सुकुमार सेन
• भारत में सार्वजनिक मताधिकार के आधार पर प्रथम चुनाव कब हुआ -1952 ई ०
• भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ -1989 ई ०
• भारत में मतदान की न्यूनतम आयु क्या है -18 वर्ष
• लोकसभा / विधानसभा में किसी चुनावी प्रत्याशी की जमानत राशि कब जब्त कर ली जाती हैं - मतदान का 1/6 भाग मतदान प्राप्त नहीं करने पर
• निर्वाचन आयोग की नियुक्ति कितने वर्ष के लिए की जाती है -5 वर्ष के लिए
• मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है -महाभियोग द्वारा
• विधान परिषद् के चुनावों का संचालन कौन करता है -निर्वाचन आयोग
• दिनेश गोस्वामी समिति किस से संबंधित है -निर्वाचन आयोग से
• चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता कौन तैयार करता है -निर्वाचन आयोग
राज्य के नीति निर्देशक तत्व
• भारतीय संविधान में राज्य में नीति - निर्देशक सिद्धांतों को शामिल करने का मुख्य उद्देश्य क्या है -कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना
• भारतीय संविधान का कौन - सा अंग समाजवादी व्यवस्था करने की प्रेरणा देता है -नीति - निर्देशक तत्व
• संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश कौन देता है -नीति - निर्देशक तत्व
• नीति - निर्देशक तत्वों का क्रियान्वयन किस पर निर्भर करता है -सरकार के पास उपलब्ध संसाधनों पर
• मौलिक अधिकार व राज्य के नीति - निर्देशक तत्वों में क्या समानता है -ये एक - दूसरे के पूरक हैं
• समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में कहाँ सुनिश्चित किया गया है -राज्य के नीति - निर्देशक तत्वों में
• संविधान का कौन - सा अंश भारत के नागरिकों को आर्थिक न्याय प्रदान करने का संकेत करता है -नीति - निर्देशक तत्व
• राज्य के नीति - निर्देशक सिद्धांतों में से किस अनुच्छेद का संबंध अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के सर्वन से है -अनुच्छेद -51
• राज्य के नीति - निर्देशक सिद्धांतों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है -14 वर्ष
• भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है -गोवा
• नीति - निर्देशक तत्वों का महत्व किसके लिए हैं- राज्य के लिए
भारतीय संसद
• भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना जाता है -संसद
• भारतीय संसद के अंग हैं -लोकसभा , राज्यसभा और राष्ट्रपति
• संसद के कितने सदन हैं -दो
• संसद के किस सदन को ' प्रतिनिधि सभा ' कहा जाता है -लोकसभा
• संसद का स्थायी सदन कौन - सा है- राज्यसभा
• भारतीय संसद का तीसरा अंग कौन है -राष्ट्रपति
• संसद के दो क्रमिक अधिवेशनों के मध्य कितना समयांतराल होता है -6 माह
• भारतीय संसद को कौन भंग कर सकता है -राष्ट्रपति
• भारतीय संसद की संप्रभुत्ता किससे प्रतिबंधित है -न्याय समीक्षा से
• साधारण विधेयक से संबंधित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है -राष्ट्रपति
• स्वतंत्र भारत में अब तक कितनी बार संयुक्त अधिवेशन हो चुके हैं -चार बार
• क्या राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति कभी संयुक्त अधिवेशनों की अध्यक्षता करता -कभी नहीं
• एक वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है -दो बार
• संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है -लोकसभा अध्यक्ष
• संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है -राष्ट्रपति
• संसदीय प्रणाली में कौन - सी प्रथा भारत की देन है -शून्य काल
• संसद की कार्यवाही में प्रथम विषय कौन - सा होता है -प्रश्न काल
• किस विधेयक को संसद में दोनों सदनों द्वारा अलग - अलग विशेष बहुमत से पारित करना आवश्यक है -संविधान संशोधन
• सांसदों के वेतन का निर्माण कौन करता है -संसद
• संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है -संघीय सरकार
• संविधान लागू होने के बाद सर्वप्रथम त्रिशंकु संसद का गठन कब हुआ -1989 ई ०
• अस्थायी संसद भारत में कब तक रही -17 अप्रैल , 1952 ई ०
• संसद भवन ( पार्लियामेंट हाउस ) का उद्घाटन कब हुआ -1927 ई ०
• संसद भवन ( पार्लियामेंट हाउस ) का उद्घाटन किसने किया था -लॉर्ड इरविन
• भारत की संचित निधि से धन निर्गम पर किसका नियंत्रण होता है -संसद का
• राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक कब होती है -लोकसभा और राज्यसभा में मतभेद होने पर
• संसद का निम्न सदन किसे कहते हैं -लोकसभा
• संसद का उच्च सदन किसे कहते हैं -राज्यसभा
• संसद के किस सदस्य को गैर सरकारी सदस्य कहा जाता है -मंत्री के अतिरिक्त अन्य सभी सदस्यों को
भारत के राष्ट्रपति
• भारत की कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है -राष्ट्रपति
• भारत के राष्ट्रपति की तुलना किस देश के सम्राट से की जा सकती है -ब्रिटेन के सम्राट से
• राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ किसमें निहित होती है -राष्ट्रपति में
• भारतीय संविधान के अनुसार भारत का प्रथम नागरिक कौन होता है -राष्ट्रपति
• भारत की तीनों सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है -राष्ट्रपति
• भारत के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए -35 वर्ष
• राष्ट्रपति का चुनाव किस पद्धति द्वारा होता है -समानुपातिक प्रतिनिधित्व एवं एकल संक्रमणीय प्रणाली द्वारा
• भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कौन संचालित करता है -निर्वाचन आयोग
• राष्ट्रपति के चुनाव संबंधी मामले कहाँ भेजे जाते है -उच्चतम न्यायालय में
• भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों के लिए होता है- 5 वर्ष
• राष्ट्रपति को उनके पद से कैसे हटाया जा सकता है -संसद द्वारा महाभियोग चलाकर
• राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर लगाया जाता है -संविधान का अतिक्रमण करने पर
• राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर लगाया जाता है -संविधान का अतिक्रमण करने पर
• भारत के राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है -भारत का मुख्य न्यायाधीश
• संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ ग्रहण करता है -अनुच्छेद -60
• राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है -उपराष्ट्रपति को
• राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सूचना उपराष्ट्रपति किसे देता है -लोकसभाध्यक्ष को
• स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति किस राज्य के थे -बिहार के
• भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल खत्म होने से पहले हुई -डॉ ० जाकिर हुसैन और फखरूददीन अली अहमद
• भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है -उपराष्ट्रपति की
• वित्त बिल के लिए किसकी स्वीकृति आवश्यक है -राष्ट्रपति लोकसभा व राज्यसभा में
• राष्ट्रपति कुल कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है -14
• भारत के राष्ट्रपति को कौन सलाह देता है -संघीय मंत्रिपरिषद्
• कौन - सा व्यक्ति कार्यवाहक राष्ट्रपति तथा उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश रहा -एम ० हिदायतुल्ला
• किस विधेयक को राष्ट्रपति पुनर्विचार के लिए नहीं लौटाता है -धन विधेयक को
• युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण की स्थिति में आक्रमणकारी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कौन कर सकता है -राष्ट्रपति
• किसी व्यक्ति को दोषी पाये जाने पर कौन उसे क्षमादान दे सकता है -राष्ट्रपति
• भारत के राष्ट्रपति ने किस मामले में वीटो शक्ति का प्रयोग किया था -भारतीय डाकघर अधिनियम
• भारत के राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कार्यभार कौन ग्रहण करेगा -सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
• अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन - सा अधिकार है -विधायी अधिकार
• भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा चुना जाता है -सांसदों व विधानसभा सदस्यों द्वार
• भारत का संवैधानिक अध्यक्ष कौन होता है -राष्ट्रपति
• भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ ० राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव कैसे हुआ -संविधान सभा द्वार
• भारत का राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है -12
• किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन कितने समय के लिए रह सकता है -3 वर्ष
• राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा कौन करता है -राष्ट्रपति
• भारतीय संविधान के अनुसार भारत का राष्ट्रपति राज्य का क्या होता है -राज्य का संवैधानिक अध्यक्ष
• भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है -अप्रत्यक्ष रूप से
• राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रस्तावक एवं अनुमोदकों की संख्या कितनी होती है -50-50
• भारत में किसके चुनाव में अनुपातिक प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली अपनाई जाती है -राष्ट्रपति के चुनाव में
• राष्ट्रपति पद रिक्त होने पर कितने समय में भरना आवश्यक है -6 माह में
• राष्ट्रपति किस सूची के विषय पर अध्यादेश जारी कर सकता है -संघ व समवर्ती सूची पर
• जब किसी विधेयक को संसद में प्रस्तुत किया जाता है तो किसकी अनुमति के बाद वह अधिनियम बन जाता है -राष्ट्रपति की अनुमति के बाद
• भारत के उपराष्ट्रपति भारत के उपराष्ट्रपति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती -संयुक्त राज्य अमेरिका
• राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है -उपराष्ट्रपति
• राज्यसभा की बैठकों का सभापति कौन होता है -उपराष्ट्रपति
• उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है -अप्रत्यक्ष रूप से
• उपराष्ट्रपति के चुनाव हेतु कौन - सी प्रणाली अपनाई जाती है -एकल संक्रमणीय प्रणाली
• उपराष्ट्रपति को पद व गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है -राष्ट्रपति
• भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है -संसद के दोनों सदन
• उपराष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे देता है -राष्ट्रपति को
• उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है -मतों के बराबर रहने की स्थिति में
• भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे -सर्वपल्ली राधाकृष्णन
• कार्यकाल समाप्त होने से पहले उपराष्ट्रपति को हटाने का अधिकार किसको है -संसद को
• किस सदन में उपराष्ट्रपति को पद्ध्युत करने का प्रस्ताव रखा जाता है -राज्यसभा में
• भारत में लगातार दो बार उपराष्ट्रपति कौन रहा था -सर्वपल्ली राधाकृष्णन
• मोहम्मद हामिद अंसारी क्रम के हिसाब से कौन - से उपराष्ट्रपति है -12 वें
• उपराष्ट्रपति के चुनाव में उम्मीदवार के नामांकन के लिए निर्वाचक मंडल में कम से कम कितने अनुमोदन आवश्यक हैं -20
• उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद को कौन देखता है -सर्वोच्च न्यायालय
• उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है -5 वर्ष
• उपराष्ट्रपति पद हेतु कम से कम कितनी आयु आवश्यक है -35 वर्ष
• संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति का वर्णन है -अनुच्छेद -63 में
• उपराष्ट्रपति किस सदन का सदस्य नहीं हो सकता -राज्यसभा का
• लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है -लोकसभा सदस्य
• लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष कौन नियुक्त करता है -राष्ट्रपति
• लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग पत्र किसे देता है -लोकसभा उपाध्यक्ष को
• लोकसभा का सचिवालय किससे नियंत्रित होता है -लोकसभा अध्यक्ष
• भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे -जी ० वी ० मावलंकर
• भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है -लोकसभा अध्यक्ष
• लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित -लोकसभा अध्यक्ष
• किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है -नियम समिति
• लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता है -लोकसभा स्पीकर
• किस स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया -के ० एस ० हेगड़े
• लोकसभा का जनक किसे माना जाता है -जी ० वी ० मावलंकर
• लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे -अनंतशयनम आयंगर
• किस लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकाल सबसे लंबा रहा -बलराम जाखड़
• लोकसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है -लोकसभा का वरिष्ठ सदस्य
• राष्ट्रमंडल अध्यक्षों के सम्मेलन का पदेन महासचिव कौन होता है -लोकसभा महासचिव
• भारत के लोकसभा अध्यक्ष किस देश के हाऊस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष की -इंग्लैण्ड के
• भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं -मीरा कुमार
• जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन बने -गुलजारी लाल नंदा
• संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किसके पास होती है -प्रधानमंत्री के पास
• सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने -राजीव गाँधी
• लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है -प्रधानमंत्री
• किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे -एच ० डी ० देवगौड़ा
• कौन - से प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नहीं गए -चौ ० चरण सिंह
• यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है -मंत्रिपरिषद में
• संघीय मंत्रिपरिषद् के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं -लोकसभा के
• भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकता है..............
• संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद् की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है -अनुच्छेद -75
• मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है -केंद्रीय मंत्री
• स्वतंत्र भारत के प्रथम कानूनी मंत्री कौन थे -डॉ ० बी ० आर ० अंबेडकर
• संसद में मंत्रिपरिषद् कौन - सा प्रस्ताव रख सकती है
• मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है -राष्ट्रपति
• भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिकतम सदस्य कहाँ से लिये जाते हैं -लोकसभा से
• स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे -सरदार पटेल
स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त कौन थे -डॉ ० जॉन मथाई
• भारत के प्रधानमंत्री व मंत्रिपरिषद् भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है -राष्ट्रपति
• योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है -प्रधानमंत्री
• संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन होता है -प्रधानमंत्री
• प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना होता है - 5 वर्ष
• प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले पहले प्रधानमंत्री कौन थे -मोरारजी देसाई
• कौन - से प्रधानमंत्री सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे -जवाहरलाल नेहरू
• प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है -25 वर्ष
• संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में लागू हुई -ब्रिटेन
• भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किसमें निहित है -प्रधानमंत्री में
• भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे -जवाहरलाल नेहरू
• प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है -राष्ट्रपति
• किस प्रधानमंत्री ने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला था -इंदिरा गाँधी
• राज्यसभा वर्तमान में राज्यसभा सदस्यों की संख्या कितनी है -245
• राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का चुनाव कौन करता है -विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
• राज्यसभा में राज्यों का प्रतिनिधित्व किस पर निर्भर करता है -राज्य की जनसंख्या पर
• राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है -उत्तर प्रदेश
• राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितना होता है -6 वर्ष
• राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए -30 वर्ष
• किस सदन को भंग नहीं किया जा सकता है -राज्यसभा
• लोकसभा व राज्यसभा में गणपूर्ति संख्या क्या है -कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग
• वह कौन - सा सदन है जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है -राज्यसभा
• लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्यसभा को प्राप्त होने के कितने दिन बाद तक लोकसभा को लौटाया जा सकता है -14 दिन
• राज्यसभा एक स्थायी सदन है क्यों -क्योंकि यह कभी भंग नहीं होता और इसके एक तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त हो जाते हैं
• राज्यसभा के सदस्यों को नामित करने का अधिकार किसको है -राष्ट्रपति को
• राज्यसभा का पहली बार गठन कब हुआ -3 अप्रैल , 1952 ई ०
• राज्यसभा की प्रथम बैठक कब दुई -13 मई , 1952 ई ०
• भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता हैं -संसद राज्यसभा के
• सभापति की अनुपस्थिति में राज्यसभा का संचालन कौन करता है -उपसभापति
• राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों की अधिसूचना कौन जारी करता है -निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग
• निर्वाचन आयोग का गठन कौन करता है -राष्ट्रपति
• प्रत्यक्ष निर्वाचन क्या है -जनता द्वारा मतदान
• निर्वाचन आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है -अनुच्छेद -324
• भारत की निर्वाचन पद्धति किस देश से ली गई है -ब्रिटेन से
• मतदाताओं के पंजीयन का उत्तरदायित्व किसका है -निर्वाचन आयोग का
• निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कौन होता है -मुख्य निर्वाचन आयुक्त
• भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे भारत में सार्वजनिक मताधिकार के आधार पर प्रथम चुनाव कब हुआ -1952 ई ०
• भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ -1989 ई ०
• भारत में मतदान की न्यूनतम आयु क्या है -18 वर्ष
• लोकसभा / विधानसभा में किसी चुनावी प्रत्याशी की जमानत राशि कब जब्त कर ली जाती -मतदान का 1/6 भाग मतदान प्राप्त नहीं करने पर
• निर्वाचन आयोग की नियुक्ति कितने वर्ष के लिए की जाती है -5 वर्ष के लिए
• मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है -महाभियोग द्वारा
• विधान परिषद् के चुनावों का संचालन कौन करता है -निर्वाचन आयोग
• दिनेश गोस्वामी समिति किस से संबंधित है -निर्वाचन आयोग से
• चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता कौन तैयार करता -निर्वाचन आयोग
पंचायती राज व्यवस्था
• संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है -भाग -9
• पंचायती राज व्यवस्था किस पर आधारित है -सत्ता के विकेंद्रीकरण पर
• पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है -जनता को प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना
• किसके अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है -नीति - निर्देशक सिद्धांत
• संविधान के किस संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया है -75 वें संशोधन
• 75 वें संशोधन में कौन - सी अनुसूची जोड़ी गई हैं -11 वीं
• पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु कौन उत्तरदायी है -राज्य निर्वाचन आयोग
• भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ -25 अप्रैल , 1993
• सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था कहाँ लागू की गई -नागौर , राजस्थान में
• राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था कहाँ लागू की गई -1959 को
• देश के सामाजिक व सांस्कृतिक उत्थान के लिए कौन - सा कार्यक्रम चलाया गया -सामुदायिक विकार , कार्यक्रम
• भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरंभ हुआ -2 अक्टूबर , 1952
भारत का उच्चतम न्यायालय
• संविधान का संरक्षक व व्याख्याकार कौन है -सर्वोच्च न्यायालय
• संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है -भाग- V
• किस अधिनियम के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई -रेग्युलेटिंग एक्ट 1773
• उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने का अधिकार किसको है -संसद को
• वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की |कुल संख्या कितनी है -31
• सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है -राष्ट्रपति
• उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है -65 वर्ष
• सर्वोच्च न्यायालय का गठन एवं उसकी शक्तियाँ व न्यायाधीशों को हटाने की विधि किस देश के संविधान से ली गई है -अमेरिका
• क्या सेवानिवृत्ति के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किसी जगह वकालत कर सकते हैं -नहीं
• किस अनुच्छेद में उच्चतम न्यायालय को परामर्शदाता बनाया गया है -अनुच्छेद -143
• न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार किसे है -स्वतंत्र
• सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है -संचित निधि से
• सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है -महाभियोग द्वारा
• भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे -हरिलाल जे ० कानिया
• किस अनुच्छेद के अंतर्गत संविधान सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान प्रदान करता है -अनुच्छेद -129
Railway NTPC exam 10/02/2021 Questions
1st Shift
1. कौन अंतर्राष्ट्रीय शांति बनाए रखता है - UN ( सुरक्षा परिषद )
2. पहली पशुधन जनगणना - 1919-20
3. किनको नोबेल पुरस्कार नहीं मिला- महात्मा गाँधी
4. किस शासक ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद कर दी थी - मोहम्मद बिन तुगलक
5. आगरा शहर किसने बसाया- सिकंदर लोदी ने सन् 1504 ई . में
6. ओरांग राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है- असम
7. अनुच्छेद 76 किस्से सम्बंधित है - महान्यायवादी
8. इनमे से कौन राष्ट्रपति का अधिकार सही नही है- आपातकाल की घोषणा नहीं कर सकते
9. राज्यसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे- डॉ एस राधा कृष्णन
10. कौन कंप्यूटर से सम्बंधित नही है- option based
11. नेपाल से सटा हुआ राज्य कौन नहीं है- झारखण्ड
12. 2018 का बुकर पुरस्कार - एना बर्न्स ( milkman के लिए )
13. पंचतंत्र पुस्तक किसकी ही- विष्णु शर्मा
14. सबसे बड़ी क्षमता वाला परमाणु संयंत्र- कुडनकुलम
15. कौन सा टेनिस से सम्बंधित नहीं है- कनाडियन ओपन ,
16. गूगल के CEO कौन है - सुन्दर पिचाई
17. कोशल की राजधानी क्या थी- श्रावस्ती
18. भीमबेटीका गुफाएँ किसके लिए प्रसिद्द है- यह गुफ़ाएँ प्रागैतिहासिक काल की चित्रकारियों के लिए लोकप्रिय हैं और भीमबेटका गुफ़ाएँ मानव द्वारा बनाये गए शैल चित्रों और शैलाश्रयों के लिए भी प्रसिद्ध है
19. 2 , 3 , 6 ओम को समान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध- 1 ओम
20. सबसे कम क्रियाशील गैस कौन सी है- हाइड्रोजन , नियोन , ऑक्सीजन , क्लोरीन
21. कौन सा टैक्स केंद्र सरकार नहीं लेती है- केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया कर- उत्पादन शुल्क , निगम कर , आयकर , उपहार कर , संपत्ति कर , सीमा कर
22. DASD का फूल फॉर्म- direct - access storage device
23. कौन सी नदी हिमालय से नहीं निकलती है- महानदी , गोदावरी
24. winzip का क्या कार्य है- फाइल कॉम्प्रेस करना
25. ठोस Co2 को क्या कहाँ जाता है- शुष्क बर्फ
26. Flights पुस्तक किसने लिखी थी- ओल्गा टोकरियुक
27. NABARD की स्थापना कब हुई थी- 1982
28. इब्नबतूता किसके शासन काल में आया था- मुहम्मद बिन तुगलक
शिफ्ट -2
1. नेपाल से किस राज्य की सीमा नहीं लगती- UP , Bihar , Uttarakhand , Tripura
2. COBOL की फुल फॉर्म - Common Business - Oriented Language
3. 21 वां राष्ट्रमंडल खेल कहन हुआ था - गोल्ड कोस्ट , ऑस्ट्रेलिया
4. गबन और गोदान किसने लिखी - मुंशी प्रेमचंद
5. भारतीय सविधान कब लागू हुआ- 26 जनवरी 1950
6. 2019 में सबसे ज्यादा सोना / कपास का उत्पादन कहाँ हुआ
7. देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य कहाँ है- असम
8. शोषण के विरुद्ध अधिकार किस अनुच्छेद में है- अनुच्छेद 23 और 24
9. किसका क्षेत्रफल सबसे ज्यादा है- कनाडा , ऑस्ट्रेलिया , चीन , ब्राज़ील
10. गेटवे ऑफ़ इण्डिया के वास्तुकार कौन थे- जॉर्ज विटेट
11. हैदराबाद का अंतिम निजाम कौन था- उस्मान अली खान
12. BARC की स्थापना किसने की थी- होमी जहाँगीर भाभा
13. मलेरिया का प्रोटोजोआ कौन सा है- मलेरिया मादा मच्छर एनाफिलीज के काटने से फैलता है . इस मच्छर में प्लाजमोडियम नाम का परजीवी होता है .
14. पहला गोलमेज सम्मलेन के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री -रैम्जे मैक्डोनाल्ड
15. समुद्र के रास्ते भारत की खोज किसने की- वास्कोडिगामा
16. बंगाल का अंतिम नवाब कौन था - सिराजुद्दौला
17. अम्ल और लवण को मिलाने से कैसा विलयन होगा- उदासीन
18. अगर लेंस की फोकस दूरी 25 cm है तो क्षमता क्या होगी- अवतल ( -4D ) , उत्तल- ( + 4D )
19. पत्तियों का रंग हरा क्यों होता है- क्लोरोफिल
Thanks for watching !
Social Plugin