Type Here to Get Search Results !

Railway NTPC exam 27/01/2021 Questions

Railway exam Questions




1. प्रेस की स्वतंत्रता का संबंध अनुच्छेद -19 (1) ( क ) से है । 
2. मूल्य वर्धित कर ( VAT ) एक प्रकार का अप्रत्यक्ष कर है । 
3. गोवा राज्य का निर्माण 56 वाँ संविधान संशोधन द्वारा हुआ था । 
4. जायकवाड़ी परियोजना गोदावरी नदी पर स्थित है ।
5. कार्बन डाइऑक्साइड गैस चूने के पानी को दूधिया में बदलता है ।
6. उष्ण कटिबंधीय चिरहरित वन उन प्रदेशों में मिलते है, जहाँ वर्षा 200 सेमी. या अधिक होती है । 
7. अंडमान और निकोबार द्वीप कोलकत्ता उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में पड़ता है । 
8. भारत के लिए संविधान की रचना हेतू विचार सर्वप्रथम स्वराजपार्टी द्वारा 1924 में प्रस्तुत किया गया था । 
9. ' हेलेनिस्टिक कला ' का प्रभाव गंधार कला में परिलक्षित होता है ।
10. 1934 ई. में लंदन में होने वाले दूसरे राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने पहली बार भाग लिया था । 
11. भारत में प्रथम डाकघर 1727 ई में खोला गया था । 
12. उपन्यास ' दुर्गेश नन्दनी ' के लेखक बकिम चन्द्र चटर्जी है । 
13. " स्वप्नवासवदता ' के लेखक भास है ।
14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सर्वप्रथम ' पूर्णस्वराज का प्रस्ताव लाहौर अधिवेशन में लाया था । 
15. केन्द्रीय विधानसभा में 8 अप्रैल, 1929 ई. को बटुकेश्वर दन तथा भगत सिंह ने बम फेंका था ।
16.  वायसराय लार्ड इरविन के शासनकाल में साइमन कमीशन भारत आया था । 
17. प्रशांत महासागर के चारों ओर भूकंप की सबसे सक्रिय पेटी है । 
18.  नदी के घुमावदार पथ से गोखुर झील का निर्माण होता है । 
19. पवन के निक्षेपण से बालका स्तप और लोएस बनते है । 
20. 0° अक्षांश को विषुवत्त रेखा कहा जाता है । 
21. शंघाई को ' चीन का मैनचेस्टर ' कहा जाता है । 
22. हिमालय तीन समानान्तर श्रेणियों में विभक्त है । 
23. चिरहरित वन में 200 सेमी. से 300 सेमी तक वर्षा होती है । 
24. ' संथाल ' द्रविड प्रजाति के लोग है । 
25. मानचित्रों में नदी को नीला रंग से दिखाया जाता हैं।
26. डोलेराइट एक आग्नेय चट्टान है । 
27. मानव आँख के रेटिना पर वास्तविक एवं उल्टा प्रतिबिम्ब बनता है । 
28. सीसा संचायक बैटरी में सल्फ्यूरिक अम्ल का प्रयोग किया जाता है । 
29. हुँडरू जलप्रपात स्वर्ण रेखा नदी पर स्थित है ।
30. संघ लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपता है । 
31. असहयोग आन्दोलन के शुरू होने के समय गाँधी जी ने कैसर-ए-हिन्द की उपाधि लौटा दी थी ।
32. ली कमीशन की स्थापना 1923 ई. को हुई थी ।
33. विश्व व्यापार संगठन के प्रथम अध्यक्ष पीटर सदरलैण्ड है । 
34. दुर्लभ मुद्रा ' का आशय उस मुद्रा से है , जो विकसित देशों का है । 
35. ' कार्य ' करने में मानव शरीर द्वारा स्थितिज ऊर्जा प्रयुक्त होती है । 
36. ' नागार्जुन सागर परियोजना ' कृष्णा नदी पर आंध्र प्रदेश में प्रस्तावित है । 
37. ओक्जेनोमीटर से पौधों की रेखीय वृद्धि दर मापा जाता है । 
38. ' राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला ' पूना में स्थित है । 
39. पोलियो वाइरस की खोज 1905 ई. में  हुई थी । 
40. RNA एंजाइम के संश्लेषण को नियंत्रित करता है । 
41. ' अरब सागर की रानी ' कोचीन नगर को कहा जाता है । 
42. अंतर्राष्ट्रीय गाँधी शांति पुरस्कार में  करोड की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है । 
43. ' मोटर कार ' का आविष्कार कार्ल बेंज ने किया था । 
44. कच्चे फलों को पकाने के लिए एथीलीन गैस का उपयोग किया जाता है ।
45. ' बडागा ' जनजाति तमिलनाडु राज्य में है ।
46. भारतीय शासक सिंकदर लोदी ने सर्वप्रथम राजधानी को दिल्ली से आगरा स्थानांतरित किया ।
47. सिखों के पाँचवे गुरू अर्जुनदेव को जहाँगीर ने फाँसी दी थी ।
48. ' फालूजा ' इराक में स्थित है । 
49. पाकिस्तान का प्रथम गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना था । 
50. ' स्लेट ' शैल का रूपांतरित रूप है । 
51. भारत में कपास उत्पादन में अग्रणी राज्य महाराष्ट्र है । 
52. पौधों में सौर उर्जा फोटोटॉपिज्म कहलाती है । 
53. गोमतेश्वर की मूर्ति कर्नाटक में स्थित है । 
54. गायकवाड़ बडौदा का शासक था । 
55. सुपरसेनिक विमान आयनमंडल को हानि पहुंचाता है । 
56. कन्हेरी में लगभग 100 गुफाएँ है । 
57. खंभात की खाड़ी भावनगर एवं सूरत के बीच स्थित है । 
58. कैंसर अस्थिमज्जा के ल्यूकेमिया को प्रभावित करता है । 
59. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र का संस्थापक धर्मपाल था । 
60. बुध ग्रह सूर्य की परिक्रमा में 88 दिन लगाता है ।
61. अंग्रेजों को पुर्तगाली राजकुमारी कैथरीन से विवाह करने पर बम्बई 1661 में दहेज में मिला था ।  
62. 1 मील पत्थर 1760 यार्ड के बराबर होता है ।
63. सीरिया की राजधानी दश्मिक है ।
64. वोलोविया की राजधानी लापाज है ।
65. वर्जिन एयर लाइंस ब्रिटेन देश का है । 
66. प्रो. सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र आंध्र प्रदेश में है । 
67. भारतीय सेना का सर्वोच्च पद जनरल है । 
68. ' नेशनल टेनिस एकेडमी ' गुडगाँव में स्थित है ।
69. कावेरी जल विवाद् के निपटारे के लिए कावेरी जल न्यायाधिकरण का गठन 2 जुन, 1990 को किया गया था । 
70. कल्पना चावला की मृत्यु 1 फरवरी, 2003 को कोलंबिया यान के दुर्घटना से हुई थी । 
71. हेपेटाइटिस में शरीर का यकृत प्रभावित होता है । 
72. भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून में है । 
73. नमक की एक इकाई को जल में घोलने पर जमाव-बिन्दु घटेगा । 
74. प्रथम विद्युत रेलवे 1925 में चली थी । 
75.
76. भारत में योजना अवकाश 1966 के सुखा के बाद हुआ । 
77. ' सोमपैन्स ' निकोबार के निवासी है । 
78. श्रीनगर झेलम नदी के किनारे स्थित है । 
79. बाल्टिक सागर को उत्तरी सागर से कील नहर मिलाती है ।
80. जिम्बावे को पहले दक्षिण रोडेशिया के नाम से जाना जाता था ।
81.  ' एस्टिगमेटिज्म ' आँखों की एक बीमारी है ।
82.  ' पोस्ट ऑफिस ' के लेखक रवीन्द्रनाथ टैगोर है । 
83. विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को मनाया जाता है । 
84. ' अंग ' जनपद की राजधानी चम्पा थी । 
85. राष्ट्रमंडल खेलों की शुरूआत 1930 ई. में हेमिल्टन ( कनाडा ) में हुई थी । 
86. गोलक की गतिज उर्जा मध्य बिन्दु पर महत्तम होती है । 
87 ' इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम ' विशाखापट्टनम में है । 
88. ' दचिग्राम अभ्यारण्य ' भारत के जम्मू - काश्मीर राज्य में अवस्थित है । 
89. विषुवत वृत पर वार्षिक औसत तापमान 26° सेल्सियस होता है ।
90. जीव विज्ञान शब्द को सर्वप्रथम लेमार्क ने समझाया । 
91. भारत का सबसे पुराना आधुनिक कलकता विश्वविद्यालय की स्थापना 1857 में हुआ था । 
92. हेनरी प्रेरकत्व की इकाई है । 
93. बैडमिंटन कोर्ट ( मैदान ) की लम्बाई 13.40 मी होती है । 
94. नाजीवाद का मुख्य संस्थापक एडोल्फ हिटलर था । 
95. हिमालय की तराई में सदाबहार वन पाये जाते है । 
96. व्यापार संतुलन प्रतिकूल होता है जब आयात निर्यात से अधिक हो ।
97. अत्यधिक प्रशंसनीय ग्रंथ ' परिशारदा कथा ' के लेखक बरगर रामचन्द्रप्पा थे । 
98. फाउंटेनपेन केशिकत्व क्रियाशिलता पर कार्य करता है । 
99. सबसे दुर्बल क्षार अमोनिया है । 
100. कोट, सरीसृप , पक्षी तथा एम्फीबिया में सर्वप्रथम एम्फीबिया विकसित हुआ । 
101. फ्यूजतार का प्रतिरोध उच्च तथा गलनांक निम्न होता है । 
102. चीन में ' लाल क्रांति ' 1949 ई. में हुई थी । 
103. मानव शरीर में दीर्घत्तम अंतःस्रावी ग्रंथि थाइराइड है । 
104. पुरापाषाण युग की सबसे बड़ी उपलब्धि अग्नि का प्रयोग था । 
105. कनिष्क की राजधानी पुरूषपुर ( पेशावर ) थी । 
106. पुलकेशिन- II ने हर्षवर्द्धन को नर्मदा नदी के तट पर पराजित किया था । 
107. चालुक्यों की राजधानी वातापी थी । 
108. 1955 में इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण के बाद उसका नाम भारतीय स्टेट बैंक दिया गया था ।
109. किसी देश की आर्थिक वृद्धि का उत्तम मापांकन जीडीपी होता है । 
110. नेफा ( NEFA ) अरूणाचल प्रदेश का पुराना नाम है ।
111. समुद्र तल पर बैरोमीटर से पारे का स्तर 16 मिमी. होता है ।
112. उत्तोलक ( लीवर ) के सिद्धांत के आविष्कारक मैक्स प्लैंक थे । 
113. बैटरियों में सामान्यतः सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल का प्रयोग होता है ।
114. भू - पटल की मोटाई 2-3 किलोमीटर होती है । 
115. एशिया स्वेज नहर द्वारा अफ्रीका से पृथक होता है ।
116. प्रधान मध्याह्न रेखा इंगलैंड से गुजरती है । 
117. सुमात्रा की जनजाति का नाम सेमांग है । 
118. पश्चिमी घाट पर्वत का ही दूसरा नाम सह्याद्रि है । 
119. ' झूलती घाटी ' का निर्माण हिमानी द्वारा होता है । 
120. देश में सर्वप्रथम 1854 में सूती वस्त्र मिल की स्थापना हुई थी । 
121. एशिया महादेश उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित है । 
122. डच हॉलैण्ड के निवासी थे । 
123. भारत ने 30 अक्टूबर, 1945 को संयुक्त राष्ट्रसंघ की सदस्यता ग्रहण की । 
124. यूनेस्को ( UNESCO ) की स्थापना 4 नवम्बर, 1946 को हुई ।
125. प्रथम एशियाई खेलों में 11 देश सम्मिलित हुए । 
126. लोहा का सबसे शुद्धतम रूप पिटवाँ लोहा ( Wrought Iron ) है ।
127. विश्व में मक्खन का सर्वाधिक उत्पादन रूस में किया जाता है ।
128. नर्मदा नदी को ' गुजरात की जीवन रेखा ' कहा जाता है ।
129. भारतीय राज्य हरियाणा में प्रवाहित होने वाली एकमात्र नदी घग्घर है । 
130. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का निर्माण गुरू अर्जुनदेव ने 1577 ई० में करवाया था । 
131. ' त्योहारों का नगर ' के रूप में मदुरै ( तमिलनाडु ) को जाना जाता है । 
132. यूरेनियम का ' आशा की धातु ' तथा प्लूटोनियम को ' भय को धातु ' कहा जाता है ।
133. ' जीवन रक्षक धातु ' रेडियम को तथा पारा को ' तीव्र चाँदी ' कहा जाता है । 
134. विश्व की सबसे बड़ी बैराज पश्चिम बंगाल में गंगा नदी पर बनी फरक्का बैराज है ।
135. ' डिफेंस सर्विस कॉलेज ' वेलिंगटन में स्थित है । 
136. पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को मनाया जाता है । 
137.यूनिसेफ दिवस 11 दिसम्बर को मनाया जाता है । 
138. सरदार वल्लभ भाई पटेल को ' भारतीय प्रशासनिक सेवा का जनक ' कहा जाता है । 
139. नेताजी सुभाष चन्द्रबोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 ई. में कटक ( उड़ीसा ) में हुआ था । 
140. संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव हैमरशोल्ड ( 1953-1961 ) की मृत्यु 1961 में विमान दुर्घटना में हुई थी । 
141. उड़ीसा राज्य बिहार से 1936 में अलग हुआ ।
142. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने करवाया था । 
143. भ्रूण को भोजन गर्भनाल द्वारा प्राप्त होता है । 
144. नदियों, तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को शैवाल कहा जाता है । 
145. विष्णुपद मंदिर का निर्माण गया में फल्गु नदी के किनारे रानी अहिल्याबाई ने करवाया था । 
146. भारत में पोलो खेल तुर्को द्वारा प्रचलित किया गया । 
147. सूर्य के परिक्रमण के कारण पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन होता है । 
148. उत्तर-पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय जयपुर है । 
149. पालक के पत्ते आयरन के प्रवल स्रोत है । 
150. इंग्लैंड की मुद्रा पाउण्ड है । 
151. भोजन का पाचन मुँह से प्रारंभ होता है । 
152. केन्द्रीय गन्ना अनुसंधान केन्द्र कोयम्बटूर में है । 
153. मनुष्य का सामान्य रक्तचाप 120/80 होता है । 
154. ' वाट ' को जूल प्रति सेकेण्ड में प्रकट कर सकते है ।
155. सुखोई एक प्रसिद्ध लडाकू विमान है । 
156. ओजोन गैस से सड़ी मछली सी गंध निकलती है । 
157. तारों का रंग उनके ताप पर निर्भर करता है । 
158. भारत में प्रथम पुर्तगाली गवर्नर का नाम फ्रांसिस अलमेडा था । 
159. पौधे नाइट्रोजन को नाइट्रेट के रूप में प्रयोग करते है । 
160. कृत्रिम उपग्रह छोड़ने वाला प्रथम देश रूस है ।
161. साइमन कमीशन को श्वेत कमीशन कहा गया । 
162. INSAT - 1A वर्ष 1982 में प्रक्षेपित किया गया । 
163. पृथ्वी को नीला ग्रह कहा जाता है । 
164. विश्व का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है ।
165. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष ऐनी बेसेंट थी । 
166. गदर आंदोलन का संस्थापक लाला हरदयाल था । 
167. महात्मा गांधी ने पहला किसान आन्दोलन चम्पारण में चलाया था । 
168. ' मोहनजोदड़ों ' का अर्थ ' मृतकों का टीला ' है । 
169. शुंगराज वंश की स्थापना पुष्यमित्र ने की थी । 
170. कबीर रामानन्द के शिष्य थे । 
171. शिवाजी के प्रशासन में निम्नत्तम प्रादेशिक इकाई ' ग्राम ' का अध्यक्ष ' पटेल ' होता था । 
172. ' हरिजन सेवक संघ ' के संस्थापक महात्मा गांधी थे । 
173. वर्ल्ड वाईड वेब ( www ) का आविष्कार टिम बर्नर्स-ली ने किया । 
174. एटप्स किरणों ( X - Ray ) की खोज डब्ल्यू रॉन्जन ने की थी ।
175. प्रोटॉन का द्रव्यमान 1.672x10-27 किग्रा होता है ।
176. ठोस का सीधे वाष्प में परिवर्तित होने को उर्ध्वपातन ( Sublimation ) कहते है । 
177. प्रोटीन कार्बनिक यौगिक का उदाहरण है । 
178. सबसे बड़ा और भारी स्तनधारी ब्लू - व्हेल है ।
179. वस्त्र के लिए कपास की खेती सबसे पहले भारत में की गई ।
180. ' पतंजलि ' योगसूत्र के संकल्प के लिए परिचित है । 
181. ' गायत्री मंत्र ' की रचना विश्वामित्र ने की । 
182. प्राचीन भारत में मगध राज्य की पूर्ववर्ती राजधानी राजगीर थी । 
183. भगवान बुद्ध ने अंतिम श्वास ( महापरिनिर्माण ) कशीनगर में ली । 
184. अष्टमार्ग का आचरण जैन धर्म को बौद्ध धर्म से अलग करता है । 
185. शक संवत् की शुरूआत कनिष्क ने की । 
186. ' चरक ' कनिष्क के दरबार के विख्यात चिकित्सक थे । 
187. शून्य की धारणा समेत दशमलव सांख्यिकी प्रणाली गुप्त राजवंश के दौरान भारत में चालू की गई । 
188. ' कुमारसंभवम् ' महाकाव्य की रचना कालिदास ने की थी । 
189. शतरंज खेल की शुरूआत भारत में हुई थी । 
190. ' भारत का तोता ' अमीर खुसरो का जन्म पटियाला में हुआ था । 
191. भारत में व्यापार के लिए सबसे पहले आने वाले यूरोपीय पूर्तगाली थे । 
192. चित्तौड़ के विजय स्तंभ ( टॉवर ऑफ विक्टरी ) को राणा कुंभा ने बनवाया था । 
193. बक्सर का युद्ध वर्ष 1764 में लड़ा गया था ।
194. तोडा ( Todas ) मध्य प्रदेश में पाये जाते है । 
195. ' जोग ' जलप्रपात शरावती नदी द्वारा निर्मित है । 
196. पृथ्वी के अगल - बगल स्थित ग्रह है 
197. मंगल और शका भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी के पहला गवर्नर जनरल रॉबर्ट क्लाइव था । 
198. UNO के छ : राज्य भाषाएँ है - रूसी , चीनी , अंग्रेजी , फ्रेंच , स्पेनीश और अरबी । 
199. यूरोपीय देश नार्वे , प्रथम NATO देश है जिसने सेना में स्त्रियों को भर्ती किया । 
200. ' नेय्यर सिंचाई परियोजना ' केरल में स्थित है । 
201. चीनी यात्री ह्वेनसांग हर्षवर्धन के शासनकाल में भारत आए था 
202. राजस्थान में माउण्ट आबू पर दिलवाड़ा का मंदिर जैन धर्म के अनुयायियों ने बनवाया था । 
203. भारत में अंग्रेजी शिक्षा को प्रारंभ करने वाला लॉर्ड मैकाले था । 
204.  1858 अधिनियम द्वारा रानी विक्टोरिया ने भारत की साम्राज्ञी की उपाधि धारण की । 
205. भारत के विभाजन की ' बाल्कन योजना ' लॉर्ड माउण्टबेटन के दिमाग की उपज थी । 
206. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष डब्ल्यू सी . बनर्जी थे । 
207. जहाज की गति की अभिव्यक्ति नॉट ( Knot ) में होती है । 
208. तत्व लोहा का प्रतीक चिह्न ' Fe ' है ।
209. फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग है ।
210. एमीटर का उपयोग धारा मापने के लिए होता है । 
211. किसी वाहन में पश्च दर्पण उत्तल दर्पण होता है । 
212. ' हर्ट्ज ' आवृत्ति मापन की इकाई है ।
213. गौतम बुद्ध का प्रथम धर्मोपदेश ' धर्मचक्र परिवर्तन ' कहलाता है । 
214. प्राचीन स्थल मोहनजोदडों का शाब्दिक अर्थ है - ' मृतकों का टीला ' । 
215. जोजीला पास जम्मू और कश्मीर में स्थित है । 
216. नर्मदा बचाओं आंदोलन का नेतृत्व मेघा पाटकर ने किया । 
217. मानव अंश ' गुर्दा ' का सबसे अधिक प्रत्यारोपण किया जाता है । 
218. एल - टी - टी.ई . ने श्रीलंका में गृहयुद्ध लड़ा । 
219. नाभिक के अलावा , डीएनए ' माइटोकॉड्रिया ' में भी पाया जाता है । 
220. भारतीय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को सर्वप्रथम भारत रत्न प्रदान किया गया ।
221. आवर्त सारणी का आविष्कार मेंडलीफ द्वारा किया गया । 
222. मूल कण ' बोसोन ' सर जगदीश चंद्रबोस के नाम से रखा गया । 
223. सबसे हल्का पदार्थ हीलियम है । 
224. ग्रेफाइट तथा हीरा दोनों कार्बन की अलग किस्म है ।
225. हिमालय का कंचनजंगा शिखर भारत के अंतर्गत आता है । 
226. भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील चिल्का ओड़िसा में स्थित है । 
227. ' वन्य जीव संरक्षण अधिनियम ' 1912 में लागू किया गया । 
228. सिख गुरू ' गुरू गोविन्द सिंह ' ने 1699 में आनंदपुर साहिब में ' खालसा ' की स्थापना की । 
229. ' सम्पति निष्कासन के सिद्धांत ' की वकालत दादाभाई नौरोजी ने की । 
230. भारत में जब पहली भारतीय रेलगाड़ी सेवा का आरंभ हुआ तब भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी था । 
231. राजीव गांधी की मानव बम हमले से हत्या तमिलनाडु राज्य में हुई थी । 
232. तराईन की प्रथम लड़ाई पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद गोरी के मध्य लड़ी गई थी । 
233. प्राचीन भारतीय ग्रंथ ' उपनिषद ' को ' दार्शनिक ग्रंथ ' माना जाता है । 
234. बुद्ध को बोधगया में पीपल के वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी । 
235. मधुमक्खियों का प्रजनन तथा प्रबन्धन एपीकल्चर कहलाता है । 
236. ' गोदान ' के लेखक मुंशी प्रेमचन्द है । 
237. रक्त को थक्का बनने के लिए विटामिन- K की आवश्यकता होती है ।
238. अरबी विद्वान इनबतुता मुहम्मद-बिन-तुगलक के शासन में भारत आया था । 
239. मुगल शासक औरंगजेब ने ' आलमगीर ' की उपाधि धारण की थी ।
240. औद्योगिक क्रांति इंगलैण्ड में हुई थी । 
241. ऐश्वर्या ऑयल फील्ड भारत के राजस्थान राज्य में स्थित है । 
242. DNA का तात्पर्य है - Xeoxyribo Nucleic Acid कैटरपिलर एक लार्वा है । 
243. दो रंग नारंगी और बैंगनी को मिश्रित करने से हरा रंग तैयार होता है ।
244. टेलीग्रम का आविष्कार ' सैम्यूल मोर्स ' ने किया । 
245. कथक उत्तर भारत का शास्त्रीय नृत्य है । 
246. अर्जुन पुरस्कार खेल के क्षेत्र में दिया जाता है । 
247. ज्वार - भाटा प्रधानतः चन्द्रमा के आकर्षण के फलस्वरूप होता है । 
248. Bull और Bear शब्दों का प्रयोग स्टॉक एक्सचेंज में किया जाता है ।
249. निकट दृष्टि से पीड़ित व्यक्ति को दृष्टि ठीक करने के लिए अवतल लेंस का इस्तेमाल करना पड़ेगा । 
250. ' नाग ' एक ' फायर एण्ड फॉर्गेट ' एंटी - टैंक मिसाइल है । 
251. अफगानिस्तान डुरंड लाइन द्वारा ब्रिटिश भारत से अलग हुआ था ।
252. सोडियम बाइकार्बोनेट का प्रचलित नाम बेकिंग सोडा है । 
253. भारत द्वारा चंद्रमा पर भेजे गए पहले यान का नाम चन्द्रयान- है । 
254. स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के भिलाई इस्पात संयंत्र को रूस के सहयोग से स्थापित किया गया है । 
255. रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में स्थित है । 
256. सोमदेव देववर्मन टेनिस खेल से संबंधित है । 
257. तीजन बाई पांडवाणी पारंपरिक प्रदर्शन कला के लिए प्रसिद्ध है । 
258. कम्प्यूटर माउस का आविष्कार डॉग्लस एंजेलबट ने किया । 
259. भूदान आंदोलन की शुरुआत 18 अप्रैल, 1951 ई. को हुई । 
260. जंजीबार दीप को ' क्लोव आइलैंड ' कहा जाता है । 
261. ' आनन्द मठ ' पुस्तक के रचयिता बोकमचंद्र चटर्जी है । 
262. अर्थशास्त्र का जनक के रूप में एडम स्मिथ जाने जाते है । 
263. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एकमात्र भारतीय राष्ट्रपति थे, जिन्होंने राष्ट्रपति पद का कार्यभार दो बार संभाला था । 
264. ' नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट ' नई दिल्ली में स्थित है ।
265. लक्षद्वीप समूह अरब सागर में स्थित है । 
266. X - Rays की खोज रोएंटजन ने की । 
267. राजपीपल और महादेव पहाड़ियाँ सतपुड़ा पर्वत का भाग है ।
268. आतंक विरोधी दिवस 21 मई को मनाया जाता है । 
269. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना अप्रैल, 1935 में हुई थी । 
270. अमृतसर शहर के संस्थापक गुरू रामदास थे । 
271. चाय में, उत्तेजक कैफीन विद्यमान रहता है । 
272. अंतरिक्ष यान में सवार अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग काला लगता है । 
273. महाराष्ट्र राज्य की स्थापना 1 मई, 1960 को की गई । 
274. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन ( ILO ) का मुख्यालय जेनेवा है । 
275. बहमनी राज्य की स्थापना 1347 ई में की गई थी । 
276. केन्द्रशासित प्रदेश , दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा है । 
277. अगस्त प्रस्ताव ( 1940 ई . ) को लॉर्ड लिनलिथगो ने प्रस्तुत किया था । 
278. काराकोरम दर्रा भारत - पाकिस्तान को एक - दूसरे से जोड़ती है । 
279. देवधर ट्रॉफी का संबंध क्रिकेट से है । 
280. पृष्ठ तनाव द्रव की प्रकृति पर निर्भर करता है । 
281. नौसेना का सबसे ऊंचा पद एडमिरल है ।
282. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष जीवी मावलंकर थे । 
283. हमारे देश का प्रथम नागरिक राष्ट्रपति होता है ।
284. लोकटक झील मणिपुर में स्थित है । 
285. शिवाजी स्टेडियम नई दिल्ली में स्थित है । 
286. ' वासवदत्ता ' के लेखक भास है । 
287. विश्व में चावल का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश चीन है । 
288. ' विश्व जल दिवस ' 22 मार्च को मनाया जाता है । 
289. शरीर का गुर्दा रक्त को शुद्ध करता है । 
290. नर और नारी के युग्मक के संलयन की प्रक्रिया निषेचन कहलाती है । 
291. पानी का pH मान 7 होता है । 
292. चेचक वायरस के कारण होता है । 
293. DNA का प्रथम बार संश्लेषण वाटसन और क्रिक ने किया था । 
294. राज्य लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करता है । 
295. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य महाभारत है 
296. यू.एस.ए. के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन थे । 
297. ' देवदास ' के लेखक शरतचन्द्र चटर्जी है । 
298. ' बॉल ' का आविष्कार चीन में हुआ था । 
299. शरीर में ऊर्जा ए टी पी स्वरूप में संग्रहीत होती है । 
300. शेरशाह के बचपन का नाम फरीद था । 
301. भारतीय रेलवे के प्रतीक ( logo ) में 17 तारे है ।
302. प्राचीन भारत में कलिंग की राजधानी तोशाली थी । 
303. चोल वंश का संस्थापक विजयालय था । 
304. ड्रेन ऑफ वेल्थ सिद्धांत दादाभाई नौरोजी से संबंधित है । 
305. रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानन्द ने की थी । 
306. 1857 के विद्रोह के दमन के बाद बहादुरशाह द्वितीय को रंगून निर्वासित किया गया । 
307. सिंधु घाटी सभ्यता मुख्यतः शहरी थी । 
308. बुद्ध पाली भाषा में उपदेश दिया करते थे । 
309. सारनाथ का ' लायन कैपिटल ' अशोक से संबंधित है । 
310. धर्म को राजनीति से अलग करने वाला पहला मुगल शासक अकबर था । 
311. भारत का प्राचीनत्तम पर्वत अरावली है । 
312. चन्द्र ग्रहण तब होता है, जब सूर्य और चाँद के बीच पृथ्वी आती है ।
313.
314. वायुमंडल में लगभग 21% ऑक्सीजन है । 
315. सबसे व्यस्त मानव अंग दिल है । 
316. C-DAC का अर्थ है सेट फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडभांस कम्प्यूटिंग । 
317. कम्प्यूटर डीप-ब्लू ( Deep Blue ) ने विश्व शतरंज चैम्पीयन गैरी कास्परोव को हराया था ।
318. वायसराय लॉर्ड रिपन ने प्रथम बार स्थानीय स्वशासन को चुनाव के आधार के रूप में उपयोग किया । 
319. कैबिनेट मिशन योजना, 1946 द्वारा स्थापित संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान अधिनियमित हुआ । 
320. अनुच्छेद -350 A में यह प्रावधान है कि राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा के स्तर पर मातृभाषा में ही अध्ययन करने देने की सुविधा की व्यवस्था करने का प्रयास करें । 
321. मानवशास्त्र ( Anthropology ) वह विज्ञान है, जो मानव के शारीरिक एवं सांस्कृतिक विकास के उद्भव से संबंध रखता है । 
322. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम सोडियम बाइकार्बोनेट है । 
323. सोडियम तत्व का प्रतीक Na होता है । 
324. दिल्ली सल्तनत का कुतुबुद्दीन ऐबक मुहम्मद गोरी का दास था । 
325. प्लासी के युद्ध में, रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में ईस्ट इंडिया कम्पनी ने सिराजुद्दौला को हराया था । 
326. गौतम बुद्ध का जन्म लुम्बनी में हुआ था । 
327. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने कराया था । 
328. दक्षिण भारतीय मंदिर की वास्तुकला की मुख्य विशेषता गोपुरम् है । 
329. क्रोमोसोम न्यूक्लियस में पाए जाते है ।
330. भारत में राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने वाली प्रथम महिला उम्मीदवार मनोहरा होलकर थी । 
331. ' अमीर खुसरो ' अलाउद्दीन खिलजी के दरबार के विख्यात कवि थे । 
332. ' सत्यमेव जयते ' का स्रोत मुण्डकोपनिषद् है । 
333. हुमायूँ का जन्म सन् 1508 में काबुल में हुआ था । 
334. कलिंग का युद्ध 261 BC में हुआ था । 
335. अहमदनगर की आजादी को बचाये रखने के लिए ' चाँद बीबी ' ने मुगलों से लड़ाई की । 
336. भारत में अबतक कभी नहीं वित्तीय अपातकालीन घोषणा की गई । 
337.  राजेन्द्र चोल की सबसे बड़ी उपलब्धि नौसेना शक्ति का उत्थान के क्षेत्र में थी । 
338. शाहजहाँ के चार पुत्रों में से ' अथर्ववेद ' के अनुवाद का श्रेय दारा को जाता है ।
339. मेहरूनिसा शादी के बाद जहाँगीर की बीबी नूरजहाँ के रूप में जानी गई । 
340. लोहा का शुद्धत्तम रूप पिटवा लोहा है । 
341. पानी का अधिकत्तम घनत्व 4°C पर होता है । 
342. ध्वनि की पिच या फ्रिक्वेंसी को डेसीबल में मापा जाता है । 
343. ' वर्तमान भारत ' के रचयिता स्वामी विवेकानन्द है । 
344. भारत में जैन धर्म चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में फैला था । 
345. ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना जहाँगीर के शासनकाल में हुई थी ।
346. संसद के ऊपरी सदन का नाम राज्यसभा है ।
347. संविधान के भाग -4 में नीति निर्देशात्मक सिद्धांत उल्लिखित है । 
348. KYC का पूर्ण रूप है Know Your Customer 
349. बस्तर का प्राचीन नाम दण्डकारण्य है । 
350. पीरपंजाल रेंज शिवालिक का हिस्सा है । 
351. भारत के लिए पहली बार समुद्र मार्ग की खोज पुर्तगाली ने की ।
352. 8 अप्रैल, 1929 को भगत सिंह ने सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली में बम फेंका था ।
353. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला है । 
354. भारत में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक उत्तर प्रदेश है । 
355. भाखरा-नांगल बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना सतलज नदी पर निर्मित है । 
358. अर्थशास्त्र में CAD का अर्थ है - Current Account Deposit 
359. शरीर के विभिन्न हिस्सों में रक्त का संचरण धमनियों, शिराओं और कोशिकाओं की मदद से होती है । 
360. BCG टीका नाम में ' B ' का तात्पर्य Bacillus है ।
361. प्लासी पश्चिम बंगाल के नदिया जिला में है । 
362. मानचित्र में समान तापमान वाली जगहों को संयुक्त करने वाली काल्पनिक रेखाओं को आइसोधर्म कहा जाता है ।
363. भारत के संविधान के अनुच्छेद -14 में कानून के समक्ष समानता का सिद्धांत रखा गया है । 
364. 86 वाँ संवैधानिक संशोधन के माध्यम से शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया गया है । 
365. भारत का सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र है । 
366. भारत में सशस्त्र सेना बल का प्रमुख राष्ट्रपति है । 
367. अभिनव बिन्द्रा निशानेबाजी से संबंधित है । 
368. कोशिका झिल्ली पादप व पशु कोशिका दोनों में पाई जाती है । 
369. आनुवंशिकता की इकाई जीन है ।
370. आनुवंशिकता के नियम की खोज ग्रेगरी मेंडल ने की । 
371. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है । 
372. रक्त में लौह की कमी को एनीमिया कहते है । 
373. शरीर के अग्न्याशय में हाईपोथैलेमस होता है । 
374. सौर प्रणाली का सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह गैनीमेड है । 
375. गुरूत्वाकर्षण के ब्रह्माण्डीय नियम के आविष्कारक  न्यूटन हैं। 
376. न्यूटन के तृतीय गति के नियमानुसार ' हर क्रिया की समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है । 
377. ' गीर राष्ट्रीय उद्यान शेरों के लिए विख्यात है । 
378. H2O को आमतौर पर पानी के नाम से जाना जाता है ।
379. सुविख्यात सूर्य मंदिर कोणार्क में स्थित है ।
380. सौराष्ट्र क्षेत्र को कच्छ के नाम से भी जाना जाता है । 
381. पंच पियारा प्रथा का आरंभ करने वाले गुरू का नाम गुरू अंगद था । 
382. गांधी जी ने चम्पारण सत्याग्रह 1917 में किया । 
383. दक्षिण में , मंदिर के प्रवेश द्वार को गोपुरम् कहा जाता है ।
384. कोलकाता स्थित बंगाल एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना सर विलियम्स जॉन्स ने किया था ।
385. आंत्र - रस प्रोटीन को विखण्डित करके शर्करा ( ग्लूकोज ) में परिणत कर देता है । 
386. कांग्रेस ने , मुम्बई अधिवेशन में भारत छोड़ों प्रस्ताव पारित किया था । 
387. अहमदाबाद शहर को ' पूर्व का मैनचेस्टर ' कहा जाता है । 
388. गुजरात राज्य का गठन 1 मई, 1960 को हुआ । 
389. औद्योगिक क्रांति के दौरान इंगलैंड को ' विश्व का वर्कशॉप ' के नाम से जाना जाता था । 
390. पानी 100 ° C पर वाष्प में परिणत हो जाता है । 
391. भारत सरकार 20 अगस्त को ' अक्षय ऊर्जा दिवस ' मनाती है । 
392. पारसी धर्मावलंबी लोगों की अत्यात्मिक राजधानी बलसाड़ है ।
393. अद्वैतवाद के संस्थापक शंकराचार्य थे ।   
394. IIT की परिकल्पना IIT अमेरिका से ली गई है ।
395. क्रायोजेनिक इंजनों का अनुप्रयोग रॉकेट टेक्नोलॉजी में किया जाता है । 
396. सौरमंडल का गर्म ग्रह शुक्र है । 
397. छत्तीसगढ़ उच्चन्यायालय का पीठ ( Seat ) बिलासपुर में स्थित है । 
398. भारत का सबसे बड़ा एवं सबसे पुराना संग्रहालय भारतीय संग्रहालय कोलकाता है । 
399. जलियाँवाला बाग नरसंहार की जाँच के लिए हंटर आयोग नियुक्त किया गया था । 
400. CII का पूर्ण रूप है - कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री । 
401. भारत सरकार का ' प्रथम कानून अधिकारी ' भारत का महान्यायवादी को कहा जाता है । 
402. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम समझौता एक्सप्रेस है । 
403. जनगणना -2011 के अनुसार न्यूनत्तम लिंगानुपात वाला राज्य हरियाणा है । 
404. रूस की मुद्रा का नाम रूबल है । 
405. कोरबा अतिताप संयंत्र ( Korba Super Thermal Power ) छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है ।
406. कम्प्यूटर कम्पनी ' एप्पल ' के संस्थापक स्टीव जॉब्स हैं। 
407. बुलंद दरवाजा फतेहपुर सिकरी में स्थित है । 
408. वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला गैस नाइट्रोजन है ।
409. सबसे पहले लालबहादुर शास्त्री को मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया ।
410. शरीर के थाइरॉयड ग्रंथि में आयोडीन संचित रहता है ।
411. सल्फाइड परत के बनने के कारण चाँदी बदरंग हो जाती है । 
412. हिन्दू वृद्धि दर , जनसंख्या के वृद्धि दर को व्यक्त करता है । 
413. कनिष्क द्वारा प्रत्येक पाँच वर्ष में, प्रयाग में एक धार्मिक सभा का आयोजन किया जाता था । 
414. ' बीजक ' कबीर की रचना है । 
415. विश्व व्यापार संघ ( WTO ) पहले गैट ( GATT ) के नाम से जाना जाता था । 
416. कृष्णा नदी का उद्गम स्थल महाबलेश्वर के निकट है । 
417. सरकार की कानून बनाने वाली संस्था को विधायिका के नाम से जाना जाता है । 
418. दिल्ली सल्तनत पर मुगलों के पहले लोदी राजवंश का शासक था । 
419. कृष्णदेव राय के दरबार के ' अदिग्गज ' में उनके दरबार के आठ महान कवि शामिल थे । 
420. प्राचीन कालीन शासन - कला एवम् राज्य व्यवस्था का उल्लख राजतरंगिनी में मिलता है । 
421. कोरबा कोल फील्ड झारखंड में है । 
422. ठोस में अंतराण्विक आकर्षण बल सबसे अधिक होता है ।
423. सिंधु घाटी सभ्यता की अवधि 2500 ई.पू. 1750 ई.पू. थी । 
424. मोहम्मद - बिन - तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से बदलकर दौलताबाद किया था । 
425. आइने - अकबरी के लेखक अबुल फजल है ।
426. शब्द ' कैवल्य ' जैन धर्म से संबंधित है । 
427. महाराजा रंजीत सिंह का उत्तराधिकारी दिलीप सिंह था । 
428. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड इरविन था । 
429. जलियाँवाला बाग नरसंहार के विरोध में महात्मा गांधी ने कैसर - ए - हिन्द का पदक लौटा दिया था । 
430. CORE का अर्थ है - CentralOrganisation for Railway Employment 
431. कांडला बंदरगाह गुजरात में स्थित है । 
432. PTCG faga ( Autumn Equinox ) 23 सितम्बर को होता है । 
433. सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह शनि है । 
434. वायुमंडल के पहली परत को क्षोभमंडल कहा जाता है । 
435. डर्माटोलॉजी त्वचा का अध्ययन है । 
436. कुत्ते ( Dogs ) का वैज्ञानिक नाम केनिस फैमिलरीस ( Canis Familaris ) है । 
437. प्राकृतिक चयन का सिद्धांत चाल्स रॉबर्ट डार्विन ने प्रस्तावित किया था । 
438. MICR में C का अर्थ है - Character's .
439. टाइगर वुड्स गोल्फ खेल से संबंधित है । 
440. अलीनगर की संधि पर फरवरी, 1956 में हस्ताक्षर हुआ था । 
441. पृथ्वी के सबसे निकटत्तम ग्रह शुक्र है । 
442. भूमध्य रेखा के समानान्तर खींची गई रेखाएँ अक्षांश कहलाता है । 
443. नियाग्रा प्रपात यू.एस.ए. में स्थित है । 
444. कम्यूनिस्ट मेनिफेस्टो के लेखक कार्ल मार्क्स है । 
445. प्रथम विश्व युद्ध 1914 में प्रारंभ हुआ था । 
446. बांग्लादेश का उदय 1971 में हुआ था । 
447. भारत 1945 में UNO का सदस्य बना । 
448..अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय हेग में स्थित है । 
449. ' भारत के लौह पुरुष ' के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाना जाता है । 
450. मदर टेरेसा का जन्म अलबानिया में हुआ था । 
451. लुम्बनी बौद्धों का एक पवित्र स्थान है । 
452. भारत को प्रथम नोबेल पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में मिला था । 
453. रेड स्क्वायर मॉस्को में स्थित है । 
454. शिमला समझौता भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था । 
455. भोजन की ऊर्जा को कैलोरीज में मापा जाता है । 
456. दूध का घनत्व लैक्टोमीटर से मापा जाता है । 
457. मानव शरीर में रक्त परिसंचरण की खोज विलियम हार्वे ने की ।
458. मशहूर क्रिकेटर इमरान खान द्वारा गठित राजनैतिक 459. दल का नाम तहरीक - ए - इंसाफ है । 
460. चंडीगढ़ दो राज्य पंजाब और हरियाणा की राजधानी है । 
4641. रेडक्लिफ लाइन द्वारा पाकिस्तान भारत से अलग हुआ था । 
462. जम्मू व कश्मीर की राजधानी श्रीनगर है । 
463. रिहंद नदी घाटी परियोजना उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है । 
464. लखनऊ शहर गोमती नदी के तट पर स्थित है । 
465. जनगणना -2011 के अनुसार देश की जनसंख्या घनत्य 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है । 
466. मद्रास की स्थापना फ्रांसीस डे ने की थी । 
467. भारत का उत्तरी मैदान कछारी मिट्टी से आच्छादित है । 
468. खैबर दर्रा हिमालय प्रदेश को लद्दाख से जोड़ता है । 
469. प्रसिद्ध पुस्तक इंडिका के रचपिता मेगास्थनीज है ।
470. पानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ई . में लड़ी गई । 
471. गांधीजी का राजनैतिक गुरू गोपाल कृष्ण गोखल था 
472. बेसिक , कोबोल , C ++ विभिन्न प्रकार की कम्प्यूटर भाषाएँ है । 
473. रक्त को थक्का बनने में थम्ब्रोसाइट मदद करता है । 
474. RNA का अभिप्राय है -Ribo nucleic Acid
475. एक अश्व शक्ति का भात्र 746 वाट होता है 
476. इन्सुलिन का स्राव अग्न्याशय में होता है । 
477. कार्वोहाईड्रेड मानव शरीर के लिए ईंधन का कार्य करता है । 
478. भारत का सबसे बड़ा बॉटनिकल गार्डेन कोलकाता में है ।
479. ' मिडनाइट्स चिल्ड्रेन ' के रचयिता सलमान रूश्दी है । 
480. कोलकाता की मैट्रो रेलवे 2010 में एक जोन बनी । 
481. संसद ने 1950 में भारतीय संविधान को ग्रहण किया ।
482. भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों का संरक्षक सर्वोच्च न्यायालय है । 
483. भारतीय संविधान में इग्यारह मौलिक दायित्व है । 
484. भारत के राष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु सीमा 35 वर्ष है । 
485. जवाहर रोजगार योजना का कार्यान्वयन केन्द्रीय सरकार पर निर्भर है । 
486. शिवाजी के राज्य की राजधानी का नाम रायगढ़ था । 
487. सूर्य मंदिर को ब्लैक पैगोडा का नाम दिया गया । 
488. फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना सुभाष चन्द्रबोस ने की । 
489. कमानीदार तुला हुक के नियम के सिद्धांत पर कार्य करता है । 
490. प्रकाश के वेग को रोमर ने मापा था ।
491. प्रमुख याम्योत्तर ( Prime Meridian ) ग्रीनवोच से गुजरता है । 
492. ' इडिया गेट ' पुस्तक को लेसी फासबर्घ ने लिखा । 
493. ' अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस ' 12 अगस्त को मनाया जाता है । 
494. जब बांग्लादेश आजाद हुआ, उस समय पाकिस्तान पर अयूब खान शासन कर रहा था । 
495. इलेक्ट्रॉन्स की खोज जे जे . थॉमसन ने की । 
496. घरेलू उपकरणों में सुरक्षा फ्यूज तार को निम्न ग्लनांक बिंदु की धातु से बनाया जाता  है ।
497. सबसे बड़ा महासागर प्रशान्त महासागर है । 
498. बगदाद टिगरिस नदी के तट पर बसा है । 
499. लॉर्ड बेन्टिक ने 1829 ई . में सती प्रथा का उन्मूलन किया । 
500. उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित विवाद का निर्णय उच्चत्तम न्यायालय करता है । 
501. ओजोन का अधिकत्तम संकेन्द्रण समतापमंडल में पाया जाता है । 
502. भारत में सिविल सर्विस ( Civil Service ) के संस्थापक लॉर्ड कार्नवालिस था 
503. RBI भारत का केन्द्रीय बैंक है । 
504. ' अभिज्ञान शाकुन्तलम ' कालिदास द्वारा लिखा गया । 
505. उत्तर अमेरिका का शीतोष्ण घास स्थल को प्रेयरी कहा जाता है । 
506. मिजोरम की राजधानी आइजोल है । 
507. प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक महाराष्ट्र है ।
508. ध्वनि तरंगे आदर्श निर्वात से होकर नहीं गुजर सकती है ।  
509. मरे को ' कैथेड्रल सिटी ऑफ इंडिया ' कहा जाता है ।
510. मोहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में चीन का 
511. राजदूत इबनबतूता को बनाया गया था । 
512. सेक्युरिटी बाजार सेवी ( SEBI ) द्वारा बनाए गये नियमों के तहत कार्य करता है । 
513. बाँध के रूके हुए जल में स्थितिज ऊर्जा होती है । 
514. भारत में पहला कपास मिल सुरत में लगाया गया ।
515. पुननिर्माण एवं विकास से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय बैंक वाशिंगटन में स्थित है । 
516. घास में पार्श्विक जड़ पाई जाती है । 
517. जब कोई वस्तु मुक्त रूप से पृथ्वी की ओर गिरती है, तब उसकी कुल ऊर्जा अपरिवर्तित रहती है । 
518. पौध के पुंकेसर से केसर प्राप्त किया जाता हैं। 
519. हवाई द्वीप समूह उत्तरी प्रशान्त महासागर में स्थित है ।  
520. म्यूचुअल फंड व्यवसाय में ' सीप ( SIP ) ' का अर्थ होता है सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान । 
521. पारा का दूसरा नाम क्विक सिल्वर ( Quick Silver ) है । 
522. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद है । 
523. मैराथन दौड़ में दौड़ने की दूरी 26 मील 385 गज होती है ।
524. निकोलस कॉपरनिक्स एक खगोल भौतिक विज्ञानी था । 
525. प्राचीन मिस्र में लोग अपने मृतकों को संरक्षित रखते थे, ममीज कहलाता जाता था ।
526. विश्व का सबसे लम्बे समय तक नेल्सन मण्डेला राजनैतिक कैदी रहा था । 
527. तमिलनाडु में शिवकाशी आतीशवाजी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है । 
528. एक्स किरणों की खोज रोऐन्टजन ने किया था । 
529. पावलो पिकासो एक मशहुर चित्रकार था । 
530. ब्रह्माण्ड का अध्ययन कॉस्मोलॉजी कहलाता है । 
531. यहूदियों का पूजा स्थल सिनेगॉग कहलाता है । 
532. ' न्यूमिस्मैटिक्स ' सिक्कों का अध्ययन है । 
533. पराध्वनिक गति के मापन के लिए प्रयुक्त इकाई हर्ट्ज है । 
534. तिरूचिरापल्ली शहर कावेरी नदी के किनारे स्थित है । 
535. A - 320 एयर - बस फ्रांस की है । 
536. जनगणना -2011 के अनुसार सबसे कम जनसंख्या घनत्व अरूणाचल प्रदेश का है ।
 537. शीतलक के रूप में फ्रेऑन का प्रयोग किया जाता है । 
538. अली अकबर खान सरोद के प्रसिद्ध कलाकार है । 
539. चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में यूनानी राजदूत सेल्यूकस था । 
540. संतोष ट्रॉफी फुटबॉल खेल से संबंधित है ।
541. सुभाषचन्द्र बोस ने सिंगापुर में स्वाधीन भारत की सरकार का उद्घाटन किया था ।
542. तुलुववंश की स्थापना वीर नरसिंह ने की थी । 
543. सूचना अधिकार अधिनियम 2005 ई. में पारित हुआ था । 
544. BPO का पूर्ण रूप है - Business Process Outsourcing 
545. DNA का आशय है - Deoxyribo Nuclice Acid
546. लैक्टोबैसिलस जीवाणु से दही जमने में मदद मिलती है । 
547. पत्तियों के फलक पर स्थित सुक्ष्म छिद्र स्टोमाटा होता है ।
548. रेफलेशिया सबसे बड़ा पुष्प है । 
549. यीस्ट ( खमीर ) में जनन द्वि - खंडन माध्यम से होता है । 
550. LED का पूर्ण रूप है - Light Emitting Diode
551. रेयॉन रेशे का कृत्रिम ऊन के रूप में उपयोग किया जाता है । 
552. भुवनेश्वर 1948 में ओडिशा का राजधानी बना । 
553. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल ओजोन परत की सुरक्षा से संबंधित है । 
554. ' Unaccustomed Earth ' पुस्तक का लेखक झुम्पा लाहिरी है । 
555. आइसक्रीम निलंबन ( सस्पेंशन ) का एक उदाहरण है ।
556. भारत में ' सर्वोदय योजना ' के मुख्य प्रस्तावक जयप्रकाश नारायण है । 
557. द्वितीय पंचवर्षीय योजना महालनोबिस मॉडल पर आधारित है । 
558. योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू थे । 
559. सेबी ( SEBI ) एक गैर संवैधानिक निकाय है । 
560. सूर्य की सतह का तापमान लगभग 6000 k है । 
561. भारत में तीन राष्ट्रीय अवकाश मनाए जाते है ।
562. सुप्रसिद्ध गीत ' सारे जहाँ से अच्छा ' को मोहम्मद इकबाल ने तैयार किया था । 
563. भारत में किसी राज्य के लिए वित्त आयोग का गठन भारत के राष्ट्रपति करता है । 
564. ' इलाहाबाद प्रशस्ति ' को हरिसेन ने लिखा है । 
565. ' टाइटन ' शनि ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह है । 
566. मलेरिया निदान में प्रयुक्त होने वाली औषधी क्लोरोक्वीन है । 
567. भूकम्प की तीव्रता का मापन रिक्टर स्केल पर किया जाता है । 
568. पालक के पत्तों में भारी मात्रा में लौह होता है । 
569. ' O ' रक्त समूह के व्यक्ति सार्वत्रिक दाता कहलाते है । 
570. एडविन हब्बल ने महाविस्फोट ( बिग - बैंग ), सिद्धांत का प्रथम साक्ष्य प्रदान किया । 
571. रात्रिदर्शी उपकरणों में रेडियो तरंगों का प्रयोग किया जाता है ।
572. योग दर्शन के संस्थापक पतंजलि थे । 
573. उत्तरी बिहार का प्राचीन नाम वज्जी था । 
574. द्वितीय बौद्ध परिषद् वैशाली में हुई थी ।
575. चौसा की लड़ाई में शेरशाह ने हुमायूँ को हराया था । 
576. ' प्रार्थना समाज ' के संस्थापक आत्माराम पांडुरंग थे । 
577..ब्रिटिश सम्राट के अधीन नियुक्त भारत का प्रथम वायसराय लॉर्ड केनिंग था । 
578. विश्व का सबसे गहरा महासागर प्रशांत महासागर है ।
579..अपनी धूरी पर पृथ्वी के घूर्णन की दिशा पश्चिम से पूर्व है । 
580. सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य सिक्किम है । 
581..मशरूम ( कुकुरमुत्ता ) कवक ( Fungi ) का उदाहरण है । 
582. ' नेफ्रोलॉजी ' गर्दै का अध्ययन है । 
583. मानव पित्त ( Bile ) अम्लीय होता है । 
584. ' एम्पीयर ' विद्युत धारा की इकाई है । 
585. ' हेमाटाइट ' लोहा का अयस्क है ।
587. भारतीय राजनीति में , कार्यपालिका, विधायिका के अधीनस्थ है । 
588. भारत के संविधान में 1976 ई. में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया ।
589. विहार स्थापना दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है । 
590. ' पिछोला झील ' उदयपुर में स्थित है ।
591. साहित्य अकादमी पुरस्कार जीतने वाली प्रथम महिला अमृता प्रीतम थी । 
592. विजय नगर साम्राज्य पर सबसे पहले संगम राजवंश का शासन था । 
593. भारतीय संविधान को संघात्मक माना जाता है । 
594. सरकार के संसदीय स्वरूप में प्रधानमंत्री को वास्तविक शक्तियाँ प्राप्त होती है । 
595. भारत में पुर्तगाली शासन की आधारशिला एल्फान्सो - डी - अल्बकक ने रखी थी । 
596. मल्लापेरियार बाँध केरल में स्थित है । 
597. नमी में खुला छोड़ देने पर इसमें घुल जाने वाले पदार्थ को आर्द्रता ग्राही कहते है । 
598. बैरोमीटर पठन में होने वाली अचानक गिरावट आंधी को दर्शाता है । 
599. सुयालकुची वस्त्र उद्यान असम में स्थित है । 
600. चाँदबीबी ने बीजापुर में शासन किया था ।
601. बैक्टीरिया द्वारा नाइट्रोजन को नाइट्रोजन यौगिक में 602. परिवर्तित करने की प्रक्रिया नाइट्रोजनीकरण कहलाता है । 
603. कबीर रामानन्द के शिष्य थे ।
604. बल्लभ भाई पटेल को ' सरदार ' की संज्ञा एम . के . गांधी ने दी । 
605. पशुओं की ग्रीष्मकालीन निन्दा के तथ्य को ऐस्टीवेशन कहते है । 
606. संयुक्त नौसैनिक अभ्यास रलीनक्स ( SLINEX ) 607. भारत एवं श्रीलंका के मध्य किया जाता है ।
608. भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष होता है । 
609. प्रथम असामी फिल्म ' जोयमोती ' 1935 में बनाई गई ।
610. सारामती पर्वत नागालैण्ड में स्थित है । 
611. भारत का राष्ट्रीय फूल कमल है ।
612. कांचीपुरम पल्लवों की राजधानी थी ।
613. स्वर्ण ( सोना ) का रासायनिक चिह्न Au है । 
614. भारत के संविधान को 26 नवम्बर, 1949 को अपनाया गया । 
615. 13 अप्रैल, 1919 को जलियाँवाला बाग में निशस्त्र लोगों की भीड़ पर अफसर जनरल डायर ने गोलीबारी का आदेश दिया था । 
616. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग 1906 ई. में स्थापित किया गया । 
617. उपनिषद् दर्शन से संबंधित पुस्तकें है । 
618. हमारी आँखों का रंग परितारिका ( Iris ) में मेलानिन की मात्रा पर आधारित है ।
619. गुरूत्वाकर्षण के वैश्विक सिद्धांत को न्यूटन ने प्रस्तुत किया । 
620. भारत के राष्ट्रीय गीत को बंकिमचन्द्र चटजी ने लिखा । 
621. ' चौथ ' शिवाजी द्वारा पड़ोसी राज्यों पर लगाया गया भूमि कर था । 
622. ' अर्थशास्त्र ' के रचयिता चन्द्रगुप्त मौर्य के समकालीन थे । 
623. ' आगरा शहर का संस्थापक सिकन्दर लोदी था ।
624. ' भांगड़ा ' पंजाब का प्रसिद्ध नृत्य है । 
625. भारतीय नौसेना का दक्षिणी कमान का मुख्यालय कोचीन है ।
626. विद्युत ऊर्जा की इकाई किलोवाट घंटा है । 
627. मोनाजाइट थोरियम का खनिज है । 
628. क्षोभमंडल पृथ्वी को सतह से 16 किमी. तक फैला है । 
629. हिमालय पर्वत का भारतीय क्षेत्र में उच्चतम शिखर गॉडविन आस्टिन है । 
630. घाना पक्षी अभ्यारणय राजस्थान में है । 
631. गेहूँ का मुख्य उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश है ।
632. फिरोजाबाद काँच निर्माण का प्रमुख केन्द्र है । 
633. प्रथम व्यक्तिगत सत्याग्रह करने वाले विनोबा भावे थे ।
634. " शांति निकेतन ' के संस्थापक रवीन्द्रनाथ टैगोर थे । 
635. असहयोग आन्दोलन 1922 में असीमित काल तक निलंबित किया गया । 
636. उच्चत्तम न्यायालय के न्यायाधीश का कार्यकाल 65 वर्ष की आयु तक है ।
637. मिलिटरी इंजीनियरिंग कॉलेज पुना में स्थित है । 
638. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय जेनेवा में स्थित है ।
639. भारतीय संघ की मंत्री परिषद् सामूहिक तौर पर लोकसभा के लिए उत्तरदायी है । 
640. गीता रहस्य नामक पुस्तक के लेखक लोकमान्य तिलक है ।
641. IRCTC का तात्पर्य है - Indian Railway Catering and Tourism Corporation 
642. तारापुर एटॉमिक पावर स्टेशन महाराष्ट्र में स्थित है ।
643. एन्डोस्कोप यंत्र से शरीर के अन्दरूनी अंग की जाँच की जाती है । 
644. हीमोग्लोबिन के अभाव से होने वाला रोग एनीमिया है । 
645. मशहूर कार्टून चरित्र मिकी माउस के सृजनहार वाल्ट डिजनी है ।
646. डुरंड कप फुटबॉल से जुड़ा है । 
647. भारत का प्रथम राष्ट्रीय शासक चंद्रगुप्त मौर्य को माना जाता है । 
648. रेफ्रिजरेटर में शीतलक ( Coolant ) के रूप में फ्रिऑन -12 का प्रयोग किया जाता है ।
649. ' डीजल लोकोमोटिव वर्क्स ' वाराणसी में स्थित है । 
650. डोगरी जम्मु व कश्मीर राज्य की आम भाषा है । 
651. तेहरी बाँध भागिरथी नदी पर स्थित है ।
652. कैनियन ( दरी ) का निर्माण ग्लेशियर द्वारा होता है । 
653. अंतिम मुगल शासक बहादुरशाह जफर था । 
654. गांधीजी ने डांडी यात्रा साबरमती आश्रम से शुरू की थी । 
655. स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल लॉर्ड माउण्टवेटन था । 
656. EVM का पूर्ण रूप है- Electronic Voting Machine
657. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने नालंदा विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था ।
658. बुद्ध की मृत्यु महापरिनिर्वाण के रूप में जानी जाती है । 
658. पानीपत की दूसरी लड़ाई में हेमू , बैरम खाँ से पराजित हुआ था । 
659. ' भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता ' सर चार्ल्स मेटकॉफ को कहते है । 
660. सबसे छोटा महासागर आर्कटिक है । 
661. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा सुन्दरवन डेल्टा  है ।
662. हीराकुण्ड परियोजना महानदी पर स्थित है । 
663. जाँघ में पाई जाने वाली हड्डी को फीमर कहा जाता है ।
664. ' एलिसा टेस्ट ' HIV का परिक्षण है । 
665. HTML का अर्थ है - Hyper Text Markup Language 
666. विद्युत बल्व विद्युत ऊर्जा को प्रकाश और ताप ऊर्जा में परिवर्तित करता है । 
668. हाइड्रोजन बम नाभिकीय संलयन के सिद्धांत पर कार्य करता है । 
669. ' हाइग्रोमीटर ' का उपयोग आर्द्रता के स्तर को मापने में किया जाता है । 
670. चन्द्रगुप्त मौर्य जैनधर्म का संरक्षक था ।
671. संपत्ति बाजार में भूमि एवं रिहायसी क्षेत्र को ' रीयल स्टेट ' कहा जाता है । 
672. केन्द्र सरकार की ओर से भारत में मुद्रा नोट जारी करने का अधिकार भारतीय रिजर्व बैंक को है । 
673.  विश्व संस्था IMF को विश्व बैंक की मुदु ऋण खिडकी के रूप में जाना जाता है ।
674. रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण वर्ष 1949 में हुआ था । 
675. उपनिषदों की संख्या 108 है । 
676. मोहम्मद बिन कासिम द्वारा भारत में प्रथम अरब 
677. आक्रमण 712 ई० में किया गया । 
678. कन्नौज की लड़ाई में हुमायूँ को शेरशाह सूरी ने पराजित किया था । 
679. भारत में क्रिश मिशन का आगमन 1942 में हुआ था । 
680. भारत का राष्ट्रपति लोकसभा में 2 सदस्यों को नामित कर सकता है । 
681. राज्य की मंत्री परिषद् राज्य की विधानसभा के प्रति जवाबदेह है । 
682. मनुष्य 20 हर्ट्ज से 20000 हर्ट्ज की ध्वनि तरंग सुन सकता है । 
683. मैक्स प्लैंक ने क्वांटम सिद्धांत का प्रतिपादन किया । 
684. सोडियम का परमाणु क्रमांक 11 है । 
685. भारत का प्रमुख बंदरगाह तुतीकोरीन तमिलनाडु राज्य में स्थित है ।
686. मध्य प्रदेश का गठन 1 नवम्बर, 1956 को किया गया । 
687. प्रेयरी घास का मैदान उत्तरी अमेरिका में है । 
688. विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश भारत है । 
689. RBI को बैंकों का बैंक कहा जाता है । 
690. संत ज्ञानेश्वर ने ' भागवत गीता ' का मराठी भाषा में अनुवाद किया ।
691. द्रोणाचार्य पुरस्कार खेल प्रशिक्षक को प्रदान किया जाता है । 
692. बांग्लादेश की मुद्रा का नाम ' टका ' है । 
693. फ्यूज में प्रयुक्त तार का ग्ललांक काफी कम होता है । 
694. बैलगाड़ी खींचते समय, बैलों के द्वारा पेशीय बल लगाया जाता है । 
695. आग से लोहा के छड़ का गर्म होना ऊष्मा का संचरण है । 
696. मुंडा एवं संथाल जनजातियाँ झारखंड राज्य के निवासी है ।
697. कुतुबमीनार के निर्माण कार्य को इल्तुतमिश ने पुरा करवाया था । 
698. विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाते है । 
699. ' मेघदूतम् ' कालीदास की रचना है । 
700. लन्दन स्थित ' इंडिया हाउस ' की स्थापना पंडित श्यामजी कृष्ण वर्मा ने की । 
701. प्राकृतिक रूप से लिटमस नीला रंग का होता है ।
702. आयुर्वेद की उत्पत्ति अथर्ववेद से हुई थी । 
703. तख्ते ताऊस ( Peacock throne ) पर बैठने वाला 704. अंतिम मुगलशासक मुहम्मद शाह था । 
705. पुर्तगालियों ने गोवा पर 1510 ई. में कब्जा किया था । 
706.  1757 ई. में सिराजुद्दौला को लॉर्ड क्लाइव ने हराया था । 
707. भारत में चालू की गई प्रथम रेलगाड़ी का नाम फेयरी क्वीन था । 
708. ' तीन बीघा कॉरिडोर ' भारत और बांग्लादेश से संबंधित है । 
709. द्वितीय श्रेणी के शयनयान कोच में 72 शय्या होती है । 
710. सबसे बड़ी सजीव पक्षी शुतुरमुर्ग है । 
711. पौधों में जीवन होने की खोज जे. सी. बोस ने की थी । 
712. अपवर्तनांक के सटीक माप हेतु फोटोमीटर यंत्र का उपयोग किया जाता है । 
713. लोहे में जंग लगना ऑक्सीकरण का उदाहरण है ।
714. रवीन्द्रनाथ टैगोर को 1913 में नोबेल पुरस्कार मिला था । 
715. प्रथम एशियन गेम्स भारत में आयोजित हुआ था । 
716. अकबर ने फतेहपुर सिकरी में बुलंद दरवाजा को अपनी 717. गुजरात विजय के स्मृति में बनवाया था । 
718. मछली का सबसे बड़ा उत्पादक जापान है ।
719. संविधान की धारणा की उत्पत्ति सबसे पहले यू.एस.ए. में हुई ।
720. चमगादड़ अंधेरे में अल्ट्रासोनिक तरंग की मदद से उड़ने में सक्षम होते है । 
721. मदर टेरेसा का जन्म अल्बानिया में हुआ था ।
722. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है । 
723. लाला लाजपत राय को साइमन कमीशन के विरूद्ध प्रदर्शन के समय घातक चोट पहुंची थी । 
724. भारत की पहली महिला IPS अधिकारी किरण बेदी है । 
725. पौधों का अपना पोषण मुख्यतया मिट्टी से प्राप्त होता है । 
726. ब्राजील में विस्तीर्ण कॉफी बगान को फैजेंडा कहा जाता है । 
727. ' अजन्ता की गुफाएँ ' गुप्त काल में बनायी गई थी 
728. चाँद पर भारतीय मिशन का नाम चन्द्रयान दिया गया । 
729. क्यूबा की राजधानी हवाना है । 
730. NHAI का तात्पर्य है - National Highways Authority of India
731. ' जय जवान, जय किसान ' का नारा लाल वहादुर शास्त्री ने दिया था ।
732. मेधा पाटकर नर्मदा बचाओ आन्दोलन से जुड़ी है । 
733. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सिनेमा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया जाता है ।
734. आइने अकबरी पुस्तक के लेखक अबुल फजल है । 
735. सोडियम कार्बोनेट धोने का सोडा कहलाता है । 
736. महात्मा गांधी का जन्म पोरबंदर में हुआ था । 
737. स्वेज नहर, भूमध्यसागर को लाल सागर से जोड़ता है । 
738. श्वेत रक्त कण का जीवन काल 2-4 दिन होता है । 
739. राज्यसभा का पदेन सभापति उपराष्ट्रपति होता है । 
740. संगीत कला शैली हेतु ग्रेमी पुरस्कार दिया जाता है । 
741. राष्ट्रीय दूरवर्ती संवेदी एजेंसी ( NRSA ) हैदराबाद में स्थित है । 
742. फरक्का सिंचाई परियोजना पश्चिम बंगाल में है । 
743. भाखड़ा - नांगल बहुउद्देशीय परियोजना सतलज नदी पर है । 
744. लोहा का रासायनिक चिह्न Fe है । 
745. लोकसभा में अधिकत्तम 552 सदस्य होते है । 
746. ' रिकेट्स ' रोग विटामिन- D के कमी से होता है । 
737. शतरंज बोर्ड में 64 वर्ग होते है । 
738. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का सूत्र HCI है । 
739. महाबलेश्वर हिल स्टेशन महाराष्ट्र राज्य में है । 
740. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में हुई थी । 
741. एशियाई शेरों के लिए विख्यात गिर राष्ट्रीय उद्यान गुजरात राज्य में है । 
742. ' राष्ट्रीय रसायनिक प्रयोगशाला ' पुणे में स्थित है
743. नरोरा एटॉमिक पावर स्टेशन उत्तर प्रदश में स्थित है ।
744. ' घेंघा ' आयोडीन की कमी से होता है । 
745. ' देवदास ' के रचनाकार शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय है । 
746. दुधवा नेशनल पार्क उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है । 
747. सोमनाथ मंदिर को 1025 ई. में गजनी के महमूद ने लुटा था । 
748. भारत में आये पहले यूरोपीय पुर्तगाली थे । 
749. ' तुगलकनामा ' को अमीर खुसरो ने लिखा । 
750. गुप्त साम्राज्य की स्थापना श्री गुप्त ने की । 
751. आगरा किले को मुगल शासक अकबर ने बनावाया था । 
752. 1857 के विद्रोह के बाद मुगलशासक बहादुर शाह जफर को रंगून निर्वासित किया गया था । 
753. बक्सर का युद्ध 1764 ई. में हुआ था ।
754. गांधार कला स्कूल कुषाण काल के दौरान फली - फूली थी । 
755. नगर निगम का प्रधान मेयर होता है । 
756. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा दिया जाता है । 
757. छोटी वस्तुओं को बड़ा करके देखने के लिए प्रयुक्त यंत्र माइक्रोस्कोप है । 
758. ' महाभारत ' के रचयिता महर्षि वेद व्यास थे । 
759. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टाई मैदान गंगा - ब्रह्मपुत्र का मैदान है ।
760. 

1st Shift

1. एंटोनियो गुटेरेस किस देश से समब्ध रखते है- पुर्तगाल 

2. बाबर की पुस्तक बाबर नामा किस भाषा में लिखी गई थी - option फ़ारसी 

3. किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा है- गोवा 

4. अन्त्योदय योजना के अंतर्गत चावल का प्राइस- 3 रूपये / किलोग्राम 

5. नीति आयोग के द्वारा 2016 में शिशु मृत्यु दर कितने प्रतिशत है 

6. लिंगराज मंदिर किस शैली में बना- कलिंग शैली 

7. SCO का गठन कब हुआ था- 2001 

8. CRY योजना- शिशु से सम्बंधित योजना 

9. CPU को कण्ट्रोल कौन करता है- कण्ट्रोल यूनिट 

10. पुलित्जर पुरस्कार कौन से विश्विद्यालय द्वारा दिया जाता है- कोलंबिया विश्वविद्यालय 

11. ALU का फुल फॉर्म -Arithmetic Logic Unit 

12. मानीक या मनीकी / रूबी स्टोन किसका अयस्क होता है - मिनरल कोरंडम

13. छड़ ( Rods ) और शंकु ( Cones ) मानव शरीर के किस अंग में होता है - आँख 

14. विप्रो का मुख्यालय कहाँ है- बैंगलोर 

15. GST किस प्रकार का कर है- अप्रत्यक्ष कर 

16. केंद्र राज्य संबंधों में सुधार के लिए 2007 में किस आयोग का गठन किया गया था- पुंछी आयोग 

17. 8 अप्रैल 1929 में असेंबली में बम किसने फेंका- बटुकेश्वर दत्त , भगत सिंह 

18. मिशन शक्ति किससे संबंधित है ? - महिला सुरक्षा , सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए उत्तर प्रदेश 

19. सम्पत्ति का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है- विधिक 

20. separation of power किस अनुसूची में है- 7 वीं अनुसूची 

21. 2019 लोकसभा में बीजेपी ने कितनी सीटें जीती है-  प्रसार अधिकार का प्रकार का होता 303

22. जोड़ो के मध्य में जो फ्लूड पाया जाता है उसे क्या कहते है - साइनोवियल फ्लूड 

23. 1919 में कांग्रेस का अधिवेशन कहाँ हुआ था- अमृतसर 

24. SPAM में जो मेल आती है उसको क्या कहते है- अवांछनीय ईमेल 

25. विधवा पुनर्विवाह किसके शासन काल में शुरू हुआ था- लार्ड कैनिंग 

26. जल सम्मलेन से प्रश्न 

27. किस वर्ल्ड कप के दौरान ओवरों की संख्या 60 से घटा कर 50 कर दी गई- 1987 

शिफ्ट -2 

1. Exim bank की स्थापना कब हुई थी- 1982

2. Pratibha Prahlad ( प्रतिभा प्रह्लाद ) किस शासत्रीय नृत्य से सम्बंधित है- भारत नाट्यम 

3. लन्दन किस नदी के किनारे है- टेम्स 

4. 2016 में बिर्टन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री- थेरेसा मे 

5. 2020 IPL में पर्पल कैप किसे मिला- कसिगो रबा डा 

6. अक्टूबर 2020 तक sebi के अध्यक्ष कौन थे- अजय त्यागी 

7. SAARC- South Asian Association of Regional Cooperation 

8. राणा टिग्रिना किसका वैज्ञानिक नाम है - मेंढक 

9. किस आश्रम की स्थापना गाँधी जी ने की थी- साबरमती 

10. यूरोप का सबसे व्यस्त बंदरगाह कौन सा है- रॉटरडम पोर्ट 

11. अंतिम पृथ्वी शिखर सम्मलेन कहाँ हुआ है 

12. RBI का मुख्यालय कहाँ है- मुंबई

13. फ्लैग को डिजाइन किसने किया था- पेंगाली वैंक्या 

14. Mudrarakshasa मुद्राराक्षस पुस्तक के लेखक - विशाख दत्त 

15.2006 में इनमे से कौन सी योजना थी- नरेगा 

16. सीसा का संकेत क्या है- Pb 

17. कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे- व्योमेश चन्द्र बनर्जी 

18. hygrometer से क्या मापा जाता है- आर्द्रता 

19. इनमे से ऑपरेटिंग स्यय्स्तेम कौन है 

20. Ip address से सम्बंधित प्रश्न 

 Railway NTPC All exam Questions Click Here

Thanks for watching ! ! Please like and share. 

ads