Type Here to Get Search Results !

Syntax ( English Grammar )

 Subject - Verb Agreement : किसी भी Sentence में Subject के Number तथा Person के अनुसार Verb का प्रयोग Subject Verb Agreement है । 

1. यदि Subject, Singular हो तो Verb , Singular प्रयुक्त होता है । 

2. यदि Subject, Plural हो तो Verb, Plural प्रयुक्त होता है । 

Verb का सही रूप में प्रयोग करने के लिए यह आवश्यक है कि आप Singular or Plural Subject तथा Singular or Plural Verb को पहचानें। न पहचान पाने के कारण ही आप Verb के प्रयोग करने में भूल कर बैठते हैं । 

           Singular Subjects

 i, You , He , She , It , Ram , Sita, The boy , The girl 

Plural Subjects

 We, You , They , Ram and Shyam , Gita and Rita, The boys , The girls 

Singular Verbs

Am, Is, Was, Has, Does, Writes, Drinks, Reads

Plural Verbs

Are, Were, Have, Do, Write, Drink, Read


वर्षों से आप Verbs का प्रयोग करते आ रहे हैं , इसके बावजूद इस chapter के अध्ययन की अनिवार्यता महसूस होती है । इसका कारण यह है कि आपको Sentence के Subject का पता नहीं चलता या चलता भी है , तो उसके Number और Person के बारे में कनफ्यूज करते हैं 

चलिये हमलोग Verbs के Confusion ( कनफ्यूजन ) को कैसे दूर कर सकते है इस पर विचार करें । 

Noun + s / es / ies - Plural Noun 

Verb + s / es / ies - Singular Verb 


Rule ( 1 ) : यदि किसी Sentence का Subject एक Singular Noun हो, तो इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है । जैसे- 

Mohan was always late 

Rule ( 2 ) : I ( मैं ) का प्रयोग Singular Subject के रूप में होता है , लेकिन इसके साथ Singular or Plural Verb का प्रयोग होता है जैसे -

 I am a teacher .

I was a student . 

I write a letter . 

I have a cycle . 

Rule ( 3 ) : ' You ' का प्रयोग Singular or Plural Subject के रूप होता है तथा इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । जैसे -

You are a student .

You are engineers .

You go there .

You were playing .

Rule ( 4 ) : Needn't और daren't का प्रयोग Singular or Plural Subject के साथ Plural form में होता है । जैसे - 

She needn't go there .

 He daren't oppose his father .

ऊपर दिये गए उदाहरणों में needn't , daren't का प्रयोग Marginal Auxiliary verb के रूप में हुआ है । अतः इसका प्रयोग Singular में नहीं किया जा सकता है । 

Note: ( i ) लेकिन Dare / need का प्रयोग Main Verb के रूप में Singular or Plural दोनों ही रूपों में होता है जैसे - 

He dares to face the difficulties .

She needs a book . 

They need books . 

ध्यान दें:  इन negative sentences को देखें 

He does not dare to go out in the sun .

She does not need a book . 

I do not need a pen .

Note : यहाँ S.A.V. का अर्थ Singular Auxiliary Verb है । 

( ii ) daren't तथा needn't के बाद Infinitive with ' to ' का प्रयोग नहीं होता है । जैसे - 

He daren't to come here .   ×

He daren't come here . 

You needn't to go there .    ×

You needn't go there . 

( iii ) यदि Dare तथा need का प्रयोग क्रमशः हिम्मत होना / पड़ना तथा 'की आवश्यकता होना ' के अर्थ में Main verb के रूप में हो, तो इसके बाद Infinitive with ‘ to ’ का प्रयोग जरूरत के मुताबिक होता है । जैसे— 

He dares to oppose his teacher . 

He dares oppose his teacher .    ×

She needs to come here . 

She needs come here .    ×

Rule ( 5 ) : Suppositional Sentence प्रायः if , as if , as though , if only , suppose , I wish , We wish , He wishes , She wishes ... से स्टार्ट होते हैं , इससे कोरी कल्पना या असंभव शर्त का बोध होता है । इन शब्दों के बाद किसी भी Number तथा Person के Subject का प्रयोग क्यों नहीं हो, फिर भी Plural Verb ' were ' का प्रयोग होता है । जैसे - 

I wish Manisha were my wife . 

I wish Manisha was my wife .    × 

If he were my boss, he would suspend me . 

If he was my boss, he would suspend me .  ×

 Raman talks to me as if he were the General Manager of NIPPO Company . 

Raman talks to me as if he was the General Manager of Nippo Company .   × 

Note : जबकि Conditional Sentence प्रायः if , as if , as though से स्टार्ट होते हैं , इससे वास्तविक स्थिति का बोध होता है । इस case में if , as if , as though के बाद प्रयुक्त Subject के Number तथा Person के मुताबिक Verb का प्रयोग होता है । जैसे  - 

If you come here , I will teach you . 

Sneha looks as though she has been working . 

Rule ( 6 ) : Optative Sentence में Singular Subject के साथ भी Plural Verb का प्रयोग होता है । जैसे - 

Long live our friendship ! 

God save the king ! 

Note : Optative Sentence से इच्छा का बोध होता है , कभी-कभी May Optative Sentence में नहीं दिया रहता है , जिसे हमलोग को understood कर लेना चाहिए ।

Rule ( 7 ) : यदि two Singular Nouns ' and ' से जुड़कर Sentence के Subject के रूप में प्रयुक्त हों , तो इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता हैं। जैसे - 

Ravi and Kavi have done well in the examination .

A boy and a girl love each other . 

Rule ( 8 ) : Pair words ( युग्म शब्दों ) जैसे - bread and butter , rice and curry , hammer and sickle , slow and steady , truth and honesty , horse and carriage , crown and glory , rise and fall , coming and going , screaming and shouting , age and experience , eggs and bacon ( सुअर का मांस ) , ham ( बकरा का कुल्हा ) and eggs , long and short , sum and substance , bag and baggage..... etc का प्रयोग Sentence के Subject के रूप में होने पर , इससे एक ही वस्तु या भाव का बोध होता है , अतः इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है । जैसे - 

Bread and butter is my favourite breakfast .

Rice and curry are a popular dish .

Note : ( i ) यदि दो singular uncountable nouns ' and ' से जुड़कर sentence के subject के रूप में प्रयुक्त हो तथा इससे class का बोध हो तो इसके साथ plural verb का प्रयोग होता है । जैसे - 

1. Time and tide wait for no man .

2. Time and tide waits for no man . ×

3. Fire and water do not agree .

4. Fire and water does not agree . ×

5. Gold and silver are precious metals .

6. Gold and silver is precious metals .  ×

उपरोक्त example ( 2 ) प्रचलन के आधार पर गलत है लेकिन Old English में इसे correct माना जाता है । हम पाठकों को अंग्रेजी भाषा में Time and Tide के साथ P.V. का प्रयोग करना चाहिए जो बेहतर है । 

( ii ) Pair words ( युग्म शब्दों ) के रूप में प्रयुक्त होने वाले Family relation expressing words ' and ' से जुड़कर sentence के subject के रूप में प्रयुक्त हो तथा इसके पहले Possessive Adjectives का प्रयोग हो तो इसे plural माना जाता है तथा इसके साथ plural verb का प्रयोग होता है । जैसे- - 

1. My mother and father are proud of me . 

2. My mother and father is proud of me . ×

3. Your uncle and aunt want to settle in Delhi . 

4. Your uncle and aunt wants to settle in Delhi .  ×

उपरोक्त example ( 1 ) में प्रयुक्त My mother and father का तात्पर्य  My mother and my father है जो दो व्यक्तियों - माता - पिता को refer करता है । अतः plural verb का प्रयोग ही उपयुक्त है

Example ( 3 ) में प्रयुक्त Your uncle and aunt का तात्पर्य your uncle and your aunt है जो दो व्यक्तियों - चाचा-चाची को refer करता है । अतः plural verb का प्रयोग ही उपयुक्त है । : 

Rule ( 9 ) : यदि दो Singular Nouns ' and ' से जुड़े हों तथा first Singular Noun के पहले Articles or Possessive Adjectives ( जैसे— my , your , our , ..... etc. ) का प्रयोग हो ; तो इससे same person अर्थात् एक ही व्यक्ति का बोध होता है । अतः इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है । जैसे - 

The Principal and Secretary was there .

( एक ही व्यक्ति जो प्राचार्य और सचिव दोनों हैं । ) 

My uncle and guardian has come to see me 

( एक ही व्यक्ति जो मेरे चाचा और गार्जियन दोनों हैं । ) 

A poet and philosopher has come .

( एक ही व्यक्ति जो कवि और दार्शनिक दोनों हैं । )


Rule ( 10 ) : ' And ' से जुड़े हुए दोनों Singular Nouns के पहले Articles or Possessive Adjectives का प्रयोग होने पर , इससे two different persons अर्थात् दो अलग-अलग अव्यक्तियों का बोध होता है। इसे Plural माना जाता है तथा इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है जैसे - 

The Principal and the Secretary were there . 

(दो व्यक्ति जिनमें एक प्राचार्य और दूसरा सचिव है ।)

The Principal and the Secretary was there .  × 

My uncle and my guardian have come to see me . 

( दो व्यक्ति जिनमें एक मेरे चाचा और दूसरा गार्जियन है ।) 

My uncle and my guardian has come to see me .   ×

A poet and a a philosopher have come.

( दो व्यक्ति जिनमें एक कवि और दूसरा दार्शनिक है । ) 

A poet and a philosopher has come .   ×

Rule ( 11 ) : यदि दो Adjectives ' and ' से जुडकर किसी Singular Common Noun के पहले प्रयुक्त हो तथा इसके first adjective के पहले indefinite articles - a / an का प्रयोग हो, तो इससे एक ही व्यक्ति वस्तु या भाव का बोध होता है। इसे Singular माना जाता है । अतः इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है । जैसे - 

A black and white cat was mewing 

 ( एक ही दिल्ली जो काली और सफेद है । )

A black and white cat were mewing .  ×

Note : लेकिन दो Adjectives ' and ' से जुड़कर किसी Singular Common Noun के पहले प्रयुक्त हो तथा प्रत्येक Adjective के पहले Indefinite Articles - a / an का प्रयोग हो , तो इससे two different persons or things (दो अलग- अलग व्यक्तियों या वस्तुओं ) का बोध होता है। इसे Plural माना जाता है । अतः इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है जैसे --- 

A black and white cat were mewing .


Rule ( 12 ) : यदि दो Singular Nouns ' and ' से जुड़े हो तथा first Singular Noun के पहले each or every का प्रयोग हो या प्रत्येक Singular Noun के पहले each or every का प्रयोग हो  , तो इसे Singular Subject के रूप में इस्तेमाल किया जाता है । अतः इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है । जैसे--

Each pen and pencil is red .

Each pen and each pencil is red .

Every boy and girl is laborious . 

Every boy and every girl is laborious . 

Rule ( 13 ) : Each का प्रयोग Sentence के Subject के रूप में होने पर , इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है । जैसे -

Each has a pen .

Each have a pen.   ×

Plural Noun or Plural Pronoun के बाद each का प्रयोग हो तो इसे Plural माना जाता है तथा इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । जैसे --

We each have a pern .

We each has a pen .  ×

The boys each have a watch .

The boys each has a watch.  ×

Rule ( 14 ) : Each of / Either of / Neither of + Plural Noun / Plural Pronoun का प्रयोग Sentence के Subject के रूप में हो तो इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है । जैसे --

Each of these four pens is red . 

Each of these four pens are red . ×

Either of those two boys is gentle . 

Either of those two boys are gentle .  ×

Neither of you knows English . 

Neither of you know English . ×

Neither of these two students is laborious . 

Neither of these two students are laborious.  × 

Each of them was a robber . 

Each of them were a robber .  ×

Rule ( 15 ) : Each / Every / Either / Neither + Singular countable noun का प्रयोग Sentence के Subject के रूप में हो, तो इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है जैसे --

Each boy was handsome .

Each boy were handsome .  × 

Either pen writes well .

Either pen write well .   ×

Note : ( i ) Each , either तथा neither को Distributive pronouns कहा जाता है । 

( ii ) Each , every , either तथा neither का प्रयोग noun के पहले हो तो ये Distributive Adjectives कहलाते है । 

( iii ) Each का प्रयोग ' प्रत्येक' के अर्थ में दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए होता है । 

( iv ) Either का प्रयोग ' दो में से कोई एक ' के अर्थ में दो व्यक्तियों या वस्तुओं  के लिए होता हैं।

( v ) Neither का प्रयोग ' दो में से कोई भी  नहीं ' के अर्थ में दो व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए होता हैं।

( vi ) Every का प्रयोग प्रत्येक में अर्थ में दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए होता है । 

( vii ) Each तथा every का प्रयोग दो से अधिक व्यक्तियों वस्तुओं के लिए बिना किसी अंतर का होता है ।

Rule ( 17 ) : यदि तीनों persons के Pronouns ' and ' से जुड़कर Sentence के Subject के रूप मे प्रयुक्त हों तो Good sense में Pronouns के 231 के sequence को follow किया जाता है तथा इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । 

2 -- Second Person-- You

3 -- Third Person --  He

1 -- First Person -- I

जैसे-- You, he and I are good friends . 

Rule ( 18 ) : यदि दो Persons के Pronouns 'and ' से जुड़कर Sentence के Subject के रूप में प्रयुक्त हो तो Good sense में इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । 

ध्यान दे : दो Persons के Pronouns को(2, 3); (2,1); (3,1) के sequence को follow  कर लिखा जाता हैं 

You and he are good friends . 

You and he is good friends .   ×

You and I were playing cricket . 

You and I was playing cricket .   ×

He and I were watching T.V. 

He and I was watching T.V.   ×

Mohan and he were present there . 

Mohan and he was present there .   ×

Note : ( i ) यदि तीनों persons के pronouns ' and ' से जुड़कर bad sense में अर्थात् भूल , दोष , पाप , अपराध का बोध कराने के लिए sentence के subject के रूप में प्रयुक्त हो तो Pronouns के 1 2 3 के sequence ( क्रम ) को follow किया जाता है तथा इसके साथ plural verb का प्रयोग होता है जैसे --

I , you and he are guilty .

I , you and he is guilty .  ×

I , you and he were robbers . 

I , you and he was robbers .  ×

( i ) यदि दो persons के Pronouns ' and ' से जुड़कर bad sense में अर्थात भूल , दोष , पाप , अपराध का बोध कराने के लिए sentence के Subject के रूप में प्रयुक्त हो तो pronouns के ( 1,2) (2,3) तथा ( 1,3 ) के sequence म(क्रम) को follow किया जाता है तथा इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता हैं । जैसे--

I and you have committed a crime .

 I and you has committed a crime .  ×

You and he are sinners . 

You and he is sinners . × 

I and he were guilty . 

I and he was guilty .  ×

Rule ( 19 ) : Either or Neither का प्रयोग Sentence के रूप में हो , तो इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है । जैसे --

There are two rooms here , and either is vantilated . 

There are two girls in the class , but neither is beautiful . 

Rule ( 20 ) : Many , A good many , A great many  का प्रयोग ' बहुत  के अर्थ में  अनिश्चित संख्या , का बोध कराने के लिए होता है । इसका प्रयोग Sentence के Subject के रूप में होने पर , इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । जैसे-- 

Many are absent from the class .

There are two thousand boys in St. Xavier School and a good many are very laborious .

 Rule ( 21 ) : Many / A great many / A good many + Plural Noun तथा Many of / A great many of / A good many of + Plural Noun / Plural Pronoun का प्रयोग Sentence के Subject के रूप में हो , तो इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । जैसे --

Many students have passed . 

Many students has passed .  ×

 A good many of us have gone to Shimla have gone to Shimla . 

Many of the criminals were arrested . 

Many of the criminals was arrested .   ×

Rule ( 22 ) : Many a / Many an + Singular Countable Noun प्रयोग Sentence के Subject के रूप में हो, तो इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है , न कि Plural Verb का । जैसे -- 

Many a boy goes to college in time . 

Many an orange was rotten .

Rule ( 23 ) : Indefinite Pronouns जैसे - Everybody , some body , nobody , anybody , everyone , someone , no one , anyone का प्रयोग ' अनिश्चित व्यक्ति ' के लिए होता है । इसे Singular माना जाता है तथा इसके लिए Singular Pronouns - he , him , his , himself का प्रयोग होता है, न कि they , them , their , themselves , one , one's , oneself का ।

Note : ( 1 ) Everybody ........  anyone का प्रयोग Subjecte के Subject के रूप में होने पर ,  singular Verb का प्रयोग होता है । जैसे -- 

Everyone wants to qualify in the NDA examination . 

Everyone want to qualify in the NDA examination .  ×

Everybody should protect himself from loo .

 ( 2 ) जबकि question tag के Sentences में everybody.......... anyone के लिए they का प्रयोग होता है न कि he का । जैसे-- 

Everyone cannot help you , can they ? 

Rule ( 24 ) : Indefinite Pronouns  जैसे -Everything , Something , Nothing , Anything का प्रयोग ' अनिश्चित वस्तु ' के लिए होता है । इसे Singular माना जाता है तथा इसके लिए Singular Pronouns-- it , its , itself का प्रयोग होता है न कि he , him , his , himself , they , them , their , themselves , one , one's , oneself का ।

Note : ( 1 ) Everything......... anything का प्रयोग Sentence के Subject के रूप में हो , तो इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है । जैसे -- 

Everything looks beautiful oneself .

Everything has has its own importance . 

( 2 ) Question Tag में Everything........ anything के लिए it का प्रयोग होता है , न  कि they का । जैसे -- 

Everything looks beautiful , doesn't it ? 

Rule ( 25 ) : Indefinite Pronoun -  ' One ' का प्रयोग Sentence के Subject के रूप में हो , तो इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है तथा इसके लिए Singular Pronouns - one , one's oneself का प्रयोग होता है न कि he , him , his , himself तथा they , them , their , themselves का । जैसे--

One was dishonest .

One should love one's country.

Rule ( 26 ) : A number of / A large number of / A great number of /Large numbers of का प्रयोग ' बहुत ' ( अनिश्चित संख्या ) के अर्थ में होता है । इसके बाद हमेशा Plural Noun का प्रयोग होता है तथा इसका प्रयोग Sentence के Subject के रूप में होने पर, इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । जैसे --

A number of students were present . 

Note : लेकिन , The number of का प्रयोग'  एक निश्चित संख्या ' के अर्थ में होता है । इसके बाद Plural Noun का प्रयोग होता है तथा इसका प्रयोग Sentence के Subject के रूप में होने पर , इसके साथ Singular Verb प्रयोग होता है । जैसे -- 

The number of boys is forty . 

Rule ( 27 ) : The amount of / A large amount of / A great deal of / A good deal of ( बहुत - अनिश्चित मात्रा ) + Singular Uncountable का प्रयोग Sentence के Subject के रूप में होने पर इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है । जैसे --

The amount of money is not sufficient .  

The amount of money are not sufficient .  × 

Rule ( 28 ) : Both , several , various का प्रयोग Sentence के Subject के रूप में हो , तो इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । जैसे-- 

There are two girls in my flat and both are extremely beautiful . ( ✓ ) 

There are two girls in my flat and both is extremely beautiful .  ×

 Rule ( 29 ) : Both / several / various + Plural Noun  का प्रयोग Sentence के Subject के रूप में हो तो , इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । जैसे -- 

Both girls are beautiful .

Several students are absent .

Various boys are present .

Rule ( 30 ) : Both of /several of / various of + Plural Noun / Plural Pronoun का प्रयोग Sentence के Subject के रूप में हो तो , इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । जैसे --

Both of the students are intelligent .  

Several of them were clever .

Rule ( 31 ) : Few , A few , Very few ; Few / A few / Very few + P.N. , तथा Few of / A few of / Very few of + P.N./P . Pron. का प्रयोग Sentence के Subject के रूप में हो तो , इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । जैसे--

Many were punished but a few were guilty.

Very few girls are laborious.

Few of these pens are in order.

Note : ( i ) Few का प्रयोग ' नगण्य / अल्प / नहीं के बराबर ' के अर्थ में number ( संख्या ) का बोध कराने के लिए plural countable noun के पहले numeral Adjective के रूप में होता है । यह negative meaning रखता है । 

I have read few books .

 ( मैंने नहीं के बराबर पुस्तकें पढ़ी है । ) -negative 

( ii ) A few का प्रयोग ' कुछ ' के अर्थ में number ( संख्या ) का बोध कराने के लिए Plural Countable noun के पहले numeral Adjective के रूप में होता है । यह positive meaning रखता है । जैसे - 

I have read a few books 

( मैंने कुछ पुस्तकें पढ़ी हैं । ) - positive

( iii ) The few का प्रयोग ' जो कुछ संख्या में है का पूरा का पूरा ( सब का सब ) के अर्थ में number ( संख्या ) का बोध कराने के लिए plural countable noun के पहले numeral Adjective के रूप में होता है । यह positive or negative meaning रखता है । जैसे-- 

I have read the few books I had . -positive / negative 

( जो कुछ संख्या में पुस्तकें थी को मैंने पूरा का पूरा पढ़ लिया है । ) 

Rule ( 32 ) : None , None of + S.U.N. का प्रयोग Sentence के Subject के रूप में हो , तो इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है । जैसे --

None has gone yet .

None of this money is yours .

Note : ( i ) जबकि None of + Plural Noun / Plural Pronoun का प्रयोग Sentence के Subject के रूप में हो तो इसके साथ Singular or Plural Verb का प्रयोग होता है , लेकिन Singular Verb का प्रयोग करें , तो बेहतर होगा । जैसे-- 

None of these girls are / is naughty . 

None of us are / is honest . P.Pron . 

( ii ) None का प्रयोग ' दो से अधिक में से कोई भी नहीं ' के अर्थ में दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए होता है । यह negative word है इसलिए इसके साथ negative word जैसे- no , not , never etc. का प्रयोग सामान्यतः नहीं होता है । 

( iii ) None के साथ negative word का प्रयोग होने पर , sentence का sense affirmative हो जाता है ।

( iv ) Any तथा Anyone का प्रयोग ' दो-से-अधिक में से कोई एक ' के अर्थ में दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए होता है । 

( v ) Any के साथ singular or plural verb का प्रयोग होता है लेकिन singular verb के प्रयोग को बेहतर माना जाता है । जैसे --

Does any of them know ? ( प्रचलन में है )

 Do any of them know ? 

Rule ( 33 ) : All का प्रयोग everything ( प्रत्येक चीज / सब कुछ ) के अर्थ में हो तो , इसे Singular माना जाता है तथा इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है । जैसे--

All is ready . सब कुछ तैयार है । 

Note : ( i ) लेकिन All का प्रयोग ' व्यक्तियों या वस्तुओं की संख्या ' का बोध कराने के लिए हो , तो इसे Plural माना जाता है , तथा इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । जैसे— All are well . सब लोग अच्छे हैं । 

All is well .  ×

( ii ) All / All of / Not all of + Singular Uncountable Noun Sentence के Subject के रूप में हो , तो इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है । जैसे— 

All the money has been spent . 

All the money have been spent .   ×

( iii )  लेकिन All / All of / Not all of + Plural Countable Noun प्रयोग Sentence के Subject के रूप में हो तो , इसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है । जैसे -- 

All of the students were late . 

All of the students was late .  ×


ads