Type Here to Get Search Results !

विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेचू ऑफ यूनिटी

विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का लोकार्पण (लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा)


भारत के पहले उप प्रधानमंत्री व पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक विशाल आदम कद प्रतिमा गुजरात में नर्मदा जिले में केवडिया  गाँव में सरदार सरोवर बांध से 3.2 किलोमीटर दूर साधु बेट, जो की  नर्मदा नदी पर एक टापू है, में स्थापित की गई है 182 मीटर लंबे यह मूर्ति विश्व के सबसे ऊंची मूर्ति है तथा इसे स्टैचू ऑफ यूनिटी नाम दिया गया है आधार के साथ इसके कुल ऊंचाई 240 मीटर है जिसमे 58 मीटर का आधार व 182 मीटर की मूर्ति है
प्रतिमा के भीतर 135 मीटर की ऊंचाई पर गैलरी बनाई गई है जिससे पर्यटक बाँध व निकटवर्ती पर्वत श्रृंखला का दीदार कर सकेंगे इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को सरदार पटेल के जन्मदिन पर किया इसका शिलान्यास 5 वर्ष पूर्व 31 अक्टूबर 2013 को उनके जन्मदिवस पर ही श्री नरेंद्र मोदी ने उस समय किया था जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे इसके निर्माण हेतु सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता का गठन गुजरात सरकार ने किया था 5 वर्ष से भी कम समय में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार की गई है शुरू में इस परियोजना की लागत ₹3100 करोड़ अनुमानित की गए थे बाद में अगस्त 2014 में लार्सन एंड टर्बो ने इसके लिए 2989 करोड़ की बोली लगाकर इसकी स्थापना का दायित्व हासिल किया था https://www.amazon.in/gp/product/B07DJCVWDT/ref=as_li_tl?ie=UTF8&camp=3638&creative=24630&creativeASIN=B07DJCVWDT&linkCode=as2&tag=prem09cf-21&linkId=b0c7965e06505e2005fb100d5535b18a

न्यूज़ अच्छा लगा हो तो प्लीज हमें फॉलो करें और ऐसे ही न्यूज़ आपको अपडेट होते रहेगी तो आप हमें जरूर फॉलो करें

ads