Type Here to Get Search Results !

निर्वाचन आयोग से संबंधित सारे प्रश्न एक साथ

निर्वाचन आयोग से संबंधित सारे प्रश्न एक साथ

👉🏿भारत की निर्वाचन पद्धति किस देश के निर्वाचन पद्धति के अनुरूप है - ब्रिटेन

👉🏿भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग का वर्णन है - अनुच्छेद 324

👉🏿निर्वाचन आयोग, सर्वोच्च न्यायालय, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में कौन सा एक लक्षण समान है - वे संवैधानिक संस्था है

👉🏿 भारत में मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति

👉🏿भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है - चुनाव आयोग

👉🏿मध्यावधि चुनाव कब कराया जाता है  - समय के पूर्ण होने से पहले ही जब लोकसभा भंग हो जाए

👉🏿भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष किए गए थे - 1951-52

👉🏿भारत में सार्वजनिक मताधिकार के आधार पर प्रथम चुनाव हुआ - 1952में

👉🏿भारत में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया - 1988 ईस्वी में

👉🏿भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे - सुकुमार सेन

👉🏿निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्त तथा कार्यकाल निश्चित करता है - संविधान

👉🏿लोकसभा अथवा विधानसभा के चुनाव प्रत्याशी को जमानत राशि को जप्त कर ली जाती है -  जब वह कुल मतदान के 1/6 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता

👉🏿भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपना पद धारण करता है - 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, इनमें से जो भी पहले हो,उस तक

👉🏿 EVM का प्रयोग भारतीय चुनावों कब से प्रारंभ हुआ - 1998

ads