वैज्ञानिक उपकरण ( Scientific Instruments )
1. अक्यूमुलेटर ( Accumulater ) - इस उपकरण के द्वारा विद्युत ऊर्जा का संग्रह किया जाता है . इस विधुत को आवश्यकता पड़ने पर काम में लिया जा सकता है ।
2 . एयरोमीटर ( Aerometer ) - इस उपकरण का प्रयोग वायु एवं गैस का भार तथा
घनत्व ज्ञात करने में होता है ।
4 . अमीटर ( Ammeter ) - इसका उपयोग विधुत धारा को मापने के लिए किया जाता ।
Ammeter |
5 . अनिमोमीटर ( Anemometer ) - यह उपकरण हवा की शक्ति तथा गति को मापता है ।
6 . ओडियोमीटर ( Audiometer ) - यह उपकरण ध्वनि की तीव्रता मापने के काम में आता है ।
7 . ओडियोफोन ( Audiophone ) - इसका उपयोग लोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगाने के लिए करते हैं ।
8 . बेलिस्टिक गैल्वानोमीटर ( Ballistic Galvanometer ) - इसका उपयोग लघु धारा ( माइक्रो एम्पियर ) को नापने में करते हैं ।
9 . बैरोग्राफ ( Barograph ) - इसके द्वारा वायुमण्डल के दाब में होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है ।
10 . बैरोमीटर ( Barometer ) - यह उपकरण वायु दाब मापने के काम में आता है ।
11 . बाइनोक्यूलर ( Binocular ) - यह उपकरण दूर की वस्तुएँ देखने के काम में आता है ।
12 . कैलीपर्स ( Calipers ) - इसके द्वारा बेलनाकार वस्तुओं के अन्दर तथा बाहर के व्यास मापे जाते हैं तथा इससे वस्तु की मोटाई भी मापी जाती है ।
13 . कैलोमीटर ( Calorimeter ) - ग्रह उपकरण ताँबे का बना होता है और ऊष्मा की मात्रा ज्ञात करने के काम में आता है ।
14 . कारबुरेटर ( Carburetter ) - इस उपकरण का उपयोग अन्तःदहन पेट्रोल इंजनों में होता है । इस यंत्र से पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण बनाया जाता है ।
15 . कार्डियोग्राम ( Cardiogram ) - इसके द्वारा हृदय - गति की जाँच की जाती है । इसको इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम भी कहते हैं ।
16 . क्रोनोमीटर ( Chronometer ) - यह उपकरण जलयानों पर लगा होता है । इससे सही समय का पता लगता है ।
Cinematograph |
17 . सिनेमाटोग्राफ ( Cinematograph ) - इस उपकरण को छोटी - छोटी फिल्म को बड़ा करके पर्दे पर लगातार क्रम में प्रक्षेपण ( projection ) के लिए प्रयोग किया जाता है ।
18 . कम्पास - बॉक्स ( Compass Box ) - इस उपकरण के द्वारा किसी स्थान पर उत्तर - दक्षिण दिशा का ज्ञान होता है ।
19 . कम्प्यूटर ( Computer ) - यह एक प्रकार की गणितीय यांत्रिक व्यवस्था है । इसका उपयोग गणितीय समस्याओं एवं गणनाओं को हल करने में होता है ।
20 . साइक्लोटॉन ( Cvalotron ) - इस उपकरण की सहायता से आवेशित कणों जैसे नाभिक कण प्रोटॉन , इलैक्ट्रॉन आदि को त्वरित किया जाता है ।
21 . डेन्सिटीमीटर ( Densitymeter ) - इस उपकरण का प्रयोग घनत्व ज्ञात करने में किया जाता है ।
22 . डिक्टाफोन ( Dictaphone ) - इसका उपयोग अपनी बात तथा आदेश दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए रिकार्ड किया जाता है । यह प्रायः ऑफिसों में प्रयोग किया जाता है ।
23 . नमनमापी - यह उपकरण किसी स्थान पर नमन कोण मापने के लिए प्रयोग किया जाता
24 . डाइनेमोमीटर ( Dynamometer ) - इस यंत्र का प्रयोग इंजन द्वारा उत्पन्न की गई शक्ति को मापने में होता है ।
25 . ऐपीडास्कोप ( Epidiascope ) - इसका प्रयोग चित्रों को पर्दे पर प्रेक्षपण ( projection ) के लिए किया जाता है ।
26 . फैदोभीटर ( Fathometer ) - यह यंत्र समुद्र की गहराई नापने के काम आता है ।
Galvanometer |
27 . गैल्वेनोमीटर ( Galvanometer ) - इस यंत्र का उपयोग छोटे विद्युत परिपथों में विद्युत धारा की दिशा एवं मात्रा ज्ञात करने में किया जाता है ।
28 . गाइगर मूल काउण्टर ( Geiger - MullerCounter ) - इस उपकरण की सहायता से रेडियो ऐक्टिव स्रोत के विकिरण की गणना की जाती है ।
29 . ग्रेवीमीटर ( Gravimeter ) - इस यंत्र के द्वारा पानी की सतह पर तेल की उपस्थिति ज्ञात की जाती है ।
30 . गाइरोस्कोप ( Gyroscope ) - इस यंत्र से घूमती हुई वस्तुओं की गति ज्ञात करते हैं ।
31 . हाइड्रोमीटर ( Hydrometer ) - इस उपकरण के द्वारा द्रवों का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करते है ।
32 . हाइड्रोफोन ( Hydrophone ) - यह पानी के अन्दर ध्वनि तरंगों की गणना करने में काम आने वाला उपकरण है ।
33 . हाइग्रोमीटर ( Hygrometer ) - इसकी सहायता से वायुमण्डल से व्याप्त आर्द्रता नापी जाती है ।
34 . स्क्रूगेज - इसका प्रयोग बारीक तारों के व्यास नापने के काम आता है ।
35 . किलोस्कोप - टेलीविजन द्वारा प्राप्त चित्रों को इस उपकरण के ऊपर देखा जाता है ।
36 . कैलिडोस्कोप – इसके द्वारा रेखा - गणितीय आकृति भिन्न - भिन्न प्रकार की दिखाई देती है ।
37 . लाइटिंग कन्डक्टर ( Lighting Conductor ) - यह उपकरण ऊँची इमारतों के ऊपर उनके ऊँचे भागों पर लगा दिया जाता है , जिससे बिजली का कोई प्रभाव नहीं पड़ता और इमारतें सुरक्षित रहती है ।
38 . मैगाफोन — वह उपकरण है , जिसके द्वारा ध्वनि को दूर स्थान पर ले जाया जाता है ।
39 . मेनोमीटर - गैस का दाब ज्ञात करने में इसकी मदद ली जाती है ।
40 . माइक्रोमीटर - यह एक प्रकार का पैमाना है जिसकी सहायता से मिलीमीटर के हजारो भाग को ज्ञात कर सकते हैं ।
41 . माइक्रोस्कोप - छोटी वस्तुओं को आवर्धित करके बड़ा कर देता है । अतः जिन वस्तुओं को आँखों से नहीं देखा जा सकता , उन्हें इस उपकरण से देख सकते हैं ।
42 . माइक्रोटोम - किसी वस्तु को बहुत छोटे - छोटे टुकड़ों में काटने में काम आता है , जिनका कि सूक्ष्म अध्ययन करना होता है ।
43 . ओडोमीटर – पहिये वाली गाड़ी द्वारा चली दूरी नापने के काम आता है ।
44 . ओसिलोग्राफ - विधुतीय तथा यांत्रिक कम्पनों को ग्राफ पर चित्रित करने वाला उपकरण है ।
45 . पेरिस्कोप - पनडुब्बियों में उपयोग होने वाला ऐसा उपकरण जिसकी सहायता से पानी में डूबे हुए ही को पानी के ऊपर को दृश्य देखाई पड़ सकता है ।
46 . पोटेनशियोमीटर - यह विद्युत् - वाहक बलों की तुलना करने में , लघु प्रतिरोधों के मापन में तथा वोल्टमीटर व अमीटर के केलीब्रिशन में काम आता है ।
47 . पायरोमीटर - दूर स्थित वस्तुओं के ताप को ज्ञात करने हेतु इस यंत्र का प्रयोग जाता है ।
48 . फोनोग्राफ - ध्वनि लेखन के काम आने वाले उपकरण को कहते हैं ।
49 . फोटामीटर - यह दो स्रोतों की प्रदीपन तीव्रता की तुलना करने में काम आता है ।
50 . फोटो टेलीग्राप – यह फोटोग्राफ एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचने वाला उपकरण है ।
51 . साइटोट्रोन - यह कृत्रिम मौसम उत्पन्न करने के काम आने वाला उपकरण है ।
52 . रडार - यह यंत्र अन्तरिक्ष में आने - जाने वाले वायुयानों के संसूचन और उनकी स्थिति ज्ञात करने के काम आता है ।
53 . रेनगेज - यह वर्षा मापने के काम में आने वाला उपकरण है ।
54 . रेडियोमीटर - इस यंत्र का उपयोग विकिरण की माप करने के लिए किया जाता है ।
55 . रेडियो टेलिस्कोप - यह एक ऐसा उपकरण है, जिसकी सहायता से दूर स्थान की घटनाओं को बेतार प्रणाली से दूसरे स्थान पर देखा जा सकता है ।
56 . रिफरेक्ट्रोमीटर ( Rifractrometer ) - यह पारदर्शक माध्यमों का अपवर्तनांक ज्ञात करने वाला उपकरण होता है ।
57 . सिसमोग्राफ - यह भूकम्प का पता लगाने वाला उपकरण है ।
58 . सेफ्टी लेम्प - यह प्रकाश के लिए खानों में उपयोग होने वाला उपकरण है । इसकी सहायता से खानों में होने वाले विस्फोट को बचाया जा सकता है ।
59 . सेक्सटेण्ट — यह किसी ऊँचाई ( मीनार आदि ) को नापने में काम आने वाला उपकरण है ।
60 . स्ट्रोवोस्कोप - चाल को इस उपकरण की सहायता से आवर्तित गति से घूमने वाली वस्तुओं की ज्ञात करते हैं ।
61 . स्पीडो मीटर — यह गति को प्रदर्शित करने वाला उपकरण है, जो कि कार , ट्रक आदि वाहनों में लगा रहता है ।
62 . सबमेरीन - यह पानी के अन्दर चलने वाला छोटा जलयान है , जिसकी सहायता से समुद्र की सतह पर होने वाली हलचल का भी ज्ञान होता रहता है ।
63 . स्फेरोमीटर - यह गोलीय तल की वक्रता की त्रिज्या ज्ञात करने के काम आता है ।
64 . बिस्को मीटर - यह द्रवों की श्यानता ज्ञात करने के काम आने वाला उपकरण हैं ।
65 . टेली फोटोग्राफी - इस उपकरण की सहायता से गतिशील वस्तु का चित्र दूसरे स्थान पर प्रदर्शित किया जा सकता है ।
66 . टेलीप्रिन्टर — यह समाचार प्राप्त करने का उपकरण है । इसकी सहायता से स्वतः ही समाचार टाइप होते रहते हैं ।
67 . टेलेक्स - इसके अन्तर्गत दो स्थानों के मध्य समाचारों का सीधा आदान - प्रदान होता है ।
68 . टेलिस्कोप – इस उपकरण की सहायता से दूरी की वस्तुओं को स्पष्ट देखा जा सकता है ।
69 . टेलस्टार - यह अन्तरिक्ष में स्थित ऐसा उपकरण है , जिसकी सहायता से महाद्वीपों के आर - पार टेलीविजन तथा बेतार प्रसारण भेजे जाते हैं , इस उपकरण को अमेरिका ने अन्तरिक्ष में स्थापित किया है ।
70 . थर्मोस्टेट - इसके प्रयोग से किसी वस्तु का ताप एक निश्चित बिन्दु तक बनाये रखा जाता है ।
71 . थियोडोलाइट - यह अनुप्रस्थ तथा लम्बवत् कोणों की माप ज्ञात करने के काम आनेवाला उपकरण है ।
72 . एक्टिओमीटर ( Actiometer ) - सूर्य किरणों की तीव्रता का निर्धारण करने वाला उपकरण है ।
73 . होबरक्राफ्ट ( Hovercraft ) - एक वाहन जो वायु की मोटी गद्दी ( cushion ) पर चलता है यह साधारण भूमि , दलदली , बर्फीले मैदानों , रेगिस्तानों पर तीव्र गति से भाग सकता है । इस वाहन का भूमि से सम्पर्क नहीं रहता ।
74 . टैकोमीटर ( Tachometer ) - यह वायुयानों तथा मोटर नाव की गति को नापने वाला उपकरण है ।
Social Plugin