विश्व इतिहास
1 . पुनर्जागरण
👉🏿 पुनर्जागरण का प्रारंभ इटली के फ्लोरेंस नगर से माना जाता है ।
👉🏿इटली के महान कवि दाँते ( 1260 - 1321 ई० ) को पुनर्जागरण का अग्रदूत माना जाता है । इनका जन्म फ्लोरेन्स नगर में हुआ था ।
👉🏿दाँते ने प्राचीन लैटिन भाषा को छोड़कर तत्कालीन इटली की बोलचाल की भाषा " टस्कन " में ' डिवाइन कॉमेडी ' नामक काव्य लिखा । इसमें दाँते ने स्वर्ग और नरक की एक काल्पनिक यात्रा का वर्णन किया है ।
👉🏿 दाँते के बाद पुनर्जागरण की भावना का प्रश्रय देनेवाला दूसरा व्यक्ति पेट्रॉक ( 1304 - 1367 ई० ) था ।
👉🏿पेट्रॉक को मानववाद का संस्थापक माना जाता है ।
👉🏿पेट्रॉक, इटली का निवासी था ।
👉🏿इटालियन गद्य का जनक कहानीकार बोकेशियो ( सन् 1313 - 1375 ) को माना जाता है ।
👉🏿कहानीकार बोकेशियो की डेकामेरॉन ( Decameron ) प्रसिद्ध पुस्तक है ।
👉🏿आधुनिक विश्व का प्रथम राजनीतिक चिन्तक फ्लोरेंस निवासी मैकियावेली ( सन् 1469 - 1567 ) को माना जाता है ।
👉🏿मैकियावेली की प्रसिद्ध पुस्तक है - द प्रिन्स , जो राज्य का एक नवीन चित्र प्रस्तुत करती है ।
👉🏿आधुनिक राजनीतिक दर्शन का जनक मैकियावेली को कहा जाता है ।
👉🏿पुनर्जागरण की भावना की पूर्ण अभिव्यक्ति इटली के तीन कलाकारों की कृतियों में मिलती है । ये कलाकार थे - लियोनार्डो द विंची , माइकेल एंजलो और राफेल ।
👉🏿लियोनार्दो द विंची एक बहुमुखी प्रतिभासम्पन्न व्यक्ति था । वह चित्रकार , मूर्तिकार , इंजीनियर , वैज्ञानिक , दार्शनिक , कवि और गायक था ।
👉🏿लियोनार्दो द विंची ' द लास्ट सपर ' और ' मोनालिसा ' नामक अमर चित्रों के रचायिता होने के कारण प्रसिद्ध है ।
👉🏿 माइकल एंजलो भी एक अदभुत मूर्तिकार एवं चित्रकार था ।
👉🏿 ' द लास्ट जजमेट ' एवं ' द फाल ऑफ मैन ' माइकल एंजलो की कृतियाँ है ।
👉🏿 सिस्तान के गिरजाघर की छत में माइकल एंजलो के द्वारा ही चित्र बनाए गए हैं
👉🏿 राफेल भी इटली का एक चित्रकार था , इसकी सर्वश्रेष्ठ कृति जीसस क्राइस्ट की माता मेडोना का चित्र है ।
👉🏿पुनर्जागरण काल में चित्रकला का जनक जियाटो को माना जाता है ।
👉🏿पुनर्जागरण काल का सर्वश्रेष्ठ निबंधकार इंगलैंड का फ्रांसीस बेकन था ।
👉🏿 हॉलैंड के इरासमस ने अपनी पुस्तक ' द प्रेज आप फौली ' में व्यंग्यात्मक ढंग से पादरियों के अनैतिक जीवन एवं ईसाई धर्म की कुरीतियों पर प्रहार किया है ।
👉🏿इंगलैंड के लेखक टामस मूर ने अपनी पुस्तक ' यूटोपिया ' में आदर्श समाज का चित्र प्रस्तुत किया है ।
👉🏿 मार्टिन लूथर ने जर्मन भाषा में बाइबिल का अनुवाद प्रस्तुत किया है ।
👉🏿 ' रोमियो एण्ड जुलियट ' शेक्सपीयर ( इंगलैंड ) की अमर कृति है ।
👉🏿इंगलैंड के रोजर बेकन को आधुनिक प्रयोगात्मक विज्ञान का जन्मदाता माना जाता है
👉🏿 पृथ्वी सौरमंडल का केन्द्र है - इस सिद्धान्त का खंडन सर्वप्रथम पोलैंड निवासी कोपरनिकस ने किया ।
👉🏿गैलीलिओ ( 1560 - 1642 ) ने भी कोपरनिकस के सिद्धान्त का समर्थन किया ।
👉🏿 जर्मनी के प्रसिद्ध वैज्ञानिक केपला या केपलर ( 1571 - 1630 ई० ) ने गणित की सहायता से यह बतलाया कि ग्रह सूर्य के चारों ओर किस प्रकार घूमते हैं ।
👉🏿न्यूटन ( 1642 - 1726 ई० ) ने गुरुत्वाकर्षण के नियम का पता लगाया ।
👉🏿 धर्म - सुधार आन्दोलन की शुरुआत 16वीं सदी में हुई ।
👉🏿धर्म - सुधार आन्दोलन का प्रवर्तक मार्टिन लूथर था , जो जर्मनी का रहनेवाला था । इसने बाइबिल का अनुवाद जर्मन भाषा में किया ।
👉🏿 धर्म - सुधार आन्दोलन की शुरुआत इंगलैंड में हुई ।
👉🏿जॉन विकलिफ को धर्म - सुधार आन्दोलन का प्रातःकालीन तारा कहा जाता है । इसके अनुयायी लोलार्डस कहलाते थे ।
👉🏿अमरीका की खोज क्रिस्टोफर कोलम्बस ने की थी ।
👉🏿 अमेरिगो बेस्पुसी ( इटली ) के नाम पर अमेरिका का नाम अमेरिका पड़ा ।
👉🏿 प्रशान्त महासागर का नामकरण स्पेन निवासी मैगलन ने किया ।
👉🏿समुद्री मार्ग से सम्पूर्ण विश्व का चक्कर लगानेवाला प्रथम व्यक्ति मैगलन था ।
2 . अमेरिका का स्वतंत्रता - संग्राम
👉🏿 अमेरिका में ब्रिटिश औपनिवेशिक साम्राज्य की नींव जेम्स प्रथम के शासनकाल में डाली गयी ।
👉🏿 रेड इंडियन अमेरिका के मूल निवासी थे ।
👉🏿 अमेरिका का स्वतंत्रता - युद्ध 1783 ई० में पेरिस की संधि के तहत समाप्त हुआ ।
👉🏿 अमेरिका को पूर्ण स्वत्रंतता 4 जुलाई , 1776 ई० को मिली ।
👉🏿 अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम का नायक जॉर्ज वाशिंगटन था , जो बाद में अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति बना ।
👉🏿" अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक कारण ' बोस्टन की चाय पार्टी ' थी , जो 16 दिसम्बर , 1773 को हुई थी । इसी घटना से अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम प्रारंभ हुआ । इस घटना का नायक सैम्युल एडम्स था ।
👉🏿प्रजातंत्र की स्थापना सर्वप्रथम अमेरिका में हुई । इसे ही आधुनिक गणतंत्र की जननी कहा जाता है ।
👉🏿धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना सर्वप्रथम अमेरिका में हुई ।
👉🏿अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अमेरिका वासियों का नारा था - ' प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं ।
👉🏿संसार में सर्वप्रथम लिखित संविधान संयुक्त राज्य अमेरिका में 1789 में लागू हुआ ।
👉🏿 1781 ई० में उपनिवेशी सेना के सम्मुख आत्मसमर्पण करनेवाला ब्रिटेन का सेनापति लॉर्ड कार्नवालिस था ।
👉🏿अमेरिका विश्व का पहला देश था , जिसने मनुष्यों की समानता तथा उसके मौलिक अधिकारों की घोषणा की ।
👉🏿अमेरिका में दासों के आयात को 1808 ई० में अवैध घोषित किया गया ।
👉🏿अब्राहम लिंकन अमेरिका के राष्ट्रपति 1860 ई० में हुए ।
👉🏿 अमेरिका में गृह - युद्ध की शुरुआत 12 अप्रैल , 1861 ई० में दक्षिण एवं उत्तरी राज्यों के बीच हुई । दक्षिणी राज्य दासता के समर्थक एवं उत्तरी राज्य उसके विरोधी थे ।
👉🏿अमेरिकी गृह - युद्ध की शुरुआत दक्षिणी कैरोलिना राज्य से हुई । इसी युद्ध के फलस्वरूप ही दासप्रथा का अंत हुआ ।
👉🏿1 जनवरी , 1863 ई० को अब्राहम लिंकन ने दास - प्रथा का उन्मूलन किया ।
👉🏿 ' प्रजातंत्र जनता का , ' जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन है ' - प्रजातंत्र की यह परिभाषा अब्राहम लिंकन ने ही दी है ।
👉🏿अब्राहम लिंकन की हत्या जॉन विल्कीज बूथ नामक व्यक्ति ने 4 मार्च , 1865 ई० को कर दी ।
👉🏿अमेरिकी गृह - युद्ध की समाप्ति 26 मई , 1865 ई० को हुई ।
👉🏿अमेरिका फिलोसोफिल सोसाइटी की स्थापना बेंजामिन फ्रैंकलिन ने की थी ।
3 . फ्रांस की राज्यक्रांति
👉🏿 फ्रांस की राज्यक्रांति 1789 ई० में लूई सोलहवाँ के शासनकाल में हुई । इस समय फ्रांस में सामन्ती व्यवस्था थी ।
👉🏿14 जुलाई , 1789 ई० को क्रांतिकारियों ने बास्तील के कारागृह के फाटक को तोड़कर बंदियों को मुक्त कर दिया । तब से 14 जुलाई का दिन फ्रांस में ' राष्ट्रीय दिवस ' के रूप में मनाया जाता है ।
👉🏿 समानता , स्वतंत्रता और बन्धुत्व का नारा फ्रांस की राज्यक्रांति की देन है ।
👉🏿 " मैं ही राज्य हूँ और मेरे शब्द ही कानून हैं । " यह कथन है — लूई चौदहवाँ का ।
👉🏿 वर्साय के शीशमहल का निर्माण लूई चौदहवाँ ने करवाया था ।
👉🏿 वर्साय को फ्रांस की राजधानी लूई चौदहवाँ ने बनाया था ।
👉🏿लूई सोलहवाँ 1774 ई० में फ्रांस की गद्दी पर बैठा ।
👉🏿 लूई सोलहवाँ की पत्नी मेरी एंत्वानेत आस्ट्रिया की राजकुमारी थी ।
👉🏿 राष्ट्र की समाधि वर्साय की भड़कीला राजदरबार था ।
👉🏿 लूई सोलहवाँ को देशद्रोह के अपराध में फाँसी दी गई ।
👉🏿 टैले एक प्रकार का भूमि - कर था ।
👉🏿फ्रंसीसी क्रांति में वाल्टेयर , मॉटेस्क्यू एवं रूसो ने सर्वाधिक योगदान किया ।
👉🏿वाल्टेयर, चर्च का विरोधी था ।
👉🏿 रूसो फ्रांस में प्रजातंत्रात्मक शासन - पद्धति का समर्थक था ।
👉🏿" सौ चूहों की अपेक्षा एक सिंह का शासन उत्तम है ' ' यह उक्ति वाल्टेयर की है ।
👉🏿 ' सोशल कांट्रेक्ट ' रूसो की रचना है ।
👉🏿' लेटर्स ऑन इंगलिश ' वाल्टेयर की रचना है ।
👉🏿कानून की आत्मा ' की रचना मॉटेम्क्यू ने की थी ।
👉🏿 स्टेट्स जनरल के अधिवेशन की शुरुआत 5 मई , 1789 ई० में हुई थी ।
👉🏿 माप - तौल की दशमलव प्रणाली फ्रांस की देन है ।
👉🏿सांस्कृतिक राष्ट्रीयता का जनक हर्डर को कहा जाता है ।
👉🏿नेपोलियन का जन्म 15 अगस्त , 1769 ई० को कोर्सिका द्वीप की राजधानी अजासियो में हुआ था ।
👉🏿 नेपोलियन के पिता का नाम कार्लो बोनापार्ट था ।
👉🏿नेपोलियन ने ब्रिटेन के सैनिक अकादमी में शिक्षा प्राप्त की ।
👉🏿 1796 में नेपोलियन ने इटली में आस्ट्रिया के प्रमुख को समाप्त किया ।
👉🏿 फ्रांस में डायरेक्टरी के शासन का अन्त 1799 ई० में हुआ ।
👉🏿नेपोलियन 1799 ई० में प्रथम कॉन्सल बना और 1802 ई० में जीवनभर के लिए कॉन्सल बना ।
👉🏿1804 ई० में नेपोलियन फ्रांस का सम्राट् बना ।
👉🏿नेपोलियन लिट्ल कारपोरल के नाम से जाना जाता है ।
👉🏿आधुनिक फ्रांस का निर्माता नेपोलियन को माना जाता है ।
👉🏿 नेपोलियन ने ही सर्वप्रथम इंगलैंड को ' बनियों का देश ' कहा था ।
👉🏿नेपोलियन ने पत्नी जोजेफाइन को तलाक देकर आस्ट्रिया की राजकुमारी मोरिया लुइसा से शादी की ।
👉🏿 ट्राल्फगर का युद्ध 21 अक्टूबर , 1805 ई० में इंगलैंड एवं नेपोलियन के बीच हुआ ।
👉🏿नेपोलियन ने बैंक ऑफ फ्रांस की स्थापना 1800 ई० में की ।
👉🏿नेपोलियन ने कानूनों का संग्रह तैयार करवाया , जिसे नेपोलियन का कोड कहा जाता है ।
👉🏿नेपोलियन को नील नदी के युद्ध में अंग्रेजी जहाजी बेड़े के नायक नेल्सन के हाथों बुरी तरह पराजित होना पड़ा ।
👉🏿यूरोप के राष्ट्रों ने मिलकर 1813 ई० में नेपोलियन को लिपजिग नामक स्थान पर हरा दिया और उसे बन्दी बनाकर एल्बा के टापू पर भेज दिया गया , परन्तु वह एल्बा से भाग निकला और पुनः फ्रांस का सम्राट् बना ।
👉🏿अन्ततः मित्रराष्ट्रों की सेना ने नेपोलियन को 18 जून , 1815 ई० को वाटरलू के युद्ध में पराजित कर बन्दी बना लिया और उसे सेंट हेलना द्वीप पर भेज दिया । वहाँ 1821 ई० में उसकी मृत्यु हो गयी ।
👉🏿नेपोलियन के पतन का कारण था , उसका रूस पर आक्रमण करना ।
👉🏿इंगलैंड के वाणिज्य एवं व्यापार का बहिष्कार करने के लिए नेपोलियन ने महाद्वीपीय व्यवस्था का सूत्रपात किया था ।
👉🏿 विएना काँग्रेस समझौता के तहत यूरोप के राष्ट्रों ने 1815 ई० में फ्रांस के प्रमुख को समाप्त किया ।
4 . इटली का एकीकरण
👉🏿19वीं सदी के पूर्वार्द्ध में इटली में 13 राज्य थे ।
👉🏿 इटली के एकीकरण का जनक जोसेफ मेजिनी को माना जाता है ।
👉🏿 मेजिनी का जन्म जेनेवा में हुआ था ।
👉🏿इटली के एकीकरण में सबसे बड़ा बाधक आस्ट्रिया था ।
👉🏿 इटली के एकीकरण में सार्जीनिया पीडमौट राज्य ने अगुआई की थी ।
👉🏿 इटली की समस्या को काउण्ट कावूर ने अन्तरराष्ट्रीय समस्या बना दिया ।
👉🏿 इटली के एकीकरण की तलवार गैरीबाल्डी को कहा जाता है ।
👉🏿 इटली के एकीकरण का श्रेय मेजिनी , काऊण्ट कावूर और गैरीबाल्डी को दिया जाता है ।
👉🏿 यंग इटली की स्थापना 1831 ईस्वी में जोसेफ मेजिनी ने की
👉🏿गैरीबाल्डी, लाल कुर्ती नाम से सेना का संगठन किया था
👉🏿' कार्बोनरी सोसायटी ' का संस्थापक गिवर्टी था ।
👉🏿विक्टर एमैनुएल सार्डिनिया का शासक था ।
👉🏿इटली के एकीकरण की शुरुआत लोम्बार्डी और सार्डिनिया राज्यों के मेल से हुई।
👉🏿इटली राष्ट्र का जन्म 2 अप्रैल , 1860 ई० को माना जाता है ।
👉🏿1871 ई० में रोम को संयुक्त इटली का राजधानी घोषित किया गया ।
👉🏿" यदि समाज में क्रांति लानी हो तो क्रांति का नेतृत्व नवयुवकों के हाथ में दे दो " यह कथन जोसेफ मेजिनी का है ।
👉🏿इटली का एकीकरण 1871 ई० में काऊँण्ट कावूर ने किया ।
👉🏿इटली की एकता का जन्मदाता नेपोलियन था ।
5 . जर्मनी का एकीकरण
👉🏿 जर्मनी का एकीकरण, बिस्मार्क ने किया । बिस्मार्क, प्रशा के शासक विलियम प्रथम का प्रधानमंत्री था ।
👉🏿 जर्मनी का सबसे शक्तिशाली राज्य प्रशा था ।
👉🏿 बिस्मार्क जर्मनी का एकीकरण प्रशा के नेतृत्व में चाहता था ।
👉🏿 विलियम को जर्मन संघ के सम्राट् का ताज 8 फरवरी , 1871 ई० में पहनाया गया ।
👉🏿 बिस्मार्क को सबसे अधिक भय फ्रांस से था ।
👉🏿जर्मनी में राष्ट्रीयता का संदेशवाहक नेपोलियन बोनापार्ट को माना जाता है ।
👉🏿 जर्मनी के आर्थिक राष्ट्रवाद का पिता फ्रेडरिक लिस्ट को माना जाता है ।
👉🏿जर्मनी राष्ट्रीय सभा को डायट के नाम से जाना जाता था , यह फ्रेंकफर्ट में होती थी ।
👉🏿 1815 ई० से 1850 ई० के बीच जर्मन साम्राज्य पर आस्ट्रिया का आधिपत्य था ।
👉🏿आस्ट्रिया का चान्सलर मेटरनिख था ।
👉🏿 एकीकृत जर्मन राष्ट्र के निर्माण में राके , बोमर , लसर इत्यादि दार्शनिकों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की ।
👉🏿 फ्रैंकफर्ट संविधान सभा का गठन मई , 1848 ई० में किया गया ।
👉🏿विलियम प्रथम के शासनकाल में प्रशा का रक्षामंत्री वानरून एवं प्रशा का सेनापति वान माल्टेक था ।
👉🏿23 सितम्बर , 1862 ई० को बिस्मार्क प्रशा का चांसलर बना ।
👉🏿बिस्मार्क का जन्म 1 अप्रैल , 1815 ई० को ब्रेडनबर्ग में हुआ था ।
👉🏿विलियम प्रथम ने बिस्मार्क को बाजीगर कहा था ।
👉🏿सेरेजोवा का युद्ध में 1866 ई० में आस्ट्रिया ने प्रशा के आगे आत्मसमर्पण कर दिया ।
👉🏿23 अगस्त , 1866 ई० के प्राग संधि के तहत आस्ट्रिया जर्मन संघ में शामिल हुआ ।
👉🏿फ्रांस एवं प्रशा के बीच सेडान का युद्ध 15 जुलाई , 1870 ई० को हुआ ।
👉🏿नेपोलियन तृतीय ने प्रशा के आगे 1 सितम्बर , 1870 को आत्मसमर्पण किया ।
👉🏿 बिस्मार्क ने जर्मनी के सम्राट् विलियम प्रथम का राज्याभिषेक वर्साय के राजमहल में किया ।
👉🏿फ्रैंकफर्ट की संपि 10 मई , 1871 ई० को फ्रांस और प्रशा के बीच हुई ।
👉🏿सूडान के युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण संभव हो सका ।
6 . रूसी क्रांति
👉🏿समाजवाद शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम राबर्ट ओवेन ने किया था । वह वेल्स का रहनेवाला था ।
👉🏿आदर्शवादी समाजवाद का प्रवक्ता राबर्ट ओवेन को माना जाता है ।
👉🏿वैज्ञानिक समाजवाद का संस्थापक कार्ल मार्क्स था ।
👉🏿कार्ल मार्क्स जर्मनी का निवासी था ।
👉🏿 कार्ल मार्क्स ने दास कैपिटल और कम्यूनिस्ट मैनीफेस्टो नामक पुस्तक लिखी है ।
👉🏿फ्रांसीसी साम्यवाद का जनक सेंट साइमन को माना जाता है ।
👉🏿 फेबियन सोशलिज्म का नेतृत्व जार्ज बर्नाड शॉ ने किया ।
👉🏿लंदन में फेबियन सोसायटी की स्थापना 1884 ई० में हुई ।
👉🏿 ' दुनिया के मजदूरो एक हो ' का नारा कार्ल मार्क्स ने दिया ।
👉🏿 रूस के शासक को ' जार ' कहा जाता था । यह जारशाही व्यवस्था मार्च , 1917 ई० में समाप्त हुई ।
👉🏿 जार मुक्तिदाता के नाम से अलेक्जेंडर द्वितीय को जाना जाता है ।
👉🏿रूस का अंतिम जार शासक जार निकोलस द्वितीय था ।
👉🏿 1917 ई० में हुई रूसी क्रांति का तात्कालिक कारण प्रथम विश्व युद्ध में रूस की पराजय थी ।
👉🏿7 नवम्बर , 1917 ई० की वोल्शेविक क्रांति का नेता लेनिन था ।
👉🏿लेनिन ने चेका का संगठन किया था ।
👉🏿 लाल सेना का संगठन ट्राटस्की ने किया था ।
👉🏿 रूस के जार शासक अलेक्जेंडर द्वितीय की हत्या बम विस्फोट में हुई ।
👉🏿एक जार , एक चर्च और एक रूस का नारा जार निकोलस द्वितीय ने दिया था ।
👉🏿रूस में सबसे अधिक जनसंख्या स्लाव लोगों की थी ।
👉🏿अन्ना कैरेनिना के लेखक लियो टाल्सटाय था ।
👉🏿 शून्यवाद का जनक तुर्गनेव को माना जाता है ।
👉🏿रूसी साम्यवाद का जनक प्लेखानोव को माना जाता है ।
👉🏿 सोशल डेमोक्रेटिक दल की स्थापना 1903 ई० में रूस में हुई ।
👉🏿 यह दल दो गुटों में विभाजित था - वोल्शेविक और मेन्शेविक ।
👉🏿वोल्शेविक का अर्थ ' बहुसंख्यक ' एवं मेन्शेविक का अर्थ ' अल्पसंख्यक ' होता है ।
👉🏿वोल्शेविक दल का नेता लेनिन था ।
👉🏿16 अप्रैल , 1917 ई० में लेनिन ने रूस में क्रांतिकारी योजना प्रकाशित की , जो ' अप्रैल थीसिस ' के नाम से
जानी जाती है ।
👉🏿 1921 ई० में लेनिन ने रूस में नई आर्थिक नीति लागू की ।
👉🏿आधुनिक रूस का निर्माता स्टालिन को माना जाता है ।
👉🏿लेनिन की मृत्यु 1924 ई० में हो गयी ।
👉🏿 ' राइट्स ऑफ मैन ' का लेखक टॉमस पेन है ।
👉🏿' मदर ' की रचना मैक्सिम गोर्की ने की ।
[10/03, 3:46 PM] Prem Kumar: 👉🏿 स्थायी क्रांति के सिद्धांत का प्रवर्तक ट्राटस्की था ।
👉🏿प्रथम विश्व युद्ध के दौरान लेनिन का नारा था ' युद्ध का अन्त करो ।
👉🏿 कार्ल मार्क्स का आजीवन साथी रहा – फ्रेडरिक एंजेल्स ।
7 . औद्योगिक क्रांति
👉🏿औद्योगिक क्रांति की शुरुआत इंगलैंड में हुई , क्योंकि इंगलैंड के पास उपनिवेशो के कारण कच्चे माल और पूँजी की अधिकता थी ।
👉🏿इंगलैंड में औद्योगिक क्रांति की शुरूआत सूती कपड़ा उद्योग से हुई ।
👉🏿सबसे पहले स्कॉटलैंड के मैकेडम नामक व्यक्तियों ने पक्की सड़कें बनाने की विधि निकाली ।
👉🏿1761 ई० में ब्रिडले नामक इंजीनियर ने मैनचेस्टर से वर्सले तक नहर बनायी ।
👉🏿1814 ई० में जॉर्ज स्टीफेंसन ने रेल द्वारा खानों से बन्दरगाहों तक कोयला ले जाने के लिए भाप इंजन का प्रयोग किया ।
👉🏿औद्योगिक क्रांति की दौड़ में जर्मनी इंगलैंड का प्रतिद्वन्द्वी था ।
8 . इंगलैंड में क्रांति -
👉🏿 इंगलैंड में गृह युद्ध चार्ल्स प्रथम के शासनकाल में 1642 ई० में हुआ । इंगलैंड में गौरवपूर्ण क्रांति 1688 ई० में हुई । उस समय इंगलैंड का शासक जेम्स द्वितीय था ।
👉🏿 सौ वर्षीय युद्ध इंगलैंड एवं फ्रांस के बीच हुआ था ।
👉🏿गुलाबों का युद्ध इंगलैंड में हुआ ।
👉🏿इंगलैंड के सामन्तों ने राजा जॉन को सन् 1215 ई० में एक अधिकार - पत्र पर हस्ताक्षर करने को मजबूर किया । इस अधिकार - पत्र को मैग्नाकार्टा कहा जाता है । यह सर्वसाधारण के अधिकारों का घोषणा - पत्र था ।
👉🏿 ट्यूडर वंश के शक्तिशाली राजाओं के शासनकाल में संसद उनके हाथों की कठपुतली बनी रही ।
👉🏿एलिजावेथ प्रथम का संबंध ट्यूडर वंश से था ।
👉🏿इंगलैंड में गृह युद्ध सात वर्षों तक चला ।
👉🏿इंगलैंड के राजा चार्ल्स प्रथम को फांसी की सजा दी गयी ।
👉🏿गृह युद्ध के दौरान राजा के समर्थकों को कैलियर कहा गया था और संसद के समर्थको को राउंडहेड्स कहा गया ।
[10/03, 3:56 PM] Prem Kumar: 9 . प्रथम विश्वयुद्ध
👉🏿 प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत 28 जुलाई , 1914 ई० को हुई । यह चार वर्षों तक चला । इसमें 37 देशों ने भाग लिया ।
👉🏿प्रथम विश्व युद्ध का तात्कालिक कारण आस्ट्रिया के राजकुमार फर्डिनेंड की बोस्निया की राजधानी सेराजेवो में हत्या थी ।
👉🏿 प्रथम विश्वयुद्ध में सम्पूर्ण विश्व दो खेमों में बँट गया - मित्रराष्ट्र एवं धुरी राष्ट्र ।
👉🏿 धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व जर्मनी ने किया । इसमें शामिल अन्य देश थे - आस्ट्रिया , हंगरी और इटली आदि ।
👉🏿 मित्रराष्ट्रों में इंगलैंड , जापान , संयुक्त राज्य अमेरिका , रूस एवं फ्रांस शामिल था ।
👉🏿गुप्त संधियों की प्रणाली का जनक बिस्मार्क था ।
👉🏿आस्ट्रिया , जर्मनी एवं इटली के बीच त्रिगुट का निर्माण 1882 ई० में हुआ ।
👉🏿सर्बिया की गुप्त क्रांतिकारी संस्था थी — काला हाय ।
👉🏿 रूस - जापान युद्ध ( 1904 - 05 ) का अन्त अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडर रूजवेल्ट की मध्यस्थता से हुआ ।
👉🏿मोरक्को संकट 1906 ई० में पैदा हुआ ।
👉🏿 प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी ने रूस पर आक्रमण 1 अगस्त , 1914 ई० में एवं फ्रांस पर आक्रमण 3 अगस्त , 1914 ई० में किया ।
👉🏿8 अगस्त , 1914 को इंगलैंड प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हुआ ।
👉🏿26 अप्रैल , 1915 ई० को इटली मित्रराष्ट्रों की ओर से प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हुआ ।
👉🏿 प्रथम विश्वयुद्ध के समय अमेरिका का राष्ट्रपति वुडरो विल्सन था ।
👉🏿अमेरिका 6 अप्रैल 1917 ई० को प्रथम विश्वयुद्ध में शामिल हुआ ।
👉🏿 जर्मनी के यू - बोट द्वारा इंगलैंड के लूसीतानिया नामक जहाज को डुबाने के बाद अमेरिका प्रथम विश्वयुद्ध में शामिल हुआ , क्योंकि उस जहाज पर मरनेवाले 1153 व्यक्तियों में 128 व्यक्ति अमेरिकी थे ।
👉🏿प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति 11 नवम्बर , 1918 ई० को हुई ।
👉🏿18 जून , 1919 ई० को पेरिस शांति सम्मेलन हुआ , जिसमें 27 देश भाग ले रहे थे । मगर शांति - संधियों की शर्ते केवल तीन देश - ब्रिटेन , फ्रांस और अमेरिका तय कर रहे थे ।
👉🏿पेरिस शांति सम्मेलन में शांति - संधियों की शर्ते निर्धारित करने में जिन राष्ट्राध्यक्षों ने मुख्य भूमिका निभाई वे थे
- अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन , ब्रिटेन के प्रधानमंत्री लायड जार्ज और फ्रांस के प्रधानमंत्री जॉर्ज क्लेमेसो ।
👉🏿 वर्साय की संधि 28 जून 1919 ई० को जर्मनी के साथ हुई ।
👉🏿 युद्ध के हर्जाने के रूप में जर्मनी से 6 अरब 50 करोड़ पौंड की राशि की मांग की गयी ।
👉🏿 अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में प्रथम विश्व युद्ध का सबसे बड़ा योगदान राष्ट्रसंघ की स्थापना थी ।
👉🏿 प्रथम विश्व युद्ध के दौरान होनेवाली वर्साय की संधि में द्वितीय विश्व युद्ध का बीजारोपण हुआ ।
[10/03, 4:30 PM] Prem Kumar: 10 . चीनी क्रांति →
👉🏿 मंचू राजवंश का पतन 1911 ई० में हुआ ।
👉🏿1911 ई० में हुई चीनी क्रांति का नायक सनयात सेन था ।
👉🏿 1905 ई० में सनयात सेन ने तुंग - मेंग दल की स्थापना की , जिसका उद्देश्य चीन मंचू वंश के शासन को समाप्त करना था ।
👉🏿 क्रान्तिकारियों ने 29 दिसम्बर , 1911 ई० में सनयात सेन को अपनी सरकार का अध्यक्ष चना ।
👉🏿कोवीनेड लीग सोसायटी का संस्थापक सनयात सेन था ।
👉🏿 1911 ई० की क्रांति के बाद चीन में गणतंत्र शासन - पद्धति की स्थापना हुई ।
👉🏿 युआन शीह काई के समर्थन में सनयात सेन ने अपना नेतृत्व वापस ले लिया ।
👉🏿 1912 ई० में सनयात सेन ने कुओमिनतांग पार्टी की स्थापना की । इस पार्टी के पुनर्गठन के लिए सेन ने माइकेल बोरोदिन को आमंत्रित किया ।
👉🏿 डॉ० सनयात सेन ने अपनी सेना के संगठन के लिए जनरल गैलेन को चुना ।
👉🏿डॉ० सनयात सेन के तीन सिद्धान्त थे — राष्ट्रवाद , लोकतंत्रवाद और सामाजिक न्याय ।
👉🏿 डॉ० सनयात सेन को चीन का राष्ट्रपिता कहा जाता है ।
👉🏿 डॉ० सनयात सेन की मृत्यु 1925 ई० में हो गयी ।
👉🏿डॉ० सनयात सेन की मृत्यु के बाद च्यांग काई शेक ने 1926 ई० में कुओमिनतांग पार्टी का नेतृत्व सँभाला ।
👉🏿1927 ई० में कुओमिनतांग पार्टी से साम्यवादी लोग अलग हुए । चीन में गृह - युद्ध 1928 ई० में शुरू हुआ ।
👉🏿 1925 ई० को हूनान के विशाल किसान आन्दोलन का नेतृत्व माओत्से तुंग ने किया ।
👉🏿 माओत्से तुंग का जन्म 1893 ई० में हुनान में हुआ था ।
👉🏿च्यांग काई शेक ने केन्द्रीय सरकार की सत्ता नानकिंग में संभाली ।
👉🏿 च्यांग काई शेक ने अपनी सरकार की स्थापना फारमोसा में की ।
👉🏿साम्यवादियों के दमन करने के लिए च्यांग काई शेक ने ब्लशर्ट आतंकवादी दल का गठन किया ।
👉🏿माओत्से तुंग के नेतृत्व में 1 अक्टुबर , 1949 ई० जनवादी गणराज्य की स्थापना चीन में की गई ।
👉🏿चीनी साम्यवादी गणतंत्र का प्रथम अध्यक्ष माओत्से तुंग था ।
👉🏿चीनी जनवादी गणराज्य का प्रथम प्रधानमंत्री चाऊ - एन - लाई था ।
👉🏿चीन के जनवादी गणराज्य की राजधानी हूनान था ।
👉🏿खुले द्वार की नीति चीन में अपनाई गयी थी ।
👉🏿चीन के द्वार खोलने का श्रेय ब्रिटेन को दिया जाता है ।
👉🏿खुले द्वार की नीति का प्रतिपादक जॉन ' हे ' था ।
👉🏿चीन ' एशिया का मरीज ' के नाम से जाना गया ।
👉🏿चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 1921 ई० में हुई ।
11 . तुर्की
👉🏿 तुर्की को ' यूरोप का मरीज ' कहा जाता था ।
👉🏿पान इस्लामिज्म का नारा अब्दुल हमीद द्वितीय ने दिया था ।
👉🏿युवा तुर्क आन्दोलन की शुरुआत अब्दुल हमीद द्वितीय के शासनकाल में 1908 ई० में हुई ।
👉🏿प्रथम विश्व युद्ध के बाद तुर्की के साथ भीषण अपमानजनक संधि सेब्र की संधि 10 अगस्त 1920 ई० को की गयी । मुस्तफा कमालपाशा ने इसे मानने से इंकार कर दिया ।
👉🏿आधुनिक तुर्की का निर्माता मुस्तफा कमाल पाशा को माना जाता है । इसे ' अतातुर्क ' ( तुर्की का पिता ) के उपनाम से भी जाना जाता है ।
👉🏿मुस्तफा कमाल पाशा का जन्म 1891 ई० में सेलेनिका में हुआ था ।
👉🏿तुर्की में एकता और प्रगति समिति का गठन 1889 ई० में हुआ ।
👉🏿 प्रारंभ में कमाल पाशा एकता और प्रगति समिति के प्रभाव में आया ।
👉🏿एक सेनापति के रूप में कमाल पाशा ने गल्लीपोती युद्ध में शानदार सफलता हासिल की । इसके बाद 1919 ई० में कमाल पाशा ने सैनिक पद से इस्तीफा दे दिया । ।
👉🏿 1919 ई० के अखिल तुर्क काँग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता मुस्तफा कमाल पाशा ने की ।
👉🏿 1923 ई० में तुर्की एवं यूनान के बीच में लोजान की संधि हुई ।
👉🏿23 अक्टूबर , 1923 ई० को तुर्की गणतंत्र की घोषणा हुई ।
👉🏿 कमाल पाशा ने तुर्की में 3 मार्च , 1929 ई० को खिलाफत को समाप्त कर दिया ।
👉🏿 20 अप्रैल , 1924 ई० को तुर्की में नए संविधान की घोषणा हुई ।
👉🏿तुर्की के नए गणतंत्र का राष्ट्रपति मुस्तफा कमाल पाशा हुआ ।
👉🏿रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी का संस्थापक मुस्तफा कमाल पाशा था ।
👉🏿 मुस्तफा कमाल पाशा द्वारा किए गए महत्त्वपूर्ण कार्य निम्न हैं 1 . 1932 ई० में तुर्की भाषा परिषद की स्थापना
2 . 1933 ई० में तुर्की में प्रथम पंचवर्षीय योजना का लागू होना
3 . 1924 ई० में तुर्की को धर्मनिरपेक्ष राज्य की घोषणा
4 . इस्ताम्बुल में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना ।
5 . ग्रिगोरियन कैलेडर का प्रचलन ( 26 दिसम्बर , 1925 ई० से लागु ) ।
👉🏿 इस्ताम्बुल का पुराना नाम कुस्तुनतुनिया था ।
👉🏿 25 नवम्बर , 1925 ई० को तुर्की में टोपी और औरतों को बुरका पहनने पर कानूनी प्रतिबंध लगाया गया ।
👉🏿कमाल पाशा की मृत्यु 1938 ई० में हो गयी ।
12 . इटली में फासिस्टों का उदय
👉🏿 फासिज्म का उदय सर्वप्रथम इटली में हुआ । इसका जन्मदाता मुसोलिनी को माना जाता है ।
👉🏿मुसोलिनी का जन्म 1883 ई० में रोमाग्ना में हुआ था ।
👉🏿मुसोलिनी के दल का नाम फासिस्टवाद था । इसकी स्थापना मिलान में की गयी थी ।
👉🏿ड्यूस के नाम से मुसोलिनी को पुकारा जाता था ।
👉🏿 फासीवादी राष्ट्रवाद का समर्थन करते थे ।
👉🏿 फासीवादी दल के स्वयंसेवक काली कमीज पहनते थे । '
👉🏿मुसोलिनी ने डियाज को सेना का अधिकारी नियुक्त किया ।
👉🏿मुसोलिनी द्वारा बनाए गए निगमों की संख्या 22 थी ।
👉🏿राष्ट्रीय निगम परिषद् का अध्यक्ष मुसोलिनी था , जिसकी सदस्यों की संख्या 500 थी
👉🏿ग्रेण्ड कौंसिल ऑफ फासिस्ट पार्टी के सदस्यों की संख्या 25 थी ।
👉🏿मुसोलिनी ने अक्टूबर 1922 ई० में रोम पर और 1935 ई० में अबीसीनिया पर आक्रमण किया ।
👉🏿जापान एवं जर्मनी के साथ मुसोलिनी ने रोम - बर्लिन - टोकियो धुरी का निर्माण 1936 ई० में किया ।
👉🏿 मुसोलिनी ने 10 जून , 1939 ई० को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान मित्रराष्ट्रों के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की ।
👉🏿इटली में फासीवाद का अन्त 28 अप्रैल , 1945 ई० को माना जाता है ।
13 . जर्मनी में नाजीवाद का उदय
👉🏿जर्मनी में नाजी दल का उत्थान हिटलर के नेत्व में हुआ ।
👉🏿हिटलर का जन्म 20 अप्रैल , 1889 ई० को वॉन में हुआ था ।
👉🏿जर्मन सम्राट्कैंसर विलियम द्वितीय ने 10 नवम्बर , 1918 ई० को अपने पद से इस्तीफा दे दिया ।
👉🏿 1920 ई० में हिटलर ने नेशनल सोशलिस्ट पार्टी या नाजी दल की स्थापना की ।
👉🏿 जर्मन वर्क्स पार्टी का संस्थापक हिटलर था ।
👉🏿 1933 ई० में हिटलर जर्मनी का प्रधानमंत्री बना । उस समय राष्ट्रपति हिण्डेनवर्ग था ।
👉🏿 ' एक राष्ट्र एक नेता ' का नारा हिटलर ने दिया ।
👉🏿 हिटलर की आत्मकथा का नाम My Kemf ( मेरा संघर्ष ) है ।
👉🏿नाजी दल का प्रचार कार्य गोयबल्स सँभालता था ।
👉🏿 जर्मन सुरक्षा परिषद् की स्थापना 4 अप्रैल , 1933 ई० में हुई । - हिटलर ने 16 मार्च , 1935 ई० में जर्मनी में पुनःशस्त्रीकरण की घोषणा की । - हिटलर ने 1 सितम्बर , 1939 ई० को पोलैंड पर आक्रमण किया । हिटलर की विस्तारवादी नीति का पहला शिकार आस्ट्रिया हुआ । ' एडोल्फ हिटलर के लिए शामी विरोधी नीति का अर्थ था - यहूदी विरोधी नीति । हिटलर ने 30 अप्रैल , 1945 ई० को आत्महत्या की । 14 . जापानी साम्राज्यवाद - जापान के साम्राज्यवाद का सबसे पहला शिकार चीन हुआ । 41863 ई० में एक अमेरिकी नाविक पेरी ने बल - प्रयोग कर जापान का द्वार अभार व्यापार के लिए खोला । जापान में आधुनिकीकरण की प्रक्रिया की शुरुआत मूतसुहीतों ने की । 1872 ई० में जापान में सैनिक सेवा अनिवार्य कर दी गई । 1905 ई० में जापान ने रूस को हराया ।
प्रश्न1: बौद्ध धर्म के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर : गौतम बुद्ध ।
प्रश्न 2 : गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर : 563 ई.पू.।
प्रश्न 3 : गौतम बुद्ध का जन्म स्थान कहाँ था ?
उत्तर : कपिलवस्तु का लुम्बिनी नामक स्थान।
प्रश्न 4 : किसे Light of Asia के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : महात्मा बुद्ध को।
प्रश्न 5 : गौतम बुद्ध के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर : शुद्धोधन था।
प्रश्न 6 : महात्मा बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
उत्तर : सिद्धार्थ था।
प्रश्न 7 : महात्मा बुद्ध की माता का नाम क्या था ?
उत्तर : मायादेवी।
प्रश्न 8 : महात्मा बुद्ध की शौतेली माता काल नाम क्या था ?
उत्तर : प्रजापति गौतमी।
प्रश्न 9: बुद्ध के बेटे का नाम क्या था ?
उत्तर 10 : राहुल ।
प्रश्न 11 : बुद्ध ने कितने वर्ष की अवस्था में गृह त्याग किया था ?
उत्तर : 29 वर्ष की आयु में।
प्रश्न 12 : महात्मा बुद्ध के गृह त्याग की घटना क्या कहलाती है ?
उत्तर : महाभिनिष्क्रमण।
प्रश्न 13: महात्मा बुद्ध ने अपना प्रथम गुरु किसे बनाया ?
उत्तर : आलारकलाम को।
प्रश्न 14 : बुद्ध के दूसरे गुरु का क्या नाम था ?
उत्तर : रुद्रक।
प्रश्न 15 : पाँच ब्राह्मणों को बुद्ध ने अपना शिष्य कहाँ बनाया था ?
उत्तर : उरुवेला में।
प्रश्न 16: बुद्ध के पांच शिष्यों के नाम क्या थे ?
उत्तर : कौण्डिन्य, वप्पा, भादिया, अस्सागी, महानामा।
प्रश्न 17 : 35 वर्ष की आयु में 6 वर्ष तक बिना भोजन किय बोधगया में निरंजना (पुनपुन) नदी के तट पर किस वृक्ष के नीचे बुद्ध ने कठिन तपस्या कर ज्ञान की प्राप्ति की थी ?
उत्तर : पीपल ।
प्रश्न 18: ज्ञान प्राप्ति के बाद सिद्धार्थ को क्या कहा गया ?
उत्तर : गौतम बुद्ध तथा तथागत।
प्रश्न 19: गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति किस रात्री को हुई थी ?
उत्तर : वैशाख पूर्णिमा की रात्री को।
प्रश्न 20 : सिद्धार्थ का गौत्र क्या था ?
उत्तर : गौतम।
प्रश्न 21 : बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?
उत्तर : सारनाथ में।
प्रश्न 22 : बुद्ध के प्रथम उपदेश देने की घटना को क्या गया ?
उत्तर : धर्मचक्रप्रवर्तन ।
प्रश्न 23 : बौद्ध धर्म के त्रिरत्न कौन से हैं ?
उत्तर : बुद्ध, धम्म, संघ।
प्रश्न 24 : बुद्धकालीन प्रसिद्ध नगर कितने तथा कौन – कौन से थे ?
उत्तर : 6 नगर थे। साकेत, कौशांबी, वाराणसी, चंपा, राजगृह, श्रावस्ती।
प्रश्न 25 : बौद्ध साहित्य में प्रयुक्त संथागार शब्द का तात्पर्य क्या था ?
उत्तर : राज्य संचालन के लिये गठित परिषद।
प्रश्न 26 : आजीवक संप्रदाय की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर : मक्खलिगोशाल ने।
प्रश्न 27 : महात्मा बुद्ध की जन्म स्थली लुम्बिनी वन किस महाजनपद के अंतर्गत आती थी ?
उत्तर : कोशल महाजनपद।
प्रश्न 28 : बुद्ध का परिनिर्वाण स्थल कुशीनगर किस महाजनपद के अंदर आता था ?
उत्तर : मल्ल गणराज्य ।
प्रश्न 29 : बुद्धकाल में वाराणसी क्यों प्रसिद्ध था ?
उत्तर : हाथी दाँत के लिए।
प्रश्न 30 : बुद्धकाल में पत्थर का काम करने वाले क्या कहलाते थे ?
उत्तर : कोहक।
प्रश्न 31 : महात्मा बुद्ध द्वारा दिया गया अंतिम उपदेश क्या था ?
उत्तर : सभी वस्तुएँ क्षरणशील होती हैं अतः मनुष्य को अपना पथ-प्रदर्शक स्वयं होना चाहिए।
प्रश्न 32 : जिस स्थान पर बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई वह स्थान क्या कहलाया ?
उत्तर : बोधगया।
प्रश्न 33 : बुद्ध के प्रथम दो अनुयायी कौन थे ?
उत्तर : काल्लिक तथा तपासु।
प्रश्न 34 : भारत से बाहर बौद्ध धर्म को फैलाने वाले सम्राट कौन थे ?
उत्तर : सम्राट अशोक ।
प्रश्न 35 : बौद्ध धर्म को अपनाने वाली प्रथम महिला कौन थी ?
उत्तर : बुद्ध की माँ प्रजापति गौतमी।
प्रश्न 36 : महात्मा बुद्ध ने अपने उपदेश किस भाषा में दिये ?
उत्तर : पालि भाषा।
प्रश्न 37 : महात्मा बुद्ध ने तृष्णा की घटना को क्या कहा ?
उत्तर : निर्वाण।
प्रश्न 38 : बुद्ध की प्रथम मूर्ति कहाँ बनी हुई है ?
उत्तर : मथुरा में।
प्रश्न 39 : सबसे अधिक संख्या में बुद्ध की मूर्तियों का निर्माण किस शैली में किया गया था ?
उत्तर : गांधार शैली।
प्रश्न 40 : वैशाख पूर्णिमा किस नाम से विख्यात है ?
उत्तर : बुद्ध पूर्णिमा।
प्रश्न 41 : महात्मा बुद्ध ने किसकी प्रमाणिकता को नकार दिया था ?
उत्तर : वेदों को।
प्रश्न 42 : अशोक को बौद्ध धर्म में किसने दीक्षित किया ?
उत्तर : मोगलीपुत्त तिस्स ने।
प्रश्न 43 : कुल कितनी बौद्ध संगीतियों का आयोजन किया गया ?
उत्तर : 4 बौद्ध संगीतियां हुई।
प्रश्न 44: प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ, कब, किसकि अध्यक्षता में हुई ?
उत्तर : राजगृह की सप्तपर्णी गुफा में, 483 ई.पू.में, महाकस्सप की अध्यक्षता में हुई।
प्रश्न 45 : प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ ?
उत्तर : अजातशत्रु (हर्यंक वंश) के शासनकाल में।
प्रश्न 46 : प्रथम बौद्ध संगीति का उद्देश्य क्या था ?
उत्तर : बुद्ध के उपदेशों को दो पुटकों – विनय पिटक तथा सुत्तपिटक में संकलित करना।
प्रश्न 47 : द्वितीय बौद्ध संगीति कहाँ, कब तथा किसकी अध्यक्षता में हुई ?
उत्तर : वैशाली में, 383 ई.पू.में, सर्वकामनी की अध्यक्षता में हुई।
प्रश्न 48 : द्वितीय बौद्ध संगीति किसके शासनकाल में हुई ?
उत्तर : कालाशोक (शिशुनाग वंश) के शासनकाल में ।
प्रश्न 49 : द्वितीय बौद्ध संगीति का उद्देश्य क्या था ?
उत्तर : अनुशासन को लेकर मतभेद के समाधान के लिये बौद्ध धर्म – स्थापित एवं महासांघिक दो भागों में बांटा गया।
प्रश्न 50 : तृतीय बौद्ध संगीति कहाँ, कब तथा किसकी अध्यक्षता में हुई ?
उत्तर : पाटलिपुत्र में, 251 ई.पू.में, मोग्गलिपुत्त तिस्स की अध्यक्षता में।
प्रश्न 51 : तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ ?
उत्तर : सम्राट अशोक (मौर्य वंश) के शासनकाल में।
प्रश्न 53 : चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ, कब, किसकी अध्यक्षता में किया गया ?
उत्तर : कश्मीर के कुंडलवन में, प्रथम शता. ई.में, वसुमित्र की अध्यक्षता में ।
प्रश्न 54 : चतुर्थ बौद्ध संगीति के उपाध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर : अश्वघोष।
प्रश्न 55 : चतुर्थ बौद्ध संगीति किसके शासनकाल में हुई ?
उत्तर : कनिष्क (कुषाण वंश) के शासनकाल में।
प्रश्न 56 : चतुर्थ बौद्ध संगीति के आयोजन का उद्देश्य क्या था ?
उत्तर : बौद्ध धर्म का दो समप्रदायों में विभक्त होना – हीनयान तथा महायान।
सबसे प्राचीन वेद का नाम बताएं उत्तर ऋग्वेद
सामवेद के उपवेद का नाम क्या है उत्तर गंधर्व वेद
किस वेद में रोग निवारण औषधि प्रयोग तंत्र मंत्र टोना टोटका का वर्णन है उत्तर अथर्ववेद
ऋग्वेद मैं इंद्र शब्द कितनी बार हुआ है उत्तर 250 बार
भारतीय संगीत का जनक किस वेद को माना जाता है उत्तर सामवेद
पुराणों की संख्या कितनी है उत्तर 18
सबसे प्रमाणित एवं प्राचीन पुराण कौन सा है उत्तर मत्स्य पुराण
विष्णु पुराण से वंश की जानकारी मिलती है उत्तर मौर्य वंश
उपनिषदों की संख्या कितनी है उत्तर 108
प्रसिद्ध राष्ट्रीय वाक्य सत्यमेव जयते किस उपनिषद से लिया गया है उत्तर मुंडकोपनिषद
स्मृतियों की संख्या कितनी है उत्तर 6
सबसे प्राचीन एवं प्रामाणिक स्मृति कौन सी मानी जाती है उत्तर मनुस्मृति
आरंभ में रामायण में श्लोक की संख्या कितनी थी उत्तर 6000
वाल्मीकि कृत रामायण में कितने कांड हैं उत्तर 7
साख्य दर्शन के रचयिता कौन हैं उत्तर कपिल
आदि रामायण किस रामायण को कहा जाता है उत्तर भुसुंडि रामायण को
प्रारंभ में महाभारत में कितने श्लोक थे उत्तर 8800
महाभारत के रचयिता कौन हैं उत्तर वेदव्यास
लाइट ऑफ एशिया किसे कहा जाता है उत्तर गौतम बुद्ध
गौतम बुद्ध जन्म कब हुआ था उत्तर 563 ईसा पूर्व
गौतम बुध का जन्म कहां हुआ था उत्तर कपिलवस्तु के समीप लुंबिनी नामक गांव में
गौतम बुद्ध के जीवन से संबंधित कमल किसका प्रतीक है उत्तर जन्म का
गौतम बुध के जीवन से संबंधित स्तूप किस का प्रतीक है उत्तर मृत्यु का
प्रथम बौद्ध संगीति कब और कहां हुआ उत्तर 483 ईसा पूर्व में राजगृह में
जैन धर्म का संस्थापक किसे माना जाता है उत्तर ऋषभदेव को
जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ का शादी किससे हुआ था उत्तर भगवती से
कितने वर्ष के उम्र में पार्श्वनाथ गृह त्याग किए थे उत्तर 30 वर्ष
जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है उत्तर महावीर को
महावीर का जन्म कब और कहां हुआ था उत्तर 540 ईसा पूर्व में कुंड ग्राम में
महावीर की माता जी का नाम क्या था उत्तर त्रिशला
महावीर जी के पत्नी का नाम क्या था उत्तर यशोदा
हड़प्पा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में किस जिले में स्थित है उतर माण्ट गोमरी जिला
हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है उत्तर रावी नदी के किनारे
हड़प्पा सभ्यता की खोज 1921 में किसने की उत्तर दयाराम साहनी ने
हड़प्पा सभ्यता की खुदाई किसके निर्देशन में किया गया था उत्तर जॉन मार्शल
हड़प्पा सभ्यता की सर्वमान्य अवधि क्या है उत्तर 2500 ईसा पूर्व से 1750 ईसा पूर्व
मोहनजोदड़ो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के किस जिले में है उत्तर लरकाना जिले में
मोहनजोदड़ो किस नदी के किनारे स्थित है उत्तर सिंधु नदी के किनारे
मोहनजोदड़ो के टीलों की खोज 1922 में किसने किया उत्तर राखला दास बनर्जी ने
हड़प्पा सभ्यता का स्थल लोथल किस राज्य में स्थित है उत्तर गुजरात हड़प्पा स्थल कालीबंगा राजस्थान के किस जिले में स्थित है उत्तर गंगानगर जिला
कालीबंगा का अर्थ क्या है उत्तर काली चूड़ियां
शिलालेखों की संख्या कितनी है उत्तर 14
1837 में सर्वप्रथम शिलालेखों को किसने पढ़ा उत्तर जेम्स प्रिंसेप ने
शुंग वंश की स्थापना 185 ईसा पूर्व किसने की उत्तर पुष्यमित्र शुंग
1756 ईस्वी में अली वर्दी के मरने के बाद बंगाल की गद्दी पर कौन बैठा उत्तर सिराजुद्दौला
ब्लैक होल की घटना कब घटी उत्तर 1756 में
सिराजुद्दौला के बाद बंगाल की गद्दी पर कौन बैठा उत्तर मीर जाफर
प्लासी का युद्ध कब हुआ था उत्तर 23 जून 1757
मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से कहां स्थानांतरित किया उत्तर मुंगेर
बक्सर का युद्ध कब हुआ था उत्तर 1764 में
बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली किसने लागू की उत्तर रॉबर्ट क्लाइव ने
प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध किस संधि द्वारा समाप्त हुआ उत्तर मद्रास की संधि
द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध किस संधि द्वारा समाप्त हुआ उत्तर मंगलौर की संधि
हर्यक वंश का संस्थापक कौन था उत्तर बिंबिसार
नंद वंश का संस्थापक एवं राजधानी बताएं उत्तर महापदम नंद एवं पाटलिपुत्र
प्रथम संगम साहित्य का आयोजन कहां किया गया था उत्तर मदुरा
सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करवाने का श्रेय किसे जाता है उत्तर यवनों
भारत में प्रथम ईसाई धर्म प्रचारक कौन आया था उत्तर सेंट थॉमस
कुषाण वंश में कनिष्क कैवा राजा था उत्तर तीसरा
कनिष्क की पहली एवं दूसरी राजधानी बताएं उत्तर पेशावर एवं मथुरा
कनिष्क बौद्ध धर्म की किस शाखा का अनुयाई था उत्तर महायान शाखा
शक संवत की शुरुआत कब से हुई उत्तर 78 ईस्वी से
अश्वघोष किसके दरबार में रहते थे उत्तर कनिष्क
गुप्त वंश का कौन सा राजा महाराजाधिराज की उपाधि धारण की थी उत्तर चंद्रगुप्त प्रथम
भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है उत्तर समुद्रगुप्त को
प्रसिद्ध कवि हरिसेन किसके दरबार में रहते थे उत्तर समुद्रगुप्त
समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन किसने कहा था उत्तर बीए स्मिथ ने
चीनी यात्री फाह्यान किसके दरबार में आया था उत्तर चंद्रगुप्त द्वितीय
अमर सिंह एवं कालिदास किसके दरबार में रहते थे उत्तर चंद्रगुप्त द्वितीय
नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने कराया था उत्तर कुमारगुप्त प्रथम
चीनी यात्री ह्वेनसांग सर्वप्रथम भारत के किस प्रदेश में पहुंचा उत्तर गांधार प्रदेश
मत विलास प्रहसन की रचना किसने की उत्तर महेंद्र वर्मन प्रथम
चीनी यात्री ह्वेनसांग किसके शासनकाल में भारत की यात्रा की उत्तर राजा हर्ष
पल्लव वंश के किस शासक को वातापीकोंड कहा गया है उत्तर नरसिंह वर्मन प्रथम
कांची के प्रसिद्ध कैलाश नाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया उत्तर नरसिंह वर्मन द्वितीय
बाबर के पिता का नाम क्या था उत्तर उमर शेख मिर्जा
बाबर ने अपना राज्याभिषेक किसके मदद से करवाया था उत्तर अपनी दादी एहसान दौलत बेगम
बाबर का जन्म 14 फरवरी 1483 को कहां हुआ था उत्तर फरगाना
बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था उत्तर 5 बार
हुमायूं का जन्म 6 मार्च 1508 को कहां हुआ था उत्तर काबुल में
Social Plugin