Railway exam Questions
1➤जनगणना संघ सूची के अंतर्गत वर्णित है ।
2➤भारत का संविधान भारत को राज्य संघ के रूप में वर्णित करता है ।
3➤मछलियों के यकृत तेल में विटामिन D की प्रचुरता होती है ।
4➤क्षुद्र ग्रह मंगल और वृहस्पति के बीच देखें जाते है ।
5➤तुलबुल परियोजना झेलम नदी पर है ।
6➤बाबरनामा के लेखक बाबर है ।
7➤अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है ।
8➤प्रकाश वर्ष दूरी का मात्रक है ।
9➤मानव शरीर का सामान्य ताप 37°C होता है ।
10➤अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह द्वितीय था ।
11➤भारत छोड़ो आन्दोलन का नारा महात्मा गांधी ने दिया था ।
12➤राशियों की कुल संख्या 12 है ।
13➤एन्जाइम मूलरूप से प्रोटीन है ।
14➤सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह शुक्र है ।
15➤बिन्दुसार मौर्य वंश का शासक था ।
16➤लिंगराज मंदिर भुवनेश्वर में स्थित है ।
17➤मकाऊ की मुद्रा को पटाका कहा जाता है ।
18➤सिनेमा का आविष्कार निकोलस और जीन लूथिए ने किया था ।
19➤पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह चंद्रमा है
20➤हर्ष का राजकवि बाणभट्ट था ।
21➤हाइड्रोजन बम का आविष्कार एडवर्ड टेलर ने किया था ।
22➤ 'विश्व स्वास्थ्य दिवस ' 7 अप्रैल को मनाया जाता है ।
23➤दक्षिण अमरीका में चारागाह को पम्पास कहा जाता है ।
24➤भारत में प्रथम स्वर्ण मुद्राएँ यूनानीयों ने चलाया ।
25➤भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरूद्दीन तैय्यबजी थे ।
26➤राज्य अपहरण नीति को लॉर्ड डलहौजी ने क्रियांवित किया ।
27➤ ' आर्थिक अपक्षय ' सिद्धांत के प्रतिपादक दादाभाई नौरोजी थे ।
28➤राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की अधिकत्तम संख्या 12 होती है ।
29➤सुंडा जलडमरूमध्य जावा तथा सुमात्रा के बीच स्थित है ।
30➤राष्ट्रीय आय का आकलन केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन करता है ।
31➤गांधी - इरविन समझौता 1931 ई० में हुआ था ।
32➤विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डी० सी० में है ।
33➤योजना आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है ।
34➤ ' शिक्षा ' समवर्ती सूची के अंतर्गत आता है ।
35➤ ' इंडिया हाउस ' लंदन में स्थित है ।
36➤लाफिंग गैस का रासायनिक नाम नाइट्स ऑक्साइड ( N2O ) है ।
37➤भारत में बैंकों का पहली बार राष्ट्रीयकरण 1969 ई. में हुआ ।
38➤ ' मुद्राराक्षस ' के लेखक विशाखदत्त है ।
39➤रूसी क्रांति 1917 ई. में हुई थी ।
40➤लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में अध्यक्ष प्रमाणित करता है ।
41➤ ' मोनाजाइट ' थोरियम का अयस्क है ।
42➤ इंगलैंड का प्रथम प्रधानमंत्री रॉबर्ट वालपोल था ।
43➤आजाद हिंद फौज का गठन 1942 ई. में हुआ था ।
44➤लोदी वंश का अंतिम शासक इब्राहीम लोदी था ।
45➤ गरसोप्पा ( जोग ) प्रपात शरावती नदी पर है ।
46➤ राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान गोआ में स्थित है ।
47➤भारत का सबसे बड़ा कृषि प्रायोगिक फॉर्म अम्बाला में स्थित है ।
48➤राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष उपराष्ट्रपति होता है ।
49➤भारत में प्रतिवर्ष सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया जाता है ।
50➤रक्त-चाप ( दाब ) धमनियों में उच्च होता है ।
51➤' चक्रवात ' निम्नदाब के कारण से आता है ।
52➤भारत में प्रथम रेल लॉर्ड डलहौजी के शासनकाल में चलाया गया था ।
53➤1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई अकबर और हेमू के बीच हुई थी ।
54➤ मानसरोबर झील तिब्बत में स्थित है ।
55➤ विजयनगर तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित है ।
56➤ बहमनी राजाओं की राजधानी गुलबर्गा थी ।
57➤तड़ित विद्युत विसर्जन के द्वारा उत्पन्न होता है ।
58➤रेबीज नामक रोग विषाणु (वाइरस) द्वारा होता है ।
59➤मानव का सामान्य रक्त दाब 120/80 मिमी० होता है ।
60➤ शहद में मुख्यतः कार्बोहाइड्रेट होता है ।
61➤ संविधान के अनुच्छेद -1 में भारत को राज्यों का संघ कहा गया है ।
62➤विक्टोरिया प्रपात जैमबेजी नदी पर है ।
63➤हीरे की चमक का कारण प्रकाश का सम्पूर्ण आंतरिक परावर्तन है ।
64➤ रजिया सुल्तान इल्तुतमिश की बेटी थी ।
65➤भारत में सर्वाधिक शुद्ध स्वर्ण मुद्राएँ कुषाणों ने जारी किए ।
66➤सूर्य की ऊर्जा का मुख्य कारण नाभिकीय संलयन है ।
67➤ सिख गुरू गुरू अंगददेव ने गुरूनानक की जीवनी लिखी थी ।
68➤रोम शहर टाइबर नदी के किनारे बसा है ।
69➤राज्यसभा द्वारा लोकसभा का धन-विधेयक 14 दिनों में लौटा दिए जाने चाहिए ।
70➤ चोल राजाओं की राजधानी तंऔर थी ।
71➤भारत में अंतरिक्ष आयोग एवं अंतरिक्ष विभाग की स्थापना 1972 ई. में हुई थी ।
72➤ ' पूरी ' स्थित जगन्नाथ मंदिर को गंग वंश के शासकों ने बनवाया था ।
73➤बंगलादेश में गंगा नदी को पद्मा कहा जाता है ।
74➤ हैदराबाद तथा सिकन्दराबाद जुड़वाँ शहर के नाम से जाना जाता है ।
75➤महाभारत का प्राचीन नाम जय संहिता है ।
76➤सबसे प्राचीन वेद ऋग्वेद है ।
77➤राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र उपराष्ट्रपति को सौंपता है ।
78➤ हजामती दर्पण के रूप में अवतल दर्पण का प्रयोग होता है ।
79➤तानसेन का असली नाम रामतन पाण्डे था ।
80➤खजुराहो मंदिर लगभग 1000 वर्ष पुराना है ।
81➤ ' हाथी गुम्फा ' उडीसा राज्य में है जिसे खारवेल ने बनवाया था ।
82➤गोकक झरना बेलागाँवी ( कर्नाटक ) में स्थित है ।
83➤ अम्लीय वर्षा का मुख्य कारण SO2, तथा NO2, है ।
84➤' गुड अर्थ ' पुस्तक के लेखक पर्ल एस. बक है ।
85➤भारत की प्रथम युद्धक मिसाईल पृथ्वी है ।
86➤सामाजिक सुधार करने वाला प्रथम मुसलमान शासक जलालुद्दीन अकबर था ।
87➤आयात - निर्यात बैंक ( Exim Bank ) की स्थापना 1982 में हुई थी ।
88➤ ट्रांजिस्टर का आविष्कार 1948 ई. में हुआ था ।
89➤अकबर का राजस्व मंत्री टोडरमल था ।
90➤ पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास 12.714 किमी. होता है ।
91➤ लोहे का निष्कर्षण हेमेटाइट अयस्क से किया जाता है ।
92➤देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह न्हावा - शेवा ( जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह , मुम्बई ) है ।
93➤14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई, 1969 को हुआ था ।
94➤संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन ( 16 मई, 1946 ) की सिफारिश पर हुआ था ।
95➤भारत का प्रथम नागरिक राष्ट्रपति होता है ।
96➤ध्वनि को डेसीबल में मापी जाती है ।
97➤गांधी जी का जन्म गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर 2 अक्टूबर, 1869 को हुआ था ।
98➤गुप्त वंश का संस्थापक श्री गुप्त था ।
99➤बंगलादेश की मुद्रा का नाम टका है ।
100➤सिनेबार पारा का अयस्क है ।
101➤ ' करो या मरो ' का नारा गांधी जी ने दिया था ।
102➤दिल्ली 1912 में भारत की राजधानी बनी ।
103➤मिट्टी के कटाव का मुख्य कारण जंगलों का कटना है ।
104➤ ' हेलबिड ' का भव्य मंदिर होयसालाओं द्वारा स्थापित किया गया था ।
105➤चाय अत्यधिक ठंडे क्षेत्रों में उगाई जाती हैं
106➤ काँच से गुजरने पर प्रकाश के बैंगनी रंग की गति धीमी होती है ।
107➤जापान की करेन्सी येन है ।
108➤चीन अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ।
109➤बेसिन की संधि अंग्रेजों ने पेशवा के साथ हस्ताक्षरित की थी ।
110➤फलों का उत्पादन हर्टीकल्चर कहलाता है ।
111➤ ' दिल्ली चलो ' का नारा सुभाष चन्द्र बोस ने दिया था ।
112➤बिहु असम राज्य का प्रमुख त्योहार है ।
113➤ भाखड़ा नांगल बांध सतलज नदी पर स्थित है
114➤अर्जुन पुरस्कार 1961 में प्रारंभ किया गया था
115➤ ध्यानचंद स्टेडियम लखनऊ में स्थित है
116➤ भारत का सबसे लम्बा सुरंग जवाहर सुरंग है ।
117➤ टीपू सुल्तान मैसूर का शासक था ।
118➤ नाटो ( NATO ) का मुख्यालय ब्रुसेल्स में है
119➤ ' बटरफ्लाई ' शब्द का संबंध तैराकी से है ।
120➤ अश्व शक्ति 746 वाट के बराबर होता है ।
121➤मोती मस्जिद का निर्माण शाहजहाँ ने करवाया था ।
122➤ शेरशाह का मकबरा सासाराम में स्थित है ।
123➤रांगा ( टांका ) टिन एवं सीसा की मिश्रधातु है ।
124➤इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय मिहिर सेन था ।
125➤ ' राष्ट्रीय पुस्तकालय ' कोलकाता में स्थित है ।
126➤गौतम बुद्ध को ' एशिया की रौशनी ' कहा जाता है ।
127➤बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक में स्थित है
128➤बजट ( Budget ) शब्द का शाब्दिक अर्थ चमडे का थैला है ।
129➤ सरदार सरोवर परियोजना गुजरात राज्य में है ।
130➤ प्रथम ' राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार 'मदर टेरेसा को दिया गया था ।
131➤रबर एक प्राकृतिक बहुलक है ।
132➤ गैट ( GATT ) का पूर्णरूप ' जनरल एग्रीमेंट ट्रेड एण्ड टैरिफ ' है ।
133➤ संयुक्त राष्ट्रसंघ का मुख्यालय न्यूयार्क में है ।
134➤ ' चकमा ' शरणार्थियों का संबंध बंगलादेश से है ।
135➤सार्क ( SAARC ) का मुख्यालय काठमांडू में है ।
136➤कच्चे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए एसीटिलीन गैस का प्रयोग किया जाता है ।
137➤ विद्युत चुम्बक बनाने के लिए मृद लोहा का प्रयोग होता है ।
138➤ ' टी ' शब्द का संबंध गोल्फ खेल से है ।
139➤' ब्वॉय स्काउट आन्दोलन ' के संस्थापक बेडेन पावेल थे ।
140➤ ए सेकुलर एजेण्डा ' पुस्तक के लेखक अरूण शौरी है ।
141➤ सम्पूर्ण संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था ।
142➤ इस्पात संयंत्र की वात्या - भट्ठी में उत्पादित होने वाला लोहा, दलवा लोहा है ।
143➤माइक्रोफोन का आविष्कारक ग्राहम बेल को माना जाता है ।
144➤सांची का स्तूप ( मध्य प्रदेश ) को अशोक ने बनवाया था ।
145➤ गुलाम वंश का संस्थापक कुतबुद्दीन ऐबक था ।
146➤पूर्वी घाट तथा पश्चिमी घाट का मिलन स्थल नीलगिरि है ।
147➤लावणी तथा तमाशा महाराष्ट्र का लोकनृत्य है ।
148➤प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन अकबर के दरबारी थे ।
149➤ यूनीसेफ ( UNICEF ) का मुख्यालय न्यूयार्क में है ।
150➤GATT का जगह WTO ( विश्व व्यापार संगठन ) ने 1 जनवरी, 1995 से लिया ।
151➤प्रसिद्ध चीनी यात्री फाह्यान ने भारत की यात्रा चंद्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में की थी ।
152➤मनसबदारी प्रथा अकबर ने चलाई थी ।
153➤ एलोरा और एलिफेन्टा में शैलकृत चैत्य राष्ट्रकूट काल की है ।
154➤गुरू तेग बहादुर का वध औरंगजेब ने करवाया था ।
155➤चीन में लाल क्रांति 1949 में हुई थी ।
156➤महात्मा गांधी ने ' करो या मरो ' का नारा 1942 ( भारत छोड़ो आन्दोलन ) में दिया था ।
157➤चोल वंश नौसैनिक शक्ति के लिए प्रसिद्ध था ।
158➤ विश्व का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है ।
159➤लखनऊ से पहले अवध की राजधानी फैजाबाद थी
160➤सबसे बड़ा बाघ अभ्यारण्य जिम कार्बेट है ।
161➤इराक की मुद्रा का नाम दीनार है ।
162➤ध्वनि तरंगे निर्वात से होकर नहीं गुजर सकती ।
163➤ग्रामीण विकास संस्थान ( RDI ) हैदराबाद में है ।
164➤ अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष काला दिखता है ।
165➤ भारत की जलवायु उष्ण कटिबंधीय मानसुनी है ।
166➤बल्ब का तंतु टंगस्टन का बना होता है ।
167➤ खून की कमी निम्न हीमोगलोबिन काे दर्शाती है ।
168➤ रक्त - दाब को मापने के लिए स्फीग्मोमैनोमीटर नामक उपकरण का प्रयोग होता है ।
169➤ कपास के लिए आदर्श मिट्टी काली मिट्टी है ।
170➤बी. डी. सावरकर ने 1857 के विद्रोह को ' स्वतंत्रता का प्रथम भारतीय संग्राम ' कहा था ।
171➤भारतीय संविधान में सरकार का संसदीय स्वरूप ब्रिटेन से लिया गया है ।
172➤पूना समझौता का लक्ष्य निचली जातियों का प्रतिनिधित्व देना था ।
173➤केन्द्रीय मंत्रिमंडल के आकार और सदस्यता का निर्णय प्रधानमंत्री करता है ।
174➤टेस्ट क्रिकेट में प्रयोग होने वाली गेंद का वजन 5.50 औंस होता है ।
175➤ चीन में लाल क्रांति माओ - त्से - तुंग के नेतृत्व में हुआ था ।
176➤विश्व में सबसे कम वर्षा वाला जगह अफ्रीका का सहारा क्षेत्र है ।
177➤ विश्व में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील सुपीरियर झील है ।
178➤सिकन्दर की मृत्यु बेवीलोन में हुई थी ।
179➤विटामिन A आँखों के लिए अच्छा होता है ।
180➤गीत सेठी का संबंध बिलियर्डस से है ।
181➤विटामिन B12, में कोबाल्ट पाया जाता है ।
182➤ डायनामाईट में मुख्य रूप से नाइटोग्लिसरीन पाया जाता है ।
183➤राज्यसभा की एक तिहाई जगहों को भरने के लिए प्रत्येक दो वर्षों बाद चुनाव होता है ।
184➤ विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर को मनाया जाता है ।
185➤पीट् सम्प्रास का संबंध टेनिस के खेल से है ।
186➤आवेश की मात्रा का मात्रक एम्पीयर सेकेण्ड होता है ।
187➤भारतीय सेना का नया आधार गीत मेरा भारत महान है ।
188➤ ' द मेकिंग ऑफ द महात्मा ' फिल्म के निर्देशक श्याम बेनेगल है ।
189➤फलीदार पौधों की जड़ में राइजोबियम बैक्टीरिया पाया जाता है ।
190➤आयरन (लौह तत्व) की कमी से शरीर में एनीमिया रोग होता है ।
191➤ संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करता है ।
192➤' ओपेन स्काई पॉलिसी ' का अर्थ विमान सेवाओं की अनुमति है ।
193➤ चमगादड़ एक स्तनधारी है ।
194➤सातवाहन का संबंध आंध्र प्रदेश से है ।
195➤शुंगवंश की स्थापना पुष्यमित्र शुंग ने की थी ।
196➤कल्हण कृत राजतरंगिनी काश्मीर का इतिहास है ।
197➤ ग्वालियर का गाँव ' बाघ ' गुफा चित्र के लिए प्रसिद्ध है ।
198➤महाबलिपुरम के रॉक कट मंदिर को राजा नरसिंह वर्मन प्रथम ने बनवाया था ।
199➤कवि हरिसेन समुद्रगुप्त राजा के दरबार में था ।
200➤होयसल शैली का प्रसिद्ध मंदिर हेलेवीड में है ।
201➤ नवरत्नों का संबंध अकबर से है ।
202➤पंचतंत्र के लेखक विष्णु शर्मा है ।
203➤ ओजोन, पारे तथा चाँदी को प्रभावित करती है ।
204➤ ध्वनि की इकाई डेसीबल है ।
205➤ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में ऑक्सीजन नहीं होता है ।
206➤ मूंगफली में विटामिन B सबसे अधिक होता है ।
207➤काला पैगोडा कोणार्क में स्थित है ।
208➤ ' तिराना ' अल्बानिया देश की राजधानी है ।
209➤भारत के मुख्य लड़ाकू टैंक का नाम अर्जुन है ।
210➤ ' गुगली ' शब्द का संबंध क्रिकेट से है ।
211➤ग्राण्डस्लैम लॉन टेनिस से संबंधित है ।
212➤भारत का अंतिम चौहान शासक पृथ्वीराज चौहान था ।
213➤ कुषाणों ने उत्तर - पश्चिम भारत को जीतकर वहाँ 100 वर्ष तक राज किया ।
214➤इंसुलिन की खोज बैटिंग एवं बेस्ट ने किया था ।
215➤विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को मनता है ।
216➤शरदीएँ ओलम्पिक खेल 1924 में आरंभ हुए ' डबल फॉल्ट ' शब्द का संबंध टेनिस से है
217➤ ' अन्तर्राष्ट्रीय एटॉमिक एनर्जी एजेंसी ' का मुख्यालय वियना है ।
218➤ पौधों द्वारा नाइट्रोजन का प्रयोग नाइट्रेट के रूप में होता है ।
219➤हृदय रोगों का मुख्य कारण कोलेस्टॉल तत्व है ।
220➤अम्ल आग्नेय शैलों में सिलिका का प्रतिशत अधिक होता है ।
221➤ संसार में सबसे बड़ी खाड़ी मैक्सिको की खाडी है ।
222➤कांगो नदी की घाटी 4667 किमी. लम्बी है ।
223➤पृथ्वी की सबसे भीतरी परत क्रोड कहलाती है ।
224➤भारत सन् 1945 ई० में संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य बना ।
225➤पंचायती राज लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण के सिद्धांत पर आधारित है ।
226➤द्वितीय सिख युद्ध लॉर्ड डलहौजी के समय हुआ था ।
227➤ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना 1600 ई. में हुई थी ।
228➤' भारत का प्रत्येक नागरिक भ्रष्ट है ' यह कथन लॉर्ड कार्नवालिस का है ।
229➤प्राचीन भारत में नौसेना का सर्वप्रथम प्रयोग चोल ने किया था ।
230➤ प्रोटीन एक पॉलिपेप्टाइड्स है ।
231➤सीसे के सिक्के सातवाहन राजवंश ने गढ़े थे ।
232➤समुद्रगुप्त के इलाहाबाद स्तम्भ हरिसेन के द्वारा लिखे गये ।
233➤' बच्चा मनुष्य का पिता होता है ' यह बात प्रसिद्ध कवि विलियम वर्ड्स वर्थ ने कहा था ।
234➤भारत में दलहीन जनतंत्र की वकालत सबसे पहले एम. एन. राय ने की ।
235➤मतदाताओं को परिचय पत्र प्रदान करने की व्यवस्था 1975 के चुनाव कानून के संशोधन में की गई है ।
236➤संविधान के संशोधन में राज्यसभा और लोकसभा का अधिकार बराबर है ।
237➤' एस्टेट ड्यूटी ' एक प्रकार का राज्य कर है ।
238➤ दामोदर नदी घाटी की स्थापना 1948 में की गई थी ।
239➤ आस्ट्रेलिया महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है ।
240➤ योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था के विचार को कार्यान्वित करने वाला पहला व्यक्ति जोसेफ स्टालिन था ।
241➤स्वेज नहर भूमध्य सागर एवं लाल सागर को जोड़ती है ।
242➤किसी तरल पदार्थ के विशिष्ट गुरुत्व को जानने वाला यंत्र हाइडोमीटर है ।
243➤चन्द्रमा पर सबसे पहले मानव सहित अंतरिक्ष यान अपोलो -11 उतरा था ।
244➤ चीन की प्रसिद्ध दीवार की लम्बाई लगभग 6000 किमी. है ।
245➤मिस्र देश का राष्ट्रीय ध्वज सबसे पुराना है ।
246➤ गैल्वेनाइज करने के लिए लोहे पर जस्ता धातु की परत चढ़ाई जाती है ।
247➤डीगो गार्सिया हिन्द महासागर का द्वीप है ।
248➤ सार्क सम्मेलन क्षेत्रीय सहयोग के उद्देश्य से आरंभ किया गया था ।
249➤ यू. एन. एच. सी. आर. संस्था शरणार्थियों से संबंधित है ।
250➤कावेरी जल विवाद तमिलनाड़ु एवं कर्नाटक राज्य से संबंधित है ।
251➤अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस का प्रथम भारतीय न्यायाधीश नागेन्द्र सिंह थे ।
252➤ कुतुबमीनार को इल्तुतमिश ने पूरा करवाया था ।
253➤ इक्तादारी व्यवस्था की शुरूआत इल्तुतमिश ने किया था ।
254➤' अन्त्योदय ' का विचार जय प्रकाश नारायण ने दिया ।
255➤भारतीय प्रशासनिक सेवा लार्ड कार्नवालिस के शासन में प्रारंभ हुई थी ।
256➤ नेपोलीयन बोनापार्ट फ्रांस का निवासी था ।
257➤अन्त्योदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अत्यधिक गरीबों का विकास है ।
258➤हेमावती कावेरी की सहायक नदी है ।
259➤' हाँगेन्काल झरना ' कावेरी नदी पर स्थित है ।
260➤सह्याद्रि पर्वत महाराष्ट्र में स्थित है ।
261➤वास्कोडिगामा 1498 को कालीकट पहुंचा था ।
262➤बांग्लादेश ने स्वतंत्रता 16 दिसम्बर, 1971 को हासिल किया था ।
263➤ पृथ्वी का दक्षिण ध्रुव अंटार्कटिका भूखण्ड में स्थित है ।
264➤ सबसे छोटा दिन 22 दिसम्बर ( उ० गोलार्द्ध ) तथा 21 जून ( द० गोलार्द्ध ) को होता है ।
265➤महानदी ' बंगाल की खाड़ी ' में गिरती है ।
266➤ होम्योपैथी का जन्म जर्मनी में हुआ था ।
267➤ ' बटरफ्लाई ' शब्द का संबंध तैराकी से है ।
268➤ ' लिबर्टी ' की प्रतिमा न्यूयार्क नगर के निकट है ।
269➤राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है ।
270➤ क्रिकेट खेल में ' पॉपिंग क्रीज ' की माप 4 फूट होती है ।
271➤रेबीज के इलाज की खोज लुई पाश्चर ने की थी ।
272➤ जल की कठोरता मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट की उपस्थिति के कारण होती है ।
273➤ गन धातु / बेल मेटल ताँबा , जस्ता और टिन की मिश्रधातु है ।
274➤परावर्तन के कारण सुखा बालू चमकीला तथा गीला बालू धुतिहीन दिखाई देता है ।
275➤ पृथ्वी की अपेक्षा चन्द्रमा का द्रव्यमान 1/81 है ।
276➤मौलिक कर्तव्यों का प्रावधान रूस के संविधान से लिया गया है ।
277➤एक आवेशित खोखले गोलक के अन्दर किसी भी जगह विद्युत क्षेत्र का मान शून्य होता है ।
278➤भारत अभियान के समय महमूद गजनवी के साथ आने वाला विद्धान अलबरूनी था ।
279➤नमक , हैलाइड खनिज से उत्पन्न होता है ।
280➤राज्य विधानसभा की शक्ति इसकी जनता पर निर्भर करती है ।
281➤ ' ह्वाईट हाउस ' वाशिंगटन में यू. एस. ए. के राष्ट्रपति का कार्यालय है ।
282➤ शब्द ' फ्यूहरर ' ( Fuhrer ) हिटलर के लिए प्रयुक्त हुआ है ।
283➤विधान परिषद् किसी धन विधेयक के क्रियान्वयन को अधिकत्तम 14 दिन तक रोक सकती है ।
284➤कानपुर में हुए 1857 के विद्रोह के नेता नाना साहेब थे ।
285➤ द्विसदनीय विधायिका वाले राज्य में विधान परिषद् को उच्च सदन कहा जाता है ।
286➤भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है ।
287➤महाभाष्य का संबंध व्याकरण से है ।
288➤विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनता है ।
289➤सर्वप्रथम विश्व कप क्रिकेट का पहला मैच 7 जून , 1975 में लार्डस ( लंदन ) के मैदान में भारत व इंगलैंड के बीच खेला गया था ।
290➤कचारी जनजाति का संबंध असम से है ।
291➤ प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर मदुरई में स्थित है ।
292➤भारत की सबसे लंबी नदी गंगा है ।
293➤भारत द्वारा प्रक्षेपित प्रथम उपग्रह आर्यभट्ट है
294➤' द ग्राउंड बिनीथ हर फीट ' के लेखक सलमान रश्दी है ।
295➤ मौलिक अधिकारों का उल्लेख संविधान के भाग- III में किया गया है ।
296➤रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड की स्थापना 27 अप्रैल , 1998 को हुई ।
297➤ क्यूबिज्म ( Cubism ) का सुत्रपात पाबलो पिकासो ने किया था ।
298➤नासिक गोदावरी नदी के तट पर अवस्थित है ।
299➤बीबी का मकबरा औरंगजेब की पत्नी की कब्र है ।
300➤लक्षद्वीप की राजधानी कावारती है ।
301➤ लक्षद्वीप समूह अरब सागर में स्थित है ।
302➤वर्तमान में भारत में राष्ट्रीयकृत बैंको की संख्या 12 है ।
303➤स्विट्जरलैंड का उपनाम ' प्लेग्राउण्ड ऑफ यूरोप ' है ।
304➤सबसे प्राचीनतम स्मारक अजन्ता की गुफाएँ है ।
305➤सार्क का पहला अध्यक्ष एच एम. इरशाद थे ।
306➤' अमरीकी स्वतंत्रता की घोषणा ' जार्ज वाशिंगटन ने किया था ।
307➤प्राचीन ओलम्पिक खेल ग्रीस में प्रारंभ हुआ था ।
308➤बोरोबुदुर का प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर जावा ( इंडोनेशिया ) में स्थित है ।
309➤ कर्क रेखा भारत के 8 राज्यों से गुजरती है ।
310➤नीति निर्देशक तत्वों में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा सम्मिलित किया गया है ।
311➤भारत का नेपोलियन समुद्रगुप्त को कहा जाता है ।
312➤ पानीपत का तीसरा युद्ध 1761 में अहमदशाह अब्दाली एवं मराठा के बीच लड़ा गया था ।
313➤ कुतुबशाही राजवंश ने गोलकुण्डा में शासन किया था ।
314➤रणथम्भौर जीव-जन्तु अभ्यारण्य राजस्थान में स्थित है ।
315➤सोना का आपेक्षिक घनत्व 19.30 होता है ।
316➤ठोस कोण की इकाई स्टेरेडियन है ।
317➤बर्फ के लिए गलन का विशिष्ट उष्मा 800 कैलोरी / ग्राम है ।
318➤डायनेमो का आर्मेचर इस्पात का बना होता है ।
319➤गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण 1911 को हुआ ।
320➤भारत एक सम्प्रभुता सम्पन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य 26 जनवरी , 1950 को बना ।
321➤भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्वकालीन वर्षों के दौरान अध्यक्ष दादाभाई नौरोजी थे ।
322➤एक राज्य में राष्ट्रपति शासन का तात्पर्य है , कि राज्य शासित होता है राज्य के राज्यपाल द्वारा ।
323➤गोडवाना कोयला क्षेत्र मध्यप्रदेश में स्थित हैं
324➤जापान, फिलीपीन्स व चीन में चलने वाले Tropical Cyclone को टाइफन कहते है ।
325➤आँख के भीतरी सतह को दुष्टि पटल कहते है ।
326➤बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट का स्वामित्व करता है ।
327➤ संसार की सबसे लंबी नदी नील ( मिस्त्र में ) है ।
328➤ ' रघुवंशम ' के लेखक कालिदास है ।
329➤हर्ष के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का मुख्य स्रोत बाणभट्ट रचित हर्षचरित है ।
330➤ ' प्रेयरी ' का संबंध है - ' उत्तरी अमेरिका के शीतोष्ण घास के मैदान से ।
331➤ गेहूँ का अग्रणी उत्पादक देश चीन है ।
332➤एशिया के देशों में सर्वप्रथम औद्योगिकीकरण जापान में हुआ ।
333➤लाल सागर का लाल रंग शैवाल की उपस्थिति के कारण होता है ।
334➤दामोदर घाटी में कोयला रानीगंज , बोकारो तथा झरिया में पाया जाता है ।
335➤राष्ट्रीय विकास परिषद् की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करता है ।
336➤भारत में सर्वप्रथम कागजी मुद्रा का चलन 1862 में प्रारंभ हुआ था ।
337➤संविधान सभा का पहला अधिवेशन नई दिल्ली में हुआ था ।
338➤ भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य 1976 में समाहित किया गया था ।
339➤भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात जोग या गरसोप्पा शरावती नदी पर कर्नाटक में है ।
340➤सिंधुघाटी सभ्यता कांस्ययुगीन सभ्यता है ।
341➤डॉ. सुशीला नायर एक मात्र महिला है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन की अध्यक्ष बनी है ।
342➤ शक् संवत् का आरंभ 78 ई. में हुआ था ।
343➤ रेलगाड़ी ' शताब्दी एक्सप्रेस ' में शताब्दी का संबंध नेहरू के जन्म शताब्दी से है ।
344➤भारत में सर्वप्रथम टेलीविजन 1959 ई. में दिल्ली में दिखाया गया ।
345➤द्रवीत पेट्रोलियम गैस ( LPG ) में मुख्यतः मिथेन , ब्यूटेन और प्रोपेन होता है ।
346➤ मार्टिना हिंगिस एक प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी है
347➤भारत के संविधान की धारा-356 का संबंध राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाने से है ।
348➤इंटरपोल ( अंतर्राष्ट्रीय अपराधी पुलिस संगठन ) का मुख्यालय लियोन ( फ्रांस ) में है ।
349➤ संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल बेसबॉल है ।
350➤ राज्य सभा कभी नहीं विघटित होती है ।
351➤भारत में पंचवर्षीय योजना को पी० सी० महालनोबिस ने प्रारंभ किया था ।
352➤ भारत में थियोसोफिकल सोसाइटी ने अपना पहला मुख्यालय अड्डयार ( 1882 ) में स्थापित किया था ।
353➤ ' हॉफमैन कप ' टेनिस से संबंधित है ।
354➤ ' क्यू ' शब्द विलियर्ड्स से संबंधित है । .
355➤जहाँगीर के दरबार में पक्षियों के चित्र बनान वाला महान चित्रकार मंसूर था ।
356➤ सिराजुदौला के शासनकाल में 1756 में कोलकता में ' ब्लैक होल ' (मृत तारा) की दुर्घटना हुई थी ।
357➤पेशवा पद को साहू मराठा राज्य के समय में वंशानुगत बना दिया गया था ।
358➤भारत का पहला रासायन बंदरगाह दाहेज ( गुजरात ) है ।
359➤मदर टेरेसा द्वारा स्थापित धर्म संघ ' मिशनरीज ऑफ चैरिटी ' कहलाता है ।
360➤' वाजपेई ताल ' वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बनाया है ।
361➤ बंगाल के नवाब मीर कासिम ने 18 वीं सदी में अपनी राजधानी को मुंगेर में स्थानांतरित किया था ।
362➤मिस्र को ' नील का उपहार ' कहा जाता है ।
363➤ चोल साम्राज्य राजेन्द्र चोल प्रथम के अधीन उन्नति पर था ।
364➤ गर्भाशय में आरेखित पेशी पायी जाती है ।
365➤सैस्टैरिन बुढ़ापा रोकने की औषधि है ।
366➤भारत की संपरीक्षा तथा लेखा प्रणालियों का प्रधान नियंत्रक महालेखा परीक्षक होता है ।
367➤ जूनिओ अलास्का की राजधानी है ।
368➤ आधुनिक ओलम्पिक खेलों का आयोजन सर्वप्रथम 1896 में एथेंस में हुआ था ।
369➤टी० बी० रोग के प्रतिरोध के लिए बी० सी० जी० का टीका लगाया जाता है ।
370➤ग्रैंड ट्रंक रोड ' का निर्माण शेरशाह सूरी (फरीद खाँ) ने करवाया था ।
371➤भारत का सबसे लम्बा बाँध हीराकुंड बाँध है ।
372➤मिट्टी के कटाव का कारण जंगलों की कटाई है ।
373➤फतेहपुर सीकरी का निर्माण 1571 ई. में अकबर ने करवाया था ।
374➤ न्यूट्रॉन बम का आविष्कार सैमुअल कोहेन ने किया था ।
375➤माचिस की तीली पर लगाया जाने वाला पदार्थ लाल फॉस्फोरस है ।
376➤गाँधी जी का जन्म 1869 ई. में हुआ था ।
377➤ हरी सब्जियों में लोहा प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ।
378➤अभ्रक उत्पादक अग्रणी राज्य आंध्र प्रदेश है ।
379➤ लोट्स टेम्पल , दिल्ली का संबंध बहाई धम से है ।
380➤ ध्वनि से संबंधित अध्ययन एकॉस्टिकस है ।
381➤रक्त समूह ' O ' को सर्वदाता रक्त समूह कहते है ।
382➤ अरावली पर्वत भारत एवं विश्व की सबसे प्राचीन मोड़दार पर्वत था , जो वर्तमान में अवशिष्ट पर्वत का उदाहरण है।
383➤ दिन के समय पौधे कार्बन डाईऑक्साईड लेते है और ऑक्सीजन छोड़ते है ।
384➤' मोनोकल्चर ' स्थानान्तरित कृषि व्यवस्था का एक विशिष्ट लक्षण है ।
385➤पिचर प्लांट का पौधा कीट खाता है ।
386➤डेंगू ज्वर इंडीज मच्छर से फैलता है ।
387➤मूलतः भागवत गीता संस्कृत में लिखी गई थी ।
388➤भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या 25 है ।
389➤ बंगाली उपन्यास ' आनन्द मठ ' में पहली बार वंदे मातरम् प्रकाशित हुई ।
390➤जुल्स रिमेट पुरस्कार फुटबॉल से संबंधित है ।
391➤God of small things ' के लेखक अरूणधती राय है ।
392➤अयोध्या सरयू नदी के तट पर स्थित है ।
393➤ स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल लार्ड माउण्टबेटन था ।
394➤' दी चाइल्ड इज फादर ऑफ दी मैन ' वईसवर्थ ने कहा था ।
395➤ ' तीसरे अम्पायर ' नियम के प्रथम शिकार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हुए ।
396➤आर्यों ने अग्नि की अराधना की थी ।
397➤ गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश सारनाथ में पाली भाषा में दिया था ।
398➤चाणक्य चन्द्रगुप्त मौर्य के राजनीतिक गुरू थे
399➤डेंगू बुखार वायरस के कारण होता है ।
400➤ ' आयकर ' केन्द्रीय सरकार द्वारा लगाया जाता है ।
401➤मलयालम केरल की राज्य भाषा है ।
402➤नोबेल पुरस्कार छ: क्षेत्र में दिए जाते है ।
403➤' रोवस कप ' का संबंध फुटबॉल खेल से है ।
404➤' भारत - भारती ' के लेखक मैथलीशरण गुप्त है ।
405➤' ए पैसेज टू इंडिया ' के लेखक ई. एम. फोस्टर हैं
406➤अकबर का जन्म 1542 में अमरकोट में हुआ था ।
407➤मानव सर्वप्रथम 1969 में चन्द्रमा पर उतरा ।
408➤ बुध का एक दिन पृथ्वी दिवस के 90 दिनों के बराबर होता है ।
409➤जलियाँवाला बाग नरसंहार के उत्तरदायी ' जनरल डायर ' को 1940 में उधम सिंह ने गोली मारा ।
410➤रानी लक्ष्मी बाई ( बचपन का नाम - मनुबाई ) अग्रेजो से लड़ती हुई कालपी के युद्ध में मारी गयी ।
411➤कला की ' गंधार शैली ' का विकास कुषाण के समय हुआ था ।
412➤' चरक ' प्राचीन औषधि ( आर्युवेद ) से संबंधित है
413➤भारत का प्रथम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र तारापुर ( महाराष्ट्र ) में स्थापित हुआ था ।
414➤प्रथम लोकसभा अध्यक्ष जी० बी० मावलंकर थे ।
415➤नालंदा विश्वविद्यालय को कुमारगुप्त प्रथम ने बनवाया था ।
416➤भागीरथी और अलकनंदा देव प्रयाग में मिलकर गंगा बन जाती है ।
417➤जलोढ़ मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ अधिक होती है ।
418➤ राष्ट्रपति का अभिभाषण केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा तैयार किया जाता है ।
419➤लैटेराइट मिट्टी में आयरन एवं सिलिका होती है ।
420➤पृथ्वी की त्रिज्या सबसे पहले इरेटोस्थनीज ने मापी थी ।
421➤ महात्मा गाँधी की अनुपस्थिति में भारत छोड़ों आन्दोलन ( 8 अगस्त , 1942 ) का नेतृत्व आरूणा आसिफ अली ने किया था ।
422➤' दशमलव पद्धति ' का उदय भारत में हुआ है ।
423➤प्लासी के युद्ध ( 23 जून, 1757 ) के समय बंगाल का नवाब सिराजुदौला था ।
424➤नर्मदा और ताप्ती नदियों के जल को सतपुडा श्रृंखला विभाजित करती है ।
425➤गारो हिल्स मेघालय में है ।
426➤प्रथम भारतीय जो ब्रिटिश संसद का सदस्य दादा भाई नौरोजी थे
427➤जापान की राजधानी ' टोक्यो ' होश दीप पर स्थित है ।
428➤कार्बन डाइऑक्साइड गैस ग्रीन हाउस गैस है ।
429➤प्याज में फॉस्फोरस पाया जाता है ।
430➤हीरा का क्रांतिक कोण 24.4 ° होता है ।
431➤वर्षा की छोटी - छोटी बूंदें पृष्ठ तनाव के कारण गोल होती है ।
432➤वायु का बुल - बुला जल में अवतल लेंस की भाँति कार्य करता है ।
433➤वाशिंग मशीन अपकेंद्रण के सिद्धांत पर कार्य करता है ।
434➤सामान्य अवस्था में गैसें विद्युत की कुचालक होती है ।
435➤X- किरणों की खोज रॉन्टजन ने किया था ।
436➤ भूकंप को सिस्मोग्राफ यंत्र द्वारा मापा जाता है ।
437➤उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाला प्रथम व्यक्ति राबर्ट पियरी है ।
438➤रेडियोसक्रियता के आविष्कारक हेनरी बेकरल थे ।
439➤रमन प्रभाव के आविष्कारक सी.वी. रमन थे ।
440➤नार्वे को ' मध्यरात्रि का सूर्य वाला देश ' कहा जाता है ।
441➤भारत में प्रथम आम चुनाव 1951-52 ई. में हुआ था ।
442➤ स्वतंत्र भारत के प्रथम एवं अतिम भारतीय गवर्नर जनरल सी. राजगोपालाचारी थे ।
443➤भारत की लोकसभा में कुल 545 सीटें है ।
444➤अकबर के बाबा का नाम बाबर था ।
445➤1998 में अर्थशास्त्र के क्षेत्र में प्रोफेसर अमर्त्य सेन को नोबेल पुरस्कार मिला था ।
446➤ 1 जनवरी 1999 को 11 देशों ने ' यूरो ' को अपनी आधिकारिक मुद्रा के रूप में अपनाया था ।
447➤ विश्व का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कैनेडी है ।
448➤विजय स्तम्भ चितौड ( राजस्थान ) में है ।
449➤ 1 माइक्रोन 0.001 मिमी. के बराबर होता है ।
450➤ वेग परिवर्तन की दर को त्वरण कहा जाता है
451➤आण्विक संघट्न के द्वारा ऊष्मा का संप्रेषण चालन कहलाता है ।
452➤भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ( 28 दिसम्बर , 1885 ) के संस्थापक ए० ओ० ह्यूम थे ।
453➤कैटफिश बिना शल्क वाली मछली है ।
454➤ ध्वनि को अधिकत्तम गति इस्पात में होती है ।
455➤भारत में सर्वाधिक चाँदी उत्पन्न करने वाला प्रदेश राजस्थान है ।
456➤ हमारे संविधान के आठवें अनुसूची में अबतक 22 भाषाओं को शामिल किया गया है ।
457➤आपेक्षिक आर्द्रता हाइग्रोमीटर से मापी जाती है ।
458➤संरचनात्मक बेरोजगारी अपर्याप्त उत्पादक क्षमता के कारण उत्पन्न होती है ।
459➤पुस्तक ' रोजेड दिसम्बर ' एम. सी. छागला को कृति है ।
460➤प्रसिद्ध ' ब्रॉडवे न्यूयार्क शहर में हैं ।
461➤ एम्स्टरडैम से एक्स्टेल नदी गुजरती है ।
462➤भारत का राष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष है ।
463➤ पाँचवी पंचवर्षीय योजना ( 1974-78 ) का उद्देश्य गरीबी हटाना था ।
464➤ ' अलमाती ' कजाकिस्तान देश को राजधानी है ।
465➤लैब्राडोर ठंडी जलधारा है ।
466➤ संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 1953 में नई दिल्ली में हुई थी ।
467➤भारत में दशमलव मुद्रा प्रणाली अप्रैल 1957 आरम्भ की गई
468➤सुखना झील चंडीगढ़ में है
469➤एक राज्य का राज्यपाल अपने कृत्य के लिए राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी होता है ।
470➤माउण्ट एवरेस्ट पर विजय पाने वाली पहली महिला जुनको तेबई ( 16 मई , 1975 ) थी ।
471➤ वर्ष 1987 में भारत रत्न से सम्मानित होने वाले प्रथम विदेशी खान अब्दुल गफ्फार खाँ ( पाकिस्तानी ) थे ।
472➤इन्द्रधनुष के मध्य हरा रंग होता है ।
473➤लाल रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है ।
474➤सूर्य के प्रकाश को संकेन्द्रित करने के लिए अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है ।
475➤मोबाइल सिम कार्ड में सिम ( SIM ) का अर्थ है सव्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल ।
476➤रोम को विश्व का अपरिवर्तनीय शहर कहा जाता है ।
477➤' नेशनल डिफेन्स एकेडमी ' का मुख्यालय खडगवासला में स्थित है ।
478➤खालसा पंथ के संस्थापक गुरू गोविन्द सिंह थे ।
479➤ पुरुषों में रक्त क्षीणता ( एनीमिया ) विटामिन B. की कमी से होता है ।
480➤महाराणा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी लाहौर थी ।
481➤कुष्ठरोग बीमारी जीवाणु संक्रमण के कारण होता है
482➤' भुगतान - संतुलन ' शब्द आयात तथा निर्यात के मध्य अंतर को संदर्भित करता है ।
483➤ खाद्य संसाधन तथा संचय द्वारा विटामिन- C अधिकांश रूप से प्रभावित होता है ।
484➤ अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( I.M.F ) का प्रमुख कार्य , सदस्य देशों की भुगतान संतुलन समस्याओं में सहायता करना है ।
485➤Y2K समस्या कम्प्यूटर से संबंधित है ।
486➤ISO - 9000 अच्छे प्रबंध का मानक है ।
487➤गोल्ड लेक टेनिस प्रतियोगिता ' ग्रैंड सलैम ' में सम्मिलित नहीं है ।
488➤जल सतह की अधिकत्तम गहराई मेरियाना ट्रेंच , प्रशांत महासागर में अवस्थित है ।
489➤पद ' डाउन अन्डर ' आस्ट्रेलिया को इंगित करता है ।
490➤एशिया का प्राचीन तथा विशालत्तम बौद्ध मठ लहासा ( तिब्बत ) में है ।
491➤ ' परम ' पद कम्प्यूटर से संबंधित है ।
492➤ ' चौथा खंभा / स्तंभ ' पद प्रेस से संबंधित है ।
493➤ ' ओजोन ' सूर्य की पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती है ।
494➤' CRY ' एक संगठन है जो बहिष्कृत बच्चों के कल्याण से संबंधित है ।
495➤ ऑपरेशन ' ब्लैक बोर्ड ' प्रौढ शिक्षा को भौतिक सुविधाएँ प्रदान करने के लिए चालू किया गया है ।
496➤संसार का सबसे बड़ा द्वीप समूह इंडोनेशिया है ।
497➤एल. टी. टी. ई. श्रीलंका का उग्रवादी संगठन है ।
498➤विजयनगर साम्राज्य के पुरावशेष हम्पी में पाया गया है ।
499➤पुष्कर मेला अजमेर ( राजस्थान ) में लगता है ।
500➤विश्व का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड है ।
501➤डॉ . सी . बी . रमन को 1930 में भौतिक शास्त्र विषय के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
502➤ -40° पर सेंटीग्रेड और फॉरेनहाइट तापमान समान होता है ।
503➤अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का उद्देश्य भुगतान में असन्तुलन सही करना है ।
504➤नाइजीरिया 1960 ई . में स्वतंत्र हुआ था ।
505➤गल्फ स्ट्रीम महासागरीय दबाव से उत्पन्न होती है ।
506➤भारतीय रिजर्व बैंक जम्मू एवं कश्मीर के कारोबार का निष्पादन नहीं करता है ।
507➤भारत में योजना आयोग की स्थापना 15 मार्च , 1950 में की गई थी ।
508➤भारत में हिन्दी के बाद सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा बांग्ला है ।
509➤विजयनगर साम्राज्य का हिन्दु राजवंश कृष्णदेव राय की पराजय से समाप्त हुआ ।
510➤एशियाई नोबेल पुरस्कार के नाम से रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को जाना जाता है ।
511➤चम्बल नदी मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर बहती है ।
512➤टीक बहुत अधिक मात्रा में असम और मेघालय में पैदा होती है ।
513➤सत्ता के हस्तातरण के लिए संवैधानिक व्यवस्था तैयार करने के लिए कैबिनेट मिशन को 24 मार्च , 1946 को भारत भेजा गया था ।
514➤सार्वत्रिक गुरूत्वाकर्षण नियम का प्रतिपादन न्यूटन ने किया था ।
515➤ किसी वस्तु की त्रिविमीय छवियाँ रिकॉर्ड तथा पुनरूत्पादित तकनीक को होलोग्राफी कहा जाता है ।
516➤चमगादड़ अंधेरे में पराश्रव्य तरंगों के आधार पर उड़ता है ।
517➤अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल ( ICC ) का मुख्यालय दुबई ( संयुक्त अरब अमीरात ) में है ।
518➤पेंसिल का ' सिक्का ' ग्रेफाईट का बना हुआ होता है ।
519➤टायफॉयड बीमारी जीवाणु के कारण होता है ।
520➤भारत महोत्सव की शुरूआत 1982 ई. में हुई ।
521➤NCC की स्थापना 15 जुलाई, 1948 को हुई ।
522➤भारत की पहली एवं बड़ी बहुउद्देशीएँ परियोजना दामोदर घाटी परियोजना है ।
523➤SBI को वैधानिक दर्जा 1997 में प्रदान किया गया ।
524➤भारत संयुक्त राष्ट्रसंघ के सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है ।
525➤स्वर्ण मंदिर सिख धर्म से संबंधित है ।
526➤भारत ने ओलंपिक खेलों में पहला स्वर्ण पदक 1928 ( हॉकी ) में जीता था ।
527➤शक् संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांङ्ग का प्रथम महीना चैत तथा अतिम महीना फाल्गुन है ।
528➤आदि मानव ने सबसे पहले आग जलाना सीखा था ।
529➤' दक्षिण - गंगा ' भारत में गोदावरी नदी को कहा जाता है ।
530➤42 वाँ संविधान संशोधन 1976 द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष एवं समाजवादी दो शब्दों का समायोजन किया गया है ।
531➤61 वाँ संविधान संशोधन विधेयक 1989 द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया ।
532➤दो बार एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारतीय महिला संतोष यादव है ।
533➤इंडिया हाउस ब्रिटेन में स्थित है ।
534➤तैमूरलंग के आक्रमण का परिणाम तुगलक वंश का पत्तन था । सरस्वती सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता हरिवंश राय बच्चन है ।
535➤' दीपशिखा ' पद्य का रचनाकार महादेवी वर्मा है ।
536➤' हैरी पोटर एण्ड द गोब्लेट ऑफ फायर ' के लेखक जे . के . रोलिंग है ।
537➤भारत का 28 वाँ राज्य झारखंड है ।
538➤गरीबी रेखा का मापन कैलोरीय खपत पर आधारित होता है ।
539➤मूल्य परिवर्तन पर वृद्धि या हास करने की प्रवृति माँग का लचीलापन होता है ।
540➤पूँजी वह सम्पति है जिसका प्रयोग सम्पत्ति अर्जित करने के लिए किया जाता है ।
541➤चन्द्रग्रहण लगता है- जब पृथ्वी , सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच आ जाता है ।
542➤एक लैम्प की बती में तेल उपर चढ़ने का कारण केशिकत्व क्रिया है ।
543➤संविधान सभा की अध्यक्षता डॉ . राजेन्द्र प्रसाद द्वारा की गई थी ।
544➤भारतीय संविधान के अनुच्छेद -32 के अन्तर्गत एक नागरिक अपने मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन हेतु उच्चतम न्यायालय जा सकता है ।
545➤सम्पत्ति का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है ।
546➤झारखंड उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित है ।
547➤बारहमासा की रचना मल्लिक मोहम्मद जायसी ने की थी ।
548➤सातवीं पंचवर्षीय योजना ( 1985-90 ) में गरीबी रेखा को परिभाषित किया गया है ।
549➤द्वारसमुद्र मंदिर में ' होयशाला भवन कला ' का सर्वोत्तम उदाहरण मिलता है ।
550➤भूमंडल पर कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच अवस्थित क्षेत्र दक्षिण समशीतोष्ण कटिबंध कहलाता है ।
551➤उत्तर समशीतोष्ण क्षेत्र में मौसम परिवर्तन का अधिकत्तर प्रभाव का अनुभव होता है ।
552➤कौटिल्य का अर्थशास्त्र राजनीति से संबंधित है ।
553➤सबसे बड़ा कपास उत्पादक देश चीन है ।
554➤महान्यायावादी संसद सदस्य बने बिना भी पार्लियामेंट की कार्यवाही में भाग ले सकता है ।
555➤विषवत से दूरी किसी क्षेत्र की वर्षा को प्रभावित नहीं करता है ।
556➤भारतीय संविधान की न्यायिक पुनरीक्षण विशेषता को अमेरिकी संविधान से ग्रहण किया गया है ।
557➤विश्व बैंक की आसान ऋण प्रदाता संस्था इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोशिएसन है ।
558➤डेक्टिलोलॉजी शारीरिक विकलांगों से संबंधित है ।
559➤एन्जाइम मूलत : प्रोटीन होते है ।
560➤लज्जा पुस्तक का लेखक तस्लीमा नसरीन है ।
561➤आधुनिक सिख धर्म का जन्म 12 अप्रैल , 1699 को हुआ था ।
562➤नीलगिरी पहाड़ियों पर उष्णकटिबंधी सदाबहार वन पाए जाते है ।
563➤यूफ्रेट्स व टिगरिस नदियाँ इराक में बहती है ।
564➤विकसित देश डेनमार्क के पास कोई परमाणु कार्यक्रम नहीं है ।
565➤प्राचीन यूनान में अपोलो को सूर्य देवता माना जाता था ।
566➤वर्तमान में पांचाल को पंजाब कहा जाता है ।
567➤' द लास्ट सपर ' नामक प्रसिद्ध पेंटिंग के कृतिकार लिओनार्डो द विंसी ( इटली ) है ।
568➤राष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों से बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है ।
569➤लोकसभा के लिए ' कोरम ' कुल सदस्यों का दसवाँ भाग ( 1/10 ) होता है ।
570➤राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा दिया जाता है ।
571➤राज्य सरकार के लिए राजस्व का सर्वोत्तम स्रोत विक्री कर है ।
572➤टेटनस बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होता है ।
573➤मनुष्य की हृदय की समान्य स्पंदन गति 22 बार प्रति मिनट है ।
574➤मुमताज महल औरंगजेब की माँ थी ।
575➤द्वितीय विश्व युद्ध ( 1939-45 ) में पर्ल हार्बर पर जापान ने हमला किया था ।
576➤ उड़ीसा 1936 ई . में राज्य बना था ।
577➤नोबेल पुरस्कार रॉयल स्वीडिश अकादमी ( स्वीडन ) द्वारा दिया जाता है ।
578➤थीन बाँध रावी नदी पर है ।
579➤महाबलिपुरम् के मंदिर पल्लव राजवंश के समय स्थापित हुए थे ।
580➤ ' कोदईकनाल ' पालनी पर्वत श्रेणी में स्थित है ।
581➤भारत में पहली निर्वाचित लोकसभा अप्रैल , 1952 में अस्तित्व में आई थी ।
582➤टेलीफोन के आविष्कारक एलेक्जेंडर ग्राहमबेल है ।
583➤लॉन टेनिस में ' ग्रान्ड स्लैम ' टाईटल जीतने वाला प्रथम भारतीय खिलाड़ी रामनाथन है ।
584➤पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह चंद्रमा है ।
585➤ दाभोल विद्युत परियोजना महाराष्ट्र में है ।
586➤भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 ( क ) में ' विधि के समक्ष समानता ' का वाक्यांश ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है ।
587➤ नागासाकी पर दूसरी बार बम 9 अगस्त 1945 को गिराया गया था ।
588➤ग्रहों का सूर्य के चारों ओर घुमने का कारण गुरुत्वाकर्षण बल है ।
589➤लेड भण्डारित बैटरियों में सल्फयूरिक अम्ल प्रयुक्त होता है ।
590➤प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में रूपान्तरित होता है ।
591➤कर्नाटक कॉफी उत्पादन में अग्रणी राज्य है ।
592➤प्रथम पंचवर्षीय योजना ( 1951-56 ) का मुख्य लक्ष्य सिंचाई एवं कृषि का विकास था ।
593➤दक्षिण भारत को जीतने के लिए मलिक काफूर को अलाउद्दीन खिलजी ने भेजा था ।
594➤' उमरा - ए - चहलगान ' का गठन इल्तुतमिश ने किया था ।
595➤कुषाणों का निवास स्थान उत्तर - पश्चिम चीन था ।
596➤साइलेंट वैली परियोजना केरल से संबंध है ।
597➤ओरेविले का संबंध अरविन्द घोष से है ।
598➤नागालैंड की राजकीय भाषा अंग्रेजी है ।
599➤सूरत अधिवेशन ( 1907 ) की अध्यक्षता रासबिहारी घोष ने की थी ।
600➤ 1923 में गठित स्वराज पार्टी के प्रथम अध्यक्ष चितरंजन दास थे ।
601➤' एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल ' के संस्थापक विलियम जोन्स थे ।
602➤' मैं एक क्रांतिकारी के रूप में कार्य करता हूँ ' जवाहर लाल नेहरू का कथन है ।
603➤ 44 वें संविधान संशोधन 1978 के द्वारा सम्पत्ति के मूलाधिकार को विधिक अधिकार के रूप में परिणत किया गया ।
604➤भारत में शंकुधारी वन हिमालय की अधिक ऊंचाइयों पर पाया जाता है ।
605➤फ्लू वायरस के कारण होता है ।
606➤ब्रोमीन अधातु साधारण ताप पर द्रव रूप में पाई जाती है ।
607➤तिरुचिरापल्ली कावेरी नदी के किनारे बसा है ।
608➤मयूर सिंहासन ( तख्ते ताउस ) का संबंध शाहजहाँ से है ।
609➤भारत में सबसे ऊचाँ बाँध टिहरी बाँध है ।
610➤भारत में सबसे बड़ा नियोक्ता रेलवे है ।
611➤मशरूम से प्रोटीन बहुतायत मात्रा में मिलता है ।
612➤ ' वेलेन्टाइन दिवस ' 14 फरवरी को मनाया जाता है ।
613➤इराक से होकर टिगरिस नदी बहती है ।
614➤भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरूद्दीन तैय्यबजी थे , जो कांग्रेस के तीसरे अधिवेशन 1887 ( मद्रास ) में अध्यक्ष बनाये गये थे ।
615➤ 237 ° दक्षिण अक्षांश को मकर रेखा के रूप में जाना जाता है ।
616➤विषुवत रेखा पर दिन और रात बराबर होते है ।
617➤ ' इन्टरप्रेटर ऑफ मैलडीज ' के लेखक झम्पा लहड़ी है ।
618➤सोहनी ' सुबह ' का राग है ।
619➤गुर्थेनिक पिकासो की एक चित्रकारी है ।
620➤संसद पर आतंकवादी हमला 13 दिसम्बर , 2001 को हुआ था ।
621➤गरुड़ इन्डोनेशिया की वायु सेवा है ।
622➤शंकुल वन टैगा प्रदेश में उगते है ।
623➤पुष्पों का अध्ययन एंथोलॉजी कहलाता है
624➤इन्सुलिन का निर्माण शरीर के अग्नाशय में होता है ।
625➤श्री रंगपट्टनम् में अंग्रेजो ने टीपू सुल्तान को पराजित किया था ।
626➤तेल और प्राकृतिक गैस ( ONGC ) का मुख्यालय देहरादून में है ।
627➤आनुवांशिकता के नियमों का प्रतिपादन ग्रेगरी मेंडल ने किया था ।
728➤ '3 दिसम्बर 1984 ' में भोपाल में मिथाईल आइसोसाइनेट ( MIC ) का रिसाव हुआ था ।
629➤लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक ऑक्सीजन है ।
630➤' इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ सुगर टेक्नोलॉजी ' कानपुर में अवस्थित है ।
631➤ प्याज के खाने योग्य भाग रूपान्तरित तना है ।
632➤जमायते इस्लामी बंगला देश का राजनीतिक दल है ।
633➤' क्लूर ' का संबंध स्वामी रामकृष्ण परमहंस से है ।
634➤बंगाल का विभाजन 1905 में लार्ड कर्जन के समय में हुआ था ।
635➤भारत में सबसे कम अवधि तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति गुलजारी लाल नंदा है ।
636➤भारत छोड़ो आन्दोलन 8 अगस्त , 1942 से शुरू हुआ था ।
637➤भारत का अंतिम वायसराय एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल लॉर्ड माउंटबेटेन थे ।
638➤विलियम्स हॉकिन्स को जहाँगीर ने ' अंग्रेज खान ( English Khan ) ' की उपाधि दी थी ।
Social Plugin