Type Here to Get Search Results !

Speedy Book Questions

Railway  exam Questions

 


तारपीन का तेल चीड़ नामक पेड़ से मिलता है । 
अर्जुन पुरस्कार की राशि 5 लाख रूपया है । 
नेचुरल सलेक्सन का सिद्धांत डार्विन ने दिया था । 
'थर्ड वर्ल्ड ' शब्द का प्रयोग विकासशील देश के संबंध में किया जाता है । 
नेपाल का झंडा दोहरे त्रिभुज के रूप में है । 
ग्रीनवीच यू.के. ( इंगलैण्ड ) में है । 
टाईटेनिक की मुख्य अभिनेत्री केंट विन्सलेट है । 
चोल राजा राजेन्द्रम को ' गंगोई कौडन ' कहा जाता हैं 
' प्लास्टर ऑफ पेरिस ' के जमने में निर्जलीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाती है । 
गाँधीजी ( 1869 ) और लाल बहादुर शास्त्री ( 1904 ) का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था । 
मध्य प्रदेश सर्वाधिक मात्रा में सागवान लकडी का उत्पादन करता है । 
WTC के ध्वस्त ( 11 सितम्बर , 2001 ) के समय न्यूयॉर्क शहर का मेयर रूडि गल्लियानी थे । 
डेक्टिलोलॉजी ( संकेत भाषा ) शारीरिक विकलांगों का अध्ययन को सुचित करता है । 
एक शाकाहारी को शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस दूध से मिलता है । 
एसोहाइट रेखा नक्शे में समवर्षा युग्मक बिंदु है । अनुच्छेद -267 का संबंध आकस्मिकता निधि से है ।
 ' मोडवैट ' को अप्रैल , 1986 में लागू किया गया ।
हैवी वैहिकल्स फैक्ट्री आवाडी ( तमिलनाडु ) में है । 
बादशाह अकबर द्वारा 16 वीं शताब्दी में ' दीन - ए - इलाही ' धर्म प्रारंभ किया गया था । 
बौद्धधर्म से संबंधित अर्धगोलाकार अन्त्येष्टि स्तुप कहलाता है ।
 लाला लाजपत राय साइमन कमीशन के विरूद्ध प्रदर्शन में पुलिस बर्वरता का शिकार हुए थे । 
भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर सिद्धार्थ है । 
भारत सेवक समाज की स्थापना गोपाल कृष्ण गोखले ने 1905 ई ० में की थी । 
मृदंग दो मुंह वाला ढोल होता है । हिन्दी 1949 से संघ की राजभाषा है । 
आधुनिक हिन्दी का जनक भारतेन्दु हरिश्चन्द्र को माना जाता है । 
विटामिन- B तथा C जल में विलेय होता है । 
बी . सी . जी . का टीका यक्ष्मा ( टी . वी . ) रोग के प्रतिरोध के लिए दिया जाता है । 
नेत्रदान में कॉर्निया का दान किया जाता है । 
शान्ति निकेतन की स्थापना रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने की थी । 
क्लोरोफिल की उपस्थिति के कारण पत्तियों का रंग हरा होता है । 
भारत के प्रथम क्रिकेट कप्तान सी के नायडु थे । 
 गोआ मांडोवी नदी के किनारे स्थित है । 
नोबेल पुरस्कार 1901 में आरंभ किया गया था ।
 छोटी माता ( चिकन पॉक्स ) डी ० एन ० ए ० विषाणु द्वारा पैदा की जाती है ।
 वयस्क मानव में रूधिर की रचना अस्थिमज्जा में होती है । 
 द स्ट्रगल इज माई लाइफ ' के लेखक मंडेला है । 
चीन के दिवार का निर्माण सी - हआंग - टी करवाया था । 
' म्यांमार ' बर्मा का नया नाम है । 
शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचाङ्ग का प्रथम महीना चैत है । 
गुट निरपेक्ष आंदोलन ( NAM ) का प्रथम शिखर सम्मेलन 1961 में बेलग्रेड में हुआ था । 
73 वें संशोधन 1992 के बाद मध्य-प्रदेश वह पहला राज्य था जहाँ पंचायती राज संस्थाओं के सीधे चुनाव कराए है । 
बुलंद दरवाजा भारत का सबसे ऊँचा दरवाजा है । 
फील्ड मार्शल रोमेल जर्मन थे ।
रेडक्रॉस की स्थापना हेनरी डयनान्ट ने की थी ।
 प्रसिद्ध पेट्रोनस टावर क्वालालाम्पुर में स्थित है । 
बाथ पार्टी इराक की प्रमुख पार्टी है । 
पौधे में फूल नहीं होता है । 
अष्ट-प्रधान मंत्रिपरिषद शिवाजी के काल में थी ।
दिल्ली सल्तनत के कुतुबुद्दीन ऐबक ने सुलतान की उपाधि नहीं ली थी । 
 भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून में है ।
विज्ञान की वह शाखा जो जीव और वातावरण के बीच संबंध बताती है , पारिस्थितिकी कहलाती है । 
प्रकाश संश्लेषण में जल का ऑक्सीकरण होता है । 
'भविष्य का ईंधन ' हाइड्रोजन है । 
मनुष्य जब साँस लेता है तब औसतन 35 डेसीबल शोर होता है । 
फिजी के विद्रोह के लिए जार्ज स्पिट जिम्मेदार है । 
सियाचिन ग्लेशियर काश्मीर में स्थित है । 
आन्ध्र प्रदेश तम्बाकू का तथा कर्नाटक कॉफी का उत्पादन सर्वाधिक करता है । 
' चिश्ती सम्प्रदाय ' की स्थापना मोईनुद्दीन चिश्ती ने की थी । 
फारसी भाषा को मुगल काल में राजकीय संरक्षण दिया गया था । 
बहमनी राज्य के अतिम शासक का नाम कलीमुल्लाह था । 
बंगाल में पाल वंश के संस्थापक गोपाल थे । 
भारत का फिल्म प्रशिक्षण संस्थान पुणे में है । 
 महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ते सुनील गवास्कर को ' नाइटहुड ' की उपाधि दी थी । 
मधुशाला के रचयिता हरिवंश राय बच्चन थे । 
कालाजार का रोग वाहक सिकटा मक्खी है । 
भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन 1956 में हुआ था ।
अग्नाशय द्वारा सामान्य कार्य नहीं किये जाने के कारण मधुमेह रोग होता है । 
इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर मुहम्मद साहब 570 ई ० में पैदा हुए थे । 
प्रसिद्ध संत शेख सलीम चिश्ती का कब्र फतेहपुर सीकरी ( उत्तर प्रदेश ) में है । 
मौर्य भारत का प्राचीनत्तम राजवंश है । 
तुलसीदास अकबर के समकालीन थे । 
ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेन्ट एटली के समय में भारत ने स्वतंत्रता प्राप्त किया था ।
भारत में ' बॉम्बे हाई ' तेल अनुसंधान के लिए जाना जाता है । 
गॉल्जी पिंडो का मुख्य कार्य स्रावण है । 
द्वितीय विश्व युद्ध ( 1939-45 ) के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विस्टन चर्चिल थे । 
अंतरिक्ष में किसी यान को भेजने वाला प्रथम देश सोवियत संघ ( यू . एस . एस . आर ० ) है । 
ग्लोब पर भारत की स्थिति 8°4' और 37°6' उत्तरी अक्षांश के बीच है । 
भारत में स्वर्ण उत्पादन में कोलार ( कर्नाटक ) राज्य का एकाधिकार है । 
 ' चौरी - चौरा काण्ड ' ( 5 फरवरी, 1922 ) असहयोग आन्दोलन ( 1920 ) से संबंधित है । 
1911 में लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय के काल में बंगाल का विभाजन निष्प्रभावी हुआ था । 
गोबर गैस प्लांट से मिथेन गैस उत्पन्न होती है ।
भारतीय संविधान का अनुच्छेद -370 का संबंध जम्मू तथा कश्मीर को विशेष दर्जा से है । 
निदेशक सिद्धान्तों का प्रमुख उद्देश्य देश में सामाजिक तथा आर्थिक प्रजातंत्र स्थापित करना है । 
एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आनुवंशिक सूचना का स्थानान्तरण DNA द्वारा किया जाता है । 
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का मुख्य उद्देश्य निर्यात को प्रोत्साहन है । 
गल्फ - स्ट्रीम महासागरीय दबाव से उत्पन्न होती है ।
 ' मिश्रित अर्थव्यवस्था ' का अर्थ है- सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों का सह - अस्तित्व । 
अश्रु गैस का रासायनिक नाम क्लोरो एसीटोफीनॉन है । 
ईसवी सन् 1192 में पृथ्वीराज चौहान की पराजय हुई थी । 
' सत्यमेव जयते ' अथर्ववेद के मुण्डकोपनिषद् से उद्धृत है । 
सबसे पहले विक्री कर लगाने वाला शासक चन्द्रगुप्त मौर्य था । 
विश्व का सबसे बड़ा हवाई अड्डा जेदा में स्थित है । 
रविन्द्रनाथ टैगोर ( प्रथम भारतीय ) को साहित्य के लिए 1913 में नोबेल पुरस्कार दिया गया ।
' मॉस्को ' शिलालेख आंध्र प्रदेश में है ।
हेली धुमकेतु पुन : 2062 ई ० में दिखाई पड़ेगा । 
 इंसुलिन शर्कराओं के उपापचय को नियंत्रित करता है । 
सूर्य के प्रकाश से विटामिन D प्राप्त होता है ।
 गांधीजी ने सी० एफ एन्डुज को दीनबंधु की उपाधि दी थी ।  
➤ IST एवं GMT के बीच समयों का अंतर 5.5 घंटा है । 
विषुवत रेखा पर एक दिन की अवधि 12 घंटे की होती है । 
संविधान के अनुच्छेद -19 का संबंध ' प्रेस की स्वतंत्रता ' से है । 
इंडिया गेट का निर्माण 1921 को हुआ था । 
विजयनगर सामाज्य का निर्माण 1336 में हरिहर एवं बक्का ने किया था । 
' हाई अल्टीच्यूट रिसर्च लेबोरेटरी ' गुलमर्ग में है ।
भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में पाली भाषा में दिया था । 
' शताब्दी एक्सप्रेस ' का संबंध जवाहर लाल नेहरू जयन्ती से है । 
शाहजहाँ ने मोती मस्जिद आगरा में बनवाया था 
रक्त की अधिकत्तम मात्रा हृदय में होता है । 0
लोहा का सांकेतिक रूप Fe सोना का Au तथा चाँदी का Ag होता है । 
चूना पत्थर का रूपांतरित चट्टान संगमरमर हैं
त्रिवेन्द्रम अरब प्रायद्वीप भारत के पश्चिम में है ।
' द ब्लाइण्ड असेसिन ' के लेखक मागेट एटवड़ है । 
सिंधुघाटी के लोग पीपल के वृक्ष की पूजा करते थे । 
चाय अत्यधिक ठंडे क्षेत्रों में उगाई जाती है । 
भारत में सर्वाधिक लम्बा राजमार्ग NH - 7 ( वाराणसी से कन्याकुमारी तक ) है । 
भारत का प्राचीनत्तम तेल शोधक कारखाना डिग्बोई ( असम ) में है । 
RAM का पुरा रूप RandomAccess Memory है ।
 गोपाल कृष्ण गोखले के गुरू एम जी रानाडे थे । 
डायलिसिस का प्रयोग गुर्दा रोग के रोगी के लिए होता है । 
विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा चीनी ( मंदारिन ) है । 
 ' अस्टियोलॉजी ' अस्थियों का अध्ययन है ।
चतुर्थ बौद्ध संगति ई. की प्रथम शताब्दी में कनिष्क के काल में कुण्डलवन में हुआ था ।
 चाँद बीबी अहमदनगर की शासिका थी । 
हीरा कार्बन का शुद्धत्तम रूप है । 
भारत मे डाक टिकट लार्ड डलहौजी के समय शुरु किए गए थे । 
क्वार्ट्ज़ सिलिकन ऑक्साइड से बनता है । 
वर्ल्ड हेरीटेज डे 18 अप्रैल को मनाया जाता है । 
कलकत्ता में उच्च न्यायालय की स्थापना 1862 में की गई थी ।
पौधों में पत्ती प्रश्वसन का कार्य करता है । 
गांधीजी ने डांडी अभियान 12 मार्च 1930 को नमक कानून भंग करने के लिए किया था । 
 एम० एस० सुब्बालक्ष्मी एक मात्र भारतीय संगीतकार है जिसने संयुक्त राष्ट्रसंघ के समक्ष गान किया है । 
' जातक ' बौद्धों का पवित्र ग्रंथ है ।
अजन्ता चित्रण गुप्तकाल की है । 
' कुम्भ ' मेला 12 वर्षों बाद आयोजित होता है । 
शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है । 
' नाम्चे बरवा ' हिमालय पर्वत का शिखर असम में स्थित है । 
 राज्यारोहण का विस्तृत विवरण अथर्ववेद में मिलता है । 
पराबैंगनी किरणों को सर्वप्रथम जोहान विसहैल्स रिटर ने देखा था । 
सिंधुघाटी सभ्यता का पतन नगर लोथल है । 
कृष्णदेव राय विजयनगर के राजा थे । 
राजस्थान की ' खेतडी परियोजना ' ताँबा के लिए प्रसिद्ध है । 
 ' कलिंग पुरस्कार ' UNESCO द्वारा दिया जाता है ।
 ' माक संख्या ' ( Mach Number ) का संबंध वायुयान की गति से है । 0 ताजिकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे है 
भारतीय संविधान में नीति - निर्देशक तत्वों का उद्देश्य लोक - कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना है । 
 विषुवत रेखा पर स्थित किसी स्थान पर अक्षांश 0 ° है । 
पोर्टलैण्ड सीमेंट के प्रमुख संघटक लाइम , सिलिका और ऐलमिना है । 
सोल्डर ( टाका ) टिन और सीसा का मिश्रधातु है । 
इन्सुलिन पैंक्रियाज ( अग्नाशय ) द्वारा स्रावित होती है । 
एस्कार्विक अम्ल स्कर्वी रोग के निवारण के काम आता है । 
भगत सिंह को 23 मार्च 1931 में फाँसी दी गई थी । 
' कॉलेज ऑफ द इण्डिया म्यूटिनी ' को सैय्यद अहमद खान ने लिखा है । 
राष्ट्रीय गान प्रथम बार 27 दिसम्बर , 1911 को कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था । 
उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून है । 
भारतीय संविधान का अनुच्छेद -85 राष्ट्रपति को लोकसभा भंग करने की शक्ति प्रदान करता है । 
प्रेशर कुकर में साग जल्दी बनने का कारण पानी का क्वथनांक अधिक हो जाना है । 
ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला साहित्यकार आशापूर्णा देवी थी ।
भारत में काली गिट्टी ( रेगूर मिट्टी ) का क्षेत्र मध्य एशिया तक सीमित है । 
अलफांसो आम की एक किस्म है । 
भारत की सूचना प्रौद्योगिकी बंगलोर में स्थित है । 
हम्पी के खण्डहर कर्नाटक में है । 
अतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर द्वितीय था । 
प्रातः काल गाया जाने वाला राग ' भैरवी ' है । 
शंभाजी के पश्चात् मराठा राज्य की बागडोर राजाराम ने संभाला था । 
दीर्घ कालीन परिश्रम के पश्चात् मांशपेशियो में थकान लेक्टिक एसिड के जमाव के कारण होता है । 
शरीर के आमाश्य एवं अन्य अंतरंगों का अन्वेषण करने वाली तकनीक ' एन्डोस्कोपी ' पूर्ण आंतरिक परावर्तन पर आधारित है ।
दिल्ली का सुल्तान फिरोजशाह तुगलक भारत में नहरों के सबसे बड़े नेटवर्क के निर्माण के लिए प्रसिद्ध था । 
जीन्टी रोड का निर्माण शेरशाह सूरी ने किया था । 
अलमाटी बाँध कृष्णा नदी ( कर्नाटक ) पर बना है । 
पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल की सबसे निचली परत क्षोभ-मण्डल ( ट्रोपोस्फीयर ) कहलाता है । 
हिन्दी देवनागरी लिपि में लिखी जाती है । 
विटमिन A का सबसे अच्छा स्त्रोत गाजर है ।
रास तनूरा रेल रिफाइनरी सउदी अरब में है ।
' वीनस की मूर्ति ' फिल्म अभिनेत्री ' मधुबाला ' को कहा जाता है ।
 केरल में इन्डुक्की परियोजना पेरियार नदी पर है ।
➤ OIC का अर्थ ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कन्ट्रीज होता है । 
माइकल फरेरा का संबंध बिलियर्डस से है । 
भारत में स्थानीय स्वशासन की स्थापना में लार्ड रिपन ने रूची ली थी । 
पीली क्रांति का संबंध खाद्य तेल से है । 
तमिलनाडु की नकद कमाई वाली मुख्य फसल रूई ( कपास ) है । 
बाढ़ सुपर पावर परियोजना बिहार राज्य में है । 
सांची स्तुप ( म.प्र . ) का निर्माता अशोक है । 
भारत का सबसे बड़ा तेल शोधक कारखाना मथुरा में है । 
प्लासी युद्ध ( 1757 ) को जीतकर क्लाइव ने अंग्रेजी साम्राज्य की नींव रखी थी । 
राधाकान्त देव सती प्रथा के उन्मूलन के विरूद्ध थे । 
मुगल शासक अकबर ने राजस्व प्राप्ति के लिए जब्ती-प्रणाली की शुरुआत की थी । हे
नसांग एक चीनी यात्री था जिसने नालंदा विश्वविद्यालय का वर्णन किया है । 
नीलगिरि के सर्वोच्च चोटी का नाम दोदाबेटा है । 
' साकेत ' के रचयिता मैथली शरण गुप्त है ।
' होयशल भवन कला ' का सर्वोत्तम उदाहरण द्वारसमुद्र में मिलता है । 
भूमण्डल पर कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच का अवस्थित क्षेत्र उष्ण कटिबंध कहलाता है । 
राज्यारोहण समारोह का विवरण अथर्ववेद में मिलता है 
रवीन्द्रनाथ टैगोर ने 1901 में शांति निकेतन की स्थापना की थी । 
शिंतो जापान का मूल धर्म है ।
माउंट एवरेस्ट को सागरमाथा कहा जाता है । 
अबतक 12 वीं लोकसभा की अवधि सबसे न्यूनत्तम रही है । 
राष्ट्रीय राजमार्ग NH - 7 भारत के सात राज्यों से होकर गुजरती है । 
प्रोटेस्टेंट आंदोलन मार्टिन लूथर द्वारा प्रारंभ किया गया था ।
' विंग्स ऑफ फायर : आत्मकथा ' के लेखक डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम है ।
 डी दिवस ( D-day ) वह दिन है जब मित्र सेनाएँ नार्मण्डी में उत्तरी ।
केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान मैसूर में स्थित है । 
भारत में जूट का सर्वाधिक उत्पादन पश्चिम बंगाल में होता है । 
ब्लाईट ( अंगमारी ) रोग का संबंध आलू से है ।
भारत में हरित क्रांति के जनक एम.एस. स्वामीनाथन थे । 
सार्स ( SARS ) विषाणु द्वारा फैलता है । 
चन्द्रगुप्त मौर्य की राजधानी पाटलिपुत्र थी । 
भारत में राज्यसभा में सदस्यों की अधिकत्तम संख्या 250 है । 
 सोने के आभूषण बनाते समय उसमें ताँबा मिलाई जाती है । 
विश्व में सबसे बड़ी खाड़ी मेक्सिको की खाड़ी है । 
विश्व की सबसे ऊंची मुक्त रूप से खड़ी हुई संरचना सी० एन० टावर है । 
भारत की तटीय भाग की लम्बाई 7516.5 किमी. है । 
बंगलादेश का सृजन 1971 में हुआ था । 
वायुयानों के टायरों में हिलियम गैस भरी जाती है । 
सहारा मरूस्थल उत्तरी अफ्रिका में है । 
बाबर मुगल साम्राज्य का संस्थापक था । 
 ' जलियाँवाला बाग ' की दूर्घटना 1919 में हुई थी । 
फुटबॉल का ' ब्लैक पर्ल ' पेले को कहा जाता है । 
मूत्र में स्त्रवण को बढ़ाने वाली औषधी डाइयरेटिक कहलाता है । 
भारतीय रुपये का अब तक तीन बार ( 1949 , 1966 , 1991 ) अवमूल्यन हो चुका है । 
पेनीसीलिन फर्कंदी से उत्पन्न की जाती है । 
 ' केन्द्रीय औषधी अनुसंधान ' लखनऊ में है ।
परिक्रमण ( रिवोल्यूशन ) के कारण मौसम में बदलाव आता है । 
राइटस ( RITES ) का पूर्णरूप Rail India Technical and Economic Services है । 
 सबसे सघन जनसंख्या वाला देश बांग्लादेश है ।
हुसैन सागर झील हैदराबाद में स्थित हैं 
माउंट एवरेस्ट पर 1953 में सर्वप्रथम एडमण्ड हिलेरी एवं तेनजिंग नोर्गे ने विजय प्राप्त की थी । 
 एक रुपया का नोट भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है ।
पृथ्वीराज चौहान को मोहम्मद गोरी ने तराईन के युद्ध ( 1192 ) में पराजित किया था ।
 अलाउद्दीन का शाही दरबार अमीर खुसरो द्वारा विभूषित था । 
कलकता नगर की रूपरेखा वास्तकार जॉब चारनॉक द्वारा रखी गई थी । 
श्वेत क्रांति का श्रेय डॉ . वर्गीज करियन को जाता है । 
विश्व का सबसे बड़ा पशु मेला सोनपुर ( बिहार ) में लगता है । 
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली विश्व की प्रथम महिला जंकोतेबेई है । 
' लेडी विद द लैम्प ' के रूप में फ्लोरेंस नाइटिंगेल जानी जाती है ।
भारत के राष्ट्रगान ' जन - गण - मन ' के रचयिता रवीन्द्रनाथ टैगोर है । 
भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम 1835 में बनाया गया था । 
प्रसिद्ध चिकित्सक धनवन्तरी चन्द्रगुप्त द्वितीय ( विक्रमादित्य ) के दरबार में रहता था । 
भारत सरकार ने सर्वप्रथम जुलाई 1943 में एक रुपये का नोट जारी किया था ।
राष्ट्रपति चुनावों में विवाद का मामला सर्वोच्च न्यायालय को सौंपा जाता है । 
मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर है । 
ग्रैंड केनयोन ' कोलोराडो ' नदी पर अवस्थित है । 
ध्वनि इस्पात में सर्वाधिक तेज गति करता है 
 ' मोनालिसा ' को लियोनार्डो-द-विंसी ( इटली ) ने अंकित की थी । 
आर्थिक नियोजन समवर्ती सूची का विषय है । 
कालाहारी रेगिस्तान दक्षिण - पश्चिम अफ्रिका ( बोत्सवाना ) में है । 
पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 1894 में हुई थी ।
 संयुक्त राष्ट्रसंघ 1945 में अस्तित्व में आया । 
सांची बौद्ध की कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है । 
चंगो कर स्थानीय सरकार द्वारा लगाया जाता है । 
संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा की प्रथम महिला अध्यक्ष विजया लक्ष्मी पंडित थी । 
चेनाब नदी का पुराना नाम आस्किनी है ।
गोपाल हरि देशमुख लोकहितवादी के नाम से जाने जाते थे । 
कांचिपुरम् पल्लवों की राजधानी थी । 
भारत में प्रकाशित होने वाला प्रथम समाचार पत्र बंगाल गजट ( 1780 ) था । 
बारदोली सत्याग्रह 1928 में हुआ था । 
नार्वे की राजधानी ओस्लो है । 
हिमालय नवीन वलित पर्वत का उदाहरण है । 
राज्यसभा एक स्थायी सदन है । 
राष्ट्रपति का आपात अधिकार अनुच्छेद -352 में वर्णित है । 
कालीबंगा भारत के राजस्थान राज्य में स्थित है । 
मेगास्थनीज चन्द्रगुप्त मौर्य के शासन में भारत आया था । 
प्लीहा को ' ब्लड बैंक ' कहा जाता है । 
पिच ब्लैंड यूरेनियम का अयस्क है । 
सेशेल्स हिन्द महासागर में अवस्थित है । 
सबसे लवणीय सागर मृत सागर है । 
प्रथम विद्युत रेलवे की शुरूआत 1925 में हुई थी । 
मैथलीशरण गुप्त को प्रथम राष्ट्रकवि होने का गौरव प्राप्त है । 
ओजोन परत की मोटाई मापने वाली इकाई डॉब्सन है । 
हिडकल परियोजना घाट - प्रभा नदी पर है । 
गुरू नानक देव का जन्म 1469 ई . में हुआ था ।
 सोते समय रक्त दाब घटता है । 
फ्रांसीसी क्रांति 1782 ई . में शुरू हुई । 
नेपोलियन बोनापार्ट फ्रांस का निवासी था । 
मुहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरी ( दौलताबाद ) स्थानान्तरित की । 
संध्या तारे का उदय उत्तरी ध्रुव को निरूपित करता है । 
भारत के साथ पुर्तगाली ने सर्वप्रथम व्यापार संबंध बनाये थे । 
मनुष्य के शरीर में सबसे छोटा ग्रथि पिट्यूटरी ग्रंथि है । 
कालाहारी रेगिस्तान दक्षिण-पश्चिम अफ्रिका में है 
रुपये का सिक्का भारत में पहली बार शेरशाह सूरी के शासनकाल में बनाया गया । 
समुद्र पृथ्वी की सतह का लगभग 71 % है । 
महान विधि निर्माता मनु को माना जाता है । 
' फ्लोरेन्स नाइटिंगेल ' का नाम क्रीमियन युद्ध ( 1854-56 ई . ) से संबंधित है । 
रणथम्भौर वन्यप्राणी अभ्यारण्य राजस्थान में है जो शेर - बबर के लिए प्रसिद्ध है ।
गर्वनर जनरल लार्ड हार्डिंग ने 1911 में भारत की राजधानी कलकता से दिल्ली स्थानांतरित की थी 
 टीपू सुल्तान की राजधानी श्री रंगपट्टनम में थी ।
' तमसो मा ज्योतिर्गम्य ' ऋग्वेद से ली गई है । 
पनडुब्बी का आविष्कारक डेविड बुशनेल था ।
लीबिया अफ्रीका महादेश में स्थित है । 
अफीम युद्ध फ्रांस और इंगलैंड के बीच हुआ था । 
क्लोरोफ्लोरो कार्बन ओजोन परत के हास के लिए उत्तरदायी है । 
काँसा कॉपर और टिन का मिश्र धातुं है । 
चुम्बकीय फलस्क का मात्रक वेबर है । 
पोलियो के टीके का निर्माता जोंस साल्क है ।
मैरिनो भेड़ की नस्ल है । 
राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है । 
रानी खेत रोग मुर्गी से संबंधित है । 
रस्ट रोग का संबंध गेहूँ से है । 
किडनी रोगी को डायलेसिस पर रखा जाता है । 
बारदोली सत्याग्रह का संबंध सरदार पटेल से है ।
आंसू लैक्रिमल ग्रंथि से स्त्रावित होता है । 
' चौथी सता ' शब्द प्रेस से संबंधित है । 
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा 180° ( पूर्व या पश्चिम ) देशान्तर रेखा होता है । 
वरूण परियोजना मेघ बीजारोपन से संबंधित है । 
जल के अणुओं द्वारा प्रकाश के नीले रंग का प्रकीर्णन द्वारा समुद्र के जल का रंग नीला होता है । 
राम प्रसाद बिस्मिल को काकोरी कांड ( 1925 ) के लिए फाँसी दी गई थी । 
सूर्य से पृथ्वी तक उष्मा संचरण की विधि विकिरण है । 
प्रोटीन नाइट्रोजन गैस का प्रमुख अवयव है । 
लाहौर का किला अकबर ने बनवाया था
ध्वनि तरंगे लम्बवत होती है । 
भारतीय थल सेना का सर्वोच्च पद जनरल होता है । 
कैमरे में उत्तल लेंस उपयोग में लिया जाता है ।
 विद्युत धारा की इकाई एम्पीयर है । 
एक्स - रे का शोधक रोन्टेजन था । 
मनुष्य एक मिनट में 16-18 बार साँस लेता है ।
' न्यू मूर द्वीप ' बंगाल की खाड़ी में स्थित है । 
पंचवर्षीय योजना को राष्ट्रीय विकास परिषद् अनुमोदित करता है । 
परिवार नियोजन कार्यक्रम को भारत में सर्वप्रथम 1952 में राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में अपनाया गया । 
देश में स्टॉक एक्सचेंजों को SEBI नियमित करता है । 
भारत में न्यायिक समीक्षा की शक्ति सर्वोच्च न्यायालय के पास है । 
एशिया का क्षेत्रफल 44.3 मिलियन वर्ग किमी. है । 
कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन 1929 में काँग्रेस द्वारा ' पूर्ण स्वराज ' की माँग रखी गई थी । 
विटामिन ' C ' का अच्छा स्रोत आँवला है । 
नारी स्पंदन मात्रा मापक गति है ।
' संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष बी. आर. अम्बेदकर थे । 
शेरशाह का वास्तविक नाम फरीद खान था । 
जवाहर सुरंग नाम बनिहाल दर्रा को दिया गया है । 
धुआँधार जल प्रपात नर्मदा नदी पर अवस्थित है ।
सिंधु घाटी सभ्यता 2500 ई . पू . के पास थी । 
भारत का अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर द्वितीय था । 
अकबर का राजस्व मंत्री टोडरमल था । 
संसद द्वारा अनुमोदन होने पर भी राष्ट्रीय आपातकाल 6 माह तक लागू रह सकता है । 
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद से संसद के परामर्श पर राष्ट्रपति हटा सकता है 
मानव शरीर में जल की मात्रा 80 % होता है ।
मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि पिट्यूटरी तथा सबसे बड़ी प्रथि लिवर ( यकृत ) है । 
श्वेत रक्त कणिकाओं का निर्माण अस्थिमज्जा, लिम्फ नोड तथा प्लीहा ( Spleen ) में होता है । 
एयर - इण्डिया मे विमान चालक बनने वाली पहली महिला सौदामिनी देशमुख है । 
हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउण्ट एवरेस्ट की ऊँचाई 8,850 मीटर है । 
भारत की सबसे लम्बी नदी गंगा तथा चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र है । 
' वन महोत्सव ' की शुरूआत 1950 में के एम . मुंशी ने की थी । 
अटकामा मरूस्थल दक्षिण अमरीकी देश चिली में अवस्थित है । 
अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा 180 ° ग्रीनवीच ( इंगलैण्ड ) से होकर गुजरती है ।
इन्सुलिन हार्मोन्स रक्त में ग्लूकोज ( शर्करा ) की मात्रा नियंत्रित करता है ।
पृथ्वी के विषुवत रेखा पर सूर्य का प्रकाश सर्वदा समान होता है । 
जब राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति दोनों का पद रिक्त हो तो भारत के मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है 
➤ Silent Valley ( मौनघाटी ) केरल में है ।
हुण्डू प्रपात सुवर्णरेखा नदी ( राँची ) पर बना है । 
यूनेस्को ' कलिंग ' पुरस्कार प्रदान करता है । 
अंतरीक्ष में प्रवेश करने वाली प्रथम महिला वेलेनटीना तेरेश्कोवा थी । 
असत्य फल ( False ) बीजाण्ड से तथा सत्य फल ( True Fruit ) अण्डाश्य से उत्पन्न होता है । 
गुप्त वंश साहित्यिक कृतियों के संरक्षण के लिए विख्यात था । 
' डर्मेटोलॉजी ' त्वचा एवं इसकी बीमारियों का अध्ययन है ।
मदर टेरेसा विश्व विद्यालय कोडईकॅनाल ( तमिलनाडु ) में स्थित है ।
वास्कोडिगामा 1498 में कालीकट पहुंचा था । 
अलबरूनी महमूद गजनी के शासन काल में इतिहासकार था ।
 पण्डवाणी छतीसगढ़ में प्रचलित लोक नृत्य है । 
अष्टछाप के संस्थापक स्वामी विट्ठलनाथ थे ।
 ' लॉ ऑफ फ्लोटिंग ' सिद्धांत की खोज आर्किमिडीज ने की थी । 
भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला सरोजनी नायडू ( उप्र ) थी । 
 ' वाल स्ट्रीट ' न्यूयार्क में स्थित स्टॉक एक्सचेंज है । 
अलाउद्दीन खिलजी ने ' मूल्य नियंत्रण नीति ' सैनिकों के भले के लिए लागू की थी । 
भारतीय सिविल सर्विस ( आई. सी. एस. ) लॉर्ड कर्नवालिस के समय में चालू हुआ था । 
रचना ' यामा ' के लिए महादेवी वर्मा को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था ।
अवध के अंतिम नवाब वाजिद अलीशाह थे । 
माहेश्वर अहिल्या बाई होल्कर की राजधानी थी । 
शरीर का सबसे बड़ा ग्रंथि यकृत है । 
गोवा भारत का 25 वा राज्य है । 
ऑल इण्डिया रेडियो की स्थापना 1936 ई . में हुई थी ।
' आराम हराम है ' का नारा जवाहर लाल नेहरू ने दिया था । 
भारत में टेलीविजन कार्यक्रम का प्रसारण 1959 में हुआ था । 
नोबेल पुरस्कार 1901 में आरंभ किए गए । 
' मनुस्मृति ' सबसे प्राचीनत्तम स्मृति है ।
 ' वन्दे मातरम् ' बंकिम चन्द्र चटर्जी ने लिखा था ।
 संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 धर्म की स्वतंत्रता से संबंधित है ।
प्राचीन भारत का महान विधि निर्माता मन थे समुद्र पृथ्वी का लगभग 71 % है । 
रुपया का सिक्का भारत में पहली बार शेरशाह सूरी के शासनकाल में ढाला गया । 
पित ( Bile ) का स्रावन यकृत द्वारा होता है । 
मानव शरीर से रक्तचाप एडीनल ग्लैंड द्वारा नियोजित होता है । 
लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया मुद्रास्फीति कहलाती है ।
शिवाजी की माँ जीजाबाई थी । 
नेपोलियन बोनापार्ट फ्रांस का निवासी था । 
मुहम्मद - बिन - तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरि स्थानान्तरित की थी । 
हरे पौधे में प्रकाश संश्लेषण की इकाई कांटोसोम कहलाती है । 
 मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को डायलेसिस कहते है । 
हिस्टोलॉजी में उत्तको का अध्ययन किया जाता है । 
प्राचीन सांख्य दर्शन में कपिल मनी का योगदान है । 
मॉनसून का कारण हवाओं का मौसमी उत्क्रमण है । 
पृथ्वी की अपेक्षा चन्द्रमा का द्रव्यमान 1/81 है । 
सहारा मरूस्थल उत्तरी अफ्रीका में है । 
पृथ्वी का औसत तापमान 15 सेंटीग्रेड है ।
 पीसा का ' लीनिंग टावर ' इटली में स्थित है । 
कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना लार्ड वेलेजली ने किया था । 
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है । 
संसद के दो अधिवेशन का समयान्तर 6 माह से अधिक नहीं होना चाहिए ।
 ' मैला आँचल ' के लेखक फणीश्वरनाथ रेण है । 
 ' डोलड़म ' शांत समुद्रों वाले क्षेत्र है ।
खेत्री ( राजस्थान ) ताँबा के लिए प्रसिद्ध है । 
 ' स्वतंत्रता , समानता तथा बंधुत्व ' शब्द फ्रांसीसी क्राति से संबंध है । 
दाँते इटली के पुनर्जागरण काल के कवि थे । 
चन्द्रगुप्त ने अपने जीवन के अंतिम दिनों में भद्रबाहु से जैनधर्म की शिक्षा ली थी । 
विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक हरिहर और बुक्का थे । 
हनुमंत राव की सिफारिश का संबंध उर्वरक उद्योग से है ।
 महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से 1915 में लौटे । 
तालीकोटा का युद्ध 1565 में हुआ था । 
होलियम इंधन तत्व नहीं है । 
रेगिस्तानों के बादल निम्न आर्द्रता के कारण नहीं बरसते है । 
पेट्रोलियम प्रोपेन और ब्यूटेन का जटिल मिश्रण होता हैं ।
भारत की पहली महिला एयर वाईस मार्शल पी. बन्धोपाध्याय है । 
डॉप्लर प्रभाव ध्वनि से संबंधित है । 
' व्हाईट हॉल रोड ' ( लंदन ) में स्कॉटलैण्ड यार्ड का कार्यालय स्थित है ।
' फ्यूहरर ' की उपाधि हिटलर को दी गई थी । 
भारत - पाक के बीच शिमला समझौता 1972 में हुआ था । 
' सारनाथ पिलर ' मौर्य कला की वस्तु का नमूना है । 
कानपुर से 1857 के क्राति के नेता नाना साहेब थे । 
अरावली पर्वतमाला पश्चिम में गुजरात से उत्तर में दिल्ली तक फैला हुआ है । 
जेम्स बॉड नामक प्रसिद्ध जासूसी कथा के रचनाकार इआन फ्लेमिंग थे । 
' वैक्स ' म्यूजियम लंदन में है । पहले गोदा में पूर्तगिजों का शासन था । 
प्रसिद्ध उपन्यास ' आधे - अधूरे ' के लेखक मोहन राकेश है । 
प्रोटीन के निर्माण के लिए आधारभूत इकाई अमीनो अम्ल होता है । 
श्री हरिकोटा आन्ध्र प्रदेश में स्थित है । 
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम महिला अध्यक्ष एनी बेसेंट थी । 
नारियल के भ्रूण को हमलोग खाते है । 
योग दर्शन के प्रतिपादक पतंजलि है ।
ग्रेगरी मेंडल द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी ( जिनेटिक्स ) कहा गया । 
टॉरनेडो एक अति निम्नदाब का केन्द्र है । 
सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन 71 % है । 
क्षेत्रफल में सबसे छोटा राज्य गोवा है । 
गोकक जल प्रपात बेलागावी जिले में स्थित है । 
' झूम ' कृषि का एक तरीका है । 
सत्य फल अंडाश्य से उत्पन्न होता है । 
भारत के प्रथम चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन थे । 
सुभाषचन्द्र बोस ने 1939 में कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र दिया था । 
' गदर पार्टी ' का मुख्यालय सेन फ्रांसिसिको था । 
निर्जलीकरण में शरीर से पानी का क्षय होता है । 
संविधान के अनुसार राष्ट्रीय आपातकाल अधिकत्तम 6 माह तक रह सकता है ।
सबसे अधिक लोहा हरी सब्जियों में पाया जाता है । 
डॉ ० एस . राधाकृष्णन को राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न पुरस्कार मिला था ।
बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान ( कर्नाटक ) हाथी के लिए प्रसिद्ध है । 
जब किसी पिण्ड की गति दुगनी की जाती है तो उसका संवेग दुगना हो जाता है । 
भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना 1981 ई . में की गई थी । 
प्रकाश गति की तुलना में रेडियो तरंग अधिक होती है ।
1 किलो बाईट्स में 1024 बीट्स होता है । 
दूषित जल को रासायनिक उपचार द्वारा शुद्ध किया जाता है । 
आइजोल मिजोरम की राजधानी है ।
ग्रेट ब्रिटेन द्वारा हांगकांग चीन को 1997 में लौटाया गया था । 
सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को होती है । 
पृथ्वी पर औसत तापमान का बढ़ना ग्रीन हाउस प्रभाव का परिणाम है । 
' बीजक ' कबीरदास की कृति थी । 
' हिन्दू स्वराज्य ' को महात्मा गाँधी ने लिखा था । 
जब तालाब का बुलबुला सतह पर आता है तो उसका आकार बढ़ जाता है ।
रंगीन टी . वी . में नीला , हरा , लाल प्रकाश के संयोग से रंगीन चित्र बनता है ।
म्यांमार देश साउथ एशियाई एसोसिएशन ( सार्क ) के सदस्य नहीं है । 
मंगल ग्रह पर जल के मौजूद होने का प्रमाण मिला है । 
अंग्रेजी उपन्यास ' द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स ' के लेखक अरूंधती राय है । 
➤अNAM ( नाम ) के संस्थापक नेहरू , नासिर और टीटो थे । 
' हरिजन सेवक संघ के संस्थापक महात्मागाँधी थे ।
' एलिसा जाँच ' का संबंध एड्स से है ।
OPEC तेल निर्यात करने वाले देशों की एक व्यापारिक संस्था है । 
' ऐका आंदोलन ' का नेता मदासी पासी था । 
यू. एस. ए. का ' पीट सम्प्रास ' टेनिस में विश्व का शिखर खिलाड़ी है । 
चीन U.N.O. का स्थायी सदस्य है । 
भारत में गोवा राज्य का क्षेत्र सबसे छोटा है ।
 ' मानसून ' अरबी भाषा का शब्द है ।
 चाय के लिए उपयुक्त मिट्टी लेटेराईट है । 
मेटूर बाँध तमिलनाडू में स्थित है । 
मिट्टी के कटाव का मुख्य कारण जंगलों की कटाई है । 
मंद्रा जल प्रपात छतीसगढ़ में है । 
मयूर तख्त ( तख्ते ताउस ) का संबंध शाहजहाँ से है । 
सेंट पीटर्स बैसिलिका वेटिकन सिटी में स्थित है । 
फतेहपुर सिकरी का निर्माण अकबर ने करवाया था । 
 बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री थी । 
' ग्रैंड ट्रंक रोड ' का निर्माण शेरशाह सूरी ने करवाया था । 
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार आज अधिकांश लोगों की मृत्यु तपेदिक रोग से होती है । 
सार्वजनिक हित याचिका की संकल्पना की शुरूआत अमेरिका में हुई थी ।
दाँतों का डॉक्टर दाँत पर प्रकाश संकेन्द्रित करने के लिए अवतल दर्पण का प्रयोग करता है । 
बॉयल के नियम नियत तापमान की स्थिति में लागू होता है । 
पहाड़ों पर पानी 100 ° C से कम तापमान पर उबलने लगता है । 
➤ 4° C पर जल का घनत्व अधिकत्तम होता है ।
इलेक्ट्रॉन ऋण आवेशित कण होता है ।
सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा के आने से सर्यग्रहण होता है । 
कम्प्यूटर में वायरस का संबंध प्रोग्राम से है हड़प्पा की सभ्यता का संबंध कास्ययुग से है । 
कावेरी, गंगा और महानदी भारत में डेल्टा बनाने वाली नदियाँ है । 
मानव शरीर में रक्तचाप एडिनल ग्लैंड द्वारा नियंत्रित होता है । 
कपास, सन तथा जूट रेशादार फसलें है । 
' गृहशासन आन्दोलन ' बाल गंगाधर तिलक के प्रारंभ किया था । 
चीनी यात्री ह्वेनसांग हर्षवर्धन के शासन काल में आया था । 
 मनुष्य के लिए सबसे हानिकारक विकिरण गामा किरणें है ।
 हैजा रोग जीवाणु के कारण होता है ।
आँख के पीछे का पृष्ठ दृष्टिपटल कहलाता है ।
लाल बहादुर की समाधि विजय घाट कहलाती है । 
भारत में सन् 1600 ई. में ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना हुई थी ।
 एक भारी वस्तु एवं एक हल्की वस्तु मीनार की चोटी से फेंका जाए और हवा प्रतिरोध नगण्य हो तो दोनों वस्तुएँ एक साथ जमीन पर पहुंचेगी ।
 आगा खाँ कप का संबंध हॉकी से है । 
भार के दो गेंद टकराने से संवेग नियत हता है । 
जिम्बाव्वे को दक्षिण रोडेशिया के नाम से जाना जाता है । 
मुहम्मद-बिन-तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरि स्थापित कर नाम दौलताबाद रखा । 
चुम्बकीय आघुर्ण का मात्रक ' टेसला ' है
 ' यामा ' के लेखक महादेवी वर्मा है ।
' हैवी इलेक्ट्रिकल्स ' का संबंध भोपाल से है ।
' पायरोमीटर ' का उपयोग उच्च ताप को मापने में होता है । 
' तमस ' की रचना भीष्म साहनी ने की । 
' राइडर कप ' गोल्फ खेल से संबंधित है । 
वायु की आर्द्रता मापने के लिए हाइग्रोमीटर का प्रयोग होता है । 
वर्षा की बूंद पृष्ठ तनाव के कारण गोलाकार होती है ।
लोलक की लम्बाई चौगुनी होने पर उसकी समयावधि दुगुनी हो जाती है । 
हिमालय पर चढ़ने वाली प्रथम महिला जंको तेबई थी । 
कर्नाटक का सबसे साक्षर जिला चिकमंगलूर है । 
डायोड से धारा एक दिशा में बहती है सबसे कठोरत्तम पदार्थ हीरा है । 
द्रव में किसी वस्तु पर उत्प्लावन बल वस्तु के भार पर निर्भर करता है । 
सोना कर्नाटक राज्य में निकाला जाता है 
दूसरा आंग्ल - मैसूर युद्ध ( 1780-84 ई. ) अंत मंगलोर की संधि ( 1784 ई . ) से हुआ ।
पुर्तगाली यात्री ' फर्नाओ नूनिज ' अच्यूथ देवराय के शासनकाल में विजयनगर आया था । 
 बेलूर यांगची नदी के तट पर है । 
प्रकाश वर्ष दूरी का मात्रक है । 
भारत में नगरपालिका - जल का उपचार क्लोरीन से किया जाता है । 
काबुरेटर पेट्रोल इंजन में होता है । 
लोकसभा के प्रथम प्रवक्ता जी. वी. मावलंकर थे 
➤ CFC क्लोरोफ्लोरो कार्बन है जो ओजोन स्तर को प्रभावित करता है । 
चावल में अधिकत्तम कार्बोहाइडेट पाया जाता है । 
विश्व की सबसे ऊँची बेधशाला हान्से ( लद्दाख ) में स्थित है ।
प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधे ऑक्सीजन छोड़ते है ।
मुक्त रूप से निलम्बित सुई उत्तर - दक्षिण दिशा में टिकती है । 
पृथ्वी का अक्ष इसके अक्षीय समतल लम्ब से 237° झुका होता है ।
पृथ्वी पर दो स्थानों के अनुदैर्ध्य का अंतर 15 है तब उनके स्थानीय समय में अंतर एक घंटा होता है । 
 वायु सभी दिशाओं में दबाव बनाती है । 
कठोर जल साबुन के साथ झाग न बनाने वाला जल है । 
सेल्यूलोज प्राकृतिक बहुलक का उदाहरण है ।
थीन बाँध ( पंजाब ) रावी नदी पर स्थित है । 
➤ ISRO का पूरा नाम Indian Space Research Organisation है । 
'डाइबिटीज बीमारी ' पेंक्रियाज को प्रभावित करती है । 
तड़ित चालक की खोज बेंजामिन फ्रेंकलिन ने की थी ।
बदायुनी अलाउद्दीन के दरबार में आया था । 
भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध महत्त्वपूर्ण नाभिकीय इंधन यूरेनियम ( जादुगोड़ा ) है । 
नदियों में रियोग्रान्डी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है । 
मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय विनोबा भावे थे ।
स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष जे बी. कृपलानी थे ।
कावेरी जल विवाद कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच का एक विवाद है । 
पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल मृत सागर में है । 
' वॉल स्ट्रीट जर्नल ' समाचार पत्र का प्रतिनिधित्व ' डेनियल पर्ल ' द्वारा किया जाता था । 
1916 में अखिल भारतीय होमरूल लीग की स्थापना एनीबेसेंट ने की थी । 
कॉसमोस एक जासूसी उपग्रह है । 
बांग्लादेश की मुक्ति के समय पाकिस्तान के शासक याहा खान था । 
गौतम बुद्ध का जन्म लुम्बनी तथा मृत्यु कुशीनगर में हुआ था । 
कावेरी जल विवाद के निपटारे के लिए गठित कावेरी जल न्यायाधिकरण का गठन 2 जून , 1990 को किया गया था । 
' विश्व जल दिवस ' 22 मार्च को मनाया जाता है । 
तुर्की की राजधानी अंकारा है । 
' बीबी का मकबरा ' औरंगाबाद ( महाराष्ट्र ) में है । 
' दचिग्राम अभ्यारण्य ' जम्मू - काश्मीर राज्य में स्थित है । 
वियना ( आस्ट्रिया ) डेन्यूब नदी के किनारे पर बसा है ।
 तपेदिक रोग बैक्टीरिया से होता है ।

1st Shift

1. अभिज्ञान शाकुंतलम में शकुंतला के बेटे का नाम - भरत

2. भारत और पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा क्या कहलाती है- रैडक्लिफ़ रेखा 

3. पश्चिमी तट को किस नाम से जाना जाता है- कोंकण महाराष्ट्र तट और गोवा तट ; मालाबार तट केरल और कर्नाटक तट । 

4. दिसम्बर 2020 में ICC के दशक का बेस्ट मेल क्रिकेटर अवार्ड किसे मिला - विराट कोहली 

5. एशिया का पहला ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट किस बीच को मिला - Chandrabhaga beach ( भारत में ओडिशा में ) 

6. ओरछा जिसे UNESCO ने शामिल किया है कहाँ है- मध्य प्रदेश  

7. OCT 2020 में गोवा के मुख्यमंत्री का नाम क्या है- प्रमोद सावंत 

8. RBI के पहले भारतीय गवर्नर कौन थे- सी डी देशमुख 

9. बंगाल गजट क्या था- पहला अंग्रेजी समाचार पत्र 

10. समानता का अधिकार किस अनुच्छेद में है- अनुच्छेद 14-18 

11. मलेरिया का पहला टीका किसने बनाया- GSK 

12. ग्रेफाइट किस राज्य में सबसे ज्यादा पाया जाता है- अरुणाचल प्रदेश 

13. EAST INDIAN SOCIETY की स्थापना किसने की - दादा भाई नौरोजी 

14. नार्थ ईस्ट की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील- लोकटक झील 

15. किसान सम्मान निधि योजना में कितने रूपये मिलते है- 6000 सालाना 

16. बॉक्सिंग में 6 बार गोल्ड मैडल जीतने वाले ( भारतीय ) कौन है - मेरीकॉम 

17. रवींद्रनाथ टैगोर साहित्यिक पुरस्कार 2019 किसे दिया गया- राणा दासगुप्ता , [ 2020- राज कमल झा ] 

18. केरल का कौन सा नृत्य है - मोहिनी अट्टम 

19. ऑपरेशन विजय किससे सम्बंधित है- कारगिल युद्ध  

20. सबसे ज्यादा न्यूक्लियर पॉवर प्लांट किस देश में है- अमेरिका 

21. NASSCOM का फुल फॉर्म -National Association of Software and Services Companies 

22. पानीपत का पहला युद्ध - 1526 , बाबर और इब्राहीम लोदी 

23. the little balance book के लेखक कौन हैं - Galileo Galilei

24. 2019 में e - cigarette पर किस राज्य ने प्रतिबन्ध लगाया- राजस्थान , हरियाणा , झारखण्ड

शिफ्ट -2 

1. NABARD की फुल फॉर्म- National Bank for Agriculture and Rural Development 

2. नीति आयोग के पहले चेयरमैन -नरेन्द्र मोदी

3. योजना आयोग कब ख़त्म किया गया- 13 अगस्त 2014 

4. असहयोग आन्दोलन क्यों समाप्त किया गया था- चौरी चौरा काण्ड के कारण 

5. सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता- मलाला युसुफजई 

6. इनमे से कौन एलिमेंट नहीं है- Option not available 

7. मुरुदेश्वर मंदिर कहा है- कर्णाटक 

8. Civil Sevices Day कब मनाया जाता है- 21 April 

9. FAME 2 योजना से सम्बंधित प्रश्न 

10. Ganga action plan का ऑब्जेक्टिव क्या था- गंगा के जल की गुणवत्ता में सुधार 

11. ब्लू लिटमस पत्र अगर लाल हो जाये तो उस विलयन का ph क्या होगा- 0 से 6 [ अम्लीय विलयन 

12. दांत के डॉक्टर किस दर्पण का इस्तेमाल करते है - अवतल

13. The Early history of India पुस्तक के लेखक- Vincent Arthur Smith 

14. अनुच्छेद 78 : प्रधानमंत्री का यह कर्तव्य होगा कि वह देश के प्रशासनिक एवं विधायी मामलों तथा मंत्रिपरिषद के निर्णयों के संबंध में राष्ट्रपति को सूचना दे

15. आकाश नीला किसके कारण दिखता है- कम तरंगदैर्घ्य के कारण इसका प्रकीर्णन अधिक होता है 

16. UNO के अस्थायी सदस्य कितने होते है -10 

17. भारत किस संगठन का सदस्य नहीं है- NATO , SCO , UNO , G20 

18. MONITOR को क्या इनमे से कहा जाता है- LED 

19. कंप्यूटर स्क्रीन पर पॉइंटर जो हमें दीखता है उसे क्या कहते है- माउस करसर  

20. पृथ्वी के बाहरी भाग को क्या कहते है- भूपर्पटी 

21. नेपाल की सीमा कितने राज्यों से लगती है- उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश , सिक्किम , पश्चिम बंगाल और बिहार

22. मोदी जी ने जुलाई 2020 में किस देश के उचतम न्यायालय का नए भवन का उद्घाटन किया - मॉरीशस

 Railway NTPC All exam Questions Click Here

Thanks for watching ! ! Please like and share

ads