Type Here to Get Search Results !

Speedy Book Questions

Railway  exam Questions



" राजस्थान नहर ' ( इंदिरा महर ) सतलज नदी से पानी प्राप्त करता है ।
अरावली पर्वत श्रृंखला चम्बल और साबरमती नदी प्रणाली से द्विविभाजित है ।
' रूद्रसागर झील ' मध्य प्रदेश में है ।
यदि दो तत्वों की परमाणु संख्या समान, किन्तु द्रव्यमान संख्या भिन्न हो तो ये आइसोटोप ( समस्थानिक ) कहलाते है । 
माउन्ट एवरेस्ट पर सर्वप्रथम सन् 1953 में विजय प्राप्त की गई थी ।
 ' सांड की लड़ाई ' स्पेन देश का राष्ट्रीय खेल है ।
गुरूमुखी लिपि गुरू अंगद द्वारा विकसित की गई थी ।
 हैजा रोग पानी के माध्यम से होता है ।
पंचायती राज एक प्रशासनिक ढाँचा है जो कि निधि ( फण्ड ) के लिए मुख्यतया केन्द्र सरकार से आर्थिक अनुदान पर निर्भर है । 
मुद्रास्फीति सिद्धांत तब उत्पन्न होती है जब मुद्रा की विनिमय दर गिर जाती है । 
सिंधु घाटी सभ्यता के लोग पशुपति की पूजा करते थे । 
सिंधु घाटी सभ्यता एक अनिवार्य सभ्यता थी , क्योंकि यह एक शहरी सभ्यता थी । 
लोथल गुजरात में स्थित है । 
प्रतिजैविक पॅसलीन कवक से बनता है ।
 ' कम्पाईलर ' उच्च स्तरीय भाषा को मशीन स्तरीय भाषा में रूपान्तरण करने का प्रोग्राम है । 
पोर्टलैंड सीमेंट का मुख्य तत्व चूना, सिलिका, एल्युमिना तथा मैग्नेसिया है । 
फोटोग्राफी में फिक्सर के रूप में सोडियम थायोसल्फेट का प्रयोग होता है ।
भारत में सर्वाधिक मुद्रा ईंधन तेल पर खर्च होता है ।
प्रतिकूल भुगतान संतुलन की स्थिति तब उत्पन्न होती है , जब आयात निर्यात से अधिक हो । 
सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि पढ़ी नहीं जा सकी है । 
सिंधु घाटी सभ्यता नगरीय सभ्यता थी जबकि वैदिक सभ्यता ग्रामीण सभ्यता थी । 
विश्व के मानचित्र के सर्वप्रथम निर्माणकर्ता अनेग्जीमेण्डर ( यूनान ) थे । 
राजाओं के दैवी अधिकारों के समान राजत्व के सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाला प्रथम मुस्लिम बलवन था । 
न्याय की कुर्सी जहाँगीर ने स्थापित की थी । 
 ' अन्त्योदय ' का विचार जय प्रकाश नारायण ने दिया था । 
➤ क्राइस्ट (जूडास) का जन्म बेबीलोन में हुआ था ।
 1डिग्री देशान्तर को पार करने में दो स्थानीय समय के बीच का अंतर 4 मिनट होता है ।
भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया था । 
भारत में राजनीतिक शक्ति का मुख्य स्रोत संसद है । 
राज्य के नीति निर्देशक तत्व का कार्य, संविधान को सामाजिक परिवर्तन के लिए क्रांति का रूप देना है ।
आंतरिक अस्त व्यस्तता के कारण 1975 में पहली बार आपातकाल लागू किया गया ।
मुद्रा-स्फीति उत्पन्न होती है जब मुद्रा आपूर्ति दर G.D.P से अधिक हो जाती है । 
भारतीय सिनेमास्कोप की प्रथम फिल्म कागज की फूल थी 
दक्षिण अफ्रीका में विश्व का सबसे बड़ा ज्ञात स्वर्ण भंडार है । 
यकृत दुष्क्रिया के फलस्वरूप पीलिया रोग होता है । 
गाँधीजी के आदर्शों पर चलने वालो में सी. राजगोपालाचारी को संदर्भित किया जाता है । 
मुंडा विद्रोह का नेतृत्व बिरसा मुंडा ने किया था । 
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा भारत छोड़ो आन्दोलन बम्बई में अंगीकृत किया गया । 
अपने उद्देश्य के रूप में पूर्ण स्वराज्य (1929) की घोषणा के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष जवाहर लाल नेहरू थे । 
पुलीकट झील तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश में है ।
सुल्ताना रजिया इल्तुतमिश की पुत्री थी । 
गाँधी जी द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक पत्रिका यंग इंडिया था । 
चितरंजन दास को 'देश बंधु' कहा जाता है । 
' भारत डायनामिक्स लिमिटेड ' गाइडेड मिसाइलों से संबंधित हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) में है ।
चिल्का झील (लैगुन झील) उडीसा में स्थित है । 
उच्च न्यायालय की परिभाषा अनुच्छेद -214 में दी गई है । 
' बिक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र ' त्रिवेन्द्रम में स्थित है । 
एयर फोर्स फ्लाइंग कॉलेज जोधपुर में है । 
' सागर सम्राट ' भारत के पहले मोबाइल ऑफ शोर ड्रीलिंग प्लेटफार्म का नाम है । 
गुजरात मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है । 
जस्ता उत्पादन अग्रणी राज्य राजस्थान है । 
लिंगायत आंदोलन का संबंध बसावन्ना से है । 
राष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधी विवाद सर्वोच्च न्यायालय को सौंपा जाता है । 
पूर्वी तिमोर की राजधानी डिली ( Dili ) है । 
रक्त में पायी जाने वाली धातु लोहा है । 
साइक्लोन निम्न दाब का केन्द्र है । 
स्थानीय पवन मॉनसून हवाएँ है । 
तिराना अल्बानिया की राजधानी है । 
संघीय राज्य लक्षद्वीप में कुल 36 द्वीप है । 
साथिया गुजरात की लोक कला शैली है ।
गोवा की स्वीकृत राजभाषा कोंकणी है । 
भारत में जूडो का आरंभ वाई चांग ने किया था ।
मृगतृष्णा बनने का मुख्य कारण पूर्ण आंतरिक परावर्तन है ।
सन् 1969 में 14 प्रमुख बैकों का राष्ट्रीयकरण हुआ था । 
पंचवर्षीय योजना प्रारंभ करने के लिए राष्ट्रीय विकास परिषद की अनुमोदन की आवश्यकता है ।
विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री सीरीमावो भण्डारनायके (श्रीलंका, 1956 में) थी । 
' क्राई ' (CRY) ' चाइल्ड रिलीफ एंड यू ' का संक्षेपण है ।
ब्लीचिंग पाउडर कैल्शियम हाइपो-क्लोराईड होता है । 
प्रकाश का रंग तरंगदैर्ध्य द्वारा निश्चित होता है । 
भारत में स्थानीय स्वशासन की स्थापना 1882 में लार्ड रिपन ने की थी । 
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर (द्वितीय) को रंगुन में  निर्वासित किया गया था । 
अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला का जन्म करनाल ( हरियाणा ) में हुआ था । 
रचित ' हर्षचरित ' हर्षवर्धन के समय की जानकारी के लिए सबसे अच्छा स्रोत है । 
खारतूम (सूडान) नील नदी के किनारे बसा है ।
10 डिग्री चैनल अण्डमान एवं निकोबार को विभाजित करता है ।
बुलेट प्रुफ जैकेट बनाने के लिए बोरॉन कार्बाइड का प्रयोग होता है । 
अजन्ता की चित्रकारी जातक को निरूपित करता है । 
राष्ट्रीय गान 'जन - गण - मन' के रचनाकार रवीन्द्रनाथ टैगोर है । 
पृथ्वी अपने अक्ष पर पश्चिम से पूरब की ओर घूमती है । 
मुगल काल की न्यायिक भाषा फारसी थी । 
स्वर्ण मंदिर बनाने के लिए अकबर ने भूमि उपलब्ध कराये थे । 
ग्लूकोमा मानव शरीर के आँख को प्रभावित करता है । 
जवाहरलाल नेहरू का जन्म 1889 में हुआ था । 
कांग्रेस के 1906 के कलकता अधिवेशन में ' स्वराज्य ' की मांग रखी गयी थी ।
एल. पी. जी. गैस में मुख्यत: ब्यूटेन होता है । 
भोजन का पाँचन मुख्यतः मुँह से प्रारंभ होता है । 
अल्वार विष्णु के उपासक थे । 
मलेरिया उपचार के लिए कुनैन सिनकोना से प्राप्त होता है । 
रबर उत्पादन में अग्रणी राज्य केरल है । 
लेह और श्री नगर को संबद्ध करने वाला दर्रा जोजिला है ।
गॉडगिल फार्मूला केन्द्र एवं राज्यों के बीच संसाधनों के बंटवारा से संबंधित है । 
संपत्ति कर राज्य कर नहीं है ।
अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीप प्रवाल उद्गम के है ।
आधुनिक एन्टीसेष्ट्रिक सर्जरी के जन्मदाता जोसफ लिस्टर है । 
ब्यूटेन गैस का ऊष्मांक उच्च होता है । 
उड़ीसा में सुपर-थर्मल पावर स्टेशन तलचर में स्थित है । 
भारत में सिविल सेवाएं प्रारंभ करने का श्रेय लार्ड कर्नवालिस को जाता है । 
लेखक थोरेठ ने महात्मा गाँधी के विचारों पर गहरा प्रभाव नहीं डाला । 
गुरजने वाला चालीस ( रोरिंग फोटिंज ) को पछुआ पवन कहते है । 
1934 में ' भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था ' सर एम. विश्वेश्वरैया ने लिखी थी । 
भारत की सुदूर दक्षिण भौगोलिक इकाई निकोबार द्वीप समूह है । 
' ऑपरेशन कुटीर ज्योति ' ग्रामीण विद्युतीकरण से संबंधित है । 
पेट्रोलियम अवसादी चट्टानों में पाया जाता है । 
लक्षद्वीप में विधानसभा नहीं है ।
भारतीय मुद्रा नेपाल में विधिक रूप से मान्य है ।
SARS ' में A का मतलब Acute होता है । 
भारत के किसी स्यंक-एक्सचेंज के संचालन एवं नियंत्रण की जिम्मेदारी SEBI को सौंपी गई है । 
चण्डीगढ़ स्थित रॉक गार्डन का निर्माण नेकचंद ने करवाया था । 
पहला अगस्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से मुम्बई के बीच चली थी । 
भारतीय रेल बिजली के इंजनों का निर्माण चितरंजन में करता है । 
समुद्र तल से ऊपर समान ऊँचाई वाले नक्शे पर खीची गई रेखाएँ कंस कहलाती है । 
सोडा वाटर बनाने के लिए CO गैस का प्रयोग किया जाता है ।
स्वेज नहर भूमध्य सागर एवं लाल सागर को जोड़ती है । 
डिप्थेरिया रोग गला को प्रभावित करता है । 
पुडेंसियल कप क्रिकेट से संबंधित है । 
भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची का संबंध भाषाओं से है । 
पीतल, ताँबा एवं जस्ता का मिश्रण होता है । 
भारत के केन्द्रीय मतस्य शोध संस्थान एर्नाकुलम (कोचीन) में स्थित है । 
शिवसुन्द्रम जलप्रपात कावेरी नदी पर स्थित है । 
शारदा एक्ट बाल विवाह से संबंधित है । 
भाखडा नांगल बाँध सतलज नदी पर 1963 ई. में बना था ।
सी. वी. रमण को प्रकाश के प्रकीर्णन के अध्ययन पर कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था । 
आस्ट्रेलिया महाद्वीप का दक्षिणी छोर अंटार्कटिका के सबसे नजदीक है । 
हवाई जहाज प्राय: समताप मंडल में उड़ते है । 
संयुक्त राष्ट्र संघ की राजकीय भाषा अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, रूसी, अरबी और स्पेनिश है । 
चाँदी विद्युत धारा का सबसे अच्छा सुचालक है । 
नाइट्रोजन ऑक्साइड गैस हवा को प्रदूषित नहीं करती है । 
मानव शरीर में रक्त की परिशुद्धी किडनी (वृक्क) द्वारा होता है । 
बैक्टीरिया के कारण दूध खुट्टा होता है । 
ध्वनि की गति ठोस में अधिकत्तम होती है । 
मौसम का अध्ययन मिटीरियोलॉजी कहलाता है ।
प्रेशर कुकर में सब्जियाँ जल्दी पकाई जा सकती है क्योंकि दाब बढ़ जाने से क्वथनांक बढ़ जाता है । 
अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग काला प्रतीत होता है । 
पन्ना एवं हीरा बेरिलियम व कार्बन से निर्मित होते है । 
रेडियो कार्बन डेटिंग जीवाश्मों की उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त होता है ।
' एन अननोन इंडियन ' के लेखक नीरद सी० चौधरी है ।
' त्रिपिटिका ' बौद्धों से संबंधित है ।
 इद्-उल-जुहा पैगम्बर मुहम्मद के याद में मनाया जाता है । 
भगवान बुद्ध के प्रवचनों का सार इच्छाओं का परित्याग है ।
सिंधु घाटी सभ्यता सुनियोजित शहरों के लिए प्रसिद्ध थी । 
1857 के सैनिक बगावत का कारण सैनिकों को चर्बीयुक्त कारतूसों की आपूर्ति थी । 
देश में आपातकाल लागू करने का अधिकार राष्ट्रपति को है ।
जम्मू - काश्मीर ने उर्दू को राजकीय भाषा के रूप में अपनाया है । 
विश्व में रूस देश का क्षेत्रफल सर्वाधिक है ।
' ऑस्कर अवार्ड ' जीतने वाले पहले भारतीय भानु अथैया थे ।
नाथपा झाकरी जल विद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश में स्थित है । 
नरगिस दत्त प्रथम महिला फिल्म स्टार थी, जो राज्यसभा के लिए चयनित की गई थी । 
लुम्बनी बौद्धों का एक धार्मिक स्थल है । 
डॉ. हरगोविन्द खुराना को नोबेल पुरस्कार जीन के पृथक्करण के लिए मिला था । 
प्रोटीन एमिनो- अम्ल के बने होते है ।
अशोक स्तम्भ को दिल्ली फिरोजशाह तुगलक ने लाया था । 
अम्ल वर्षा सल्फर डाईऑक्साइड और नाट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन के कारण होता है । 
अग्नाश्य ग्रंथि इन्सुलीन को उत्पन्न करती है ।
शाकाहारी प्रोटीन दालों से प्राप्त करते है ।
भारतीय क्षेत्र का सर्वोच्च पर्वत शिखर कंचनजंगा है ।
सूर्य किरणें भूमध्य रेखा पर अनुलंबवत् गिरती है । ।
अंग्रेजों का सबसे पहला संघर्ष औरंगजेब के साथ हुआ था । 
भारत का श्रेष्ठत्तम प्राकृतिक बंदरगाह विशाखापतनम् है । 
ध्वनि की गति अधिकत्तम इस्पात में होता है । 
भारत में कहवा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कर्नाटक है 
किण्वन जैविक उत्प्रेरक है । 
हाइड्रोलिक ब्रेक पास्कल सिद्धांत पर कार्य करता है ।
सल्फ्यूरिक अम्ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है ।
कोयलाकारो विद्युत परियोजना झारखंड में है । 
हैजा रोग जल के संक्रमण से होता है । 
चारमीनार हैदराबाद में स्थित है । 
' भारतीय समाज सेवक ' की स्थापना 1905 में गोपाल कृष्ण गोखले ने की थी । 
लोहा का शुद्धत्तम रूप पिटवा लोहा है ।
ग्रीनविच से गुजरने वाला देशांतर रेखा प्रधान मध्याहन रेखा कहलाती है । 
ब्रह्म समाज की स्थापना 1828 ई. में हुई थी ।
नायलॉन पहला पूर्णरुपेण संश्लिष्ट तंतु था । 
पाब्लो पिकासो स्पेन का प्रसिद्ध चित्रकार था ।
तारापुर परमाणु शक्ति संयंत्र में यूरेनियम ईंधन के रूप में प्रयुक्त होता है । 
' ए सूटेबिल बॉय ' के लेखक बिक्रम सेठ है ।
मलेरिया रोग प्रोटोजोआ द्वारा फैलता है । 
बाजार के नियम के परवर्तक जॉर्ज बनार्ड शॉ थे । 
माल्थस का सिद्धांत पृथ्वी पर जनसंख्या के दबाव से संबंधित है । 
' बिजनेस  द स्पीड ऑफ थॉट ' के लेखक बिल गेट्स है ।
विद्युत संस्पर्श प्रतिरोध ताँबा धातु में अधिक होता है । 
फ्यूज का तार ताँबा, सीसा तथा टिन के मिश्रधातु का बना होता है । 
मलेरिया तिल्ली को प्रभावित करता है ।
स्वर्ण जयंती स्व-रोजगार योजना का प्रारंभ अप्रैल, 1999 में हुआ था । 
हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स का रंग नारंगी होता है । 
' ट्रॉपिक ऑफ कैंसर ' 237° N अक्षांश है । 
प्रथम भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन 1952 मे बम्बई में हुआ था ।
राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाया जा सकता है । 
भारत में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सितम्बर में खत्म होता है ।
सालबाई की संधि 1782 में हुआ था ।
दर्द दूर करने वाली दवाएँ एनालजेसिक कहलाती है ।
पहली कम्प्यूटर भाषा फोरट्रॉन थी ।
आर्यभट्ट भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ थे । 
जनसंख्या के अध्ययन को डोमोग्राफी कहते है । 
' सात पैगोडा ' का मंदिर महाबलिपुरम में है ।
दाराशिकोह शाहजहाँ का ज्येष्ठ पुत्र था । 
श्वेत रक्त कणिकाएँ भी अस्थिमज्जा में बनती है । 
स्टीम इंजन का निर्माण जेम्स वाट ने किया था । 
' लॉगरिथ्म ' तालिका के आविष्कारक जॉन नेपियर थे । 
' प्रकाश तरंगों की तीव्रता ' का मात्रक ' एंगस्टम ' है । 
धर्म के मध्यमा प्रतिपदा ( Middle Path ) बुद्ध से संबंधित है ।
' मृच्छकटिक ' ( मिट्टी की छोटी खिलौना गाड़ी ) प्रसिद्ध नाटक के लेखक शुद्रक है । 
लोथल सिंधु सभ्यता के खुदाई स्थल का एक हिस्सा है । 
सबसे प्राचीनत्तम वेद ऋग्वेद है । 
पम्पा कन्नड़ भाषा के आदि कवि थे । 
एक बैरल में 159 लीटर होता है ।
बाँसुरी ऐसा वाद्ययंत्र है जिस पर सभी राग बजाया जा सकता है ।
हमारे राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चक्र में 24 तीलियाँ होती है ।
भारत में प्रथम रेलवे लाईन लॉर्ड डलहौजी के काल में 1853 में बिछाई गई थी । 
1992 तथा 1993 में बम्बई दंगो की जाँच श्री कृष्ण कमीशन ने की थी । 
' इकेबाना ' फूलों की सजावट की जापानी कला है । 
1996 में अटलांटा ओलम्पिक खेलों के लिए उद्घाटन संगीत की रचना जाकिर हुसैन ने की थी ।
सबसे बड़ा भारतीय कुरंग (Antelope) बारहसिंह है । 
1973 की फिल्म ' गर्म हवा ' इस्मत चुगताई के उपन्यास पर आधारित थी । 
नाव दौड़ केरल का एक लोकप्रिय खेल है । 
ऐसीटिलीन का IUPAC नाम एथाइन है । 
महावीर क्षत्रीय राजघराने में पैदा हुए थे । 
फैजी अकबर के दरबार में रहे थे ।
भारत में सर्वाधिक वर्षा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून से होती है ।
गुरू गोविन्द सिंह का जन्म पटना में हुआ था । 
' रन छोड़ ' शब्द का संबंध मोरारजी देसाई से है । 
N2O (नाइट्रस ऑक्साइड) एक लाफिंग गैस है । 
रेफ्रोजेरेटर को ठंडा करने के लिए NH3 का प्रयोग किया जाता है ।
बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए पाली भाषा का प्रयोग की गई थी । 
हरित क्रांति के जन्मदाता डॉ. नॉरमन बोरलॉग थे ।
सबसे अधिक चीनी मिलों की संख्या महाराष्ट्र में है । 
भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है । 
विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप एशिया है । 
गाँधी सागर, जवाहर सागर तथा राणा प्रताप सागर बाँध चम्बल नदी पर निर्मित है ।
स्टील या आयरन के वस्तुओं के ऊपर जिंक की परत गल्वेनाइजिंग कहलाता है । 
भारत की संविधान सभा के अस्थायी सभापति डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा थे । 
ऑप्टिक फाईबर का प्रयोग संचार में किया जाता है । 
1 जूल 100000 अर्ग के बराबर होता है । 
वायुमण्डल में वायु का अपवर्तनांक बदलने के कारण तारे झिलमिलाते है । 
कैपिलरी क्रिया के कारण लैम्प की बत्ती में तेल ऊपर की ओर चढ़ता है । 
इंदिरा गाँधी हत्या की जाँच ठक्कर आयोग को सौंपी गई थी । 
फिल्म फेयर पुरस्कारों की स्थापना वर्ष 1953 था । 
पौधे में वृद्धि के लिए उपयुक्त मिट्टी दोमट है । 
आम्रपाली आम की एक बौनी प्रजाति है ।
पिछोला झील उदयपुर (राजस्थान) में है । 
' बुल ' एण्ड ' बीयर ' शब्द का संबंध स्टॉक मार्केट से है । 
भारत रत्न एवं आभूषण के निर्यात से अधिकत्तम मुद्रा अर्जित करता है ।
कम्पनी के वास्तविक स्वामी इक्विटी शेयर धारक होता है । 
आण्विक ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र मुम्बई में है । 
रात्रि को आकाश में मंगल ग्रह लाल दिखता है । 
पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर परिक्रमण और इसकी धुरी का 66% पर झुकाव, पृथ्वी पर ऋतु होने का कारण है । 
बिच्छु में श्वसन अंग बुक लंग्स कहलाता है । 
येलो केक प्राकृतिक यूरेनियम है । 
संघ शासित प्रदेश दादर और नागर हवेली भारत में गुजरात व महाराष्ट्र राज्य के बीच स्थित है । 
शिवरामन समिति की सिफारिश के आधार पर 19 जुलाई, 1982 को राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना की गई थी । 
भारत में पूर्वीय तट में प्राकृतिक बंदरगाह कोलकाता में अवस्थित है ।
भारतीय संसद के दो सत्रों के बीच अधिकत्तम छ: महीना का अन्तर होता है । 
धन विधेयक को राजसभा में प्रस्तावित नहीं किया जा सकता है । 
भारत का सर्वोच्च विधि अधिकारी अटार्नी जनरल होता है ।
कपास के लिए काली मिट्टी (रेगूर मिट्टी) उपयुक्त है ।
सरदार सरोवर परियोजना नर्मदा नदी पर स्थित है । 
भारत में हीरे की खान पन्ना (म.प्र.) में है । 
मानव शरीर में विटामिन- A यकृत में संचित  रहता है । 
उत्पाद शुल्क एक अप्रत्यक्ष कर है ।
निजी निधि (फंड) से सरकारी प्रयोगशाला द्वारा विकसित प्रथम भारतीय वायुयान तेजस है । 
खारा पानी विद्युत का सुचालक होता है ।
जिंक क्लोराइड के विलयन को चाँदी के बर्तन में भंडारित किया जा सकता है । 
पाचक एन्जाइम पेप्सिन छोटी आंत में उत्पन्न होता है । 
मलेरिया नामक बिमारी तिल्ली एवं RBC को प्रभावित करती है । 
' पालक की पत्तियाँ ' में  विटामिन- A समृद्ध होती है ।  
' नीला चाँद ' उपन्यास शिव प्रसाद सिंह द्वारा लिखा गया है।
ग्राण्ड एन्टीकट नहर कावेरी नदी पर है । 
भाखड़ा नांगल बाँध सतलज नदी पर है । 
जापान में 6 अगस्त को प्रथम परमाणु बम 1945 में गिराया गया था । 
राष्ट्रपति भवन रायसीना के पहाड़ी पर स्थित है ।
गाँधी फिल्म में गाँधी की भूमिका बेन किंग्सले ने निभाई थी ।
बम्बई को 1995 में मुम्बई नाम दिया गया । 
0 ° देशान्तर जो ग्रीनविच से होकर गुजरता है , प्रधान मध्यान रेखा कहलाता है । 
अन्टार्कटिका ' श्वेत महाद्वीप ' कहलाता है । 
माउण्ट आबू में दिलवाड़ा मंदिर एक जैन मंदिर है । 
संयुक्त राष्ट्र संघ ( UNO ) की सुरक्षा परिषद् में 5 स्थायी सदस्य है । 
' चौथ ' एक मराठों के द्वारा वसूला जाने वाला कर है ।
दिल्ली-लाहौर बस सेवा को ' सदा-ए-सरहद ' के नाम से जाना जाता है । 
भूदान आन्दोलन को बिनोवा भावे ने शुरू किया था । 
मुद्रा नीति रिजर्व बैंक द्वारा नियमित होती है । 
भारत में अंग्रेजी शिक्षा लॉर्ड मैकाले ने शुरू की । 
' फ्लाईंग सिख ' के नाम से मिलखा सिंह को जाना जाता है ।
गोबर गैस प्लान्ट में मिथेन गैस उत्पन होता है । 
दूध का रंग सफेद केसीन के कारण होता है ।
जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी की एक ही ओर होते है तब ज्वार सबसे ऊँचा होता है । 
प्रोटॉन तथा न्यूटान परमाणु के नाभिक में रहता है ।
खैबर दर्रा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच स्थित है । 
राणा सांगा मेवाड का शासक था । 
भारत के पश्चिमी समुद्र तट पर वर्षा उत्तर-पूर्व मानसून से होती है । 
SAARC का विस्तारित रूप Southern Asian Association for Regional Co-operation है । 
भारत की समुद्री मार्ग को खोज 1498 में वास्कोडिगामा ने की थी । 
प्रथम विश्व युद्ध की अवधि 1914-1918 थी ।
काबूई जनजाति का संबंध मणिपुर से है ।
मार्बल एक मेटामोर्फिक रॉक है । 
नागरिक अवज्ञा आन्दोलन 1930 में शुरू हुआ था । 
कृष्णा नदी का उद्गम स्थल महाबलेश्वर के समीप है । 
सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिक्रमण के कारण ऋतुएँ होती है । 
नयनार शिव के उपासक थे ।
8 बिट 1बाईट के बराबर होता है ।
ROM का पूर्ण रूप Read Only Memory है । 
लैटेराईट मिट्टी में लोहा (Fe) अधिक होता है ।
टीपू सुल्तान मैसूर का शासक था । 
शिवाजी का उत्तराधिकारी शम्भा जी था । 
लॉर्ड विलियम बेंटिक ने सती प्रथा को 1829 ई. में धारा -17 द्वारा अवैध घोषित किया था । 
रौलेट एक्ट 1919 में पारित हुआ था । 
मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग 1940 में की थी ।
राष्ट्रपति द्वारा दो आंग्ल भारतीय को लोकसभा में मनोनीत (अनु.331) किया जाता है । 
मनुष्य की त्वचा तलवे पर मोटी होती है । 
पंचवर्षीय योजनाओं को प्रारंभ करने का उत्तरदायित्व राष्ट्रीय विकास परिषद् को होता है ।
चालूक्यों की राजधानी वतापी थी । 
भारत में नई उदार औद्योगिक नीति 1991 में घोषित की गई । 
रेल परिवहन देश में सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है । 
अलेक्जेण्डर ने भारत पर 326 ई.पू. आक्रमण किया था । 
गॉस्माई गुफा मेघालय में स्थित है । 
भारत का पहला परमाणु रिएक्टर को अप्सरा के नाम से जाना जाता है । 
भारतीय संविधान 22 भागों में विभाजित है । 
प्रकाश पादुकोण का संबंध बैडमिंटन से है ।
' गटर के संत ' के नाम से बाबा आम्टे प्रसिद्ध है । 
मेगास्थनीज चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में था ।
पाणिनी प्राचीन भारत के विख्यात वैयाकरणी थे । 
भारत पर आक्रमण में सिकन्दर ने हाईडस्पीज के युद्ध में पोरस (पुरू) से युद्ध किया था । 
सर्वप्रथम कार्बोहाइड्रेट्स का पाचन मुंह में होता है ।
चितौड़ दुर्ग में विजय-स्तम्भ राणा कुम्भा ने बनवाया था । 
चतुर्थ मैसूर युद्ध में अंग्रेजों ने टीपू सुल्तान को पराजित किया था ।
सुक्रोज में ग्लूकोज एवं फ्रक्टोज होता है । 
1857 के गदर काल में भारत का गवर्नर लॉर्ड कैनिंग था । 
मंत्रिमंडल सचिवालय पर प्रधानमंत्री का नियंत्रण होता है । 
भारत की राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार पूणे में है । 
सुमात्रा द्वीप इण्डोनेशिया में अवस्थित है । 
विश्व की सबसे बड़ी सिंचाई नहर इन्दिरा गाँधी नहर ( राजस्थान नहर ) है । 
मूत्र का पीला रंग यूरोक्रोम के मौजुदगी के कारण होता है । 
श्वेत रक्त कण अस्थिमज्जा में बनता है । 
शरीर का सामान्य तापक्रम 98.6°F होता है ।
' इंटरनल इंडिया ' के लेखक इंदिरा गाँधी है ।
भारतीय रेलवे में 69 डिवीजन है । 
अजन्ता की गुफाएँ महाराष्ट्र में है ।
सार्क का स्थायी सचिवालय काठमान्डू में स्थित है । 
माउन्ट बेटेन प्लान को भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 के रूप में अभिपुष्ट किया गया । 
जल के संशुद्धि में पोटैशियम परमैग्नेट प्रयुक्त होता है ।
दो वस्तुओं के कोणीय दूरी सेक्सटेंट से मापा जाता है । 
मराशमस बीमारी प्रोटीन के कमी के कारण होता है । 
लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी था । 
पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दूरी अपसौर (4 जुलाई) के दौरान होता है । 
भारत एवं पाकिस्तान के मध्य उनके मानक समयों में 7.5° अक्षांश का अंतर है । 
लॉर्ड कार्नवालिस ने 22 मार्च, 1793 को बंगाल में स्थायी बन्दोवस्त लागू किया था । 
मोहनजोदड़ो की खोज रखालदास बनर्जी ने 1922 ई. में की थी । 
हुमायूँ का मकबरा बू हलीमा द्वारा दिल्ली में निर्माण किया गया था ।
 प्लास्टर ऑफ पेरिस जिप्सम से प्राप्त किया जाता है । 
स्पर्श कणिका शरीर के डर्मिस में विद्यमान होता है । 
तपेदिक में शरीर का फेफडा प्रभावित होता है ।
शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी जवाहर लाल नेहरू के जन्म शताब्दी का द्योतक है । 
भारत में द्वितीय रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला (पंजाब) में स्थापित की गई है । 
हेलबिड में होयसल द्वारा भव्य मंदिर बनवाया गया था । 
वाशिंग मशीन की कार्य प्रणाली अपकेन्द्रण के सिद्धांत पर आधारित है ।
आँख के रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब वास्तविक, छोटा और उल्टा होता है । 
रॉकेट संवेग संरक्षण सिद्धांत पर कार्य करता है ।
 ' ट्रेन टू पाकिस्तान ' के लेखक खुशवंत सिंह है ।
एक घूर्णनी फ्लाईहील का RPM स्ट्रोबोस्कोप द्वारा मापा जाता है । 
कांग्रेस के अन्दर उग्रवादी दल का अग्रगामी बाल गंगाधर तिलक थे ।
प्रति सेकेण्ड एक रेडियन 9.549 RPM के बराबर होता है । 
लोहा के कमी से एनीमिया रोग होता है । 
चरक एक सुविख्यात चिकित्सक ( आर्युवेद ) थे । 
6 वीं -8 वीं सदी में पल्लव और चालुक्य के द्वारा मंदिर निर्माण को पर्याप्त संरक्षण मिला । 
कोंकण रेलवे वेस्टर्न घाट पर्वत श्रेणी से गुजरती है । 
' गोकक प्रपात ' बेलागावी जिले में है ।
पारे को जब काँच के बरतन में रखा जाता है , तो उत्तल ज्यादा होता है । 
हल्दी घाटी का युद्ध 1576 में हुआ था । 
रेबीज की टीके की खोज लुईश पाश्चर ने की । 
सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य गुजरात है ।
एफिल टावर पेरिस ( फ़ांस ) में है । 
राजा अच्युतराय के शासन काल में पुर्तगाली यात्री, न्यूनीज विजयनगर आया था । 
द्वितीय आंग्ल - मैसूर युद्ध ( 1780-84 ) मंगलौर संधि द्वारा समाप्त हुआ था । 
ग्राण्ड एन्टीकट नहर कावेरी नदी पर है । 
महात्मा गाँधी जल विद्युत उत्पादन संयंत्र जोगफॉल ( कर्नाटक ) में स्थित है । 
देश में पहला मोबाईल बैंक की स्थापना मध्य-प्रदेश राज्य में की गई है ।
प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थान हम्पी बेल्लारी ( कर्नाटक ) जिले में अवस्थित है । 
भारत 8 PIN जोन में विभाजित है । 
चम्पु गद्य एवं पद्य की मिली-जुली पद्धति है । 
भारत में रेलवे का प्रारंभ लॉर्ड डलहौजी द्वारा किया गया था । 
विजय नगर सम्राज्य अपने उद्भव के लिए हरहिर एवं बुक्का का ऋणी है । 
पोर्ट ब्लेयर दक्षिणी अण्डमान में स्थित है । 
अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढाँचा गिराये जाने के मामले की जाँच लिब्राहन आयोग कर रही है ।
भारत की विदेशी मुद्रा का अभिरक्षक RBI है । 
गाँधी जी ने चौरी - चौरा ( 5 फरवरी, 1922 ) घटना के बाद असहयोग आन्दोलन वापस ले लिया था । 
कम्यूनल अवार्ड की घोषणा मैकडोनाल्ड द्वारा किया गया था । 
वंदे मातरम् सर्वप्रथम आनन्द मठ में प्रकाशित हुआ । 
भारत के राष्ट्रपति को पद की शपथ भारत के मुख्य न्यायाधीश दिलाता है । 
चन्द्रगुप्त- II ने शकों से युद्ध किया था । 
चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में यूनानी ( ग्रीक ) राजदूत मेगास्थनीज था । 
मनसबदारी प्रथा शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सेना को सुव्यवस्थित करना था । 
वित्त आयोग का गठन प्रत्येक 5 वें वर्ष होता है । 
भारत में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश है । 
मुगलों की राजभाषा फारसी थी । 
दिल्ली 1912 ई. में भारत की राजधानी बनी । 
अकबर ने ' जजिया कर ' 1564 में समाप्त किया था । 
निशात बाग को आसिफ अली ने बनवाया था । 
भारत में प्रथम अफगान शासन की स्थापना बहलोल लोदी ने की थी । 
सूफी सम्प्रदाय मुस्लिम धर्म से विकसित हुआ ।
अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार मैराथन दौड़ की लम्बाई 26 मील 385 गज होती है । 
चापेकर भाईयों का संबंध डब्ल्यू. सी. रैण्ड की हत्या से है । 
स्वर्णिम चतुर्भुज योजना राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित है । 
समुद्री जल में साधारण नमक 10% होता है । 
लीफ ब्लाईट रोग उच्च उत्पादकता वाले धान में पाया जाता है ।
शुद्ध जल का क्वथनांक 212° फारेनहाइट स्केल पर होता है । 
सोयाबिन में सर्वाधिक प्रोटीन पाया जाता है । 
भारत आने वाले प्रथम यूरोपीय पर्तुगीज थे । 
भोजपत्र बेट्ला की छाल से उत्पन्न होता है । 
गुलाब का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य पंजाब है । 
सर्वाधिक वन वाला राज्य मध्य प्रदेश है ।
भारत की सर्वाधिक विदेशी मुद्रा ईंधन तेल पर खर्च होता है । 
' खैबर पास ' पाकिस्तान में स्थित है ।
पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमण्डलीय परत बहिर्मण्डल कहलाता है । 
पारादीप और कांडला बंदरगाह क्रमशः पूर्वी एवं पश्चिमी तटों पर अवस्थित है । 
विद्युत धारा का मापन एमीटर से होता है । 
स्वेज नहर की लम्बाई 160 किमी. है । 
पेट्रोलियम सेंडीमेटरी बेसिन में पाया जाता है ।
नाग एन्टी-टैंक मिसाईल है ।
अलमाटी बाँध कृष्णा नदी पर कर्नाटक राज्य में अवस्थित है 
एक्यूप्रेशर सूई चुभोकर बीमारी का इलाज है । 
UNDP का पूरा नाम यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम है ।
खट्टे रसीले फल विटामिन- C के महत्त्वपूर्ण स्रोत है । 
कुतुबमीनार के पास स्थित लौह स्तम्भ को चन्द्रगुप्त द्वितीय ने बनवाया था । 
गोवर गैस संयंत्र का आविष्कार सी. वी. देसाई ने किया था । 
नर्मदा और ताप्ती नदियाँ विन्ध्य पर्वत द्वारा घिरा है । 
फिल्म अभिनेता राजकुमार का असली नाम भूषण पंडित था । 
नेताजी सुभाष चन्द्रबोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को कटक में हुआ था । 
मलेरिया रोग प्लाजमोडियम प्रोटोजोआ से होता है । 
जीवन रक्षक हार्मोन एड्रीनल ग्रन्थि से निकलता है । 
अमलगम में पारा पाया जाता है । 
ग्रहों के गति के नियम का प्रतिपादन केप्लर ने किया था ।
गोल्ड कोस्ट का नया नाम घाना है ।
' गोरा ' उपन्यास के लेखक रवीन्द्रनाथ टैगोर है ।
टमाटर का खाया जाने वाला भाग फल है । 
विश्व का पहला बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया है । 
बंगाल में फोर्ट विलियम का प्रथम अध्यक्ष चार्ल्स आयर थे । 
लोहे तथा निकेल को पृथ्वी के क्रोड का मुख्य घटक माना जाता है । 
मानव कान ध्वनि के 20 से 20000 हर्ट्ज डेसीबल को सुरक्षित रूप से सहन कर सकता है । 
भारत में हरित क्रांति का श्रेय प्रो०एस  स्वामीनाथन को जाता है । 
UNCTAD तृतीय विश्व के आर्थिक उन्नति से संबंधित है । 
परमाणु का केन्द्र न्यूक्लियस कहलाता है । 
वर्षा अधिकांश प्रदूषकों से वातावरण को साफ रखता है । 
आर्य बाहर से आकर सर्वप्रथम पंजाब में बसे । 
1917 में सत्याग्रह का प्रथम प्रयोग चम्पारण में हुआ था । 
11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है । 
' राणा प्रताप सागर ' जल विद्युत से संबंधित है ।
सिराजुद्दौला ने अंग्रेजो के साथ अलीनगर संधि की थी । 
दक्षिण - पश्चिम की मॉनसून जून-सितम्बर में चलती है । 
टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडर स्विटजरलैंड के है ।
जुड़वा शहर ' हैदराबाद और सिकन्दराबाद ' हुसैन सागर झील से जुड़े है । 
भारतीय रेलवे बिजली का इंजन चितरंजन में बनाती है । 
पूर्वी मध्य रेलवे का मुख्यालय हाजीपुर है ।
मानचित्र पर समुद्र से बराबर ऊँचाई वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा कस कहलाती है । 
सलाल परियोजना चिनाव नदी पर है । 
विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय जेनेवा में है । 
डिप्थीरिया रोग से गला ग्रस्त होती है ।
 ' देवदास ' उपन्यास के लेखक शरतचन्द्र चटर्जी है ।
भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची का संबंध भाषाओं से है । 
' डेविस ' कप का संबंध लॉन टेनिस से है ।
चण्डीगढ़ के ' रॉक गार्डेन ' के सृजनकर्ता नेकचन्द है ।
भारत में स्टॉक एक्सचेंज का नियमन सेबी ( SEBI ) करता है ।
 मायोपिक आँख अवतल लेंस के प्रयोग द्वारा ठीक की जा सकती है । 
तापमान को -273°C कम कर देने से सभी गैस शून्य स्थान घेरती है । 
थल समीर एवं समुद्री समीर बनने का कारण संवहन है । 
अकबर 13 वर्ष की उम्र में सम्राट बना था ।
सम्राट बिन्दुसार का संबंध मौर्य वंश से है ।
कौटिल्य अर्थशास्त्र के लेखक थे । 
कुषाण राजवंश का प्रसिद्ध शासक कनिष्क था । 
मुगल सम्राट अकबर ने बुलन्द दरवाजा बनवाया था । 
महाराष्ट्र राज्य सूती वस्त्रों को तैयार करने तथा उत्पादन में अग्रणी राज्य है ।
द्वितीय विश्व युद्ध ( 1939-45 ) के दौरान भारत छोडो आन्दोलन चलाया गया था । 
भारत द्वारा प्रथम परमाणु विस्फोट का भूमिगत परीक्षण 18 मई , 1974 को किया गया था । 
डी. आर. डी. ओ द्वारा विकसित टैंक अर्जुन है । 
' ब्रोन्काइटिस ' रोग का संबंध फेफडा से है । 
एक औसत व्यस्क के रक्त का आयतन 5-6 लीटर लगभग होता है । 
DNA न्यूक्लीक अम्ल का एक वर्ग है । 
दुर्गापुर इस्पात संयंत्र ब्रिटेन के सहयोग से निर्मित किया गया है । 
गीत सेठी का संबंध विलियर्ड्स से है । 
' ईरानी ट्रॉफी ' का संबंध क्रिकेट से है । 
पीयुष ग्रंथि सिर में स्थित होता है ।
राज्यों के राज्यपाल संविधान के अन्तर्गत अपने आचार व्यवहार के लिए राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी होता है । 
भारत के अंति‍म अंग्रेज गवर्नर-जनरल  माउंटबेटेन था ।
भारत का प्रथम तेल - क्षेत्र डिगबोई है ।
जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय विचार हेतु प्रदान किया जाता है । 
वायुमंडलीय परत आयनोस्फेयर का संबंध बेतार संचार से है । 
गोवा सन् 1961 ई. में आजाद हुआ था ।
सबसे पुराना वेद ऋग्वेद है । 
रामकृष्ण मिशन 1897 में बना था । 
श्री जिन्ना ने 1940 में भारतीय मुसलमानों के लिए अलग देश की मांग की थी । 
हड़प्पाई स्थल लोथल गुजरात में अवस्थित है । 
दूसरा विश्वयुद्ध 1 सितम्बर, 1939 को शुरू हुआ था । 
खून को बहने से रोकने में विटामिन K भाग लेता है । 
कीड़ों के बारे में अध्ययन को एण्टोमोलॉजी कहते है । 
' मालगुडी डेज ' के लेखक आर के नारायण है । 
दामोदर घाटी परियोजना भारत की प्रथम नदी घाटी परियोजना है । 
भारत की सबसे बड़ी झील ' वुलर झील ' है ।
प्रदेशों में राष्ट्रपति शासन की अधिकत्तम अवधि 3 वर्ष की होती है । 
शिमला समझौता भारत और पाकिस्तान के बीच 1972 में हुआ था ।
मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्र सेक्टर का सह-अस्तित्व होता है ।
मामा - भाँजा मंदिर बारसूर ( छतीसगढ़ ) में है ।
स्पॉनडिलिटिज नामक रोग मस्तिष्क गुहा को प्रभावित करता है । 
रेलवे इकाई बंगलोर पहिया तथा धुरी का निर्माण करता है । 
राजस्थान नहर सतलज नदी से जल ग्रहण करती है । 
मेटूर बाँध कावेरी नदी पर अवस्थित है । 
नंदा देवी चोटी कुमाऊ हिमालय का भाग है । 
भारत में स्वतंत्र न्यायपालिका है । 
सारिस्का पक्षी अभ्यारण्य राजस्थान में है । 
ब्रिटिशों द्वारा प्लासी का युद्ध ( 1757 ई. ) सिराजुद्दौला के साथ लड़ा गया । 
शब्द RPF का अर्थ है- रेलवे सुरक्षा बल । 
पृथ्वी का विषुवतोय व्यास लगभग 12,756 किमी. है । 
' एमनेस्टी इन्टरनेशनल ' संस्था का संबंध मौलिक अधिकार के सुरक्षा से है ।
अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस का मुख्यालय जेनेवा में है ।
डोगरी ' भाषा का संबंध जम्मू - काश्मीर से है । 
ब्राजील दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में अवस्थित है ।
' गोलकुण्डा ' किला आंध्र प्रदेश में पड़ता है । 
भारत की प्रथम महिला विदेश सचिव चोकिला अय्यर थी ।
मल्टी आर्ट केन्द्र ' भारत-भवन ' भोपाल में है । 
भारत में सबसे लम्बी हाइवे वाराणसी से कन्याकुमारी ( NH-7 ) तक जाती है ।
सभी वायुमंडलीय क्रियाएँ जिनसे मौसम की अवस्थाएँ बदलती है ट्रॉपोस्फियर में होती है 
मार्बल एक मेटामोर्फिक रॉक ( चट्टान ) है । 
लीनिंग टावर पीसा ( इटली ) में स्थित है । 
भारत मसालों में काली मिर्च से अधिक विदेशी मुद्रा अर्जित करता है ।
जापान की मुद्रा का नाम येन है ।
कैलोरी ऊष्मा की यूनिट है । 
सूर्य ग्रहण तब होता है , जब चन्द्रमा , सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आता है । 
' कृष्णा सागर ' बाँध कृष्णा नदी पर है । 
' सात पैगोडा ' का संबंध महाबलिपुरम् से है । 
शुष्क सेल प्राथमिक सेल होता है ।
चुम्बकीय फलस्क की यूनिट बेवर है । 
टेलीग्राफी का आविष्कार मारकोनी ने किया था । 
दूरसंचार के क्षेत्र में WLL वायरलेस इन लोकल लप का संक्षिप्त रूप है । 
रडार का कार्य कोहरा से प्रभावित होता है । 
स्फिग्मोमैनोमीटर ( Sphygmomanomater ) रक्त चाप मापता है । 
प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र  CaSO4, 1/2H2O होता है ।
' राष्ट्रीय धातुकर्म लेबोरटरीज ' जमशेदपुर में है । 
अतिचालक की प्रतिरोधकता शून्य होती है । 
फ्यूज का प्रतिरोध उच्च तथा ग्लनांक निम्न होना चाहिए । 
परमशून्य -273°C से संबंधित है । 
वायुमंडलीय दाब में आकस्मिक घटाव तुफानी मौसम को दर्शाता है । 
फ्लिप - फ्लॉप एक प्रकार की द्विस्थितिक युक्ति है । 
प्रकाश का रंग तरंगदैर्ध्य द्वारा निश्चित किया जाता है । 
ध्वनि की इकाई डेसिबल होती है । 
सूर्य के सबसे निकटतम ग्रह बुध है ।
बुद्ध के जीवन से संबंधित नाटक ' यशोधरा ' के लेखक मैथलीशरण गुप्त है । 
एक बाईट 8 बिट्स का समूह होता है । 
उस्ताद जाकिर हुसैन तबला से संबंधित है । 
भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल से मापा जाता है ।
हम्पी में विजयनगर राजवंश के खंडहर है । 
हम्पी कर्नाटक में है ।
हेमावती कावेरी की सहायक नदी है ।
मॉनिटर एक आऊटपुट डिवाईस है । 
रडार पद्धति विद्युत चुम्बकीय तरंग पर कार्य करती है । 
इंजन की चाल मापने के लिए टेकोमीटर यंत्र का प्रयोग किया जाता है ।
ऋग्वेद में ' पुरन्दर ' शब्द का प्रयोग इन्द्र के लिए हुआ है । 
भारत में वित्तीय वर्ष का प्रारंभ होने की तिथि  1 अप्रैल है । 
भारतीय जनसंघ की स्थापना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की । 
11 दिसम्बर को ' यूनिसेफ दिवस ' के रूप में मनाया जाता है । 
रुपये का सिक्का भारत में पहली बार शेरशाह सुरी के शासनकाल में ढाला गया । 
' ह्वांगहो नदी ' को चीन का शोक कहा जाता है । 
प्रथम बार भारत में आई. ए. एस. की परीक्षा 1947 में हुई ।
 ' अद्वैत ' सिद्धांत के प्रतिपादक श्री शंकराचार्य थे ।
पालीताना मंदिर भावनगर ( गुजरात ) में स्थित है ।
सेशिल्स हिन्द महासागर में स्थित है ।
कालाहारी रेगिस्तान दक्षिण - पश्चिमी अफ्रीका ( बोत्सवाना ) में है । 
सहारा मरूस्थल उत्तरी अफ्रीका में है । 
पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास उसके विषुवतीय व्यास से 42 किमी. कम है । 
मानसून का कारण हवाओं का मौसमी उत्क्रमण है 
' नोकरेक बायोस्फीयर रिजर्व ' मेघालय में है 
पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन के कारण दिन और रात होता है ।
प्रकाश का रंग प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर निर्भर करता है । 
सूर्य के ऊर्जा का स्रोत नाभिकीय संलयन है । 
बाहरी सेल में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या रासायनिक प्रतिक्रियाओं में भाग लेता है ।
 हमारी आकाशगंगा की आकृति सर्पिलाकार है । 
चन्द्रमा पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह है ।
मैग्मा भूगर्भ के पिघला पदार्थ है । 
ग्रीनहाउस प्रभाव के उत्तरदायी गैस कार्बन डाईऑक्साइड है । 
ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र C6H12O6 है । 
अल्ट्रावॉयलेट किरणों से ओजोन गैस रक्षा करती है । 
कार्बन - डाईऑक्साइड - गैस चूने के पानी को दुधिया रंग में बदल देता है । 
पृथ्वी की भू-पर्पटी में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व ऑक्सीजन ( 46.80% ) है । 
साधारणत: जब धातु तनु अम्ल से प्रतिक्रिया करता है , तो हाइड्रोजन विस्थापित होता है । 
एक प्रकाश वर्ष , प्रकाश किरण द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी है । 
एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने के लिए रासायनिक प्रतिक्रिया आवश्यक है । 
पृथ्वी के वातावरण में ऑक्सीजन तथा नाईट्रोजन का प्रतिशत मिलकर 99 % बनता है ।
बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय की स्थापना मदन मोहन मालवीय ने की थी ।
पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करने में चन्द्रमा को लगभग 27 दिन 8 घंटा लगता है । 
सर्वप्रथम ब्रायन लारा ने चौहरा शतक लगाया । 
शरीर की सबसे बड़ी हड्डी फीमर ( जाँघ ) है ।
गोमतेश्वर की मूर्ति कर्नाटक में अवस्थित है । 
गायकवाड़ बड़ौदा का शासक था । 
सबसे कम वर्षा लेह में होती है । 
रवीन्द्रनाथ टैगोर ने गीताजंली का अनुवाद अंग्रेजी में किया था । 
कोलाबा प्वाइंट मुम्बई में है ।
पानी के अन्दर ध्वनि सुननेवाला यंत्र हाइड्रोफोन कहलाता है । 
पंचायती राज्य का सबसे छोटा अंग ग्राम पंचायत होता है ।
कवियों में माखन लाल चतुर्वेदी को ' भारतीय आत्मा ' कहा जाता है । 
पोलियो विषाणु द्वारा होने वाली बीमारी है । 
' झण्डा गीत ' को श्याम लाल गुप्ता ने लिखा है । 
ग्रेट ब्रिटेन में संवैधानिक राजतंत्र व्यवस्था है । 
मुसोलीनी इटली का निवासी था ।
चैम्पियन ट्रॉफी का संबंध क्रिकेट से है । 
SIM का संक्षिप्त रूप- सबस्क्राइबर्स आइडेंटीटी मोड्यूल है । 
एक फोटो विद्युत सेल प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करता है । 
' हम्पी ' विजयनगर राज्य का अवशेष है ।
तलकावेरी मैसूर में है । 
नन्दी हील्स बंगलोर शहर के पास बसा है । 
कार्बन डाईऑक्साइड का भाप चूने के पानी को सफेद कर देता है ।
भारतीय राज्य त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला है ।
' अक्षर दसोहा ' का संबंध साक्षरता से है 
नेत्रावती नदी दक्षिण की ओर बहती है । 
धान की खेती प्रतिरोपित बुआई द्वारा होती है ।
अत्यधिक प्रशंसनीय ग्रंथ ' परिशारदा कथे ' के लेखक बरगर रामचन्द्रप्या है ।
प्रतिजन एक पदार्थ है, जो प्रतिरक्षा संवेग को प्रेरित करता है ।
' वृन्दावन एक्सप्रेस ' चेनई और बेंगलुरू के बीच चलती है । 
CAS संक्षिप्त रूप है ' कंडीशनल एक्सेस सिस्टम
केन्द्रीय बिल्डिंग रिसर्च सेन्टर ' रूडकी में स्थित है । 
' यू एस 64' भारत का पहला म्यूचुअल फंड है ।
शकों ने सौराष्ट्र में शासन किया । 
सन् 1001 ई. के दौरान महमूद गजनी ने भारत पर पहली बार आक्रमण किया ।
मराठों के कार्यकाल में ' चौथ ' एक कर था ।
भारत के राष्ट्रपति अपना इस्तीफा उपराष्ट्रपति को सौंपता है ।
भारत की जनसंख्या वृद्धि में योगदान देने वाला प्रमुख कारक उच्च जन्म - दर है । 
संवैधानिक सभा द्वारा भारत के संविधान को 26 नवम्बर , 1949 अंगीकार किया गया ।
भाखडा बाँध पंजाब में सतलज नदी पर है ।
' विश्व शांति स्तुप ' राजगीर में है । 
भारत में आने से पहले आर्य कैस्पियन सागर के आसपास के क्षेत्र में थे ।
 पहाड़ी क्षेत्र से नीचे की ओर बहने वाली नदी द्वारा काटी गई गहरी घाटी कैन्मोन होती है ।
लॉर्ड वेलेजली के शासन के दौरान घटित महत्त्वपूर्ण घटना में टीपू सुल्तान की हार और मृत्यु थी 
भारत सेवक समाज की स्थापना गोपाल कृष्ण गोखले ने किया था । 
बंगाल विभाजन के विरोध के रूप में स्वदेशी आंदोलन 1905 में शुरू किया गया था । 
भारत का विभाजन माउण्टबेटेन प्लान द्वारा हुआ था । 
' गंगा सागर प्रोजेक्ट ' उत्तराखंड राज्य में है ।
रतौंधी विटामिन A की कमी से होता है । 
कम्प्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज को माना जाता है । 
डिक्टाफोन यंत्र द्वारा रिकार्ड किये हुए श्रोतलेखन को पुनः प्रस्तुत किया जाता है । 
मध्यप्रदेश में नेपानगर न्यूज - प्रिंट बनाने की फैक्टरी के लिए प्रसिद्ध है ।
विश्व व्यापार संगठन का पूर्व नाम GATT था ।
बोरलॉग पुरस्कार कृषि - विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाता है ।
पेनिसिलिन की खोज एलेक्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा किया गया । 
अकबर के शासनकाल में मिलिट्री विभाग का प्रधान मीर बकी था । 
पेरिस सीन नदी के किनारे बसा है ।
वनस्पति घी के उत्पादन में हाइड्रोजन का प्रयोग किया जाता है । 
भटनागर पुरस्कार का संबंध विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र से है ।
सौरमंडल की खोज कॉपरनिक्स ने किया ।
 LOTUS ' एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर है । 
एशिया का सबसे बंजर भूमि थार मरूस्थल है ।
भारत के झींगी का सबसे बड़ा आयातक देश दक्षिण अफ्रीका है । 
लाल रक्त का निर्माण अस्थिमज्जा में होता है । 
यहुदियों का पूजा स्थल सिनेगॉग कहलाता है । 
श्रीमति इंदिरा गाँधी 1966 में प्रधानमंत्री बनी थी ।
तारों के परिवार में सूर्य को लाल दानव कहा जाता है । 
भाषाई आधार पर राज्यों के गठन ( 1956 ) संबंधी प्रथम राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष सैय्यद फजल अली थे । 
आमेजन नदी ब्राजील ( द. अमेरिका ) में बहती है । 
1928 में भारत ने ओलम्पिक खेलों में हॉकी का पहला स्वर्ण पदक जीता था । 
भारत में हिन्दी भाषा की प्रथम पत्रिका भारतेन्दु हरिश्चन्द्र द्वारा प्रारंभ की गई थी ।
अबिन्दुकता ( एस्टीगमेटीजम ) मानव शरीर के आँख और दृष्टि को प्रभावित करता है । 
क्रिकेट के गेंद की परिधि 20.3 से 22.9 सेमी. तक होती है । 
विश्व का सबसे बड़ा जहरीला साँप रसल्स वाइपर है । 
संविधान के अन्तर्गत भारत में न्यायिक पुनरीक्षण का अधिकार सर्वोच्च न्यायालय को प्राप्त है ।
सुब्रहमण्यम भारती को आधुनिक तमिल शैली का पिता कहा जाता है । 
मानव शरीर में इंसुलिन अग्नाशय द्वारा स्त्रावित होता है । 
मिर्जा गालिब फारसी तथा उर्दू के महान कवि थे । 
पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है ।
कुचिपुड़ी आंध्र प्रदेश का प्रमुख नृत्य है ।
वर्धा आन्दोलन का संबंध महात्मा गाँधी से है । 
SEBI संबंधित है Securities Exchange Board of India से है । 
HIV का संबंध ' एड्स ' से है ।
ऑपरेशन-फल्ड दूध से संबंधित है ।
टाईगर वड्स का संबंध गोल्फ से है । 
सानिया मिर्जा का संबंध टेनिस से है । 
भारत का मानक समय इलाहाबाद शहर से गुजरती है । 
 ' गोलकुण्डा ' हैदराबाद में अवस्थित है ।
' हम्पी ' का खुला संग्रहालय कर्नाटक में है ।
' कुचीपुड़ी ' आंध्र-प्रदेश का नृत्य है । 
जूट उत्पादन में अग्रणी राज्य प. बंगाल है । 
' भारत का नेशनल एट्लस एंड थीमेटिक मैपिंग आर्गेनाइजेशन ' कोलकाता में स्थित है । 
ब्लीचिंग पाउडर का रसायनिक नाम कैल्शियम हाइपोक्लोराइट है । 
पंजाब के निर्माण में सबसे महत्त्वपूर्ण नदी सिंधु है । 
जयंतिया जनजाति का संबंध मेघालय राज्य से है ।
सबसे अधिक तेलशोधक कारखाना जामनगर में पाया जाता है । 
सात ताल झील उत्तराखंड में स्थित है । 
बॉस्केट बॉल के खेल में प्रत्येक टीम में 5 खिलाड़ी होते है ।
सिद्धार्थ के सारथी का नाम चाण था ।
प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन गैस बाहर निकलती है ।
वायुमंडल की सबसे निचली परत क्षोभमंडल कहलाती है । 
जामा मस्जिद का निर्माण शाहजहाँ ने किया था । 
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में 5 स्थायी सदस्य है । 
हल्दी घाटी का युद्ध 1576 में लड़ा गया था । 
जूल ऊर्जा की इकाई होती है ।
दक्षिण अमेरीका के घास स्थली को पम्पास कहा जाता है । 
टीबिया नामक हड्डी टांग में पाई जाती है । 
रमन-मैग्सेसे पुरस्कार फिलिपिन्स देश के राष्ट्रपति के नाम पर दिया जाता है । 
' सात पर्वतों का नगर ' रोम को कहा जाता है । 
साधारण कार्बन स्टील में लोहा तथा क्रोमियम होता है । 
' ए सुटेबल ब्वॉय ' के लेखक विक्रमसेठ है । 
' एशियन डेवलपमेंट बैंक ' का मुख्यालय मनीला में अवस्थित है । 
मैग्नाकार्टा पर जॉन- II के शासन में हस्ताक्षर हुआ था । 
छिपकली शीत रक्त जानवर है । 
चाँद बीबी बीजापुर की शासिका थी । 
चीन की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा भारत से जुड़ी है ।
स्वेज नहर का राष्ट्रीयकरण 1956 ई. में हुआ था । 
स्वेज नहर 1869 में बनकर तैयार हुआ था । 
वेल्स ने लोकतंत्र को ' सपनों का महल ' कहा था । 
पृथ्वी का 71% भाग जल है ।
उज्जैन क्षिप्रा नदी के किनारे अवस्थित है । 
लोकसभा में राष्ट्रपति 2 सदस्यों को मनोनीत करता है । 
पृथ्वी के निकट का मंडल क्षोभमंडल है । 
बंगला देश की मुद्रा टका कहलाती है । 
केन्द्र में प्रथम बार गैर-कांग्रेसी सरकार ( जनता पार्टी की सरकार ) 1977 ई० में बनी । 
विश्व सुंदरी बनने वाली प्रथम भारतीय महिला रीता फारिया थी । 
साधारण नमक का रासायनिक नाम सोडियम क्लोराइड है । 
केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड का गठन 1953 में हुआ था ।
वायुमंडल में नाइट्रोजन (78%) की मात्रा सर्वाधिक है । 
अमरनाथ गुफा जम्मू - काश्मीर में अवस्थित है । 
राष्ट्रीय गीत गाने में 65 सेकेण्ड लगते है ।
पम्बन द्वीप मन्नार की खाड़ी में स्थित है । 
प्रथम खाड़ी युद्ध 1990-91 में हुआ था ।
नर्मदा नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है ।
स्वेज नहर का राष्ट्रीयकरण कर्नल नासिर ने किया था । 
स्टेपीज एशिया और यूरोप का घास मैदान है । 
' भारत सेवक समाज ' की स्थापना गोपाल कृष्ण गोखले ने किया था । 
इलेक्ट्रॉनिक नगर बंगलोर को कहा जाता है । 
दिल्ली सल्तनत् की प्रथम महीला शासिका रजिया सुल्तान थी । 
टिहरी बाँध भागिरथी नदी पर उत्तराखंड में है । 
भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम है । 
दिलवाड़ा में जैन धर्म का मंदिर है ।
 खजुराहो मंदिर मध्य-प्रदेश में स्थित है । 
विद्युतधारा को एमीटर से मापा जाता है । 
भारत में हीरे की खान मध्य-प्रदेश में है 
जूट का सर्वाधिक उत्पादक देश बंगला देश है । 
भारत को समुद्री मार्ग की खोज वास्कोडिगामा ने किया था । 
भारत की गंगा एवं ब्रह्मपुत्र नदी सुन्दरवन डेल्टा बनाती है । 
पृथ्वी की सतह से दूर स्थित मंडल बर्हिमंडल है ।
अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री सूरत में स्थापित की । 
भारत की दोहरा शतक लगाने वाली प्रथम महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिथाली राज है ।
दूध से मक्खन निकालने पर घनत्व बढ़ जाता  है ।
महिला ब्यूरो की स्थापना 1990 में की गई ।
एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय लंदन में है । 
' इंडिया विन्स फ्रीडम ' के लेखक अबूल कलाम आजाद है । 
ईरान की मुद्रा का नाम रियाल है । 
संविधान सभा का गठन केबिनेट मिशन योजना के तहत हुआ था ।
राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर राज्यपाल की नियुक्ति करता है । 
प्रश्न काल के बाद ( 12 बजे के बाद ) का काल शून्य काल कहलाता है ।
अलाउद्दीन खिलजी का संबंध बाजार नियंत्रण से था ।
लक्षद्वीप की राजधानी कावारती है ।
बोल्शेविक क्रांति का संबंध रूस से है । 
 ब्रॉड गेज की लम्बाई 1.676 मी. होता है ।
नीलगिरी की पहाड़ी पूर्वी तथा पश्चिमी घाट में स्थित है ।
इल्तुतमिश का संबंध गुलाम वंश से था ।
सबसे दक्षिणी सिरा निकोबार द्वीप समूह में स्थित है । 
पानीपत का तीसरा युद्ध अहमदशाह अब्दाली और मराठा के बीच हुआ था ।
अल्लारक्खा का संबंध तबला से है । 
गोलकुण्डा हैदराबाद के पास स्थित है ।
ऋग्वेद में इन्द्र के लिए ' पुरंदर ' शब्द का प्रयोग हुआ है ।
भारत में सर्वप्रथम पेट्रोलियम की खोज डिगबोई में हुई । 
भारत में वित्तीय वर्ष प्रारंभ होने की तिथि 1 अप्रैल है । 
हांगहो नदी को ' चीन का शोक ' कहा जाता है । 
' यूनिसेफ दिवस ' 11 दिसम्बर को मनाया जाता है । 
विश्व में पवन ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक देश संयुक्त राज्य अमेरिका है । 
भारतीय पटल पर आर्य लगभग 1500-1000 ई० पू० के बीच अभ्युदय हुआ । 
बांगलादेश के संसद का नाम जातीय-संसद है । 
फैजो अकबर के दरबार में रहा । 
सिखवाद का प्रवर्तन 15 वीं सदी में हुआ । 
मानसून का कारण हवाओं का मौसमी उत्क्रमण है ।
' मनु स्मृति ' कानून से संबंधित है । 
पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर और इब्राहीम लोदी के बीच लड़ा गया । 
रुपये का सिक्का भारत में पहली बार शेरशाह सुरी के काल में ढाला गया था । 
' मसाई ' तंजानिया की आदिम जनजाति है । 
नागिन झील जम्मू - कश्मीर राज्य में स्थित है ।

1st Shift

1. सत्यमेव जयते कहा से लिया गया है- मुंडकोपनिषद 

2. चन्द्रगुप्त मौर्य का गुरु कौन था- विष्णुगुप्त 

3. अम्फान तूफ़ान किस खाड़ी से शुरू हुआ था - बंगाल की खाड़ी 

4. पंचायती राज किस अनुच्छेद में है - अनुच्छेद 243 

5. उपाधियों का अंत किस अनुच्छेद में है - अनुच्छेद 18 

6. कांग्रेस का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था - मुंबई 

7. भारत छोडो आन्दोलन के समय ब्रिटेन के PM कौन थे- चर्चिल 

8. प्रिंटर की स्पीड किस्मे मापा जाता है- ppm 

9. पारा का अयस्क कौन सा है -सिनेबार ( Hgs ) 

10. OMR में M का मतलब - Mark 

11. कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए 2018 का गाँधी शांति पुरस्कार किसे मिला- योहेई ससाकावा 

12. ओलम्पिक में तैराकी में सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक किसे मिला है- माइकल फ्रेड फेल्प्स 

13. International Space Station से सम्बंधित प्रश्न 

14. ( PKVY ) परम्परागत कृषि विकास योजना कब शुरू की गई -2015 

15. आँखों का रोग रतौंधी किस विटामिन की कमी से होता है - विटामिन A 

16. Ease of Doing Business इंडेक्स कौन जारी करता है - वर्ल्ड बैंक 

17. IMF का मुख्यालय कहाँ है- वाशिंगटन डीसी 

18. फीफा 2018 में कहा हुआ था- रूस 

19. नीति आयोग की स्थापना कब की गई- 1 जनवरी 2015

20. काराकोरम दर्रा - जम्मू व कश्मीर और चीन द्वारा नियंत्रित शिंजियांग प्रदेश के बीच 

21. होर्नबिलफेस्टिवल किस राज्य में मनाया जाता है- नागालैंड 

22. सबसे कम शहरीकृत राज्य कौन सा है - उत्तर प्रदेश 

23. पारा को क्या कहा जाता है - क्विक सिल्वर 

24. सोडा वाटर में कौन सी गैस उपयोग की जाती है- कार्बन डाइऑक्साइड गैस

25. कौन आउटपुट डिवाइस नहीं है - स्कैनर , प्रिंटर , स्पीकर , मोनिटर 

26. GPS का फुल फॉर्म- Global Positioning System 

शिफ्ट -2 

1. भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरू हुआ था -1942 

2. NGT कब स्थापित हुआ था- 18 अक्टूबर 2010 

3. पहला पोखरण परमाणु परीक्षण कब हुआ था- 1974 

4. बाबर और इब्राहीम लोदी से युद्ध कहाँ पर हुआ था- पानीपत 

5. National skill development कब शुरू हुआ था- July 31 , 2008 

6. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2020 में महिला युगल किसने जीता- टिमिया बाबोस ( हंगरी ) और क्रिस्टीना 

7. मताधिकार किस अनुच्छेद से प्राप्त है- अनुच्छेद 325 व 326 

8. दुनिया सबसे बड़ा जलप्रपात- एन्जिल जलप्रपात 

9. विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन सी है- नील नदी 

10. ESS की फुल फॉर्म क्या है- Executive support system 

11. अक्टूबर 2020 में मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है 

12. मुद्रा योजना में किशोर के लिए कितना लोन मिलता है 

13. नोबेल का शांति पुरस्कार 2018 - डेनिस मुकवेगे और नादिया मुराद 

14. OECD का मुख्यालय कहा है- पेरिस , फ्रांस 

15. Freedom Struggle पुस्तक के लेखक  

16. A passage to India पुस्तक के लेखक- E. M. Forster

17. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में  कौन सी गैस बाहर निकलती है- ऑक्सीजन 

18. सैनिक विद्रोह कब हुआ था- 1857 

19. भारतीय संविधान कितने दिन में बनकर तैयार हुआ था -2 साल 11 महीने और 18 दिन 

20. सूरत की 17 साल की लड़की जो संयुक्त राष्ट्र के UNEP की एंबेसडर बनी - खुशी चिंदलिया 

21. पंडित दीन दयाल उपाध्याय दिव्यांगजन institute कब बनाया गया- 1976 

22. इनमें से कौन महारातना कम्पनी नहीं है- option not available 

23. 1991 के टैक्स रिफार्म के चेयरमैन कौन थे- राजा जेसुदोस चेलिया 

24. अमीर खुसरो का जन्म कहा हुआ था- पतियालीपातवाला कासगंज [ उत्तर प्रदेश ] 

25. झेलम का युद्ध में कौन जीता - सिकंदर , [ सिकंदर ने पोरस को हराया ]

26. काजीरंगा किसके लिए जाना जाता है - एक सींग का गैंडा 

27. शंघाई हिरण किस राज्य में पाया जाता है- मणिपुर 

 Railway NTPC All exam Questions Click Here

Thanks for watching ! ! Please like and share.

ads