1. हाइड्रोजन बम को एडवर्ड टेलर ने विकसित किया था ।
2. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री पैराम्बूर ( तमिलनाडु ) में है ।
3. प्रथम ओलम्पिक खेल 776 ई. पू. में आयोजित हुआ था ।
4. दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा फारसी थी ।
5. ' राणा प्रताप सागर बाँध ' का निर्माण चम्बल नदी पर किया गया है ।
6. भारत का प्रथम परमाणु रिएक्टर अप्सरा है ।
7. पोलियो वायरस के कारण होता है ।
8. कांची में कैलाश मंदिर का निर्माण नरसिंह वर्मन -1 ने करवाया था ।
9. भारत का सबसे पहला तारामंडल कोलकाता का है ।
10. पनीर बनाने में रेनिन किण्वन का प्रयोग होता है ।
11. ' वन्दे मातरम् ' के प्रथम संपादक अरविंद घोष है ।
12. ' भारत-रल ' से सम्मानित प्रथम व्यक्ति डॉ. एस. राधाकृष्णन थे
13. सिराजुद्दौला के साथ अंग्रेजों ने अलीनगर की संधि की थी ।
14. भारत में रंगीन टीवी का प्रसारण 1982 में शुरू हुआ था ।
15. डेंगू ज्वर का कारण वायरस होता है ।
16. ' उत्तर - रामचरित् ' भवभूति ने लिखा है ।
17. किसी स्थान पर ' उच्च ज्वार - भाटाओं ' में 12 घंटे 26 मिनट का अंतराल होता है ।
18. फुटबॉल की गोल की चौड़ाई 24 फीट होती है ।
19. बरनौली का प्रमेय ऊर्जा के संरक्षण से संबंधित है ।
20. रडार पद्धति विद्युत चुम्बकीय तरंग पर कार्य करती है ।
21. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र C6H12O6 है ।
22. कार्बन डाईऑक्साइड गैस चूना जल को दूधिया कर देता है ।
23. जूल प्रति सेकेण्ड शक्ति का मात्रक है ।
24. डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है ।
25. विद्युत प्रेरकत्व की इकाई हेनरी होता है ।
26. वह महासागर भूमध्य महासागर है जिसकी सीमा तीन महाद्वीपों को छुती है ।
27. स्त्रींग को अपनी सामान्य लम्बाई पर वापस लौटने के लिए लगने वाले बल को प्रत्यानयन बल कहते है ।
28. धातु के टाँके लगाने में सामान्यतः सीसा और टीन धातु का उपयोग होता है ।
29. व्यापारिक बैसलीन पेट्रोलियम से निकाला जाता है ।
30. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर लॉर्ड माउंट बेटन था ।
31. आर्य समाज धार्मिक अनुष्ठान एवं मूर्ति पूजा के विरूद्ध था ।
32. नाभिक क्रियाओं में यूरेनियम का उपयोग ईंधन के रूप में होता है ।
33. सांद्र HCL में नाइट्रिक अम्ल मिलाने पर क्रियाशील क्लोरीन बनता है ।
34. पीतल ' जस्ता और ताँबा ' का मिश्रण है
सोल्डर ' सीसा और टिन ' का मिश्रण है ।
35. सोडावाटर बनाने में CO2 गैस प्रयुक्त होती है ।
36. विद्युत मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है ।
37. ध्वनि तरंगों के परावर्तन के कारण प्रतिध्वनि सुनी जाती है ।
38. ' SARS ' बीमारी के अक्षर ' A ' Acute को निरूपित करता है ।
39. विश्व की प्रथम महिला अंतरिक्ष पर्यटक अनुशेह अंसारी है ।
40. भारतीय रेल डीजल के इंजनों का निर्माण वाराणसी में करता है ।
41. पूर्वी मध्य रेलवे का मुख्यालय हाजीपुर में है ।
42. सलाल परियोजना चिनाब नदी पर अवस्थित है ।
43. समुद्र तल से ऊपर समान ऊँचाई वाली नक्शे पर खींची गई रेखाएँ कंटूर्स कहलाती है ।
44. स्वेज नहर ' भूमध्य सागर एवं लाल सागर ' को जोड़ती है ।
45. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय जेनेवा है ।
46. डीप्थेरिया बीमारी गला को प्रभावित करती है ।
47. देवदास उपन्यास के रचनाकार शरतचन्द्र चटर्जी है ।
48. ' डेविस कप ' लॉन टेनिस से संबंधित है ।
49. मछलियाँ गलफडों द्वारा श्वसन करती है ।
50. लाल रंग का तरंगदैर्ध्य सबरो अधिक होता है ।
51. पोर्टलैण्ड सीमेन्ट का मुख्य तत्व चूना, सिलिका, एल्युमिना तथा मैग्नेसिया होता है ।
52. फोटोग्राफी में फिक्सर के रूप में सोडियम थायोसल्फेट का प्रयोग होता है ।
53. कर्नाटक में एशिया प्रसिद्ध जलप्रपात का नाम जोग या गरसोप्पा जलप्रपात है ।
54. मैसूर का महान मुस्लिम शासक टीपू सुल्तान था ।
55. रेक्टिफायर का प्रयोग AC को DC में बदलने के लिए होता है ।
56. जब आयात निर्यात से अधिक हो तो प्रतिकूल भुगतान संतुलन की स्थिति उत्पन्न होता है ।
57. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि पढ़ी नही जा सकी है
58. ' न्याय की कुर्सी ' जहाँगीर ने स्थापित की थी ।
59. ' अन्त्योदय ' का विचार जय प्रकाश नारायण ने दिया था ।
60. सबसे चमकने वाला ग्रह शुक्र है ।
61. 1 देशान्तर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच 4 मिनट का अंतर है ।
62. ' खैबर पास ' पाकिस्तान में स्थित है ।
63. पारादीप और कांडला बंदरगाह क्रमशः पूर्वी एवं पश्चिमी तटों पर स्थित है ।
64. 1 अक्टूबर 2006 से पांडिचेरी का नाम पुडुचेरी है ।
65. ईंधन तेल पर भारत की सर्वाधिक विदेशी मुद्रा खर्च होती है ।
66. रिकेट्स रोग विटामिन -D की कमी से होता है ।
67. ' डोगरी ' भाषा जम्मू और काश्मीर राज्य के लोगों के द्वारा बोली जाती है ।
68. ' अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस ' का मुख्यालय जेनेवा में अवस्थित है ।
69. ' कितने पाकिस्तान ' पुस्तक को कमलेश्वर ने लिखा है ।
70. ' गोलकुण्डा किला ' आंध - प्रदेश राज्य में है ।
71. अद्वैतवाद के महान् प्रतिपादक शंकराचार्य का जन्म कलाडी में हुआ था ।
72. शब्द ' बटर - पलाई स्ट्रॉक ' तैराकी से संबंधित है
73. राजस्थान नहर ' सतलज नदी ' से जल ग्रहण करती है ।
74. मेटूर बाँध कावेरी नदी पर अवस्थित है ।
75. ' जय जवान, जय किसान ' का नारा लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था ।
76. वह रेलवे इकाई जो पहिया तथा धूरी का निर्माण करती है, बंगलौर में अवस्थित है ।
77. गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण किंग जॉर्ज- और क्वीन मैरी के स्वागत में किया गया था ।
78. क्रिकेट खिलाड़ी शोएब अख्तर को ' रावलपिंडी एक्सप्रेस ' कहा जाता है ।
79. संक्षेप शब्द ' RPF " का अर्थ ' रेलवे सुरक्षा बल ' होता है ।
80. शनि ग्रह में वलयों ( रिंग्स ) की संख्या 7 है ।
81. ब्रिटिशों के द्वारा प्लासी का युद्ध सिराज - उद्दौला द्वारा लड़ा गया ।
82. बटर - फ्लाई शब्द तैराकी से संबंधित है ।
83. ' एस्टिगमेटिज्म ' आँखों की एक बीमारी है ।
84. स्कन्द पुराण में गढ़वाल को केदारखण्ड के नाम से जाना जाता है ।
85. कुतुबमीनार की ऊँचाई 240 फीट (73 मी.) है ।
86. ' वाटरलू ' बेल्जियम में स्थित एक कस्बा है ।
87. ' मेलाकोनाइट ' ताँबा धातु का खनिज है ।
88. सीसा संचायक बैटरी में सल्फ्यूरिक अम्ल का प्रयोग होता है ।
89. ' मैक - संख्या ' वायुयान के वेग से संबंधित है ।
90. फोटोग्राफी में प्रकाश संवेदी यौगिक सिल्वर ब्रोमाईड है ।
91. भारत में 1966 के सूखा के बाद योजना अवकाश हुआ ।
92. पंचायती राज की त्रिस्तरीय समिति का गठन बलवंतराय मेहता समिति के द्वारा किया गया था ।
93. तेरहवीं शताब्दी ( दिल्ली सल्तनत ) में सेना का सर्वोच्च अधिकारी मुमालिक होता था ।
94. कोयला अवसादी चट्टानों में पाया जाता है ।
95. सातवीं अनुसूची में संघ-सूची, राज्य-सूची व समवर्ती-सूची का वर्णन है ।
96. रॉलेक्ट एक्ट अधीनियम 1919 में पारित किया गया ।
97. ' अभिनव भारत ' का आयोजन वीर सावरकर द्वारा किया गया ।
98. मनुष्य के शरीर में 5-6 लीटर रूधिर होता है ।
99. महाराष्ट्र में सड़कों की लम्बाई सबसे अधिक है ।
100. श्रीनगर शहर को सम्राट अशोक ने बसाया था ।
101. लेंस की शक्ति का SI मात्रक डाईऑप्टर है ।
102. दूध का घनत्व लैक्टोमीटर के द्वारा मापा जाता है ।
103. तम्बाकु में निकोटीन नामक रसायन पाया जाता है ।
104. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल का पद लॉर्ड बिलियम बेंटिक को दिया गया था ।
105. भारत में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य उत्तर - प्रदेश है ।
106. अवध ( लखनऊ ) के अंतिम नवाब वाजिद अली शाह थे ।
107. मोटर वाहन के पीछे का दृश्य दिखाने वाले दर्पण उत्तल होते है ।
108. विश्व में सबसे बड़ा और सबसे भारी स्तनधारी नीला हेल है ।
109. जब एक गैस के पात्र में दबाव डाला जाता है, तो उसका द्रव्यमान स्थिर रहेगा ।
110. ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति एक सलाहकार संगठन है ।
111. सौर मंडल में सबसे छोटा ग्रह बुध है ।
112. प्रकाश वर्ष दूरी की इकाई है ।
113. पौधों में जल का उपर की ओर गति करना रसासोहन कहलाता है ।
114. आय कर केन्द्र सरकार लगाता है ।
115. ब्रिटिश का सबसे अधिक प्रतिरोध सिक्खों ने किया ।
116. ' मर्सिडीज कप ' टेनिस खेल से संबंधित है ।
117. ग्रीनवीच यू. के. में है ।
118. केरल के इड्डुकी परियोजना पेरियार नदी पर है ।
119. ' वीनस की मूर्ति ' मधूवाला को कहा जाता है ।
120. भारत में स्थानीय स्वशासन के स्थापना में लॉर्ड रिपन ने गहरी रूची ली थी ।
121. हर्ट्ज आवृत्ति का मात्रक है ।
122. एकरूप चुम्बकीय क्षेत्र में बल की रेखाएँ आपस में समानान्तर तथा समान दूरी पर होती है ।
123. बाक्साईट एल्यूमीनियम धातु का अयस्क है ।
124. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि क्वथन अधिक ताप पर होने लगता है ।
125. सबसे कम तरंग लम्बाई वाली किरणें गामा किरणें है ।
126. जितना तीक्ष्ण आवाज होगा उतना ही आवृत्ति ऊँची होगी ।
127. तमिलनाडु की नकद कमाई वाली मुख्य फसल रूई ( कपास ) है ।
128. OIC का शाब्दिक अर्थ Organization of Islamic Countries होती है ।
129. सर्वप्रथम पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित भारतीय अभिनेत्री नरगिस दत्त है ।
130. तमिलनाडु की पहली महिला मुख्यमंत्री जे. जयललिता थी ।
131. मानव नेत्र के दूर दृष्टि दोष को हाईपर मेट्रोपिया कहा जाता है ।
132. सर्वाधिक उपग्रहों वाला ग्रह वृहस्पति है ।
133. किलो-वाट-घंटा ऊर्जा की इकाई है ।
134. सुनामी शब्द का उद्भव जापान में हुआ है ।
135.स्टोरेज बैटरी में जस्ता उपयोग होता है ।
136. महावीर का जन्म क्षत्रीय राजघराने में हुआ था ।
137. सिलीकॉन और जर्मेनियम एक अर्द्धचालक है ।
138. पुर्तगाली आधिपत्य वाले भारतीय भू-भाग का प्रथम वायसराय अलबुकर्क था ।
139. पोंग बाँध व्यास नदी पर हिमाचल प्रदेश में है ।
140. पीतल, ताँबा और जस्ता का मिश्रण है ।
141. अमरनाथ गुफा जम्मू - काश्मीर राज्य में स्थित है ।
142. कैलामेराइट सोना का अयस्क है ।
143. तुतिया का व्यापारिक नाम कॉपर-सल्फेट है ।
144. सीसा संचायक बैटरी में सल्फ्यूरिक अम्ल प्रयुक्त होता है ।
145. तारे पर सर्वाधिक मात्रा में हाइड्रोजन गैस पायी जाती है ।
146. टेलीग्राफ का आविष्कार सैम्यूल मोर्स ने किया ।
147. कानपुर से भारत में 1857 के क्रांति के नेता नाना साहेब थे ।
148. बेसबॉल अमेरिका का राष्ट्रीय खेल है ।
149. विधान परिषद् के 4 सदस्य हर दूसरे वर्ष अवकाश ग्रहण करते है ।
150. सिक्किम भारत का 22 वाँ राज्य 1975 में बना ।
151. ट्रांजिस्टर का आविष्कार 1948 ई. में हुआ था ।
152. हीरे का 1 कैरेट 200 मिलीग्राम के बराबर होता है ।
153. धातु के ऑक्साइड प्रायः अम्लीय होते है ।
154. सल्फर अणु को S द्वारा दर्शाया जाता है ।
155. नाइलोन पोलीअमाइड से बनायी जाती है ।
156. ' चाऊ ' उडीसा का लोक नृत्य है ।
157. महाबलेश्वर मंदिर का निर्माण पल्लव वंश के शासकों ने करवाया था ।
158. स्पीड पोस्ट सेवा की शुरूआत 1986 में हुई थी ।
159. ' रसायन का राजा ' H2SO4 को कहा जाता है ।
160. पृथ्वी सम्मेलन के नाम से प्रथम सम्मेलन 1992 में रियो डी जेनरो ( ब्राजील ) में हुआ था ।
161. आस्ट्रिया की राजधानी वियना है ।
162. गणतंत्र भारत का प्रथम बजट जॉन मथाई ने 1950 में प्रस्तुत किया था ।
163. ' मैन ऑफ डिस्टेनी ' नेपोलियन को कहा जाता है ।
164. सबसे ऊँचाई पर स्थित युद्ध स्थल सियाचीन है ।
165. काँच का सामान सर्वप्रथम चीन में बना था ।
166. शिकारी देवी अभयारण्य हिमाचल प्रदेश में है ।
167. किसी पिण्ड का भार अधिकतम ध्रुव पर होता है ।
168. भारतीय मिसाईल कार्यक्रम के जनक डा. अब्दुल कलाम को कहा जाता है ।
169. सामान्य एल्कोहल के ऑक्सीकरण से एसीड बनता है ।
170. मका पैलेस जकार्ता का विश्व प्रसिद्ध स्थान है ।
171. पृथ्वी की भू-पर्पटी में ऑक्सीजन का प्रतिशत 46.80 होता है ।
172. NAM ( गुट निरपेक्ष आन्दोलन ) का पहला सम्मेलन बेलग्रेड में 1961 में हुआ था ।
173. विश्व का सबसे बड़ा स्वतंत्र देश ( क्षेत्रफल में ) रूस है ।
174. एक सामान्य तारे का जीवनकाल 10 बिलियन वर्ष माना जाता है ।
175. समोच्च रेखाओं का दूसरा नाम आइसोपोटेन्सियल है ।
176. ' विलि - विलि ' ( willy - willy ) का तात्पर्य आस्ट्रेलिया के पास का उष्ण प्रदेशीय चक्रवात है ।
177. भारत का प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति होने का गौरव जाकिर हुसैन को प्राप्त है ।
178. जम्मू और कश्मीर के अलावा नागालैण्ड राज्य को कुछ मामलों में विशेष सुरक्षा प्रदान की गई है ।
179. कायांतरित ( मेटामॉर्फिक ) शैल को उत्पत्ति आग्नेय शैल और अवसादी शैल दोनों से होती है ।
180. लोकसभा का सचिवालय संसदीय मामले के मंत्री की सीधी देख रेख में कार्य करता है ।
181. सिनेगॉग यहूदी धर्म की अराधना स्थल है ।
182. न्यूजीलैंड में उच्च पर्वतों से उतरने वाली गर्म एवं शुष्क हवा को नारवेस्टर कहा जाता है ।
183. विश्व की सबसे ऊंची मस्जिद ( सुल्तान हसन मस्जिद ) मिस्र में अवस्थित है ।
184. फलों को कृत्रिम विधि से पकाने के लिए एथीलीन गैस का प्रयोग होता है ।
185. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरूद्दीन तैयबजी थे ।
186. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को पहले इम्पीरियल बैंक के नाम से जाना जाता था ।
187. भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी इन्फोसिस है ।
188. सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को होता है ।
189. भूदान आंदोलन को विनोवा भावे ने प्रारंभ किया था ।
190. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय लोकसभा अध्यक्ष करता है ।
191. भारत में डिस्ट्रीक्ट कलेक्टर ( जिलाधीश ) पद का सृजन वारेन हेस्टिंग्स ने 1772 में किया था ।
192. ' लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमीनिस्ट्रेशन ' मसूरी में स्थित है ।
193. परमाणु में उपस्थित सबसे हल्का कण इलेक्ट्रॉन है ।
194. शरीर में मास्टर ग्रंथि पिट्यूटरी है ।
195. विद्युत मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है ।
196. भारतीय संविधान का हृदय ' संवैधानिक उपचारों के अधिकार ' को कहा गया है ।
197. राज्य में राष्ट्रपति शासन अनुच्छेद -356 के द्वारा लगाया जाता है ।
198. राज्यपाल को शपथ ग्रहण उसी राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश करवाता है ।
199. ' इंकलाब जिन्दाबाद ' नारा भगत सिंह ने दिया ।
200. हरित क्रांति ( 1967-68 ) का सबसे ज्यादा प्रभाव गेहुँ पर पड़ा था ।
201. आंध्र प्रदेश राज्य का गठन 1953 में हुआ था ।
202. वर्ष 1687 में भारत में पहले नगर निगम की स्थापना मद्रास में हुई ।
203. विद्युत बल्ब का तंतु टंगस्टन का बना होता है ।
204. दाब का मात्रक पास्कल होता है ।
205. यक्षगान कर्नाटक का लोकनृत्य है ।
206. 1 ग्राम वाले पदार्थ का ताप 1°C बदलने के लिए आवश्यक उष्मा की मात्रा को विशिष्ट ऊष्मा कहते है ।
207. अवरक्त किरणों का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है ।
208. महाराष्ट्र एवं गुजरात का गठन 1960 में हुआ था ।
209. ROM कम्प्यूटर का स्थायी मेमोरी होता है ।
210. ' मैन ऑफ डेस्टिनी ' नेपोलियन को कहा जाता है ।
211. 1 इंच = 2.54 सेमी. होती है ।
212. सन् 1856 ई. में ईश्वर चंद्र विद्यासागर के प्रयासों से विधवा पुर्नविवाह अधिनियम पारित हुआ था ।
213. कालिदास गुप्त काल के कवि थे ।
214. रसायनिक यौगिक का सबसे छोटा यूनिट परमाणु है ।
215. यदि लोलक की लम्बाई दुगुनी कर दी जाए तो उसका आवर्तकाल 1.414 गुणा हो जायेगा ।
216. आजाद हिन्द फौज की स्थापना सिंगापुर में 1942 में रास बिहारी बोस ने किया था ।
218. टाइटन शनि ग्रह का उपग्रह है ।
219. मोनालिसा ' लियोनार्डो द विंची ' की कृति है ।
220. हर्षवर्द्धन को पुलकेशिन द्वितीय ने हराया था ।
221. फाह्यान चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के समय में आया था ।
222. 1969 ई ० में पहली राजधानी एक्सप्रेस दो शहरों दिल्ली और हावड़ा के बीच चलाई गई थी ।
223. ' मुल कर्त्तव्य ' का संबंध अनुच्छेद -51 ( क ) से है ।
224. अनुच्छेद -24 के अन्तर्गत 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कारखानों में काम करने से वचित रखा गया है ।
225. मनुष्य ने सर्वप्रथम ताँबा धातु का प्रयोग किया था ।
226. पारसी धर्म का पवित्र ग्रंथ जेंदअवेस्ता है ।
227. भारत आने वाले प्रथम अमेरिकी राष्ट्रपति आईजन हॉवर थे ।
228. मैक-संख्या वायुयान की गति से संबंधित है ।
229. तेनालीराम कृष्णदेव राय के दरबार में रहता था ।
230. पहला रेल बोर्ड 1905 में बना था ।
231. भाखड़ा नांगल बाँध 1963 में बना था ।
232. राष्ट्रगान को 52 सेकेण्ड में गाया जाता है ।
233. 42 वें संशोधन के तहत प्रस्तावना में समाजवादी, अखण्डता एवं धर्मनिरपेक्ष ' शब्द जोडे गये ।
234. भारत की सबसे लम्बी नदी गंगा है ।
235. होमियोपैथी के जनक हैनीमैन है ।
236. अर्थशास्त्र का संबंध ' प्रशासन ' से है ।
237. भारत में समुद्री मार्ग की खोज 1498 में की गई ।
238. अकबर का जन्म अमरकोट में हुआ था ।
239. 1857 का विद्रोह मेरठ से शुरू हुआ था ।
240. श्वेत रक्त कण को ल्यूकोसाइट भी कहा जाता है ।
241. अंतरिक्ष में सर्वप्रथम कुता को भेजा गया था ।
242. नीय स्वशासन का संबंध लॉर्ड रिपन से है
243. भारतीय संविधान में भारत को राज्यों का संघ कहा गया है ।
244. हिमालय एक वलित पर्वत है ।
245.राष्ट्रीय विधि दिवस 26 नवम्बर को मनाया जाता है ।
246. सिंधु घाटी के लोगों ने माता देवी की पूजा की थी ।
247. विकास के उत्परिवर्तन के सिद्धांत को चार्ल्स डार्विन ने प्रतिपादित किया था ।
248. आजाद हिंद फौज का गठन सिंगापुर में हुआ था ।
249. होमियोपैथी दिवस 10 अप्रैल को मनाया जाता है ।
259. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 को हुआ था ।
251. भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक मुहम्मद-बिन-कासिम था ।
252. लोदी वंश का प्रथम शासक बहलोल लोदी था ।
253. डायनामाइट में मुख्य रूप से नाइट्रोग्लिसरीन होता है ।
254. भारत की सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित सड़क खारदुगला के पास लेह - मनाली है ।
255. ' चक्रवात ' उत्तरी गोलार्द्ध का निम्नदाब प्रक्रम है जिसमें हवाएँ दक्षिणावर्त घुमती है ।
256. सूक्ष्मत्तम जीवित कोशिका माइकोप्लाज्मा है ।
257. दिल्ली सल्तनत में पाँच राजवंशों द्वारा शासन किया गया ।
258. व्यास सम्मान के के बिरला फाउन्डेशन द्वारा दिया जाता है ।
259. संयुक्त राष्ट्रसंघ की मुख्य शाखा जनरल एसेम्बली है ।
260. गांधीवादी अर्थव्यवस्था ग्रामीण सहकारिता के सिद्धांत पर आधारित है ।
261. प्रसिद्ध वृंदावन गार्डेन मैसूर में स्थित है ।
262. वाटरपोलो के एक पक्ष में 7 खिलाड़ी होते है ।
263. राउरकेला स्टील प्लांट अपने लिए आवश्यक पानी हीराकुंड बाँध से लेता है ।
264. पोंग बाँध हिमाचल प्रदेश में व्यास नदी पर है ।
265. केन्द्रशासित प्रदेश का प्रशासन लेफ्टिनेंट देखता है ।
266. अकबर ने गुजरात राज्य पर विजय के उपलक्ष्य में बुलंद दरवाजा बनवाया था ।
267. भारत में कोई विदेशी 10 वर्ष रहने के बाद यहाँ की नागरिकता के लिए आवेदन दे सकता है ।
268. प्रथम टी. वी. सेन्टर दिल्ली में स्थापित हुआ था ।
269. सर्वाधिक व्यवहार में लाया जानेवाला विद्युत चालक ताँबा है ।
270. रांगा टीन तथा सीसा का विशेष मिश्रण है ।
280. COBOL प्रोग्राम में वर्गीकरणों की संख्या चार है ।
281. जब साबून के बूलबूलों पर श्वेत प्रकाश आपतित होता है, तब व्यक्तिकरण के कारण विभिन्न रंग उत्पन्न होते है ।
282. केरल के जंगल ' साइलेंट वैली ' के नाम से जाने जाते है ।
283. एशिया का सबसे बड़ा बस टर्मिनल नागपुर में है ।
284. तिरुनेलवेली शहर तामिरबरनी नदी के तट पर स्थित है ।
285. तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश चीन है ।
286. संसद में सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करता है ।
287. ' राजनीति के उस पार ' नामक पुस्तक के लेखक अटल बिहारी वाजपेयी है ।
288. भारतीय राज्यों का भाषाई आधार पर पुनर्गठन वर्ष 1956 में किया गया था ।
289. ' राष्ट्रीय भौतकी प्रयोगशाला ' नई दिल्ली में स्थित है ।
290. इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री नियुक्त होते समय राज्यसभा की सदस्य थी ।
291. नैग्रिटो लोगों को भारत का सबसे पुराना निवासी माना जाता है ।
292. मन्नार की खाड़ी तमिलनाडु के पूर्व में स्थित है ।
293. धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना उत्तर प्रदेश में है ।
294. शिशुनाग ने अपनी राजधानी वैशाली बनायी थी ।
295. ' थियोडोलाइट ' यंत्र से लम्बवत् कोण मापा जाता है ।
296. चेचक बीमारी वायरस के कारण होती है ।
297. लक्षद्वीप अरब सागर में स्थित है ।
298. ओरॉव विद्रोह के नेता जतरा भगत था ।
299. ' रोवर्स कप ' फुटबॉल खेल से संबंधित है ।
300. हवाई द्वीप ' को ' प्रशान्त महासागर का चौराहा ' के उपनाम से जाना जाता है ।
301. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले थे ।
302. भारतीय राजा महेन्द्र प्रताप ने देश के बाहर सर्वप्रथम गणतंत्रात्मक सरकार की स्थापना की थी ।
303. प्राकृतिक कारणों से चट्टानों का टूटना - बिखड़ना अनावृत होना कहलाता है ।
304. अनुच्छेद -352 के अन्तर्गत लागू आपात स्थिति के दौरान मूल अधिकार निलम्बित रहता है ।
305. ' एमनेस्टी इंटरनेशनल ' का मुख्यालय लंदन में है ।
306. पाटलिपुत्र नगर गंगा और सोन के संगम पर बसा है ।
307. गुजरात राज्य की तटरेखा भारत में सबसे लम्बी है ।
308. व्यापारिक पवन स्थायी पवन का एक उदाहरण है ।
309. एड्स की बीमारी की संभावना के लिए ' एलीसा ' परिक्षण होता है ।
310. स्थायी बंदोवस्त लॉर्ड कार्नवालिस के समय में लागू हुआ ।
311. ' हड़प नीति ' को लॉर्ड डलहौजी ने अपनाया ।
312. बंगाल में द्वैध शासन की व्यवस्था राबर्ट क्लाईव ने की थी ।
313. मीन केम्फ ' के लेखक एडॉल्फ हिटलर है ।
314. ' वेद समाज ' की स्थापना 1871 ई . में मद्रास में श्री धराल नायडू ने की थी ।
315. ' प्रार्थना समाज ' की स्थापना मुम्बई में हुई थी ।
316. ' हिन्दु नवजागरण का दूत ' राजाराम मोहन राय को कहा जाता है ।
317. ' टू लिव्स ' विक्रम सेठ की रचना है ।
318. कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष एनी बेसेन्ट थी ।
319. उज्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को संघीय संचित निधि से पेंशन दिया जाता है ।
320. न्यायिक पुनरावलोकन का अधिकार यू० एस० ए० देश के संविधान से लिया गया है
321. महमूद गजनवी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किया था ।
324. लोक सभा में ' कोरा ' की संख्या 1/10 होती है ।
325. देव समाज के संस्थापक शिव नारायण अग्निहोत्री थे ।
326. हर्ष ने दूसरी राजधानी कन्नौज बनायी थी ।
327. ' राष्ट्रीय पोषण संस्थान ' भारत में हैदराबाद में है ।
328. राज्य सभा के एक तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष बाद अवकाश ग्रहण करते है ।
329. टमाटर में लाल रंग लाइकोपीन के कारण होता है ।
330. भारत में सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र झारखंड है ।
331. भारत का प्रथम नाभिकीय परमाणु रिएक्टर अप्सरा है ।
332. मराठा साम्रज्य में ' चौथ ' एक प्रकार का कर था ।
333. वायुमंडल में उपस्थित ओजोन गैस पराबैंगनी किरणों से रक्षा करती है ।
334. बैरोमीटर का पारा अचानक गिरना ' तुफान ' को प्रदर्शित करता है ।
335. चन्द्रमा पर उतरने वाला प्रथम व्यक्ति नील - आम्रस्ट्रांग ( 1969 में ) था ।
336. ' बिहार का शोक ' कोसी नदी को कहा जाता है ।
337. जडत्व के नियम को ' गैलेलियो ' ने प्रतिपादित किया था ।
338. कैंडिला ' ज्योति तीव्रता ' का मात्रक है ।
339. आतिशबाजी में उत्पन्न हरा रंग बेरियम के कारण होता है ।
340. ताप का SI मात्रक केल्विन होता है ।
341. ज्वार भाटा सूर्य और चंद्रमा के गुरूत्वाकर्षण के कारण होता है ।
342. ' गलसुआ रोग ' विषाणु के कारण होता है ।
343. भारत में सर्वाधिक हीरा मध्य प्रदेश में पाया जाता है ।
344. तुलबुल परियोजना झेलम नदी पर है ।
345. दिल्ली के लाल किले का प्राचीन नाम किला - ए - मुबारक था ।
346. डीडवाना झील राजस्थान राज्य में है ।
347. महाद्वीपों का निर्माण ग्रेनाईट चट्टानों से हुआ है ।
348. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को भारत - रत्न से 1962 में सम्मानित किया गया था ।
350. तानसेन के गुरू के रूप में स्वामी हरिदास को जाना जाता है ।
351. राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को मनाया जाता है ।
352. ' विश्व दूरसंचार दिवस ' 17 मई को मनाया जाता है ।
353. रूप सिंह क्रिकेट स्टेडियम ग्वालियर में है ।
354. राष्ट्रीय पोत डिजाईन तथा अनुसंधान केन्द्र विशाखापतनम में है ।
355. भारत में सर्वाधिक पम्पसेट एवं नलकुप तमिलनाडु राज्य में है ।
356. कुका आन्दोलन गवर्नर जनरल नार्थब्रुक के समय में हुई थी ।
357. संसद भवन का उदघाटन् 18 जनवरी, 1927 को लॉर्ड इरविन ने किया था ।
358. गाँधी जी ने यंग इंडिया का प्रकाशन 1919 में किया था ।
359. सिकन्दर के घोड़े का नाम बुकाफेला था ।
360. गलवेनाइजिंग में जस्ता का प्रयोग किया जाता है ।
361. शक्ति का मात्रक वाट होता है ।
362. अंतरिक्ष से पृथ्वी दिन में नीला दिखाई देता है ।
363. दूध की शुद्धता लैक्टोमीटर से मापी जाती है ।
364. न्यूट्रॉन के आविष्कारक जेम्स चैडविक है ।
365. सूर्य के सतह का तापमान 6000°C होता है ।
366. पानी का घनत्व सबसे अधिक 4°C तापमान पर होता है ।
367. समुद्र का पानी संवहन विधि द्वारा गर्म होता है
368. स्पेक्ट्रम में सबसे कम तरंगद्धैर्य बैंगनी रंग का होता है ।
369. बल का SI मात्रक न्यूटन होता है ।
370. ट्रांजिस्टर का अर्द्धचालक जर्मेनियम का बना होता है ।
371. प्रकाश वर्ष खगोलीय दूरी का मात्रक है ।
372. लाल + नीला का मिश्रण मैजेंटा होता है ।
373. पानी में लोहे की छड़ प्रकाश के अपवर्तन के कारण मुड़ी प्रतीत होती है ।
374. ' प्रतिबल / बल ' का संबंध हुक के नियम से है ।
375. संवेग मात्रा एवं वेग का गुणनफल होता है ।
376. सीसा का सिक्का सातवाहन शासक ने चलाए थे ।
377. माल्थस के अनुसार जनसंख्या 25 वर्षों में दुगुनी हो जाती है ।
378. ' इग्नाइटेड माइंडस ' के लेखक ए. पी. जे. अब्दुल कलाम है ।
379. मानस अभयारणय असोम में स्थित है ।
380. घाना पक्षी अभयारणय भरतपूर ( राजस्थान ) में स्थित है ।
381. सूर्य में ऊर्जा का स्त्रोत नाभिकीय संलयन है ।
382. ' रोवर्स कप ' फुटबॉल खेल से संबंधित है ।
383. ज्योति तीव्रता का मात्रक कैण्डेला है ।
384. विद्युत बल्व का फिलामेंट टंगस्टन का बना होता है ।
385. उत्तरी बिहार का प्राचीन नाम वज्जि था ।
386. रिक्टर स्केल का प्रयोग भूकंप की तीव्रता मापने में किया जाता है ।
387. पानी की टंकी में काई को रोकने के लिए कॉपर सल्फेट का प्रयोग किया जाता है ।
388. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम कैल्सियम हाइपोक्लोराइट है ।
389. उस गुण को जिसमें कोई पदार्थ ऊर्जा की एक मात्रा को बिना सुघट्य विकृति के अवशोषित कर लेता है, प्रत्यास्थता कहलाता है
390. आवेशित कैपिसिटर में स्थिर वैद्युत ऊर्जा होती है ।
391. चाणक्य चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में थे ।
392. रोग जीवाणु के कारण होता है ।
393. सूर्य ग्रहण होता है, जब चन्द्रमा पृथ्वी और सूर्य के मध्य आ जाती है ।
394. आर्यभट्ट चन्द्रगुप्त-।। के दरबार में थे ।
395. भारत में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा होता है ।
396. किसी देश में मुद्रास्फीति होने से सबसे अधिक लाभ लेनदार ( ऋणी ) को होता है ।
397. अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय जिनेवा में है ।
398. ' थर्ड आई ' का संबंध क्रिकेट खेल से है ।
399. दादा साहब फाल्के पुरस्कार सिनेमा के क्षेत्र में दिया जाता है ।
400. 1 किग्रा. जल का तापमान 1°C बढ़ाने के लिए उष्मा की मात्रा विशिष्ट-ऊष्मा कहलाती है ।
401. गैस को जब नियत दाब पर ठंडा किया जाता है, तो आयतन और तापमान दोनों घटता है ।
402. पौधों में प्रकाश संश्लेषण के दौरान ऑक्सीजन गैस निकलती है ।
403. ओजोन की परत पराबैंगनी किरणों के विरूद्ध एक रक्षा कवच का काम करती है ।
405. ' स्टेनलेस स्टील ' लोहा , निकेल एवं क्रोमियम के मिश्रण से बनाया जाता है ।
406. रेडियम का आविष्कार मैडम क्यूरी ने किया था ।
407. निरपेक्ष प्रतिरोध को मापने के लिए रैले-विधि का प्रयोग किया जा सकता है ।
408. प्रति किलोग्राम उत्पन्न ऊष्मा की मात्रा कैलोरी मान कहलाती है ।
409. खुले फ्यूज का प्रतिरोध अनंत होता है ।
410. विद्युत प्रतिरोध और हीटिंग एलीमेंट नाइक्रोम के बनते है ।
411. रेशम का सर्वाधिक उत्पादन कर्नाटक राज्य में होता है ।
412. ' दक्षिण अमेरिका का द्वार ' वेनेजुएला को कहा जाता है ।
413. पूर्वी घाट की सबसे ऊँची चोटी महेन्द्र गिरि है ।
414. भारत में सबसे ज्यादा वर्षा मॉनसून से होती है ।
415. ' साँड़ों की लड़ाई ' स्पेन देश का राष्ट्रीय खेल है ।
416. सिमलीपाल वन्य - जीव संरक्षण हाथी के लिए प्रसिद्ध है ।
417. नौ सेना का पूर्वी कमान विशाखापत्तनम् में है ।
418. हिमालय की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला प्रथम भारतीय तेंजिंग नोर्गे था ।
419. सदाबहार वन हिमालय क्षेत्र में पाये जाते है ।
420. उड़ीसा की पूर्व राजधानी कटक थी ।
421. श्री शेलम परियोजना कृष्णा नदी पर बना है ।
422. संयुक्त राष्ट्रसंघ का मुख्यालय न्यूयार्क में है ।
423. तलचर भारी जल के लिए प्रसिद्ध है ।
424. सर्वाधिक दिनों तक अंतरिक्ष में रहने का विश्व रिकार्ड सुनीता विलियम्स ने बनाया है ।
425. बिक्री कर एक प्रत्यक्ष कर है ।
426. ' दक्षिण - गंगोत्री ' अंटार्कटिका में अवस्थित है ।
427. विटामिन- C दूध में नहीं पाया जाता है ।
428. शरीर में पित्त का निर्माण यकृत में होता है ।
429. ' ऑक्सीजन की खोज प्रिस्टले ने की ।
430. ' एल जी ( LG ) ' इलेक्ट्रॉनिक दक्षिण कोरिया देश की कम्पनी है ।
431. मियादी बुखार से प्रभावित अंग आँत होता है ।
432. टिन का वृहत्तम उत्पादक देश मलेशिया है ।
433. पृथ्वीराज चौहान की राजधानी अजमेर में थी ।
435. दक्कन पर विजय प्राप्त करने वाला प्रथम मुसलमान अलाउद्दीन खिलजी था ।
436. भू-स्थिर कक्षा 36,000 किमी की ऊँचाई पर है ।
437. दशमलव पद्धति के आविष्कारक आर्यभट्ट थे ।
438. ओलम्पिक में पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कर्णम मल्लेश्वरी है ।
439. गोबर गैस में मुख्य रूप से मिथेन गैस होता है ।
440. आपातकाल की उद्घोषणा 1 माह की होती है ।
441. सलारजंग संग्रहालय हैदराबाद में है ।
442. विश्व का सबसे लम्बा प्लेटफार्म गोरखपुर है ।
443. एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला बछेन्द्री पाल ( 1984 में ) थी ।
444. विश्व की सबसे लम्बी नदी नील है ।
445. सूर्य के प्रकाश से विटामिन- D प्राप्त होता है ।
446. भारत की सर्वोच्च चोटी K-2 है ।
447. राज्य सभा के एक तिहाई सदस्य प्रत्येक 2 वर्ष पर सेवानिवृत हो जाते है ।
448. डबल फॉल्ट शब्द ' टेनिस ' खेल से संबंधित है ।
449. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को शपथ ग्रहण राज्यपाल कराता है ।
450. नागरिकता के बारे में संशोधन संसद कर सकता है ।
451. गुब्बारा हिलियम गैस से फुलाया जाता है ।
452. विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री वेलेन्तीना तेरेश्कोवा है ।
453. नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है
454. सुन्दरवन मुख्यतः बाघ के लिए संरक्षित है ।
455. सिपाहियों का प्रसिद्ध विद्रोह 1857 में हुआ था ।
456. भारत उत्तरी - गोलार्द्ध में स्थित है ।
457. भारी जल ( D2O ) परियोजना तलचर में स्थित है ।
458. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ' द हेग ' में स्थित है ।
459. भारत का सबसे बड़ा तथा पुराना नौ - सेना जहाज ' विक्रांत ' था ।
460. केरल राज्य का लिंगानुपात में पुरुष से महिला ज्यादा है ।
461. दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल राज्य में पड़ता है ।
462. पुलेला गोपीचन्द बैडमिंटन खेल से संबंधित है ।
463. भारत में सबसे पहला रेडियो प्रसारण 1927 ई. में हुआ था ।
464. ' ऑल इंडिया मुस्लिम लीग ' की स्थापना 1906 ई. में हुई थी ।
465. भारत में सबसे पहली जनगणना 1872 ई में हुई थी ।
466. डेन्मार्क की राजधानी कोपहेगेन है ।
467. ' ऑस्कर अवार्ड ' जीतने वाले प्रथम भारतीय भानू अथैया थे ।
468. भारत में रेलमार्गों का सबसे बड़ा जाल उत्तर प्रदेश राज्य में पाया जाता है ।
469. यूनेस्को ( UNESCO ) का मुख्यालय पेरिस में है ।
470. एक खीचें गए रबर बैंड में स्थितिज ऊर्जा निहीत होती है ।
471. जगन्नाथ मंदिर को चोड गंगादेव ने बनवाया था ।
472. मानव शरीर का निमोनिया से प्रभावित होने वाला अंग फेफड़ा है ।
473. प्रकाश, रेडियो तरंगे तथा X- किरणें एक विद्युत चुम्बकीय तरंगे होती है ।
474. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय जिनेवा में है ।
475. ' सत्य के साथ मेरे प्रयोग ' ( My experiments with Truth ) के लेखक एम. के. गांधी है ।
476. अधिकत्तम घने वनों से आच्छादित होने वाला भारत का राज्य मध्य - प्रदेश है ।
477. शीतकालीन फसल ऋतु को भारत में रबी के नाम से जाना जाता है ।
478. तिब्बत से होकर भारत में बहने वाली नदी ब्रह्मपुत्र है ।
479. हैदराबाद पहले भाग्यनगर के नाम से जाना जाता था ।
480. कुल्लु घाटी हिमाचल प्रदेश में स्थित है ।
481. भारत के दक्षिण तथा उत्तरी भागों को अलग करने वाली पर्वत श्रेणी ' विंध्य ' है ।
482. तार ( टेलीग्राफ ) कोड का आविष्कार एस. एफ. बी. मोर्स ने किया ।
583. भारत के प्रथम सफल संचार उपग्रह का नाम ऐप्पल ( APPLE ) है ।
484. मंत्री परिषद् लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होता है ।
485. दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करता है ।
486. गांधी जी का चम्पारण सत्याग्रह आंदोलन ' तीनकठिया ' पद्धति से संबंधित है ।
487. शेरशाह सूरी का मकबरा सासाराम में है ।
488. ' आर्यभट्ट ' गणित के लेखक थे ।
489. अशोक शिलालेख ब्राह्मी लिपि में लिखा हुआ था ।
490. महादेव पहाड़ी मध्य - प्रदेश में स्थित है ।
491. मधुबनी पेंटिंग का संबंध बिहार से है ।
492. ' घटोत्कच ' भीम का पुत्र था ।
493. देश में सर्वाधिक सोना कर्नाटक राज्य में होता है ।
494. रथ - यात्रा हर वर्ष पुरी से निकाली जाती है ।
495. आनुवांशिकी का जनक ग्रेगरी मेंडल है ।
496. नवरल का दर्जा ' केन्द्रीय लोक उद्यम विभाग ' द्वारा दिया जाता है ।
497. अंग्रेज भारतीय क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार डलहौजी के समय के दौरान हुआ ।
498. संविधान संशोधन संबंधी बिल को, संसद के दोनों गदनों में विशेष बहुमत से पास होना अनिवार्य है ।
499. नोबेल पुरस्कार कुल 6 क्षेत्रों में दिया जाता है ।
500. भारत का प्रथम परमाणु रिऐक्टर अप्सरा है ।
501. माहेश्वर मराठा रानी अहिल्याबाई होल्कर की राजधानी थी ।
502. टीपू सुल्तान का ग्रीष्म महल मैसूर महल था ।
503. रास तनुरा तेल रिफाईनरी सउदी अरब में है ।
504. गवर्नर द्वारा जारी किया गया अध्यादेश विधानमंडल द्वारा मंजूर किया जाता है ।
505. भारतीय दण्ड संहिता की धारा -302 हत्या से संबंधित है ।
506. वर्ष 1855-56 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विद्रोह में संथालों का नेता सिद्ध और कान्हू था ।
507. केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कटक ( ओडीसा ) में अवस्थित है ।
508. ' राष्ट्रीय आहार संस्थान ' हैदराबाद में है ।
509. अगस्त क्रांति एक्सप्रेस दिल्ली - मुम्बई के बीच चलती है ।
510. बुध और शुक्र ऐसे ग्रह है जिनके कोई उपग्रह नहीं है ।
511. भारत - रत्न प्राप्त करने वाला एक मात्र पाकिस्तानी खान अब्दुल गफ्फार खान थे ।
512. कैलोरी मीटर सामान्यत ताँबा से बनता है ।
513.प्रसिद्ध ' बिंग - बैंग थ्योरी ' डॉप्लर प्रभाव के सिद्धांत पर आधारित है ।
514. राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन अप्रत्यक्ष मतदान पद्धति के द्वारा किया जाता है
514. पौधा कोशिका का ' पावर हाउस ' माइटोकॉण्डिया को कहा जाता है ।
515. अंकटाड का प्रथम सम्मेलन 1964 में हुआ था ।
516. ' हॉपमैन कप ' लॉन टेनिस से संबंधित है ।
517. प्लाज्मा अनुसंधान केन्द्र गांधी नगर में स्थित है ।
518. सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार जेड जैनसन ने किया था ।
519. राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को मनता है ।
520. घंटा-धातु ताँबा और टिन का मिश्रण होता है ।
521. ब्रह्मसमाज की स्थापना 1828 में हुई थी ।
522. जहाँगीर ने कश्मीर में शालीमार बाग का निर्माण करवाया था ।
523. ताजमहल का वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहौरी था ।
524. अकबर का जन्म 15 अक्टूबर, 1542 ई. में अमरकोट में हुआ था ।
525. सहारा मरूस्थल उत्तरी अफ्रीका में स्थित है ।
526. एशिया का सबसे गर्म स्थान जैकोबावाद में स्थित है ।
527. NABARD की स्थापना 12 जुलाई 1982 ई. में हुआ था ।
528. ' महादेव गोविन्द रानाडे ' को महाराष्ट्र का सुकरात कहा जाता है ।
529. ' उपनिषद् का फारसी में अनुवाद शाहजहाँ के शासनकाल में हुआ था ।
530. ' इंडिया हाउस ' लंदन में स्थित है ।
531. हीमोग्लोबीन में लोहा तत्व रहता है ।
532. मिडनाइट्स चिल्ड्रेन को सलमान रूश्दी ने लिखा है ।
533. सबसे जटिल कार्बनिक पदार्थ प्रोटीन है ।
534. हरित क्रांति का प्रारंभ 1967-68 में हुआ था ।
535. D.NA. संश्लेषण का प्रतिपादन कॉर्नवर्ग ने किया था ।
536. नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन को शोपित करने वाला तत्व कैडमियम है ।
537. भारत में काजू उत्पादन में मुख्य राज्य केरल है ।
538. मानव शरीर में ऊर्जा का स्रोत कार्बोहाइड्रेट है ।
539. चंगेज खाँ मंगोलिया देश का निवासी था ।
540. संवैधानिक उपचारों के अधिकार को संविधान की आत्मा कहा जाता है ।
541. विषुवत रेखा पर दिन 12 घंटों का होता है ।
542. सीसा रेत एवं लवण का मिश्रण होता है ।
543. सिखों का प्रमुख त्यौहार बैसाखी है ।
544. बंगाल के पाल वंश का संस्थापक गोपाल था ।
545. बीबी का मकबरा औरंगाबाद में है ।
546. गदर पार्टी का मुख्यालय सेनफ्रांसिसकों में था ।
547. मैडम भीकाजीकामा को ' भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन की माता ' कहा जाता है ।
547. भारत पर प्रथम बार आक्रमण करने वाला विदेशी सिकन्दर महान था ।
548. सर्वप्रथम स्थायी सेना का निर्माणकर्ता दिल्ली सल्तनत का सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी था ।
549. मुगलकाल में सूरत को ' काबुल का मक्का ' कहा जाता था ।
550. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना पाल वंशीय शासक धर्मपाल ने की थी ।
551. तीसरी दुनिया से तात्पर्य है ' अविकसित तथा विकासशील देश ।
552. ' दुर्गापुर इस्पात संयंत्र ब्रिटेन के सहयोग से बनाया गया था ।
553. ' भारत भारतीयों के लिए ' का नारा स्वामी दयानन्द सरस्वती ने दिया था ।
554. भारत में रुपये का सिक्का शेरशाह सुरी ने प्रारंभ किया था ।
555. पंचशील पर हस्ताक्षर 1954 में हुआ था ।
556. राजधानी को कलकता से दिल्ली स्थानान्तरित करने की घोषणा 1911 ई. में की गयी थी ।
557. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा प्रशान्त महासागर से होकर गुजरती है ।
558. दक्षिण - पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय विलासपुर है ।
559. बद्रीनाथ मठ शिव से संबंधित है ।
560. भारत का अक्षांश विस्तार की लम्बाई 84 37° 6' उत्तरी गोलार्द्ध है ।
561. USA का स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई काे मनाय जाता है ।
562. ' संवाद कौमुदी ' पत्र के सम्पादक राजा राममोहन राय थे ।
563. विद्युत आवेश का मात्रक ' कूलॉम ' है ।
564. ग्रहों के गति के नियम का प्रतिपादन केप्लर ने किया था ।
565. क्रोमेटोग्राफी तकनीक द्वारा मिश्रण से पदार्थों को अलग तथा उनका विश्लेषण किया जाता है ।
566. दक्षिणी ध्रुव वृत्त 66 N है ।
567. ओरीअन तारामंडल में एक वृहत्त् निहारिका है जो अभी भी तारों को जन्म दे रही है ।
568. गतिमान वस्तु में गतिज ऊर्जा होती है ।
569. दूसरा कर्नाटक युद्ध 1760 में अंग्रेजी फौजों तथा फ्रांसीसी फौजों के बीच लड़ा गया था ।
570. एक लकड़ी के झूले में बैठकर झूल रही, लड़की एकाएक खड़ी हो जाए तो दोलन काल कम हो जायेगा ।
571.
572. स्टील के संरक्षण प्रतिरोध में वृद्धि के लिए इसमें क्रोमियम मिलाया जाता है ।
573. वांडीवाश का युद्ध अंग्रेजी फौजों तथा फ्रांसीसी फौजों के बीच लड़ा गया था ।
574. वर्ष 1973 में मैसूर का नाम बदलकर कर्नाटक रखा गया ।
575. 18 कैरेट में 75% शुद्ध सोना पाया जाता है ।
576. संचायक बैटरी में सीसा धातु इस्तेमाल की जाती है ।
577. सौर परिवार में सबसे अधिक ठंडा ग्रह वरूण है ।
578. प्रथम एशेियाई खेल का आयोजन वर्ष 1951 में नई दिल्ली में किया गया था ।
579. सेज ( SEZ ) का पूर्ण रूप विशेष आर्थिक क्षेत्र ( Special Economic Zone ) है ।
580. बंग - भंग के समय गवर्नर जनरल लॉर्ड कर्जन था ।
581. पवन - ऊर्जा से विद्युत उत्पादन में अग्रणी राज्य तमिलनाडु है ।
582. बाल्टेरो ग्लेशियर उत्तरांचल में है ।
583. गिर वन्य जीव अभ्यारण्य गुजरात में है ।
584. आंतरिक अशांति के कारण 1975 में आपात काल लागू किया गया ।
585. उच्चत्तम न्यायालय अपने दिए हुए फैसले पर पुनर्विचार अनु०-137 के अधीन करता है ।
586. अवित्तीय विधेयक को राष्ट्रपति एक बार लौटा सकता है ।
587. राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति में मुख्यमंत्री का सलाह लेता है ।
588. राष्ट्रपति शासन की घोषणा प्रथम बार में दो माह के लिए की जाजी है ।
589. घाटे के बजट से मुद्रा स्फीति होता है ।
590. प्रतिवर्ति क्रिया का नियंत्रण संवेदी तंत्रिका करता है ।
591. रुपये की मांग को घटाने के लिए अवमूल्यन किया जाता है ।
592. सर्वाधिक बार विश्व कप फुटबॉल जीतने वाला देश ब्राजील है ।
592. भारत का सबसे गहरा बन्दरगाह विशाखापतनम है ।
593. अपने डायरी में फूल-पत्ती एवं बगीचा वर्णन करने वाला शासक बाबर था ।
594. ' धर्म मनुष्य के लिए अफीम के समान है कथन को मार्स ने कहा था ।
595. भारतीय संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 28 जनवरी, 1953 में हुई थी ।
596. ' नगीना मस्जिद ' आगरा में स्थित है ।
597. भारत का प्रथम उपग्रह आर्यभट्ट को 19 अप्रैल, 1975 को छोड़ा गया था ।
598. चलती गाड़ी में बैठे आदमी में गतिज ऊर्जा होगी ।
599. भारत में पेट्रोकेमिकल्स का सबसे बड़ा उत्पादक मुम्बई है ।
600. ' पृथ्वी का जुड़वाँ ' शुक्र ग्रह को कहा जाता है ।
601. खिलाफत आन्दोलन के अग्रणी नेता अली बंधु थे ।
602. " SUNBELT" अमेरिका में कपास के लिए प्रसिद्ध है ।
603. ' हवाई गुड्स ' का तात्पर्य उपभोक्ता वस्तुएँ है ।
604. भक्ति आन्दोलन की शुरूआत रामानुजम ने की ।
605. ' जफरनामा ' के लेखक गुरूगोविन्द सिंह थे ।
606. मुस्लिम लीग को प्रथम पृथक निर्वाचन का अधिकार 1909 ई. में मिला ।
607. Waiting for Mahatma ' को आर. के. नारायण ने लिखा है ।
608. परम्परा , इतिहास बोध और संस्कृति पुस्तक के लेखक श्यामाचरण दुवे है ।
609. मद्रास में रैयतवाड़ी व्यवस्था को लागू करने के समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड हेरिटंस था ।
610. भारत सरकार अधिनियम 1935 ब्रिटिश संसद् द्वारा पारित किया गया था ।
611. दिल्ली सल्तनत के जलालुद्दीन खिलजी को दिल्ली में नये मुसलमानों को अधिकाधिक संख्या में बसाने का श्रेय दिया जाता है ।
612. मुद्रास्फीति की दर में गिरावट से वस्तुओं के मूल्य घटता है ।
613. केन्द्रीय मंत्रीपरिषद् के सदस्य प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है ।
614. बेसीन के संधि के बाद पेशवा बाजीराव द्वितीय अंग्रेजों के पूर्ण अधीन हो गये ।
615. ' रंगास्वामी कप ' हॉकी खेल से संबंधित है ।
616. सीसा तथा जस्ता को जुड़वाँ खनिज कहा जाता है ।
617. कपास उत्पादन में विश्व का अग्रणी देश चीन है ।
618. मेण्डल ने अपने आनुवंशिकता का प्रयोग मटर के पौधा पर किया था ।
619. गुणसूत्र की रचना DNA तथा प्रोटीन से होती है ।
620. प्रोटीन बनाने के लिए 20 अमीनो अम्ल की आवश्यकता होती है ।
1. 2019-20 का रणजी ट्राफी किसने जीता- सौराष्ट्र
2. मीराबाई चानू किस खेल से सम्बंधित है- भारोत्तोलन
3. अरावली पर्वत की सबसे ऊँची चोटी- गुरु शिखर
4. माउंट क्लिमंजरो कहा स्थित है - अफ्रीका
5. लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक किस अनुच्छेद के अंतर्गत - अनुच्छेद 108
6. चंद्रयान -1 किस राकेट से लांच किया गया था- पीएसएलवी सी 11
7. स्वतंत्रता के समय गाँधी जी कहाँ थे- 15 अगस्त 1947 को बंगाल के नोआखली में थे
8. 1024 MB किसके बराबर है - 1GB
9. GUI का फुल फॉर्म- GRAPHICAL USER INTERFACE
10. कौन सा लेंस बीच में पतला और किनारों पर मोटा होता है- अवतल लेंस
11. जयपुर का हवा महल किस्से सम्बंधित है- चूने , लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से निर्मित , “ पैलेस ऑफ विंड्स इसका दूसरा नाम , महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था
12. 1998 में कितने पोखरण परीक्षण हुए थे - तीन
13. सुंदरवन डेल्टा किस प्रकार का वन है- सदाबहार वन
14. कोरल रीफ / प्रवाल भित्ति - समुद्र में प्रवालों द्वारा छोड़े गए कैल्शियम कार्बोनेट से इसका निर्माण होता है , यह मुख्यतः दक्षिण प्रशांत महासागर में पाया जाता है . इसे महासागर का वर्षा वन भी कहते है .
15. ZnSO4.7H2O क्या कहलाता है- सफ़ेद थोथा / white vitriol
16. CasO4.2H20 क्या कहलाता है - जिप्सम
17. WTO का मुख्यालय कहा है- जेनेवा
18. वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष कौन है- डेविड मालपास
19. ग्रीन महानदी परियोजना किस राज्य से सम्बंधित है- ओडिशा
20. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी- 1906
21. बिहार में चंपारण में गाँधी जी ने सत्याग्रह कब शुरू किया था -1917
22. बाल्मीकि नेशनल पार्क कहाँ है - पश्चिम चंपारण ( बिहार )
23. बांग्लादेश की सीमा किस राज्य से नहीं लगती है- असम , मिजोरम , पश्चिम बंगाल , मेघालय , त्रिपुरा
24. कैबिनेट मंत्रियों की शपथ ग्रहण किस अनुसूची में वर्णित है- तीसरी
1. किस ओलम्पिक में 400 मीटर रेस में मिल्खा सिंह को 4th रैंक मिली थी- 1960 , रोम ओलंपिक
2. unesco की स्थापना के समय सदस्य देशों की संख्या कितनी थी- 51
3. ऑस्ट्रेलिया ओपन ( महिला ) 2020 किसने जीता- सोफिया केनिन
4. नवजात शिशु में हड्डियाँ कितनी होती है - 300
5. हमारा संविधान कब लागु हुआ- 26 जनवरी 1950
6. भारत रत्न और पद्म विभूषण कब से शुरू हुआ था - 1954
7. वेनेजुएला के राष्ट्रपति कौन है- निकोलस मादुरो
8. चंद्रयान 2 के इंजन का वाट : विक्रम लैंडर : 650 वाट , प्रज्ञान रोवर : 50 वाट
9. 1969 में कितने बैंक को एक साथ मर्ज कर दिया गया था - 14 के राष्ट्रपति का नाम
10. कुतुब मीनार का निर्माण कार्य किसने पूरा किया था- इल्तुतमिश
11. बर्ड फ्लू के वायरस का नाम क्या है- H5N1
12. खेड़ा सत्याग्रह कब हुआ था- 1918
13. बारडोली आन्दोलन - 1928
14. राजस्थान से कौन सा NH गुजरता है- 11 , 15 , 76 etc
15. 1947 में भारत का वायसराय कौन था- लॉर्ड माउंटबेटन
16. इण्डिया गेट किसने डिजाईन किया था- एडवर्ड ल्यूटिन
17. नीति आयोग के बारे में क्या सही है- 1 जनवरी 2015 को स्थापना हुई थी
18. URL क्या होता है - वेबसाइट का एड्रेस
19. ROM के कार्य कम्प्यूटर को निर्देश इसी मेमोरी में स्टोर रहते है , ROM एक स्थाई मेमोरी होती हैं .
20. मन्नार की खाड़ी किस राज्य में है - तमिलनाडु
21. पहल योजना - रसोई गैस सब्सिडी के लिए , 15 नवंबर 2014
22. भारतीय इतिहास का स्वर्ण काल - गुप्तकाल
23. लद्दाख में कौन सा त्यौहार मनाया जाता है - हेमिस , लोसर [ नव वर्ष पर ]
24. राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है- सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश
25. किस विलयन में विद्युत् का चलन नहीं होगा ATTLATUSHA अम्ल - क्षार
Social Plugin