Railway exam Questions
1. मानव शरीर का मास्टर ग्रन्थि पिट्यूटरी होता है ।
2. भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न है ।
3. संविधान संशोधन प्रावधान अनुच्छेद -368 से संबंधित है ।
4. भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल 1962 में लागू हुआ था ।
5. प्राथमिक क्षेत्र कृषि से संबंधित है ।
6. राज्यसभा एक स्थायी निकाय है, क्योंकि इसे भंग नहीं किया जा सकता है ।
7. गणतंत्र, संसदीय शासन पद्धति का शासन होता है ।
8. रेखीय संवेग संरक्षण बराबर होता है न्यूटन के तृतीय गति नियम के ।
9. सबसे बड़ा बंदरगाह मुम्बई है ।
10. सुगौली की संधि पर 1816 में हस्ताक्षर हुए थे ।
11. पेट्रोलियम की गुणवता का मात्रक ऑक्टेन होता है ।
12. चेन खींचने से ट्रेन रूक जाती है क्योंकि निर्वात टुट जाता है और उसमें तेजी से हवा बहने लगती है ।
13. पेट्रोलियम में प्रदूषण जाँच के लिए उसमें सीसा एवं कार्बन के कण की जाँच की जाती है ।
14. मानव शरीर में सीसा तत्व प्राकृतिक रूप से नहीं पाया जाता है ।
15. महेश दास को राजा बीरबल की उपाधि से सम्मानित किया गया है ।
16. पीतल ताँबा एवं जस्ता का मिश्रण होता है ।
17. घेंघा रोग आयोडीन के कमी के कारण होता है ।
18. प. बंगाल में सबसे ज्यादा बाघ पाया जाता है ।
19. सिक्किम राज्य की जनसंख्या सबसे कम है ।
20. बंगला देश के संसद का नाम जातीय संसद है ।
21. ' बाजार मूल्य नियंत्रण नीति ' को अलाउद्दीन खिलजी ने लागू किया था ।
22. राज्यसभा के लिए चुनी गई पहली अभिनेत्री नरगिस दत्त थी ।
23. ' लास्ट सपर ' लियोनार्डो-द-विंसी की कृति है
24. ' कावारती ' लक्षद्वीप की राजधानी है ।
25. ' विशप ' शब्द का संबंध शतरंज से है ।
26. प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा थे ।
27. प्रथम बार टेलीविजन की स्थापना 1959 में हुआ था ।
28. भारत का महान्यायवादी लोक सभा के कार्यवाही में भाग ले सकता है, पर मत नहीं दे सकता है ।
29. ' सत्यमेव जयते ' भारत का राष्ट्रीय वाक्य है ।
30. राष्ट्रीय ध्वज को 22 जुलाई, 1947 को अपनाया गया ।
31. ' जूल ' ऊर्जा का मात्रक है ।
32. इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में स्थित है ।
33. करेंसी नोट प्रेस नासिक ( महाराष्ट्र ) में है ।
34. एशिया में सबसे लम्बी नदी यांगटिसी-क्यांग है
35. म्यांमार देश SAARC का सदस्य नहीं है ।
36. दाभोल विद्युत परियोजना महाराष्ट्र में है ।
37. जवाहर लाल नेहरू का जन्म 1889 में हुआ था
38. संविधान 26 नवम्बर, 1949 को स्वीकृत हुआ ।
39. B.C.G. का टीका यक्ष्मा रोग से बचाव के लिए लगाया जाता है ।
40. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत नाभिकीय संलयन है ।
41. ' हिस्ट्री ऑफ नॉन लिविंग ' हिलेरी क्लिंटन की रचना है ।
42. होमरूल के संस्थापक लोकमान्य तिलक थे ।
43. राष्ट्रगान को गाने में 52 सेकेण्ड का समय लगता है ।
44. मनुष्य का रक्त क्षारीय होता है ।
45. तुगलक वंश का संस्थापक ग्यासुद्दीन तुगलक था ।
46. प्रसिद्ध यात्री इब्नबतुता मुहम्मद तुगलक के समय आया था ।
47. दलहनी पौधे नाइट्रोजन स्थिरीकरण में सहायक है ।
48. डोगरी भाषा जम्मू - काश्मीर में बोली जाती है ।
49. F.A.O. का मुख्यालय रोम में है ।
50. UNO की कार्यकारी भाषा अंग्रेजी एवं फ्रेंच है ।
51. जलियाँवाला बाग हत्याकांड ( 13 अप्रैल, 1919 ) के समय वायसराय चेम्सफोर्ड था ।
52. पृष्ठ तनाव की विमा MT-2 है ।
53. पीतल ताँबा तथा जस्ता का मिश्रण है ।
54. प्रथम ओलम्पिक खेल 776 B.C. में हुआ था ।
55. तराईन का युद्ध मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच हुआ था ।
56. वाटरपोलो में खिलाड़ी की संख्या 7 होती है ।
57. पेंसिलीन का आविष्कार एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग ने किया ।
58. भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात जोग या गरसोप्पा कर्नाटक राज्य में अवस्थित है ।
59. ' डिफेन्स सर्विसेज स्टाफ कॉलेज ' वेलिंगटन में स्थित है ।
60. पृष्ठीय तनाव की विमा MT-2 है ।
61. इस्लाम की स्थापना 7 वीं शताब्दी ईस्वी सन् में हुई ।
62. न्यूयार्क हडसन नदी के तट पर बसा है ।
63. भारत का पहला उपग्रह आर्यभट्ट 19 अप्रै, 1975 में छोड़ा गया था ।
64. पृथ्वी का औसत घनत्व 5.5 gm/cm3 है ।
65. भारत में Stock Exchange के नियम निश्चित करने वाला बोर्ड (सेबी) है ।
66. देश के पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाली संस्थान राष्ट्रीय विकास परिषद् है ।
67. भारत का अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल सी० राजगोपालाचारी थे ।
68. जैव मात्रा ऊर्जा का नवीनीकरण स्रोत है ।
69. एंथ्रासाइट कोयले में उच्चत्तम कैलोरी मान होता है ।
70. भारत में सबसे बड़ा राष्ट्रीय ग्रंथालय दिल्ली में है ।
71. शक् संवत् का अंतिम राष्ट्रीय कैलेन्डर माह फाल्गुन होता है ।
72. विद्युत लोकोमोटिव बनाने वाली रेलवे यूनिट चितरंजन में स्थित है
73. भारत की प्रथम महिला विदेश सचिव चोकिल्ला अय्यर थी ।
74. रेल यात्री बीमा योजना जुलाई 1994 में प्रारंभ की गई थी ।
75. शरीर में ऊतकों का निर्माण प्रोटीन से होता है ।
76. असोम राज्य के उत्तर दिशा में भूटान देश है ।
77. ' युगान्तर ' नामक पुस्तक के लेखक महेश एल० कुंचवार है ।
78. असोम के प्रथम मुख्यमंत्री गोपीनाथ बरदोलोई थे ।
79. ऊष्मा का मात्रक कैलोरी में लगभग 4.184J होता है ।
80. पांचवी लोकसभा का कार्यकाल बढ़ाया गया था
81. रूपया का सिक्का भारत में पहली बार शेरशाह सुरी के शासन काल में ढाला गया ।
82. विश्व की सबसे छोटी नदी द्वीप उमानंद असम में स्थित है ।
83. जब पानी जमता है तो घनत्व घट जाता है ।
84. घेंघा रोग आयोडीन की कमी के कारण होता है ।
85. ' महाभाष्य ' पंतजलि की रचना है ।
86. प्रथम असमिया फिल्म ' जीवन सुरभि ' है ।
87. संविधान की 11 वीं अनुसूची पंचायती राज से संबंधित है ।
88. भारत और चीन के बीच अरूणाचल प्रदेश राज्य के मामले में पारस्परिक मतभेद चल रहा है ।
89. बायां हाथ नियम में अंगूठा चुम्बकीय क्षेत्र को प्रस्तुत करता है ।
90. एंडीज पर्वतमाला दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप में स्थित है ।
91. विषुव (इक्वीनॉक्स) 21 मार्च को होता है ।
92. खरीफ मौसम की शुरूआत जून में होती है ।
93. दाँत एवं अस्थि का मुख्य अकार्बनिक संघटक कैल्शियम है ।
94. भारत में शंकुधारी वन हिमालय क्षेत्रों में पाया जाता है ।
95. स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को 11 अगस्त, 1908 को फांसी दी गई ।
96. भारत वर्ष का अंडमान एवं निकोबार द्वीप इंडोनेशिया के निकटत्तम है ।
97. बौद्ध धर्म प्रचार के लिए अशोक ने महेन्द्र और संघमित्रा को श्रीलंका भेजा था ।
98. ऑपरेशन फ्लड दुग्ध उद्योग से संबंधित है ।
99. पारिस्थितिक तंत्र के दो अवयव जैवीय एवं अजैवीय है ।
100. शरपत (बिल्ले) वृक्ष के लकड़ी से सामान्यतः क्रिकेट के बल्ले का निर्माण किया जाता है ।
101. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक ए०ओ० हयूम थे ।
102. जूट में सड़न भौतिक एवं रासायनिक अभिक्रिया है ।
103. बी सी जी यक्ष्मा ( ट्यूबरकुलोसिस ) का प्रतिरोधक है ।
104. ' हिडकल परियोजना ' घाटप्रभा नदी पर बना है ।
105. ' सद्भावना दिवस ' 20 अगस्त को मनाया
106. बेफिन खाड़ी एवं अटलांटिक महासागर डेविस जलसंधि को जोड़ती है ।
107. खाना पचाने में HCL अम्ल का प्रयोग किया जाता है ।
108. दक्षिण भारत का अंतिम राजवंश काकतीय वंश था ।
109. सुदर्शन झील का मरम्मत रूद्रदमन प्रथम ने करवाया था ।
110. पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकत्तम दूरी 4 जुलाई को होती है ।
111. आपात उपबंध संविधान के भाग-18 से संबंधित है ।
112. ऋग्वैदिक युग की प्राचीन संस्था विदथ थी ।
113. इंटरनेट का प्रयोग सबसे पहले अमरीका में हुआ था ।
114. नाना साहब, बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र थे ।
115. मानव विज्ञान का अध्ययन एंथ्रोपोलॉजी है ।
116. एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला जापान देश की थी ।
117. दक्षिण-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय हुबली है ।
118. उड़ते वायुयान की ऊँचाई अल्टीमीटर से मापा
119. लाल मिट्टी में सिलिका एवं आयरन की मात्रा अधिक होती है ।
120. भारत का प्रथम बैंक पंजाब नेशनल बैंक था ।
121. ऑस्कर पुरस्कार वर्ष 1929 से प्रदान की जाती है ।
122. ब्रिटिश गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने भारत में डाक टिकट की शुरूआत की ।
123. महात्मा गांधी के लिए राष्ट्रपिता का संबोधन सर्वप्रथम नेता जी सुभाषचन्द्र बोस ने दिया ।
124. असहयोग आन्दोलन को वापस लेने का मुख्य कारण चौरी - चौरा ( 5 फरवरी, 1922 ) घटना थी ।
125. जलियाँवाला बाग में भीड़ पर गोली चलाने का आदेश जनरल ओ डायर ने दिया था ।
126. भारत 26 जनवरी, 1950 को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न गणतंत्र बना ।
127. अकबर जब नाबालिक था तब उसका अभिभावक बैरम खान था ।
128. सन् 1757 में सिराजुद्दौला लॉर्ड क्लाईव द्वारा प्लासी के युद्ध में पराजित हुआ था ।
129. मुगल साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली शाहजहाँ ने स्थानान्तरित की थी ।
130. सबसे पुराना हिन्दुस्तानी गायन ध्रुपद है ।
131. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डा. एस. राधाकृष्णन थे ।
132. भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में स्थित है ।
133. उत्पाद शुल्क वह कर है जो माल के उत्पादन पर लगाया जाता है ।
134. यहूदी एवं ईसाई धर्म का उदय फिलिस्तीन में हुआ ।
135. भारत की प्रथम युद्धक्षेत्र मिसाईल पृथ्वी है ।
136. प्याज तना का परावर्तित रूप है ।
137. ऋग्वैदिक काल में पूर्व आर्यो का मुख्य व्यवसाय पशुपालन था ।
138. जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आता है तब सूर्य ग्रहण होता है ।
139. माजूली विश्व का सबसे बड़ी नदी द्वीप असम के जोरहट जिले में स्थित है ।
140. ' करो या मरो ' का नारा गांधी जी द्वारा भारत छोडो आन्दोलन के दौरान दिया गया था ।
141. एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा द्वीप बोर्निया है ।
142. भारत के राष्ट्रपति को भारत का प्रथम नागरिक कहते है ।
143. पके हुए आम में विटामिन A पाया जाता है ।
144. प्याज एक बल्व ( कंद ) होता है ।
145.' क्लोनिंग ' पद जनन-विज्ञान से संबंधित होता है ।
146. भारतीय संविधान में कुल बारह अनुसूचियाँ है ।
147. वर्ष 1974 में असम की राजधानी शिलांग से दिसपुर में बदल गई ।
148. भारत का राष्ट्रपति बनने वाला प्रथम असामी फखरूद्दीन अली अहमद थे ।
149. मृत सागर में पानी का क्वथनांक उच्चत्तम होता है ।
150. समुद्र की गहराई सामान्यतया फैदोमीटर से मापी जाती है ।
151. पृथ्वी के सबसे निकट स्थित ग्रह शुक्र है ।
152. पाचित खाना छोटी आंत द्वारा अवशोषित किया जाता है ।
153. स्थाई कठोरता जल में होने का कारण कैल्शियम कार्बोनेट है ।
154. ध्वनि का वेग इस्पात में अधिकत्तम होता है ।
155. हड़प्पा कालीन स्थल लोथल गुजरात में है ।
156. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है ।
157. कपड़ा धोने वाला सोडा का रासायनिक नाम सोडियम कार्बोनेट है ।
158. लेपचा जनजाति भारत के सिक्किम राज्य में पायी जाती है ।
159. कान्हा किसली अभयारण्य मध्य प्रदेश में है ।
160. भारत की भौगोलिक स्थिति 68°7' तथा 97°25' है ।
161. जल का अधिकत्तम घनत्व 4° C पर होता है ।
162. पारा सिनेबार से आसानी से प्राप्त किया जाता है ।
163. गवर्नर जनरल लॉर्ड कार्नवालिस ने बंगाल में स्थायी बंदोवस्त लागू किया था ।
164. ' जन - गण - मन ' राष्ट्रीय गान 27 दिसम्बर, 1911 ई को कोलकाता अधिवेशन में गाया गया था ।
165. भारतीय संविधान में नीति - निर्देशक तत्व को आयरलैण्ड के संविधान से लिया गया है ।
166. तराईन का प्रथम युद्ध 1191 ई. में हुआ था
167. सरदार सरोवर बाँध नर्मदा नदी पर स्थित है ।
168. हाइडेस्पीज युद्ध झेलम नदी पर लड़ा गया था ।
169. विटामिन - K वसा में घुलनशील होता है ।
170. चोल वंश का अंतिम शासक राजेन्द्र तृतीय था ।
171. दिलवाड़ा मंदिर माउण्टआबू में स्थित है ।
172. दक्षिण भारत में मंदिरों का वृहद प्रवेश द्वार को गोपुरम् कहते है ।
173. शैवाल में क्लोरोफील की बहुलता होती है ।
174. भारत में इलायची का सर्वाधिक उत्पादक राज्य केरल है ।
175. नदियों के अपरदन से सबसे अधिक प्रभावित राज्य असम है ।
176. भारतीय नौसेना तीन कमानों में संगठित है ।
177. भारत संघ का भाग होने से पहले गोवा पुर्तगाल का भू-भाग था ।
178. मनुष्य का मेरूदंड कशेरूक दंड से संरक्षित है ।
179. गहड़वाल वंश की राजधानी कन्नौज थी ।
180. कन्नौज हर्षवर्धन राजा की राजधानी थी ।
181. क्रोयोजेनिक इंजन का प्रयोग रॉकेट में होता है ।
182. विश्व व्यापार संगठन की मंत्रिस्तरीय बैठक अंतिम बार हांगकांग में हुई थी ।
183. तेलगू भाषा को ' इटालियन ऑफ द ईस्ट कहते है ।
184. सिंधु सभ्यता के कालीबंगन से हल चलाने का साक्ष्य प्राप्त हुआ है ।
185. भारी मशीनों में कार्बन का अपरूप ग्रेफाईट का प्रयोग स्नेहक के रूप में किया जा सकता है ।
186. बीन्स की फसल मृदा में नाइट्रोजन यौगिकीकरण को बढ़ाती है ।
187. ट्रांसफार्मर का प्रयोग वोल्टेज नियंत्रित करने में किया जाता है ।
188. भण्डारी समिति RRB के पुनर्निर्माण से संबंधित है ।
189. राजाराम मोहन राय ने सती प्रथा के विरूद्ध लगातार कार्य किया ।
190. अल्कोहल उद्योग में यीस्ट कवक का प्रयोग होता है ।
191. पांडीचेरी में फ्रांसीसी के उपनिवेश थे ।
192. महाबलिपुरम् का मंदिर पल्लव वंश से संबंधित है ।
193. केन्द्रीय मंत्रीपरिषद् लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होता है ।
194. इंग्लैंड की मुद्रा पाउण्ड है ।
195. भोजन का पाचन मुँह से प्रारंभ होता है ।
196. मनुष्य का सामान्य रक्तचाप 120/80 होता है ।
197. ' वाट ' को जुल प्रति सेकेण्ड में प्रकट कर सकते है ।
198. सुखोई एक प्रसिद्ध लड़ाकू विमान है ।
199. रोजर फेडरर टेनिस खेल से संबंधित है ।
200. राज्य सभा सदस्य बनने की न्यूनत्तम आयु सीमा 30 वर्ष है ।
201. नटराज की मूर्ति ' चोल काल ' की है ।
202..भारत में एक मात्र राज्य पश्चिम बंगाल है , जिसकी सीमाएँ सिक्किम को स्पर्श करती है ।
203. ओलम्पिक खेलों की शुरूआत ग्रीस देश से हुई ।
204. ' डब्बल फॉल्ट ' टेनिस खेल से संबंधित है ।
205. अर्जुन पुरस्कार 1961 से देना शुरू हुआ ।
206. कलिंग पुरस्कार यूनेस्को द्वारा दी जाती है ।
207. पृथ्वी की घूर्णन गति उत्तरी ध्रुव पर उच्चतम होती है ।
208. कुषाण काल में सबसे अधिक विकास ' वास्तुकला ' के क्षेत्र में हुआ था ।
209. केन्द्रशासित प्रदेशों का शासन राष्ट्रपति चलाता है ।
210. विश्व के प्रथम नोबेल पुरस्कार ( साहित्य ) में अश्वेत विजेता टोनी मॉरिसन है ।
211..' एशिया विकास बैंक ' का मुख्यालय, मनीला में है ।
212. अशोक के अभिलेख को सर्वप्रथम जेम्स प्रिंसेप ने 1837 ई. में पढ़ा ।
213. भारत का सबसे बड़ा ग्लेशियर सियाचिन है ।
214. प्रथम योग विश्वविद्यालय की स्थापना मुंगेर में हुई थी ।
215. कार्यपालिका न्यायालय के पृथककरण संविधान के 7 वीं सूची में वर्णित है ।
216. आकाश में सर्वाधिक चमकदार तारा साइरस है ।
217. डेंगू ज्वर विषाणु ( Virus ) द्वारा होता है ।
218. जोग जल प्रपात शरावती नदी पर बनता है ।
219. कृष्णराजसागर बाँध कावेरी नदी पर बना है ।
220. इतिहास में चोल शासक ग्राम-प्रशासन के लिए प्रसिद्ध था ।
221. शिवालिक पहाड़ियाँ पोतवार बेसिन एवं तिस्ता के बीच फैली हुई है ।
222. कोयला एक जैविक चट्टान है ।
223. ' एथलीट्स फुट ' नामक बीमारी फंस के कारण होता है ।
224. एपीफाइट वे पौधे है जो दूसरे पौधे पर यांत्रिक अवलंवन के लिए आश्रित है ।
225. बौद्ध धर्म मानने वालों की संख्या महाराष्ट्र राज्य में सर्वाधिक है ।
226. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है ।
227. वायसराय चेम्सफोर्ड के काल में रॉलेक्ट एक्ट पारित हुआ था ।
228. संविधान के समक्ष जवाहर लाल नेहरू ने उद्देशिका प्रस्तावित किया था ।
229. बाणभट्ट हर्षवर्द्धन के दरबार में रहता था ।
230. गवर्नर जनरल लॉर्ड वेलेजली ने अपने आप को ' बंगाल का शेर ' कहा था ।
231. इस्लाम की स्थापना 7 वीं शताब्दी में हुई थी ।
232. पृथ्वी के भू-पृष्ठीय स्तर को सियाल के नाम से पुकारा जाता है ।
233. जवाहर लाल नेहरू तीन बार ( 1929 , 1936 , 1937 ) कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे ।
234. 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान भारत का वायसराय लिनलिथगो था ।
235. हड़प्पा के लोगों को लोहा की जानकारी नहीं थी ।
236. स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी न्यूयार्क में स्थित है ।
237. मुगल साम्राज्य के विघटन के बाद कुतुबशाही वंश ने गोलकोंडा में शासन किया ।
238. चुम्बकीय याम्योत्तर व भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को दिकपात कोण कहा जाता है ।
239. काश्मीर में हिन्दू राज्य की स्थापना सर्वप्रथम सुहादेव ने की थी ।
240. देश का पहला लौह इस्पात कारखाना कुल्टी ( प. बंगाल ) में 1874 में स्थापित किया गया ।
241. रेलवे बजट को आम बजट से 1924-25 में अलग किया गया था ।
242. चीटियों में फार्मिक अम्ल पाया जाता है ।
243. भारत में पंचवर्षीय योजना को पी०सी० महालनोविस ने विकसित किया था ।
244. बाबर का वास्तविक नाम जहीरूद्दीन था ।
245. भारत में पिन कोड की शुरूआत 1972 ई. से शुरू की गई ।
246. कांग्रेस के बेलगाँव अधिवेशन 1924 में सर्वप्रथम हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में प्रस्तुत किया गया ।
247. श्रवणवेलगोला में गोमतेश्वर की मूर्ति का निर्माण चामुंडराय ने करवाया था ।
248. विजयनगर की पहली राजधानी ' हम्पी ' तथा दूसरी ' पेनकोन्डा ' थी ।
249. टिहरी बाँध का निर्माण भागीरथी नदी पर हुआ है ।
250. सौन्दर्य शास्त्र का अध्ययन करने वाला विज्ञान कैलोलॉजी कहलाता है ।
251. H5N1 वायरस बर्ड फ्लू रोग के लिए उत्तरदायी होता है ।
252. सन् 1905 में सर्वेन्टस ऑफ इंडिया सोसाइटी की स्थापना गोपाल कृष्ण गोखले ने की थी ।
253. युद्ध में गुरिल्ला पद्धति का महानत्तम प्रयोगकर्ता शिवाजी थे ।
254. विश्व बैंक जिसे ' अंतर्राष्ट्रीय पुननिर्माण विकास बैंक ' कहा जाता है का मुख्यालय वाशिंगटन में है ।
255. विषुवत रेखा के समानान्तर काल्पनिक रेखाओं को अक्षांश रेखा कहा जाता है ।
256. जब एक पिण्ड की गति दुगुनी हो जाती है तो इसकी गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जायेगी ।
257. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष है ।
258. प्रकाश संश्लेषण में प्रकाश की लाल तरंगदैर्ध्य सर्वाधिक प्रभावशाली होती है ।
259. महमुद गजनी ने भारत पर पहला हमला सन् 1001 ई. में किया था ।
260. व्यस्क व्यक्ति के हृदय के स्पन्दन की प्रति मिनट औसत दर 72 है ।
261. ' फुकन कमीशन ' तहलका कांड से संबंधित है ।
262. ' बिअर और बुल ' शब्दों का प्रयोग शेयर बाजार में होता है ।
263. भारत में सोने के सिक्के जारी करने वाले प्रथम भारतीय ग्रीक राजा था ।
264. हाइपोथैलस ग्रंथि शरीर के ताप को नियंत्रित करता है ।
265. पंचवर्षीय योजना का विचार रूस देश से
266. एक प्रकाश वर्ष 9.46x1012 किमी. होता है ।
267. पृथ्वी पर एक व्यक्ति का वजन 600N है तो उसका वजन चाँद पर 100 N होगा ।
268. अमीर खुसरो अलाउद्दीन खिलजी का दरबारी कवि था ।
269. पर्वतों पर, जल 100°C से नीचे तापक्रम पर उबलता है ।
270. स्वतंत्रता से पूर्व पांडिचेरी फ्रांसिसीयों के शासन में था ।
271. ' राजतरंगिनी ' का संस्कृत से फारसी में अनुवाद जैनुल आबदीन ने करवाया था ।
272. चीन ने भारत पर अक्टूबर, 1962 में आक्रमण किया था ।
273. आँख के भीतरी पश्च सतह को दृष्टिपटल कहा जाता है ।
274. ' We have made a tryst with destiny ' को जवाहर लाल नेहरू ने कहा था ।
275. फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम मोटर पर प्रयोज्य है ।
276. 1 किलोवाट घंटा 860 किलो कैलोरी के बराबर होता है ।
277. दाब की विमा ML −1T−2 है ।
278. 1 कुलम्ब आवेश 6.25 x 1018 इलेक्ट्रॉन के बराबर होता है ।
279. ' राज्य विलेय नीति ' लॉर्ड डलहौजी के काल में हुआ था ।
280. मानव में अनुवंशिकी की जानकारी DNA से प्राप्त होता है ।
281. लिग्नाइट कोयला को भूरा कोयला कहा जाता है ।
282. भारत की पहली महिला शासिका रजिया सुल्तान थी ।
283. सबसे पहला भारत निर्मित प्रक्षेपास्त्र पृथ्वी है ।
284. मौसम विज्ञान अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में है ।
285. मारीचिका बनने का प्रमुख कारण पूर्ण आन्तरिक परावर्तन है ।
286. धूप चश्मा में क्रूक्स काँच का प्रयोग होता है ।
287. समुद्र की गहराई फैदोमीटर से मापी जाती है ।
288. सूर्य का सबसे नजदीक का ग्रह बुध है ।
289. इमली में टारटेरिक अम्ल पाया जाता है ।
290. द्विराष्ट्र की बात सर्वप्रथम मुहम्मद इकबाल ने की ।
291. ' बिहार का शोक ' कोसी नदी को कहा जाता है ।
292. दामोदर नदी को जैविक मरूस्थल कहा जाता है ।
293. सिक्किम भारत का 22 वां राज्य 26 अप्रैल 1975 ( 36 वाँ संशोधन ) को बना था ।
294. ब्लाइट रोग धान से संबंधित है ।
295. विकासवाद का सिद्धांत चार्ल्स डार्विन ने दिया था ।
296. ' राष्ट्रीय युवा दिवस ' स्वामी विवेकानन्द से संबंधित है ।
297. राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को मनता है ।
298. चीन की सबसे प्राचीन सभ्यता श्वान है ।
299. मिस्र में अबू सिम्बेल का मंदिर भगवान सूर्य को समर्पित था ।
300. मैगेलन जलडमरूमध्य दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी छोर पर स्थित है ।
301. लक्षद्वीप की भाषा मलयालम है ।
302. ' हिन्द स्वराज्य ' के लेखक महात्मा गांधी है ।
303. बायोगैस मिथेन, हाइड्रोजन, कार्बन डायक्साइड तथा हाइड्रोजन सल्फाइड का मिश्रण है ।
304. ठोस कोण की इकाई स्टेरेडियन है ।
305. मैग्नेटाइट का रासायनिक सुत्र Fe3O4 है ।
306. हार्मोन, शरीर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाल रक्त कोशिकाओं से जाता है ।
307. द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस का रासायनिक नाम ब्यूटेन होता है ।
308. ' पीडियाट्रिक्स ' शिशु रोग के अध्ययन से संबंधित है ।
309. ' सत्यमेव जयते ' मुण्डकोपनिषद् से लिया गया है ।
310. 1905 ई० में बंगाल विभाजन लार्ड कर्जन द्वारा किया गया था ।
311. सत्यशोधक समाज की स्थापना ज्योतिराव गोविन्दराव फुले ने की थी ।
312. ध्रुवीय क्षेत्रों में हिमरेखा समुद्र तल पर स्थित होती है ।
313. यदि एक सरल लोलक की लम्बाई दुगुनी कर दी जाए तो उसका आवर्तकाल बढ़ेगा ।
314. पीट्मय मृदा ( पीट साइल्स ) केरल में मिलती है ।
315. विश्व की पहली चालक रहित ट्रेन 2003 में सिंगापुर में शुरू की गई थी ।
316. ध्रुवतारा लघु सप्तर्षि तारामंडल का भाग है ।
317. रेडियो कार्बन काल निर्धारण तकनीक द्वारा जीवाश्मों की आयु का पता किया जाता है ।
318. ' बवण्डर ' अति न्यूनदाब केन्द्र है ।
319. कृष्णा परियोजना आंध्र प्रदेश में अवस्थित है
320. कृष्णदेव राय बाबर के समकालीन थे ।
321. भारत में बीबी का मकबरा औरंगाबाद ( महाराष्ट्र ) में स्थित है ।
322. 42 वें संशोधन के द्वारा ' समाजवादी धर्म-निरपेक्ष ' एवं ' राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता ' शब्द संविधान में जोड़ा गया ।
323. पृथ्वी के तारों की दूरी मापने की इकाई प्रकाश वर्ष है ।
324. मालप्रभा परियोजना कर्नाटक राज्य में स्थित है ।
325. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक में है ।
326. जिस दिन सूर्य पृथ्वी की सबसे निकट होता है तो पृथ्वी को उपसौर में होना कहा जाता है ।
327. अधिकांश मौसमी घटनाएँ क्षोभमंडल में होती है ।
328. भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष जे. वी. कृपलानी थे ।
329. भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमाकंन रेडक्लिफ महोदय ने किया था ।
330. भारत में प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य महाराष्ट्र है ।
331. किसी रेडियो एक्टिव पदार्थ के आधे परमाणुओं के विखण्डन में लगा समय अर्धजीवन काल कहलाता है ।
332. नागार्जून बौद्ध दार्शनिक था ।
333. विद्युत रासायनिक सेल को वैज्ञानिक लेक्लाशे ने बनाया था ।
334. मानव की भ्रूण की जाँच के लिए अल्ट्रासोनिक ध्वनि का प्रयोग किया जाता है ।
335. भारी नाभिकों से निकलने वाली किरणें घनात्मक होती है ।
336. ' पॉवर्टी ऑफ फिलॉस्फी ' कार्ल मार्क्स की प्रसिद्ध रचना है ।
337. यदि कोई वस्तु एक उत्तल लेंस के अनन्त पर है, तो उसका प्रतिबिम्ब फोकस पर बनेगा ।
338. फॉस्फोरस धातु हवा के सम्पर्क में आते ही स्वतः जल उठता है ।
339. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों को वेतन भारत की संचित निधि से दिया जाता है ।
340. नीदरलैण्ड्स सरकार के दस्तावेज को ऑरेन्ज बुक कहा जाता है ।
341. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में देश का नाम भारत है ।
342. दिल्ली सल्तनत का सुल्तान बनने से पूर्व इल्तुतमिश बदायूँ का प्रशासक था ।
343. एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या अनन्त होती है ।
344. ' निरपेक्ष शून्य तापमान ' -273°C को कहते है ।
345. प्रोटोनों के मुख्य संरक्षक कार्बन होता है ।
346. ' शुष्क बर्फ ' ठोस कार्बन डाईऑक्साइड को कहा जाता है ।
347. ' इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1955 ई. में रखा गया था ।
348. ए -320 एयर बसों को भारत ने फ्रांस से खरीदा था ।
349. मुख्य याम्योत्तर रेखा का देशान्तर 0 ° होता है ।
350. राजस्थान नहर को सतलज नदी से पानी मिलता है ।
351. ' O रूधिर वर्ग ' सार्वजनिक दाता ' के नाम से जाना जाता है ।
352. भारतीय संविधान के 368 वें अनुच्छेद में संसद को संविधान में संशोधन करने की शक्ति प्रदान की है ।
353. पृथ्वी पर नाइट्रोजन कितना प्रतिशत है- 78 %
354. धरातल पर ऊर्जा का ओतम स्रोत सौर ऊर्जा है ।
355. एक अवतल दर्पण की नाभिक-दर्पण से वस्तु और बिम्ब दोनों की दूरी पर निर्भर करती है ।
356. ऑटोमोबाइल्स के क्षेत्र में BHP का पूर्ण रूप ब्रेक हॉर्स पावर है ।
357. यमुना एक्सप्रेस वे ग्रेटर नोयडा से आगरा तक है ।
358. ' सागर समरथ ' ऑयल डिलिंग जलयान है ।
359. अस्पृश्यता का अंत अनुच्छेद 17 से संबंधित है ।
360. तालीकोटा का युद्ध 1565 में हुआ था ।
361. प्रथम आम चुनाव 1951-52 में हुआ था ।
362. हिमालय की सबसे पूर्वी चोटी नामचाबरवा है ।
363. ' लोहो या लाहो ' मेघालय का लोक नृत्य है ।
364. महात्मा गांधी के मरने के बाद शहीद दिवस मनाया गया ।
365. चीन की मुद्रा युआन है ।
366. संवेग से गति की तीव्रता मापी जाती है ।
367. एंगेस्ट्रम तरंगदैर्ध्य का मात्रक होता है ।
368. HTML का पूर्ण रूप Hyper Text Markup Language है ।
369. पुराणों की संख्या 18 है ।
370. मिथेन को मार्श गैस कहा जाता है ।
371. विजय नगर साम्राज्य की स्थापना हरिहर और बुक्का ने की थी ।
372. तुगलक वंश का संस्थापक ग्यासुद्दीन तुगलक था ।
373. मनुष्य में 23 जोड़ा क्रोमोसोम पाया जाता है ।
374. राष्ट्रीय कैलेण्डर को 22 मार्च, 1957 को स्वीकार किया गया था ।
375. डिजिटल योजना कब शुरू की गई थी- 2015
376. विशाल स्नानागार मोहनजोदडों में पाया गया है ।
377. लेपचा सिक्किम राज्य में पाये जाते है ।
378. ' उबेर कप ' बैडमिंटन से संबंधित है ।
379. ' राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान ' नागपुर में है ।
380. ' भारत के भूगोल ' पुस्तक को टॉलमी ने लिखा ।
381. सूर्य के बाद पृथ्वी के सबसे निकट का तारा प्रॉक्सिमा सेंचुरी है ।
382. ' मोतियों का द्वीप ' बहरीन को कहा जाता है ।
383. भारत की सीमाएँ 7 देशों के साथ जुड़ी है ।
384. पृथ्वी की आयु का आकलन युरेनियम डेटिंग से निकाला जाता है ।
385. ' स्पेस एप्लीकेशन सेंटर ' अहमदाबाद में है ।
386. भारत की प्रथम महिला IAS अन्ना जार्ज है ।
387. द्वितीय विश्व युद्ध के युद्ध अपराधियों पर सेंट पिट्सवर्ग में मुकदमा चला था ।
388. भारत का सबसे लम्बा बाँध हीराकुण्ड बाँध महानदी पर उड़ीसा में स्थित है ।
389. 18 कैरेट स्वर्ण में शुद्ध स्वर्ण 75 % होता है ।
390. मैकाल पर्वत का सर्वोच्च शिखर अमरकंटक है ।
391. ' मदर टेरेसा महिला विश्वविद्यालय ' कोडईकनाल ( तमिलनाडु ) में है ।
392. ' अंधेरी नगरी चौपट राजा ' के लेखक भारतेन्दु हरीशचन्द्र हैं ।
393. उर्दू भाषा खरोष्ठी लिपि में लिखी जाती है ।
394. यूरेनियम के उत्पादन में अग्रणी देश कनाडा है
395. गुरू गोविन्द सिंह की समाधि नांदेड में है ।
396. ' शीश महल ट्रॉफी ' क्रिकेट खेल से संबंधित है
397. ' मेडागास्कर ' हिन्द महासागर में स्थित है ।
398. भारत में ' चीनी का कटोरा ' उत्तर प्रदेश राज्य को कहा जाता है ।
399. नागार्जून बाँध कृष्णा नदी पर स्थित है ।
400. भारत का कुल क्षेत्रफल लगभग 32,87,263 वर्ग किलोमीटर है ।
401. मन्नार की खाड़ी तमिलनाडु के पूर्व में स्थित है ।
402. केरल राज्य का लिंगानुपात सबसे अधिक है ।
403. क्षेत्रफल के दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है ।
404. रबड़ उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य केरल है ।
405. जलियाँवाला बाग हत्याकांड के जाँच के लिए हंटर कमीशन का गठन किया गया था ।
406. भारतीय संविधान में ' संघीय व्यवस्था ' को कनाडा देश से लिया गया है ।
407. भारत की मुख्य भूमि के तटीय भाग की लम्बाई 6100 किमी है ।
408. आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष जे. बी. कृपलानी थे ।
409. 38 वीं समानान्तर रेखा उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया को जोड़ती है ।
410. समुद्र की पानी में सोडियम की अधिकता अधिक होती है ।
411. हिंडनवर्ग रेखा जर्मनी और पोलैण्ड के बीच स्थित है ।
412. सबसे अधिक पारा स्पेन में पाया जाता है ।
413. पेरियार नदी केरल में बहती है ।
414. प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ हीरा है ।
415. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है ।
416. आसमान से देखने पर पृथ्वी का रंग नीला ( ब्लू ) मालूम पड़ता है ।
417. हिन्दी भाषा का प्रथम महाकाव्य पृथ्वीराज रासो को कहा जाता है ।
418. ' यंग बंगाल ' आन्दोलन के प्रवर्तक विवियन डेरीजियो है ।
419. ' हेलमेट कप ' टेनिस से संबंधित है ।
420. फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डो ब्राजील देश के है ।
421. 1954 तक पांडिचेरी फ्रांसिसीयों के अधीन था ।
422. भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे ।
423. ' आधुनिक रूस के निर्माता ' स्टालिन को कहा जाता है ।
424. ऋग्वेद तथा यजुर्वेद का हिन्दी अनुवाद स्वामी दयानन्द सरस्वती ने किया था ।
425. मौलाना अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में कांग्रेस ने भारत छोड़ो का प्रस्ताव पास किया था ।
426. कालिंजर के बारूद खजाने में आग लग जाने के कारण शासक शेरशाह की मृत्यु हुई थी ।
427. जीवों की रक्षा पराबैंगनी किरणों से ओजोन परत करती है ।
428. महात्मा गांधी को ' अर्धनग्न फकीर ' विंस्टन चर्चिल ने कहा था ।
429. भारत का प्रथम उपग्रह आर्यभट्ट 19 अप्रैल, 1975 ई. में छोड़ा गया था ।
430. हिमालय पर चढ़ने वाली प्रथम महिला जुको तेबई थी ।
431. भारत की पहली महिला एयर मार्शल पी. बन्दोपाध्याय है ।
432. टर्की की राजधानी अंकारा है ।
433. बुद्ध का समकालीन दार्शनिक कन्फ्यूशियस था ।
434. पुरी स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ का मंदिर को गंग वंश के शासक ने बनवाया था ।
435. ' अभ्युदय ' सामाचार पत्र मदन मोहन मालवीय से संबंधित है ।
436. लिंगायत सम्प्रदाय के संस्थापक वासव था ।
437. ' राजस्थान का हृदय ' अजमेर को कहा जाता है ।
438. नेपाल देश का झंडा दोहरे त्रिभुज के रूप में है ।
439. मेगास्थनीज चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में रहता था ।
440. अशोक ने बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए महेन्द्र और संघमित्रा को विदेश भेजा था ।
441. भारत में पंचायती राज सबसे पहले राजस्थान के नागौर जिला में शुरू किया गया ।
442. वातापी के चालुक्य वंश की स्थापना जय सिंह प्रथम ने किया था ।
443. बाबर का प्रसिद्ध तोपची उस्ताद अली और मुस्तफा था ।
444. जासूसी उपन्यास ' द अनटचेबल ' के लेखक जॉन आरविले है ।
445. बाँध बनाकर जलाशय में रोके गये पानी में स्थितिज ऊर्जा होती है ।
446. जीव और वातावरण के पारस्परिक संबंध को पारिस्थितिकी कहा जाता है ।
447. लेड ऑक्साइड का व्यापारिक नाम लिथार्ज है ।
448. लॉर्ड लिनलिथगो ने अगस्त प्रस्ताव ( 1940 ई. ) को प्रस्तुत किया था ।
449. ' अम्लीय वर्षा ' गंधक और शोरे का अम्ल का मिश्रण होता है ।
450. भारतीय संविधान के अनुच्छेद -32 को ' संविधान की आत्मा ' कहा जाता है ।
451. सितार के तार में अप्रगामी अनुप्रस्थ प्रकार के कम्पन उत्पन्न होते है ।
452. जापान के हिरोशिमा नगर में पहला परमाणु बम विस्फोट 6 अगस्त, 1945 को हुआ था ।
453. श्याम जी कृष्ण वर्मा द्वारा ' भारतीय स्वशासन समिति ' की स्थापना 1905 ई. में लन्दन में की गई थी ।
454. मुगलकाल के चित्रकार ' बिहजाद ' को पूर्व का राफेल कहा जाता है ।
455. पृथ्वी पर 6° से पूर्व एवं पश्चिम जाती हुई देशान्तर रेखाएँ 180° के अंश पर आपस में मिल जाती है ।
456. ' प्रथम राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन हेमिलटन ( कनाडा ) में 1930 में हुआ था ।
457. गुरू अर्जुनदेव को सच्चा बादशाह कहा जाता है ।
458. ' बेटन कप ' हॉकी खेल से संबंधित है ।
459. भारत 8° 4' से 37° 6' उत्तरी अक्षांश के बीच अवस्थित है ।
460. मध्य प्रदेश में पंचमढ़ी पर्यटक स्थल सतपुडा की पहाड़ी पर अवस्थित है ।
461. लोकटक झील मणिपुर राज्य में अवस्थित है ।
462. मुहम्मद साहब, जिन्होंने ईस्लाम धर्म की नींव रखी, का जन्म 570 ई. में हुआ था ।
463. सबसे अधिक चमकीला तारा साइरस है ।
464. उकाई परियोजना ताप्ती नदी पर है ।
465. भारतीय जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय मानसून कहलाती है ।
466. 1906 में ' स्वराज्य ' शब्द का प्रयोग करने वाला प्रथम भारतीय दादाभाई नौरोजी थे ।
467. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम कैल्सियम हाइपोक्लोराइट है ।
468. सेन्ट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट पिलानी में अवस्थित है ।
469. हमारे राष्ट्रीय कैलेण्डर की पहली तिथि ग्रेगोरियन कैलेन्डर की 22 मार्च, 1957 के अनुरूप है ।
470. आवर्तसारणी में सर्वाधिक इलेक्ट्रॉन बंधुता ( affinity ) वाला तत्व क्लोरीन है ।
471. ' डूरण्ड रेखा ' पाकिस्तान और अफगानिस्तान को विभाजित करती है ।
472. हाईड्रोकार्बन के प्राकृतिक स्रोत कच्चा तेल है ।
473. विश्व का सबसे बड़ा मोटर वाहन केन्द्र डेट्रायट में स्थित है ।
474. गांधीजी के अंतरात्मा रक्षक के रूप में रबीन्द्रनाथ टैगोर को जाना जाता है ।
475. खोरदाद साल पारसीयों का उत्सव है ।
476. चोल शासन काल में ग्रामीण समुदाय को बहुत सारे अधिकार दिये गये थे ।
477. शप्तवर्षीय युद्ध इंगलैंड और फ्रांस के बीच हुआ ।
478. USA देश भारत से सबसे अधिक आयात करता है ।
479. संसार का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क भारत में है ।
480. सबसे गहरा मेरियाना गर्त प्रशांत महासागर में स्थित है ।
481. टुण्ड्रा प्रदेश का मुख्य क्रियाकलाप शिकार है ।
482. डिफेंस सर्विस कॉलेज विलिंगटन में स्थित है ।
483. स्वर्णसिंह रिपोर्ट की अनुसंशा पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य को जोड़ा गया ।
484. पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय कोरोना भाग दिखाई पड़ता है
485. ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम व्यक्ति जी. शंकर करूप है ।
486. लिग्नाईट को भूरा कोयला कहा जाता है ।
487. जैव विकास को सर्वप्रथम लैमार्क ने समझाया ।
488. धुमकेतु की पूँछ अपकेन्द्री बल के कारण हमेशा सूर्य से दूर रहती है ।
489. यूरेनियम काल निर्धारण द्वारा पृथ्वी की आयु ज्ञात की जाती है ।
490. परमाणु की प्रभावी त्रिज्या 1010मीटर होती है ।
491. पत्थरों एवं खनिजों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व सिलिकॉन है ।
492. प्राकृतिक रबर आइसोप्रिन का बहुलक है ।
493. रबीन्द्रनाथ टैगोर को गांधीजी का ' कन्साइंस कीपर ' कहा जाता है ।
494. बौद्ध साहित्य पाली भाषा में लिखा गया है ।
495. अश्व अक्षांश 30° से 40° उत्तरी तथा दक्षिणी अक्षांश से संबंधित है ।
496. क्षोभमंडल की मोटाई गर्मी में बढ़ जाती है ।
497. मन्नार की खाड़ी तमिलनाडु के पूर्व में स्थित है ।
498. 180° देशान्तर पूर्व से पश्चिम की ओर जाने पर एक दिन बढ़ जाता है ।
499. वायु प्रवाह के बीच में पर्वतों के आ जाने से जो वर्षा होती है, उसे पर्वतीय वर्षा कहते है ।
500. सबसे बड़ा नदी मुहाना गंगा नदी का मुहाना है
501. ऋगवैदिक आर्य संस्कृत भाषा का प्रयोग करते थे ।
502. चंद्रमा पर पहुंचने वाला प्रथम मनुष्य सहित यान अपोलो -11 था ।
503. पहला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाली अभिनेत्री देविका रानी थी ।
504. असोम का प्रतीक पशु एक सिंह वाला गैंडा है ।
505. केप कोमोरीन हिन्द महासागर में स्थित है ।
506. आर्य समाज की स्थापना 1875 ई. में स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा मुम्बई में किया गया था ।
507. विश्व में प्रथम लिखित संविधान अमेरिका का है ।
508. 23 सितम्बर को शरद विषुव माना जाता है ।
509. एफिल टावर फ्रांस में अवस्थित है ।
510. विद्युत केतली में चालन द्वारा पानी गर्म होता है ।
511. गंडक गंगा की सहायक नदी है ।
512. हिन्दू पुराण शास्त्र में शिव को संघहारक के रूप में जाना जाता है ।
513. जापान के झंडे में लाल चक्र चिह्न होता है ।
514. महमूद गजनी के निवेदन पर अलबरूनी भारत आया था ।
515. राजपूत राज्य मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़ थी ।
516. मृत सागर इजराइल और जार्डन के बीच स्थित है ।
517. स्वर्ण की शुद्धता को कैरेट से व्यक्त किया जाता है ।
518. संसार में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा चीनी ( मंदारिन ) है ।
519. ओटावा कनाडा के राजधानी है ।
520. रात्रि के समय आकाश में मंगल ग्रह लाल दिखता है ।
521. AIDS बीमारी मे D का तात्पर्य Deficiency होता है ।
522. साहित्य कृति ' बालक ' के रचनाकार सूर्यकांत त्रिपाठी निराला है ।
523. अकबर ने गुजरात राज्य पर विजय के उपलक्ष्य में बुलंद दरवाजा बनवाया गया था ।
524. भारत में न्यूनतम दस वर्ष रहने के बाद यहाँ की नागरिकता के लिए आवेदन दे सकता है ।
525. पोंग बाँध व्यास नदी पर बना है ।
526. राउरकेला स्टील प्लांट अपने लिए आवश्यक पानी हीराकुंड बाँध से लेता है ।
527. वाटर पोलो के एक पक्ष में सात खिलाड़ी होते है ।
528. बिल्हन विक्रमादित्य -IV का दरबारी कवि था ।
529. केन्द्रशासित प्रदेश का दैनिक प्रशासन लेफ्टिनेंट गवर्नर देखता है ।
530. ताँबे का प्रमुख उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश है ।
531. आर्थिक समस्याएँ मुख्यतः अत्यधिक जनसंख्या के कारण उत्पन्न होती है ।
532. विजयालक्ष्मी पंडित वह पहली महिला है जो संयुक्त राष्ट्र आम सभा की अध्यक्ष बनी और भारत की पहली महिला राजदूत बनी ।
533. गांधीवादी अर्थव्यवस्था ग्रामीण सहकारिता के सिद्धांत पर आधारित है ।
534. संयुक्त राष्ट्रसंघ की मुख्य शाखा जनरल एसेम्बली है ।
535. ज्ञानपीठ पुरस्कार का प्रारंभ शांति प्रसाद जैन ने किया था ।
536. दिल्ली सल्तनत में पाँच राजवंशों द्वारा शासन किया गया ।
537. दाब की विमा ML-1T-2 है ।
538. एक किलोवाट घंटा 860 किलो कैलोरी के बराबर होता है ।
539. सोना का आपेक्षिक घनत्व 19.30 है ।
540. पर्वतों पर जल 100°C से नीचे तापक्रम पर उबलता है ।
541. एक कुलम्ब आवेश 6.25x1018 इलेक्ट्रॉन के बराबर होता है ।
542. हवा में ध्वनि तरंग का वेग 332 मी/से होता है ।
543. बॉयल का नियम स्थिर तापक्रम पर प्रयोग योग्य है ।
544. बर्फ के लिए संलयन की विशिष्ट उष्मा 80 कैलोरी / ग्राम है ।
545. आँख के भीतरी पश्च सतह को दृष्टि पटल कहा जाता है ।
546. रेडार निकाय विद्युत चुम्बकीय तरंगों का प्रयोग करता है ।
547. गेटवे ऑफ इंडिया की स्थापना 1911 में हुई थी ।
548. पानीपात का तीसरा युद्ध अहमदशाह अब्दाली और मराठों के बीच लड़ा गया था ।
549. कुतुबशाही राज वंश ने गोलकोण्डा में शासन किया था ।
550. बीबी का मकबरा औरंगजेब की पत्नी की कब्र है ।
551. ठोस कोण की इकाई स्टेरेडियन है ।
552. एक प्रकाश वर्ष 9.46x1012 किमी. के बराबर होता है ।
553. अग्नि-॥ प्रक्षेपास्त्र का रेंज लगभग 2000 किमी है ।
554. ' कैलोरी ' ऊष्मा मापन की इकाई है ।
555. विद्युत चुम्बक मृदु लोहे का बना होता है ।
556. 1 माइक्रोन 0.001 मिमी० के बराबर होता है ।
557. कास्टिक सोडा का रासायनिक सुत्र NaOH है ।
558. लोलक की लम्बाई एक-चौथाई हो जाने पर उसका आवर्तकाल आधा हो जाएगा ।
559. C.G.S. प्रणाली में बल की इकाई डाईन है ।
560. MKS प्रणाली में यंग के प्रत्यास्थता गुणांक की इकाई न्यूटन / मीटर है ।
561. घण्टा ( बेल ) धातु में ताँबा तथा टिन होता है ।
562. 1 नैनोमीटर 10-9 मीटर के बराबर होता है ।
563. रबीन्द्रनाथ टैगोर के पिताजी का नाम देवेन्द्रनाथ था ।
564. जलयानों की चाल मापने की इकाई नॉर / घण्टा है ।
565. ' हीनयान ' और ' महायान ' बौद्ध धर्म के दो भाग है ।
567. पंकज आडवाणी स्नुकर खेल से संबंधित है ।
568. ' सिमलीपाल ' राष्ट्रीय पार्क उडीसा में स्थित है ।
569. हल्दिया तेल शोधक कारखाना पश्चिम बंगाल में स्थित है ।
570. वर्तमान में जर्मनी की मुद्रा ' यूरो ' है ।
571. भारत का अंतिम वायसराय माउन्टबेटन था ।
572. ' राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ' खडगवासला में स्थित है ।
573. गुप्त शासक चन्द्रगुप्त द्वितीय को ' विक्रमादित्य ' की उपाधि से विभूषित किया गया है ।
574. सीमेन्ट, बालू एवं जल का मिश्रण मोट कहलाता है ।
575. ध्वनि तरंग के परावर्तन से प्रतिध्वनि उत्पन्न होती है ।
576. सबसे हल्का पदार्थ ऐरोजेल है ।
577. दाब बढ़ने से द्रव का क्वथनांक बढ़ता है ।
578. पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुव पर नतिकोण 90° होता है ।
579. भविष्य का इंधन हाइड्रोजन है ।
580. रेडियो तरंग की चाल 300मिलियन होता है ।
581. सोल्डर ' सीसा तथा टिन ' का मिश्रधातु है ।
582. ' डिप्थीरिया ' से प्रभावित होने वाला अंग श्वास नली ( गला ) है ।
583. प्रकाश की तरंगे अनुप्रस्थ तरंगे होती है ।
584. हवा का बुलबुला अवतल लेंस जैसा कार्य करता है ।
585. अम्लीय वर्षा का मुख्य घटक SO2 तथा NO2 है ।
586. कपास के लिए उपयुक्त काली मिट्टी होती है ।
587. ' पटाका ' मकाऊ देश की मुद्रा है ।
588. U आकार की झील का निर्माण हिमानियों से होता है ।
589. सूरीनाम का पुराना नाम डच गुयाना है ।
590. हरिकेन चक्रवात का संबंध कैरिबीयाई सागर से है ।
591. श्रीलंका के घास के मैदान को ' पटाना ' कहा जाता है ।
592. गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी यमुना है ।
593. ' वेलिंगटन ट्रॉफी ' नौकादौड से संबंधित है ।
594. ऑस्ट्रेलिया देश में सबसे अधिक निवासी शहरों में रहते है ।
595. बौद्ध गाथाओं में कमल एवं सांड बुद्ध के जन्म का प्रतीक है ।
596. बिजापुर का गोल गुम्बज युसुफ आदील शाह स्थापत्य कला का उदाहरण है ।
597. भारत आयरन अयस्क का सबसे अधिक निर्यात जापान देश में करता है ।
598. भारत में चुनाव की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत है ।
599. सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या मापने वाला विद्वान इरैटोस्थनीज था ।
600. विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय खेल फुटबॉल है ।
601. बॉलीबॉल की टीम में खिलाड़ियों की संख्या 6 होती है ।
602. दस रूपये के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर का हस्ताक्षर होता है ।
603. लेंस की क्षमता का मात्रक डाईऑप्टर है ।
604. इन्द्रधनुष में नारंगी और हरे के बीच पीला रंग होता है ।
605. हवा में नम वायु का अनुपात अधिक होता है ।
607. ऋग्वेद में गायत्री मंत्र सावित्री को संबोधित करता है ।
608. ब्रह्मा, विष्णु और महेश वाला प्रसिद्ध मंदिर सुचिन्द्रम शहर ( तमिलनाडु ) में है ।
609. वायुमंडल का दबाव बैरोमीटर से मापा जाता है ।
610. जल्दपाड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य पश्चिम बंगाल में स्थित है ।
611. मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाता है ।
612. नार्वे की राजधानी ओस्लो है ।
613. ' गीत गोविन्द ' के लेखक जयदेव है ।
614. दो बार राष्ट्रपति पद पर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद आसीन रहे ।
615. दाब = बल / क्षेत्रफल होता है ।
616. प्रत्यास्था गुणांक का मात्रक न्यूटन / मी2 होता है ।
617. 1 जूल 105 अर्ग के बराबर होता है ।
618. प्रतिरोध को ओम में मापा जाता है ।
619. ' मधुशाला ' हरिवंश राय बच्चन की कृति है ।
620. फतेहपुर सिकरी का निर्माण अकबर ने किया था ।
621. सबसे लचीला पदार्थ इस्पात होता है ।
622. 1 वाट घंटा 3600 जूल के बराबर होता है ।
623. कोलकाता हवाई अड्डा का नाम सुभाष चन्द्र बोस हवाई अड्डा है ।
624. पोलियों के टीका की खोज जॉन्स ई. सॉल्क ने किया था ।
625. कार्बन के आइसोटोप में प्रोटॉनों की संख्या 6 होती है ।
626. राष्ट्रपति भवन रायसीना की पहाड़ी पर स्थित है ।
627. -40° तापक्रम पर सेल्सियस और फॉरेनहाइट का मान बराबर होता है ।
628. गैसों का दाब मैनोमीटर यंत्र से मापा जाता है ।
629. UNESCO संस्था का मुख्यालय पेरिस में है ।
630. ट्रिप्सिन का निर्माण ' अग्नाशय ' में होता है ।
631. ' ब्लैक पैगोडा ' के नाम से कोणार्क मंदिर विख्यात है ।
632. क्रायोलाइट एलुमिनियम का प्रमुख अयस्क है
633. प्राचीन इतिहास में बिम्बिसार को पहला शासक माना जाता है जिसके पास स्थायी सेना थी ।
634. विश्व मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर को मनाया जाता है ।
635. विश्व का सर्वाधिक प्रचलित धर्म ईसाई है ।
636. संविधान में कुल 12 अनुसूचियाँ है ।
637. ' हेड्स एण्ड टेल्स ' उपन्यास की लेखिका मेनका गांधी है ।
638. आँख में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण परितारिका द्वारा होता है ।
639. अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी मैच की अवधि 70 मिनट होती है ।
640. नेपोलियन बोनापार्ट फ्रांस का निवासी था ।
641. सौरमंडल के शुक्र ग्रह का द्रव्यमान, आकार व घनत्व, पृथ्वी के लगभग समान है ।
642. ' इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ' SBI बैंक की शाखा है ।
643. ' इन्टरनेशनल न्यूज सर्विस एजेंन्सी ' यु. एस. ए. की समाचार एजेन्सी है ।
644. ' भागवत गीता ' मूल रूप से संस्कृत भाषा में लिखी गई है ।
645. आग पकड़ने के लिए न्यूनतम प्रवृत फाईबर सूती है ।
646. नॉन - स्टिक रसोई के बर्तन पर टेफलॉन को परत चढ़ाई जाती है ।
647. लाफिंग गैस नाइट्स ऑक्साइड ( N2O ) है ।
648. NaOH सूत्र वाले एक यौगिक का सामान्य नाम कास्टिक सोडा है ।
649. पुष्टि मार्ग के संस्थापक वल्लभाचार्य थे ।
650. एक व्यक्ति का पृथ्वी पर तब न्यूनत्तम दाब होता है, जब वह पृथ्वी पर लेटा होता है
651. जब बर्फ के एक टुकड़े पर दबाव बढ़ाया जाता है, तो उसका ग्लनांक घट जाता है
652. यदि दो समतल दर्पणों के बीच का कोण 60° हो, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या 5 होगी ।
653. बांग्ला देश का सबसे महत्त्वपूर्ण पतन चटगाँव है
654. राष्ट्रीय राजमार्ग -1 दिल्ली - अमृतसर को जोड़ता है
655. अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय आयोग 1992 में बनाया गया था ।
656. मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपूर शहर में स्थित है ।
657. कोकण रेलवे महाराष्ट्र के रोहा से प्रारंभ होकर मंगलौर ( कर्नाटक ) तक जाती है ।
658. मोहनजोदड़ों को ' मुर्दो का टीला ' के नाम से भी जाना जाता है ।
659. जैनधर्म के कुल 24 तीर्थकर हुए ।
660. भारत का ' मल्टीनेशनल कॉमोडिटी एक्सचेंज अहमदाबाद में स्थित है ।
661. ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें इलेक्ट्रॉनों की हानि होती है ।
662. बाबर की लाश उनकी इच्छा अनुसार काबुल में दफनाई गई थी ।
663. कपड़े के रंग का विरंजन करने वाला अभिकारक सल्फर - डाईऑक्साइड है ।
664.गोमतेश्वर की मूर्ति श्रवणबेलगोला में स्थित है ।
665. नाइजर नदी का नदी मुहाना गइना की खाड़ी है ।
666. अन्नपूर्णा पर्वत शिखर नेपाल में स्थित है ।
667. केपी नहर ( KP Canel ) आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु को जोड़ता है ।
668. डॉ. एस. राधा कृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे ।
669. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय जेनेवा में है ।
670. पायलट रहित प्रथम भारतीय यान लक्ष्य है ।
671. विक्टोरिया द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है ।
672. बॉस्केट बॉल टीम में पाँच खिलाड़ी होते है ।
673. टीकाकरण की खोज एडवर्ड जेनर ने की थी ।
674. यक्षगान ' नामक लोकनृत्य का संबंध कर्नाटक राज्य से है ।
675. मैकमोहन रेखा भारत और चीन को विभाजित करती है ।
676. नागार्जुन सागर प्रोजेक्ट कृष्णा नदी पर स्थित है ।
677. औद्योगिक रूप से पॉलिथीन का निर्माण इथिलीन बहुलीकरण से होता है ।
678. डेनमार्क की राजधानी कोपहेगेन है ।
679. BCG का टीका टीबी रोग से रोक-थाम के लिए लगाया जाता है ।
680. ट्रिप्सिन का निर्माण अग्नाशय में होता है ।
681. नेपोलियन बोनापार्ट फ्रांस का निवासी था ।
682. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैंच की अवधि 70 मिनट की होती है ।
683. निमोनीया से शरीर का प्रभावित अंग फेफड़ा है ।
684. 42वाँ संविधान संशोधन के तहत राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् की सलाह के अनुसार कार्य करेगा ।
685. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष एनी बेसेंट थी ।
686. ब्लैक पैगोडा के रूप में कोणार्क के सूर्य मंदिर को जाना जाता है ।
687. क्रायोलाइट एल्यूमिनियम धातु का अयस्क है ।
688. मुगल साम्राज्य का संस्थापक बाबर था ।
689. ' श्रीमद् भागवत् ' मूलतः संस्कृत भाषा में लिखी गई थी ।
690. गोबर गैस का मुख्य घटक मिथेन है ।
691. बेल्डिंग में एसीटिलीन और ऑक्सीजन गैस का प्रयोग किया जाता है ।
692. विश्व मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर को मनाया जाता है ।
693. मध्यकालीन भारतीय इतिहास में स्थायी सेना के लिए अलाउद्दीन खिलजी विख्यात था ।
694. पूरे विश्व में संचार का सबसे तेज तथा सबसे सस्ता साधन ई-मेल है ।
695. नगर - नियोजन सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता थी ।
696. ' ब्रेस्ट स्ट्रॉक ' शब्द तैराकी से संबंधित हैं
697. अध्यापकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रतिवर्ष 5 सितम्बर के दिन घोषित किया गया है ।
698. भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर ' इंदिरा गाँधी नहर ' ( राजस्थान नहर , राजस्थान ) है ।
699. पीलिया यकृत का रोग है ।
700. पश्चिम बंगाल में फर्शो पर चित्रकारी का ' अल्पना ' रूप प्रसिद्ध है ।
701. ' मानस वन्य पशुविहार ' असम में स्थित है ।
702. वायु तथा जल द्वारा उपर की मिट्टी को हटाना मृदा अपरदन कहलाता है ।
703. ' आइने अकबरी ' को अबुल फजल ने लिखा है ।
704. अलकनन्दा तथा मंदाकिनी गंगा नदी की सहायक नदियाँ है ।
705. नेपोलियन बोनापार्ट ' फ्रांस ' देश का निर्विवाद तानाशाह था ।
706. भारतीय संविधान का अनुच्छेद -19 , छ : स्वतंत्रता प्रदान करना है ।
707. ' सर क्रीक ' कच्छ के रन में स्थित हैं
708. नक्सलवादी आन्दोलन की जड़ प. बंगाल में है ।
709. राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल में संसद तथा राज्य विधान मंडल के चयनित सदस्य होते है ।
710. ' भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग संस्थान ' कोलकाता में स्थित है ।
711. किसी देश द्वारा आयातों पर लागए गए कर को Tarrif कहते है ।
712. भारत में बेरोजगारी संबंधी आकड़ें NSSO जारी करता है ।
713. दक्षिणी ध्रुव का अक्षांश 90° होता है ।
714. ' पनीर ' जैल का एक उदाहरण है ।
715. ' वानर सेना ' और ' मंजरी सेना ' का संबंध सविनय अवज्ञा आंदोलन से है ।
716. हवा का वाष्प घनत्व 1.44 होता है ।
717. बिजली के चमकने पर NO गैस उत्पन्न होती है ।
718. ' वर्णान्धता ' एक आनुवंशिक रोग है ।
719. वात्या भट्टी का प्रयोग अपचयन के लिए होता है ।
720. ' अमोनियम क्लोराइड ' की जलीय विलयन की प्रकृत्ति अम्लीय होती है ।
721. पूँजी कर सदा के लिए एक बार लगाया गया पूँजीगत लाभ पर कर है ।
722. किसी वस्तु का संवेग द्रव्यमान और वेग दोनों पर निर्भर करता है ।
723. भारत में प्रारंभिक सहकारी समितियाँ कृषि समितियाँ थी ।
724. विधि के प्रश्न पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार राष्ट्रपति को है ।
725. ' सोनार ' अधिकांशत: नौसंचालकों द्वारा प्रयोग में लाया जाता है ।
726. द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी द्वारा पहला हमला पोलैण्ड देश पर किया था ।
727. विजयनगर आने वाला इटली का यात्री निकोलो काण्टी था ।
728. एल०पी०जी० ( LPG ) सिलेण्डर का वजन 14.2 किग्रा होता है ।
729. ' चिली साल्टपीटर ' का रासायनिक सूत्र NaNO3 है ।
730. दबाव बढ़ाने से क्वथनांक बढ़ता है ।
731. अरूणाचल प्रदेश के प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति सतीश नारायण है ।
732. सर्वप्रथम चन्द्रमा पर मानव को पहुंचाने वाला यान अपोलो-11 है ।
733. मेनेन्जाइटिस बीमारी में मस्तिष्क में सूजन आ जाती है ।
734. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद का निर्माण शाहजहाँ ने करवाया था ।
735. ब्यूटेन द्रव अवस्था में पाया जाता है ।
736. ' रंगास्वामी कप ' हॉकी खेल में दिया जाता है ।
737. ' भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र ' की स्थापना ट्राम्बे ( महाराष्ट्र ) में की गई है ।
738. प्रसिद्ध गीत ' ऐ मेरे वतन के लोगो ' के रचयिता कवि प्रदीप है ।
739. विधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाओं को शामिल किया गया है ।
740. संघ सूची विदेश नीति पर आधारित है ।
741. ' एलीफैंटा पास ' श्रीलंका में स्थित है ।
742. किसी राज्य का उच्चत्तम विधि अधिकारी एडवोकेट जनरल होता है ।
743. एवरेस्ट पर्वत पर चढ़ने वाली प्रथम महिला आरोही जुन्को तेबई है ।
744. ' भारत गोल्ड माइन्स लिमटेड ' कोलार में स्थित है ।
745. संगीतमय स्तंभ हम्पी में स्थित है ।
746. कावेरी नदी कर्नाटक और तमिलनाडु में बहती है ।
747. ' केन्द्रीय खाद्य शोध केन्द्र ' मैसूर में स्थित है ।
748. भारत का दक्षिणत्तम छोर कन्याकुमारी में है ।
749. विश्व की उच्चमम जलशक्ति परियोजना ' रॉगटॉन ' बीजिंग में स्थित है ।
750. भारत तथा चीन की सीमान्त रेखा मैकमोहन रेखा है ।
751. नाचने वाली लड़की की मूर्ति मोहनजोदड़ों से प्राप्त हुई है ।
752. हड़प्पा में मुद्राएँ ताँबा की बनी होती थी ।
753. तमिलनाडु में काँची भारत का एकमात्र गाँव है, जहाँ संस्कृत बोली जाती है ।
754. बेलूर यांगची नदी के तट पर स्थित है ।
755. कर्नाटक के रेत में दबे प्रसिद्ध शिवमंदिर तलकाडु में स्थित है ।
756. गुरू नानक ने ' मानव बन्धुत्व ' का धर्म उपदेश दिया है ।
757. भारत छोड़ो आन्दोलन 8 अगस्त, 1942 ई. में आरंभ किया गया था ।
758. आवेश की CGS पद्धति में इकाई कुलम्ब है
759. पृथ्वी के भूपटल पर प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला धातु एल्यूमिनियम है ।
760. ज्योतिबा फूले ने 1873 में ' सत्यशोधक समाज ' की स्थापना की थी ।
761. 42 वें संविधान संशोधन द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए 10 मूल कर्त्तव्य संविधान में जोड़े गए है ।
762. फोटोक्रोमेटिक ग्लास में सिल्बर ब्रोमाईड विद्यमान होता है ।
763. प्राचीन सिक्कों पर वीणा बजाते हुए दिखाया गया हिन्दु शासक समुद्रगुप्त था ।
764. छत्रपति शिवाजी का स्वर्गवास 1680 ई में हुआ था ।
765. अंग्रेजों द्वारा रैयतवाड़ी व्यवस्था का प्रारंभ केवल मद्रास प्रेसीडेंसी में हुआ था ।
766. एमनेस्टी इंटरनेशनल को शांति के लिए 1977 में नोबेल पुरस्कार दिया गया ।
767. प्रथम महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी थी ।
768. ' स्याम ' का आधुनिक नाम थाईलैंड है ।
769. भारत की प्रथम मिसाईल पृथ्वी है ।
770. भारत में सर्वप्रथम जैव भंडार नीलगिरि में स्थापित हुए थे ।
771. भारत के संविधान में ' संवैधानिक उपचार का अधिकार ' अनु -32 में दिया गया है ।
772. किलोवाट - घंटा ऊर्जा की इकाई है ।
773. वस्त्र उद्योग के बाद भारत का सर्वव्यापी दूसरा उद्योग चीनी है ।
774. सूर्य में नाभिकीय ईधन हाइड्रोजन है ।
775. एक सेकेण्डी पैण्डुलम की समय अवधि 2 सेकेण्ड का होता है ।
776. संचायक बैटरी में सीसा धातु इस्तेमाल की जाती है ।
777. फोटोग्राफी में सिल्वर ब्रोमाइड प्रयुक्त होता है
778. वात्या भट्टी ( ब्लास्ट फरनेस ) में उत्पादित लोहा ' कच्चा लोहा ' है ।
779. प्रयोगशाला उपकरणों को बनाने के लिए पाइरेक्स काँच का प्रयोग होता है ।
780. धर्म का अध्ययन थियोलॉजी कहलाता है ।
781. पौधों में गैसों का विनियम क्यूटिकल द्वारा होता है ।
782. बांग्लादेश के राष्ट्रगान ' आमार सोनार बांग्ला ' के रचयिता रवीन्द्रनाथ टैगोर है ।
783. ' गीता रहस्य ' के रचयिता बालगंगाधर तिलक है ।
784. हेनरी प्रेरकत्व का मात्रक है ।
785. ' विडाल टेस्ट ' का उपयोग टाइफाईड संभावना की जाँच के लिए किया जाता है ।
786. भारत में हिन्दी के बाद सबसे अधिक बड़ी भाषाई इकाई बांग्ला है ।
787. अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार वर्ष 1969 में पहली बार प्रदान किया गया ।
788. ईस्लाम की स्थापना सातवीं शताब्दी में हुई ।
789. न्यूमोनिया रोग फेफडा को प्रभावित करता है ।
790. चूनापत्थर चट्टान, कायान्तरित होने पर संगमरमर बनती है ।
791. विद्युत चुम्बक के रूप में सामान्यत: लोहा धातु का उपयोग होता है ।
792. सबसे बड़ा बच्चा पैदा करने वाला प्राणी नीला हेल है ।
793. यशपाल राणा शूटिंग खेल से संबोधत है ।
794. राष्ट्रीय आय का आधार मालों का उत्पादन एवं सेवा सुविधा में विस्तार से होता है ।
795. शरीर में सबसे लम्बी कोशिका तंत्रिका तंत्र है ।
796. अकबर के शासनकाल के दौरान राजस्व व्यवस्था टोडरमल के हाथ में था ।
797. गोबर गैस का प्रमुख अवयव मिथेन होता है ।
798. आइस्क्रीम में रवा बनने से बचने के लिए जिलेटिन मिलाया जाता है ।
799. सरकार की संसदीय ढाँचा का सबसे आवश्यक लक्षण संसद की संप्रभुता है ।
800. सूर्य विषुवत रेखा पर लम्बवत साल में दो बार रहता है ।
801. ग्रीन हाउस प्रभाव का अर्थ वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड के लिए सौर ऊर्जा का घटक जाना है ।
802. महम्मद बिन तुगलक अपनी राजधानी को दिल्ली से देवगिरि में स्थानांतरित किया, क्योंकि वह दिल्ली की जनता को दंडित करना चाहता था ।
803. ' अनेटोमी ' विज्ञान की वह शाखा है जिसका संबंध प्राणी एवं पौधों की रचना से है ।
804. गुप्तकालीन शासन-प्रणाली राज्यतंत्रात्मक थी ।
805. स्कन्दगुप्त की मृत्यु 467 ई. में हुई थी ।
806. शुंग वंश का अंतिम शासक देवभूति था ।
807. लेह और श्रीनगर को संबंद्ध करने वाला दर्रा जोजिला है ।
808. ' दिव्य जीवन संघ ' के संस्थापक स्वामी ' विवेकानन्द थे ।
809. भारतीय रेलवे में आमदनी का सबसे बड़ा स्त्रोत माल-भाडा है ।
810. जस्ता के लिए प्रसिद्ध खानें राजस्थान में है ।
811. चंगेज खाँ इल्तुतमिश के शासन काल में सिन्धु नदी पर पहुंचा था ।
812. 1745 ई. में पाडिचेरी के फ्रांसीसी गवर्नर डुप्ले था ।
813. अंग्रेजों ने वांडीवाश के युद्ध में भारत में फ्रांसीसी शक्ति का अन्त कर दिया था ।
814. भारत में सबसे गहरा बंदरगाह विशाखापत्तनम है ।
815. ' राष्ट्रीय मशरूम अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र ' चम्बाघाट सोलन में स्थित है ।
816. उत्तराखंड का प्रसिद्ध तीर्थमंदिर ' बद्रीनाथ ' अलकनन्दा नदी के किनारे स्थित है ।
817. भारत में सबसे अधिक जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है ।
818. डच गवर्नर जनरल वान रीड़ ने अपनी राजधानी को पुलिकट से नागपट्टनम में बदली थी ।
819. ' बंकर ' शब्द पोलो खेल से संबंधित है ।
820. केन्द्र और राज्य में राजस्व वितरण में सबसे मुख्य भूमिका वित्त आयोग निभाता है ।
821. उपन्यास पिंजर के रचयिता अमृता प्रीतम है ।
822. मूल अधिकारों की संकल्पना यू. एस. ए. से ग्रहण किया गया है ।
823. यदि राष्ट्रपति का पद खाली हो तो उसे 6 महीने के अंदर भरना आवश्यक है ।
824. शहद का मुख्य घटक फ्रक्टोज है ।
825. सिराजुदौला के साथ अंग्रेजों ने अलीनगर की संधि की थी ।
826. 49 वीं समानान्तर रेखा यू. एस. ए. और कनाडा की बीच की सीमा रेखा है ।
827. पानीपत की तीसरी लड़ाई मराठा और अहमदशाह अब्दाली के बीच हुई थी ।
828. बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन का बना होता है ।
829. वर्तमान भारत के रचयिता स्वामी विवेकानन्द है ।
830. पानी का सर्वाधिक घनत्व 4°C पर होता है ।
831. पेट्रोल का मुख्य संघटक ऑक्टेन होता है ।
832. सौर पृष्ठ का तापमान लगभग 6000°C होता है ।
833. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति 20 Hz से 20,000 Hz होती है ।
834. सूर्य से सबसे दूर का ग्रह वरूण ( नेप्चयून ) है ।
835. दूध की शुद्धता लैक्टोमीटर यंत्र से मापी जाती है ।
836. ' स्पीड पोस्ट ' पुस्तक को शोभा डे ने लिखी है ।
837. दक्षिण - पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय विलासपुर है ।
838. पर्वत K-2 को गॉडविन आइस्टिन के नाम से जाना जाता है ।
839. लखनऊ गोमती नदी के तट पर स्थित है ।
840. शाहजहाँ 1628 में मुगल सिंहासन पर बैठा था ।
841. ' प्लासी युद्ध ' के समय बंगाल का नवाब सिराजुदौला था ।
842. स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ० बी० आर० अम्बेडकर थे ।
843. प्रथम विश्वकप क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जीता था
844. इंगलिश चैनल पार करने वाली एशिया की पहली तैराक आरती साहा थी ।
845. आस्ट्रेलिया और इंगलैंड के बीच ' एशेज ' ( ASHES ) के लिए भिड़त होती है ।
846. मुहमद - बिन - तुगलक के शासन काल में इब्न बतूता भारत आया था ।
847. गुप्त साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक चन्द्रगुप्त प्रथम को माना जाता है ।
848. चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग है
849. काँसा ताँबा और टीन का मिश्रधातु है ।
850. संयुक्त राष्ट्र की प्रथम महिला अध्यक्ष श्री विजया लक्ष्मी पंडित थी ।
851. भारत में सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम ( मेघालय ) है ।
852. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष जी. वी. मावलंकर थे ।
853. ' घाना पक्षी विहार राजस्थान में स्थित है ।
854. सबसे प्राचीन पर्वत अरावली है ।
855. सबसे अधिक उपजाऊ मिट्टी जलोढ़ मिट्टी है ।
856. 1857 के सैनिक विद्रोह का मुख्य कारण सैनिको को चर्बीयुक्त कारतूस की आपूर्ति था ।
857. इंडियन नेशनल आर्मी का गठन सुभाष चन्द्रबोस ने किया था ।
858. नाथुराण गॉडसे ने महात्मा गांधी को गोली 30 जनवरी, 1948 को मारी थी ।
859. ' वन्दे मातरम् ' गीत को बंकिमचन्द्र चटर्जी ने लिखा है ।
860. ब्रह्म समाज के संस्थापक राजाराम मोहनराय थे ।
861. भारत के समुद्री मार्ग का अन्वेषण वास्कोडिगामा ने किया था ।
862. सबसे बड़ा महासागर प्रशांत महासागर है ।
863. डेल्टा का नामकरण हेरोडोट्स ने किया था ।
864. राज्य सभा की मीटिंग का संचालन उपराष्ट्रपति करता है ।
865. लुम्बनी बौद्धों का धार्मिक स्थल है ।
866. हर्षवर्द्धन के राज्य काल में नालंदा में एक बड़े बौद्ध मठ की स्थापना हुई थी ।
867. चिपको आन्दोलन का संबंध वन संरक्षण से है ।
868. भारत में अंग्रेजी शिक्षा के प्रसार के लिए मुख्य रुप से लॉर्ड मैकाले उत्तरदायी है ।
869. ' भारत का लौह पुरुष ' सरदार बल्लभ भाई पटेल को कहा जाता हैं
870. अर्थशास्त्र का जनक एडम स्मिथ है ।
871. प्रथम परमाणु बम विस्फोट हिरोशिमा में हुआ था ।
872. पाकिस्तान को अलग राज्य बनाने के लिए मुस्लिम लीग ने सबसे पहले 1940 में मांग की थी ।
873. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के जजों की सेवानिवृति की उम्र 65 वर्ष है ।
874. ताप को मापने की इकाई केल्विन है ।
875. सबसे पुरानी जैन लिपि बारह अंग कही जाती हैं ।
876. संगम साहित्य तमिल भाषा में रचित है ।
877. राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितम्बर को मनाया जाता है ।
878. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड है ।
879. स्वास्थ्य के लिए सबसे अधिक उपयुक्त आर्द्रता है ।
880. भारत का वह पहला राज्य उडीसा है जहाँ पहले निर्दलीय मुख्यमंत्री हुए ।
881. कुकिंग गैस में ब्यूटेन की मात्रा 90% से अधिक होती है ।
882. लैटिक अम्ल से दूध में खट्टापन होता है ।
883. विश्व की कुल जनसंख्या का लगभग 2/3 जनसंख्या एशिया में है ।
884. अश्वनी नचप्पा खेन - कुद प्रतियोगिता से संबंधित है ।
885. कोलाला नामक जानवर आस्ट्रेलिया में पाया जाता है ।
886. वह न्यूनत्तम संभावित तापमान -273.15°C है जिसके नीचे पदार्थ ठंडा नहीं हो सकता है ।
887. वाशिंग सोडा ( धोने का सोडा ) का रायासनिक नाम सोडियम कार्बोनेट है ।
888. निकटत्तम तारे से पृथ्वी पर प्रकाश 4.2 वर्ष में पहुँचता है ।
889. रात के समय पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए क्योंकि पेड़ रात को कार्बन डाईऑक्साइड छोड़ता है ।
890. मरकत ( Emeralds ) बेरिलियम से बनता है ।
891. फोटोग्राफी में उपयोगी हाइपो, रासायनिक रूप से सोडिमय थायोसल्फेट है ।
892. रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा संभावी यूनिट अणु है ।
893. वस्त्रों के रंग विरंजित करने वाला अभिमार्जक सल्फर - डाईऑक्साइड है ।
894. मानव द्वारा उपयोग किया गया पहला धातु ताँबा है ।
895. कनिष्क ने महायान बौद्ध धर्म को प्रोत्साहन दिया था ।
896. पक्की सड़कों की अधिकत्तम लम्बाई महाराष्ट्र राज्य में है ।
897. नेशनल केमिकल लैबोरेट्री ( राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला ) पुणे में है ।
898. दक्षिण ध्रुवीय संधि ( Antarctis Treaty ) पर 1959 में हस्ताक्षर हुआ था ।
899. ट्रेटाएथिल लेड ( टी.इ.एल. ) पेट्रॉल में अपस्फोटक रोधी दर बढ़ाने के लिए मिलाया जाता है ।
900. नोबेल पुरस्कार पाने वाले सर्वप्रथम रवीन्द्रनाथ टैगोर थे ।
901. भारतीय इतिहास में जहीरूद्दीन मुहम्मद के रूप में बाबर को जाना जाता है ।
902. दाचीग्राम अभ्यारण्य जम्मू - कश्मीर में स्थित है
903. हिरोशिमा दिवस 6 अगस्त को मनाया जाता है ।
904. आर. बी. आई. के प्रथम भारतीय गवर्नर सी. डी. देशमुख थे ।
905. प्रथम महिला आई . पी. एस. ( IPS ) किरण बेदी है ।
906. अरावली पहाड़ियाँ राजस्थान राज्य से होकर गुजरती है ।
907. ' करो या मरो ' का नारा गाँधी जी ने 1942 में भारत छोडो आन्दोलन के दौरान दिया था ।
908. जमशेदपुर सुवर्ण रेखा नदी के किनारे स्थित है ।
909. कोलकाता में स्थित ' नेशनल लाइब्रेरी ' का पुराना नाम इम्पीरियल लाइब्रेरी था ।
910. भारत और चीन के बीच व्यापार के लिए नाथुला दर्रा को खोला गया है ।
911. सबसे बड़ा महाद्वीप एशिया है ।
912. भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली थे ।
913. 1854 में हावड़ा से हुगली तक दूसरी रेलगाड़ी चलाई गई थी ।
914. ध्रुवीय क्षेत्र में चलने वाली बर्फ की आँधी को बलिजर्ड कहते है ।
915. ग्राण्ड स्लैम प्रतियोगिता को जीतने वाला प्रथम भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामनाथन् कृष्णन है ।
916. एक टेस्ट पारी में सभी दस विकेट लेने वाला प्रथम गेंदबाज जिम लेकर है ।
917. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष एनी बेसेंट थी ।
918. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ 1951-52 में हुई ।
920. बांग्लादेश का राष्ट्रीय गीत ' आमार सोनार बांग्ला ' रबीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया है ।
921. हुमायूँ का जन्म 1508 में काबूल में हुआ था
922. त्वरण की इकाई मी/से2 है ।
923. ' स्फीग्मोमैनोमीटर ' रक्तचाप को मापता है ।
924. ' मैरी कोम ' का संबंध मुक्केबाजी खेल से है ।
925. गन्ने का अधिकत्तम उत्पादन करने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश है ।
926. ग्रेशम का नियम मुद्रा के प्रचलन से संबंधित है ।
927. गुप्तकाल चन्द्रगुप्त-2 को विक्रमादित्य की उपाधि दी गई ।
928. राजाराम मोहन राय ने 1828 में ब्रह्मसमाज की स्थापना की ।
930. सन् 1961 में गोवा को पुर्तगालियों से मुक्त कराया गया था ।
931. कोलकाता नगर की खोज सन् 1690 में जॉब-चारनॉक ने की ।
932. भारतीय संविधान के भाग-9 में पंचायती राज अधिनियम का प्रावधान किया गया है ।
933. आर्थिक और समाजिक योजना का विषय समवर्ती सूची में आता है ।
934. संविधान के भाग-4 में सामाजिक-आर्थिक न्याय का दर्शन निहीत है ।
935. डॉ. नॉर्मन बोरलाग अमेरिका के थे ।
936. आनंद वन को बाबा आम्टे ने स्थापित किया ।
937. ' तंजौर ' के वृहदेश्वर मंदिर का निर्माण राज राज प्रथम ने करवाया था ।
938. टूटते तारे (सूटिंग स्टार) एक तरह के तारा है ।
939. शुक्र ग्रह पर सूर्य पश्चिम में उगता और पूर्व डूबता है ।
940. ' माई म्यूजिक माई लाइफ ' पुस्तक का लेखक पं. रवि शंकर है ।
941. प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
942. कृष्णदेव राय के दरबार में अष्ट्-दिग्गज दरबार के आठ महान् कवि थे ।
943. शिवाजी के वंशजों के बाद मराठा सत्ता पेशवा के हाथों में आई ।
944. संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइन को जुलाई, 1947 को स्वीकृति प्रदान की गई ।
945. किसी राज्य विधानसभा का सभापति अपना इस्तीफा उपसभापति को सौंपता है ।
946. ' कुकी ' जनजाति मणिपुर के रहने वाला है ।
947. अंग जनपद की राजधानी चम्पा थी ।
948. महावीर का जन्म 540 ई.पू. में वैशाली में हुआ ।
949. मुगल वंश की स्थापना 1526 ई. में हुई थी ।
950. आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा है ।
951. गंगा नदी सुन्दरवन डेल्टा बनाती है ।
952. फसलों के अध्ययन को ऐग्रोनॉमी कहते है ।
953. यादव सम्राटों की राजधानी देवगिरि थी ।
954. परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन एवं न्यूटॉन होते है ।
955. भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर को 1952 ई. में मान्यता प्रदान की गई ।
956. नागालैंड भारत का राज्य 1963 ई . में बना ।
957. ' सहरिया जनजाति राजस्थान में पायी जाती है ।
958. राष्ट्रीय राजमार्ग -1 दिल्ली - अमृतसर को जोड़ता है ।
959. ' मालप्रभा परियोजना ' कर्नाटक में अवस्थित है ।
960. गोबर गैस संयंत्र का आविष्कार सी बी देसाई ने किया था ।
961. ' एशियन ड्रामा ' नामक पुस्तक के लेखक गुनार मिर्डल है ।
962. ' संयुक्त राष्ट्रसंघ दिवस ' 24 अक्टूबर को मनाया जाता है ।
963. एक पीको सेकेण्ड 10−12 सेकेण्ड के बराबर होता है ।
Thanks for watching ! !
Social Plugin