5. Past Indefinite Tense
Past Indefinite Tense की क्रिया से यह पता चलता है कि कोई कार्य भूतकाल में किसी समय समाप्त हो गया ।
जब हिंदी वाक्यों की क्रियाओं की बनावट धातु + आ / ई / ए + ( था / थी / थे ) होती है , तब इन क्रियाओं का अनुवाद प्राय : Past Indefinite Tense में होता है ।
Past Indefinite Tense में उपयुक्त क्रिया का V2 form प्रयुक्त होता है ।
जैसे- मैंने खाया / मैने खाया था । I ate .
( eat का V2 ate )
Note : ' मैने खाया ' या ' मैने खाया था दोनों का अनुवाद , ' I ate ' ही होगा । कुछ लोग ' मैने खाया था ' का अनुवाद ' I had eaten ' बना देते है , जो गलत है । वे गलती से इसकी क्रिया को Past Perfect Tense में होना समझ लेते हैं ।
Solved Examples :
मैं गया / मैं गया था । I went .
हमलोगों ने काम किया । We worked .
सीता आई । Sita came .
बच्चे स्कूल गए । The children went to school .
वह मेरे पास आया । He came to me .
मैंने अपनी गाड़ी बेच दी । I sold my car .
उसने मुझे एक कहानी कही । He told me a story .
उसने एक पत्र लिखा । He wrote a letter .
उसने मुझे गाली दी थी । He abused me .
दशरथ अयोध्या में राज करते थे | Dashrath reigned over Ayodhya .
Exercise 99
Translate into English
मैं गया । मैं पटना गया । तुमने खरीदी । तुमने एक पुस्तक खरीदी । उसने पीटा । उसने उसे पीटा । राम आया । राम मेरे पास आया । सीता हँसी । लता ने गाया । लता ने गाना गया । उसने एक प्रश्न किया । वह कल आया । वह कल बाजार गया । शिक्षक ने अंगरेजी पढ़ाई । मैंने उसकी मदद की । हमलोगों ने चाय पी । बच्चे ने दूध पीया । उसने एक गिलास पानी पीया । वे लोग दिल्ली गए । हमलोगों ने मैच जीता । आप यहाँ गए । उसने एक चिट्ठी लिखी ।
Vocabulary : खरीदना— to buy , पीटना— to beat , प्रश्न करना to ask a question , कल– yesterday , मदद करना to help , चाय पीना to take tea , पीना to drink , एक गिलास पानी a glass of water , जीतना to win , मैच- match , वहाँ— there
Negative Sentences
[ Subject + did not + VI + ... ]
उसने नहीं खाया । He did not eat .
मैंने उसे नहीं देखा । I did not see him .
लड़के स्कूल नहीं गए । The boys did not go to school .
उसने पुस्तक नहीं खरीदी । He did not buy the book .
हमलोग वहाँ नहीं गए । We did not go there .
Interrogative Sentences
[ Did Subject + VI + .... ? )
क्या आपने कोशिश की ? Did you try ?
क्या लड़के स्कूल गए ? Did the boys go to school ?
क्या उनलोगों ने तुम्हारी मदद की ? Did they help you ?
क्या राम के पिता ने राम को पीटा ? What Did Ram's father beat Ram ?
क्या में झूठ बोला था ?. Did I tell a lie ?
Negative Interrogative Sentences
[ Did + Subject + not + VI + [ or . Didn't + Subject + VI + ..... ? ]
क्या तुमने मुझे गाली नहीं दी ? Did you not abuse me ?
क्या तुमने राम को नहीं देखा था ? Didn't you see Ram ?
क्या वे लोग वहाँ नहीं गए ? Did they not go there ?
क्या मोहन पटना नहीं गया ? Did Mohan not go to Patna ?
Note : ध्यान दें कि did / didn't लगने के बाद V1 का प्रयोग हुआ है , V2 का नहीं ।
Exercise 100
Translate into English
मैं नहीं गया । मैं स्कूल नहीं गया । मैने नहीं देखा । मैने श्याम को नहीं देखा । राम नहीं आया । तुमने काम नहीं किया । आपने कोशिश नहीं की । हमलोग वहाँ नहीं गए । मैने पुस्तक नहीं खरीदी । क्या वह आया ? क्या बच्चे स्कूल गए ? क्या आपके पिताजी ऑफिस गए ? क्या तुमने घोड़ा खरीदा ? क्या वे जीते ? क्या उनलोगों ने तुम्हारी मदद की ? क्या वह जानता था ? क्या तुमने काम नहीं किया ? क्या हमलोगों ने मैच नहीं जीता ? क्या वह नहीं गई ? क्या आपके पिताजी नहीं आए ? क्या हमलोग दिल्ली नहीं गए ? ****
Vocabulary : देखना – to see , कोशिश करना to try , खरीदना to buy , ऑफिस— office , जीतना— to win , जानना— to know .
What / When / Why / Where / How का प्रयोग
Note : not को Subject के पहले didn't के रूप में भी रख सकते है ।
Solved Examples :
तुमने क्या किया ? What did you do ?
उसने क्या खाया ?
मैंने तुम्हें कब गाली दी ?
वह यहाँ कब आई ?
उसने कहाँ पढ़ा ?
आप कैसे आए ?
राम ने ऐसा क्यों नहीं किया ?
आप स्कूल क्यों नहीं गए ?
उनलोगों ने क्या नहीं कहा ? What did he cat ? When did I abuse you ? When did she come here ? Where did he read ? How did you come ? Why did Ram not do so7 . Why didn't you go to school ? What did they not say ? Exercise 101 Translate into English मैंने क्या किया ? हमलोग वहाँ क्यों गए ? तुम कब आए ? आपलोग कहाँ ठहरे थे ? उसने क्या कहा ? वह क्यो रोई ? वह कहाँ रहता था ? आपने यह कैसे जाना ? वे वहाँ क्यों गए ? आपने क्यों शादी की ? तुमने कब कार खरीदी ? आप स्कूल क्यों नहीं आए ? मैंने क्या नहीं किया ? मैंने कब तुम्हारी मदद नहीं की ? तुम स्कूल से कब आए ? आपके दोस्तों ने क्या खाया ? उनलोगों ने फुटबॉल कहाँ खेला ? आपने वह पुस्तक क्यों नहीं खरीदी ? तुमने उसे क्यों नहीं पीटा ? Vocabulary : ठहरना to stay , कहना — to say , to tell , शादी करना to marry , से– from , पीटना— to beat . Exercise 102 Translate into English वह कहाँ गया ? वह स्कूल गया । आप कब आए ? मैं कल आया । क्या आपने उसे देखा ? मैंने उसे नहीं देखा । मैंने उसे देखा वह क्यों नहीं आया ? वह बीमार था , इसलिए ( 50 ) वह नहीं आया । वह क्या करता था ? यह कुछ नहीं करता था । आपने श्याम को तंग किया है । मैंने उसे तंग नहीं किया है । वह सुबह से क्या कर रही है ? तुम कब आ रहे हो ? क्या तुम गाना नहीं गाते हो ? किसी ने मेरी कलम चुरा ली है । Vocabulary : तंग करना - to vex , किसी ने- somebody , चुराना to steal .
Social Plugin