Type Here to Get Search Results !

Present perfect continuous tense

 4. Present Perfect Continuous Tense 

Present Perfect Continuous Tense की क्रिया से प्रायः यह बोध होता है कि जो काम past में शुरू हुआ वह अभी जारी है । पहचान- ( 1 ) जब हिंदी क्रियाओं के अंत में " ता रहा हूँ / ती रही हूँ / ता रहा है / ते रहे होते रहे हैं रहता है , तब इन क्रियाओं का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में होता है । जैसे मै खाता रहा हूँ । I have been eating . वह पढ़ता रहा है । He has been reading . ( ii ) यदि हिंदी क्रियाओं के अंत में रहा हूँ / रही हूँ / रहे है / रही है / रहे हो रही हो रहा है और इनके पहले भूतकालिक समयसूचक शब्द ( जैसे एक घंटे से , दो घंटों से , दो वर्षों से सुबह से 9 बजे से , 2015 ई . से इत्यादि ) हो , तो इन क्रियाओं का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में होगा । जैसे 1 वह दो घंटो से पढ़ रहा है । He has been reading for two hours , वह सुबह से पढ़ रहा है । He has been reading since morning . इसमें वाक्य की बनावट है Subject + have / has been + V - ing . संक्षिप्त सारणी Person Singular Ist Person I have been eating . 2nd Person | You have been eating . 3rd Person He / She / has been eating , It / Ram Solved Examples : में खाता रहा हूँ । हमलोग पढ़ते रहे है । तुम काम करते रहे हो । वह कहता रहा है । रा म तैरता रहा है । Plural We have been eating . You have been eating . They The boys eating . have been I have been eating . We have been reading . You have been working . He has been saying . Ram has been swimming . 


Exercise 95 Translate into English इस शहर में रहते रहे हैं । यह खेलता रहा है । राम लिखता रहा है । बच्चे मैं पढ़ता रहा हूँ । हमलोग दौड़ते रहे हैं । तुम पढ़ते रहे हो । आपलोग रोते रहे हैं । वे हँसते रहे है । मैं व्यायाम करता रहा हूँ । आप कोशिश गाता रहा है में नाचता रहा हूँ । करते रहे हैं । हमलोग इंतजार करते रहे हैं । वह तंग करती रही है सोहन Vocabulary : take exercise , कोशिश करना शहर- town . रहना- to live , व्यायाम करना to to try , तंग करना to vex . For / Since का प्रयोग समयसूचक शब्दों के पहले for / since का प्रयोग होता है । For का प्रयोग – जब अवधि ( अर्थात् , कितनी देर से कितने समय से ) दी रहती है , तब for का प्रयोग होता है । जैसे— for half an hour आधे घंटे से एक घंटे से दो मिनट से for an hour for two minutes for four days for several days for years for three years चार दिनों से बहुत दिनों से वर्षों से तीन वर्षों से Since का प्रयोग - जब निश्चित समय ( किस घड़ी / किस दिन किस साल— शुरू होने का समय- starting point ) दिया रहता है , तब since का प्रयोग होता है । जैसे— सोमवार से सन् 2016 से 9 बजे से सुबह से शाम से बचपन से गत साल / सप्ताह / महीने से कल से कल सुबह से Solved Examples : since Monday since 2016 since 9 o'clock since morning / evening since childhood since last year / week / month since yesterday since yesterday morning 1. मैं दो घंटो से पढ़ रहा हूँ । I have been reading for two hours .

2. मैं दो बजे से दौड़ रहा हूँ । I have been running since 2 o'clock . 3. वह 2016 ई . से इस स्कूल में पढ़ रहा है । He has been reading in this school since 2016 . 4. हमलोग दस वर्षों से इस शहर में रह रहे है । We have been living in this town for ten years . 5. वह सुबह से लिख रही है । She has been writing since morning . Exercise 96 Translate into English मैं दस बजे से पढ़ रहा हूँ । मैं चार घंटो से पढ़ रहा हूँ । हमलोग सन् 2015 से काम कर रहे हैं । हमलोग दो वर्षों से कोशिश कर रहे है । तुम सोमवार से अँगरेजी सीख रहे हो । आप सुबह से गा रहे हैं । आपलोग दो दिनों से काम कर रहे हैं । वह 9 बजे से सो रही है । वह तीन घंटो से सो रहा है । दो दिनों से वर्षा हो रही है । मैं सुबह से व्यायाम कर रहा हूँ । वे गत साल से यहाँ रह रहे हैं । मैं बचपन से यहाँ रह रहा हूँ । Vocabulary : कोशिश करना to try सीखना— to learn , वर्षा होना — to rain , व्यायाम करना to take exercise , गत साल— last year , ( मैं ) बचपन से since ( my ) childhood . Negative Sentences have / has के बाद not लगाएँ । जैसे— 1. मैं सुबह से नहीं दौड़ रहा हूँ । I have not been running since morning . 2. वह 2014 ई . से इस शहर में नहीं रह रहा है । He has not been living in this town since 2014 . तुम दो दिनों से काम नहीं कर रहे हो । You have not been working for two days . 3 . Interrogative Sentences Have / Has को Subject के पहले रखें । जैसे— 1. क्या वह सुबह से दौड़ रहा है ? 2 . Has he been running since morning ? क्या तुम वर्षो से यह काम नहीं कर रहे हो ? Have you not been doing this work for years ?


3. क्या में 2015 ई . से तुम्हें नहीं पढ़ा रहा हूँ ? Have I not been teaching you since 20157 Exercise 97 Thanslate inte English सीता सोमवार से काम नहीं कर रही है । तुम 10 बजे से नहीं पढ़ रहे हो । मे 2015 ई . से यहीं नहीं रह रहा हूँ । आप भार वर्षों से नहीं पढ़ा रहे हैं । क्या यह दो घंटा से सो रहा है ? क्या में लोग सुबह से व्यायाम कर रहे है ? क्या तुम 9 बजे से खेल रहे हो ? क्या में वर्षों से तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा है क्या वह सुबह से नहीं गा रही है ? क्या आप 2015 ई . से यह काम नहीं कर रह है ? क्या वे लोग देश की सवा अपने विद्यार्थी जीवन से नहीं कर रहे हैं ? Vocabulary : व्यायाम करना to take exercise , इंतजार करना to wait , सेवा करना to serve , देश- country , ( वे लोग ) विद्यार्थी जीवन से since ( their ) student life , What / When / Why / Where / How / For how long का प्रयोग प्रश्नवाचक वाक्यों में कब , क्यो , कहाँ , कैसे , कब से इत्यादि रहने पर अँगरेजी वाक्यों की बनावट इस प्रकार हो जाती है What ( क्या ) Why ( क्यो ) Where ( कहाँ ) | have has | Subject ( not ) been + V - ing ? How ( कैसे ) For how long ( कब से ) ' not ' को Subject के पहले haven'Vhasn't के रूप में भी रख सकते है । जैसे— Why haven't you been doing ? Solved Examples : 1. आप क्या करते रहे हैं ? What have you been doing ? 2. वह सुबह से क्यों रोता रहा है ? 3 . Why has he been weeping since morning ? आप यहाँ कब से काम कर रहे हैं ? How long have you been working here ? आप सोमवार से काम क्यों नहीं कर रहे हैं ? Why have you not been working since Monday ?


5. आप दो वर्षों से कहाँ रह रहे हैं ? Where have you been living for two years ? 6. सरकार वर्षों से क्या कर रही है ? What has the government been doing for years ? 7. वह सुबह से क्या नहीं कर रहा है ? What has he not been doing since morning ? Exercise 98 Translate into English आप चार बजे से क्या कर रहे है ? सीता 2016 ई . से क्या पढ़ रही है ? वे लोग सोमवार से कहाँ रह रहे हैं ? आप गत मंगलवार से क्यों दौड़ रहे हैं ? वह दो वर्षों से क्यों इंतजार कर रही है ? तुम जनवरी क्यों नहीं पढ़ रहे हो ? आप वहाँ कब से जा रहे है ? राम का भाई एक घंटे से क्यों दौड़ रहा है ? आप कैसे काम करते रहे हैं ? आप मार्च से स्कूल में क्यों नहीं पढ़ा रहे है ? Vocabulary : इंतजार करना to wait , पढ़ाना— to teach .

ads