Type Here to Get Search Results !

Use of Possessive Pronouns

Use of Possessive Pronouns




 Note : हिंदी में Possessive Adjective ( my , our , etc. ) और Possessive Pronoun ( mine , ours , etc. ) दोनों का अर्थ एक समान है , लेकिन दोनों के प्रयोग में अंतर है । जैसे— 

1. Possessive Adjective के बाद Noun का रहना आवश्यक होता है । जैसे— 

This is my book . [ my के बाद Noun ( book ) आया है । ] 

Your book is good . [ your के बाद Noun ( book ) आया है । ] 

2. लेकिन , Possessive Pronoun के तुरंत बाद कोई Noun नहीं दिया जा सकता । जैसे— 

This is mine . ( mine के बाद कोई Noun नहीं आया है । ) 

This pen is mine . ( mine के बाद कोई Noun नहीं आया है । ) 

This is yours . ( yours के बाद कोई Noun नहीं आया है । ) 

That pen is yours . ( yours के बाद कोई Noun नहीं आया है ) स्पष्ट है कि ऐसा लिखना गलत होगा 

This is mine pen . ( यह वाक्य गलत है । ) 

That is yours pen . ( यह वाक्य गलत है । )



3. लेकिन , ' His ' Possessive Adjective और Possessive Pronoun दोनों ही है । जैसे --

This is his pen . इस वाक्य मे ' his ' Possessive Adj . है । 

This pen is his . इस वाक्य में ' his Possessive Pron है । 

यहाँ सिर्फ Possessive Pronouns के विभिन्न प्रयोगों को समझे --

1. यह कलम मेरी है । This pen is mine .

2. ये कलमें मेरी है । These pens are mine .

3. वह पुस्तक तुम्हारी है । That book is yours . 

4. वे पुस्तके तुम्हारी है । Those books are yours .

5. वह साड़ी उसकी है । That saree is hers .

6. वे साड़ियाँ उसकी है । Those sarees are hers .

7. वह कमीज उसकी है । That shirt is his . 

8. वे कमीजे उसकी है । Those shirts are his .

9. यह कुत्ता हमारा है । This dog is ours .

10. ये कुत्ते हमारे है । These dogs are ours . 

11 . वह घोड़ा उनलोगों का है । That horse is theirs . 

12. वे घोड़े उनलोगों के है । Those horses are theirs. 

13. यह हमारा है । This is ours .

14. ये हमारे हैं । These are ours .

15. वह उनलोगों का है । That is theirs . 

16. वे उनलोगों के है ।         Those are theirs . 

Exercise 42 

Translate into English :

यह पुस्तक मेरी है । वे घोड़े हमलोगों के है । ये पुस्तकें मेरी है । वह घोड़ा हमलोगों  के है । यह कलम तुम्हारी है । ये कलमे तुम्हारी है । यह चूड़ी ( bangle ) उसकी है । ये चूड़ियाँ उसकी है । यह कमीज ( shirt ) उसकी है । ये कमीजे उसकी है । वह घोड़ा उनलोगों का है । वे घोड़े उनलोगों के हैं । यह मेरा है । ये मेरे हैं । वह आपका है । वे आपके हैं । वह उसका है । वे उसके हैं । वह उसकी (स्त्री.) है । वे उसकी (स्त्री.) है । वह उनलोगों का है । वे उनलोगों के हैं । यह हमलोगों का है । ये हमलोगों के है ।

Solved Examples : 

1. कुता मेरा है । The dog is mine .

2. बिल्ली तुम्हारी है । The cat is yours . 

3. कुत्ते मेरे है । The dogs are mine .

4. बिल्लियाँ तुम्हारी है । The cats are yours . 

5. चूड़ी उसकी है । The bangle is hers . 

6. चूड़ियाँ उसकी है । The bangles are hers .

7. पुस्तक उनलोगों की है । The book is theirs .

8. पुस्तकें उनलोगों की है । The books are theirs .

9. दूध उनलोगों का है । The milk is theirs .

10. गलती तुमलोगों की है । The mistake is yours .

11. मेरा उजला है । Mine is white . 

12. उसकी (स्त्री.) नीली है । Hers is blue . 

13. उनलोगों का भूरा है । Theirs is brown . 

14. उनलोगों का सबसे अच्छा है । Theirs is the best. 

Exercise 43 

Translate into English :

कलम मेरी है । पुस्तक तुम्हारी है । कलमे मेरी है । पुस्तकें तुम्हारी है । चूड़ी उसकी है । कमीज उसकी है । चूड़ियाँ उसकी है । कमीजें उसकी है । कुत्ता हमलोगों का है । बिल्ली उनलोगों की है । कुत्ते उनलोगों के है । बिल्लियाँ उनलोगों की है । दूध हमारा है । चीनी उनलोगों की है । गलती हमलोगों की है । पसंद उनलोगों की है । मेरी नीली है । तुम्हारी पीली है । उसका काला है । उसकी सफेद है । हमलोगों का भूरा है । उनलोगों का चितकबरा है । मेरा सबसे खराब है । उनलोगों का सबसे अच्छा है । 

Vocabulary : कलम = pen , पुस्तक = book , चूड़ी = bangle , कमीज = shirt , दूध = milk , चीनी = sugar , गलती = mistake , error , fault , पसंद = choice , नीली = blue , पीली = yellow , काला = black , सफेद = white , भूरा = brown , चितकबरा = spotted , variegated , सबसे खराब = the worst , सबसे अच्छा = the best .

Solved Examples : 

Use of Possessive Pronouns

1. बैट मेरा है , बॉल तुम्हारा । The bat is mine , the ball yours .

2. बैल मेरे है , गाये उनलोगों की । The oxen are mine , the cows theirs . 

3. दूध मेरा है , चीनी उसकी । The milk is mine , the sugar hers . 

4. तुम्हारा उजला है , उनलोगों का काला । Yours is white , theirs black . 

5. कलम मेरी है , तुम्हारी नहीं । The pen is mine , not yours . 

6. कुत्ते मेरे हैं , उसके नहीं । The dogs are mine , not his . 

7. यह पुस्तक मेरी है , तुम्हारी नहीं । This book is mine , not yours . 

8. यह मेरी पुस्तक है , तुम्हारी नहीं । This is my book , not yours . 

Exercise 44

Translate into English :

[ A ] बल्ला मेरा है , गेंद तुम्हारी । 

घोड़ा हमारा है , हाथी उनलोगों का ।

 मेजें हमारी हैं , कुरसियाँ उनलोगों की ।

 चूड़ियाँ उसकी है , जूते मेरे । 

मेरा नीला है , तुम्हारा पीला । 

उसका उजला है , उसकी काली । 

हमलोगों की भूरी ( brown ) है , उनलोगों की चितकबरी । 

[ B ] पुस्तक मेरी है , तुम्हारी नहीं । 

पुस्तक मेरी है , तुम्हारी नहीं । 

गाय उसकी है , हमलोगों की नहीं ।

 गाये उसकी है , हमलोगों की नहीं । 

घोड़े उसके ( स्त्री. ) हैं , उनलोगों के नहीं । 

घोड़े उसके ( पु. ) है , उनलोगों के नहीं । 

यह पुस्तक मेरी है , तुम्हारी नहीं । 

ये पुस्तकें मेरी है , तुम्हारी नहीं । 

बृह मेरी पुस्तक है , तुम्हारी नहीं । 

ये मेरी पुस्तकें हैं , तुम्हारी नहीं । 

Vocabulary : spotted / variegated— चितकबरा / चितकबरी । 

Note : ' The ' के प्रयोग पर भी ध्यान रखें । 

Solved Examples : 

1. यह मेरा था । This was mine .

2. ये तुम्हारे थे । These were yours .

3. यह बल्ला उनलोगों का था । This bat was theirs.

4. ये बल्ले उनलोगों के थे । These bats were theirs .

5. चुड़ियाँ उसकी थी । The bangles were hers .

6. दुकान हमलोगों की थी । The shop was ours .

7. मेरा चितकबरा था ।  Mine was spotted . 

8. मेरा सबसे लम्बा था । Mine was the tallest .

9. सपना तुम्हारा था , मेरा नहीं । The dream was yours , not mine . 

10. उसके कपड़े फटे थे , मेरे नहीं । His clothes were torn , not mine .

Exercise 45 

Translate into English :

यह मेरा था । वह आपका था । ये मेरे थे । वे आपके थे । यह मैदान ( field ) हमलोगों का था । वह मैदान उनलोगों का था ये बागीचे हमलोग के थे । वे पेड़ उनलोगों के थे । कम्प्यूटर उसका था । साड़ियाँ उसकी थी । सपना उनलोगों का था । इच्छा हमलोगों की थी । गलती उसकी ( स्त्री. ) थी । पसंद उसकी ( पुं. ) थी । मेरा पीला था । उसका नीला था । हमारा सबसे अच्छा था । तुम्हारा सबसे बुरा था । गलती उसकी थी , मेरी नहीं । मेरे बल्ले अच्छे थे , तुम्हारे नहीं । 

Vocabulary : बागीचा = garden, orchard , पेड़ = tree , कम्प्यूटर = computer , साड़ी saree , सपना = dream , इच्छा = desire , wish पसंद = choice , गलती = mistake , fault , error , बुरा = bad . 

Affirmative , Negative and Interrogative Sentences 

1. यह मेरी पुस्तक है । This is my book .

2. यह मेरी पुस्तक नहीं है ।  This is not my book . 

3. क्या यह मेरी पुस्तक है ? Is this my book ? 

4. वे लोग हमारे शिक्षक है । They are our teachers . 

5. वे लोग हमारे शिक्षक नहीं है । They are not our teachers . 

6. क्या वे लोग हमारे शिक्षक है ? Are they our teachers ?

7. ये तुम्हारी है ।  These are yours . 

8. ये तुम्हारी नहीं है । These are not yours .

9. क्या ये तुम्हारी है ? Are these yours ? 

10. कुरसियाँ हमारी थी । The chairs were ours ? 

11. कुरसियाँ हमारी नहीं थी । The chairs were not ours .

12. क्या कुरसियाँ हमारी थी ? Were the chairs  ours ?

Exercise 46 

Translate into English :

यह मेरी पुस्तक है । यह मेरी पुस्तक नहीं है । क्या यह मेरी पुस्तक है ? ये हमारे कुत्ते हैं । ये हमारे कुत्ते नहीं है । क्या ये हमारे कुत्ते है ? हमलोग उसके दुश्मन ( enemy ) है । हमलोग उसके दुश्मन नहीं है । क्या हमलोग उसके दुश्मन है ? हमलोगों मित्र उनलोगों के दुश्मन है । के हमलोगों के मित्र उनलोगों के दुश्मन नहीं है । क्या हमलोगों के मित्र उनलोगों के दुश्मन है ? उसके पति अभिनेता ( actor ) थे । उसके पति अभिनेता नहीं थे । क्या उसके पति अभिनेता थे ? यह उसकी है । यह उसकी नहीं है । क्या यह उसकी है ? यह उनकी थी । यह उनकी नहीं थी । क्या यह उनकी थी ? पसंद ( choice ) उनलोगों की थी । पसंद उनलोगों की नहीं थी । क्या पसंद उनलोगो की थी ? मुरगियाँ तुम्हारी थी । मुरगियाँ तुम्हारी नहीं थीं । क्या मुरगियाँ तुम्हारी थी ? 

Exercise 47 

Translate into Hindi :

Were the hens yours ? The hens were not yours . ( The hens weren't yours . ) The hens were yours . Was the choice theirs ? The choice was not theirs . ( The choice wasn't theirs . ) The choice was theirs . Was it theirs ? It was not theirs . ( It wasn't theirs . ) It was theirs . Is it his ? It is not his . ( It isn't his . or , It's not his . ) It is his . Was her husband an actor ? Her husband was not an actor . ( Her husband wasn't an actor . ) Her husband was an actor . Are our friends their enemies ? Our friends are not their enemies . Our friends are their enemies . Are we his enemies ? We are not his enemies . ( We aren't his enemies , or , We're not his enemies . ) We are his enemies . Are these our dogs ? These are not our dogs . ( These aren't our dogs . ) These are our dogs . Is this my book ? This is not my book . ( This isn't my book . ) This is my book . 

Note : Is + not= Isn't , Are + not= Aren't , Was + not = Wasn't , Were + not = Weren't , It + is = It's .



ads