Use of the 's / ' / of
' s को apostrophe s या apostrophe plus s कहते हैं । व्यक्तियों और जानवरों के अधिकार या संबंध दिखलाने के लिए Noun के अंत में 's लगाया जाता है । कहीं - कहीं 's के बदले सिर्फ apostrophe ( ' ) ही लगाया जाता है । कहाँ 's और कहाँ सिर्फ apostrophe ( ' ) लगता है , इसके लिए इन नियमों को ध्यान में रखें --
1. प्राणिबोधक Singular Noun के अंत में 's लगाया जाता है । जैसे-
मोहन की पुस्तक Mohan's book
मोहन की पुस्तकें Mohan's books
सोहन की टोपी Sohan's cap
लड़की की पुस्तक the girl's book
रानी का महल the queen's palace
गाय की पूँछ the cow's tail
गाय का दूध the cow's milk
शेर की आँखें the lion's eyes
शेर की दहाड़ the lion's roar
बैल के सींग the ox's horns
मेरे पिताजी का नाम my father's
तुम्हारे चाचाजी की गाय name your uncle's cow
उसके चाचाजी की गायें his uncle's cows
Exercise 48
Translate into English :
मोहन की पुस्तक , मोहन की पुस्तकें , सोहन की गाय , सोहन की गायें , सीता की कार , सीता की कारें , गीता की बहन , गीता की बहनें , श्याम का मित्र , श्याम के मित्रगण , लड़की की सहेली , राजा का घोड़ा , राजा के घोड़े , गाय की पूँछ , गाय का दूध , बिल्ली के पंजे , बैल के सींग , शेर की आँखें , तुम्हारे पिताजी का घर , मेरे पिताजी का नाम , मेरे चाचाजी का कारखाना , मेरे मित्र का मित्र , मेरे मित्र के मित्रगण
Vocabulary : मित्र = friend , राजा = king , पूँछ = tail , दूध = milk , पंजा = claw , बैल = ox , सींग = horn , शेर/सिंह = lion , घर = house नाम = name , कारखाना = factory .
Hint=== Exercise 48 में girl , king , cow , cat , ox और lion के पहले The का प्रयोग करें ।
2. प्राणिबोधक Plural Noun के अंत में यदि s न हो तो 's लगाएँ । जैसे --
बच्चों की किताबे children's books
बच्चों का स्कूल children's school
पुरुषों की पोशाक men's dress
पुरुषों का क्लब men's club
महिलाओं का छात्रावास women's hostel
महिलाओं का कॉलेज women's college
बैलों की पूँछे oxen's tails
गायों का दूध cow's milk
शेरों की आँखें lion's eyes
नर्सों की हड़ताल nurses ' strike
मेरे भाइयों की दुकानें my brothers ' shops
मेरे मित्रों के बागीचे my friends ' gardens
3. यदि प्राणिबोधक Plural Noun के अंत में s / es जुड़ा हो , तो सिर्फ apostrophe ( ' ) लगाएँ । जैसे—
लड़कों का छात्रावास boys' hostel
लड़कियों का छात्रावास girls' hostel
लड़कों का स्कूल boys' school
लड़कियों का स्कूल girls' school
Exercise 49
Translate into English:
[ A ] बच्चों की किताबें , बच्चों का स्कूल , बच्चों का पार्क , पुरुषों की पोशाक , पुरुषों का क्लब , महिलाओं का अस्पताल , महिलाओं की पोशाक , महिलाओं का कॉलेज , महिलाओं का स्वभाव , महिलाओं के काम , बैलों के सींग , बैलों की पूँछे ,
[ B ] लड़का का छात्रावास , लड़कियों का छात्रावास , लड़का का स्कूल , लड़कियों का स्कूल , लड़कों का मनोरंजन कक्ष , घोड़ों की पूँछ , गायों का दूध , शेरों की दहाड़ , शेरों की आँखें शिक्षकों की हड़ताल , डॉक्टरा का स्कूल , मेरे दोस्तों की कलमे की हड़ताल , मेरे भाइयों की किताबे , मेरी बहनों की गुड़ियाँ ।
Vocabulary : पार्क = park , पोशाक = dress , क्लब = club , महिला = woman , अस्पताल = hospital , कॉलेज = college , स्वभाव = nature , काम = work , सीग = hom , पूँछ = tail , छात्रावास = hostel , मनोरंजन कक्ष = common / recreation room , दहाड़ = roar हड़ताल = strike ,
Hints=== Exercise 49 में कहीं भी The का प्रयोग न करें ।
of - construction का प्रयोग
मनुष्यों एवं पशुओं को छोड़कर अन्य संज्ञाओं के संबंध या अधिकार को व्यक्त करने के लिए ' of - construction ' का प्रयोग होता है । जैसे --
टेबुल का पैर the leg of the table
टेबुल के पैर the legs of the table
घर का दरवाजा the door of the house
घर के दरवाजे the doors of the house
पुस्तक की कीमत the price of the book
पुस्तक के पन्ने the pages of the book
बरामदे की छत the roof of the coridoor
समंदर का रंग the colour of the sea
नदी का पानी the water of the river
फूलों का रंग the colour of the flowers
शिमला की जलवायु the climate of Shimla
झारखंड की राजधानी the capital of Jharkhand
तुम्हारे गाँव की सड़क the road of your village
तुम्हारे गाँव की सड़के the roads of your village
Exercise 50
Translate into English :
टेबुल का पैर , टेबुल के पैर , घर का दरवाजा , घर के दरवाजे , पुस्तक की कीमत , पुस्तक का नाम , पुस्तक के पन्ने , पुस्तक की जिल्द , मंदिर की छत , कार की चाबी , आकाश का रंग , नदी का पानी , फूलों के रंग , कोठरी की दीवारें , झारखंड की राजधानी , झारखंड के लोग , तुम्हारे गाँवका नाम , मेरे गाँव की सड़कें , मेरे स्कूल का नाम , मेरे स्कूल के लड़के , इस नदी का पानी , इन नदियों का पानी ।
Vocabulary : कीमत = price , पन्ना = page , मंदिर = temple , छत = roof , दीवार = wall , राजधानी = capital , लोग = people , जिल्द = cover , चाबी = key , आकाश = sky, , कोठरी = room
Solved Examples :
1. यह सोहन की गाय है । This is Sohan's cow .
2. ये सोहन की गायें है । These are Sohan's cows .
3. गाय का दूध पौष्टिक होता है । The cow's milk is nutritious .
4. यह लड़कियों का छात्रावास है । This is a girls hostel .
5. ये मेरे भाइयों के बल्ले है । These are my brothers ' bats .
6. तुम्हारे स्कूल का नाम क्या है ? What is the name of your school ?
7. घर का दरवाजा खुला था । The door of the house was open .
8. घर के दरवाजे खुले थे । The doors of the house were open .
Exercise 51
Translate into English :
यह सोहन की गाय है । ये सोहन की गाये है । यह मेरे चाचाजी का मकान है । गाय का दूध पौष्टिक होता है । रानी का महल भव्य था । यह बच्चों का पार्क है । यह लड़को का छात्रावास है । वह महिलाओं का छात्रावास है । वह मेरी बहन की गुड़िया है । वे मेरी बहनों की गुड़ियाँ है । नई दिल्ली भारत की राजधानी है । तुम्हारे गाँव का नाम क्या है ? तुम्हारे स्कूल का नाम क्या है ? तुम्हारे देश का क्या नाम है ? आकाश का रंग नीला है । तुम्हारे गाँव की सड़क अच्छी है । तुम्हारे गाँव की सड़के अच्छी है । मेरे गाँव के लोग ईमानदार ( honest ) है । घर की खिड़की खुली थी । घर की खिड़कियाँ खुली थी ।
Vocabulary : मकान = house / home , पौष्टिक = nutritious , महल = palace , भव्य = grand/ magnificent/ splendid , पार्क = park , छात्रावास = hostel , देश = country , आकाश = sky , नीला = blue , सड़क = road , खिड़की = window खुला = open .
Hints :=== शुरू के दस वाक्यों में ' s / apostrophe का प्रयोग करें और शेष दस वाक्यों में of - construction का।
Negative & Interrogative Sentences
इस गाँव के लोग गरीब नहीं है The people of this village are not poor .
क्या राम का भाई बीमार है ? Is Ram's brother ill ?
क्या राँची की जलवायु अच्छी है ? Is the climate of Ranchi good ?
मैं श्याम का दोस्त नहीं था । I was not Shyam's friend .
क्या आकाश का रंग लाल था ? Was the colour of the sky red ?
Exercise 52
Translate into English :
यह राम की पुस्तक नहीं है । मैं श्याम का भाई नहीं हूँ । इस गाँव के लोग बेईमान ( dishonest ) नहीं है । इस पेड़ के फल मीठे नहीं है । इस मकान का दरवाजा टूटा नहीं है । भारत के किसान धनी नहीं है । अशोक का भाई चोर नहीं था । विद्यार्थियों की संख्या पाँच सौ नहीं थी । गाये बीमार नहीं थी । क्या भारत के लोग गरीब है ? क्या राम का स्वभाव अच्छा है ? क्या आप राम के भाई हैं ? क्या भारत के वैज्ञानिक प्रसिद्ध है ? क्या मोहन का दोस्त ईमानदार था ? क्या इस गाँव की सड़कें अच्छी थी ? क्या इस शहर के लोग नेक हैं ? क्या श्याम के पिता एक डॉक्टर थे ?
Vocabulary : मीठा / मीठे– sweet , पेड़- tree , फल — fruit , स्वभाव- nature , मकान— home/ house , दरवाजा— door , टूटा- broken , चोर- thief , भारत – India , वैज्ञानिक - scientist , प्रसिद्ध famous , ईमानदार - honest , गाँव- village , सड़क- road , शहर - town , लोग- people , नेक– gentle/ good/ virtuous , डॉक्टर- doctor .
Exercise 53
Translate into Hindi :
Was Shyam's father a doctor ? ( Was the father of Shyam a doctor ? ) Are the people of this town gentle ? Were the roads of this village good ? Was Mohan's friend honest ? Are the scientists of India famous ? Are you Ram's brother ? Is Ram's nature good ? Are the people of India poor ? Ram's cows were not ill . The number of students was not five hundred . ( The students ' number wasn't five hundred . ) Ashok's brother was not a thief . The farmers of India are not ( aren't ) rich . The door of this house is not broken . The fruits of this tree are not sweet . The people of this village are not dishonest . I am not Shyam's brother . ( I'm not the brother of Shyam . ) This is not ( isn't ) Ram's book .
Social Plugin