Type Here to Get Search Results !

Use of tense

 3. Present Perfect Tense 

हिंदी की जिस क्रिया के चुका है / चुकी है ' रहता है अंत में चुका हूँ / चुकी हूँ / चुके है / चुके हो / अथवा ए है / या है / ई है / ए है / ई है ' रहता है । अथवा ' है / है / - है रहता है , उस क्रिया का अनुवाद प्राय : Present Perfect Tense में होता है । जैसे 

राम खा चुका है / राम ने खाया है । Ram has eaten . 

मैं पढ़ चुका हूँ / मैने पढ़ा है । I have read . 

अनुवाद का नियम - अँगरेजी में ऐसी क्रियाओं का अनुवाद have / has + V3 द्वारा होता है । जब ' Subject ' Third Person Singular Number में रहता है , तब has + V3 लगता है । अन्य सभी Subjects के साथ have + V3 लगता है । इस नियम को आगे दी गई सारणी द्वारा समझें

Affirmative Sentences 

[ Subject + have / has + V3 + ... ] 

मैं खा चुका हूँ । I have eaten .

हमलोग पढ़ चुके है । We have read . 

तुम खेल चुके हो । You have played . 

राम सो चुका है । Ram has slept .

वह स्कूल गया है ।  He has gone to school .

वे लोग जा चुके है । They have gone . 

लड़कों ने कुरसी तोड़ी है । The boys have broken the chair .

Negative Sentences 

[ Subject + have / has + not + V + ..... ] 

मैंने श्याम को नहीं देखा है । I have not seen Shyam .

उसने मेरी मदद नहीं की है । He has not helped me .

हमलोगों ने पेड़ नहीं काटा है । We have not cut the tree .

सूर्य अस्त नहीं हुआ है । The sun has not set .

शिक्षक नहीं आए है । The teacher has not come .

बच्चे स्कूल नहीं गए है । The children have not gone to school . 

Note : have + not के बदले haven't तथा has + not के बदले hasn't भी लिखा जाता है । जैसे— 

I haven't seen Shyam . 

Exercise 91

Translate into English : 

मैने खा लिया है । मैने ताजमहल देखा है । मैं खेल चुका हूँ । हमलोग खा चुके है । हमलोगों ने श्याम को पीटा है । तुमने एक पक्षी मारा है । आपने यह काम किया है । वह जा चुका है । सीता आ गई है । बच्चे स्कूल गए है । उसने मेरी कलम तोड़ दी है । गाये आ गई है । उसने मुझे देख है । मैंने नहीं खाया है । हमलोगों ने यह पेड़ नहीं काटा है तुमने उसको मदद नहीं की है । वह स्कूल नहीं गया है । शिक्षक नहीं आए है । मैंने उ नहीं कहा है । उसने मुझे नहीं लगा है । मैंने तुम्हे गाली नहीं दी है । 

Vocabulary : पीटना- to beat , पक्षी- bird , तोड़ना - to break , काटना - to cut , मदद करना- to help , ठगना- to cheat , गाली देना - to abuse .

 Interrogative Sentences 

1. Have / Has + Subject + V3 + 

2. Have / Has + Subject + not + V³ + 

3. Haven ' / Hasn't + Subject + V3 + .... 

Solved Examples : 

क्या तुमने राज को पीटा है ? Have you beaten Raj ?

क्या वे लोग यहाँ आए हैं ? Have they come here ? 

क्या उसने अपना काम किया है ? Has he done his work ? 

क्या बच्चे सो चुके हैं ? Have the children slept ?

क्या आपका भाई आया है ? Has your brother come ?

क्या आपने नहीं खाया है ? Have you not eaten ? or, Haven't you eaten ? 

क्या वह स्कूल नहीं गया है ? Has he not gone to school ? 

क्या श्याम ने झूठ नहीं कहा है ? Has Shyam not told a lie ? 

Exercise 92 

Translate into English : 

क्या मैंने उसे पीटा है ? क्या हमलोगों ने मैच जीत लिया है ? क्या आप खा चुके है ? क्या आपलोगों ने यह किया है ? क्या सीता आ चुकी है ? क्या वे लोग बाजार गए है ? क्या राजू ने झूठ कहा है ? क्या तुमने भगवान् को देखा है ? क्या बच्चे सो चुके है ? क्या आपने नहीं खाया है ? क्या सीता बाजार नहीं गई है ? क्या वे नहीं आए हैं ? क्या आपके घोड़े नहीं जीते हैं ? क्या राम पटना नहीं गया है ? क्या तुम्हारी पत्नी ने साड़ी नहीं खरीदी है ? 

Vocabulary : जीतना - to win , भगवान- God , खरीदना - to buy , साड़ी— saree . 

What / When / Why / Where / How का प्रयोग

 What ( क्या ) When ( कन्य ) Why ( क्यो ) Where ( कहाँ ) 

have / has + Subject + ( not ) + V3 + ... ? 

How ( कैसे ) 

Note : ' not ' को Subject के पहले haven't / hasn't के रूप में भी रख सकते है । 

Solved Examples : 

तुमने क्या किया है ? What have you done ?

वह कहाँ गया है ? Where has he gone ?

उसने तुम्हे क्यों पीटा है ? Why has he beaten you ?

वे लोग कहाँ गए है ? When have they gone ?

तुमने क्या सोचा है ? What have you thought ? 

तुम स्कूल क्यों नहीं गए हो ? Why have you not gone to school ? 

बच्चे क्यों नहीं सोए है ? Why have the children not slept ?

तुमने क्या नहीं किया है ?  What haven't you done ? 

Exercise 93 

Translate into English :

मैंने क्या किया है ? हमलोगों ने क्या किया है ? तुम कब आए हो ? आपलोगों ने उसे क्यों पीटा है ? वह कहाँ गई है ? तुमने यह कैसे जाना है ? आपने यह कुरसी क्यों तोड़ी है ? वे लोग वहाँ क्यों गए है ? राम ने ऐसा क्यों किया है ? तुमने उसे कहाँ देखा है ? आपकी पत्नी बाजार क्यों गई है ? तुम्हारे बच्चे स्कूल क्यों नहीं गए है ? राम ने पत्र क्यों नहीं लिखा है ? आपने क्या नहीं किया है ? मैंने तुम्हारे लिए क्या नहीं किया है ? वह यहाँ क्यों नहीं आया है ? क्या तुमने मुझे नहीं ठगा है ? Vocabulary : पीटना - to beat , तोड़ना - to break , तुम्हारे लिए - for you , ठगना - to cheat . 

Exercise 94 

Translate into English :

आपके पिताजी कहाँ गए है ? मेरे पिताजी पटना गए हैं । तुमने उसे क्यों पीटा है ? मैने उसे नहीं पीटा है । उसने मुझे पीटा है । क्या आपने यह काम किया है ? मैने यह काम नहीं किया है । वह कब आ रही है ? वह कल आ रही है । क्या आपके बच्चे स्कूल जा रहे है ? हाँ , वे जा रहे हैं । तुम कहाँ रहते हो ? मैं पटना में रहता हूँ । क्या आपकी गाये दूध देती हैं ? हाँ , मेरी गाये दूध देती है । क्या आपके घोड़े दौड़ रहे है ?


All Parts of Translation hindi to english

ads