Type Here to Get Search Results !

Use of tense

 Present Imperfect Tense
Or 
Present Continuous Tense


हिंदी की जिस किया के अंत में रहा हूँ / रहे हो रहे है / रहा है ' रहता है , उस क्रिया का अनुवाद प्राय : Present Imperfect Tense में होता है । जैसे --

मैं खा रहा हूँ । I am eating .

राम जा रहा है । Ram is going . 

 Note : यदि ऐसी क्रियाओं के पहले भूतकालिक समयसूचक शब्द ( जैसे दो दिनों से , 1980 ई. से , सोमवार से, सुबह से, 9 बजे से इत्यादि ) रहे , तो उन क्रियाओं का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में होगा , न कि Present Continuous Tense में जैसे --

वह दो दिनों से दौड़ रहा है । He has been running for two days .

मैं सुबह से पढ़ रहा हूँ । I have been reading since morning . 

Structure : Present Imperfect Tense की क्रियावाले Affirmative Sentence की बनावट होती है Person First Person Second Person Third Person Subject + am / is / are + V - ing . संक्षिप्त तालिका Singular I am eating . You are eating . He She It Ram 

Solved Examples : is eating . Plural We are eating . You are eating . They The boys Affirmative Sentences 

[ Subject + am / is / are + V - ing . ]are eating . 

मैं खा रहा हूँ ।  I am eating . 

हमलोग खा रहे हैं । We are eating . 

तुम/तुमलोग स्कूल जा रहे हो । You are going to school . 

वह हँस रही है । She is laughing . 

राम सो रहा है । Ram is sleeping . 

लड़के खेल रहे है । The boys are playing .

गायें चर रही है ।  The cows are grazing . 

Negative Sentences 

[ Subject + am / is / are + not + V - ing.l 

मैं झूठ नहीं बोल रहा हूँ ।  I am not telling a lie .

वह नहीं पढ़ रहा है । He is not reading . 

वे लोग नहीं जा रहे है । They are not going . 

गाये नहीं घर रही है । The cows are not grazing . 

Exercise 87 

Translate into English : 

मैं जा रहा हूँ । हमलोग खेल रहे है । तुम काम कर रहे हो । आपलोग हँस रहे हैं । वह आ रही है । गीता नाच रही है । मोहन गाना गा रहा है । वे लोग दिल्ली जा रहे हैं । मेरा घोड़ा दौड़ रहा है । मेरे घोड़े दौड़ रहे है । वह पटना से आ रहा है । गाये चर रही है । यह एक पत्र लिख रहा है । मेरी बिल्ली दूध पी रही है । मैं नहीं जा रहा हूँ । हमलोग स्कूल नहीं जा रहे हैं । तुम काम नहीं कर रहे हो वह शोरगुल नहीं कर रही है । चर रही है । रीता गाना नहीं गा रही है । वे लोग कुछ नहीं कर रहे हैं । मेरी गाये नहीं 

Vocabulary : काम करना - to work , गाना गाना - to sing a song , शोरगुल करना / हल्ला गुल्ला करना - to make a noise / to make a din , चरना - to graze , कुछ नहीं करना - to do nothing . 

Interrogative Sentences 

( Am / Is / Are + Subject + Ving ? ]

क्या तुम पढ़ रहे हो ? Are you reading ? 

क्या मै हल्ला कर रहा हूँ ? Am I making a noise ? 

क्या आप जा रहे है ? Are you going ? 

क्या वह पत्र लिख रही है ? Is she writing a letter ? 

क्या तुम्हारा दोस्त खेल रहा है ? Is your friend playing ? 

Negative Interrogative Sentences 

[ Am / Is / Are + Subject + not + V - ing ? ] 

क्या वह नहीं सो रहा है ? Is he not sleeping ? 

क्या तुम झूठ नहीं बोल रहे हो ? Are you not telling alie ?

क्या राम नहीं दौड़ रहा है ? Is Ram not running ?

क्या वे पटना नहीं जा रहे है ? Are they not going to Patna ?

क्या लड़के शोरगुल नहीं कर रहे है ? Are the boys not making a noise ? 

Exercise 88 

Translate into English :

क्या मैं सो रहा हूँ ? क्या हमलोग पटना जा रहे हैं ? क्या तुम काम कर रही हो ? क्या वह गा रहा है ? क्या वे लोग खेल रहे है ? क्या तुम्हारी बहन सो रही है ? क्या गाये चर रही है ? क्या तुम पटना जा रहे हो ? क्या लड़के इंतजार कर रहे हैं ? क्या वह नहीं जा रही है ? क्या तुम्हारे शिक्षक तुम्हें नहीं पढ़ा रहे हैं ? क्या हमलोग नहीं झगड़ रहे है ? क्या वह पर नहीं लिख रही है ? क्या मैं तुम्हारी मदद नहीं कर रहा हूँ ? क्या आप स्कूल नहीं जा रहे है ? 

What ( क्या ) When ( कब ) Why ( क्यो ) Where ( कहाँ ) How ( कैसे ) 

Vocabulary : इंतजार करना - to wait , पढ़ाना- to teach , झगड़ना- to quarrel , मदद करना- to help , पत्र- letter , लिखना- to write . 


What / When / Why / Where / How का प्रयोग am / is / are + Subject + ( not ) + V 3 + ing + .. ? 

Note : ' not ' को Subject के बाद नहीं देकर Subject के पहले isn't/ aren't के रूप में भी दे सकते हैं । ध्यान रहे कि I के साथ भी aren't ही लगेगा । जैसे— Am I not eating ? / Aren't eating ? 

Solved Examples : 

तुम क्या कर रहे हो ? What are you doing ?

यह कब आ रही है ? When is she coming ?

आपलोग कहाँ जा रहे है ? Where are you going ?

मैं क्या कर रहा हूँ ? What am I doing ? 

वह कैसे रह रही है ? How is she living ?

वे लोग क्यों रो रहे है ? Why are they weeping ?

तुम्हारे दोस्त लोग कब आ रहे है ? When are your friends coming ?

तुम क्यों नहीं खा रहे हो ? Why are you not eating ? 

वे लोग तुम्हारी मदद क्यों नहीं कर रहे है ? Why are they not helping you ? 

Exercise 89 

Translate into English :

क्या आप खा रहे है ? आप क्या खा रहे हैं ? वह क्या खरीद रही है ? सीता कब आ रही है ? वे लोग कब जा रहे हैं ? आप परीक्षा दे रहे हैं ? वह कहाँ पढ़ रही है ? हमलोग कहाँ जा रहे है ? वह क्यों रो रहा है ? तुम मुझे क्यों तंग कर रहे हो ? वह परीक्षा की तैयारी कैसे कर रहा है ? बच्चे स्कूल क्यों नहीं जा रहे है ? आप क्यों नहीं पढ़ रहे हैं ? सीता वहाँ क्यों नहीं जा रही है ? वे लोग इस काम को क्यों नहीं कर रहे है ? रोगी क्या नहीं खा रहा है ? 

Vocabulary : खरीदना - to buy , परीक्षा देना - to appear at the examination , तंग करना— to vex , परीक्षा की तैयारी करना - to prepare for the examination , रोगी -patient . 

Exercise 90 

Translate into English :

तुम क्या कर रहे हो ? मैं खेल रहा हूँ । क्या तुम क्रिकेट खेल रहे हो ? नहीं , मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा हूँ । मैं फुटबॉल खेल रहा हूँ । वह झूठ क्यों बोल रही है ? क्या वह कल आ रही है ? वे लोग क्या कर रहे है ? तुम क्या चाहते हो ? क्या तुम मछली खाते हो ? नहीं , मैं मछली नहीं खाता हूँ । क्या आपका भाई मेरे भाई को जानता है ? वे वहाँ कब जा रहे है ? 

Vocabulary : झूठ बोलना - to tell a lic , चाहना — to want , जानना- to know , मछली- fish . 


 Next Part Click here--

3. Present Perfect Tense 


All parts of Translation hindi to english

ads