पंचायती राज व्यवस्था
पंचायती राज व्यवस्था प्रश्नोत्तरी
पंचायती राज व्यवस्था All question
👉🏿भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायती राज से संबंधित प्रावधान है - भाग 9👉🏿भारतीय संविधान के किस भाग में नगरपालिकाओ से संबंधित प्रावधान है - भाग 9क
👉🏿 भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है - अनुच्छेद 40
👉🏿संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में क्या सम्मिलित है - पंचायतों का कार्यक्रम
👉🏿पंचायती राज प्रणाली किस पर आधारित है - सत्ता के विकेंद्रीकरण पर
👉🏿पंचायती राज प्रदान करता है - स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रशासन
👉🏿73वें संविधान संशोधन अधिनियम किस तिथि से लागू हुआ - 24 अप्रैल 1994
👉🏿पंचायत चुनाव कराने का निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है - राज्य सरकार
राज्यपाल से संबंधित सारे question answer Click Here
👉🏿देश के ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया - 2 अक्टूबर 1952
👉🏿 लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का सुझाव दिया गया - बलवंत राय मेहता द्वारा
👉🏿पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है - ग्राम सेवक
👉🏿भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राजतंत्र की सिफारिश की थी - बलवंत राय मेहता समिति
👉🏿 पंचायती राज की तीन स्तरीय प्रणाली के अंतर्गत आते हैं - ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद
👉🏿अशोक मेहता समिति ने पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत कितने स्तरीय ढांचे के स्थापना की सलाह दी - दो
👉🏿 ग्राम पंचायत की आय स्रोत कौन सा है - भवन कर, भूमि कर, वाहन कर
👉🏿1977 में पंचायती राज व्यवस्था की समीक्षा के लिए गठित समिति के मध्यस्थता किसने की थी - अशोक मेहता
भारतीय इतिहास एवं संस्कृति question answer Click Here
👉🏿 खंड स्तर पर पंचायत समिति एक .......है - प्रशासनिक प्राधिकरण
👉🏿एक व्यक्ति ग्राम पंचायत की सदस्यता के लिए चुनाव लड़ना चाहता है उसकी उम्र कितनी होनी चाहिए - कम से कम 21 वर्ष
👉🏿 पंचायती राज ........है जो कि निधि के लिए मुख्यतया........पर निर्भर है - एक प्रशासनिक ढांचा,. केंद्रीय सरकार से आर्थिक अनुदान
👉🏿 पंचायती राज का सबसे छोटा अंग है - ग्राम पंचायत
👉🏿 पंचायती राज प्रणाली किस विषय से संबंध है - ग्रामीण स्थानीय स्वशासन
👉🏿किस संवैधानिक संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है - 73 वा
👉🏿पंचायत राज विषय है - राज्य सूची में
👉🏿कौन सा संविधान संशोधन यह कहता है कि ग्राम पंचायत में एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होनी चाहिए - 73 वा
👉🏿ग्राम पंचायत की आय का स्रोत कौन सा है - मेला एवं बाजार कर
👉🏿भारत में पहला नगर निगम कहां स्थापित हुआ था - चेन्नई में
👉🏿 भारत में पंचायती राज प्रणाली का शुभारंभ कब और कहां स्थापित हुआ था - 2 अक्टूबर 1959, नागौर में
👉🏿 पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन होता है - ग्राम स्तर पर
👉🏿भारत में सही मायने में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे कहा जाता है - लॉर्ड रिपन
👉🏿 पंचायती राज प्रणाली कहां नहीं है - अरुणाचल प्रदेश
Social Plugin