Use of this, that, these and those
This – यह That- वह एकवचन ( एक व्यक्ति / वस्तु के लिए ) These— वै , वे सब ] बहुवचन ( अनेक व्यक्तियों / वस्तुओं के लिए ) 1. This That , These ' और ' Those Demonstrative Pronouns / Adjectives है । This / These से निकटता और That / Those से दूरी का बोध होता है । 2. This / That के साथ Singular Noun तथा Singular Verb का प्रयोग होता है । These / Those के साथ Plural Noun तथा Plural Verb का प्रयोग होता है । Solved Examples : यह एक लड़का है । ये लड़के हैं । वह एक लड़की है । वे लड़कियाँ है । यह एक चींटी है । ये चीटियाँ हैं । This is a boy . These are boys . That is a girl . Those are girls . This is an ant . These are ants . This is Ram . That is water . Note : " वह राम है " का अनुवाद “ He is Ram / That is Ram " होता है । " That is Ram " तब होगा जब राम की तरफ इशारा करते हुए उसे निर्देशित करना हो । इसी प्रकार " वे लड़के हैं " का अनुवाद " Those are boys " तब होगा जब boys को निर्देशित करना हो । Exercise 31 यह राम है । वह पानी है । Translate into English यह एक अंडा है । ये अंडे हैं । यह बल्ला है । ये बल्ले है । वह प्याला है । वे प्याले हैं । वह चीटी है । वे चीटियाँ है । यह एक कुत्ता है । ये कुत्ते है । वह एक गाय है । वे गाये हैं । यह एक बच्चा है । ये बच्चे है । वह एक विद्यार्थी है । वे विद्यार्थी है । वह एक सराय है । वह पानी है । यह तेल है । यह मोहन है । वह मक्खन है । वह राम है ।
विद्यार्थी- student . pupil , सराय- inn . Vocabulary : Sist - egg . बल्ल- bat , प्याला cup , पाटा- ant , मक्खन- butter , बच्चा- child , बच्ने children . पानी- water , तेल- oil , Solved Examples : यह कलम नई है । ये कलमे नई है । यह कुत्ता खतरनाक है । वे कुत्ते खतरनाक है । यह नदी सूखी थी । से नदियाँ सूखी थी । वह आदमी पागल था । This pen is new . These pens are new . That dog is dangerous . Those dogs are dangerous , This river was dry . These rivers were dry . That man was mad . से आदमी पागल थे । Those men were mad . वह आदमी एक किसान है / था That man is / was a farmer . से आदमी किसान है / थे । Those men are / were farmers , Exercise 32 Translate into English यह लड़का गालाक ( clever ) है ये लड़के चालाक है । यह गाय अबछी है ये गायें अच्छी है । यह बाग सुंदर है ये बाग सुंदर है । यह बच्चा भूखा था ये बच्चे भूखे थे । वह कुरसी टूटी थी । वे कुरसियाँ टूटी थी वह आदमी नेक है । वे आदमी नेक है । वह घोड़ा क्रमजोर है । वे घोड़े कमजोर है । वह पेड़ हरा था । वे पेड़ हरे थे । यह लड़का एक विद्यार्थी है । ये लड़के विद्यार्थी है यह लड़का एक तेज विद्यार्थी है ये लड़के तेज विद्यार्थी थे वह आदमी एक चोर था । वे आदमी नोर ( thief ) थे । Vocabulary : बाग- garden orchard , सुंदर beautiful , lovely . कमजोर — weak , कुरसी- chair , भूखा- hungry , टूटा– broken , नेक gentle good , virtuous , पेड़- tree , हरा- green , तेज- intelligent . Negative Sentences यह घोड़ा नहीं है । ये घोड़े नहीं है । वे गाये नहीं थी । यह लड़का चोर नहीं है । ये लड़के चोर नहीं थे । वे पेड़ हरे नहीं है । ये लड़के बुरे नहीं थे । This is not a horse . These are not horses . Those were not cows . This boy is pot a thief . These boys were not thieves . Those trees are not green . These boys were not bad .
Exercise 33 Translate into English वह राम नहीं है । यह पी ( ghee ) नहीं है । यह एक बंदर ( monkey ) नहीं है । ये बंदर नहीं है । वह पेड़ ( tree ) नहीं है । वे पेड़ नहीं है । यह लड़का मूर्ख नहीं है । लड़के मूर्ख नहीं है । वह फूल ( flower ) सुंदर नहीं है । वे फूल सुंदर नहीं है । यह लड़का एक विद्यार्थी नहीं है । ये लड़के विद्यार्थी नहीं है । वह बालक भिखारी नहीं है । वे बालक भिखारी नहीं है । वह घर नहीं था वे घर नहीं थे । यह सड़क अच्छी नहीं थी ये सड़क अच्छी नहीं थी । वह आदमी एक किसान नहीं था । वे आदमी किसान नहीं थे । वे लड़के अच्छे विद्यार्थी नहीं थे । Vocabulary : मूर्ख- foolish , stupid , सुंदर- beautiful , nice , lovely , pretty भिखारी- beggar , सड़क- road , किसान– farmer , cultivator , peasant , घर- house , home . Interrogative Sentences Is that Ram ? Is that an ox ? Are those oxen ? Was this a village ? Is this boy a servant ? Are these boys servants ? Was that boy a player ?. Were those boys players ? क्या वह राम है ? क्या वह एक बैल है ? क्या वे बैल है ? क्या यह गाँव था ? क्या यह लड़का नौकर है ? क्या ये लड़के नौकर है ? ● क्या वह लड़का खिलाड़ी था ? । क्या वे लड़के खिलाड़ी थे ? Exercise 34 Translate into English क्या यह मक्खन है ? क्या वह हाथी है ? क्या वे हाथी है ? क्या यह नदी है ? क्या ये नदियाँ है ? क्या वह पहाड़ था ? क्या वे पहाड़ थे ? क्या यह कलम अच्छी है ? क्या ये कलमें अच्छी है ? क्या वह लड़का धूर्त है ? क्या वे लड़के धूर्त है ? क्या वह आदमी एक अभियंता है ? क्या वे आदमी अभियंता है ? क्या यह लड़का एक नौकर था ? क्या ये लड़के नौकर थे ? क्या वह लड़की नर्तकी थी ? क्या वे लड़कियाँ नर्तकियाँ थी ? क्या वह स्कूल अच्छा था ? क्या वे स्कूल अच्छे थे ? क्या वह आदमी एक बहुत अच्छा नेता था ? क्या वे नेता लोग शिक्षक थे ?
नौकर- servant , नर्तकी dancer , नेता- leader . Vocabulary : मक्खन- butter , हाथी- elephant , नदी -river , पहाड़- mountain , धूर्त- cunning . deceitful , अभियंता engineer , Exercise 35 Translate into English क्या यह भी ( ghee ) है ? यह भी नहीं है । यह मक्खन ( butter ) है । क्या यह दूध अच्छा है ? हाँ , यह दूध अच्छा है । क्या वे लड़के दोषी है ? वे लड़के दोषी नहीं है । वे लड़के निर्दोष है । क्या वह नेता एक किसान है ? वह नेता एक किसान नहीं है । वह नेता एक शिक्षक ( teacher ) है । क्या ये लड़के नौकर थे ? ये लड़के नौकर नहीं थे । ये लड़के विद्यार्थी थे । क्या ये घोड़े है ? ये घोड़े नहीं है । ये गधे है क्या वे किसान थे ? वे किसान नहीं थे । वे मजदूर थे । Vocabulary : दोषी- guilty , faulty . blameless , नेता- leader , किसान– farmer नौकर- servant , गधा- ass , गधे- asses , मजदूर- labourer . Exercise 36 निर्दोष- innocent , cultivator , peasant , Translate into Hindi They were labourers . They were not farmers . ( They weren't farmers . ) Were they farmers ? These are asses . These are not horses . ( These aren't horses . ) Are these horses ? These boys were students . These boys were not servants . ( These boys weren't servants . ) Were these boys servants ? That leader is a teacher . That leader is not a farmer . ( That leader isn't a farmer . ) Is that leader a farmer ? Those boys are innocent . Those boys are not guilty . ( Those boys aren't guilty . ) Are those boys guilty ? Yes , this milk is good . Is this milk good ? This is butter . This is not ghee . ( This isn't ghee . ) Is this ghee ? | Hints : Ex . 31 में छह बार तथा तीन बार an का प्रयोग होगा Ex . 32 में दो Ex . 34 में पाँच बार तथा दो बार an का प्रयोग होगा । बार तथा एक बार an का प्रयोग होगा Ex . 33 में सिर्फ छह बार 2 का प्रयोग होगा । के Note : Spoken English के लिए इन्हें याद रखें Were + not = Weren't . Are + not = Aren't . Is + not = Isn't . Was + not = Wasn't .
Social Plugin