Use of the tense
Tense के तीन भेद है
1. Present Tense
2. Past Tense
3. Future Tense
पुनः प्रत्येक के चार भेद है । Present Tense के चारों भेद इस प्रकार --
1. Present Indefinite Tense
or , Simple Present Tense
2. Present Imperfect Tense
or , Present Continuous Tense
3. Present Perfect Tense
4. Present Perfect Continuous Tense
इसी तरह Past Tense तथा Future Tense के भी चार - चार भेद है । अब इनसब का अलग - अलग विस्तारपूर्वक अध्ययन करें ।
1. Present Indefinite Tense
हिंदी वाक्य की जिस किया के अंत में ता हूँ / ती हूँ / ते है / ते हो / ती हो / ता है / ती है रहता है , उस क्रिया का अनुवाद प्रायः Present Indefinite Tense में होता है
अनुवाद का नियम - कर्ता के बाद क्रिया का मूल रूप आता है , परंतु यदि कर्ता Third Person के Singular Number में रहता है तो -s / es जुड़ता हैं।
संक्षिप्त तालिका
Solved Examples :
मै खाता हूँ । I eat .
हमलोग पढ़ते हैं । We read .
तुम / तुमलोग खेलते हो । You play .
आप / आपलोग गाते है । You sing .
वह पढ़ता है । He reads .
वह पढ़ती है । She reads .
राम पढ़ता है । Ram reads .
वे लोग जानते है । They know .
लड़के पढ़ते है । The boys read .
राम और श्याम पढ़ते हैं । Ram and Shyam read .
मेरा दोस्त खेलता है । My friend plays .
मेरे दोस्त लोग खेलते है । My friends play .
Exercise 79
Translate into English :
मै खाता हूँ । मैं पढ़ता हूँ । मैं जानता हूँ । हमलोग पढ़ते हैं । हमलोग खेलते हैं । तुम पढ़ते हो । तुम गाते हो । आप खेलते है । तुमलोग नाचते हो । आपलोग पढ़ाते हैं । वह गाती है । वह गाता है । राम जानता है । सीता खाती है । वे जानते हैं । वे लोग जानते है । लड़के दौड़ते हैं । गाय चरती है । गाये चरती है । राम खेलता है । राम और श्याम खेलते हैं । आप हँसते है । नीता और गीता गाती है । मोहन आता है । मेरे पिताजी पढ़ाते है ।
Vocabulary : खाना = to eat , पढ़ना = to read , जानना = to know , खेलना = to play , नाचना = to dance , पढ़ाना = to teach , गाना = to sing , दौड़ना = to run , हँसना = to laugh , आना= to come , चरना = to graze .
Solved Examples :
मैं पढ़ता हूँ । I read .
मेरा भाई पढ़ता है । My brother reads .
मेरे भाई लोग पढ़ते हैं । My brothers read .
वह खाता है । He cats .
उसकी बिल्ली खाती है । His cat eats .
उसकी बिल्लियाँ खाती है । His cats eat .
वे लोग दौड़ते हैं । They run .
उनलोगों की गाय चरती है । Their cow grazes .
उनलोगों की गायें चरती है । Their cows graze .
सीता की गाये चरती है । Sita's cows graze .
Exercise 80
Translate into English :
में दौड़ता हूँ । मेरा घोड़ा दौड़ता है । मेरे घोड़े दौड़ते हैं । हमलोग पढ़ते है । मेरा नोकर काम करता है । हमलोगों के घोड़े दौड़ते हैं । तुम नापती हो । तुम्हारी बहन नाचती है । तुम्हारी बहने नाचती है । यह हँसता है । उसका भाई हँसता है । उसके दोस्त लोग हँसते है । राम खेलता है । राम की माँ काम करती है । राम के दोस्त लोग पढ़ते हैं । ये लोग खाते है । उनलोगों की गाय चरती है । उनलोगों की गायें चरती है । यह लड़का जानता है । ये लड़के जानते है ।
Vocabulary : नौकर- servant , काम करना - to work , नाचना- to dance , हँसना– to laugh , वरना to graze , जानना- to know .
Solved Examples :
मैं एक आम खाता हुँ । I eat a mango .
तुम दूध पीते हो । You drink milk .
यह तेज दौड़ता हैं । He runs fast .
यह पत्र लिखता हैं । He writes a letter .
राम स्कूल जाता है । Ram goes to school .
बिल्ली चूहों को मारती है । The cat kills rats .
मैं आपको जानता हूँ । I know you .
यह मुझसे प्रेम करती है । She loves me .
Exercise 81
Translate into English :
मैं रोटी खाता हूँ । मैं चाय पीता हूँ । मैं एक पत्र लिखता हूँ । हमलोग क्रिकेट खेलते है । तुम गाना गाते हो । आप पटना जाते है । तुमलोग स्कूल जाते हो । आपलोग दूध पीते हैं । वह बाजार जाता है । वह स्कूल जाती है । गाय दूध देती है । गायें दूध देती है । वे लोग मैदान में खेलते हैं । लड़के वर्ग में पढ़ते हैं । मैं आपको जानता हूँ । आप वर्ग पाँच में पढ़ते करता हूँ । मेरी माँ मुझे प्यार करती है । मैं भारत में घोड़ा तेजी से दौड़ता है । मेरे घोड़े तेजी से दौड़ते है । हूँ । मेरा है । मैं तुम्हें प्यार रहता
Vocabulary : रोटी- bread , चाय पीना -to take tea , लिखना —to write , क्रिकेट- cricket , गाना गाना - to sing a song पीना- to drink , बाजार- market , देना- to give , मैदान- field , वर्ग- class , जानना - to know , प्यार करना to love , रहना— to live , तेजी से - fast / speedily .
Hints : fast के बदले fastly शब्द का प्रयोग कभी न करें fastly कोई शब्द नहीं है ।
Negative Sentences
[ Subject + do not / does not + V1. ]
सामान्यतया Negative Sentences ' Subject ' के बाद do not / does not + V1 लगाकर बनाए जाते हैं । जब ' Subject ' Third Person Singular Number में रहता है , तब does not का प्रयोग होता है । अन्य सभी Subjects के साथ do not का प्रयोग होता है । Main Verb में -s / es नहीं जुड़ता है । जैसे --
मैं नहीं खाता हूँ । I do not eat .
तुम स्कूल नहीं जाते हो । You do not go to school .
हमलोग फुटबॉल नहीं खेलते हैं । We do not play football .
वह नहीं गाती है । She does not sing .
श्याम नहीं झगड़ता है । Shyam does not quarrel .
वे लोग नहीं समझते हैं । They do not understand .
मेरी गाय दूध नहीं देती है । My cow does not give milk .
मेरी गाये दूध नहीं देती है । My cows do not give milk .
Note : do not के बदले don't और does not के बदले doesn't भी दे सकते है । Negative रहने पर Main Verb मे s / es कभी न जोड़े ।
Exercise 82
Translate into English :
मैं नहीं खाता हूँ । मैं आम नहीं खाता हूँ । मैं नहीं जाता हूँ । मैं स्कूल नहीं जाता हूँ । हमलोग नहीं खेलते है । हमलोग क्रिकेट नहीं खेलते है । हमलोग काम नहीं करते हैं । तुम नहीं पीते हो तुम दूध नहीं पीते हो । आप प्यार नहीं करते हैं । आप मुझे प्यार नहीं करते हैं । वह नहीं पढ़ती है । वह रात में नहीं पढ़ती है । राम नहीं जाता है । राम बाजार नहीं जाता है । वे लोग नेपाल में नहीं रहते हैं । बिल्ली घास नहीं खाती है । मै अंगरेजी नहीं जानता हूँ । तुम उसे नहीं जानते हो ।
Vocabulary : क्रिकेट—- cricket , काम करना —- to work , पीना—-to drink , प्यार करना – to love , रात में— at night , रहना—- to live , पास—-grass , जानना— to know .
Interrogative Sentences
यदि प्रश्नवाचक वाक्य ' क्या ' से शुरू हो , तो आप वाक्य का अनुवाद Do / Does से शुरू करे । यानी वाक्य का Structure इस रूप में रखें -
Do / Does + Subject + V1 + Extra Words ?
Solved Examples :
क्या मैं झूठ बोलता हूँ ? Do I tell a lie ?
क्या तुम जानते हो ? Do you know ?
क्या हमलोग पढ़ते है ? Do we read ?
क्या यह स्कूल जाता है ? Does he go to school ?
क्या राम सच बोलता है ? Does Ram speak the truth ?
क्या वे लोग पढ़ते है ? Do they read ?
क्या गाये दूध देती है ? Do the cows give milk ?
Exercise 83
Translate into English :
क्या मैं हँसता हूँ ? क्या मैं झूठ बोलता हूँ ? क्या हमलोग पढ़ते है ? क्या हमलोग तुम्हे जानते है ? क्या तुम गाते हो ? क्या आपलोग स्कूल जाते है ? क्या यह आती है ? क्या यह गाना गाता है ? क्या श्याम सच बोलता है ? क्या वे अंगरेजी जानते हैं ? क्या बच्चे रोते हैं ? क्या आपकी गाय दूध देती है ? क्या आपकी गाय दूध देती है ? क्या उसके पिताजी धूम्रपान करते है ? क्या वह गाय को खिलाता है ? क्या आप मुझसे प्यार करते हैं ? क्या आप प्रतिदिन व्यायाम करते हैं ? क्या तुम उपन्यास पढ़ते हो ?
Vocabulary : हँसना - to laugh , झूठ बोलना - to tell a lie , जानना - to know , गाना - to sing , गाना गाना - to sing a song , सच बोलना - to speak the truth , रोना - to weep , देना - to give , धूमपान - to smoke , खिलाना - to feed , प्रतिदिन- everyday , व्यायाम करना - to take exercise , उपन्यास— novel बोलना
Negative Interrogative Sentences
1. Do + Subject + not + V 1 ?
or , Don't + Subject + V1 ?
2. Does + Subject + not + V1 ?
or , Doesn't + Subject + V1 ?
Solved Examples :
क्या मैं तुम्हें नहीं जानता हूँ ? Do I not know you ? or , Don't I know you ?
क्या वह नहीं पढ़ता है ? Does he not read ? or , Doesn't he read ?
क्या कुते रात में नहीं भूँकते हैं ? Do dogs not bark at night ? or , Don't dogs bark at night ?
Thanslate into English :
नहीं करता हूँ ? क्या में नहीं पढ़ता हूँ ? क्या हमलोग नहीं जानते हैं ? क्या तुम झूठ बोलते हो ? क्या आपलोग नहीं गाते हैं ? क्या यह शोरगुल नहीं करता । है ? क्या वह स्कूल नहीं जाती है ? क्या राम अँगरेजी नहीं जानता है ? क्या वे दिल्ली में नहीं रहते हैं ? क्या तुम रेखा को नहीं जानते हो ? क्या वह रात में नहीं पढ़ती है ? क्या मैं तुमसे प्यार नहीं क्या आपका भाई व्यायाम नहीं करता है ? क्या आपकी गायें दूध नहीं देती है ? क्या राम और श्याम , मदन और मोहन को नहीं जानते है ?
Vocabulary : शोरगुल करना - to make a noise , रहना– to live , व्यायाम करना - to take exercise , जानना - to know .
What / Where / When / How / Why का प्रयोग यदि प्रश्नवाचक वाक्यों मे क्या / कब कहाँ / कैसे / क्यों रहे , तो अनुवाद के लिए सबसे पहले इसकी अँगरेजी दें । उसके तुरंत बाद कर्ता के अनुसार do / does दें ; फिर Subject और तब Verb ( बिना s / es ) का मूल रूप दे । अगर ' not ' का प्रयोग करना हो तो Subject के पहले don't / doesn't दे या subject के बाद not दें । इस प्रकार Sentence का Structure हो जाता है— What ( क्या ) Where ( कहाँ ) When ( कब ) How ( कैसे ) Why ( क्यो )
Exercise 84
Solved Examples : do / does Subject ( not ) V + ... ? आप कहाँ रहते है ? वह कब आता है ? तुम क्या खाते हो ? वे लोग क्या चाहते है ? वह क्यों रोती है ?. राम कैसे रहता है ? वह क्यों नहीं पढ़ता है ? आपकी गाये दूध क्यों नहीं देती हैं ? Where do you live ? When does he come ? t What do you cat ? What do they want ? Why docs she weep ? How does Ram live ? Why does he not read ? Why do your cows not give milk ?
Note : जब ' क्या ' कर्ता के पहले हो , तब अनुवाद Do / does से शुरू होगा , What से नहीं । परंतु जब क्या कर्ता के बाद हो , तब अनुवाद Whar से शुरू होगा । जैसे क्या तुम पढ़ते हो ? तुम क्या पढ़ते हो ? क्या वह खाती है ? वह क्या खाती है ? Do you read ? What do you read ? Does she eat ? What does she cat ? Exercise 85 Translate into English ( A ) चाहते सीता क्यों आप कन्य क्या राम जानता ( knows ) है ? राम क्या जानता है ? क्या तुम पढ़ते हो ? तुम क्या पढ़ते हो ? क्या वह खाती है ? वह क्या खाती है ? तुम क्या हो ? वह कब सोती है ? राम कहाँ जाता है ? राम क्या करता है ? रोती है ? वह तुम्हे क्यों पीटता है ? वे लोग क्यों दौड़ते है ? पढ़ता है ? तुम कैसे तैरते हो ? वे लोग कैसे रहते है ? जगते है ? वह कहाँ सोता है ? राम कहाँ रहता है ? वह कैसे आप क्यों नहीं पढ़ते है ? वह स्कूल क्यों नहीं जाती है ? सोहन कब नहीं खेलता है ? तुम क्या नहीं चाहते हो ? वह कैसे झूठ नहीं बोलता है ? वे लोग यहाँ क्यों नहीं रहते है ? सीता क्या नहीं करती है ? आपकी गाये दूध क्यों नहीं देती है ? वह तुम्हारी मदद क्यों नहीं करता है ? Vocabulary : चाहना— to want , सोना— to sleep , करना to do , तैरना 10 swim , रहना to live , मदद करना to help रोना— to wecp , पीटना to beat , जगना— to get up , to wake up , Exercise 86 Translate into English तुम कहाँ रहते हो ? मैं पटना में रहता हूँ । तुम किस वर्ग में पढ़ते हो ( What class do you read in ) ? मैं आठवें वर्ग में पढ़ता हूँ । तुम्हारे पिताजी क्या करते हैं ? मेरे पिताजी स्कूल में पढ़ाते ( teaches ) है । वह स्कूल क्यों नहीं जाता है ? वह बीमार है , इसलिए ( 50 ) वह स्कूल नहीं जाता है । क्या तुम राम को जानते हो ? मैं राम को नहीं जानता हूँ । मैं वह अँगरेजी नहीं जानता है । वह हिंदी जानता है । राम के भाई को जानता हूँ । क्या आपका भाई अँगरेजी जानता है ? नहीं ,
Vocabulary : जानना— to know , बीमार- ill , sick
Social Plugin