Some More Hints on Interrogative Sentences
अभी तक आपने Affirmative Sentences , Negative Sentences और Interrogative Sentences बनाना सीखा है । अब कुछ अन्य प्रकार के Interrogative Sentences पर विचार करें ।
Solved Examples :
( A )
यह क्या है ? What is this ?
ये क्या है ? What are these ?
वह आदमी क्या है ? What is that man ?
तुम्हारा क्या नाम है ? What is your name ?
तुम क्या हो ? What are you ?
मैं क्या हूँ ? What am I ?
तुम्हारा दोस्त क्या है ? What is your friend ?
तुम्हारे दोस्त लोग क्या है ? What are your friends ?
( B )
वह कौन है ? Who is he ?
वे लोग कौन है ? Who are they ?
तुम्हारे पिताजी कौन है ? Who is your father ?
तुम्हारे दोस्त लोग कौन है ? Who are your friends ?
आप कौन है ? Who are you ?
( C )
मदन कहाँ है ? Where is Madan ?
वे लोग कहाँ है ? Where are they ?
तुम्हारी पुस्तक कहाँ है ? Where is your book ?
तुम्हारी पुस्तकें कहाँ है ? Where are your books ?
मैं कहाँ हूँ ? Where am I ?
Note : What / Where / Who के बाद प्रयुक्त Verb के Number का चुनाव उसके बाद आनेवाले Noun / Pronoun के अनुसार हुआ है ।
Exercise 72
Translate into English :
वह क्या है ? यह क्या है ? ये क्या है ? वे क्या है ? यह आदमी क्या है ? वह बच्चा क्या है ? तुम्हारी बहन क्या है ? आपके पिताजी क्या है ? तुम्हारा क्या नाम है ? तुम्हारा क्या पता है ? तुम क्या हो ? तुम्हारे दोस्त लोग क्या है ? मैं क्या हूँ ? हमलोग क्या है ? तुम्हारे भाई का क्या नाम है ? रमण क्या है ? तुम कौन हो ? मैं कौन हूँ ? आपके पिता कौन है ? आपकी पत्नी कौन है ? तुम्हारे दोस्त लोग कौन है ? वह कहाँ है ? वे कहाँ है ? बिल्ली कहाँ है ? बिल्लियाँ कहाँ है ? अस्पताल कहाँ है ? किताब कहाँ है ? वे लोग कहाँ है ? आपकी बहन कहाँ है ? मदन कहाँ है ? मैं कहाँ हूँ ? तुम कहाँ हो ? भगवान् कहाँ है ? लता कहाँ है ? बिहार के मुख्यमंत्री कौन है ?
Vocabulary : आदमी— man , बच्चा = child , नाम- name , पता = address , अस्पताल— hospital , भगवान - God , पत्नी- wife , मुख्यमंत्री- Chief Minister .
Solved Examples :
वह क्या था ? What was that ?
वे क्या थे ? What were those ?
तुम क्या थे ? What were you ?
मैं क्या था ? What was I ?
उसका क्या नाम था ? What was his name ?
तुम कहाँ थे ? Where were you ?
आपकी कलम कहाँ थी ? Where was your pen ?
आपकी कलमें कहाँ थी ? Where were your pens ?
वह कौन था ? Who was he ?
वे लोग कौन थे ? Who were they ?
भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ? Who was the first President of India ?
Exercise 73
Translate into English :
वह क्या था ? वे सब क्या थे ? मैं क्या था ? मेरा भाई क्या था ? मेरे दोस्त लोग क्या थे ? उसका क्या नाम था ? आपके पिताजी क्या थे ? वह कहाँ था ? सोना कहाँ था ? लड़के कहाँ थे ? मैं कहाँ था ? सीता कहाँ थी ? पुस्तके कहाँ थी ? आपका घर कहाँ था ? सीता और गीता कहाँ थी ? वे कौन थे ? तुम कौन थे ? तुम्हारा दोस्त कौन था ? तुम्हारे दोस्त लोग कौन थे ? आपकी पत्नी कौन थी ? वे लोग कौन थे ? बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ? तुम्हारे गाँव के मुखिया कौन थे ? तुम्हारा दुश्मन कौन था ? तुम्हारे दुश्मन लोग कौन थे ?
Vocabulary : सोना- gold , प्रथम- first , मुख्यमंत्री Chier Minister , मुखिया - headman , दुश्मन- enemy .
Negative Interrogative Sentences Solved Examples :
क्या आप तैयार नहीं है ? Are you not ready ?
क्या मोहन कवि नहीं है ? Is Mohan not a poet ?
क्या मैं धनी नहीं था ? Was I not rich ?
क्या वे लोग विद्यार्थी नहीं थे ? Were they not students ?
क्या कुत्ता वफादार नहीं होता है ? Is the dog not faithful ?
क्या तुम्हारा भाई उपस्थित नहीं रहेगा ? Will your brother not be present ?
क्या राम बहुत नेक लड़का नहीं था ? Was Ram not a very gentle boy ?
क्या यह तेल नहीं है ? Is this not oil ?
क्या वे लोग तुम्हारे दोस्त नहीं है ? Are they not your friends ?
क्या राम का भाई पागल नहीं है ? Is Ram's brother not mad ?
Exercise 74
Translate into English :
क्या वह गरीब नहीं है ? क्या बच्चे तैयार नहीं हैं ? क्या आपलोग किसान नहीं है ? क्या राम एक अभियंता नहीं है ? क्या सोना पीला नहीं होता है ? क्या हमलोग भूखे नहीं थे ? क्या वे लोग नेता नहीं थे ? क्या मैं डॉक्टर नहीं बनूँगा ? क्या तुमलोग उपस्थित नहीं रहोगे ? क्या आपके पिता एक ईमानदार शिक्षक नहीं है ? क्या तुम रवि नहीं हो ? क्या कलमे अच्छी नहीं थी ? क्या वे कुरसियाँ टूटी नहीं है ? क्या मेरा भाई तुम्हारा दोस्त नहीं है ? क्या ये तुम्हारे नहीं है ? क्या भारत के लोग गरीब नहीं है ?
Vocabulary : गरीब- poor , तैयार- ready , अभियंता- engineer , सोना- gold , पीला- yellow , भूखा– hungry , नेता— leader , उपस्थित - present , ईमानदार - honest , टूटा- broken , दोस्त- friend , लोग - people .
Solved Examples :
क्या तुम्हारे पास कलम नहीं है ? Have you not a pen ?
क्या उनलोगों के पास सोना नहीं है ? Have they no gold ?
क्या तुम्हारे पास दो नौकर नहीं थे ? Had you not two servants ?
क्या हमे शांति नहीं मिलेगी ? Shall we have no peace ?
क्या हमलोगों को स्वतंत्रता नहीं थी ? Had we no freedom ?
क्या तुम्हें काम नहीं करना पड़ता है ? Have you not to work ?
क्या आपको झूठ नहीं बोलना पड़ा ? Had you not to tell a lie ?
क्या आप दिल्ली नहीं जाने को है ? Are you not to go to Delhi ?
क्या वह नहीं आनेवाला था ? Was he not to come ?
Interrogative Sentences
Exercise 75
Translate into English :
क्या श्याम को घोड़ा नहीं है ? क्या मुझे समझदारी नहीं है ? क्या तुम्हे दूध नहीं है ? क्या उनलोगों के पास एक कार नहीं थी ? क्या आपको बुखार नहीं था ? क्या हमें एक कार नहीं होगी ? क्या आपको नहीं जाना है ? क्या उनलोगों को मैच नहीं खेलना है ? क्या आपको वहाँ नहीं जाना था ? क्या आपको उसे नहीं पीटना पड़ा ? क्या आप नहीं जानेवाले है ? क्या नीता नहीं गाने को है ? क्या वह नहीं मरनेवाला था ? क्या आपको यह काम नहीं करना होगा ?
Vocabulary : समझदारी- understanding , बुखार- fever , पीटना- to beat , मरना - to die , करना - to do , काम- work , task .
अब ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों पर विचार करें , जिनमें ' क्यों ( Why ) / कब ( When ) / कहाँ ( Where ) / कैसे ( How ) / क्या ( What ) ' प्रयुक्त रहता है । जैसे -
तुम क्यों उदास हो ?
वह क्यों दुःखी था ?
ऐसे वाक्यों का अनुवाद इस ढाँचे पर करे
Solved Examples :
आप क्यों उदास है ? Why are you sad ?
वह क्यों तैयार था ? Why was he ready ?
मैं कब भूखा था ? When was I hungry ?
वह कैसे क्रूर है ? How is he cruel ?
वे लोग कब अनुपस्थित रहेंगे ? When will they be absent ?
आप क्यों संतुष्ट नहीं थे ? Why were you not satisfied ?
यह कैसे तुम्हारा है ? How is this yours ?
तुमलोग क्यों उसके दुश्मन हो ? Why are you his enemies ?
Exercise 76
Translate into English :
मैं क्यों गरीब हूँ ? आप क्यों तैयार नहीं है ? वह क्यों दुःखी है ? सीता कैसे पागल ( mad ) है ? वे लोग क्यों उपस्थित नहीं है ? आप कब तैयार थे ? दरवाजा क्यों खुला था ? आप क्यों उपस्थित ( present ) थे ? राम का भाई क्यों अनुपस्थित था ? वह कैसे दोषी नहीं था ? तुम कब तैयार रहोगे ? वह कहाँ प्रसन्न रहेगी ? तुम एक डॉक्टर क्यों नहीं बनोगे ? वह कैसे एक ईमानदार व्यक्ति है ? यह कैसे मेरा नहीं है ? ये लड़के क्यों उदास थे ? इस गाँव के लोग क्यों गरीब है ? तुम भारत के प्रधानमंत्री क्यों नहीं हो ? ये सड़के क्यों टूटी है ? मेरा क्या है ? आपका क्या था ?
Vocabulary : अनुपस्थित - absent , दरवाजा - door , खुला— open , दोषी- guilty/ faulty प्रसन्न - happy /cheerful , ईमानदार व्यक्ति - honest person , उदास- sad , लोग- people , गाँव —village , प्रधानमंत्री– Prime Minister , सड़क- road , टूटा— broken / damaged .
Solved Examples :
तुम्हारे पास कार क्यों नहीं है ? Why have you not a car ?
मुझे शांति क्यों नहीं है ? Why have I no peace ?
उसे घमंड क्यों है ? Why has he pride ?
उसे कब एक कार थी ? When had he a car ?
मेरे पास धन क्यों नहीं था ? Why had I no wealth ?
तुम्हे कहाँ जाना है ? Where have you to go ?
उसे कब आना था ? When had he to come ?
वह कब जानेवाला है ? When is he to go ?
तुम क्या करने को थे ? What were you to do ?
गाड़ी कब खुलनेवाली थी ? When was the train to start ?
वह कब आने को था ? When was he to come ?
वर्षा कब होने को थी ? When was it to rain ?
Exercise 77
Translate into English :
तुम्हारे पास कलम क्यों नहीं है ? तुम्हें मित्र क्यों नहीं है ? हमें दो आँखें क्यों है ? उसे कब एक हाथी था ? तुम्हें एक घोड़ा क्यों नहीं था ? उस गरीब बच्चे के पास दूध क्यों नहीं था ? तुम्हारे पास का एक कार थी ? उसे कब आना है ? सीता को पटना क्यों जाना है ? आपको कैसे रहना पड़ता है ? आपको परीक्षा क्यों नहीं देनी है ? आपका भाई कब आनेवाला है ? वह कब जाने को है ? राम क्यों जाने को है ? तुम कहाँ जानेवाले हो ? वह कब गाड़ी खरीदनेवाला है ? उसे क्या करना पड़ा ? तुम्हें कहाँ जाना था ? आप क्या करनेवाले थे ? आप कहाँ जाने को थे ? वह दिल्ली कब जाने को था ?
Vocabulary : मित्र- friend , आँख - eye , हाथी— elephant , घोड़ा - horse , रहना - to live , खरीदना- to buy, परीक्षा देना - to appear at the examination .
Exercise 78
Translate into Hindi :
When was he to go to Delhi ? Where were you to go ? What were you to do ? Where had you to go ? What had he to do ? When is he to buy a car ? Where are you to go ? Why is Ram to go ? When is he to go ? When is your brother to come ? Why have you not to appear at the examination ? ( Why haven't you to appear at the examination ? ) How have you to live ? Why has Sita to go to Patna ? When has he to come ? When had you a car ? Why had that poor child no milk ? Why had you not a horse ? ( Why hadn't you a horse ? ) When had he an elephant ? Why have we two eyes ? Why have you no friends ? Why have you not a pen ? ( Why haven't you a pen ? or , Why have you no pen ? )
Hints : Ex . 72 में cat , cats , hospital , book और Chief Minister के पहले the लगेगा
Ex . 73 में gold , boys , books , first Chief Minister और headman के पहले the लगेगा
Ex . 74 में children , pens , chairs और people के पहले the लगेगा ।
Ex . 75 में match के पहले a / the का प्रयोग होगा
Ex . 76 में door , people और Prime Minister के पहले the लगाएँ ।
Social Plugin