Use of infinitive with verb ' to be '
Verb ' to be ' का रूप Present Tense में am / is / are , Past Tense में was / were और Future Tense में shall be / will be होता है । अब आप Verb ' to be ' के साथ infinitive का प्रयोग देखें । Infinitive का अर्थ - to + verb ( to go , to eat , to dance , etc. )
1. Subject + am / is / are + infinitive .
मैं जाने को हूँ । या , मै जानेवाला हूँ । I am to go .
सीता पढ़ने को है । या , सीता पढ़नेवाली है । Sita is to read .
गाड़ी आने को है । या गाड़ी आनेवाली है । The train is to come .
ऐसे वाक्यों से यह बोध होता है कि कोई काम भविष्य में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा ।
Exercise 67
Translate into English :
मैं जानेवाला हूँ । मैं खाने को हूँ । मैं गाड़ी खरीदनेवाला हूँ । हमलोग यह काम करने को हैं । हमलोग शादी करनेवाले हैं । वह आने को है । रीता गानेवाली है । तुमलोग मैच खेलनेवाले हो । बच्चा रोने को है । आप त्यागपत्र देनेवाले हैं । वर्षा होनेवाली है । वे लोग गानेवाले हैं । वह आनेवाली है । गाड़ी खुलने को है । राम और श्याम जाने को हैं । वे लोग दिल्ली जानेवाले हैं । मेरा भाई आनेवाला है । मेरे भाई लोग आनेवाले है । ये बच्चे गानेवाले हैं । उसकी बहनें गाने को हैं ।
Vocabulary : खरीदना करना- to buy, करना- to do काम– work , शादी करना- to marry आना — to come , गाना– to sing , मैच खेलना – to play the match , रोना– to weep , त्यागपत्र देना— to resign , वर्षा होना– to rain , गाड़ी- train , खुलना- to start .
Negative & Interrogative Sentences
मैं नहीं जाने को / जानेवाला हूँ । I am not to go .
सीता नहीं सोने को / सोनेवाली है । Sita is not to sleep .
वह नहीं गाने को है । He is not to sing .
आप नहीं पढ़ाने को है । You are not to teach .
क्या राम जाने को है ? Is Ram to go ?
क्या हमलोग गानेवाले है ? Are we to sing ?
क्या यह बच्चा रोने को है ? Is this child to weep ?
Exercise 68
Translate into English :
मै परीक्षा नहीं देनेवाला हूँ । हमलोग नहीं दौड़ने को है । वह मदद नहीं करने को है । गाड़ी नहीं खुलनेवाली है । तुम मेरी मदद नहीं करने वाले हो । वे लोग पटना नहीं जाने को है । मैं अपना घर नहीं बेचने को हूँ । क्या आप परीक्षा देने को है ? क्या वे शादी करने को है ? क्या हमलोग जाने को है ? क्या तुमलोग यहाँ ठहरनेवाले हो ? क्या वह आने को है ? क्या आप गाने को है ?
Vocabulary : परीक्षा देना - to appear at the examination , मदद करना - to help, खुलना - to start , बेचना- to sell , शादी करना- to marry , ठहरना - to stay गाना - to sing .
Past Tense में प्रयोग
[ Subject + was / were + infinitive ]
मैं पढ़ने को था । या, पढ़नेवाला था । I was to read .
तुम सोने को थे । या, तुम सोनेवाले थे । You were to sleep .
राम त्यागपत्र देने को था । Ram was to resign .
वे लोग मोटरगाड़ी नहीं खरीदने को थे । They were not to buy a motor car .
क्या आप वहाँ जानेवाले थे ? Were you to go there ?
Exercise 69
Translate into English :
मैं जानेवाला था । हमलोग परीक्षा देने को थे । राम दिल्ली जाने को था । वे घर बेचने को थे । तुम गाने को थे । वह खेलनेवाला था । रीता गाने को थी । मैं नहीं जाने को था । वे त्यागपत्र नहीं देने को थे । मैं शादी नहीं करनेवाला था । वे लोग एक मोटरगाड़ी नहीं खरीदने को थे । शिक्षक नहीं पढ़ाने को थे । मेरा दोस्त मेरी मदद नहीं करनेवाला था । क्या राम जाने को था ? क्या मैं पढ़ने को था ? क्या वे लोग पटना जाने को थे ? क्या हमलोग परीक्षा देनेवाले थे ? क्या आप शादी करने को थे ? क्या वह आने को था ?
Vocabulary : बेचना- to sell , गाना - to sing , त्यागपत्र देना– to resign , शादी करना - to marry , खरीदना - to buy , मदद करना - to help , आना — to come .
Future Tense में प्रयोग
[ Subject + shall be / will be + infinitive . ]
मैं जानेवाला / जाने को रहूँगा। I shall be to go .
वह पढ़ने को रहेगा । He will be to read .
मैं नहीं जाने को रहूँगा । I shall not be to go .
क्या राम जाने को रहेगा ? Will Ram be to go ?
Note : shall / will के बाद not लगाकर Negative और shall / will को Subject के पहले रखकर Interrogative बनाया जाता है ।
Exercise 70
Translate into English :
मैं जाने को रहूँगा । हमलोग मैच खेलनेवाले रहेंगे । तुम परीक्षा देने को रहोगे । वे प्रस्थान करनेवाले रहेंगे । वह नहीं मरनेवाला रहेगा । मै दिल्ली नहीं जाने को रहूँगा । क्या वह जानेवाला रहेगा ? क्या सीता आनेवाली रहेगी ? क्या वे लोग मदद करने को होगे ? क्या आप जाने को रहेंगे ? क्या मैं परीक्षा देनेवाला रहूँगा ?
Vocabulary : मैच खेलना - to play the match , प्रस्थान करना- to depart , मरना – to die , मदद करना - to help .
Exercise 71
Translate into English :
वह जाने को है । उसे जाना है । मुझे पढ़ना है । मुझे सोना है । उसे काम करना है । आप दिल्ली जाने को है । वह दिल्ली जाने को है । वह आनेवाली है । मोहन को जाना पड़ा । मोहन जानेवाला था । उसे ठहरना था । उसे भीख माँगनी पड़ी । वे लोग घर बेचनेवाले थे । वह परीक्षा देनेवाला था । वे लोग मेरी सहायता करने को थे । उसे पटना जाना था । तुम्हे जाना पड़ेगा । उसे यह काम करना होगा । हमलोग मैच खेलने को रहेंगे । क्या आपको काम करना पड़ता है ? क्या वे लोग आनेवाले है ?
Vocabulary : सोना - to sleep , ठहरना— to stay , भीख माँगना -to beg , बेचना— to sell , परीक्षा देना - to appear at the examination , सहायता करना — to help , मैच- match , खेलना— to play , काम करना to work .
Social Plugin