Use of infinitive with verb 'to have '
आप जानते है कि Verb ' to have ' का रूप Present Tense में have / has , Past Tense में had और Future Tense में shall have / will have होता है ।
अब आप Verb ' to have के साथ infinitive का प्रयोग करना सीखें । Infinitive का अर्थ है - to + verb ( to go , to eat , to laugh , etc. )
Present Tense में प्रयोग
[ Subject + have / has + infinitive ]
Have / has + Infinitive के प्रयोग से अनिवार्यता , आवश्यकता या बाध्यता का बोध होता है , जैसे—
मुझे जाना है । या , मुझे जाना पड़ता है । या , मुझे जाना होता है । I have to go .
उसे खाना है । या , उसे खाना पड़ता है । या , उसे खाना होता है । He has to eat .
तुम्हे पत्र लिखना है । You have to write a letter .
आपको काम करना पड़ता है । You have to work .
राम को पटना जाना है । Ram has to go to Patna .
हमें देश की सेवा करनी है । We have to serve the country .
भारतीय किसानों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है । Indian farmers have to work hard .
Exercise 62
Translate into English :
मुझे काम करना है । मुझे स्कूल जाना है । मुझे नाचना पड़ता है । हमलोगों को पटना जाना है । हमलोगों को दौड़ना है । हमलोगों को भीख माँगनी पड़ती है । आपको वहाँ जाना है । तुम्हें पढ़ना है । तुमलोगों को दिल्ली जाना है । सीता को पत्र लिखना है । श्याम को गाना है । उनलोगों को अस्पताल जाना है । मुझे देश की सेवा करनी है । आपको उसे पीटना हैं। तुमलोगों को स्कूल पैदल जाना पड़ता है । है । सरकार को सड़के बनानी पड़ती है । मुझे सवेर जगना पड़ता है ।
Vocabulary : काम करना - to work , जाना - to go नाचना - to dance , दौड़ना - to run , भीख माँगना- to beg , वहाँ- there , पढ़ना- to read , पत्र- letter , लिखना- to write , गाना - to sing , अस्पताल hospital , देश- country , सेवा करना - to serve , पीटना- to beat , जगना- to get up to awake , पैदल- on foot , सरकार - government , सड़क- road , बनाना- to build , सबेरे- early .
Negative & Interrogative Sentences
Have / Has के बाद not लगाकर Negative Scatence और Have / Has को Subject के पहले रखकर Interrogative Sentence बनाया जाता है । जैसे- -
मुझे काम नहीं करना है । I have not to work .
उसे पटना नहीं जाना है । He has not to go to Patna .
क्या राम को पढ़ना पड़ता है ? Has Ram to read ?
क्या तुम्हें काम करना पड़ता है ? Have you to work ?
क्या उसे नहीं खाना है ? या , क्या उसे नहीं खाना पड़ता है ? या , क्या उसे नहीं खाना होता है ? Has he not to eat ?
Exercise 63
Translate into English :
मुझे इंतजार नहीं करना है । हमलोगों को यहाँ नहीं ठहरना है । आपको वहाँ नहीं जाना है । नीता को बाजार नहीं जाना है । उसे काम नहीं करना है । उनलोगों को कुछ नही करना होता है । आपको स्कूल नहीं जाना है । उनलोगों को आज नहीं आना है । क्या आपको जाना होता है ? क्या मुझे झूठ बोलना पड़ता है ? क्या हमलोगों को नाचना है ? क्या तुम्हें प्लेट साफ करना पड़ता है ? क्या आपको परीक्षा देनी है ? क्या उनलोगों को यहाँ ठहरना है ? क्या सीता को खाना पड़ता है ? क्या बच्चों को सोना है ? क्या मोहन को दिल्ली जाना है ? क्या बच्चों को सोना है ?
Vocabulary : इंतजार करना- to wait , ठहरना- to stay , काम करना- to work , कुछ नहीं करना- to do nothing आना- to come आज- today , झूठ बोलना - to tell a lie , नाचना- to dance , साफ करना- to wash , प्लेट- plate , परीक्षा देना- to appear at the examination , खाना to eat , दिल्ली - Delhi , सोना to sleep .
Past Tense में प्रयोग
[ Subject + had + infinitive ]
Solved Examples :
मुझे जाना था । या , मुझे जाना पड़ा था । या , मुझे जाना पड़ा था । I had to go .
उसे भीख माँगनी पड़ी । He had to beg .
हमलोगों को नाचना था । We had to dance .
तुम्हें नहीं जाना था । You had not to go .
मुझे झूठ नहीं बोलना पड़ा । I had not to tell a lie .
क्या आपको खेलना था ? Had you to play ?
क्या राम को त्यागपत्र देना पड़ा ? Had Ram to resign ?
Exercise 64
Translate into English :
मुझे खाना था । तुम्हें पढ़ना था । आपको जाना था । हमलोगों को मैच खेलना था । तुम्हे दौड़ना पड़ा । मुझे पत्र लिखना पड़ा । उनलोगों को त्यागपत्र देना पड़ा । राम को पटना जाना पड़ा । गाँधीजी को उपवास करना पड़ा । उसे परीक्षा देनी थी । मुझे झूठ बोलना पड़ा था । उसे भीख माँगनी पड़ी । कल मुझे पटना जाना था । उसे पटना नहीं जाना था । उसे नहीं दौड़ना पड़ा । मुझे नहीं लड़ना पड़ा । मुझे स्कूल नहीं जाना था । क्या उसे दौड़ना पड़ा ? क्या तुम्हे झूठ बोलना पड़ा था ? क्या सोहन को भीख माँगनी पड़ी थी ? क्या आपको स्कूल जाना था ? क्या रीता को नाचना था ?
Vocabulary : खाना- to eat , पढ़ना- to read जाना— to go , मैच खेलना - to play the match , दौड़ना- to run , पत्र लिखना- to write a letter , त्यागपत्र देना - to resign , उपवास करना - to fast , झूठ बोलना to tell a lic , भीख माँगना - to beg , लड़ना -to fight .
Future Tense में प्रयोग
[ Subject + shall have / will have + infinitive . ]
Solved Examples :
मुझे जाना पड़ेगा । I shall have to go .
मुझे नहीं जाना पड़ेगा । I shall not have to go?
क्या मुझे जाना पड़ेगा ? Shall I have to go ?
राम को यह काम करना होगा । Ram will have to do this work .
राम को यह काम नहीं करना होगा । Ram will not have to do this work .
क्या राम को यह काम करना पड़ेगा ? Will Ram have to do this work ?
इन वाक्यों से बाध्यता / अनिवार्यता का भाव व्यक्त है । अतः I / We के साथ will have तथा अन्य Subjects के साथ shall have का भी प्रयोग किया जा सकता है ।
Note : shall / will के बाद not लगाकर Negative और shall / will को Subject के पहले रखकर Interrogative बनाया जाता है ।
Exercise 65
Translate into English :
मुझे जाना होगा । आपको जवाब देना होगा । हमें काम करना होगा । उसे पैदल जाना पड़ेगा । तुम्हें सच बोलना पड़ेगा । उनलोगों को कुछ करना पड़ेगा । आपको ठहरना पड़ेगा । उसे त्यागपत्र देना होगा । मुझे नहीं रोना पड़ेगा । आपको त्यागपत्र नहीं देना होगा । उसे काम नहीं करना पड़ेगा । हमलोगों को कपड़े साफ नहीं करने पड़ेंगे । क्या हमें जाना होगा ? क्या यहाँ ठहरना पड़ेगा ? मुझे झूठ बोलना पड़ेगा ? क्या तुम्हें अपना घर बेचना पड़ेगा ? क्या उसे यहाँ ठहरना पड़ेगा ?
Vocabulary : जवाब देना- to reply to answer , पैदल जाना —to go on foot , सच बोलना - to speak the truth , कुछ— something , करना to do , ठहरना - to stay , त्यागपत्र देना - to resign , बेचना— to sell , रोना - to weep , साफ करना - to wash , कपड़े- clothes , झूठ बोलना - to tell a lie .
Exercise 66
Translate into English :
मुझे जाना है । मुझे जाना था । मुझे जाना होगा । हमें काम नहीं करना है । हमें काम नहीं करना था । हमें काम नहीं करना पड़ेगा । क्या तुम्हें पढ़ना पड़ता है ? क्या तुम्हें पढ़ना पड़ा था ? क्या तुम्हें पढ़ना पड़ेगा ?
Hints : Ex . 62 में country और government के पहले the का प्रयोग करें ।
Ex . 63 में plate , examination और children के पहले the का प्रयोग करें
Ex . 64 में match एवं examination के पहले the लेकिन letter के पहले का प्रयोग करे
Ex . 65 मे Articles के प्रयोग पर आप स्वयं विचार करें ।
Social Plugin