Use of verb ' to have'
Verb ' to have ' का रूप Present Tense में have / has , Past Tense में had और Future Tense में shall have / will have होता है ।
Have / Has / Had का प्रयोग अनेक अर्थों में होता है । इनमें से एक अर्थ है- ' रखना ' । यह कर्ता के अधिकार / स्वामित्व / संबंध का भाव प्रकट करता है । निम्नलिखित तालिका में have / has के प्रयोग को पढ़े और समझे--
Solved Examples :
1. मेरे पास एक कुत्ता है । या , मैं एक कुत्ता रखता हूँ । या मुझे एक कुत्ता है । I have a dog .
2. हमलोगों के पास एक गाय है । We have a cow .
3. आपलोगों के पास एक बैल है । You have an ox .
4. तुम्हे एक मोटरसाइकिल है । You have a motorcycle .
5. उसे एक साड़ी है । She has a saree .
6. राधा के पास खिलौने हैं । Radha has toys .
7. उनलोगों के पास कुरसियाँ हैं । They have chairs .
8 . मेरे पिताजी को एक लाल कार है । My father has a red car .
9. राम और राज के पास घोड़े हैं । Ram and Raj have horses .
10. उन्हें रुपए-पैसे हैं । They have money .
11. इसे दो सींग है । It has two horns .
Translate into English :
आपके पास समय है । आपलोगों के पास घोड़े है । मेरे पास एक किताब है । हमलोगों के पास एक गाय है । गीता के पास खिलौने है । उनलोगों के पास एक कुत्ता है । उसके पास एक धोती है । उसके पास एक साड़ी है । शशि के पास एक घड़ी है । लड़कियों के पास अच्छी पुस्तकें है । मेरे भाई के पास एक ऊँट है । मेरे भाइयों के पास गाये है । मोहन और सोहन के पास लाल कलमें है । मुझे दस उँगलियाँ है । उन्हें रुपए-पैसे ( money ) है । हमारे पास चाँदी है । इसे दो आँखें है । इसे एक पूँछ है ।
Vocabulary : समय = time , धोती = dhoti , घड़ी = watch , खिलौना = toy , कुत्ता = dog , ऊँट = camel , लाल = red , कलम = pen , ऊँगली = finger , चाँदी = silver , आँख = eye , पूँछ = tail .
Hints == Exercise 54 में girls के पहले The का प्रयोग करें ।
Use of Had
Have / has का Past रूप Had होता है । Had से भी भूतकाल में कर्ता के स्वामित्व / अधिकार / संबंध का भाव प्रकट किया जाता है । जैसे --
1. मुझे एक गाय थी । I had a cow .
2. आपके पास दो घोड़े थे। You had two horses .
3. राम को समस्याएँ थी । Ram had problems .
4. लड़कों के पास थैले थे । The boys had bags .
5. इसे एक छोटी पूँछ थी । It had a small tail .
Exercise 55
Translate into English :
मेरे पास एक हाथी था । हमलोगों के पास एक गाय थी । तुम्हारे पास एक नई मोटरसाइकिल थी । आपके पास एक भूरा कुत्ता था । उसके पास दो घोड़े थे । उसके पास सुंदर चूड़ियाँ थी । किसान के पास चार बैल थे । बच्चे के पास एक बल्ला था । बच्चों के पास खिलौने थे । शशि के पास एक हाथी था । उसे बहुत - सी ( many ) समस्याएँ थी । उसे अच्छे दोस्त थे । उनलोगों के पास लाल कलमें थी । छात्रों के पास पैले थे । मेरे भाई के पास एक साइकिल थी । मेरी बहनों के पास दो बिल्लियाँ थी । मेरे पास रुपए - पैसे थे । तुम्हारे पास शहद था । इसे एक छोटी पूँछ थी ।
Vocabulary : हाथी = elephant , नई = new , भूरा brown , सुंदर = beautiful/ lovely/ pretty, बैल = ox , बच्चा = child , समस्या = problem , किसान farmer/ cultivator/ peasant , थैला = bag , साइकिल = bicycle , रुपया - पैसा = money , शहद honey , छोटा = small .
Hints : Exercise 55 मे farmer , child , children और students के पहले The लगाएँ ।
Negative Sentences
इन्हें ध्यान से पढ़ें और समझें
1. मेरे पास पेंसिल नहीं है । I have no pencil , or . I have not a pencil .
2. मेरे पास नीली पेंसिल नहीं है । I have no blue pencil . or , I have not a blue pencil .
3. श्याम के पास बैल नहीं था । Shyam had no ox . or , Shyam had not an ox .
Note : ऐसे वाक्यों का अनुवाद प्रायः no लगाकर करें । यदि Noun के पहले a/an का प्रयोग करना हो , तो not का प्रयोग करें ।
Exercise 56
Translate into English in two ways ( no and not ) :
मेरे पास बिल्ली नहीं है । मेरे पास काली बिल्ली नहीं है । उसके पास कलम नहीं है । उसके पास लाल कलम नहीं है । राम को दोस्त नहीं है । राम को अच्छा दोस्त नहीं है । उनलोगों के पास गाय नहीं है । उनलोगों के पास अच्छी गाय नहीं है । मेरे पास हाथी नहीं था । मेरे पास अच्छा हाथी नहीं था । उसके पास नारंगी नहीं थी । उसके पास ताजा नारंगी नहीं थी ।
Vocabulary : अच्छा = good , ताजा = fresh .
Note : जब Noun अकेले आए या Noun के पहले good , red , new आदि रहे , तब no का प्रयोग करें । जब Noun के पहले a , an , the , any , many , much , enough या संख्याबोधक शब्द ( one , two , three , etc. ) रहे , तब not का प्रयोग करें । जैसे--
1. मेरे पास किताब नहीं है । I have no book .
2. मेरे पास किताबें नहीं है । I have no books .
3. मेरे पास चीनी नहीं है । I have no sugar .
4. तुम्हारे पास बिल्ली नहीं है । You have no cat .
5. तुम्हे काली बिल्ली नहीं है । You have no black cat .
6. तुम्हें काली बिल्लियों नहीं है । You have no black cats .
7. मुझे दो किताबें नहीं है । I have not two books .
8. मुझे कोई किताब नहीं है । I have not any book .
9. उसे अनेक गुड़ियाँ नहीं थीं । She had not many dolls .
10. उसे पर्याप्त पैसे नहीं थे । He had not enough money .
11. उसे अधिक धन नहीं था । He had not much wealth .
Exercise 57
Translate into English :
मेरे पास कुत्ता नहीं है । मेरे पास कुत्ते नहीं है । मेरे पास अच्छे कुत्ते नहीं है । उसे सहेली नहीं है । उसे सहेलियों नहीं है । उसे अच्छी सहेलियाँ नहीं है । हमलोगों के पास घोड़े नहीं है । उनलोगों के पास कलमें नहीं है । मेरे पास तेल नहीं है । तुम्हारे पास सोना नहीं है । सीता के पास रुपए - पैसे नहीं है । मुझे बुखार नहीं है । आपको समस्या नहीं है । आपको कोई समस्या नहीं है । उसे शक नहीं है । उसे कोई शक नहीं है । उन्हें दो गाये नहीं थी । राजा ( The king ) के पास अनेक हाथी नहीं पैसे ( money ) नहीं थे । थे । उनलोगों के पास अधिक धन नहीं था । उनलोगों के पास पर्याप्त पैसे नहीं थे ।
Vocabulary : सहेली = friend , तेल = oil , सोना = gold , बुखार = fever , समस्या = problem कोई = any , शक = doubt , अनेक = many , अधिक = much , धन = wealth , पर्याप्त = enough/ sufficient .
Interrogative Sentences
इन वाक्यों में Have / Has / Had को Subject ( कर्ता ) के पहले रखें । जैसे --
1. क्या तुम्हारे पास सेब है ? Have you an apple ?
2. क्या आपके पास कोट है ? Have you a coat ?
3. क्या रवि के पास बिल्लियाँ है ? Has Ravi cats ?
4. क्या आपके पास चीनी है ? Have you sugar ?
5. क्या आपको कोई समस्या है ? Have you any problem ?
6. क्या राजा के पास हाथी थे ? Had the king elephants ?
7. क्या उसे कोई शक था ? Had he any doubt ?
8. क्या आपके पास जीप थी ? Had you a jeep ?
Exercise 58
Translate into English :
क्या आपके पास कुत्ता है ? क्या तुम्हारे पास कलम है ? क्या कालू के पास गधा है ? क्या रीता के पास सेब है ? क्या आपके पास गधे है ? क्या आपके पास किताबें है ? क्या सोहन के पास लाल कलम है ? क्या उनलोगों के पास काली कलमें है ? क्या तुम्हारे पास शहद है ? क्या आपके पास सोना है ? क्या सीता के पास रुपए - पैसे है ? क्या आपका कोई मित्र है ? क्या आपको कोई शक है ? क्या आपके पास एक गधा था ? क्या उनलोगों के पास घोड़े थे ? क्या लड़कियों ( the girls ) के पास साड़ियाँ थी ? क्या आपको कुछ ( some ) समस्या थी ? क्या उन्हें कोई शक था ?
Vocabulary : गया = ass , कोई = any , समस्या = problem , सेब = apple , शक = doubt , रुपया - पैसा = money .
Use of Shall have & Will have
सामान्यतया I / We के साथ shall have तथा अन्य Subjects के साथ will have का प्रयोग होता है । जैसे --
मेरे पास एक कार होगी । I shall have a car .
तुम्हे एक अंगूठी मिलेगी । You will have a ring .
हमें सफलता मिलेगी । We shall have success .
उसे सब कुछ मिलेगा । He will have everything .
तुम्हे शांति नहीं मिलेगी । You will not have peace .
मेरे पास पैसे नहीं रहेंगे । I shall not have money .
क्या हमारे पास दौलत होगी ? Shall we have wealth ?
Note : ( I ) shall / will के बाद not लगाकर Negative Sentence और shall / will को Subject के पहले रखकर Interrogative Sentence बनाया जाता है ।
( II ) shall / will के बाद has का प्रयोग कभी नहीं होता ।
Exercise 59
Translate into English :
आपके पास एक अच्छी कार होगी । मेरे पास एक हाथी ( elephant ) रहेगा । सीता को एक पुत्र होगा । हमें शांति ( peace ) मिलेगी । उसे सफलता मिलेगी । हमलोगों को स्वतंत्रता मिलेगी । हमें पर्याप्त तेल रहेगा । मुझे एक कार नहीं होगी । हमें सफलता नहीं मिलेगी । तुम्हें शांति नहीं मिलेगी । आपके पास कोई नौकर ( servant ) नहीं होगा । आपके पास धैर्य नहीं रहेगा ? क्या हमें सफलता मिलेगी ? क्या उसे एक सुंदर मकान होगा ? क्या आपके पास एक कार होगी ?
Vocabulary : सफलता— success , स्वतंत्रता -- independence/ freedom , सुंदर-- beautiful / lovely , मकान- house/ home . , पर्याप्त-- enough / sufficient , तेल—- oil , धैर्य -- patience .
Exercise 60
Translate into English :
मुझे एक कार है । मुझे एक कार थी । मुझे एक कार होगी । उसे शांति नहीं है । उसे शांति नहीं थी । उसे शांति नहीं मिलेगी । क्या हमें स्वतंत्रता है ? क्या हमें स्वतंत्रता थी ? क्या हमे स्वतंत्रता मिलेगी ? क्या तुम्हारे पास कलम है ? हाँ , मेरे पास एक कलम है । नहीं , मेरे पास कलम नहीं है । क्या आपके पास समय था ? हाँ , मुझे समय था । नहीं , मुझे समय नहीं था ।
Exercise 61
Translate into Hindi :
No, I had no time . Yes , I had time . Had you time ? No , I have not a pen . ( I haven't a pen . or , No , I have no pen . ) Yes , I have a pen . Have you a pen ? Shall we have freedom ? Had we freedom ? Have we freedom ? He will not have peace . ( He won't have peace . ) He had no peace . He has no peace . I shall have a car . I had a car . I have a car .
Note :
1. I + had = I'd . I + have = I've . Have + not = Haven't . Will + not = Won't . He + has = He's . He + had = He'd . We + have = We've .
2. Pronoun के साथ Have / Has / Had का Short Form देते समय विशेष ध्यान
( a ) I have a pen . इसके बदले -- I've a pen . गलत ( have - main verb )
( b ) I have eaten . इसके बदले I've eaten . सही ( have - auxiliary verb )
( c ) We had a car . इसके बदले- We'da car . गलत ( had - main verb )
( d ) We had gone . इसके बदले- We'd gone . सही ( had - auxiliary verb )
स्पष्ट है कि Have / Has / Had यदि Auxiliary Verb के रूप में हो , तभी Pronoun के साथ Short Form का प्रयोग होगा ।
Social Plugin