सौरमंडल से सबंधित सारे प्रश्न एक साथ
![]() |
सौरमंडल से सबंधित सारे प्रश्न एक साथ |
मंदाकिनी ( Galaxy ) -
तारों का ऐसा समूह , जो धुँधला - सा दिखाई पड़ता है तथा जो तारा निर्माण प्रक्रिया की शुरुआत का गैसपुंज है , मंदाकिनी ( galaxy ) कहलाता है ।
👉🏿 ब्रह्माण्ड करोड़ों मंदाकिनियों का बना है । हमारी पृथ्वी की अपनी एक मंदाकिनी है , जिसे दुग्धमेखला ( milky way ) कहते हैं । अबतक ज्ञात इस मंदाकिनी का 80 % भाग सर्पिला ( sprial ) है । नवीनतम ज्ञात मंदाकिनी ( Galaxy ) है - ड्वार्फ मंदाकिनी
👉🏿ब्रह्माण्ड का व्यास 10^8 प्रकाशवर्ष है ।
सौरमंडल ( Solar System ) -
👉🏿सूर्य एवं उसके चारों ओर भ्रमण करनेवाले ग्रह , उपग्रह , धूमकेतु , उल्काएँ एवं क्षुद्र ग्रह संयुक्त रूप से सौरमंडल के नाम से जाने जाते है ।
👉🏿 पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है और ग्रह तथा अन्य पिंड सूर्य के चारों ओर घूमते हैं । इस सिद्धान्त का प्रतिपादन कॉपरनिकस ने किया था ।
👉🏿 सौरमंडल का मुखिया है — सूर्य
वायुमंडल से question answer Click Here
सूर्य से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है -
1 . सूर्य हमारी पृथ्वी से 13लाख गुना बड़ा है । इसका व्यास लगभग 14 लाख किमी० है ।
2 . सूर्य का केन्द्रीय भाग क्रोड ( Core ) कहलाता है । जिसका ताप लगभग 10^7K है ।
3 . इसकी बाहरी सतह का तापमान 6000°C है ।
4 . पृथ्वी को सूर्यताप का 2 अरबवाँ भाग मिलता है ।
5 . यह सिर्फ अपनी धुरी पर घूमता है और 25 दिनों में एक पूरा चक्कर लगाता है । सूर्य एक तारा है जो हमारी आकाश गंगा ( दुग्ध मेखला ) के केन्द्र के परितः 250किमी प्रति सेकेण्ड की चाल से लगभग एक वृत्तीय पथ में घुम रहा है । सुर्य 250 मिलियन वर्षों में केन्द्र का एक पूरा चक्कर लगाता है , इस समय को कॉस्मिक वर्ष कहते है ।
6 . सूर्य के संगठन में 71 % हाइड्रोजन , 26.5 % हीलियम एवं 2.5 % अन्य तत्व है ।
7 . सूर्य की ऊर्जा का स्रोत नाभिकीय संलयन ( Nuclearfusion ) है । ( सूर्य के केन्द्र में हाइड्रोजन परमाणु के संलयन से हीलियम परमाणु का निर्माण हो रहा है । )
8 . सूर्य अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है ।
9 . सूर्य की दीप्तिमान सतह को प्रकाश - मंडल ( Photo sphere ) कहते हैं । प्रकाश- मंडल के किनारे प्रकाशमान नहीं होते , क्योंकि सूर्य का वायुमंडल प्रकाश का अवशोषण कर लेता है । इसे वर्णमंडल कहते हैं । यह लाल रंग का होता है |
10 . सूर्य - ग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देनेवाले भाग को सूर्य किरीट ( corona ) कहते हैं कोरोना x - ray उत्सर्जित करता है । इसे सूर्य का मुकुट कहा जाता है । पूर्ण , सूर्य - ग्रहण के समय कोरोना से प्रकाश की प्राप्ति होती है ।
11 . सूर्य की उम्र - 5 बिलियन वर्ष है ।
12 . भविष्य में सूर्य द्वारा ऊर्जा देते रहने का समय है - 10^11 प्रकाशवर्ष ।
13 . सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में 8 मिनट 16.6 सेकेण्ड का समय लगता है ।
14 . प्रकाश की गति है - 3x10^8 m / s .
15 . सौर ज्वाला को उत्तरी ध्रुव पर औरोरा बोरियलिस और दक्षिणी ध्रुव पर औरोरा औस्ट्रेलिस कहते हैं ।
पर्वत, पठार, मैदान, झील एवं जल प्रपात से संबंधित प्रश्न Click Here
![]() |
पृथ्वी की आंतरिक संरचना एवं चट्टान से संबंधित प्रश्न ClickHere |
👉🏿ग्रह ( Planet ) -
तारों की परिक्रमा करनेवाले प्रकाशरहित आकाशीय पिंड , जो अपने केन्द्रवर्ती तारे के प्रकाश से प्रकाशित होते हैं और उसके चारों ओर चक्कर लगाते हैं ग्रह कहलाते हैं । सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले ग्रहों की संख्या है - 8सूर्य से दूरी के क्रम में बुध , शुक्र , पृथ्वी , मंगल , बृहस्पति , शनि ,अरुण ( यूरेनस ) और वरुण ( नेप्चुन )।
>बुध , शुक्र , पृथ्वी और मंगल ग्रह को पार्थिव ग्रह ( Terrestrial Planets ) या आन्तरिक ग्रह ( Inner Planets ) कहते है । बृहस्पति , शनि , अरुण एवं वरुण को बृहस्पतीयग्रह ( Jovian Planets ) या बाह्य ग्रह ( Outer Planets ) कहते है । नोट : यम ( Pluto ) को वास्तविक ग्रह नहीं माना जाता है , संभवतः यह वरुण ( Neptune ) का एक उपग्रह था जो पलायन करके ग्रह बन गया था ।
> कुल आठ ग्रहों में से केवल पाँच को नंगी आँखों से देखा जा सकता है , जो निम्न है बुध , शुक्र , शनि , बृहस्पति एवं मंगल ।
> आकार के अनुसार ग्रहों का क्रम है - बृहस्पति , शनि , अरुण , वरुण , पृथ्वी , शुक्र , मंगल , बुध अर्थात् सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति एवं सबसे छोटा ग्रह बुध है । ।
> क्षुद्र ग्रह - मंगल एवं बृहस्पति ग्रह की कक्षाओं के बीच में कुछ छोटे - छोटे आकाशीय " पिंड है , ये भी सूर्य की परिक्रमा कर रहे हैं ।इन्हें क्षुद्र ग्रह कहते हैं ।-
> सबसे बड़ा क्षुद्र ग्रह है - सेरेस ।
> शुक्र एवं यूरेनस ( अरुण ) को छोड़कर अन्य सभी ग्रहों का घूर्णन एवं परिक्रमण की दिशा एक ही है ।
![]() |
भूकंप एवं ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न |
👉🏿बुध ( Mercury )
> यह सबसे छोटा ' ग्रह है , जिसके पास कोई उपग्रह नहीं है
> इसका सबसे विशिष्ट गुण है - इसमें चुम्बकीय क्षेत्र का होना ।
> यह सूर्य का सबसे नजदीकी ग्रह है , जो सूर्य निकलने के दो घंटा पहले दिखाई पड़ता है ।> इसका सबसे विशिष्ट गुण है - इसमें चुम्बकीय क्षेत्र का होना ।
👉🏿शुक्र ( Venus )
> यह पृथ्वी का निकटतम ग्रह है ।> यह सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है ।
> इसे साँझ का तारा या भोर का तारा कहा जाता है ।
> यह अन्य ग्रहों के विपरीत दक्षिणावर्त ( anticlockwise ) चक्रण करता है
> इसे पृथ्वी का भगिनी ग्रह कहते है ।यह घनत्व , आकार एवं व्यास में पृथ्वी के समान है
>इसके पास कोई उपग्रह नहीं है ।
👉🏿बृहस्पति ( Jupiter ) -
> यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है । इसे अपनी धुरी पर चक्कर लगाने में 10 घन्टा ( सबसे कम ) और सूर्य की परिक्रमा करने में 12 वर्ष लगते है> इसके उपग्रहों की संख्या 67 है , जिसमें ग्यानीमीड सबसे बड़ा उपग्रह है ।
> यह पीले रंग का उपग्रह है ।
👉🏿मंगल ( Mars ) -
> इसे लाल ग्रह ( Red Planet ) कहा जाता है , इसका रंग लाल , आयरन ऑक्साइड के कारण है ।> यहाँ पृथ्वी के समान दो ध्रुव है तथा इसका कक्षातली 25° के कोण पर झुका हुआ है । जिसके कारण यहाँ पृथ्वी के समान ऋतु परिवर्तन होता है ।
> इसके दिन का मान एवं अक्ष का झुकाव पृथ्वी के समान है ।
>यह अपनी धुरी पर 24 घंटे में एक बार पूरा चक्कर लगाता है ।
> इसके दो उपग्रह है — फोबोस और डीमोस ।
> सूर्य की परिक्रमा करने में इसे 687 दिन लगते हैं ।
>सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी ओलिपस मेसी एवं सौरमंडल का सबसे ऊंचा पर्वत Nix olympia जो माउंट एवरेस्ट से तीन गुना अधिक ऊँचा है , इसी ग्रह पर स्थित है ।
👉🏿शनि ( Saturn ) -
> यह आकार में दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है ।> यह आकाश में पीले तारे के समान दिखाई पड़ता है ।
> इसकी विशेषता है - इसके तल के चारों ओर वलय का होना ( मोटी प्रकाश वाली कुंडली ) ।
> इसके उपग्रहों की संख्या 82 हैं , जो सबसे अधिक है ।
> शनि का सबसे बड़ा उपग्रह टिटॉन है । यह आकार में बुध के बराबर है ।
> फोबे नामक शनि का उपग्रह इसकी कक्षा में घूमने की विपरीत दिशा में परिक्रमा करता है ।
👉🏿अरुण ( Uranus ) -
> यह आकार में तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है ।>इसकी खोज 1781 ई० में विलियम हर्सेल द्वारा की गयी है । > इसके चारों ओर पाँच वलय अल्फा , बीटा , गामा , डेल्टा एवं इप्सिलॉन है ।
> यह अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है , जबकि अन्य ग्रह पश्चिम से पूर्व की ओर घूमते हैं ।
> यहाँ सूर्योदय पश्चिम की ओर एवं सूर्यास्त पूरब की ओर होता है ।
> यह अपनी धुरी पर सूर्य की ओर इतना झुका हुआ है कि लेटा हुआ - सा दिखलाई पड़ता है , इसलिए इसे लेटा हुआ ग्रह कहा जाता है ।
>इसके सभी उपग्रह भी पृथ्वी की विपरीत दिशा में परिभ्रमण करते हैं ।
> इसका दिन करीब 11 घंटे का होता है । इसका तापमान 18°C है ।
👉🏿वरुण ( Neptune ) -
> इसकी खोज 1846 ई० में जर्मन खगोलज्ञ जहॉन गाले ने की है ।> यह 166 वर्षों में सूर्य की परिक्रमा करता है और 12.7 घंटे में अपनी दैनिक गति पूरा करता है ।
> यह हरे रंग का ग्रह है ।
> इसके चारों ओर अति शीतल मिथेन का बादल छाया हुआ है ।
👉🏿 पृथ्वी ( Earth ) -
> यह आकार में पाँचवी सबसे बड़ा ग्रह है ।> यह सौरमंडल का एकमात्र ग्रह है , जिसपर जीवन है ।
>इसका विषुवतीय व्यास 12,756 km और ध्रुवीय व्यास 12,714 km है ।
> यह ग्रह ( पृथ्वी ) अपने अक्ष पर 23.5° झुका हुआ है ।
> यह अपने अक्ष पर 23 घंटे 56 मिनट और 4 सेकेण्ड में एक पूरा चक्कर लगता है ।
> इसे सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में 365 दिन 6 घंटे का समय लगता है ।
> आकार एवं बनावट की दृष्टि से पृथ्वी शुक्र के समान है ।
> जल की उपस्थिति के कारण इसे नीला ग्रह भी कहा जाता है ।
> इसका अक्ष इसकी कक्षा के सापेक्ष 66.5° का कोण बनाता है ।
> सूर्य के बाद पृथ्वी के सबसे निकट का तारा प्रॉक्सिमा सेन्चुरी है , जो अल्फा सेन्चुरी समूह का एक तारा है । यह पृथ्वी से 4.5 प्रकाश वर्ष दूर है ।
> पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह चन्द्रमा है ।
👉🏿चन्द्रमा ( Moon )
> चन्द्रमा की सतह और उसकी आन्तरिक स्थिति का अध्ययन करनेवाला विज्ञान सेलेनोलॉजी कहलाता है ।> इस पर धूल के मैदान को शान्तिसागर कहते हैं । यह चन्द्रमा का पिछला भाग है , जो ' अंधकारमय होता है ।
> चन्द्रमा का ऊच्चतम पर्वत लीबनिट्ज़ पर्वत है , जो 35000 फुट ( 10,668 मी० ) ऊँचा है । यह चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर स्थित है ।
> चन्द्रमा को जीवाश्म ग्रह भी कहा जाता है ।
> चन्द्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा लगभग 27 दिन 8 घंटे में पूरी करता है और इतने ही समय में अपने अक्ष पर एक घूर्णन करता है । यही कारण है कि चन्द्रमा का सदैव एक ही भाग दिखाई पड़ता हैं
> पृथ्वी से चन्द्रमा का 57% भाग को देख सकते है।
>ज्वार उठने के लिए अपेक्षित सौर एवं चन्द्रमा की शक्तियों का अनुपात 11 : 5 का है ।
> ओपोलो के अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा लाए गए चट्टानों से पता चला है कि चन्द्रमा भी उतना ही पुराना है जितना पृथ्वी ( लगभग 460 करोड़ वर्ष ) । इसकी चट्टानों में टाइटेनियम की मात्रा अत्याधिक मात्रा में पायी गयी है ।
सौरमंडल से सबंधित सारे प्रश्न एक साथ
![]() |
सिंधु घाटी से संबंधित प्रश्न click here |
👉🏿सौरमंडल में ग्रहों की कुल संख्या - 8
👉🏿ग्रहों के गति के नियम के प्रतिपादक - केप्लर
👉🏿सबसे बड़ा एवं भारी ग्रह - वृहस्पति
👉🏿सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह - बुध ( मरकरी )
👉🏿सूर्य से सबसे निकट स्थित ग्रह - बुध
👉🏿सूर्य और पृथ्वी से सबसे दूर स्थित ग्रह - वरूण
👉🏿पृथ्वी के सबसे निकट स्थित ग्रह - शुक्र
👉🏿पृथ्वी की त्रिज्या मापने वाला - इरैटोस्थनीज
👉🏿पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह - शुक्र एवं मंगल
👉🏿पृथ्वी का उपग्रह - चंद्रमा ( जीवाश्म ग्रह )
👉🏿पृथ्वी का निकटत्तम तारा - सूर्य
👉🏿सूर्य का निकटत्तम तारा - प्रॉक्सिमा सेंचुरी
👉🏿सर्वाधिक चमकीला एवं गर्म ग्रह - शुक्र
👉🏿सर्वाधिक ठंडा ग्रह - वरूण
👉🏿सर्वाधिक उपग्रहों वाला ग्रह - शनि ( 82 )
👉🏿बिना उपग्रहों वाला ग्रह - बुध एवं शुक्र
👉🏿लाल तथा हरा ग्रह - क्रमशः मंगल तथा वरूण
👉🏿पीला तथा नीला ग्रह - वृहस्पति तथा पृथ्वी
👉🏿लेटा हुआ ग्रह - अरूण ( यूरेनस )
👉🏿सर्वाधिक गैसों से घिरा ग्रह - अरूण ( यूरेनस )
👉🏿सबसे कम घनत्व वाला ग्रह - शनि
👉🏿पृथ्वी की बहन या जुड़वाँ ग्रह - शुक्र
👉🏿भोर या सांझ का तारा - शुक्र ( वीनस )
👉🏿सबसे बड़ा उपग्रह - गैनीमेड ( वृहस्पति के )
👉🏿सबसे छोटा उपग्रह - डिमोस
👉🏿फोबोस एवं डीमोस उपग्रह है - मंगल के
👉🏿शनि का सबसे बड़ा उपग्रह - टाइटन
👉🏿वलय ( छल्ला ) युक्त ग्रह - शनि ( संख्या - 7)
👉🏿शनि के रिंग्स को खोजकर्ता - गैलीलियो
👉🏿सबसे तेज एवं सबसे धीमी गति से घूर्णन करने वाला ग्रह - क्रमशः बुध तथा शुक्र
👉🏿पृथ्वी के विपरीत दिशा ( पूर्व से पश्चिम ) में चक्कर लगाने वाला ग्रह - शुक्र और अरूण
👉🏿सर्वाधिक चमकीला तारा - साइरस ( डॉग स्टार )
👉🏿 पृथ्वी से सबसे निकट तारे का प्रकाश पृथ्वी पर पहुँचने में लगा समय - 4.2 प्रकाश - वर्ष
👉🏿सूर्य के केन्द्र का तापमान - 15 M°C
👉🏿सूर्य की सतह का तापमान - 6000°C
👉🏿सूर्य की बाह्यत्तम परत - किरीट ( कोरोना )
👉🏿सूर्य का दीप्तिमान सतह - प्रकाशमंडल
👉🏿सूर्य का संघटक - हाइडोजन और हीलियम
👉🏿सूर्य की ऊर्जा का स्रोत - नाभिकीय संलयन
👉🏿सूर्य तथा चंद्रमा के प्रकाश को पृथ्वी पर पहुंचने लगा समय - क्रमशः 8.3 मिनट ( 500 सेकेण्ड ) तथा 1.3 सेकेण्ड
👉🏿भू - स्थिर उपग्रहों की ऊँचाई - 36 , 000 किमी .
👉🏿क्षुद्र ग्रह स्थित है - मंगल और वृहस्पति के बीच
👉🏿सबसे बड़ा क्षुद्र ग्रह - सेरेस ( Ceres )
👉🏿चन्द्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा करता - 27 दिन 8 घंटा में ( लगभग )
👉🏿पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा में लगा समय - 365 दिन 6 घंटा ( लगभग )
👉🏿सी ऑफ ट्रांक्विलिटी स्थित है - चंद्रमा पर
👉🏿कौन सा ग्रह अपनी धुरी पर घूमते हुए सबसे कम समय में चक्कर पूरा करता है - बृहस्पति
👉🏿किस ग्रह का सूर्य के परित: परिभ्रमण काल अधिकतम है - वरुण
👉🏿किस ग्रह की कक्षा पृथ्वी से सबसे अधिक नजदीक है - शुक्र
👉🏿पृथ्वी का जुड़वां ग्रह है - शुक्र
👉🏿पृथ्वी से सर्वाधिक दूरी पर कौन सा ग्रह है - नेप्चून
👉🏿पृथ्वी के सबसे नजदीक कौन सा ग्रह है - शुक्र
👉🏿एक उपग्रह में बैठे हुए अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है - काला
👉🏿ध्रुव तारे का उदय क्या निरूपित करता है - उत्तर दिशा
👉🏿सबसे अधिक चमकने वाला ग्रह है - शुक्र
👉🏿शुक्र ग्रह का अन्वेषण करने के लिए सबसे पहले रोबोट अंतरिक्ष यान का नाम था - मैगलन
👉🏿आकाश में सबसे चमकदार तारा - साइरस
👉🏿किस ग्रह की चारों ओर स्पष्ट वलय होते हैं - शनि
👉🏿चंद्रग्रहण तब होता है जब - पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाता है
👉🏿हम हमेशा चंद्रमा के एक ही सतह को देखते हैं क्योंकि - यह अपने अक्ष पर घूमने और पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करने के समान समय लेता है
👉🏿पूर्ण सूर्यग्रहण केवल कुछ ही भौगोलिक क्षेत्र में दिखाई देता है, क्योंकि - चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ने से
👉🏿सूर्य ग्रहण होता है जब - चंद्रमा, सूर्य तथा पृथ्वी के बीच आता है
👉🏿सूर्य को मंदाकिनी केंद्र के कक्षा में एक चक्कर लगाने में लिया गया समय कहलाता है - ब्राह्मण्ड वर्ष
👉🏿खगोलीय इकाई है - सूर्य की सतह से पृथ्वी की सतह के मध्य दूरी
👉🏿शनि के रिंग्स की खोज का श्रेय किसे है - गैलीलियो
👉🏿पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करने के लिए चंद्र द्वारा लिए गए दिनों की संख्या है - करीब 27.32 दिन
👉🏿सूर्य के परिप्रेक्ष्य में चंद्रमा का परिक्रमा काल है - एक नक्षत्र महीने के बराबर
👉🏿किसी वर्ष के 5 मार्च का दिन उसी वर्ष के कौन सी तारीख के दिन के बराबर होता है - 7 सितंबर
👉🏿हबल है - एक अंतरिक्ष दूरबीन
👉🏿हेली धूमकेतु पुनः दिखाई पड़ेगा - वर्ष 2062 में
👉🏿धूमकेतु की पूंछ हमेशा सूर्य के दूर रहती है - सौर विकिरण एवं सौर पवन के कारण
👉🏿पुच्छल तारा किसकी परिक्रमा करता है - सूर्य
👉🏿पुच्छल तारा क्या है। - यह पूँछ के समान तथा सूर्य के विपरीत दिखाई देता है
👉🏿सूर्य के परितः हेली धूमकेतु का परिक्रमा पथ है - दीर्घवृतीय
👉🏿किस एक ग्रह ने एक ग्रह होने की स्थिति खो दी है - प्लूटो
👉🏿किस ग्रह का उपग्रह का विशालतम परिवार है - बृहस्पति
👉🏿नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार शनि ग्रह के कितने उपग्रह हैं - 62
👉🏿ग्रह अपनी विभिन्न धुरियों पर गतिशील रहते हैं - गुरुत्वाकर्षण के अभिकेंद्रीय बल द्वारा
👉🏿कौन सा ग्रह जल में तैरता हुआ प्रतीत होता है - शनि
👉🏿 किस तारामंडल में एक वृहत निहारिका है जो अभी भी तारों को जन्म दे रही है - ओरियन
👉🏿 पृथ्वी का विषुवतीय व्यास लगभग कितना है - 12,750 किलोमीटर
👉🏿विश्व स्तर पर पृथ्वी की सतह का लगभग कितने प्रतिशत भाग जल से घिरा हुआ है - 71%
👉🏿पृथ्वी की आयु ज्ञात की जा सकती है - युरेनियम काल निर्धारण द्वारा
👉🏿पृथ्वी को उसके काल्पनिक अक्ष पर घूमने को क्या कहते हैं - घूर्णन
👉🏿पृथ्वी की अपनी कक्षा में गति है - पश्चिम से पूर्व
👉🏿पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दूरी किसके दौरान होती है - उपसौर
👉🏿 किसने पहली बार कहा कि पृथ्वी गोल है - कॉपरनिकस
👉🏿पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है - 1/6
👉🏿पृथ्वी की दूरी है - झुकी हुई
👉🏿ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया - केप्लर
👉🏿अंतरिक्ष में कुल कितने तारामंडल है - 89
👉🏿 निक्स ओलंपिया कोलंबस पर्वत किस ग्रह पर स्थित है - मंगल
👉🏿सौरमंडल की खोज किसने की - कॉपरनिकस
👉🏿सूर्य के संगठन में सहायक गैस है - हाइड्रोजन और हीलियम
👉🏿नार्वे में अर्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखाई देता है - 21 जून को
👉🏿 किस ग्रह को सुबह का तारा कहा जाता है - शुक्र
👉🏿पृथ्वी के भ्रमण की गति है - 28 किलोमीटर प्रति मिनट
👉🏿सी ऑफ ट्रंक्विलिटी स्थित है - चंद्रमा पर
👉🏿सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकटतम तारा कौन सा है - प्रोक्सिया सेंचुरी
👉🏿हमारे सौर परिवार का सबसे भारी पिंड है - सूर्य
👉🏿विषुवत रेखा का आकार है - वृत्तीय
👉🏿बुध ग्रह के उपग्रह कितने हैं - एक भी नहीं
👉🏿सूर्य के वर्णमंडल में गैसों का तूफान कब दिखाई देता है - सूर्य ग्रहण के समय
👉🏿सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह कौन है - शुक्र
👉🏿पृथ्वी अपने अक्ष पर कितने आनति पर घूमती है - साढे 23 डिग्री
👉🏿सूर्य का पृष्ठीय तापमान कितना आँका गया है - 6000 डिग्री सेल्सियस
👉🏿लाल ग्रह किसको कहा गया है - मंगल
👉🏿सूर्य द्वारा उत्सर्जित ऊर्जा का क्या कारण है - नाभिकीय संलयन
👉🏿सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश को पहुंचने में कितना समय लगता है - 8 मिनट 20 सेकंड
![]() |
भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न click here |
![]() |
मुख्यमंत्री एवं विधान मंडल से संबंधित click here |
![]() |
भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न clicl here |
![]() |
राष्ट्रीय स्वतन्त्रता आन्दोलन click here |
![]() |
राज्यपाल से सबन्धित सारे प्रश्न click here |
![]() |
MCQ on Samanya Gyan in Hindi Question Bank |
![]() |
भारतीय इतिहास एवं संस्कृति click here |
विविध प्रशन click here |
![]() |
कंप्यूटर पर आधारित सारे प्रश्न click here |
![]() |
खेल से सबंधित प्रश्न click here |
![]() |
पंचायती राज व्यवस्था All question click here |
![]() |
राज्यपाल से सबन्धित सारे प्रश्न click here |
Social Plugin