Type Here to Get Search Results !

सौरमंडल से सबंधित सारे प्रश्न एक साथ

सौरमंडल से सबंधित सारे प्रश्न एक साथ

सौरमंडल से सबंधित सारे प्रश्न एक साथ


 मंदाकिनी ( Galaxy ) -
तारों का ऐसा समूह , जो धुँधला - सा दिखाई पड़ता है तथा जो तारा निर्माण प्रक्रिया की शुरुआत का गैसपुंज है , मंदाकिनी ( galaxy ) कहलाता है ।

👉🏿 ब्रह्माण्ड करोड़ों मंदाकिनियों का बना है । हमारी पृथ्वी की अपनी एक मंदाकिनी है , जिसे दुग्धमेखला ( milky way ) कहते हैं । अबतक ज्ञात इस मंदाकिनी का 80 % भाग सर्पिला ( sprial ) है । नवीनतम ज्ञात मंदाकिनी ( Galaxy ) है - ड्वार्फ मंदाकिनी

👉🏿ब्रह्माण्ड का व्यास 10^8 प्रकाशवर्ष है ।


सौरमंडल ( Solar System ) -

👉🏿सूर्य एवं उसके चारों ओर भ्रमण करनेवाले ग्रह , उपग्रह , धूमकेतु , उल्काएँ एवं क्षुद्र ग्रह संयुक्त रूप से सौरमंडल के नाम से जाने जाते है ।

👉🏿 पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है और ग्रह तथा अन्य पिंड सूर्य के चारों ओर घूमते हैं । इस सिद्धान्त का प्रतिपादन कॉपरनिकस ने किया था ।

👉🏿 सौरमंडल का मुखिया है — सूर्य


                                                       वायुमंडल से question answer Click Here

सूर्य से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है -


1 . सूर्य हमारी पृथ्वी से 13लाख गुना बड़ा है । इसका व्यास लगभग 14 लाख किमी० है ।

2 . सूर्य का केन्द्रीय भाग क्रोड ( Core ) कहलाता है । जिसका ताप लगभग 10^7K है ।

3 . इसकी बाहरी सतह का तापमान 6000°C है ।

4 . पृथ्वी को सूर्यताप का 2 अरबवाँ भाग मिलता है ।

5 . यह सिर्फ अपनी धुरी पर घूमता है और 25 दिनों में एक पूरा चक्कर लगाता है । सूर्य एक तारा है जो हमारी आकाश गंगा ( दुग्ध मेखला ) के केन्द्र के परितः 250किमी प्रति सेकेण्ड की चाल से लगभग एक वृत्तीय पथ में घुम रहा है । सुर्य 250 मिलियन वर्षों में केन्द्र का एक पूरा चक्कर लगाता है , इस समय को कॉस्मिक वर्ष कहते है ।

6 . सूर्य के संगठन में 71 % हाइड्रोजन , 26.5 % हीलियम एवं 2.5 % अन्य तत्व है ।

7 . सूर्य की ऊर्जा का स्रोत नाभिकीय संलयन ( Nuclearfusion ) है । ( सूर्य के केन्द्र में हाइड्रोजन परमाणु के संलयन से हीलियम परमाणु का निर्माण हो रहा है । )

8 . सूर्य अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है ।

9 . सूर्य की दीप्तिमान सतह को प्रकाश - मंडल ( Photo sphere ) कहते हैं । प्रकाश- मंडल के किनारे प्रकाशमान नहीं होते , क्योंकि सूर्य का वायुमंडल प्रकाश का अवशोषण कर लेता है । इसे वर्णमंडल कहते हैं । यह लाल रंग का होता है |

10 . सूर्य - ग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देनेवाले भाग को सूर्य किरीट ( corona ) कहते हैं कोरोना x - ray उत्सर्जित करता है । इसे सूर्य का मुकुट कहा जाता है । पूर्ण , सूर्य - ग्रहण के समय कोरोना से प्रकाश की प्राप्ति होती है ।

11 . सूर्य की उम्र - 5 बिलियन वर्ष है ।

12 . भविष्य में सूर्य द्वारा ऊर्जा देते रहने का समय है - 10^11 प्रकाशवर्ष

13 . सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में 8 मिनट 16.6 सेकेण्ड का समय लगता है ।

14 . प्रकाश की गति है - 3x10^8 m / s .

15 . सौर ज्वाला को उत्तरी ध्रुव पर औरोरा बोरियलिस और दक्षिणी ध्रुव पर औरोरा औस्ट्रेलिस कहते हैं ।



पर्वत, पठार, मैदान, झील एवं जल प्रपात से संबंधित प्रश्न Click Here

पृथ्वी की आंतरिक संरचना एवं चट्टान से संबंधित प्रश्न ClickHere


👉🏿ग्रह ( Planet ) -

तारों की परिक्रमा करनेवाले प्रकाशरहित आकाशीय पिंड , जो अपने केन्द्रवर्ती तारे के प्रकाश से प्रकाशित होते हैं और उसके चारों ओर चक्कर लगाते हैं ग्रह कहलाते हैं । सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले ग्रहों की संख्या है - 8
 सूर्य से दूरी के क्रम में बुध , शुक्र , पृथ्वी , मंगल , बृहस्पति , शनि ,अरुण ( यूरेनस ) और वरुण ( नेप्चुन )।

  >बुध , शुक्र , पृथ्वी और मंगल ग्रह को पार्थिव ग्रह ( Terrestrial Planets ) या आन्तरिक ग्रह ( Inner Planets ) कहते है । बृहस्पति , शनि , अरुण एवं वरुण को बृहस्पतीयग्रह ( Jovian Planets ) या बाह्य ग्रह ( Outer Planets ) कहते है । नोट : यम ( Pluto ) को वास्तविक ग्रह नहीं माना जाता है , संभवतः यह वरुण ( Neptune ) का एक उपग्रह था जो पलायन करके ग्रह बन गया था ।

> कुल आठ ग्रहों में से केवल पाँच को नंगी आँखों से देखा जा सकता है , जो निम्न है बुध , शुक्र , शनि , बृहस्पति एवं मंगल ।

> आकार के अनुसार ग्रहों का क्रम है - बृहस्पति , शनि , अरुण , वरुण , पृथ्वी , शुक्र , मंगल , बुध अर्थात् सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति एवं सबसे छोटा ग्रह बुध है । ।

> क्षुद्र ग्रह - मंगल एवं बृहस्पति ग्रह की कक्षाओं के बीच में कुछ छोटे - छोटे आकाशीय " पिंड है , ये भी सूर्य की परिक्रमा कर रहे हैं ।इन्हें क्षुद्र ग्रह कहते हैं ।-

> सबसे बड़ा क्षुद्र ग्रह है - सेरेस

> शुक्र एवं यूरेनस ( अरुण ) को छोड़कर अन्य सभी ग्रहों का घूर्णन एवं परिक्रमण की दिशा एक ही है ।

                                                      
 भूकंप एवं ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न

👉🏿बुध ( Mercury )

 > यह  सबसे छोटा ' ग्रह है , जिसके पास कोई उपग्रह नहीं है    
> इसका सबसे विशिष्ट गुण है - इसमें चुम्बकीय क्षेत्र का होना ।
> यह सूर्य का सबसे नजदीकी ग्रह है , जो सूर्य निकलने के दो घंटा पहले दिखाई पड़ता है ।

👉🏿शुक्र ( Venus )

> यह पृथ्वी का निकटतम ग्रह है ।
> यह सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है ।
> इसे साँझ का तारा या भोर का तारा कहा जाता है ।
> यह अन्य ग्रहों के विपरीत दक्षिणावर्त ( anticlockwise ) चक्रण करता है
> इसे पृथ्वी का भगिनी ग्रह कहते है ।यह घनत्व , आकार एवं व्यास में पृथ्वी के समान है
>इसके पास कोई उपग्रह नहीं है ।

👉🏿बृहस्पति ( Jupiter ) -

 > यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है । इसे अपनी धुरी पर चक्कर लगाने में 10 घन्टा ( सबसे कम ) और सूर्य की परिक्रमा करने में 12 वर्ष लगते है 
> इसके उपग्रहों की संख्या 67 है , जिसमें ग्यानीमीड सबसे बड़ा उपग्रह है ।
> यह पीले रंग का उपग्रह है ।

👉🏿मंगल ( Mars ) -

> इसे लाल ग्रह ( Red Planet ) कहा जाता है , इसका रंग लाल , आयरन ऑक्साइड के कारण  है ।
 > यहाँ पृथ्वी के समान दो ध्रुव है तथा इसका कक्षातली 25° के कोण पर झुका हुआ है । जिसके कारण यहाँ पृथ्वी के समान ऋतु परिवर्तन होता है ।
> इसके दिन का मान एवं अक्ष का झुकाव पृथ्वी के समान है ।
 >यह अपनी धुरी पर 24 घंटे में एक बार पूरा चक्कर लगाता है ।
> इसके दो उपग्रह है — फोबोस और डीमोस ।
> सूर्य की परिक्रमा करने में इसे 687 दिन लगते हैं ।
>सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी ओलिपस मेसी एवं सौरमंडल का सबसे ऊंचा पर्वत Nix olympia जो माउंट एवरेस्ट से तीन गुना अधिक ऊँचा है , इसी ग्रह पर स्थित है ।

👉🏿शनि ( Saturn ) -

 > यह आकार में दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है ।
> यह आकाश में पीले तारे के समान दिखाई पड़ता है ।
> इसकी विशेषता है - इसके तल के चारों ओर वलय का होना ( मोटी प्रकाश वाली कुंडली ) ।
> इसके उपग्रहों की संख्या 82 हैं , जो सबसे अधिक है ।
> शनि का सबसे बड़ा उपग्रह टिटॉन है । यह आकार में बुध के बराबर है ।
> फोबे नामक शनि का उपग्रह इसकी कक्षा में घूमने की विपरीत दिशा में परिक्रमा करता है ।

 👉🏿अरुण ( Uranus ) -

> यह आकार में तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है ।
>इसकी खोज 1781 ई० में विलियम हर्सेल द्वारा की गयी है । > इसके चारों ओर पाँच वलय अल्फा  , बीटा  , गामा  , डेल्टा  एवं इप्सिलॉन है ।
> यह अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है , जबकि अन्य ग्रह पश्चिम से पूर्व की ओर घूमते हैं ।
> यहाँ सूर्योदय पश्चिम की ओर एवं सूर्यास्त पूरब की ओर होता है ।
> यह अपनी धुरी पर सूर्य की ओर इतना झुका हुआ है कि लेटा हुआ - सा दिखलाई पड़ता है , इसलिए इसे लेटा हुआ ग्रह कहा जाता है ।
 >इसके सभी उपग्रह भी पृथ्वी की विपरीत दिशा में परिभ्रमण करते हैं ।
> इसका दिन करीब 11 घंटे का होता है । इसका तापमान 18°C है ।

👉🏿वरुण ( Neptune ) -

> इसकी खोज 1846 ई० में जर्मन खगोलज्ञ जहॉन गाले ने की है ।
> यह 166 वर्षों में सूर्य की परिक्रमा करता है और 12.7 घंटे में अपनी दैनिक गति पूरा करता है ।
> यह हरे रंग का ग्रह है ।
> इसके चारों ओर अति शीतल मिथेन का बादल छाया हुआ है ।
                                                                                             

👉🏿 पृथ्वी ( Earth ) -

> यह आकार में पाँचवी सबसे बड़ा ग्रह है ।
> यह सौरमंडल का एकमात्र ग्रह है , जिसपर जीवन है ।
>इसका विषुवतीय व्यास 12,756 km और ध्रुवीय व्यास 12,714 km है ।
 > यह ग्रह ( पृथ्वी ) अपने अक्ष पर 23.5°  झुका हुआ है ।
>  यह अपने अक्ष पर 23 घंटे 56 मिनट और 4 सेकेण्ड में एक पूरा चक्कर लगता है ।
 > इसे सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में 365 दिन 6 घंटे का समय लगता है ।
 > आकार एवं बनावट की दृष्टि से पृथ्वी शुक्र के समान है ।
> जल की उपस्थिति के कारण इसे नीला ग्रह भी कहा जाता है ।
> इसका अक्ष इसकी कक्षा के सापेक्ष 66.5° का कोण बनाता है ।
> सूर्य के बाद पृथ्वी के सबसे निकट का तारा प्रॉक्सिमा सेन्चुरी है , जो अल्फा सेन्चुरी समूह का एक तारा है । यह पृथ्वी से 4.5 प्रकाश वर्ष दूर है ।
> पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह चन्द्रमा है ।

👉🏿चन्द्रमा ( Moon )

 > चन्द्रमा की सतह और उसकी आन्तरिक स्थिति का अध्ययन करनेवाला विज्ञान सेलेनोलॉजी कहलाता है ।
 > इस पर धूल के मैदान को शान्तिसागर कहते हैं । यह चन्द्रमा का पिछला भाग है , जो ' अंधकारमय होता है ।
 > चन्द्रमा का ऊच्चतम पर्वत लीबनिट्ज़ पर्वत है , जो 35000 फुट ( 10,668 मी० ) ऊँचा  है ।  यह चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर स्थित है ।
> चन्द्रमा को जीवाश्म ग्रह भी कहा जाता है ।
 >  चन्द्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा लगभग 27 दिन 8 घंटे में पूरी करता है और इतने ही समय में अपने अक्ष पर एक घूर्णन करता है । यही कारण है कि चन्द्रमा का सदैव एक ही भाग दिखाई पड़ता हैं
 > पृथ्वी से चन्द्रमा का 57% भाग को देख सकते है।
 >ज्वार उठने के लिए अपेक्षित सौर एवं चन्द्रमा की शक्तियों का अनुपात 11 : 5 का है ।

 > ओपोलो के अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा लाए गए चट्टानों से पता चला है कि चन्द्रमा भी उतना ही पुराना है जितना पृथ्वी ( लगभग 460 करोड़ वर्ष ) । इसकी चट्टानों में टाइटेनियम की मात्रा अत्याधिक मात्रा में पायी गयी है ।



सौरमंडल से सबंधित सारे प्रश्न एक साथ

 सिंधु घाटी से संबंधित प्रश्न click here



कॉपरनिक्स

👉🏿सौर प्रणाली के खोजकर्ता - कॉपरनिक्स           

👉🏿सौरमंडल में ग्रहों की कुल संख्या - 8

👉🏿ग्रहों के गति के नियम के प्रतिपादक - केप्लर

👉🏿सबसे बड़ा एवं भारी ग्रह - वृहस्पति

👉🏿सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह - बुध ( मरकरी )

👉🏿सूर्य से सबसे निकट स्थित ग्रह - बुध

👉🏿सूर्य और पृथ्वी से सबसे दूर स्थित ग्रह - वरूण

👉🏿पृथ्वी के सबसे निकट स्थित ग्रह - शुक्र

👉🏿पृथ्वी की त्रिज्या मापने वाला - इरैटोस्थनीज

👉🏿पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह - शुक्र एवं मंगल

👉🏿पृथ्वी का उपग्रह - चंद्रमा ( जीवाश्म ग्रह )

👉🏿पृथ्वी का निकटत्तम तारा - सूर्य

👉🏿सूर्य का निकटत्तम तारा - प्रॉक्सिमा सेंचुरी

👉🏿सर्वाधिक चमकीला एवं गर्म ग्रह - शुक्र

👉🏿सर्वाधिक ठंडा ग्रह - वरूण

👉🏿सर्वाधिक उपग्रहों वाला ग्रह - शनि ( 82 )

👉🏿बिना उपग्रहों वाला ग्रह - बुध एवं शुक्र

👉🏿लाल तथा हरा ग्रह - क्रमशः मंगल तथा वरूण

👉🏿पीला तथा नीला ग्रह - वृहस्पति तथा पृथ्वी

👉🏿लेटा हुआ ग्रह - अरूण ( यूरेनस )

👉🏿सर्वाधिक गैसों से घिरा ग्रह - अरूण ( यूरेनस )

👉🏿सबसे कम घनत्व वाला ग्रह - शनि

👉🏿पृथ्वी की बहन या जुड़वाँ ग्रह - शुक्र

👉🏿भोर या सांझ का तारा - शुक्र ( वीनस )

👉🏿सबसे बड़ा उपग्रह - गैनीमेड ( वृहस्पति के )

👉🏿सबसे छोटा उपग्रह - डिमोस 

👉🏿फोबोस एवं डीमोस उपग्रह है - मंगल के

👉🏿शनि का सबसे बड़ा उपग्रह - टाइटन

👉🏿वलय ( छल्ला ) युक्त ग्रह - शनि ( संख्या - 7)

👉🏿शनि के रिंग्स को खोजकर्ता - गैलीलियो

👉🏿सबसे तेज एवं सबसे धीमी गति से घूर्णन करने वाला ग्रह - क्रमशः बुध तथा शुक्र

👉🏿पृथ्वी के विपरीत दिशा ( पूर्व से पश्चिम ) में  चक्कर लगाने वाला ग्रह - शुक्र और अरूण 

👉🏿सर्वाधिक चमकीला तारा - साइरस ( डॉग स्टार )

👉🏿 पृथ्वी से सबसे निकट तारे का प्रकाश पृथ्वी पर पहुँचने में लगा समय - 4.2 प्रकाश - वर्ष

👉🏿सूर्य के केन्द्र का तापमान - 15 M°C

👉🏿सूर्य की सतह का तापमान - 6000°C

👉🏿सूर्य की बाह्यत्तम परत - किरीट ( कोरोना )

👉🏿सूर्य का दीप्तिमान सतह - प्रकाशमंडल

👉🏿सूर्य का संघटक - हाइडोजन और हीलियम

👉🏿सूर्य की ऊर्जा का स्रोत - नाभिकीय संलयन

👉🏿सूर्य तथा चंद्रमा के प्रकाश को पृथ्वी पर पहुंचने लगा समय - क्रमशः 8.3 मिनट ( 500 सेकेण्ड ) तथा 1.3 सेकेण्ड

👉🏿भू - स्थिर उपग्रहों की ऊँचाई - 36 , 000 किमी .

👉🏿क्षुद्र ग्रह स्थित है - मंगल और वृहस्पति के बीच

👉🏿सबसे बड़ा क्षुद्र ग्रह - सेरेस ( Ceres )

👉🏿चन्द्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा करता  - 27 दिन 8 घंटा में ( लगभग )

👉🏿पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा में लगा समय - 365 दिन 6 घंटा ( लगभग )

👉🏿सी ऑफ ट्रांक्विलिटी स्थित है - चंद्रमा पर

👉🏿कौन सा ग्रह अपनी धुरी पर घूमते हुए सबसे कम समय में चक्कर पूरा करता है - बृहस्पति

👉🏿किस ग्रह का सूर्य के परित: परिभ्रमण काल अधिकतम है - वरुण

👉🏿किस ग्रह की कक्षा पृथ्वी से सबसे अधिक नजदीक है - शुक्र

👉🏿पृथ्वी का जुड़वां ग्रह है - शुक्र

👉🏿पृथ्वी से सर्वाधिक दूरी पर कौन सा ग्रह है - नेप्चून

👉🏿पृथ्वी के सबसे नजदीक कौन सा ग्रह है - शुक्र

👉🏿एक उपग्रह में बैठे हुए अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है - काला

👉🏿ध्रुव तारे का उदय क्या निरूपित करता है - उत्तर दिशा

👉🏿सबसे अधिक चमकने वाला ग्रह है - शुक्र

👉🏿शुक्र ग्रह का अन्वेषण करने के लिए सबसे पहले रोबोट अंतरिक्ष यान का नाम था -  मैगलन

👉🏿आकाश में सबसे चमकदार तारा - साइरस

👉🏿किस ग्रह की चारों ओर स्पष्ट वलय होते हैं  - शनि

👉🏿चंद्रग्रहण तब होता है जब - पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाता है

👉🏿हम हमेशा चंद्रमा के एक ही सतह को देखते हैं क्योंकि - यह अपने अक्ष पर घूमने और पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करने के समान समय लेता है

👉🏿पूर्ण सूर्यग्रहण केवल कुछ ही भौगोलिक क्षेत्र में दिखाई देता है, क्योंकि  - चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ने से

👉🏿सूर्य ग्रहण होता है जब - चंद्रमा, सूर्य तथा पृथ्वी के बीच आता है

👉🏿सूर्य को मंदाकिनी केंद्र के कक्षा में एक चक्कर लगाने में लिया गया समय कहलाता है -  ब्राह्मण्ड वर्ष

👉🏿खगोलीय इकाई है - सूर्य की सतह से पृथ्वी की सतह के मध्य दूरी  

👉🏿शनि के रिंग्स की खोज का श्रेय किसे है - गैलीलियो

👉🏿पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करने के लिए चंद्र  द्वारा लिए गए दिनों की संख्या है - करीब 27.32 दिन

👉🏿सूर्य के परिप्रेक्ष्य में चंद्रमा का परिक्रमा काल है - एक नक्षत्र महीने के बराबर

👉🏿किसी वर्ष के 5 मार्च का दिन उसी वर्ष के कौन सी तारीख के दिन के बराबर होता है - 7 सितंबर

👉🏿हबल है - एक अंतरिक्ष दूरबीन

👉🏿हेली धूमकेतु पुनः दिखाई पड़ेगा - वर्ष 2062 में

👉🏿धूमकेतु की पूंछ हमेशा सूर्य के दूर रहती है - सौर विकिरण एवं सौर पवन के कारण

👉🏿पुच्छल तारा किसकी परिक्रमा करता है - सूर्य

👉🏿पुच्छल तारा क्या है। - यह पूँछ के समान तथा सूर्य के विपरीत दिखाई देता है

👉🏿सूर्य के परितः हेली धूमकेतु का परिक्रमा पथ है  - दीर्घवृतीय

👉🏿किस एक ग्रह ने एक ग्रह होने की स्थिति खो दी है - प्लूटो

👉🏿किस ग्रह का उपग्रह का विशालतम परिवार है - बृहस्पति

👉🏿नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार शनि ग्रह के कितने उपग्रह हैं - 62

👉🏿ग्रह अपनी विभिन्न धुरियों पर गतिशील रहते हैं - गुरुत्वाकर्षण के अभिकेंद्रीय बल द्वारा

👉🏿कौन सा ग्रह जल में तैरता हुआ प्रतीत होता है - शनि

👉🏿 किस तारामंडल में एक वृहत निहारिका है जो अभी भी तारों को जन्म दे रही है - ओरियन

👉🏿 पृथ्वी का विषुवतीय व्यास लगभग कितना है - 12,750 किलोमीटर

👉🏿विश्व स्तर पर पृथ्वी की सतह का लगभग कितने प्रतिशत भाग जल से घिरा हुआ है - 71%

👉🏿पृथ्वी की आयु ज्ञात की जा सकती है - युरेनियम काल निर्धारण द्वारा

👉🏿पृथ्वी को उसके काल्पनिक अक्ष पर घूमने को क्या कहते हैं - घूर्णन

👉🏿पृथ्वी की अपनी कक्षा में गति है - पश्चिम से पूर्व

👉🏿पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दूरी किसके दौरान होती है - उपसौर

👉🏿 किसने पहली बार कहा कि पृथ्वी गोल है - कॉपरनिकस

👉🏿पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है - 1/6

👉🏿पृथ्वी की दूरी है - झुकी हुई

👉🏿ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया - केप्लर

👉🏿अंतरिक्ष में कुल कितने तारामंडल है -  89

👉🏿 निक्स ओलंपिया कोलंबस पर्वत किस ग्रह पर स्थित है - मंगल

👉🏿सौरमंडल की खोज किसने की  - कॉपरनिकस

👉🏿सूर्य के संगठन में सहायक गैस है - हाइड्रोजन और हीलियम

👉🏿नार्वे में अर्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखाई देता है - 21 जून को

👉🏿 किस ग्रह को सुबह का तारा कहा जाता है - शुक्र

👉🏿पृथ्वी के भ्रमण की गति है - 28 किलोमीटर प्रति मिनट

👉🏿सी ऑफ ट्रंक्विलिटी स्थित है - चंद्रमा पर

👉🏿सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकटतम तारा कौन सा है - प्रोक्सिया सेंचुरी

👉🏿हमारे सौर परिवार का सबसे भारी पिंड है - सूर्य

👉🏿विषुवत रेखा का आकार है - वृत्तीय

👉🏿बुध ग्रह के उपग्रह कितने हैं - एक भी नहीं

👉🏿सूर्य के वर्णमंडल में गैसों का तूफान कब दिखाई देता है  - सूर्य ग्रहण के समय

👉🏿सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह कौन है - शुक्र

👉🏿पृथ्वी अपने अक्ष पर कितने आनति पर घूमती है - साढे 23 डिग्री

👉🏿सूर्य का पृष्ठीय तापमान कितना आँका गया है - 6000 डिग्री सेल्सियस

👉🏿लाल ग्रह किसको कहा गया है - मंगल

👉🏿सूर्य द्वारा उत्सर्जित ऊर्जा का क्या कारण है - नाभिकीय संलयन

👉🏿सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश को पहुंचने में कितना समय लगता है - 8 मिनट 20 सेकंड





 भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न click here


 मुख्यमंत्री एवं विधान मंडल से संबंधित click here


 भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न clicl here


https://marsteriya.blogspot.com/2019/12/rastriy-svtntra-aandolan.html

 राष्ट्रीय स्वतन्त्रता आन्दोलन click here


https://marsteriya.blogspot.com/2019/10/rajypal-question.html

 राज्यपाल से सबन्धित सारे प्रश्न click here


 MCQ on Samanya Gyan in Hindi Question Bank




 भारतीय इतिहास एवं संस्कृति click here


 विविध प्रशन click here


 कंप्यूटर पर आधारित सारे प्रश्न click here


 खेल से सबंधित प्रश्न click here


 पंचायती राज व्यवस्था All question click here


 राज्यपाल से सबन्धित सारे प्रश्न click here




ads